अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३ जून २०२१



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड स्थित ग्राम बेमता-सरोरा में निजी क्षेत्र के इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का शुभारंभ किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण श्री रामेश्वर तेली, छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना सहित किसानों और वनवासियों के हित में निजी क्षेत्र द्वारा की जाने वाली हर पहल को राज्य सरकार हर संभव मदद देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि निजी क्षेत्र के उद्यमियों ने छत्तीसगढ़ में साग-सब्जियों और फलों के प्रसंस्करण सम्भावनाओं को परखा है और वे खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अपनी भागीदारी तेजी से बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को उनके उत्पाद की सही कीमत मिल सके। इसके लिए उपज की सुरक्षा, भण्डारण और प्रसंस्करण के लिए फूड पार्क की एक व्यापक श्रृंखला की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 110 फूड पार्क स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जमीनों का चिन्हांकन किया जा चुका है। प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम एक फूड पार्क की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी तरह के फल और सब्जियों का भरपूर उत्पादन होता है। कई बार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नही मिल पाता। प्रदेश में वनोपजों का भी भरपूर उत्पादन होता है। लेकिन वनोपजों के संग्रहण और प्रसंस्करण की सुव्यवस्थित प्रणाली नहीं होने के कारण कई अवसरों पर संग्राहकों को समुचित आर्थिक लाभ नहीं मिल पाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और वनवासियों को उनके उत्पादों का सही मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार ने इन उत्पादों को क्षेत्रवार चिन्हित करके उनके प्रसंस्करण का कार्य शुरू किया है। वनोपजों को संग्रहण करने वाले स्व सहायता समूहों के माध्यम से उनके प्रसंस्करण के लिए वन-धन केन्द्रों की स्थापना की गई है।

********Advertisement********

रायपुर जिले के ग्राम बेमता-सरोरा में केन्द्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना और मेगा फूड पार्क योजना के अंतर्गत विकसित किए गए इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क में फलों और सब्जियों के गूदे और टमाटर, आम, ब्लूबेरी, पपीता, अमरूद, आंवला और लौकी, करेले के गूदे, जूस तैयार करने की अंतर्राष्ट्रीय मानक की प्रसंस्करण और पैकेजिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा मटर, आम के स्लाइस, पपीते के स्लाइस, पत्तेदार सब्जियों के लिए फूड पार्क में 6650 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज व 22 हजार मीट्रिक टन ड्राई वेयरहाउस की सुविधा भी उपलब्ध है। उत्पादों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए फूड पार्क में अत्याधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की गई है। फूड पार्क में छोटी इकाईयों और प्रोसेसर के लिए 150 वर्ग गज के प्लग एंड प्ले शेड बनाए गए हैं। फूड पार्क में चावल, दूध, मक्का, तेल, टमाटर आधारित प्रसंस्करण इकाईयों के लिए 0.5 एकड़ से एक एकड़ के 30 औद्योगिक भूखण्ड भी हैं।


वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय सचिव श्रीमती पुष्पा सुब्रमणियम, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मनोज कुमार पिंगुआ, इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क के चेयरमेन श्री रूद्र सेन सिंधु, निदेशक श्री सत्यपाल सिंधु, दैनिक हरिभूमि के प्रधान सम्पादक श्री हिमांशु द्विवेदी भी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरोना काल में आम जनता की मुश्किलों का हल निकालने के लिए बहुत सी स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाओं ने अपने कदम बढ़ाये हैं ,इसी कड़ी में अक्षय पात्र फ़ाउण्डेशन की भिलाई इकाई भी गरीबों की मदद के लिए आगे आया है .अक्षय पात्र फाउण्डेशन, भारत की एक अशासकीय संस्था है जो देश के 12 राज्यों में 14702 स्कूलों में लगभग 17 लाख स्कूली छात्रों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराती है। इस संस्था का नाम दिसम्बर, २००९ में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अंकित किया गया है तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उसे सीएनबीसी ने सम्मानित किया है।

अक्षय पात्र फ़ाउण्डेशन भिलाई के सेक्टर 06 में स्थित है। जिनका मुख्य कार्य भिलाई नगर निगम के 200 सरकारी विद्यालयों के करीब 25000 बच्चों को मध्याह्‌न भोजन उपलब्ध कराना है परंतु कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद है। इसलिए संस्था द्वारा दिनाँक 01 जून 2021 से संपूर्ण जून माह के लिए रायपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन अक्षय पात्र फ़ाउण्डेशन भिलाई द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड 19 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज एवं गैर कोविड मरीजों के परिजनों के लिए प्रतिदिन सुबह एवं शाम निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

