भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल अब सचिव मुख्यमंत्री-लोक निर्माण विभाग-विमानन-खनिज संसाधन के साथ ही जनसम्पर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।
श्री एस.भारतीदासन को आयुक्त सह संचालक जनसम्पर्क एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद के प्रभार से मुक्त करते हुए विशेष सचिव मुख्यमंत्री-कृषि-(उद्यानिकी, मत्स्य पालन, दुग्धपालन, गौठान का स्वतंत्र प्रभार) नोडल अधिकारी नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना का दायित्व सौपा गया है।
मंत्रालय में पदस्थ उप सचिव सुश्री तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग का उप सचिव पदस्थ किया गया है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार जनसंपर्क में किसी आईपीएस अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी दीपांशु काबरा को जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईपीएस काबरा अभी वर्तमान में परिवहन विभाग अपर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें सीईओ संवाद का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है,
वहीं सौमिल रंजन चौबे (राप्रसे) को अस्थाई रूप से संचालक जनसंपर्क का पद पर पदस्थ करते हुए अतितिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी छग संवाद तथा सीईओ सूडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उक्ताशय के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग उपसचिव जेएस राजपूत ने जारी कर दिए हैं।
कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कर्फ्यू लागू, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने जारी किया आदेश,अत्यंत आवश्यक कार्यो हेतु अनुमति पत्र जारी करने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री ठाकुर अधिकृत
कबीरधाम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने लोक शांति बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र कवर्धा में कर्फ्यू लगा दिया है। अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर नगर के कोई भी नागरिक अपने घर से बाहर नही निकलेंगे। कवर्धा शहरी क्षेत्र में पहले से धारा-144 लागू है। कलेक्टर ने आम नागरिकों से शांति,संयम बरतने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
जारी आदेश में बताया गया है कि वर्तमान में नगरीय निकाय कवर्धा क्षेत्र में काफी संख्या में भीड़ एकत्रित होने से कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करने, लोक मार्ग में बाधा पहुंचाने का कृत्य किये जाने की संभावना है, जिसके कारण सम्पूर्ण नगरीय निकाय कवर्धा को धारा 144, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत प्रतिबंध अधिरोपित किया गया है। पूर्व में इस कार्यालय से प्रसारित आदेश का असर न होने से तथा प्राप्त पुष्ट सूचनाओं अनुसार आज 5 अक्टूबर को छोटे-छोटे समूहों में लोग एकत्रित हुए तथा कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों आदर्श नगर, दर्री पारा, एकता चौक, हैदर गली एवं नगर के अन्य क्षेत्रों में हिंसात्मक होकर पथराव करते हुए सड़क किनारे की लोक संपत्ति, खड़े वाहनों एवं घरों में तोड़फोड़ करने लगे, जो कि अत्यंत गंभीर है।
ऐसी स्थिति में क्षेत्र में शांति व्यस्था बनाए रखने व कानून का पालन कराने तथा जनधन की हानि रोकने एवं जन सुरक्षा हेतु ठोस एवं कठोर कदम उठाना अपरिहार्य हो गया है। वर्तमान स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका क्षेत्र कवर्धा अंतर्गत कानून व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने, लोकहित एवं लोकसुरक्षा तथा अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, विधिपूर्वक नियोजित किसी व्यक्ति को बाधा क्षोभ या क्षति या मानव जीवन, स्वास्थ्य या क्षेम को खतरे का या लोक प्रशांति विक्षुब्ध होने का, या बलवे या दंगे होने की आशंका के दृष्टिगत सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र कवर्धा के अंतर्गत (आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर) धारा-144 दं.प्र.सं. के अंतर्गत दिये प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में विवादित गतिविधियों के लिए प्रतिबंध घोषित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्यक्यिं को सूचना की तामिली एवं सुने जाने हेतु पर्याप्त समय न होने के कारण एकपक्षीय रूप से आदेश पारित किया जा रहा है।
********Advertisement********
जारी आदेश के अनुसार आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर नगर पालिका परिषद्, कवर्धा, जिला कबीरधाम क्षेत्र अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। जिसे आम बोल चाल की भाषा में कर्फ्यू कहा जाता है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर भले ही वे अनुज्ञप्तिधारी हों किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, धारदार घातक हथियार आदि को लेकर नहीं चलेगा। धार्मिक परंपरा अनुसार रखे जाने वाले कृपाण आदि पर यह कण्डिका प्रभावशील नहीं होगी। यह आदेश कार्यालय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील, अस्पताल, थाना एवं पुलिस चौकी पर लागू नहीं होगा।
इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवाआें से संबंधित अधिकारी, विद्युत, पेयजल आपूर्ति एवं नगर पालिका सेवायें जिसमें सफाई, सीवरेज एवं कचरे का डिस्पोजल इत्यादि भी शामिल है तथा अग्निशमन सेवाओं के संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्यालय संचालन एवं आवागमन की अनुमति होगी। आपातकालीन सेवाएॅं यथा पेट्रोल पंप, गैस एजेन्सी, मेडिकल दुकानें व अस्पताल खुले रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों के समूहों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त तक लागू रहेगा।
अत्यंत आवश्यक कार्यो हेतु अनुमति पत्र जारी करने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री ठाकुर अधिकृत
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत लोक न्युसेंस पैदा किए जाने के कारण नगर पालिका में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत अत्यंत आवश्यक कार्यो हेतु अनुमति पत्र जारी करने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर को अधिकृत किया गया है।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राखी जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। राज्यपाल ने जेसीआई द्वारा पूरे देश में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें व्यक्तित्व विकास एवं अन्य विषयों पर प्रशिक्षण देकर संस्था द्वारा देशहित में अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण चलाएं, जिससे हमारे युवा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से भागीदारी करें। राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को उनकी रूचि का पाठ्यक्रम मिल सके, इसलिए सभी विश्वविद्यालयों में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने विचार सुसंगत तरीके से रखने एवं संवैधानिक विषयों आदि की जानकारी, अधिकारों की जानकारी भी प्रशिक्षण के जरिए दिये जाने की आवश्यकता है।
********Advertisement********
जेसीआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जैन ने राज्यपाल द्वारा संस्था को लगातार प्रोत्साहन दिये जाने पर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि आपके सर्वोच्च पद तक पहुंचने से हम सबको विशेषकर महिलाओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि संस्था 125 देशों में कार्य कर रही है। वर्तमान में पूरे देश में 55 हजार से अधिक सदस्य हैं। यह संस्था व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, रक्तदान शिविर भी आयोजित करती है। कोविड महामारी के दौरान भी संस्था ने समाज की सहायता के लिए काफी कार्य किए। संस्था द्वारा सीनियर मेंबर एसोसिएट बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है।
प्रतिनिधिमण्डल में जेसीआई इंडिया के सिनेटर बोर्ड के डायरेक्टर श्री राजेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष श्रीमती योगिता जायसवाल, श्री राजेश सराफ, श्री अमिताभ दुबे, श्रीमती जया अरोरा, श्रीमती आंचल पंजवानी, श्री अमितेश पाठक उपस्थित थे। जेसीआई ने राज्यपाल का जेसीआई पिन लगाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। राज्यपाल ने भी संस्था के सदस्यों का शाल देकर सम्मान किया।
देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के छत्तीसगढ़ प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भारत की वित्तमंत्री है उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत है। सीतारमण जी के छत्तीसगढ़ आने पर प्रदेश की जनता को उनसे कुछ अपेक्षा तथा प्रदेश की जनता देश की वित्त मंत्री से जानना चाहती हैः-
1 छत्तीसगढ़ की जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि तथा विभिन्न मदों में राज्य को केंद्र से लेने वाली राशि केंद्र कब तक देगा?
2 केंद्र सरकार ने कोरोना काल में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को दस गुना तक बढ़ा दिया था जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग 100 रू. के तक पहुंच गये। सीतारमण जी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को कब कम करेंगी?
3 आप प्याज नहीं खाती क्या इसीलिये एक बार फिर से प्याज के दाम बढ़ने शुरू हो गये? प्याज 50 के पार पहुंच रहा है।
4 नोटबंदी और जीएसटी लगाने से देश का क्या फायदा हुआ? नोटबंदी के बाद से ही बर्बाद हुई देश की अर्थव्यवस्था कब पटरी पर आयेगी?
5 हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा तो मोदी जी पूरा नहीं कर रहे आप यह बतायें देश की बढ़ती हुई बेरोजगारी दर पर लगाम कब तक और कैसे लगेगी?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर की प्रतिक्रिया:जनता को जुमला सुनाकर लूटना भाजपा के डीएनए में
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता को जुमला सुनाकर लूटना भाजपा के डीएनए में है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बताना चाहिए कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी जी ने चुनावी मंचों से देश के 135 करोड़ जनता से जो वादा किए थे जो सपने दिखाये थे। उस वादे को कब पूरा करेंगे? बीते 7 साल से देश की जनता अच्छे दिन आने का इंतजार कर रही है। मोदी सरकार जनता से किये वादों के ठीक विपरीत हम दो हमारे दो के लिये काम कर रही है। देश की सरकारी संपत्तियों को कौड़ी के मोल बेच रही है। महंगाई को डायन बता सरकार बनने पर 100 दिनों में महंगाई कम करने वाले कि बोलती बंद है।
दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने के बजाए 23 करोड़ हाथों से रोजगार छीना गया, किसानों को स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देना, किसानों की आय दोगुनी करना, लेकिन तीन काला कृषि कानून लेकर किसानों को चंद पूँजीपतियों के गुलाम बनाने की साजिश रची जा रही है। विदेशों में जमा काले धन को देश में लाकर आम जनता के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा कराने का वादा था लेकिन अब आम जनता अपने ही पैसा के लिए दर दर भटक रही है। 35 रु लीटर में पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराने का दावा करने वाले पेट्रोल-डीजल में प्रति लीटर 35 रु के करीब एक्ससाइज ड्यूटी वसूल रहे है।
अनेक लोकलुभावन वादा किया था जो आज झूठ का पुलिंदा बन गया है। निर्मला सीतारमण जी ने भाजपा के डीएनए को उजागर करने का काम किया है भाजपा कहती कुछ और है, करती कुछ और है, झूठ बोलना, गुमराह करना, अफवाह फैलाना भाजपा के डीएनए में है। और यह काम भाजपा के पितृ संगठन फिरंगियों के जमाने से करते आ रहे हैं।
प्रदेश के 22 जिलों में 4 अक्टूबर को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 21 हजार 897 सैंपलों की जांच में दस व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में 4 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। इस दिन रायपुर, सूरजपुर और बस्तर जिले में एक-एक, कोरबा और दंतेवाड़ा में दो-दो तथा राजनांदगांव में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।
