True

detail news only from Chhattishgarh ,dated: 5 SEPTEMBER 2021



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्तमान में राज्य के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को 12 प्रतिशत की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता एवं राहत को 01 जुलाई 2021 से 5 प्रतिशत बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने की घोषणा की है। राज्य के लगभग 4 लाख शासकीय सेवकों एवं 1 लाख 25 हजार पेंशनर्स को इसका लाभ प्राप्त होगा। इस वृद्धि के फलस्वरूप राज्य शासन पर कुल वार्षिक व्यय भार 1020 करोड़ रूपए आएगा।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से सकारात्मक चर्चा के बाद यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाया एरियर्स की मांग का परीक्षण कराकर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया। श्री बघेल ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों की बाकी मांगों का परीक्षण कराने के लिए प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू भी उपस्थित थे। फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने महंगाई भत्ते में वृद्धि और अधिकारियों-कर्मचारियों के हित में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधानों को शिथिल करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

********Advertisement********

गौरतलब है कि मार्च 2020 से अभी तक वैश्विक महामारी कोविड-19 के व्यापक संक्रमण के कारण सम्पूर्ण वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है, जिससे देश एवं राज्य भी प्रभावित हुए हैं। बीते डेढ़ वर्षों में राजस्व संग्रहण में अपेक्षित वृद्धि नहीं होने तथा इस आपदा काल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों, किसानों, मजदूरों एवं अन्य प्रभावित वर्गों को आर्थिक सहायता, कोविड-19 के उपचार हेतु स्वास्थ्य अधोसंरचना के उन्नयन एवं आवश्यक दवा, सामग्री आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा सीमित संसाधनों से प्राथमिकता पर व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इन सबके कारण राज्य के संसाधनों पर अत्यधिक दबाव रहा है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने फेडरेशन के संयोजक श्री कमल वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में अपाक्स के प्रदेश महामंत्री श्री सत्येन्द्र देवांगन, छत्तीसगढ़ संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री रामसागर कोसले, छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री संजय सिंह, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष श्री राजेश चटर्जी, छत्तीसगढ़ अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण भारती, छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्री आर.के. रिझारिया, तृतीय वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर तिवारी, वन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री सतीश मिश्रा, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष श्री बी.पी. शर्मा, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. पंकज पाण्डेय, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री श्री यशवंत सिंह वर्मा, फेडरेशन के प्रवक्ता श्री विजय कुमार झा, राजस्व निरीक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष प्रशांत दुबे शामिल थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दंतेवाड़ा जिले में विराजि माँ दंतेश्वरी की ख्याति देशभर में ही नही विदेशो तक है। उनके असँख्य भक्त देवी माँ के चरणों समय समय पर श्रद्धा सेवाभाव से चढ़ावा ले लेकर पहुँचते रहते है। इसी तरह से गुरुवार को देवी माँ एक भक्त ने दंतेश्वरी माँ को पूरी तरह स्वर्ण आभूषणों से ही सजा दिया। दरअसल धमतरी जिले के कुरूद तहसील के ग्राम गाड़ाडिह के पवार परिवार ने सहपरिवार पहुँचकर इन स्वर्ण आभूषणों को माँ दंतेश्वरी के चढ़ावे के लिए प्रधान पुजारी को सप्रेम भेंट की। चढ़ाये गये आभूषणों में चूड़ी,हार, झुमका,बाजूबंद,अंगूठी,नथ,बिंदिया,गलाबन्द कान सहित, चेन,पायल,करधन,मुकुट के साथ बड़ा सा एक चांदी का छत्र भी चढ़ाया गया है।

********Advertisement********

103.350 ग्राम सोने के आभूषण पवार परिवार ने चढ़ाया है। जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से ऊपर आंकी जा रही है। दानदाता अशोक पवार और राजेश पवार सहपरिवार पहुँचकर इन आभूषणों का दान किया। अब तक के सबसे बड़े दान के रूप में इस भेंट को देखा जा रहा है। दंतेश्वरी माँ को इस तरह आभूषणों के दान की खबर जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मोबाइल स्टेटस, और शोसल मीडिया में तस्वीरे भी भक्त शेयर कर दंतेश्वरी माँ की जय लिख रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा की पत्रकारवार्ता पर त्वरित प्रतिक्रिया में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि डी. पुरंदेश्वरी का विडियो सब ने देखा है। पूरे छत्तीसगढ़ ने देखा है, पूरे देश ने देखा है। डी. पुरंदेश्वरी थूकना शब्द का प्रयोग कर रही है और यदि डी. पुरंदेश्वरी का थूकना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को फूकना सुनाई देता है तो इससे स्पष्ट है किसानों के अपमान में भाजपा और स्वंय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, डी. पुरंदेश्वरी के इस अपराध में सहभागी बने है। छत्तीसगढ़ की अस्मिता और किसान भाइयों के इस अपमान में भाजपा शामिल और सहभागी है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि दरअसल डी. पुरंदेश्वरी के बयान का गलत अर्थ नहीं निकाला जा रहा है। डी. पुरंदेश्वरी का बयान ही गलत है। विष्णुदेव साय यह न भूले कि फूकने से बहता नहीं है उड़ जाता है। यदि डी. पुरंदेश्वरी ने फूकने की बात की होती तो वे उड़ना कहती। पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे देश ने सुना है डी. पुरंदेश्वरी थूकने की बात कही है। डी. पुरंदेश्वरी थूकने और बह जाने की बात कर रही हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में और पूरे देश ने इसे सुना है कि भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी थूकने और बह जाने की बात कह रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को डी. पुरंदेश्वरी के द्वारा कहा गया थूकना यदि फूकना सुनाई देता है तो वे सच को नकार रहे है और असत्य के साथ खड़े है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह इस बात का जीता जागता सबूत है कि स्वंय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पूरी भाजपा किसानों के अपमान छत्तीसगढ़ की अस्मिता के अपमान में, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के अपमान में डी. पुरंदेश्वरी के साथ शामिल है। डी. पुरंदेश्वरी ने थूकने और बहने की बात कही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जी ने अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व छोड़कर रफू करने का काम शुरू कर दिया है।

********Advertisement********


5 सितंबर को प्रदेश भर में भाजपा का पुतला दहन किया जायेगा
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा बस्तर में आयोजित चिंतन शिविर के समापन अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी द्वारा अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुये कांग्रेस पार्टी एवं राज्य कांग्रेस सरकार, मंत्रिमंडल को लेकर किये गये अशोभनीय, अर्मायदित बयानबाजी (भाजपा के कार्यकर्ता धूक देंगे, तो कांग्रेस का पूरा मंत्रिमंडल बह जायेगा) को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गंभीरतापूर्वक लेते हुये भाजपा प्रभारी के इस बयान का विरोध करने का निर्णय लिया है। 5 सितंबर को प्रदेश के समस्त जिला, शहर कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन कर छत्तीसगढ़ के किसानों और स्वाभिमान के अपमान का विरोध कांग्रेसजनों द्वारा किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के नवाचार और सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से शिक्षा की जोत को प्रज्ज्वलित कर प्रदेश के अंतिम छोर तक शिक्षा के पढ़ई तुंहर दुआर नाम से ऑनलाईन और ऑफलाईन तकनीक से बच्चों के लिए शिक्षा में निरंतरता के लिए संगठित रूप से प्रयास किए हैं। कोरोना काल में शिक्षकों ने बच्चों की पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखने के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। गत वर्ष मार्च महीने से स्कूल बंद होने की स्थिति में बच्चों को घर पहुंच शिक्षा उपलब्ध कराने की अनुकरणीय पहल को देशभर में सराहा गया है। प्रदेश के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक बार फिर यह साबित किया है कि परिस्थितियां चाहें कितनी भी विपरीत क्यों न हो, शिक्षादान के प्रति उनका समर्पण अतुलनीय और अद्वितीय है।

शिक्षकों पर देश के भावी कर्णधारों के जीवन को गढ़ने और उनके चरित्र निर्माण करने का महत्वपूर्ण दायित्व होता है। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे हम प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ सकते हैं। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। जब वे भारत के राष्ट्रपति थे तब कुछ पूर्व छात्रों और मित्रों ने उनसे अपना जन्मदिन मनाने का आग्रह किया। उन्होंने विनम्रतापूर्वक कहा कि यह बेहतर होगा कि आप इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए। इसके बाद 5 सितम्बर को हमारे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। शिक्षक शिक्षा और ज्ञान के जरिये बेहतर इंसान तैयार करते है, जो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते है। हमारे देश की संस्कृति और संस्कार शिक्षकों को विशेष सम्मान और स्थान देती है। गुरू शिष्य के जीवन को बदलकर सार्थक बना देता है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की स्थिति में सुधार के लिए शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से किए गए वादे को न केवल निभाया है, बल्कि अमलीजामा पहनाना भी शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पहली बार बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार प्रदान किया है। राज्य निर्माण के बाद पहली बार लगभग 15 हजार शिक्षकों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता की 7 वर्ष की अवधि को विलोपित करते हुए, इसे आजीवन कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षाकर्मियों का पंचायत शिक्षक और शिक्षिका के रूप में संविलियन किया गया। महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों के बेसहारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ ही छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। योजना के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक 500 रूपए प्रतिमाह और कक्षा 9वीं से 12वीं तक 1000 रूपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना के तहत निजी स्कूलों के बच्चों को भी महतारी दुलार योजना का लाभ मिलेगा। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की फीस सरकार द्वारा वहन की जाएगी। ऐसे बच्चे उसी निजी स्कूल में या स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपनी इच्छानुसार पढ़ सकेंगे।

प्रदेश में शिक्षा के वर्तमान परिवेश की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बेहतर बनाने का प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में भी अब अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को निजी स्कूलों की तरह शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य में 171 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू किए गए हैं। यह राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गुरूजनों के प्रति विश्वास का प्रतीक है कि हमारे गुरूजन अंग्रेजी माध्यम के जरिए ग्रामीण अंचल के बच्चों को भी बड़े-बड़े शहरों में स्थित प्रायवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा-दीक्षा दे सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूली बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियां से जोड़े रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने वेब पोर्टल ’पढ़ई तुंहर दुआर’ शुरू किया। यह पोर्टल आज बच्चों को घर पहुंच शिक्षा उपलब्ध कराने का सबसे सशक्त माध्यम बन चुका है। इस वेब पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 7 अप्रैल 2020 को किया था। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लगभग 2 लाख शिक्षक जुड़े हैं, जो इसके माध्यम से 57 लाख बच्चों तक ज्ञान का प्रकाश पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

********Advertisement********

बच्चों को पढ़ाई से निरंतर जोड़े रखने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने आनलाईन पोर्टल ‘पढ़ई तुंहर दुवार’ के साथ ही मोबाइल इंटरनेट विहीन क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा की ऑफलाइन व्यवस्था के तहत लाउडस्पीकर, ‘पढ़ई तुंहर पारा’ और ‘बुलटू के बोल’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सुनिश्चित की है। इससे सुदूर वनांचल के बच्चों को भी पढ़ाई कराई जा रही है। कई शिक्षक स्वेच्छा से अपने आसपास की परिस्थितियों के आधार पर बच्चों की शिक्षा के लिए नवाचारी उपाय कर रहे हैं।

नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ के आकांक्षी ज़िला नारायणपुर में सामुदायिक सहायता से संचालित पढ़ई तुंहर दुआर योजना को सराहा है। इस विशेष पहल के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर ई-गवर्नेस अवार्ड से नवाजा गया। यहां ज़िला प्रशासन एवं गांव के युवाओं की मदद से जहां नेटवर्क नहीं है, वहां सामुदायिक भवन, घर के बरामदे में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए, बच्चों को शिक्षा प्रदान की गई और ‘मिस कॉल गुरुजी’ के साथ प्रदेश के 7 जिलो बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, सरगुजा, दुर्ग, कोण्डागांव, बस्तर में शुरू हुए खास अभियान को शिक्षकों ने अपनाया। इसके अंतर्गत गत वर्ष कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों को अगस्त माह से नवंबर माह तक प्रारंभिक भाषा शिक्षण में दक्ष बनाने का प्रयास किया। जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन नही था और पढ़ई तुंहर दुआर से वंचित थे, ‘मिस कॉल गुरुजी’ छात्रों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हुआ। दुर्ग जिले के 200 स्कूलों में ‘हर घर स्कूल’ नामक अभियान संचालित किया गया, जिसमें दुर्ग ब्लॉक के 112 तथा पाटन ब्लाक के 88 प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा एवं लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के माध्यम से संचालित अभियान के तहत बच्चों की भाषाई दक्षता को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम के दूसरे वर्ष की शुरूआत के अवसर पर आयोजित वेबीनार में प्रत्येक जिले से नियमित रूप से कक्षा का संचालन करने वाले 36-36 शिक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। मंत्री डॉ. टेकाम का कहना है कि कोरोना काल में शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए कई प्रकार के नवाचारों के माध्यम से बच्चों की नियमित पढ़ाई की समस्या का हल ढूंढने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के अनुसार ‘‘मोहल्ला क्लास में जाके पढ़बो, तभे नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो’’। यह कार्य सभी नवाचारी शिक्षकों की सक्रियता से ही पूरा होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दुर्ग स्थित चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अब पूरी तरह सरकारी हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिग्रहण की सूचना प्रकाशित कर दी है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए डीन विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी (ओएसडी) अस्पताल में अधीक्षक की नियुक्ति कर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज को ले करके अनेक प्रकार की अफवाहे सामने आ रही थी । अधिग्रहण के सूचना के प्रकाशन के बाद सभी अफवाहों पर विराम लग गया।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि मेडिकल कॉलेज को लेकर सभी बाधाएं दूर कर दी जायेगी। इस संबंध में सरकार ने एक समिति का गठन कर समस्याओं का निराकरण किया। पूर्व में ही विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर मेडिकल कॉलेज का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केबिनेट की बैठक में दुर्ग स्थित चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को सरकारी किये जाने की हरी झंडी दे दी थी। छत्तीसगढ़ में निजी मेडिकल कॉलेज को सरकारी किया गया है। सरकार व्दारा तेजी के साथ इसे अमली जामा पहनाया गया।

********Advertisement********

राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही चिकित्सा विभाग के अपर सचिव राजू अहिरे ने एक आदेश जारी कर चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. पी.के.पात्रा को चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का पहला डीन बनाया गया है। जानकारी के अनुसार दुर्ग की अपर कलेक्टर निपुर राशि पन्ना को मेडिकल कॉलेज का ओएसडी नियुक्त किया गया है। जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के प्राफेसर डॉ. निर्मल वर्मा को अधीक्षक बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि चंदुलाल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिराजे सिधिंया सहित अनेक लोगों ने सरकार के उपर गंभीर आरोपी लगाये थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 595 पदों पर भर्ती करने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 13 सितंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 12-10-2021 है। सीजीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा।

कुल पद – 595

रिक्त पदों का विवरण (प्रमुख विषय) :

प्राध्यापक हिन्दी – 64 प्राध्यापक अंग्रेजी – 30 प्राध्यापक राजनीति शास्त्र – 75 प्राध्यापक अर्थशास्त्र – 51 प्राध्यापक समाजशास्त्र – 57 प्राध्यापक गणित – 35 प्राध्यापक रसायन शास्त्र – 50 प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान – 30

********Advertisement********

आयु सीमा : 01-01-2021 को 31 से 45 वर्ष।

योग्यता : संबंधित विषय में पीएचडी ।

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख : 13 सितंबर 2021

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 12 अक्टूबर 2021

ये होगी फीस

छत्तीसगढ़ के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि 400 रुपये अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को देने होंगे।

ये है सिलेक्शन प्रोसेस

प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन CGPSC के मुताबिक साक्षात्कार के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों के आधार पर किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ में चौथे बाघ अभयारण्य का रास्ता अब साफ हो गया है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की तकनीकी समिति ने गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व को मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। बाघों के संरक्षण के लिए कोरिया जिले में स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाने के प्रयास पिछले सात साल से चल रहे हैं।सरकार ने 2019 में इसका प्रस्ताव पारित किया लेकिन स्पष्ट खाका तब भी तैयार नहीं था। इस साल 21 जून को हुई राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व का पूरा क्षेत्रफल और नक्शा पेश किया गया। इसका क्षेत्रफल 2 हजार 829 वर्ग किलोमीटर तय किया गया है।

इसके कोर एरिया में 2 हजार 49 वर्ग किलोमीटर और बफर एरिया में 780 वर्ग किलोमीटर का जंगल होगा। बोर्ड की मंजूरी के बाद वन विभाग ने यह प्रस्ताव NTCA को भेज दिया। अब NTCA की तकनीकी समिति ने परीक्षण के बाद इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, एक अधिसूचना के बाद टाइगर रिजर्व अस्तित्व में आ जाएगा।

नए टाइगर रिजर्व में है यह सब

गुरु घासीदास नेशनल पार्क कोरिया जिले के बैकुंठपुर सोनहत मार्ग पर पांच किलोमीटर की दूरी पर है। 2001 से पहले यह मध्य प्रदेश के सीधी स्थित संजय नेशनल पार्क का हिस्सा था। पार्क के अंदर हसदेव नदी बहती है और गोपद नदी का उद्गम है। पहाड़ों की शृंखला के अलावा साल, साजा, धावडा, कुसुम, तेंदू के पेड़ों और वनौषधियों से घिरे पार्क में बाघ, तेंदुआ, गौर, चिंकारा का प्राकृतिक निवास है। इसके भीतर 35 राजस्व गांवों में चेरवा, पंडो, गोंड़, खैरवार व अगरिया जनजातियां रहती हैं।

इलाके में ये पर्यटन स्थल हैं

टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आमापानी, खेकड़ा माडा हिलटॉप, गांगीरानी माता की गुफा, नीलकंठ जलप्रपात बसेरा, आनंदपुर, बीजाधुर, सिद्धबाबा की गुफा, च्यूल जलप्रपात, कोहरापाट, छतोड़ा की गुफा प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।

********Advertisement********


छत्तीसगढ़ में पहले से तीन टाइगर रिजर्व
छत्तीसगढ़ में अभी तक तीन टाइगर रिजर्व हैं। इनमें उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व, गरियाबंद, इंद्रावती टाइगर रिजर्व, दंतेवाड़ा और अचानकमार टाइगर रिजर्व, मुंगेली शामिल हैं। पिछली सरकार ने कवर्धा के भोरमदेव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव बनाया था, जिसका स्थानीय स्तर पर भारी विरोध था। सरकार ने 2019 में उस प्रस्ताव को ही खारिज कर दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जे के फाउंडेशन द्वारा जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 2 होटल ग्रांड इम्परिया में ब्यूटी फ़ैशन शो मिस ,मिसेस, मिस्टर किड्स और ट्रांसजेंडर का फैशन शो रखा गया .इवेंट की चीफ गेस्ट एक्ट्रेस ज़ोया अफ़रोश थी अध्यक्षता गुरुचरण होरा चेयरमैन ग्रैंड विशन सेक्रिटी ओलम्पिक टेनिस थे .विशेष अतिथि बिग बॉस के सीजन 12 सौरभ पटेल जी ओर मोहन सुंदरानी छत्तीसगढ़ के मूवी के डरेक्टर थे .सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई. सभी अतिथियों को जे के फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी द्वारा सम्मान किया गया .

मुख्य अतिथि ज़ोया अफरोश ने कहा कि फाउंडेशन ने इस तरह का आयोजन से प्रतिभागियों को मौका मिलता है फाउंडेशन का बहुत ही सारणी कार्य है अध्यक्ष गुरुचरण सिंग जी ने कहा ऐसे इवेंट मेंटोर सिटी में होते हैं, लेकिन फाउंडेशन ओर से जया रेड्डी यहाँ की प्रतिभागियों को मंच दिया गया. अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया.सौरभ पटेल और मोहन सुन्दरानी ने भी अपनी बाते रखी.

यहाँ 3 राउंड रखा गया जिसमे प्रथम ट्रेडिशनल रखा गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने ब्राइडल लुक में थे सेकंड राउंड क्रिटिविटी राउण्ड रखा गया सभी ने अपना प्रतिभा दिखाई. थर्ड राउंड में गाउन राउंड रखा गया . ज्यूरी मेम्बर प्रियंका मीना मिसेस दिवा इंटरनेशनल इंडिया विंनर ,मिसेस मीना शख्या जे के फैशन वॉग इंडिया विंनर ,ओर सोनी टीवी के सुपर डांसर अनिल तांडी जी थे .



स्पोटर विवेक कॉमनकंन्शन थे .मिस कैटगोरिक में मिस आकांशा सिंग विंनर फ़ास्ट रनर उप मिस प्रेरणा वर्मा, सेकंड रनर अप बेला और हर्षिता देवांगन थर्ड रनर अप थी मिस राजधनी मिस रिया बनी.

मिसेस कैटिगरी में मिसेस मोनिका विंनर मिसेस रोज कोली फ़ास्ट रनर उप मिसेस कोमल शुक्ला सेकंड रनर उप ओर मिसेस हनी थर्ड रनर अप थी मिसेज़ पूजा मिसेस राजधानी का खिताब जीता

मिस्टर कैटिगरी में मिस्टर तबतेज खान विंनर ,फ़ास्ट रनर अप तुषार सेकंड रनर अप यश डिसूजा और थर्ड रनर अप सऊद खान रहे

किड्स में किड्स विहान साह विनर ओर फ़ास्ट रनर अप अजय रहे गर्ल्स में भविया विनर दीप्ति फ़ास्ट रनर उप, चाँदनी सेकंड उप ओर थर्ड रनर अप पूर्वी रही

ट्रांसजेंडर में माही कोहिनूर विंनर ओर अंकित फ़ास्ट रनर मिसेस राजधानी पूजा गुप्ता और मिस राजधानी रिया शर्मा रही

इस भव्य कार्यक्रम में एंकर रानी साहू ओर लकी तारर थे वहीं ग्रूमिंग सार्थक चौधरी और राहुल खुखरेजा थे ,रेपपर में वी वी विश्वनाथ थे ,मेकअप आर्टिस्ट श्रवन खतरी, ड्रेस डिज़ाइनर क्वीनस स्टूडियो क्राउन पार्टनर प्रेम गड़ा , गेस्ट ऑफ ऑनर में अनुज चौके ,दलमीत सिंग , गर्व शाह ,मिसेस नीतू मंडल ,मिसेस के सबिता ,कनक लता , ललिता चोपड़ा, सपना खुखरेजा, राज श्रीवास्तव, प्रमोद पांडे,डॉ दीपा मेघानी ,दिलीप अग्रवाल,,तरुण शर्मा ,पायल नगरानी ,ईशानी तोतलानी , विवेक कॉमनकंन्शन तरुण शर्मा, आदि थे.

********Advertisement********

कार्यक्रम की अलग अलग श्रेणियों में जिसमे मिस प्रिया गुप्ता ब्यूटीफुल,मिस ज्यूति पटेल फोटोजनिक, मिस सोमैया एटीट्यूड,मिस कैटवाक मिस स्वेता कॉन्फिडेंस,मिस स्टायल आइकॉन,मिस परफेक्ट,सोमैया गौतम मिस एटीट्यूट ,पूजा गुप्ता मिसेस राजधानी ,अर्चना दिवेदी फोटोजनिक ,राजश्री को बेस्ट कैटवॉक पार्वती मिंज स्टाइल ज्यूति राठौर एटीट्यूट मोनिका भारद्वाज मिसेस ब्यूटीफूल शीतल चेलक मिसेस इवेनिग रही जोया अफ़रोश द्वारा अवार्ड भी दिया मेकअप आर्टिस्ट रेखा रॉव , प्रतिमा शर्मा ,नेल आर्ट रशमित कौर ,मेकअप आर्टिस्ट कविया पंजवानी, ब्यूटीशन नीलिमा थापा , प्रियंका राजपूत , मेहंदी आर्ट नंदिनी ,पूजा मिश्रा, कल्पना स्वामी, विष्णु पाठक अंजु पटेल, एलिजा ,नीना, जया, आदि उपस्थित थे

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम जुनवानी और ठाकुरदेवा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु मस्तुरी विकासखण्ड के इच्छुक समूहो एवं संस्थाओ से निर्धारित प्रारूप में बंद लिफाफे में आवेदन 6 सितंबर 2021 तक आमंत्रित किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मस्तुरी कार्यालय में आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालयीन समय में स्वीकार किया जाएगा। ग्राम पंचायत के नाम सहित बंद लिफाफे के उपर ‘‘शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आवेदन’’ अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समिति संस्थाओं के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन हेतु सहकारी समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से समूह या समिति कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो।

********Advertisement********

आवेदन पत्र के साथ समिति, संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति एवं समिति, संस्था के सदस्यों के नाम, पदनाम एवं पते सहित मोबाइल नम्बर की जानकारी होनी चाहिए। समिति, समूह, ग्राम पंचायत के बचत खाता की छायाप्रति एवं अंतिम 03 माह का स्टेटमेंट संलग्न करना अनिवार्य होगा साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु समिति, समूह, ग्राम पंचायत का उद्घोषणा दिनांक के बाद की तिथि में पारित प्रस्ताव की प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एजेंसी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए कार्यपालन अभियंता या इससे उच्च पद से सेवानिवृत्त सिविल अभियंताओं तथा छत्तीसगढ़ व पड़ोसी राज्यों के इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों (सिविल इंजीनियरिंग) से आवेदन मंगाया गया है। आवेदकों को इन व्यावसायिक योग्यताओं के साथ ही सड़क या पुल या दोनों के निर्माण एवं रखरखाव का अनुभव होना आवश्यक है। आवेदन 20 सितम्बर 2021 तक जमा किए जा सकते हैं। आवेदकों को मैदानी अनुभव (Field experience ) से संबंधित दस्तावेज भी आवेदन के साथ संलग्न करने कहा गया है।

********Advertisement********

इम्पैनलमेंट के लिए पात्रता की शर्तें, स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के कर्त्तव्य (क्नजल) और आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट https://pmgsy.nic.in (डब्लूडब्लूडब्लू डॉट पीएमजीएसवाई डॉट एनआईसी डॉट इन) पर ‘डीओ एंड एसक्यूएम सलेक्शन एंड परफॉर्मेंस इवेल्यूएशन (DO and SQM selection and performance evaluation ) शीर्षक के तहत देखी जा सकती है। स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के रूप में कार्य करने के इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, विकास भवन, सिविल लाइन, रायपुर को 20 सितम्बर तक भेज सकते हैं। अभिकरण ने एनआरआईडीए ( NRIDA ) में नेशनल क्वालिटी मॉनिटर और दूसरे राज्यों में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर के रूप में इम्पैनल्ड अधिकारियों तथा 20 सितम्बर 2021 को 70 साल की उम्र पूरी कर रहे अधिकारियों को आवेदन नहीं करने कहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के धमतरी में लाल बैनर लगाकर गालियों में संदेश दिया गया है। इस पर सरकार के खिलाफ अपशब्द लिखे हुए हैं। साथ ही मोबाइल नंबर देकर पकड़ नहीं पाने की बात कही गई है। इस बैनर को देखने के बाद जहां ग्रामीणों को नक्सलियों का डर सता रहा है। वहीं पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत मान रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।



जानकारी के मुताबिक, कुकरेल गांव में शुक्रवार को लाल रंग के बैनर और पोस्टर लगे मिले हैं। इन पर किसी नरेंद्र देवांगन का नाम लिखा है। तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर भी दिए हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस को अपशब्द लिखते हुए किसी सनत की बात की गई है। लिखा है कि उसे भी हमने मारा था, तो भी कुछ नहीं कर सके थे। किसी सोना का नाम लिखकर भी गालियां लिखी गई हैं।

********Advertisement********


लिखा है- गांजा की खेती भी करता हूं, जो करना है कर लो

बैनर के आखिरी में खुद को छत्तीसगढ़ का बड़ा नक्सली बताते हुए गांजा की खेती करने की बात कही गई है। साथ ही लिखा है कि जो करना है कर लो। एक पोस्टर में एक लड़के को भी शिवलिंग के पास खड़ा दिखाया है। फिलहाल पुलिस ने बैनर और पोस्टर जब्त कर लिए हैं। ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि लाल रंग का बैनर मिला है। जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में स्कूल में रोज शराब और मुर्गा पार्टी करने वाले प्रधान पाठक और टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। शराब पार्टी के बाद बच्चे पढ़ाई की बात करते तो उन्हें पीटा जाता था। ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने एक दिन पहले ही दोनों मास्टरों को नशे की हालत में पकड़ा था। इस दौरान एक मास्टर तो इतना ज्यादा नशे में था कि जमीन पर गिर पड़ा था। वहीं इसी ब्लॉक के एक अन्य स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ और गाली-गलौज करने वाले मास्टर को भी निलंबित कर दिया गया है।

संभागीय संयुक्त संचालक जेपी रथ की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया है कि गरियाबंद जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोर्रा मैनपुर में पदस्थ शिक्षक शशि शेखर पांडे और शिक्षक खिरसिंह नेताम अपने उत्तरदायित्वों में अनुशासनहीनता करते हुए 2 सितंबर को शराब के नशे में विद्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्य में व्यवधान करते पाए गए। नशे में धुत थे और बच्चों को प्रश्न तक नहीं लिखा पा रहे थे। उनका कृत्य अशोभनीय होने के साथ ही पद के कर्तव्यों के प्रति कदाचार है।प्रधान पाठक शशि शेखर पांडेय और शिक्षक खिरसिंह नेताम स्कूल में शराब और मुर्गा पार्टी करते थे। बच्चों ने इसकी जानकारी परिजन को दी। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि शोप सिंह, संकुल समन्वयक जगजीवन ठाकुर और ग्रामीण गुरुवार को स्कूल पहुंच गए। दोनों को शराब और मुर्गा पार्टी करते पकड़ा गया। शिक्षक खिरसिंह नेताम तो इतने ज्यादा नशे में थे कि अपने पैरों पर ही नहीं खड़े हो पा रहे थे। मैदान में खड़ी अपनी बाइक उठाने पहुंचे, लेकिन नशे की हालत में लहराते हुए वहीं जमीन पर जा गिरे।

********Advertisement********

वहीं मैनपुर ब्लाक के ही एक अन्य कोदोभाठा माध्यमिक स्कूल की छात्राओं ने टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पूर्व माध्यमिक स्कूल की छात्राओं का आरोप था कि टीचर प्रकाश कुमार भोई छेड़छाड़ और गाली-गलौज करते हैं। इस मामले में छात्राओं ने अपने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद 27 अगस्त को परिजनों ने स्कूल पहुंचकर प्रधान पाठक को बताया और आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद प्रधान पाठक ने लिखित रूप से इसकी जानकारी BEO को दी थी।

शिक्षक की शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। संभागीय संयुक्त संचालक जेपी रथ ने आदेश में कहा है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोदोभांठा मैनपुर में पदस्थ शिक्षक प्रकाश कुमार भोई ने 27 अगस्त को अभद्र व्यवहार कर छात्रों से गाली-गलौज किया था, जो उनके अशोभनीय कृत्य होने के साथ ही पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर कदाचार है। शिक्षक प्रकाश कुमार भोई को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया अंतर्गत आंगनबाड़ी के रिक्त पदों मे भर्ती के लिए मंगाए जा रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब आवेदिकाएं 15 सितंबर तक कार्यालयीन समय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के चोटिया परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिया जा रहा है। चोटिया परियोजना अंतर्गत कुल 38 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 अगस्त से आमंत्रित किया गया है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया ने बताया कि आंगनबाड़ी के रिक्त पदों में भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर निर्धारित की गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 15 सितंबर 2021 कर दिया गया है। चोटिया परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 14 पदों, सहायिका के 22 पदों और मिनी कार्यकर्ता के रिक्त 02 पदों के लिए आवेदन मंगाया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय बाल विकास परियोजना चोटिया में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया से संपर्क किया जा सकता है

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


होटल संचालित करने की आड़ में अवैध मादक पदार्थ को बेचने वाले आरोपी को चिरमिरी और पोंड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 12 किलो 600 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये हैं.कोरिया पुलिस, जिले में नारकोटिक्स और ड्रग्स (Narcotics and drugs) के खिलाफ 'निजात अभियान' (Salvation Campaign) चला रही है. जिसके तहत कोरिया में अवैध नशीले कारोबार (drug trade) के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में 4 सितम्बर 2021 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पोंड़ी में एक संग्दिध व्यक्ति अपने होटल में अवैध गांजा रखकर विक्रय कर रहा है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह औ एएसपी मधुलिका सिंह के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रतिपाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना पोंड़ी एवं चिरमिरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी कालिया उर्फ वेंकट राव निवासी बेनिया दफाई पोंड़ी को गिरफ्तार किया.जब पुलिस ने उसके होटल की तलाशी ली. तो जहां से 12 किलो 600 ग्राम गांजा (कीमत करीब 1,20,000 रुपए) जब्त्त किया गया और आरोपी के खिलाफ 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी युवक को रिमांड के लिए भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 5 SEPTEMBER 2021



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 04/Sep/2021

🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 825.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,जानिए आपके शहर का हाल🌐

.राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 825.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 4 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1192.1 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 589.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 738.1 मिमी, सूरजपुर में 1006.5 मिमी, बलरामपुर में 830.3 मिमी, जशपुर में 854.1 मिमी, कोरिया में 838.5 मिमी, रायपुर में 658.2 मिमी, बलौदाबाजार में 755 मिमी, गरियाबंद में 728.1 मिमी, महासमुंद में 625.5 मिमी, धमतरी में 713.7 मिमी, बिलासपुर में 806.9 मिमी, मुंगेली में 765 मिमी, रायगढ़ में 698.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 817.7 मिमी, कोरबा में 1158.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1035 दुर्ग में 738.3 मिमी, कबीरधाम में 655.4 मिमी, राजनांदगांव में 636.1 मिमी, बेमेतरा में 922.2 मिमी, बस्तर में 889.5 मिमी, कोण्डागांव में 840.9 मिमी, कांकेर में 747.8 मिमी, नारायणपुर में 985.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 930.6 मिमी और बीजापुर में 945.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जगदलपुर : 04/Sep/2021

🌐 CG Govt Job Opportunity : जगदलपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 8 सितम्बर को🌐

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल में 8 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक कोटक महिन्द्रा इंश्योरेंस के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प में एडवाईजर के 10 पदों के लिए साक्षात्कार किया जाएगा।

सिर्फ छत्तीसगढ़ की खबरे,छत्तीसगढ़ क्लासिफाइड (प्रॉपर्टी,मैट्रीमोनी,जॉब्स,ऑनलाइन शॉप) के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने यहाँ क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IIpYoBeM2Am516c12J5vXp

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 04/Sep/2021

🌐 breaking : महिला आयोग में रायपुर के सुयश अस्पताल के डॉयरेक्टर के साथ जमकर हुई मारपीट🌐

राजधानी रायपुर के सुयश अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. मनोज लाहोटी के साथ बंद कमरे में मारपीट की गई है. यह मारपीट महिला आयोग के कार्यालय में की गई है। डाक्टर का नाम मनोज लोहाटी है, जो रायपुर के सुयश हास्पीटल के डायरेक्टर हैं। एक महिला मरीज ने डॉ मनोज लोहाटी पर अभद्रता का आरोप लगाया था। इस मामले में महिला ने सरस्वती नगर थाने में भी शिकायत दर्ज करायी थी, बाद में महिला ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत मेडिकल बोर्ड में भी की। इसी बीच प्रार्थी महिला ने रायपुर के महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करा दी।आज उसी प्रकरण में महिला आयोग ने डॉ मनोज लोहाटी भी पहुंचे हुए थे, वहां पर प्रार्थी भी मौजूद थी। इसी दौरान चेयरमैन किरणमयी नायक के पीए अभिषेक सिंह के साथ डॉ मनोज लोहाटी की कहासुनी हो गयी, जिसके बाद महिला आयोग के ही एक कमरे में बंदकर डॉ मनोज लोहाटी को किरणमयी नायक के पीए ने पीट दिया

. अस्पताल प्रबंधन ने आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के पीए पर यह आरोप लगाया है. डॉक्टर्स सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे हैं.दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में डॉक्टर मनोज लाहोटी सुनवाई के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर बातचीत हो गई. इतने में ही आयोग के अंदर डॉ. मनोज लाहोटी की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.सुयश अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर ने महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के पीए पर मारपीट का आरोप लगाया है. बड़ी संख्या में डॉक्टर्स सिविल लाइन थाने पहुंचे हुए हैं, जहां आरोपी पीए के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बिलासपुर : 04/Sep/2021

🌐 महिला सरपंच के घर से नगदी जेवरात समेत 30 लाख रुपये लेकर उड़े🌐

इन दिनों चोरो का हौसला बुलंद है. महिला सरपंच के यहाँ देर रात चोरो ने जेवरात समेत 30 लाख रुपये लेकर माल साफ कर दिया है। यह मामला बिलासपुर के जयराम नगर का है। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। आपको बता दे की सरपंच गिरिजा देवी अग्रवाल उनके पति कमल अग्रवाल और परिवार के अन्य सदस्य रात में खाना खाकर सो गए थे। वही देर रात चोरों ने घर में घुसने के बाद कमरों की तलाशी कर एक कमरे के लॉकर में रखे करीब 20 लाख कैश और सोने की ज्वेलरी लेकर भाग गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने पुलिस डॉग क्षेत्र में घुमाया, लेकिन कोई पुख्ता सबूत हासिल नहीं आया. इसके बाद अब पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बिलासपुर : 04/Sep/2021

🌐 डामर घोटाले की सुनवाई के लिए एक्टिंग चीफ जस्टिस ने किया इंकार🌐

प्रदेशभर में हुए डामर घोटाले (asphalt scam ) का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court ) में जनहित के रूप में पेश किया गया है. दायर की गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट एक्टिंग चीफ जस्टिस ने किसी व्यक्तिगत कारणों से सुनवाई से इंकार दिया है. अब इस मामले की सुनवाई किसी अन्य बेंच में होगी. हालांकि अभी बेंच और तारीख फिलहाल तय नहीं है.

2019 में सुनवाई के दौरान शासन (chhattisgarh government) ने हाईकोर्ट से कहा था कि मामले में कार्रवाई होगी. मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शासन के जवाब से संतुष्ट होकर निर्देश देते हुए जनहित याचिका को निराकृत कर दिया था. इसके बाद से अबतक कार्रवाई नहीं होने पर दोबारा जनहित याचिका पेश किया गया.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page


मैट्रिमोनियल साइट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश। शादी का प्रस्ताव देकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह ऑनलाइन एवं अखबार के माध्यम से शादी के विज्ञापन देने वालों को करता था टारगेट।

मैट्रिमोनियल साइट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश। शादी का प्रस्ताव देकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह ऑनलाइन एवं अखबार के माध्यम से शादी के विज्ञापन देने वालों को करता था टारगेट।

बिलासपुर : 04/Sep/2021

🌐 मैट्रिमोनियल साइट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश🌐

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बीजापुर : 04/Sep/2021

🌐 बीजापुर में होटल मैनेजमेंट कोर्स में 7 सितम्बर तक ओवदन पत्र आमंत्रित🌐

जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर द्वारा जिले के 12वीं उत्तीर्ण युवाओं से होटल मेंनेजमेंट कोर्स में उच्च शिक्षा प्रदाय करने हेतु 7 सितम्बर 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इस हेतु ईच्छुक युवक-युवतियाँ 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो सहित कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कलेक्टोरेट परिसर बीजापुर के कक्ष क्रमांक डी-19 में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त संबन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 62617-63618 एवं 62680-65020 पर संमर्क कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दंतेवाड़ा : 04/Sep/2021

🌐 दंतेवाड़ा में 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण🌐

पुलिस की लगातार पहल से नक्सलियों आत्मसमर्पण जारी है। इसी दौरान शुक्रवार को दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें एक डीएकेएमएस अध्यक्ष शामिल है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत चेतना नाट्य मंडली अध्यक्ष सुकड़ा मरकाम (30 वर्ष) ने नक्सलियों की शोषक विचारधारा से त्रस्त होकर घर वापसी की। सुकड़ा कटेकल्याण विकासखंड के तहत चिकपाल गांव का निवासी है। सुकड़ा नक्सली विचारधारा के प्रचार और प्रसार में शामिल था। इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ मारपीट और लूटपाट की वारदात में भी शामिल स था।

राज्य शासन द्वारा उक्त कैडर के नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। केएएमएस उपाध्यक्ष का समर्पण इसी कड़ी में कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत केएएमएस उपाध्यक्ष, पायके मरकाम (31) ने भी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष घर वापसी की। पायके कटेकल्याण अंतर्गत चिकपाल गांव की निवासी है। पायके नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में शामिल थीं। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त दोनों नक्सली लीडरों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page