ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ
टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २ जुलाई २०२१



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में गुरूवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के एडीजी के घर सहित विभिन्न ठिकानों पर एसीबी ने छापा मार कार्रवाई की। एसीबी चीफ आरिफ सीख ने बताया, जीपी सिंह के खिलाफ उनके एसीबी चीफ कार्यकाल के दौरान अवैध वसूली, भयादोहन आदि के माध्यम से अनुपातहीन धन संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं, जिसके आधार पर पूर्व में प्राथमिक जांच संस्थित की गई।छत्तीसगढ़ में आईपीएस जीपी सिंह के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने तड़के सुबह से छापेमारी की कार्रवाई की है। सूत्र बता रहे हैं कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जीपी सिंह के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो कार्रवाई कर रही है। वहीं आय से अधिक मामले के कुछ साक्ष्य भी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बरामद कर लिए हैं।

आरिफ शेख ने बताया, एसीबी को प्राथमिक जांच के अन्वेषण के दौरान पुख्ता प्रमाण मिले। एडीजी जी.पी सिंह अलग-अलग स्थानों पर करोड़ों की अनुपातहीन अवैध संपत्ति अर्जित की गई है। जीपी सिंह ने शेल कंपनियों में निवेश करके मनी लांड्रिंग का प्रयास किया है। इसके अलावा रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव और ओडिसा राज्य में भी विभिन्न क्षेत्रों में बेनामी संपत्तियां अर्जित करने की प्रामाणिक पुष्टि हुई।

उल्लेखनीय है कि एसीबी की टीम ने प्राथमिक जांच के बाद जीपी सिंह के रायपुर, राजनांदगांव और ओडिसा के कुल 15 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। छापे की प्रक्रिया अब भी जारी है, जिसके 2 जुलाई तक चलने की संभावना है। छापों की कार्रवाई के संपन्न होने के बाद विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया जा सकेगा। एडीजी जीपीसिंह के खिलाफ आयकर विभाग भी बेनामी एक्ट के तहत पृथक से कार्रवाई कर रही है।प्राथमिक जांच में सामने आए प्रामाणित तथ्यों के आधार पर FIR क्र. 22/21, धारा 13(1)बी, 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और संशोधित 2018 के तहत पंजीबद्ध किया गया. इस क्रम में दिनांक 1 जुलाई 2021 को सुबह एडीजी जीपी-सिंह से संबंधित रायपुर, राजनांदगांव, ओड़िशा के कुल 15 स्थानों पर एसीबी ने छापामार कार्रवाई की.

********Advertisement********

जानकारी के मुताबिक एसीबी की अलग-अलग टीमों ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं, रायपुर स्थित उनके आवास पर भी एक टीम जांच कर रही है। दावा किया जा रहा है कि एसीबी की टीम को अहम दस्तावेज मिले हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के अलावा भ्रष्टाचार की कुछ शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है।

छापे की प्रक्रिया अब भी जारी है, जिसके 2 जुलाई तक चलने की संभावना है. छापों की कार्रवाई के संपन्न होने के बाद विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया जा सकेगा. एडीजी जीपी सिंह के खिलाफ आयकर विभाग भी बेनामी एक्ट के तहत पृथक से कार्रवाई कर रहा है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में कुरुद से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर हादसे के शिकार हो गये दरअसल उनकी कार को एक हाइवा ने टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में मंत्री सहित कार सवार किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन टक्कर की वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर बाल-बाल बचे। घटना नगर पंचायत भखारा में की हैं।

कुरुद विधायक अजय चंद्राकर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने भखारा पहुंचे थे। उन्होंने भखारा के मुक्तिधाम में पौधरोपण किया। उसके बाद शराब भट्‌ठी के बाहर कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित स्वच्छता अभियान में हाथ बंटाया। वहां से निकलकर वे स्थानीय भाजपा कार्यालय जाने के लिए निकले उनकी कार में वे, उनका ड्राइवर, पीएसओ और एक अन्य स्टाफ सवार थे। भाखारा थाने के सामने उनकी फॉलोगार्ड वाहन तो मुड़ गया।इनकी कार अभी मुड़ ही रही थी तभी पीछे से आ रहे एक हाइवा वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हाइवा का चालक नशे में धुत्त था। उसे गाड़ी से उतारा गया तो वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। बाद में पूर्व मंत्री को किसी दूसरे वाहन से रवाना किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत 30 जुलाई को मैनपाट विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न हाथी प्रभावित गांवों में पहुंचकर प्रभावितों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। श्री भगत हाथी प्रभावित क्षेत्र कंडराजा, बरडांड और बरपाली में हाथियों के द्वारा तोड़े गए मकानों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान प्रभावित परिवारों को कम्बल, चादर और राशन सामग्री भी वितरित किए।

गौरतलब है कि हाथी प्रभावित कुछ क्षेत्रों में बारिश की वजह से सड़क खराब हो गई है। श्री भगत ने खराब सड़क होने के बावजूद हाथी प्रभावितों से मिलना जरूरी समझा और अपने काफिले से उतरकर ग्रामीणों की मोटर साइकिल से प्रभावित परिवारों तक पहुंचने का निर्णय लिया। कुछ दूर उन्हें पैदल भी चलना पड़ा। मंत्री श्री भगत ने वन विभाग के अधिकारियों को हाथी प्रभावित परिवारों की संख्या के अनुसार मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराने तथा मुआवजा प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंडराजा में 42 हाथी प्रभावितों को कंबल, चादर, टार्च और राशन सामग्री का वितरण किया।

********Advertisement********

मंत्री श्री भगत ने हाथी प्रभावित परिवार के टूटे हुए घरों का भी जायजा लिया। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि हाथी घर तोड़कर अनाज खा जाते हैं और फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे पूरा परिवार आवासहीन की स्थिति में हो जाता है। बरसात के समय हाथी के द्वारा घर तोड़ने से लोगों की मुसीबत और बढ़ जाती है। श्री भगत ने कहा कि इसलिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुझे आप लोगांे के दुख दर्द को जानने के लिए यहाँ भेजा है। उन्होंने हर हाल में जनहानि होने से बचाने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगांे को हाथी के झुंड की दिशा में जाने से रोकें। श्री भगत ने हाथी के उत्पात से प्रभावित बस्ती के सभी लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दूध, दाल, तेल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के लिये कांग्रेस ने मोदी सरकार के टेक्स नीति को जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा की सरकार देश को अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर अब जनता से भारी भरकम टेक्स की वसूली कर रही है जिसके कारण आम जनता का गृहस्थ बजट बिगड़ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में यूपीए सरकार के मुकाबले भारी गिरावट आई है, उसके बावजूद देश की जनता को डीजल, पेट्रोल रिटेल में महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है। रसोई गैस भी यूपीए सरकार के दौरान मिलने वाली कीमत से दोगुनी कीमत पर मिल रहा है। रसोई गैस में मिलने वाली सब्सिडी को भी खत्म कर दिया गया है जिनको सब्सिडी मिल रहा है उन्हें भी प्रत्येक माह मिल नहीं रहा है। उज्जवला योजना के हितग्राही सिलेंडरों के महंगे दामों के कारण रिफलिंग नहीं करा रहे है। मिट्टी की तेल की आपूर्ति बंद है। उज्जवला के हितग्राही लकड़ी और कंडा से भोजन बनाने मजबूर है।

डीजल में लगाई गई बेतहाशा एक्साईज ड्यूटी ने दूध, दाल, तेल, गैस, दवाईयां, कृषि यंत्रों की कीमत एवं कृषि लागत मूल्य को बढ़ाने का काम किया है। मोदी 1 कार्यकाल में मनमानी तरीके से लागू की गयी नोटबंदी और जीएसटी के चलते आम जनता आर्थिक संकट से जुझ रहा था। अब बीते डेढ साल से महामारी की चपेट में है। लॉकडाउन के कारण व्यापार, व्यवसाय, उद्योग प्रभावित है, मजदूरों के हाथ में काम नहीं है, ठेला, खोमचा, रेहड़ी वाला सब खाली बैठे है। कामकाजी महिलाओं के हाथ से भी काम छिना जा चुका है। ऐसे में आम जनता को राहत देने के बजाय मोदी सरकार डीजल-पेट्रोल में मनमाना एक्साईज ड्यूटी बढ़ाकर आम जनता से वसूली कर रही है। यूपीए सरकार के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में होने वाले बढ़ोतरी के चलते देश के भीतर पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में आंशिक वृद्धि होने पर महंगाई का रोना रोने वाले भाजपा के नेता अब मोदी सरकार के दौरान विदेशी नहीं बल्कि देशी कारणों से पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी पर मौन क्यों हैं?

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते 7 साल से अच्छे दिन आने का इंतजार कर रही जनता अब मोदी सरकार को बदलकर यूपीए सरकार के पुराने दिन को लाने की तैयारी में है। जनता मोदी सरकार के दौरान बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से बेचैन है, परेशान है, दाल-रोटी के भी संकट अब उत्पन्न हो गये है। भाजपा नेताओं के द्वारा महंगाई को लेकर दिये जा रहे उटपटांग बयानबाजी से जनता में आक्रोश है। जनता अब यूपीए सरकार के दौरान महंगाई को डायन बता कर खाली सिलेंडर एवं प्याज-आलू की माला पहनकर सायकल चलाकर विरोध करने वाले भाजपा नेताओं को ढूंढ रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें




👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है. मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच गुरुवार को प्रदेश में 410 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 6 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 581 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं. आज 410 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 94 हजार 890 संक्रमित हो गई है. अब तक 9 लाख 75 हजार 658 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 445 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 787 हो गई है. प्रदेश में आज कुल 33 हजार 662 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन , रायपुर द्वारा जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य पर साइकिल रैली का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय (विधायक रायपुर पश्चिम) उपस्थित थे । मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर के अध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल, श्री डी. आर. लड्ढा, श्री दयाल राजपाल एवं श्री शिव सोनी जी ने किया |
विकास उपाध्याय ने पूरी रैली साइकिल से पूरी की



सचिव भाविक शाह के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय ने झंडी दिखाकर विक्रय कर भवन सिविल लाइन्स से साइकिल रैली रवाना की एवं उपस्थित सभी सदस्यों एवं साइकिल रैली प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए श्री विकास उपाध्याय स्वयं भी रैली में शामिल हुए एवं स्वयं साइकिल चलाते हुए रैली समापन स्थल वीआईपी रोड, राम मंदिर पहुंचे | रैली की दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने जीएसटी दिवस , सी ए दिवस पर शुभकामनायें दी एवं साइकिल रैली द्वारा वेक्सिनेशन एवं वृक्षारोपण हेतु जन जागरूकता के प्रयास की सराहना करते कहा कि समाज के सभी वर्गों के योगदान से कोरोनो महामारी को वेक्सिनेशन के माध्यम से समाप्त किया जा सकता है एवं वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण कर शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते है | |

********Advertisement********



रैली में शामिल होने वाले प्रतिभागी की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस भी तैनात की गई थी। साइकिल रैली के बाद पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में सबसे कम उम्र के प्रतिभागी एवं सबसे अधिक उम्र के प्रतिभागियों का सम्मान किया गया | इस आयोजन में सुरेश जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, संजय कंदोई, इंद्र डोडवानी, महेंद्र पंसारी, गोपाल तावनिया , लोकेश पवार , अखिलेश अवधिया, दीपक राठी, गोपीचंद लालवानी , संतोष दुबे, संजय वालगुन्जे, प्रवीण शर्मा, सतीशअग्रवाल आदि उपस्थित थे |

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्यारे लाल निर्मलकर निवासी अमलेश्वर जिला दुर्ग सहित अन्य पीड़ितों ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराइ थी कि कचहरी चौक स्थित कृष्णा काम्पलेक्स में पीएसीएल लिमिटेड़ नामक चिटफण्ड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह सहित अन्य डायरेक्टरों ने पीड़ितों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर करोड़ो रूपये जमा करा लिया गया तथा रकम की परिपवक्ता तिथि पूर्ण होने पर आरोपियान पीड़ितों को रकम वापस न कर चिटफण्ड कंपनी को बंद कर फरार हो गए। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 12/2016 धारा 420, 409 भादवि. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी -
आरोपी सुखदेव सिंह पिता रघुवीर सिंह उम्र 62 साल निवासी ग्राम पोस्ट झलियन कालन जिला रोपर पंजाब।

********Advertisement********

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम ने कृष्णा काम्पलेक्स स्थित चिटफण्ड कंपनी से कम्प्यूटर एवं अन्य सामाग्री जप्त किया। जप्त कम्प्यूटर एवं अन्य सामाग्रियों का लगातार विश्लेषण कर आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि वह सीबीआई के मामले में पंजाब के रूपनगर जेल में निरूद्ध है। जिस पर थाना मौदहापारा पुलिस की टीम ने पंजाब के रूपनगर रवाना होकर प्रोडक्शन वारंट में आरोपी सुखदेव सिंह को रायपुर लाया। आरोपी सुखदेव सिंह उक्त चिटफण्ड कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर था जो फायनेंस के संबंध में निर्णय लेता था एवं अन्य डायरेक्टरों के साथ मिलकर आरोपी सुखदेव सिंह ने करोड़ो रूपये की ठगी किया है।

चिटफण्ड कंपनी में 15,000 से अधिक लोगों द्वारा करोड़ों रूपये निवेश किया गया है। पुलिस टीम द्वारा कंपनी के नाम पर रायपुर, बस्तर, महासमुंद, रायगढ़ सहित राजनांदगांव में 600 एकड़ भूमि को चिन्हांकित किया गया है, जिसे कुर्की करने की प्रक्रिया जारी है। आरोपी सुखदेव सिंह के विरूद्ध रायपुर सहित महासमुंद, बस्तर, कोरिया एवं बेमेतरा में भी ठगी के मामले दर्ज है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल में इंटीग्रेटेड मेगा ब्लॉक डेवलपमेंट के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इंटीग्रेटेड मेगा ब्लॉक जुलाई माह के प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार एवं शनिवार की रात्रि में 4 घंटे के लिए विभिन्न रेल खंडों में तीसरी लाइन मेगा इंटीग्रेटेड कॉरिडोर ब्लॉक कमलना- गोंदिया-दुर्ग एवं दुर्ग-गोंदिया-कमलना के मध्य लिया जाएगा। कमलना- दुर्ग के मध्य 2, 16, 30 जुलाई (शुक्रवार) को 20:45 से 3, 17 एवं 31 जुलाई (शनिवार) को 00.45 बजे तक लिया जाएगा।

दुर्ग-रसमडा के मध्य 9 एवं 23 जुलाई (शुक्रवार) को 20:00 बजे से 00.00 बजे तक लिया जाएगा।

जिसके कारण प्रभावित होने वाली 16 एवं 30 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 08240 इतवारी बिलासपुर स्पेशल ट्रेन को इतवारी से 23:55 के स्थान पर 0055 बजे रवाना की जाएगी।

9 एवं 23 जुलाई को गाड़ी संख्या 08239 गेवरा रोड इतवारी स्पेशल ट्रेन को दुर्ग में 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की उपलब्धि के आंकलन के लिए बेसलाइन टेस्ट आयोजन के निर्देश दिए हैं। यह कार्य जुलाई माह में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा करवाया जाएगा। शिक्षा सत्र के दौरान इससे बच्चों की उपलब्धि में सुधार पर आगे नजर रखी जा सकेगी। बेसलाइन के आधार पर सुधार के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। शिक्षकों को बेसलाइन में बच्चों की वास्तविक स्थिति को दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को सीजीस्कूल डॉट इन में उपलब्ध आनलाइन सामग्री को व्यवस्थित कर कक्षावार विषयवार ढूंढने के लिए आसान बनाने भी कहा गया।

छत्तीसगढ़ में पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि बच्चों को नियमित सिखाने में सहयोग के लिए विभिन्न स्तरों पर आयोजित कक्षाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। आनलाईन मॉनिटरिंग में प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों के केचमेंट एरिया में संचालित मोहल्ला और अन्य नवाचारी कक्षाओं की जानकारी दर्ज की जाएगी। इससे यह नियमित जानकारी संकलित की जाएगी कि किस स्कूल के किस मोहल्ला कक्षा में किस शिक्षक द्वारा कितने चिन्हांकित बच्चों में से कितने बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कर उन्हें सीखने में सहयोग किया।

********Advertisement********


हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में मोहल्ला कक्षाओं पर फोकस

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर द्वार के संबंध में निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्तर पर भी मोहल्ला कक्षा के आयोजन पर फोकस किया जाएगा। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्तर पर अध्ययनरत बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने और राज्य के विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन जारी रखने में सहयोग के लिए मोहल्ला कक्षाओं के संचालन पर फोकस करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए हैं।

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्तर पर बहुत से विषय होते हैं। मोहल्ला कक्षाओं के संचालन के लिए दिन और स्थल का निर्धारण कर विभिन्न विषयों के अध्यापन के लिए विषय विशेषज्ञों को जिम्मेदारी सौंपते हुए शेड्यूल बनाया जाएगा। इस स्तर पर मोहल्ला कक्षाओं के संचालन की जिम्मेदारी शाला संकुल के प्राचार्याें की होगी। बच्चों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से हाइब्रिड मॉडल का उपयोग किया जाएगा। इसमें बच्चों को आनलाइन और ऑफलाइन दोनों मॉडल का उपयोग कर बच्चों को सीखने के लिए सक्रिय रखा जा सकेगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एक यूनिट मॉडल-वर्चुअल स्कूल के रूप में शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन के लिए स्नातकोत्तर विषय विशेषज्ञों से मेन्टर के लिए आनलाइन आवेदन मंगवाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बिलासपुर से नई ट्रेनों का परिचालन 2 जुलाई से शुरू किया गया है। 01265/01266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर स्पेशल

01265 जबलपुर-अम्बिकापुर 02 जुलाई से, 01266 अम्बिकापुर-जबलपुर 03 जुलाई से चलेगी रोजाना चलेगी।

बिलासपुर जोन के अंतर्गत

08585/08586 खुर्दा रोड-उधना-खुर्दा रोड सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरु की गई है। एक फेरे के लिए इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। खुर्दा रोड से 05 जुलाई को व उधना से 07 जुलाई को होगा एक फेरे के लिए परिचालन शुरु किया गया है।

********Advertisement********

बिलासपुर जोन के अंतर्गत

07051/ 07052 सिकंदराबाद छपरा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। 3 अगस्त तक विस्तार किया गया है।

08573/ 08574 विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरु की गई है। विशाखापटनम से प्रत्येक गुरुवार 08 जुलाई से वहीं भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार 10 जुलाई से इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

इन ट्रेनों का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा । यात्रियों को आगामी सूचना तक इस ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर