short news from CHHATTISGARH ,dated: २ जुलाई २०२१
🌐 पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे आरक्षक को कार चालक ने ठोकर मारा चालक हुआ फरार🌐
दर्री थाना में पदस्थ आरक्षक शुरोत्तम देवांगन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।दरअसल पैट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षक शुरोत्तम देवांगन। स्याहीमुड़ी सिपेट मार्ग में से गुजर रहा था,इतने में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने आरक्षक को अपने चपेट में ले लिया जिस वजह से आरक्षक शुरोत्तम अपनी दुपहिया समेत दूर जा गिरा, जिससे उसके शरीर खास कर दाये पेर में गंभीर चोटें आयी।लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।घायल आरक्षक को स्थानीय लोगो ने अस्पताल भेज कर घटना की जानकारी दर्री पुलिस को दी। और सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे और दर्री पुलिस घटना को अंजाम देने वाले कार व कार चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
🌐 राजधानी स्थित अंबेडकर अस्पताल में एक महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 🌐
जानकारी मिली है कि मंदिर हसौद निवासी महिला सुनीता धीवर ने अपनी बेटी के साथ घरेलू विवाद के बाद जहर खा लिया था। महिला को उपचार के लिए यहां भर्ती कराया गया था। सुनीता धीवर का उपचार वार्ड नंबर 10 में जारी था। जानकारी मिली है कि वार्ड नंबर 10 के बाथरूम में महिला ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौदहापारा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से मेकाहारा में हड़कंप मचा हुआ है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
🌐 लेखन सामग्री हेतु निविदा आमंत्रित🌐
कलेक्टर कार्यालय वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्यालय उपयोग संबंधी लेखन सामग्री स्थानीय बाजार से क्रय करने हेतु न्यूनमत दर निर्धारण बाबत स्थानीय विक्रेताओं से मोहरबंद निविदा कलेक्टर द्वारा 13 जुलाई 2021 तक दोपहर 1 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय स्टेशनरी शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
🌐 ठक्कर बाबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ आर्दश विद्यालय पूर्णतया बंद🌐
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भारद्वाज ने आज यहां बताया कि ठक्करबापा शिक्षण समिति मुंगेली द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ आदर्श विद्यालय मुंगेली (यूडाईस कोड- 22191604938) जो 28 अप्रैल 2003 से नया बस स्टेण्ड मुंगेली में संचालित है। जिसका पंजीयन क्रमांक 1328 है। अध्यक्ष, ठक्कर बापा शिक्षण समिति मुंगेली द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय मुंगेली को छत्तीसगढ़ आदर्श विद्यालय मुंगेली को सत्र 2021-22 से पूर्णतया बंद करने की सूचना दी है। अतः जो पालकगण उक्त विद्यालय में शिक्षा के अधिकार के तहत अपने बच्चों के प्रवेश हेतु आवेदन किए है वे आवेदन में सुधार कर प्राथमिकता बदल लेवें।
🌐 ’ई’ श्रेणी पंजीयन में पंजीकृत ठेकेदारों से निविदा आमंत्रित🌐
कार्यालय अभियंता लोक निर्माण विभाग दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा द्वारा छ.ग. राज्य में बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से किए गए ’ई’ श्रेणी पंजीयन में पंजीकृत ठेकेदारों से निविदा प्रपत्र ए’ई’ में प्रतिशत दर पर ब्लॉक स्तर निविदा आमंत्रित की गई है। दन्तेवाड़ा जिला में कोविड-19 के वायरस से बचाव के लिए एल्युमिनियम सेक्शन पार्टीशन एवं ट्रू नाट लैब का जीर्णोद्वार कार्य 8.55 लाख के कार्य हेतु निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की तिथि 14 जुलाई 2021 है। निर्माण कार्यो की निविदा की सामान्य शर्ते, धरोहर राशि विस्तृत निविदा विज्ञप्ति, निविदा दस्तावेज व अन्य जानकारी हेतु कार्यपालन अभियंता लो. नि. वि. दन्तेवाड़ा से संपर्क किया जा सकता है।
🌐 महिला बाल विकास पर्यवेक्षकों को अतिरिक्त प्रभार🌐
कलेक्टर कार्यालय म.बा.विकास शाखा दन्तेवाड़ा द्वारा प्रशासनिक दृष्टि से पर्यवेक्षकों नवीन प्रभार सौपा गया है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली के प्रशासनिक व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु, श्रीमती कल्पना रथ पर्यवेक्षक को नारी निकेतन दन्तेवाड़ा, श्रीमती सायरा बानों खान पर्यवेक्षक को सेक्टर- बचेली एवं भांसी का अतिरिक्त प्रभार, श्रीमती बिन्दु स्वर्णकार को सेक्टर- गंजेनार का अतिरिक्त प्रभार एवं श्रीमती उषा सिंह पर्यवेक्षक को सेक्टर-गामावाड़ा को अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
🌐 पैथोलॉजी विशेषज्ञ एवं प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कबीरधाम डॉ. चुरेन्द्र निलंबित🌐
राज्य शासन द्वारा पैथोलॉजी विशेषज्ञ एवं प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय कबीरधाम डॉ. संतराम चुरेन्द्र को अपने कर्तव्य में लापरवाही करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में डॉ. चुरेन्द्र का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कबीरधाम होगा। इस आशय का आदेश आज मंत्रालय स्थित लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
🌐 डॉ. प्रभाकर बने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कबीरधाम🌐
राज्य शासन द्वारा चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय कबीरधाम डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर को आगामी आदेश पर्यन्त सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय कबीरधाम का प्रभार सौंपा गया है। इस आशय का आदेश आज मंत्रालय स्थित लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
🌐 राज्य महिला आयोग में इस माह रायपुर और बस्तर संभाग के प्रकरणों की जनसुनवाई जुलाई में🌐
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में प्रकरणों की सुनवाई पुनः शुरू होने जा रही है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक जुलाई माह में रायपुर और बस्तर संभाग में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। जुलाई के प्रथम सप्ताह में रायपुर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई तथा द्वितीय सप्ताह में जगदलपुर, कांकेर जिले के मामलों की सुनवाई होगी। लॉकडाउन के कारण विगत अप्रैल माह से प्रकरणों में सुनवाई स्थगित थी।
राजधानी के शास्त्री चौक स्थित राज्य महिला आयोग कार्यालय में 2 से 3 जुलाई और 6 से 8 जुलाई तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कुल 5 दिन रायपुर संभाग से संबंधित मामलों की जनसुनवाई की जाएगी। राज्य महिला आयोग की सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकारों को अपने निर्धारित समय में उपस्थित होने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने कहा गया है। पक्षकारों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए चेहरे, मुंह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटे कपड़े का रूमाल बांध कर आने कहा गया है। आयोग में सुनवाई के दौरान पक्षकारों के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।