********Advertisement********
कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है। प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 232 है। राज्य के पांच जिलों कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और नारायणपुर में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश की औसत पॉजिविटी दर घटकर 0.05 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
हमारे नायक” के बैनर तले एक हजार ब्लॉग का पूरा होना इस बात का प्रमाण है कि जिन योजनाओं की कमान हमारे शिक्षक स्वंय संभालते हैं। वे लंबी अवधि का कार्यकाल तय करती हैं और अपना प्रभाव जमीनी स्तर तक लंबे समय के लिए छोड़ जाते हैं। जब कभी भी इतिहास में स्कूलों के लॉकडाउन को याद किया जाएगा तब निश्चित रूप से “हमारे नायक” एवं उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को आवश्यक याद किया जाएगा।
बस्तर के राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ल ने बताया कि ‘हमारे नायक’ स्तंभ की शुरुआत पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल में शिक्षा के नायक को एक स्थान देने के लिए की गई थी। यह उन शिक्षकों और छात्रों की सफलता की कहानी बताता है, जिन्होंने पीटीडी पहल में सफलतापूर्वक भाग लिया है। इस स्तंभ में, हीरो के रूप में पोजिशनिंग शिक्षक देश में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम बन गया है। स्तंभ के एक ब्लॉग लेखक के रूप में हमारे नायक मैं चयनित व्यक्ति की सभी अच्छी पहल और प्रेरणादायक कार्यों का उल्लेख करने का प्रयास करता हूं। यह मुझे ताकत देता है, मैं एक ब्लॉग लेखक के रूप में हमारे नायक कॉलम से जुड़कर बहुत खुश हूं। ”
श्रीमती टी. विजयलक्ष्मी, व्याख्याता, दंतेवाडा - ष्सच कहूँ तो लेखन कार्य से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नही था। सभी ब्लॉग लेखक साथियों द्वारा लिखित ब्लाग्स को पढ़कर मेरी भाषा एवं शैली में बहुत परिवर्तन आया। विशेष रूप से मैने एक श्विशेष आवश्यकताश् वाली बच्ची का ब्लॉग लिखा है। एक ओर उसकी सीखने की तीव्र इच्छा शक्ति ने प्रभावित किया तो दूसरी ओर उसके माता-पिता के दर्द को नजदीक से महसूस किया। मुझे ब्लॉग लेखन कार्य के साथ ष्टाइम मैनेजमेंटश् भी सीखने को मिला। पहली बार महसूस हुआ कि ष् समस्याओं को कमज़ोरी नहीं बल्कि अवसर की तरह उपयोग करना चाहिए। और उन समस्याओं को ही आत्मबल बनाकर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
********Advertisement********
दुर्ग के ब्लॉग लेखक श्री विवेक धुर्वे ने बताया कि कोरोना महामारी के इस सफर में छत्तीसगढ़ शासन की योजना ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ सीजी स्कूल डॉट इन पोर्टल के हमारे नायक के 1000 ब्लॉग पूर्ण होने पर बहुत अच्छा अनुभव रहा। इसमें मेरे द्वारा कुल 46 ब्लॉग लिखे गए और 2 वर्कशीट में काम किया और दुर्ग संभाग समन्वयक बनने के बाद 2 वर्कशीट का चयन करके शिक्षको बच्चों के नए नए नवाचार से अवगत हुआ। छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना पढई तुंहर दुआर में शिक्षकों और विद्यार्थियों के अंदर के नवाचारों से सबको परिचित करवाने का ये बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है ‘हमारे नायक’। औरों के अनुभव सुनकर, अपने अनुभव औरों के सामने रखकर, और अनुभवों की समानता देखकर कुछ ठोस निष्कर्षों पर भी पहुंचना संभव होता है। यह भी समझ बनती है कि सिखाने की प्रक्रिया एक निरन्तर प्रयोग है, जो कभी तो सफल हो जाता है और कभी नहीं। और प्रयोग का सफल हो जाना भी उतना ही सही है जितना उसका विफल रहना। क्योंकि दोनों परिस्थितियों में बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
दुर्ग की श्रीमती रश्मि नामदेव ने कहा कि जब ब्लॉग लेखन हेतु गूगल फॉर्म आया तो घर में खाली बैठे उत्सुकतावश मैंने फॉर्म भर दिया। मन में कहीं हिचकिचाहट थी, क्या मैं लिख पाउंगी ? किंतु जब लिखना प्रारंभ किया, तो मैंने महसूस किया कि, मेरी लेखन शैली में उत्तरोत्तर प्रगति हुई। जब हमारे नायक से हम संपर्क करते थे तब हमें उनके बारे में उनकी कार्यशैली के बारे में विस्तृत रूप से जानने का मौका मिला। मुझे यह कहते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हर नायक से मैंने कुछ ना कुछ सीखा और हमारे नायक लिखने से मेरे स्वयं के एक शिक्षक के रूप में व्यक्तित्व में, कार्य शैली में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
बालोद के शिक्षक श्री श्रवण कुमार यादव ने बताया कि ब्लॉग लेखन के दौरान अनेकों स्वप्रेरित शिक्षा सारथियों से भी बातचीत कर उनके द्वारा निःस्वार्थ शिक्षा दान की प्रेरक पहल से रुबरू होने का मौका मिला। इसके अलावा जब विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के ऊपर ब्लॉग लेखन किया तो उन बच्चों के कार्यों और सहभागिता को जानने के बाद यह महसूस हुआ कि वे सामान्य बच्चों से भी अधिक संवेदनशील होते है।
ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोहंदी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल हुए। ग्राम मोहदी में 20 महिलाओं को 5 जुलाई से 4 अक्टूबर तक तीन माह का गोदना शिल्प में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण के दौरान सभी महिला शिल्पकारों को 1500 रूपए प्रतिमाह की दर से प्रति शिल्पी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। शिल्पकारों को प्रशिक्षण देने के लिए एक स्टेट अवार्डी प्रशिक्षक नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि गोदना शिल्प लोगों के आजीविका का साधन बनेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामोद्योग ग्रामीणों के आजीविका का साधन बना है। राज्य सरकार शिल्प कला के संवर्धन और संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और शिल्पकारों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कार्यक्रम के दौरान सभी शिल्पकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ जनजातीय बाहुल्य राज्य है। सरगुजा और बस्तर अंचल की जनजातियों में गोदना अधिक देखने को मिलता है। वैसे हिन्दू धर्म में लगभग सभी जातियों में गोदना प्रथा आदिकाल से प्रचलित है। यह प्रथा धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और ऐतिहासिक तथ्यों से जुडी हुई है। हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा गोदना शिल्प को कपड़ों में उकेरा जा रहा है। जिसके लिए प्रशिक्षण देकर शिल्पकारों की कला को निखारा जा रहा है और उन्हें सीधे रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