********Advertisement********

संस्था द्वारा जिला अस्पताल रायपुर में प्रथम दिन तकरीबन सुबह 400 एवं शाम को 400 परिजनों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। विगत पिछले माह भी 12 मई 2021 से निरंतर डॉ. भीम राव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में सुबह 500 एवं शाम को 300 पैकेट भोजन का वितरण किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी कोविड 19 कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान संस्था द्वारा मई 2020 से दिसंबर 2020 तक रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग के 1710565 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन द्वारा सहायता प्रदान की जा चुकी है। संस्था द्वारा भोजन केन्द्रीकृत किचन में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाईन एवं हाइजिन तरीके से तैयार किया जाता है तथा भोजन वितरण के समय मास्क, सैनिटाइज़र एवं सामाजिक दुरी बनाए रखने का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कठिन और विषम परिस्थितियों में जब जान जाने का खतरा था तब छत्तीसगढ़ पुलिस ने जान की परवाह किये बगैर फ्रंट लाईन पर ड्यूटी की। पुलिस ने लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान न केवल कानून व्यवस्था संभाली बल्कि धैर्य का परिचय भी दिया। उक्त बातें डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज छत्तीसगढ़ पुलिस के जांबाज कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुये कहीं। डीजीपी द्वारा आज यहां पुलिस ट्रांजिट मेस में छत्तीसगढ़ पुलिस के करीब 500 अधिकारियों, कर्मचारियों को वर्चुअली मीटिंग में कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में दुर्ग रेंज के आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा, रायपुर आईजी डॉ आनंद छाबड़ा, रायपुर एसएसपी श्री अजय यादव, उप निदेशक पुलिस अकादमी डॉ संजीव शुक्ला , दुर्ग एसपी श्री प्रशांत ठाकुर, एआईजी श्री राजेश अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वर्चुअली बिलासपुर रेंज के आईजी श्री रतनलाल डांगी, बस्तर आईजी श्री सुंदरराज पी, सरगुजा आईजी श्री आर पी साय एवं सभी एसपी और कमांडेंट्स को भी सम्मानित किया गया।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस लोककल्याणकारी की भूमिका में रहते हुये संवेदनशीलता के साथ कार्य करे। उनकी मंशा के अनुरूप संक्रमण के दौरान पुलिस और नगारिकों के मध्य नया विश्वास विकसित हुआ है। मुख्यमंत्री जी कई अवसरों पर छत्तीसगढ़ पुलिस के कार्य की प्रशंसा कर चुके हैं। इससे हमारे पुलिस जवानो के मनोबल में वृद्धि हुयी है और वे लगातार उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में श्री अवस्थी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान सिपाही से लेकर एसपी और कमांडेंट तक ने बहादुरी से कार्य किया है। पुलिस ने हर एक जान की कीमत को समझा और लोगों की मदद की। हमेशा देखा गया है कि पुलिस की नकारात्मक छवि सामने आती है लेकिन संक्रमण के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली को नागरिकों द्वारा बहुत सराहना मिली। यहां तक कि लोगों ने ड्यूटी कर रहे कर्मियों को चाय पानी से लेकर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायीं। यही पुलिस की असल उपलब्धि है। नागरिकों और पुलिस का ये संबंध हमेशा बना रहना चाहिये। पुलिस मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुये इसी प्रकार नागरिकों के प्रति समर्पित होकर कार्य करती रहेगी और समाज में बेहतर छवि पेश करेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विगत दिनों पुलिस थाने में नाबालिक लड़की को परेशान करने व घर में घुसकर मारपीट व आतंक मचाने वाले आरोपी की रिपोर्ट नाबालिक लड़की के परिजनों ने दर्ज करवाई थी जिसके बाद से ही लगातार आरोपी पुलिस की नाक में दम किए हुए थे। आरोपी पुलिस दबिश देने के पहले ही चूहे की तरह बिल में दुबक जाता था। आरोपियों के हौसले इस तरह बुलंद हो चुके थे कि नाबालिक लड़की के परिजनों की घर से पार होते समय नाबालिक परिजनों को इनके द्वारा जान से मारने की धमकी व पुलिस को खरीद लेने की बातें कहीं जाती थी। इनके द्वारा लड़की के परिजनों के मोबाइल नंबर पर भी लगातार ही धमकी भरे मैसेज किए जाने सिर्फ परिजन के साथ पुलिस भी काफी परेशान हो चुकी थी आखिरकार पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी के घर को घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की मामला इस प्रकार है कि बीते दिनों एकतरफा प्यार में पागल एक प्रेमी ने नाबालिक किशोरी व उसके परिजनों का जीना मुहाल करने एव बार बार नाबालिक को फोन कर परेशान करने एव देर रात नाबालिक के घर अपने साथियो के साथ फिल्मी स्टाइल में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाते हुवे डंडा व पत्थरबाजी कर तोड़ फोड़ मचाने के मामले में पुलिस थाने में अपराध पंजीबद्ध हो जाने के बाद आखिरकार कई दिनों से फरार चल रहे आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेने में सफलता पाई है आरोपी का नाम संस्कार मित्तल पिता देवराज मित्तल है जो विगत कई दिनों से फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर आरोपी संस्कार मित्तल को पुलिस ने उसके घर में घेराबंदी कर पकड़ा है वहीं इस मामले का एक मुख्य आरोपी हेमंत यादव अभी भी फरार है पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि बहुत जल्द ही मुख्य आरोपी हेमंत यादव पिता निधि यादव को भी हिरासत में ले लिया जाएगा.

********Advertisement********

विदित हो कि परिजनों की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 456,427,294,506,354 घ पाक्सो एक्ट की धारा 12 कायम कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। टीवी ने बताया की मुख्य आरोपी हर्षित उर्फ़ हेमंत यादव पिता निधि यादव पत्थलगांव महुवाटिकरा निवासी है जो एक तरफा प्यार वाले मामले में नाबालिक के घर देर रात पहुंचकर गुंडागर्दी करते हुए गाली गलौज व पत्थरबाजी करने लगा बाद में घरवालों और पड़ोसियों के द्वारा उठ जाने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की तब से ही आशिक अपने दोस्त साथ फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा आज फरार चल रहे आरोपी संस्कार मित्तल को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेजें वहीं अन्य फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात थाना प्रभारी ने कही है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के मरकामटोला मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह दर्दनाक कार हादसा हो गया। इस हादसे में ठेलकाडीह के दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों नाबालिग हैं। दोनों नाबालिग कार में पेट्रोल डलाने के लिए निकले थे, तभी गाड़ी के सामने अचानक जानवर आया, चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार कार नीम पेड़ से जा टकराई। दोनों बच्चों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह 8 बजे के आसपास की बताई गई है।

खैरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ठेलकाडीह से 16 वर्षीय राहुल पिता मधु देशलहरे अपने 17 वर्षीय चचेरे भाई मयंक पिता दिलीप लहरे को अपनी कार में बिठाकर फत्तेपुर समीप पट्रोल पंप जा रहे थे। तभी मरकामटोला मार्ग के आगे रास्ते में जानवर आया और राहुल कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। कार रांग साइड पर जाकर सीधे नीम पेड़ से टकराई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ मुख्य मार्ग में जमा हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची, भीड़ को हटाया। दोनों बच्चों के शव को कार से निकालकर पीएम के लिए भेजा गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जहां बेहद गमगीन माहौल में दोनों को अंतिम संस्कार किया गया। ठेलहाडीह में मातम का माहौल रहा और हादसे की दिनभर चर्चा होते रही।

********Advertisement********

देशलहरे व लहरे परिवार में इस हादसे से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन सदमे में हैं। मयंक और राहुल का जब शव पीएम के बाद घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। सबका रो-रो कर बुराहाल हो गया। आसपास के लोगों ने परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया। दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।देशलहरे व लहरे परिवार में इस हादसे से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन सदमे में हैं। मयंक और राहुल का जब शव पीएम के बाद घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। सबका रो-रो कर बुराहाल हो गया। आसपास के लोगों ने परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया। दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी क्लिनिक के संचालक को डरा धमका कर 3 लाख वसूलने वाले मामले में अब फिर एक कार्यवाही हुयी .कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग ने रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसीलदार सुनील कुमार अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार अग्रवाल सहित 03 अधिकारियों के ऊपर एक क्लिनिक संचालक से 03 लाख रूपये वसूलने का आरोप है।संभागीय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर से जारी आदेश में कहा गया है कि तहसीलदार सुनील कुमार अग्रवाल ने सेवा कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के साथ स्वेच्छाचारिता पूर्ण व्यवहार भी किया।

********Advertisement********


दरअसल ये है मामला

सारंगढ़ के तहसीलदार ने थाने के एक SI और विकास खंड चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर 7 मई 2021 को ग्राम हिर्री में डाॅ. खगेश्वर प्रसाद वारे द्वारा संचालित ’’वारे क्लिनिक’’ की जांच की। डाॅ. खगेश्वर ने तीनों अधिकारियों के ऊपर डरा धमका कर तीन लाख रूपये वसूलने का आरोप लगाया था। ये तीनो अधिकारी सारंगढ़ के तहसीलदार सुनील अग्रवाल ,बीएमओ डॉ आर एल सिदार और प्रभारी थानेदार रहे के के पटेल पहुंचे थे ,डराने धमकाने के बाद कुछ ले दे कर मामला रफा दफा करने का दबाव बनाया और पांच लाख रुपये मांगे लेकिन मामला तीन लाख रुपये में सेट हुआ.. ये पूरी घटना cctv में कैद भी हो गई.हालाँकि तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने cctv देख लिए थे और फूटेज डिलीट भी करवाए लेकिन एक cctv वो देख नहीं पाए थे .इसी cctv के फूटेज की मदद से डॉ वारे ने शिकायत की और पुरे प्रदेश में हडकंप मच गया . इस मामले में पहले सारंगढ़ थाना के SI को निलंबित किया गया और उसके बाद अब तहसीलदार पर कार्रवाई हुई है, लेकिन अभी तक सारंगढ़ BMO पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इस अधिकारी पर स्वास्थ संचालनालय कार्रवाई कर रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरोना की वजह से ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन पैंट्रीकार बंद हैं. पैंट्रीकार संचालकों को केवल पैकेट वाला खाना ही देने आदेश है. बावजूद कुछ ठेकेदार लोगों की जान से खिलवाड़ करते पाए गए. ये लोग पैंट्रीकार में ही खाना बनाकर पैसेंजर्स को देते थे. रेलवे अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद बिलासपुर रेलवे स्टेशन में कुछ ट्रेनों को चेक किया गया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

इस तरह की लापरवाही बरतने वाले पैंट्रीकार संचालकों (लाइसेंसी) के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. इसकी जांच करने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे को 10 दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसी के परिपालन में बिलासपुर रेल मंडल ने अभियान की शुरुआत की थी. पहले दिन चार ट्रेनों के पैंट्रीकार की जांच की गई. इसके साथ ही केवल पैकेट बंद सामान ही बेचने की समझाइश दी गई.

********Advertisement********

यह अभियान चलाने का निर्देश रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे को दिए हैं. दरअसल, बोर्ड को पेंट्रीकार में खाना पकाए जाने की शिकायत मिली थी. कोरोना संक्रमण के कारण इस पर प्रतिबंध लगा हुआ है. बिलासपुर रेलवे जोन सीपीआरओ साकेत रंजन जैन ने बताया कि निर्देश हैं कि पैंट्रीकार से कर्मचारी केवल पैकेट बंद सामान ही बेचेंगे. बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली चार ट्रेन 02280 हावड़ा-पुणे, 02834 हावड़ा-अहमदाबाद, 02279 पुणे-हावड़ा व 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल के पैंट्रीकार की औचक जांच की गई. सुबह हावड़ा-पुणे स्पेशल ट्रेन में वाणिज्य प्रबंधक किशोर निखारे ने दबिश दी. अचानक अधिकारी की इस जांच पेंट्रीकार मैनेजर व कर्मचारी सकते में आ गए. वहां पर खाना पकाया जा रहा था. जिस पर अधिकारी ने ऐसा दोबारा न करने की समझाइश दी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद सुनील सोनी की सरकार देश के 135 करोड़ जनता के लिए डेढ़ सौ रुपए प्रति डोज की कीमत की वैक्सीन खरीदने मे अक्षम एवं नकारा साबित हो गई है। सुनील सोनी वैक्सीनेशन के मामले में छत्तीसगढ़ में घड़ियाली आंसू बहाने के बजाय मोदी के चौखट में धरना दें और राज्य सरकार के द्वारा अपने संसाधन बजट से खरीदी गई सवा करोड़ डोज वैक्सीन की तत्काल आपूर्ति कराने प्रयास करें वैक्सीन मामले में पूरी तरह से मोदी सरकार विफल हो चुकी है कोर्ट के फटकार के बाद भी मोदी सरकार बेशर्मी की सारी सीमाएं लांघ रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सुनील सोनी को छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिये कि मोदी सरकार ने सदन में 35 हजार करोड़ रुपया वैक्सिन के लिए बजट पास किये थे वो कहाँ है? क्या वो भी 20 लाख करोड़ की राहत पैकेज की तरह जुमला ही था? क्या वैक्सीन बजट भी मोदी के मित्रों के भेंट चढ गया? सांसद सुनील सोनी को बताना चाहिए 35 हजार करोड़ के वैक्सीन बजट में मोदी सरकार ने अभी तक वैक्सीन खरीदने कितना पैसा खर्च किये है? 133 करोड़ जनता के लिए 266 करोड़ वैक्सिन डोज लगेंगे अभी तक कितने डोज का ऑर्डर वैक्सीन कम्पनियों को दिया गया है? वैक्सिन निर्माता कम्पनियॉ को कितना भुगतान किया गया है?

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ना मुफ्त वैक्सीन दूंगा, ना किसी को देने दूंगा की नीति में चलकर 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने से भाग रही है। राज्य सरकार के द्वारा आर्डर की गई वैक्सिन की आपूर्ति पर भी बाधा लगा रही है। भाजपा के नेता मोदी सरकार के मन की बात सुनते रहे लेकिन वैक्सीन मामले में राजनीति न करे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सोशल मीडिया में एक महिला के मुक्तिधाम में गुजर बसर करने के मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। रायपुर एवं कोरिया जिला के कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उक्त मामले से राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक को अवगत कराया था। कांग्रेस सदस्यों द्वारा मामले से अवगत कराने के बाद महिला आयोग अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर कलेक्टर कोरिया को अवगत कराया गया जिसके बाद मनेन्द्रगढ़ एसडीएम प्रशासनिक अमले के साथ मुक्तिधाम पहुंची वहां महिला से मुलाकात कर उसकी बीमारी की जानकारी ली जिसके बाद उसे मनेंद्रगढ़ से सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है वही प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यदि डॉक्टर ,महिला को इलाज के लिए बाहर रेफर करते हैं तो वहां भी महिला आयोग एवं प्रशासनिक अमला के सहयोग से हर संभव उनका सहयोग किया जाएगा।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक ने कहा, मेरे संज्ञान में कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में एक महिला के मुक्तिधाम में बीमार हालात में पड़े रहने की जानकारी आई, जिसका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं था मैंने तत्काल उस महिला को उचित चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं प्रदान करने के लिए कलेक्टर कोरिया को निर्देशित किया था जिसके बाद महिला का इलाज प्रारंभ हो पाया है बेहतर इलाज के लिए उन्हें जल्द ही जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जाएगा और साथ ही उसकी देखरेख की जाएगी अगर स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता है तो उन्हें और बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर रेफर कराया जाएगा।

********Advertisement********

सोशल मीडिया में भरतपुर विधानसभा के में आने वाले ग्राम पंचायत चौघड़ा के शांति नगर में रहने वाली बेबी सारथी की दास्तान सुनकर ऐसा कौन होगा जिसकी रूह ना कहा जाए। दरअसल बेबी सारथी के पति जीतू सारथी की मौत बीते 8 महीना पहले हो गई थी। पति की मौत के बाद परिवार के लोगों ने बेबी सारथी का ध्यान देना बंद कर दिया .इस दौरान वह गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गई। जिसके बाद उसके बच्चों और उसकी सास ने उसे मुक्तिधाम में ले जाकर छोड़ दिया। मुक्तिधाम परिसर के नजदीक बने शेड में बीते 5 महीने से एक ही खाट पर पड़े पड़े वह मल मूत्र का त्याग करती है। उसके बिस्तर के नीचे गंदगी का अंबार लगा हुआ है।उसी खाट पर खाना खाती है और उसी पर सोई रहती है.लेकिन इतनी गंदगी में भला उसे नींद कहां आती है और लेटे लेटे उसके पूरे शरीर में घाव भी हो गए हैं.आसपास गुजरने वाले लोग किसी तरह से नाक दबाकर वहां से गुजर जाते हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि वह महिला किस तरह वहा पर पड़ी होगी।

जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा, सोशल मीडिया में महिला की दयनीय स्थिति के बारे में मुझे जानकारी मिली जिसकी सूचना मैंने तत्काल राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक को दी, उन्होंने तत्काल गंभीरता से मुद्दे को संज्ञान में लिया एवं जिला प्रशासन के मुखिया से बात कर तत्काल महिला के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर