True

detail news only from Chhattishgarh ,dated: 25 NOVEMBER 2021



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें राज्य के किसानों और उसना मिल मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराएंगे। प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ मंत्रिमण्डल के मुलाकात के लिए मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर तिथि एवं समय निर्धारित करने का अनुरोध किया है।

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे अपने पत्र में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यगण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से रूबरू भेंटकर धान उपार्जन से संबंधित विषयों पर चर्चा एवं अनुरोध करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों की प्रधानमंत्री जी से भेंट के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण करने का अनुरोध किया है।

मुख्य सचिव श्री जैन ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि भारत सरकार की विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश में खाद्य विभाग भारत सरकार के साथ हुए एमओयू अंतर्गत खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की जाती है। वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में खाद्य विभाग भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में केन्द्रीय पूल अंतर्गत शतप्रतिशत अरवा चावल (61.65 लाख मीटरिक टन) उपार्जन किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जबकि विगत वर्षों में राज्य से उसना चावल भी लिया जाता रहा है।

********Advertisement********

उन्होंने लिखा है कि खाद्य मंत्रालय भारत सरकार के उक्त निर्देश से राज्य में स्थापित 416 उसना मिलों के संचालन एवं उनमें कार्यरत मजदूरों के जीवन यापन में कठिनाई होगी। इसके साथ ही राज्य के कृषकों द्वारा उत्पादित ऐसा धान जिससे केवल उसना चावल बन सकता है, के निराकरण में भी कठिनाई सम्भावित है। मुख्य सचिव ने लिखा है कि धान उपार्जन के लिए जूट कमिश्नर से बारदानों की पर्याप्त आपूर्ति भी समय से नहीं हो पा रही है। उपरोक्त परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यगण, माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार से समक्ष में भेंट कर धान उपार्जन से संबंधित विषयों पर चर्चा एवं अनुरोध करना चाहते हैं। अतः अनुरोध है कि उपरोक्त प्रयोजन से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यगण हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी से भेंट हेतु तिथि एवं समय प्राप्त कर अवगत कराने का कष्ट करें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहां की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार को पत्र लिखकर किसानों मजदूरों युवाओं और आम जनता की हित की बात रखते हैं तो भाजपा नेता तिलमिलाते क्यों हैं? जो काम प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित होकर भाजपा के 9 सांसदों को करना चाहिए उसे करने में भाजपा के सांसद अब तक नाकाम रहे हैं। छत्तीसगढ़ के साथ निरंतर मोदी सरकार भेदभाव कर रही है केंद्रीय योजनाओं की राशि में कटौती कर रही है

केंद्रीय योजनाओं के आवंटन में छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है किसानों के धान खरीदी में रोड़ा अटकाने के लिए अनेक प्रकार के नियम शर्ते थोपा जा रहा ।केन्द्र सरकार इस रवैया के खिलाफ भाजपा के सांसदों को मुखर होना चाहिए सदन में छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज बनना चाहिए वह तो भाजपा के सांसद कर नही रहे हैं भाजपा की स्थिति यह है खुद तो किसानों नौजवानों मजदूरों और आम जनता की आवाज नहीं उठा पा रहे हैं और जो आवाज उठा रहे उसकी आवाज को दबाने के लिए ओछी राजनीति कर रहे हैं।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से सांसद चुने जाने के बाद भाजपा के सांसदों ने छत्तीसगढ़ के हित के लिए लोकसभा में कब केंद्र सरकार से सवाल किए हैं?केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ किए जा रहे भेदभाव का विरोध किए हैं। किसानों को धान की कीमत एकमुश्त 2500 रु की राशि गई जिसे रोकने सेंटर पुल में चावल लेने में नियम शर्ते लगाई गई तब भाजपा नेताओ ने छत्तीसगढ़ की विषय में बात क्यों नहीं रखें? धान खरीदी के लिए बारदाना मांग अनुसार नहीं दिया गया और वर्तमान खरीफ़ वर्ष में भी नहीं दिया जा रहा है ऐसे में भाजपा के सांसदों ने क्या मोदी सरकार के पास छत्तीसगढ़ के हित की बात रखी है

बीते तीन साल से चल रहे केंद्रीय योजनाओं में केंद्र सरकार ने स्वयं के अंशदान में कटौती की है जिसका व्यय भार राज्य सरकार को 13हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त उठाना पड़ रहा है। क्या भाजपा ने केंद्र सरकार स्वयं अंशदान में की गई कटौती का विरोध किया है किस मुंह से भाजपा के नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के चिट्ठी लिखने पर टीका टिप्पणी करते हैं जब भाजपा स्वयं जनता के प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रही हैं

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 25/11/2021 को जशपुर कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में नीमगांव डेम एवं बड़ा तलाब जशपुर में N.D.R.F.एवं नगर सेना के बाढ़ बचाव दल द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया गया। मॉकड्रिल के दौरान N.D.R.F 3rd बटालियन मुण्डली कटक उड़ीसा की टीम द्वारा बाढ़ इत्यादि में फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने, डीप डाइविंग द्वारा डूबे व्यक्ति का रेस्क्यू करने का मॉक ड्रिल तथा बाढ़ वाले क्षेत्रों में फसे व्यक्तियों को घरेलू सामग्रियों जैसे पानी ड्रम, प्लास्टिक बॉटल, फुटबॉल इत्यादि का प्रयोग कर राफ्ट बना सुरक्षित बाहर निकालने की जानकारी दी गई, इस अवसर पर जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला सेनानी- नगर सेना श्रीमती योग्यता साहू,डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ श्री पी तिर्की, एसडीएम जशपुर श्री बी. राम, सूबेदार श्री सौरभ चंद्राकर, सहायक उपनिरीक्षक-नगर सेना श्री शिव शंकर सोनपाकर, ग्राम-नीमगांव के सरपंच सचिव, एन. ई .एस. महाविद्यालय एवं नव संकल्प संस्थान के छात्र छात्राओं के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस /नगर सेना /सीआरपीएफ के जवान तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।

********Advertisement********

ज्ञात हो की एनडीआरएफ के तीसरी बटालियन मुण्डली, कटक, उड़ीसा की 33 सदस्यीय टीम आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव के तारतम्य में दो दिवस के जशपुर भ्रमण पर है । श्री महावीर मोहंती, निरीक्षक (एन.डी.आर.एफ.) की अगुवाई वाली 33 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम में उप निरीक्षक वी.के.मीणा, उप निरीक्षक संदीप कुमार एवं अन्य 30 विशेष प्रशिक्षित जवान हैं। जिनके द्वारा देश में उत्पन्न विषम से विषम परिस्थिति में राहत कार्य किया जाता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में नगरीय निकाय चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनायी। विधानसभा चुनाव के पश्चात हुये नगरीय निकाय के चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के रिकॉर्ड को दोहराया जायेगा। चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से बायोडाटा नहीं लिया जायेगा। वार्ड में सर्वे के आधार पर जीतने योग्य दावेदार को प्रत्याशी बनाया जायेगा। 30 नवंबर तक वार्ड कमेटी, बूथ कमेटी गठन पूर्ण किये जायेंगे। घोषणा पत्र समिति, प्रचार-प्रसार समिति बनाये जायेंगे।

नगरीय निकाय चुनाव की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह, मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री गुरु रुद्र कुमार, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री अनिला भेड़िया, नगरीय निकाय क्षेत्र के सांसद एवं विधायक, सांसद ज्योत्सना महंत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक अम्बिका सिंहदेव, विधायक शिशुपाल सोरी, विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक उत्तरी जांगड़े, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अमरजीत चावला, जिला प्रभारी पी.आर. खुंटे, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक जे.पी. श्रीवास्तव, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक प्रतिमा चंद्राकर, जिला प्रभारी जितेन्द्र साहू, पर्यवेक्षक प्रेमचंद जायसी, पर्यवेक्षक बिरेश ठाकुर, पर्यवेक्षक मोतीलाल देवांगन, पर्यवेक्षक अटल श्रीवास्तव, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक राजेन्द्र साहू, पर्यवेक्षक अर्जुन तिवारी, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक अरुण सिसोदिया, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक द्वितेन्द्र मिश्रा, पर्यवेक्षक गोपाल थवाईत, पर्यवेक्षक उत्तम वासुदेव, पर्यवेक्षक आलोक पांडेय, पर्यवेक्षक कौशल चंद्राकर, पर्यवेक्षक फूलकेरिया भगत, पर्यवेक्षक शाहिद खान, पर्यवेक्षक सुशील शर्मा, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक कैलाश पोयाम, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक रूकमणी कर्मा, पर्यवेक्षक यशवर्धन राव, जिला प्रभारी लालजी चंद्रवंशी, पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा, जिला अध्यक्ष गण उधोराम वर्मा, मुकेश चंद्राकर, निर्मल कोसरे, नजीर अजहर, अरुण मालाकार, पदम सिंह कोठारी, बंशी पटेल, सुभद्रा सलाम, महेश्वरी बघेल, लालू राठौर, जिला संगठन प्रभारी पदाधिकारी, पर्यवेक्षक गण एवं जिला अध्यक्ष शामिल हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश के 21 जिलों में 24 नवम्बर को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 24 हजार 306 सैंपलों की जांच में 19 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.08 प्रतिशत है। राज्य के पांच जिलों कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलरामपुर-रामानुजगंज, सुकमा और नारायणपुर में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में 24 नवम्बर को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। इस दिन रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा और दंतेवाड़ा में एक-एक, जशपुर में तीन, रायपुर में पांच और दुर्ग में सात व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रदेश में अभी सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 310 है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें




👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने और दूसरे घायलों के जीवन बचाने के लिए आम जनता को प्रेरित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण योजना का संचालन प्रारंभ हो गया है। परिवहन तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के कुशल मार्गदर्शन में राज्य में यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से लागू हो गई है। योजना का नाम मोटर गाड़ी से दुर्घटना के महत्वपूर्ण पहले घंटे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सकीय उपचार प्रदाय करने के लिए अस्पताल अथवा आपातकालीन देख-भाल केन्द्र पहुंचाने संबंधी त्वरित व्यवस्था कर जीवन बचाने वाले नेक सहयोगी को पुरस्कृत किए जाने हेतु अनुदान योजना है। इसके तहत प्रत्येक नेक व्यक्ति के लिए पुरस्कार की राशि 5 हजार रूपए प्रति घटना के हिसाब से निर्धारित है।

इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि योजना के तहत ऐसा कोई भी व्यक्ति पात्र होगा, जिसमें मोटर गाड़ी से दुर्घटना ग्रस्त हुए व्यक्ति को पहले घंटे के भीतर चिकित्सा उपचार प्रदान कराकर एक दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई हो। यह योजना उस सहयोग करने वाले व्यक्ति को यथोचित सहयोग के साथ विधिक संरक्षण प्रदाय करता है, जो चोटिल, बीमार, आपदा में या असक्षम की सहयोग करता है। योजना के निर्माण का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के सहयोग और उसके मानसिक स्थिति को बनाए रखने तथा अन्य लोगों को सहयोग हेतु प्रेरित करने के लिए आमजन को नगद पुरस्कारों और प्रमाण पत्रों के माध्यम से प्रोत्साहित करना है।

मोटर गाड़ी अधिनियम के अनुसार गंभीर दुर्घटना के बाद की एक घंटे की समयावधि, जिसके दौरान तत्काल चिकित्सकीय देख-भाल प्रदान करके मृत्यु को रोकने की उच्चतम संभावना होती है, वह गोल्डन अवर कहलाता है। ऐसी आपातकालीन स्थिति में गोल्डन अवर के दौरान दुर्घटना से पीड़ित लोगों को मदद की बहुत ही आवश्यकता होती है।

********Advertisement********

योजना के तहत नेक व्यक्ति के चयन के लिए जिला स्तर पर गठित मूल्यांकन समिति में संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट, एसएसपी, सीएमओएच तथा आरटीओ (परिवहन विभाग) शामिल होते हैं। यदि नेक व्यक्ति द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है, तो डॉक्टर से विवरण की पुष्टि के बाद पुलिस नेक व्यक्ति को आधिकारिक लेटर पैड पर नेक व्यक्ति के नाम, उसके मोबाइल नम्बर और पता, स्थान, दुर्घटना का दिनांक व समय और कैसे नेक व्यक्ति ने पीड़ित का जान बचाने में मदद की है आदि का उल्लेख करते हुए एक पावती प्रदान करेगी। यदि नेक व्यक्ति पीड़ित को सीधे अस्पताल ले जाता है, तो अस्पताल समस्त जानकारी संबंधित थाने को देगा।

विवरण की पुस्टि के बाद पुलिस नेक व्यक्ति को आधिकारिक लेटर पैड पर नेक व्यक्ति के नाम, उसके मोबाइल नम्बर और पता, स्थान, दुर्घटना का दिनांक व समय और कैसे नेक व्यक्ति ने पीड़ित का जान बचाने में मदद की है आदि का उल्लेख करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान करेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नीति आयोग द्वारा 23 नवम्बर 2021 को जारी सतत् विकास लक्ष्य शहरी इंडेक्स में छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर नगरीय क्षेत्र को फ्रंट रनर की श्रेणी में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा प्रथमबार इस प्रकार के सतत् विकास लक्ष्य अंतर्गत शहरी इंडेक्स को जारी किया गया है। इंडेक्स में देश के 56 नगरीय क्षेत्रो को 77 सूचकांको में प्राप्त की गई प्रगति के आधार पर रैंकिंग दी गई है। जिसमें रायपुर ने 67.36 अंक प्रदान कर 20वीं रैंक प्राप्त की है। 56 नगरीय क्षेत्रो में सर्वाधिक अंक 75.5 प्राप्त कर शिमला प्रथम रैंक पर है। छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इंडेक्स में रायपुर शहर का स्कोर व रैंक अनेक बड़े व प्रमुख शहरो जैसे- मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर, लखनऊ, प्रयागराज, रांची, इंदौर से बेहतर है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सतत् विकास को सुनिश्चित करने 17 एसडीजी लक्ष्य निर्धारित किये गये है। एसडीजी के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु देश तथा राज्य प्रतिबद्ध है। राज्य स्तर पर इन लक्ष्यों के अंतर्गत प्राप्त प्रगति के मूल्यांकन हेतु राज्य योजना आयोग द्वारा एस.डी.जी. स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क एवं एस.डी.जी. बेसलाईन एवं प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 12 जुलाई 2021 को जारी किया गया है। इस फ्रेमवर्क के आधार पर विभागों द्वारा सतत् अनुश्रवण व अनुशीलन रायपुर शहर की इस उपलब्धि में सहायक रहा है। '

********Advertisement********

सतत् विकास लक्ष्य शहरी इंडेक्स में रायपुर शहर को एस.डी.जी. गोल 12 (रिस्पोंसिबल प्रोडक्शन एण्ड कंजप्शन) में सर्वाधिक 86 अंक, गोल 4 (क्वालिटी एजुकेशन) तथा गोल 6 (क्लीन वाटर एण्ड सेनिटेशन) में 79 अंक प्राप्त हुये है। साथ ही गोल 7 (अर्फोडेबल एण्ड क्लीन एनर्जी), गोल 9 (इंडस्ट्री, इनोवेशन एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर), गोल 11 (स्टेनेबल सिटीज एण्ड कम्युनिटीज), गोल 13 (क्लाईमेट एक्शन तथा गोल 16 (पीस, जस्टिस एण्ड स्ट्रोंग इंस्टीट्यूशन) में भी अच्छा स्कोर प्राप्त हुआ है। जिसके कारण रायपुर को फ्रंट रनर की श्रेणी में रखा गया है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत् विकास लक्ष्य शहरी इंडेक्स’ में 56 शहरों को दी गई रैंकिंग इस प्रकार हैै -



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


डोंगरगढ़ ब्लॉक के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत कोकपुर से तीन हजार का चेक लेने के बाद खाते से 5 लाख तीन हजार रूपए का आहरण करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मामला दरअसल यह है कि गत 16 नवंबर को ग्राम पंचायत कोकपुर के सरपंच ठाकुरराम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 26 अक्टूबर को एक व्यक्ति काला रंग की पल्सर मोटर सायकल से पंचायत भवन में आया था। उसने अपना परिचय एबीपी न्यूज के संवाददाता अभिषेक तिवारी निवासी रायपुर के रूप में दिया। कथित संवाददाता ने उनका इंटरव्यू लिया और कोराना काल में स्वच्छता, पंचायत के कार्य विकास कार्य के लिए शासन से राशि की मांग करने के लिए न्यूज दिखाने की बात कहकर प्रार्थी से तीन हजार का चेक मांगा। आरोपी ने प्रार्थी से पंचायत के सेन्ट्रल बैंक डोंगरगांव के खाता का चेक मांगकर उस पर गोविंदा ढोले का नाम लिखा।

********Advertisement********

गोविंदा ढोले को उसने अपना बॉस बताया। आरोपी ने बाद में 1 हजार का चेक और मांगा। इस चेक को भी गोविंदा ढोले का नाम भरकर मांगा। आरोपी ने उन चेक के जरिए 3 हजार के स्थान पर 5 लाख तथा 1 हजार वाले चेक में 30 हजार बढ़ाकर क्रमश: 5 लाख 3 हजार और 31 हजार रूपए का आहरण कर धोखाधड़ी किया। धोखाधड़ी का पता चलने पर सरपंच ने रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।


सात माह से लाज में था बसेरा :

पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में एएसपी पुमलेश कुमार एवं एसडीओपी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया । विवेचना दौरान कथित अभिषेक तिवारी नामक व्यक्ति गोविंदा ढोले के लॉज में 18 मार्च से लगातार रह रहा था। गोविंदा ढोले के खाता में पैसा डालकर दोनों ने मिली भगत कर धोखाधड़ी की थी। आरोपी गोविंदा ढोले पिता सुरेश ढोले उम्र 35 साल निवासी पुराना बस स्टैंड सुरेश लॉज वार्ड 28 राजनांदगांव जो कि धोखाधड़ी में शामिल को गत 25 नवंबर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। मुख्य आरोपी अभिषेक तिवारी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ व बोरतलाव के मध्य खरखाटोला के चंदन रिसॉर्ट के नजदीक एक बाघ देखा गया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला जांच में जुट गई है। वहीं गांवों में मुनादी कराई गई है कि सतर्क रहें और वनों में जाने से बचें। वहीं बाघ देखे जाने की सूचना पर आसपास के गांवों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार-बुधवार की रात एक ट्रक ड्राइवर ने नजर बाघ पर पड़ी। उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद उत्तर बोरतलाव वन समिति के चौकीदार जग्गु मंडावी ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग के आरए चंद्रप्रकाश शर्मा व वन रक्षक डेरहा राम सिन्हा मौके पर पहुंचे तो उन्हें बाघ के पद चिन्ह मिले। सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया।

क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी व देखे जाने की सूचना से गांवों में हड़कंप मच गया है। उत्तर बोरतलाव के रेंजर हरि सूरज बलि सिन्हा ने बताया कि टीम का गठन कर खरखाटोला के कक्ष क्रमांक 446, 447 में मौका स्थल पर पहुंच चिन्हों का सैंपल लिया गया है और अभी बताना मुश्किल है कि ये पद चिन्ह बाघ के है या किसी और जानवर के हैं। लैब से रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पायेगा। ग्रमीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

********Advertisement********

डैम के पास भी देखा गया था बाघ :

इसके पहले भी राउरकसा डैम के आसपास बाघ देखा गया था। ग्रामीणों ने बताया गया कि पूर्व में भी राउरकसा के जंगल व डैम के आसपास बाघ की चहलकदमी देखी गई है। वनसमिति के सदस्य व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को जंगल जाने पर सावधानी बरतते हुए अकेले जंगल जाने से मना किया है और आसपास क्षेत्र के वनांचल ग्राम खोलारघाट, बछेराभांठा, चौथना, पीपरखार, लेडीजोब, भर्रीटोला में मुनादी करा सावधानी बरतने की अपील की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 25 NOVEMBER 2021


रायपुर : 25/Nov/2021

🌐 खपरी मढ़ी में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत सप्ताह यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां तिल्दा विकासखंड के ग्राम खपरी मढ़ी में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत सप्ताह यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए। बंजारी धाम मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर धरसीवां की विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बंजारी माता का दर्शन कर सबके लिए आशीर्वाद मांगा और कहा भगवान कृष्ण और बंजारी माता सबको शुभ आशीष प्रदान करें, सभी तरक्की करें और सबके जीवन में खुशहाली आए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 25/Nov/2021

🌐 रायपुर स्थित बीटीआई मैदान को किया जाएगा व्यवस्थित,एससीईआरटी डायरेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण🌐

स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव एवं एससीईआरटी के संचालक श्री राजेश सिंह राणा ने आज शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रायपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में लगभग दस करोड़ की लागत से निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही बीटीआई मैदान को सुव्यवस्थित कर वाकिंग प्लेस डेवलप करने और इसका समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए।

संचालक श्री राणा ने एससीईआरटी के अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे तथा उप संचालक श्री उमेश कुमार साहू के साथ बी.एड. कालेज भवन में विभिन्न कक्षाओं का भी अवलोकन किया। इस दौरान प्राचार्य श्रीमती जसीनता एक्का से महाविद्यालय के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री राणा ने महाविद्यालय की गुणवत्ता के आधार पर भवन का ग्रेड बेहतर किए जाने के भी निर्देश दिए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 25/Nov/2021

🌐 CBSE CTET Admit Card 2021: सीबीएसई सीटेट एडमिट कार्ड अगले सप्ताह होंगे जारी, जानें डिटेल्स 🌐

CBSE CTET Admit Card 2021: 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के दिसंबर 2021 संस्करण के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन के अनुसार एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

सीबीएसई सीटेट परीक्षा की सही तारीख और शिफ्ट का उल्लेख उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर किया जाएगा। आपको बता दें कि सीटेट का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) करता है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीटेट प्रमाण पत्र की वैधता जीवन भर के लिए वैध है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी और परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश शुरू हो जाएगा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और अगली पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

सीबीएसई सीटेट एडमिट कार्ड में दिए गए टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीटीईटी का रिजल्ट 15 फरवरी तक जारी किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 25/Nov/2021

🌐 चिटफंड कंपनी के उपर पुलिस कार्यवाही जारी ,दो डायरेक्टर गिरफ्तार, करोड़ो रूपए निवेश कराकर कार्यालय बंद कर फरार हुए थे आरोपी🌐

चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोल्ड की इन्फ्रावेन्चर चिट फण्ड कंपनी के डायरेक्टर 58 व्यक्तियों को लुभावनी स्कीम देकर करोड़ो रूपए निवेश कराकर कर कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे।प्रार्थी सनद कुमार साहू ने थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि फरवरी-मार्च 2015 में प्रार्थी चिटफंड कंपनी में 70 हजार रूपए निवेश किया था। कुछ दिन बाद वह कार्यालय लालपुर न्यू राजेन्द्र नगर में स्थानांतरित हो गया। प्रार्थी रकम निवेश करने के बाद पता किया तो शंका होने पर प्रार्थी पैसा जमा करना बंद कर दिया तथा कुछ दिनों बाद कार्यालय बंद हो गया।

मालिक संजय धर बडगईया से संपर्क करने पर मोबाईल बंद होना पाया गया। इस प्रकार उक्त कंपनी के मालिक एवं अन्य डायरेक्टरों द्वारा प्रार्थी सहित अन्य लगभग 58 व्यक्तियों को लुभावनी स्कीम देकर उक्त कंपनी में करोड़ो रूपए निवेश कराकर ठगी कर कार्यालय बंद कर फरार हो गए।

थाना डी.डी.नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त कंपनी के दो डायरेक्टर धनेश कुमार वर्मा और गोर्वधन प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 25/Nov/2021

🌐 CG Govt Job Opportunity : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु कर सकते हैं आवेदन 07 दिसम्बर तक🌐

कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर जिला बस्तर द्वारा आंगनबाड़ी कंेद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 07 दिसम्बर तक मंगाए गए हैं। आवेदन परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर कार्यालय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर कार्यालय संपर्क किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 25/Nov/2021

🌐 CG Govt Job Opportunity : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 09 दिसम्बर तक आमंत्रित🌐

एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आगामी नौ दिसम्बर तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी (ग्रामीण) से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 परसतराई और तरसींवा सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03 भानपुरी में कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी तरह रूद्री सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03 गंगरेल, आंगनबाड़ी केन्द्र मड़वापथरा, मोंगरागहन सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र पंडरीपानी ज. और तरसींवा सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 भानपुरी में सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस संबंध मंे अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 25/Nov/2021

🌐 मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवंबर को होगी🌐

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ,रायपुर के द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर के अतंर्गत मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (MSI21) 2021 परीक्षा 28 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे से 1.15 बजे तक (69) परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु श्रीमती निधि साहू संयुक्त कलेक्टर रायपुर को नोडल अधिकारी एवं श्री के.एस.पटले, जिला परियोजना समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 25/Nov/2021

🌐 CG JOB Opportunity : कुक, वेटर, होटल हेल्पर, ट्रक ड्रायवर आदि के लिए नवा रायपुर में 26 नवंबर को प्लेसमेंट कैम्प🌐

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 26 नवंबर शुक्रवार को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, दुकान क्रमांक 7, सेक्टर 25, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर सर्विसेस, रायपुर द्वारा 8 वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती कुक, वेटर, होटल हेल्पर, ट्रक ड्रायवर, सिक्युरिटी गार्ड, टैली कॉलर, सेल्स मार्केटिंग एवं एकाउन्टेंट (टैली ई.आर. पी. 09) के कुल 95 पदों पर 7 हजार से 15 हजार रूपये प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी।

इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर अपनी उपस्थिति देखें। आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय, रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 25/Nov/2021

🌐 IP क्लब में फायरिंग मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR..इन्हें बनाया आरोपी🌐

. आईपी क्लब में सात और तेरह नवंबर को हुए विवाद को लेकर जाँच कर रही राजधानी पुलिस ने वीडियो की जाँच के बाद दो अलग अलग अपराध दर्ज किया है। पहला मामला सात नवंबर का है जिसमें मारपीट की घटना हुई थी, उस मामले में मंदिर हसौद थाने में शोएब ढेबर आफ़ताब कुरैशी मोनु मुलवानी,टीनू भारद्वाज के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।हालाँकि ये मुचलके की धाराएँ हैं।

दूसरा मामला 13 नवंबर की रात क्लब में पिस्टल से हवाई फ़ायरिंग का है जिसमें दिलीप मिश्रा के खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दोनों ही मामलों में अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है। क़यास हैं कि यदि पुख़्ता साक्ष्य जाँच में मिले तो अतिरिक्त धाराएँ जोड़ी जा सकती हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 25/Nov/2021 🌐 🌐

.