मंत्री डॉ. टेकाम ने शिक्षक सम्मान समारोह में 172 उत्कृष्ट शिक्षकों का किया सम्मान , शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 40 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा
स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज बालोद जिले की नगर पंचायत अर्जुन्दा के आदर्श भारती विद्यालय प्रांगण में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के वर्ष 2019-20 और 2020-21 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एवं संकुल स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षकों को शॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शिक्षक सम्मान समारोह में दिवंगत शिक्षकों के परिजन, सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित 172 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान हुआ। मंत्री डॉ. टेकाम ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कांदुल के शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 40 लाख रूपए की घोषणा की।
मंत्री डॉ. टेकाम ने शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शिक्षकों और गुरूजनों का सम्मान प्राचीनकाल से होता चला आ रहा है। शिक्षक विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के साथ समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा मंे तेजी से कार्य किया जा रहा है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने प्रदेश के सभी विकासखण्डों में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जा रहा है।
********Advertisement********
संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही श्री कुंवर सिंह निषाद ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चोे की प्रतिभा को निखारकर उनके सर्वांगीण विकास में योगदान देते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्रहास देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक श्री बिरेश ठाकुर, श्री कृष्णा दुबेे और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केन्द्र, दन्तेवाड़ा के प्रक्षेत्र में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. नारायण साहू के मार्गदर्शन एवं डॉ. भुजेन्द्र कोठारी, प्रक्षेत्र प्रबंधक के निरीक्षण में इंदिरा एरोबिक-1 धान की बंफर पैदावार
कृषि विज्ञान केन्द्र, दन्तेवाड़ा के प्रक्षेत्र में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. नारायण साहू के मार्गदर्शन एवं डॉ. भुजेन्द्र कोठारी, प्रक्षेत्र प्रबंधक के निरीक्षण में 10 एकड़ क्षेत्रफल में धान के किस्म इंदिरा एरोबिक-1 का बीज उत्पादन लिया जा रहा है। बीज उत्पादन हेतु धान का नर्सरी 20 जुन को लगाया गया था। जिसका रोपाई मुख्य खेतों में 15-20 जुलाई के बीच किया गया। धान की रोपाई कतारों में उचित दुरी पर कतार से कतार की दुरी 20 से.मी. एवं पौध से पौध की दूरी 10 से.मी. में किया गया। वर्तमान में फसल 80 दिन की अवधि में बालियों के दानों में दुध भर कर दाने ठोस होने की अवस्था में है। इस फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु 25-30 दिन रोपाई उपरान्त अंबिका पैडी विडर से यांत्रिक विधि से किया गया।
यह किस्म दन्तेवाड़ा में बीज उत्पादन हेतु पहली बार लिया गया है जो कि मध्यम भूमि के लिए बहुत ही उपयुक्त है। इस किस्म की विशेषताएं मध्यम अवधि 105-120 दिनों में पक कर तैयारी हो जाती है। इसकी उत्पादन क्षमता 45-50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है। इस किस्म को कम पानी की आवश्यकता होती है, नेक ब्लास्ट एवं पूर्ण सड़न हेतु प्रतिरोधी है। इस किस्म का धान मध्यम पतला दाना होता है। दन्तेवाडा के परिपेक्ष्य में यह किस्म मध्यम भूमि (टिकरा) हेतु अधिक पैदावार के लिये उपयुक्त है। इस किस्म की ऊंचाई मध्यम होती है। तना मजबुत होने के कारण तेज हवा में फसलों को गिरने से बच जायेगी।
पढ़ई तुंहर दुआर योजनांतर्गत नियमित कॉलम 'हमारे नायक' में एक हजार ब्लॉग पूरे,लॉकडाउन के कठिन दौर में भी शिक्षकों को अपने दायित्व हेतु प्रेरित करने एक अभिनव पहल, हमारे नायक
लॉकडाउन एवं कोरोना संक्रमण के समय जब शासकीय निर्देश पर स्कूलों को बंद कर दिया गया था। तब कुछ शिक्षकों ने राज्य के अलग - अलग कोनों में बच्चों के सीखने को जारी रखा। शिक्षक नए-नए तरीकों से बच्चों को सीखने में सहयोग करते रहे।
ऐसे समय में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर स्कूल शिक्षा विभाग ने पढई तुंहर दुआर योजना प्रारंभ की। विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने रिकार्ड समय में इस कार्यक्रम के लिए वेबसाइट सीजीस्कूल डाट इन बनाकर बच्चों को सीखने हेतु सुविधाएँ प्रदान की। लॉकडाउन की वजह से स्कूलों को शासकीय आदेश से खोला जाना संभव नहीं था। ऐसे में केवल एक ही उपाय था कि इस कठिन दौर में बेहतर काम कर रहे शिक्षकों के कार्यों को सामने लाया जाए और अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित किया जाए।
‘हमारे नायक’ ने इस काम को बखूबी कर दिखाया। सीजीस्कूल डाट इन के मुख्यपृष्ठ में प्रतिदिन दो नायकों के लिए ब्लॉग लिखकर अपलोड किया जाता। राज्य की प्राथमिकताओं एवं आवश्यकताओं के अनुसार इसमें थीम का चयन कर उन पर ब्लॉग लिख जाता है। राज्य के शिक्षक एवं अधिकारी अपने आपको हमारे नायक में शामिल किए जाने पर गर्व महसूस करते हैं। ‘हमारे नायक’ में अपने कार्यों पर ब्लॉग लिखे जाने हेतु स्व-प्रेरित शिक्षक बहुत बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं और बच्चों के सीखने के लिए सभी प्रकार से सहयोग कर रहे हैं । कुल मिलाकर पढई तुंहर दुआर के दौरान शिक्षकों को प्रोत्साहित कर सामने लाने हेतु “हमारे नायक” ने एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है ।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम स्वयं हमारे नायक के जमीनी स्तर पर हो रहे परिवर्तन से बहुत अधिक प्रभावित हैं। वे समय-समय पर इन ब्लॉग का स्वयं अवलोकन करते हैं और हमारे नायक में चयनित शिक्षकों, विद्यार्थियों से संवाद करते रहते हैं। उनके अनुसार ’हमारे नायक’ एक ऐसी योजना है, जिसमें एक रूपए का खर्च भी नहीं आया, लेकिन इस एक अकेली योजना ने क्षेत्र में ऐसा प्रभाव डाला जो करोड़ों रूपए खर्च करके लागू की गयी योजना भी शायद न दे पाए।
********Advertisement********
कार्यक्रम की शुरुआत हेतु राज्य में ब्लॉग लेखकों का चयन किया जाना था। उस दौर में ब्लॉग का अर्थ भी किसी को ठीक से नहीं मालूम था, किन्तु सीखने की ललक ने शिक्षकों की एक टीम को जिम्मेदारी लेने हेतु प्रेरित किया। कुछ अच्छे ब्लॉग का अध्ययन कर धीरे-धीरे लिखते हुए अब राज्य में ब्लॉग लेखकों की एक बड़ी टीम तैयार हो गयी है। यह टीम न केवल हिन्दी बल्कि अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी, संस्कृत एवं विभिन्न आदिवासी भाषाओं में भी अब ब्लॉग लिखने लगी है। प्रतिदिन दो ब्लॉग लिखना, उसके लिए सही एवं योग्य शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों की पहचान करना, उनसे संपर्क करना, उन पर ब्लॉग लिखना और ब्लॉग का प्रूफ करना और इन सबके बाद प्रतिदिन समय पर ब्लॉग को वेबसाईट में अपलोड करना, यह सब बहुत कठिन काम था। इसमें अनुशासन, कडाई, ब्लॉग लेखकों के साथ समन्वय एवं टेक्नोलोजी का बहुत अच्छा ज्ञान अत्यंत आवश्यक था। इन काम को बखूबी निभाया सूरजपुर के शिक्षक श्री गौतम शर्मा ने। उनके कुशल नेतृत्व में अब तक प्रतिदिन बिना किसी दिन छोड़े हमारे नायक के लिए दो ब्लॉग अपलोड करने में सफलता मिली। इस कॉलम में 6 अक्टूबर 2021 को एक हजारवां ब्लॉग अपलोड किया जा रहा है।
हमारे नायक के अंतर्गत प्रतिमाह अलग-अलग थीम पर काम कर रहे लोगों का चयन किया जाता है और इसके लिए सिस्टेमेटिक प्रक्रिया निर्धारित की गयी है। अब तक चयन किए गए प्रमुख थीम में-ऑनलाइन कक्षा, लाउडस्पीकर कक्षा, पढ़ई तुंहर पारा, ऑगमेंटेड रियलिटी शिक्षण तकनीक, स्टोरीवीवर की वेबसाइट में सर्वाधिक कहानियां लिखना और अनुवाद करना, शैक्षणिक खिलौना बनाने वाले, प्रिंटरिच वातावरण निर्माण करने वाले शिक्षक तथा विद्यार्थी संवर्ग में सर्वाधिक ऑनलाइन कक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी, सर्वाधिक शंका पूछने वाले विद्यार्थी, पोर्टल पर सर्वाधिक शैक्षणिक सामग्री देखने वाले विद्यार्थी और मोहल्ला क्लास का सफल संचालन करने वाले शिक्षा सारथी, विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थी, प्रतिभावान सामान्य विद्यार्थी (उम्र छोटे काम बड़े), अंगना में शिक्षा, सहायक शिक्षक सामग्री निर्माण,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शिक्षक, अधिकारी, सदस्य,खिलौना निर्माण और वर्कशीट को हमारे नायक के रूप में चयन किया गया है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने वाले मॉनिटरिंग अधिकारियों और नवाचार करने वाले संकुल शैक्षणिक समन्वयक और विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने वाले ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बी.आर.पी.) को भी हमारे नायक के रूप में स्थान दिया गया है। अब तक प्रदेश के 1000 शिक्षक, विद्यार्थी और अधिकारी संवर्ग का चयन हमारे नायक के रूप में हो चुका हैं।
राज्य में 30 कुशल ब्लॉग लेखक चयनित नायकों के उत्कृष्ट कार्यों को अलग-अलग भाषा और बोलियों में अपने शब्दों में पिरोने का कार्य कर रहे है। हमारे नायक में ब्लॉग लेखन का कार्य हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा के साथ प्रदेश की क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की विभिन्न क्षेत्रीय बोलियों में भी सफलतापूर्वक ब्लॉग लेखन का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रीय भाषाओं में प्रदेश की प्रमुख 5 बोलियों छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी, सरगुजिया और कुड़ूख में अनुवाद के साथ ब्लॉग प्रकाशित किया जा रहा है, जो पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के सबसे लोकप्रिय कॉलम हमारे नायक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। दिन-प्रतिदिन नवीनताओं के साथ कार्य करना प्रदेश के हमारे नायक की अब पहचान बन गयी है। छत्तीसगढ़ की विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग हमारे क्षेत्र की विविधता की समानता को प्रदर्शित कर रहा है।
विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर की अध्यक्षता में जिला पुलिस कार्यालय जशपुर में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर की अध्यक्षता में जिला पुलिस कार्यालय जशपुर में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों को समस्त लंबित अपराध, मर्ग, चालान, विभागीय जांच, प्राथमिक जांच, लंबित शिकायतें, राहत राशि प्रकरण, एट्रोसिटी के मामले आदि के शीघ्र निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा निर्देशित करते हुए पुराने लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने कहा गया।
बैठक में श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-जशपुर, श्रीमती ममता देवांगन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-पत्थलगांव, श्री मनीष कुंवर पुलिस अनुविभागाीय अधिकारी-कुनकुरी, श्री राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागाीय अधिकारी-जशपुर एवं श्री अब्दुल अलीम खान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-बगीचा उपस्थित रहे।
सर्वपितृ अमावस्या पितृपक्ष का आखिरी दिन होता है। यानी कि यह वही दिन है जिस दिन स्वर्ग लोक से धरती पर आए हमारे पितृ वापस अपने लोक लौट जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस सर्वपितृ अमावस्या का महत्व इसलिए भी कई गुना बढ़ जाता है क्योंकि जिन लोगों को अपने पितरों की तिथि का ज्ञान नहीं होता वह भी इस दिन अपने पितरों का श्राद्ध और तर्पण भी कर सकते हैं। बहुत सी जगहों पर सर्वपितृ अमावस्या को विसर्जनी अमावस्या भी कहते हैं।इस दिन गजछाया योग भी इस दिन बन रहा है,जो की
श्राद्ध करने के लिए बेहद ही शुभ माना गया है।
सर्वपितृ अमावस्या 2021: तिथि और मुहूर्त :6 अक्टूबर, 2021 (बुधवार)
सर्वपितृ (अश्विन) अमावस्या मुहूर्त
अक्टूबर 5, 2021 को 19:06:35 से अमावस्या आरम्भ
अक्टूबर 6, 2021 को 16:37:19 पर अमावस्या समाप्त
क्या होता है गजछाया योग और उसका महत्व
जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले यह संयोग वर्षों पहले बना था। 06 अक्टूबर को सूर्योदय से लेकर शाम 04 बजकर 34 मिनट तक सूर्य और चंद्रमा हस्त नक्षत्र में होंगे। बता दें कि इस स्थिति में गजछाया योग बनता है।गजछाया योग के बारे में कहा जाता है कि, इस योग में यदि पितरों का श्राद्ध किया जाए तो इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को अपने जीवन में कर्ज से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि आती है। इस गजछाया योग में श्राद्ध किया जाये तो इससे अक्षय फल की प्राप्ति होती है।धर्मशास्त्रों के मुताबिक गजछाया योग में यदि व्यक्ति श्राद्ध और दान करें तो इससे उनके पितरों की अगले 12 वर्षों से की क्षुधा शांत होती है और पितृ प्रसन्न होकर जीवन पर सदैव आशीर्वाद बनाये रखते हैं।
********Advertisement********
सर्वपितृ अमावस्या (आश्विन अमावस्या) व्रत और धार्मिक अनुष्ठान
आश्विन अमावस्या या जिसे बहुत सी जगहों पर पितृ विसर्जनी अमावस्या और सर्वपितृ अमावस्या कहा जाता है इसी दिन से पितृपक्ष समाप्त होते हैं इसलिए इस विशेष दिन पितरों की पूजा का बेहद महत्व बताया गया है। बहुत से लोग इस दिन व्रत आदि भी करते हैं। इसके अलावा इस दिन स्नान आदि करने के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर पितरों का तर्पण करें। शाम के समय दीपक जलाएं और खाने की चीजें और मिठाई आदि अपने दरवाजे पर अवश्य रखें। कहा जाता है कि क्योंकि इस दिन पितृ वापस अपने लोक लौट रहे होते हैं तो ताकि वह भूखे ना रहे और दीपक की रोशनी में उन्हें रास्ता दिखता रहे इसके लिए यह दोनों काम करना बेहद आवश्यक होता है।
सर्वपितृ अमावस्या पर किये जाने वाले उपाय
सनातन धर्म में पितृपक्ष का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है और जिन लोगों को अपने पितरों की पुण्य तिथि का ज्ञान नहीं होता है उन्हें अपने पितरों का श्राद्ध सर्वपितृ अमावस्या के दिन करने का विधान बताया गया है। इसके अलावा यदि आपके घर/जीवन में पितृदोष लगा हुआ है तो भी सर्वपितृ अमावस्या का दिन आपके लिए बेहद सार्थक साबित हो सकता है।
>मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति पितृपक्ष के दौरान हर दिन पितरों का तर्पण ना कर सके तो उसे विशेष रूप से सर्वपितृ अमावस्या के दिन गंगाजल में काले तिल, जौ, दूध और चावल मिलाकर तर्पण की क्रिया करने की सलाह दी जाती है। उसके बाद पके हुए चावल में काले तिल मिलाकर पिंड बनाएं और इसे पितरों का पिंडदान करें।
पितृपक्ष में ब्राह्मणों की सेवा और उन्हें भोजन कराने का विशेष महत्व बताया गया है। कहा जाता है ऐसा करने से हमारे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। ऐसे में सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों को भोजन खिलाएं, कौवों, चींटियों, कुत्तों और गाय को भी भोजन कराएं। इसके बाद किसी मंदिर में जाकर अपनी यथासंभव दान अवश्य करें।
जैसा कि इस वर्ष सर्वपितृ अमावस्या के दिन गजछाया योग बन रहा है ऐसे में पितरों का श्राद्ध अवश्य करें और घी का दान अवश्य करें। मान्यता है कि यदि इस दिन अन्न और वस्त्र का भी दान किया जाए तो व्यक्ति के जीवन से सभी तरह के संकट और परेशानियां दूर हो जाती हैं।
इस दिन आप एक अन्य उपाय यह कर सकते हैं कि पीपल के पत्तों पर 5 तरह की मिठाई रख दें और पीपल की पूजा करें। ऐसा करने से आपको पितरों का आशीर्वाद आपके जीवन पर बना रहेगा और पितृ आप से संतुष्ट होकर अपने लोक लौट जाएंगे।
इसके अलावा यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो सर्वपितृ अमावस्या के दिन चांदी के नाग नागिन का जोड़ा लें। इनकी पूजा करें और उसके बाद इन्हें बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 05 OCTOBER 2021
रायगढ़ : 05/Oct/2021
🌐 छात्रावास एवं आश्रमों के लिए एएनएम/नर्स के लिए 12 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित🌐
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास/आश्रमों में निवासरत बालिकाओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रशिक्षित ए.एन.एम./नर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदिका अपना आवेदन पत्र समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अभिलेखों की सत्यापित छायाप्रति के साथ 12 अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में जमा कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
महासमुन्द : 05/Oct/2021
🌐 हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को कलेक्टर ने किया सम्मानित🌐
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहाँ जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस महासमुंद -बागबाहरा मुख्य सड़क पर सुरक्षित तरीक़े से हेलमेट पहन कर यातायात नियमों का पालन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को शॉल्, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उनके साथ मुख्य कार्य पालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री आकाश छिकारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री एस.आर.सिन्हा, जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. ध्रुव, आरईएस के कार्यपालन अभियंता श्री भोला प्रसाद चंद्राकर, ने भी हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को सम्मानित किया । उन्होंने आते-जाते वाहन चालकों को सुरक्षित तरीक़े से रोकते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें। वाहनों को तकनीकी रूप से ठीक रखें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। हम सभी को स्वयं अपने अंदर सुधार लाना होगा। इसका असर पूरे समाज पर दिखाई पड़ेगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 05/Oct/2021
🌐 12 अक्टूबर को बेमेतरा में विजय मशाल रैली का आगमन -कलेक्टर🌐
कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि 12 अक्टूबर को बेमेतरा में विजय मशाल रैली का आगमन होगा। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को इसकी आवश्यक तैयारी करने की निर्देश दिए। कलेक्टर ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत हमर धरोहर, हमर गौरव, पुरखा के सुरता, मेरा गांव, मेरा धरोहर, हमर संस्कृति हमर विरासत, आजादी के पुरोधा, स्मृति वाटिका के अंतर्गत वृक्षारोपण किया जायेगा।
बैठक में बैठक मंे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ विश्वास राव मस्के, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Oct/2021
🌐 मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद की जयंती पर उन्हें किया नमन🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद की 06 अक्टूबर को जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा है कि स्वामी आत्मानंद का एक समाज सुधारक और शिक्षाविद् के रूप में छत्तीसगढ़ में बड़ा योगदान हैं। उन्होंने स्वामी रामकृष्ण परमहंस की भावधारा को छत्तीसगढ़ की जमीन पर साकार किया और मानव सेवा व शिक्षा संस्कार की अलख जगाई। स्वामी विवेकानंद के विचारों का भी आत्मानंद जी पर भी गहरा असर हुआ, जिससे उन्होंने अपना पूरा जीवन दीन-दुखियों की सेवा में बिता दिया। मठ और आश्रम स्थापित करने के लिए एकत्र की गई राशि उन्होंने अकाल पीड़ितों की सेवा और राहत काम के लिए खर्च कर दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मानंद जी ने पीड़ित मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। उनके मानव सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्य अनुकरणीय और प्रेरणास्पद है। उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। स्वामी आत्मानंद जी ने वनवासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम में उच्च स्तरीय शिक्षा केन्द्र की स्थापना की। राज्य सरकार द्वारा इसी तर्ज पर जिला मुख्यालयों और विकासखण्डों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिन्दी मीडियम स्कूल शुरू किये जा रहे हैं, जिससे गरीब और दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आगे बढ़ने के सभी अवसर उपलब्ध हो सके।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Oct/2021
🌐 मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती की जयंती पर उन्हें नमन किया🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रानी दुर्गावती की आज जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय इतिहास वीरांगनाओं के शौर्यगाथाओं से भरा हुआ है। इनमें से एक गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती ने अपने साहस और वीरता की मिसाल कायम की है। उन्होंने पति की मृत्यु के बाद धैर्य और कुशलता के साथ अपने साम्राज्य को सम्हाला और सम्पन्न बनाया। मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये और नारी शक्ति का प्रतिमान बनीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती का बलिदान महिलाओं में हमेशा साहस जगाता रहेगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Oct/2021
🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 10 अक्टूबर को🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 22 वीं कड़ी का प्रसारण 10 अक्टूबर रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह भाग-दो विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चौनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 05/Oct/2021
🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 1120.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,जानिए आपके शहर का हाल 🌐
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1120.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 05 अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1527.6 मिमी और महासमुन्द जिले में सबसे कम 932.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 950.3 मिमी, सूरजपुर में 1275.3 मिमी, बलरामपुर में 1077.9 मिमी, जशपुर में 1121.4 मिमी, कोरिया में 1027.5 मिमी, रायपुर में 954.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1005.9 मिमी, गरियाबंद में 1070 मिमी, धमतरी में 1028.5 मिमी, बिलासपुर में 1114 मिमी, मुंगेली में 1123.4 मिमी, रायगढ़ में 940 मिमी, जांजगीर चांपा में 1153.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1400.5 मिमी, दुर्ग में 1007.6 मिमी,कबीरधाम में 959 मिमी, राजनांदगांव में 1001.8 मिमी, बालोद में 947 मिमी, बेमेतरा में 1232.7 मिमी, बस्तर में 1147.8 मिमी, कोण्डागांव में 1127.2 मिमी, कांकेर में 1043.4 मिमी, नारायणपुर में 1294.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1223.2 मिमी, सुकमा में 1434.8 मिमी, और बीजापुर में 1242 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 05/Oct/2021
🌐 CG JOB Opportunity : जिला रोजगार कार्यालय में 11 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंम्प🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा आगामी 11 अक्टूबर सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में निजी क्षेत्र के नियोजक नई दुनिया, दैनिक समाचार पत्र के लिए प्लेसमेंट कैंम्प आयोजित किया जा रहा है।
उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से टीम लीडर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सर्वेयर के कुल 12 पदों पर स्नातक कम्प्यूटर में दक्ष एवं 12वी उत्तीर्ण योग्य आवेदकों को भी 10 हजार रूपये से 13 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान पर की जायेगी। इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी उपस्थिति देंगे। आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
अंबिकापुर : 05/Oct/2021
🌐 आई.टी.आई.उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का होगा साक्षात्कार🌐
आद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र अम्बिकापुर के प्राचार्य ने बताया है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अम्बिकापुर में 7 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9 बजे से सुजुकी मोटर्स द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिए कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया गया है। उन्होंने पात्र आवेदकों से निर्धारित तिथि को समय पर साक्षात्कार में उपस्थित होने कहा है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कांकेर : 05/Oct/2021
🌐 पाॅलीटेक्निक कांकेर में लेटरल एंट्री द्वारा द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन कांउसलिंग 09 अक्टूबर तक🌐
शासकीय पाॅलीटेक्निक कांकेर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में लेटरल एंट्री द्वारा द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय ऑनलाइन कांउसलिंग के अंतिम चरण की प्रक्रिया 07 से 09 अक्टूबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन एवं डीव्हीसी होगा तथा सीटो का आबंटन 12 अक्टूबर 2021 को किया जायेगा। आबंटित सीटो पर 13 से 18 अक्टूबर 2021 तक प्रवेश लिया जायेगा। वर्तमान में शासकीय पाॅलीटेक्निक कांकेर में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एंव इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स संचालित है। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट ूूूण्बहकजमतंपचनतण्बहेजंजमण्हवअण्पद का अवलोकन किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कांकेर : 05/Oct/2021
🌐 पाॅलीटेक्निक कांकेर में प्लेसमेंट कैंप द्वारा 14 छात्रों का चयन🌐
शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज कांकेर के छात्र-छात्राओं को सत्र 2020-21 एवं 2021-22 में विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ था। सत्र 2020-21 में संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में 05 छात्रों का ज्मददमबव प्दकपं च्अजण् स्जकण् में चयन हुआ तथा त्पेींइी इनपसकमत रायपुर हेतु 02 छात्र चयनित हुए। इसी प्रकार सत्र 2021-22 में संस्था के मेकेनिकल इंजिनियरिंग ब्रांच से उत्तीर्ण 07 छात्रों का चयन शिवालिक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग में ब्छब् आपरेटर के रूप में हुआ है तथा एक छात्र का चयन बजाज ऑटो लिमिटेड में हुआ। संस्था मंे वर्तमान में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रानिक्स टेलीक्म्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। जिनमें प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न उद्योगों में डिप्लोमा इंजीनियर के रूप किया जाता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Oct/2021
🌐 पूर्व आईएएस डीडी सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी,रिटायरमेंट के बाद बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।🌐
तीन आईएएस अधिकारियों की नई पदास्थना के आदेश निकालने के बाद राज्य सरकार ने एक और प्रशासनिक पोस्टिंग का आदेश जारी किया है। इसके तहत राज्य सरकार ने पूर्व आईएएस डीडी सिंह को रिटायरमेंट के बाद बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।सिंह को सीएम सचिवालय में एंट्री मिल गई है। राज्य गठन के बाद सीएम सचिवालय में पहली बार बतौर सीएम सचिव के तौर पर आदिवासी चेहरे की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 04/Oct/2021
🌐 CG JOB Opportunity : जगदलपुर जनपद पंचायत में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन🌐
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के सभी जनपद पंचायत में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाईजर के 300 पदों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 7 अक्टूबर का जनपद पंचायत बकावण्ड, 8 अक्टूबर को जनपद पंचायत बस्तर, 9 अक्टूबर को जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा, 11 अक्टूबर को जनपद पंचायत तोकापाल, 12 अक्टूबर को बास्तानार, 13 अक्टूबर को दरभा और 14 अक्टूबर को लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर में आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा जवान हेतु योग्यता 10वीं पास, सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु 12वीं पास, शारीरिक ऊंचाई 168. संेटीमीटर एनसीसी ’’सी’’ सर्टिफिकेट योग्यताधारी आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 04/Oct/2021
🌐 CG JOB Opportunity : जगदलपुर गेस्ट लेक्चरर के लिए 18 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन🌐
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के लिए विभिन्न व्यवसायों-विषयों के प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता के रूप में कार्य करने हेतु आवेदन 18 अक्टूबर तक मंगाए गए हैं। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर के प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु सत्र 2021-22 के लिए व्यवसाय, विषय, फिटर, विद्युतकार, कम्प्युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, मैकेनिक डीजल, ड्रायवर-कम मैकेनिक मोटर व्हीकल और स्टेनोग्राफर सेक्रेट्रीयल असिस्टेंट हिन्दी अंग्रेजी, सोलर टेक्नीशियन, के स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए आवेदन 18 अक्टूबर 2021 को अपरान्ह 5 बजे तक इच्छुक आवेदक कार्यालय प्राचार्य शासकीय प्रशिक्षण संस्था आड़ावाल जगदलपुर के नाम पर स्पीड पोस्ट, या रजिस्टर डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 04/Oct/2021
🌐 बिलासपुर में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित🌐
संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा ‘‘सिविल सेवायें (प्रारंभिक) परीक्षा - 2021’’ का आयोजन 10 अक्टूबर 2021 को दो सत्रों में प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा के आयोजन के लिए बिलासपुर केन्द्र में 24 शैक्षणिक संस्थानों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
परीक्षा के जिले में सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्र. 25 में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाता है। जहां का दूरभाष क्रमांक 07752-223643 है। श्री बैजुलाल कवर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, भू-अभिलेख शाखा, जिला कार्यालय बिलासपुर को कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet