अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ६ जुलाई २०२१



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना राम वन गमन पर्यटन परिपथ की प्रगति सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के विकास की व्यापक संभावना है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़ते हुए सर्किट बनाए। उन्होंने कहा कि राजिम में महानदी में जल कुंड बनाए, ताकि वहां श्रद्धालुओं के लिए नहाने की व्यवस्था हो और ऐसी व्यवस्था की जाए कि नदी में पानी लगातार बना रहे। मुख्यमंत्री ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास के तहत प्रथम चरण में चयनित 9 स्थलों की प्रगति के साथ ही सिरपुर को हेरिटेज स्थल के रूप में बुद्धिष्ट थीम पर किए जा रहे विकास कार्य, मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ,़ प्रज्ञागिरी स्थल का विकास, ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के तहत हो रहे कार्यो की समंीक्षा की। मुख्यमंत्री ने पर्यटन स्थलों का विकास विभिन्न विभागों के समन्वय से करने के निर्देश दिए। बैठक में पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, पर्यटन सचिव श्री अन्बलगन पी. एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री यशवंत कुमार उपस्थित थे।

बैठक में सचिव पर्यटन ने प्रस्तुतिकरण के जरिए राम वन गमन पर्यटन परिपथ की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में 9 स्थलों-सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण-खरौद (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), रामाराम (सुकमा) का विकास किया जा रहा है। चंदखुरी में कौशिल्या माता मंदिर परिसर में तीन चरणों में कार्य किया जा रहा है, जिसमें से प्रथम एवं दूसरे चरण के 90 प्रतिशत विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिवरीनारायण में विकास कार्य प्रगति पर है। यहां प्रथम चरण के विकास कार्य दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। राम वन गमन पर्यटन परिपथ के चिन्हित 9 स्थलों में से 4 स्थल रामगढ़, तुरतुरिया, सिहावा-सत्पऋषि आश्रम एवं तीरथगढ़ वन क्षेत्र में होने के कारण यहां का कार्य वन विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। इस परिपथ में राजस्व, नगरीय प्रशासन एवं विकास, संस्कृति, पर्यटन, जल संसाधन और वन विभाग के समन्वय से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

********Advertisement********

बैठक में बताया गया कि सिरपुर को हेरिटेज स्थल के रूप में बुद्धिष्ट थीम में विकसित करने के लिए 62 करोड़ 96 लाख रूपए लागत का कांसेप्ट प्लान तैयार किया गया है। इसका विकास तीन चरणों में प्रस्तावित है। यहां मुख्य रूप से तीन भव्य स्वागत द्वार, पार्किंग साईनेजेस, एडमिन बिल्डिंग, लैण्डस्केपिंग, 15 गजिबो-पगोड़ा, बुद्धिष्ट थीम पार्क, रायकेरा तालाब के चारों ओर पत्थरों से पिंचिंग एवं फुटपाथ, सायकल ट्रेक, ओपन एयर थियेटर निर्मित किए जाएंगे। ट्रायबल टूरिज्म संिर्कट के तहत 96 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से 13 स्थलों को विकसित किया जा रहा है, इनमें से जशपुर में एथनिक पर्यटन ग्राम, कुनकुरी में मार्ग सुविधा केंद्र, कुरदर बिलासपुर में एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन डेवलपमेंट, सरोधा दादर में एथनिक पर्यटन ग्राम, गंगरेल में ईको एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन डेवलपमेंट, नथियानवागांव में मार्ग सुविधा केंद्र, कोण्डागांव में एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन डेवलपमेंट, जगदलपुर में एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन डेवलपमेंट और चित्रकोट में ईको एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन डेवलपमेंट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि तीरथगढ़, मैनपाट एवं कमलेश्वरपुर में ईको एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन डेवलपमेंट और महेशपुर में मार्ग सुविधा केंद्र का कार्य आगामी सितम्बर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

एडवेंचर स्पोटर््स के तहत कोरबा के सतरंेगा में 9 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत से जल पर्यटन की सुविधा विकसित की जा रही है। पर्यटन सचिव ने बताया कि निजी निवेश योजना के तहत मानातुता में थीम एम्यूजमेंट पार्क, तेलीबांधा स्थित होटल जोहार छत्तीसगढ़ में टूरिज्म कमर्शियल काम्पलेक्स और मैनपाट के सैला रिसॉर्ट में नेचर केयर-वेलनेस सेंटर विकसित करने की योजना है। उन्होंने बताया कि राज्य होटल प्रबंध संस्थान नवा रायपुर में इस समय 10 छात्र बीएससी हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन और 38 छात्र डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन में ऑनलाईन पढ़ाई कर रहे हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ के विभिन्न स्थलों में एक लाख 68 हजार से अधिक पौधो का रोपण किया गया है। लगभग 36 करोड़ रूपए की लागत से 18 बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ पार्क राम वन गमन पर्यटन परिपथ की 10 किलोमीटर के परिधि में विकसित किए जा रहे हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण के केन्द्र होंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस की घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश की अध्यक्षता और एआईसीसी संचार विभाग प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला और छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया की उपस्थितिमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी उपस्थित हुये।पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश, एआईसीसी संचार विभाग प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी  शामिल हुये.

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 15 साल भाजपा ने सिर्फ वादाखिलाफी की। ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने कोविड के चुनौतीपूर्ण समय और केन्द्र सरकार के निरंतर सौतेले व्यवहार के बावजूद शानदार उपलब्धियां प्राप्त की जो समयबद्ध घोषणा की कर्जमाफी की गंगाजल उठाकर उसे समय से पहले पूरा किया। हम अपनी हर घोषणा के प्रति गंभीर है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में से 66 लाख परिवारों में से इसमें से 52 लाख परिवारों को यदि उनयासी लाख, उनयासी प्रतिशत परिवारों को नगद हस्तांतरणडायरेक्ट कैश बेनिफिट से लाभ पहुंचाया गया। अभी तो 5 साल मे बेमुश्किल 3 साल नही ढाई साल का समय गुजरा है। लेकिन जिस तरीके से 19 लाख किसानों का 9000 हजार करोड़ का ऋण माफी किया गया। गंगाजल के हमनें शपथ ली थी, ऋणमाफी की और हमने इसे निश्चित समयावधि से पहले पूरा करने का फैसला लिया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार, भूपेश बघेल की सरकार ने पहले किसानों को 2500 रूपये धान का दाम दिया और जब इसमें रोक लगाई यी तो राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम 2019-20 में 19 लाख किसानां को 5 हजार 628 करोड़ रूपये की राशि दी गयी। इसी किश्त में 57 करोड़ की राशि दी जायेगी। जिसकी शुरूआत हो गयी है। पहली किश्त 1500 करोड़ की दी जा चुकी है। बिजली बिल हाफ किया गया, 400 यूनिट का अब बिल साढे चार रूपये नही ढाई रूपये आता है और 1800 रूपये की जगह आधी राशि उपभोक्ताओं को लग रही है। 39 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं को 1822 करोड़ की छूट बिजली बिल हाफ योजना से पहुंचायी गयी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मनरेगा में मनरेगा के क्रियान्वयन में देश में पहला स्थान अर्जित किया। इसकी 73 प्रतिशत वनोपज की खरीद छत्तीसगढ़ में हुयी। 100 करोड़ की गोरब खरीद, गोधन न्याय योजना 1000 स्वालंबी गौठान, तेन्दुपत्ता का दाम 2500 से बढ़ाकर 4000 रू., वनअधिकार पट्टे दिये गये जंगलो में रहने वाले, कुपोषण के खिलाफ जंग लगातार जारी है। बस्तर में गरीबी को समाप्त करने के लिये सरकार काम कर रही है। लोगो के प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिये सरकार काम कर रही है। कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई जब देश में दवाओं का शार्टेज था, बेड का शार्टेज था तो ऐसे समय में छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य में बहुत अच्छा काम किया। शिक्षा में सुकमा जिले के दुरस्त अंचलो में जो स्कुल बंद पड़े थे दशको से बंद पड़े थे उनक स्कुलों को फिर से खोला गया और वहां अब पढ़ाई शुरू हो गयी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जो कहा उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि सरकार ने ढाई साल में पूरा किया है 36 बिंदुओं के वादों में से 24 से अधिक बिंदुओं के वादों को पूरा कर इतिहास रचा है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चुनाव में जनता से किये गए वादों के क्रियान्वयन की समीक्षा करती है और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चुनाव में किये गए वादों को चुनावी जुमला ठहरा कर चुनावी वादा याद दिलाने वाली जनता का उपहास उड़ाती है यही बेसिक अंतर कांग्रेस और भाजपा में हैं।भाजपा का चरित्र ही वादाखिलाफी करना है चुनाव में किए गए वादों से मुकर ना और चुनावी वादों को जुमला ठहराना है। लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी के द्वारा जनता के बीच कही गई चुनावी वादों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते अमित शाह ने जुमला ठहरा दिया था। 

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा की कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी करने का झूठा मनगढ़त आरोप लगाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उनके 15 साल के शासनकाल की उपलब्धि वादाखिलाफी धोखाबाजी दगाबाजी कमीशनखोरी भ्रष्टाचार करना ही रहा है।  36 हजार करोड़ का नाम घोटाला डीकेएस घोटाला स्काईवाक घोटाला, एक्सप्रेस वे घोटाला, चरण पादुका घोटाला, सरस्वती साइकिल योजना में घोटाला रेडी टू ईट घोटाला जमीन घोटाला सहित कई घोटाले और काले कारनामे रमन सरकार के कार्यकाल में दर्ज है।

15 साल तक छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार ने छत्तीसगढ़ के जनता के साथ धोखा बाजी किया बीते 7 साल से केंद्र में बैठी मोदी की सरकार भी जनता से किए वादों को पूरा करने में असफल रही है जनता आज भी अच्छे दिन की बाट जो हो रही है, 15-15लाख रुपए खाते में आने का इंतजार कर रही है और महंगाई डायन से निजात पाने आवाज लगा रही है दो करोड रोजगार के इंतजार में युवा बैठे हैं दुर्भाग्य की बात है रोजगार देना दूर की बात मोदी की सरकार ने तो 23 करोड़ हाथों से रोजगार छिनने काम किया है देश में बेरोजगारी की स्थिति 45 साल पहले के हालात में हैं व्यापार उद्योग व्यवसाय  चौपट हो गए हैं बैंक डूब रहा है बैंक डिफाल्टर देश छोड़कर भाग रहा है अर्थव्यवस्था ऑक्सीजन  पर है देश पर विदेशी कर्ज बढ़ गया हैं पेट्रोल डीजल रसोई गैस दाल तेल दूध दवाई जनता के पहुंच से धीरे-धीरे दूर हो रहा है सरकारी कंपनियां बिक रही है और रिजर्व बैंक का खजाना भी खाली होने की स्थिति में है यह मोदी सरकार के 7 साल की काली उपलब्धि है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सीख‘ प्रोग्राम के माध्यम से पालकों और समुदाय की सहभागतिा से बच्चों के लिए मजेदार और सरल सीखने-सिखाने के अवसर तैयार किए है। सीख कार्यक्रम को स्वयंसेवी (सीख मित्र) के माध्यम से चलाया जाता है। ये सीख मित्र समुदाय के ही पढ़े लिखे युवा हैं, जो कि समाज सेवा के प्रति समर्पित है। कुछ समर्पित शिक्षक भी इसमें शामिल है, जिन्होंने बच्चों के सीखने में मदद की। यह कार्यक्रम राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण यूनिसेफ छत्तीसगढ़ इकाई के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रहा है। सीख कार्यक्रम में पालकों ने इसकी गतिविधियों में खुद भाग लिया और बच्चों की सीखने में मदद की। सीख कार्यक्रम में अब तक 14 हजार सीख मित्र जुड़ चुके हैं, ये स्व-प्रेरणा से इनमें शामिल हुए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के 37 विकासखण्डों की 6 हजार स्थलों को शामिल किया गया है। प्राथमिक विद्यालय जाने वाले एक लाख 60 हजार बच्चे सीख कार्यक्रम से जुड़े हैं। सीख के 200 वीडियो बनाए गए हैं, जिन्हें यू-ट्यूब पर डाला गया है जहां से कोई भी इसका लाभ उठा सकता है।

सीख प्रोग्राम के अंतर्गत यूनिसेफ के अकादमिक और तकनीकी समूह ने भाषा गणित, विज्ञान, खेल के गतिविधि आधारित सरल और रोचक वीडियो बनाकर स्कूल और समुदाय को भेज गए। छत्तीसगढ़ राज्य में सीख कार्यक्रम की शुरूआत सुकमा (छिंदगढ़ ब्लॉक), जशपुर (दुलदुला ब्लॉक), रायगढ़ जिले के (रायगढ़, तमनार, खरसिया ब्लॉक), धमतरी जिले के सभी चारों ब्लॉक और रायपुर जिले के विकासखण्ड तिल्दा एवं अभनपुर के सभी प्राथमिक स्कूलों से की गयी थी। वर्तमान में यह कार्यक्रम प्रदेश के 11 जिले बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, धमतरी, रायपुर, दुर्ग, सूरजपुर, जशपुर और रायगढ़ जिला प्रशासन के सहयोग एवं मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। इस वर्ष इसमें कुछ और जिले के शामिल होने की उम्मीद है जैसे गोरेला-पेण्ड्रा-मरवाही आदि।

********Advertisement********

सीख प्रोग्राम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों को मजबूत बनाने के लिए प्राथमिक स्कूलों के सभी बच्चों को निरंतर सीखने में सहायता करने के अवसर देना है। इस प्रयास से घर और समुदाय में बच्चों के लिए रोचक तरीकों से सीखने के अवसर सृजन किए जाएंगे ताकि बच्चों के लिए सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को आनंददायक बनाया जा सके।

इस कार्यक्रम में अभिभावकों और अन्य कोई भी स्वयं सेवक, जो बच्चों को सीखने-सिखाने में मदद करना चाहते हैं उनके साथ व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से सीखने की सामग्री को साझा किया जाता है। इसका उपयोग बच्चों के साथ मिलकर घर या समुदाय स्तर पर किया जा रहा है। इसके साथ ही खेल-कूद के माध्यम से समुदाय को सामाजिक-मानसिक सहयोग देने के लिए यूनिसेफ, स्पोर्ट्स फार डेव्हलपमेंट के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम भी संचालित किया जाता है।

इसके साथ बुनियादी विज्ञान, खेल और जीवन कौशल शिक्षा गतिविधियां भी होती हैं। यह गतिविधियां पालकों के दैनिक दिनचर्या से संबंधित होंगी, ताकि इन्हें करने में पालकों को कोई परेशानी न आए। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 से संबंधित विशेष सावधानियों पर जागरूकता की जानकारी दी जाती है। इस स्वरूपों में चित्रण, छोटे वीडियो, पोस्टर, पृष्ठ आदि के साथ एक स्पष्ट निर्देश जो कि ऑडियो क्लीप के रूप में सरल कार्यपत्रक शामिल होते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर एक वीडियो साझा की है तो उसके साथ एक ऑडियो क्लीप द्वारा उस वीडियों में बच्चे और पालक को क्या करना है उसे समझाया जाएगा। ऑडियो क्लीप से पालकों को गतिविधि को समझने में अधिक मदद मिलती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


उद्यान विभाग के सहायक संचालक ने उद्यानिकी फसल उत्पादन कर रहे कृषकों को जानकारी दी है कि टमाटर, केला, बैंगन, मिर्च, अदरक, पपीता एवं अमरूद खरीफ वर्ष 2021-22 अंतर्गत पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के इच्छुक ऋण व अऋणी कृषक 15 जुलाई तक लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति या बीमा कंपनी बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि से संपर्क कर अपने उद्यानिकी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।

सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि इस योजना मे सभी अऋणी कृषक (भूधारक एवं बटाईदार), जो इस योजना मे शामिल होने के ईच्छुक है, ऐसे कृषकों को घोषणा पत्र के साथ फसल बुआई प्रमाण-पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र सहित संबंधित अन्य अनिवार्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। चयनित उद्यानिकी फसलों का बीमा कराये जाने के लिये किसानों को उन फसलों के लिए निर्धारित ऋणमान का पाॅच प्रतिशत प्रिमियम राशि के रुप मे देना होगा, शेष प्रिमियम की राशि 50-50 प्रतिशत राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्हेांने बताया कि ऋणी कृषक जो योजना मे शामिल नहीं होना चाहते है, उन्हे भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के सात दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान मे अनिवार्य रुप से जमा करना होगा। निर्धारित समय-सीमा मे हस्ताक्षरित घोषणा पत्र जमा नहीं करने पर संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिए स्वीकृत/नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रुप से बीमाकृत किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के चेयरमेन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन के भाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुकाबिक पैसों की मांग को लेकर दुकान में घुसकर अपराधियों ने बेदम पिटाई की. इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. पुलिस ने जानलेवा हमलावरों के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर क्रिमिनल्स की तलाश कर रही है

ये पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है. जहां मोहनिश देवांगन के साथ मामूली विवाद में आरोपी राजा डहरिया, गोपाल शर्मा, ताराचंद यादव, शाजिद खान नामक बदमाशों ने पैसों की मांग कर दुकान में घुसकर बेदम पिटाई की. जानलेवा हमला में पीड़ित के नाक और कान समेत कई जगह जख्म के निशान हैं.

********Advertisement********

इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर लाठी, छड़, हॉकी और डंडे से मारपीट की. वहीं बीच बचाव करने आए प्रार्थी के भाई की भी बेदम पिटाई की गई. मारपीट कर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

खरोरा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि पैसों की मांग कर खरोरा मोहनिश देवांगन और उनके भाई से मारपीट की गई है. इस घटना में 4 हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी राजा डहरिया, गोपाल शर्मा, ताराचंद यादव, और शाजिद खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506 (2), 452, और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आस-पास के CCTV फुटेज निकाले जा रहें है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजनांदगांव में जिला खेल अधिकारी ने एक शिक्षिका के मोबाइल वाट्सएप पर अश्लील तस्वीरों वाला अल्बम, पोस्ट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षिका ने मामले में शहर के थाना बसंतपुर में खेल अधिकारी की करतूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिस पर थाना बसंतपुर द्वारा खेल अधिकारी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राजनांदगांव में पदस्थ जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा ने अपनी परिचित एक शिक्षिका के मोबाइल वाट्सएप पर अश्लील और नग्नता से भरा एक अल्बम ही पोस्ट कर दिया.

शिक्षिका ने जब मोबाइल पर गन्दी तस्वीरें देखी तो उनके होश उड़ रह गए. उसने खेल अधिकारी से बात कर उसकी हरकत पर आपत्ति की तो खेल अधिकारी किशोर मेहरा द्वारा उल्टे शिक्षिका के साथ अश्लील बाते करनी शुरू कर दी और शिकायत करने पर धमकियां भी देने लगा.

********Advertisement********

इसके बाद परेशान शिक्षिका ने शहर बसंतपुर थाने में खेल अधिकारी किशोर मेहरा के खिलाफ शिकायत की जिस पर थाना बसंतपुर में किशोर मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

राजनांदगांव अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक( एएसपी) प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर खेल अधिकारी के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच मे लिया गया है. उन्होने बताया कि मामले की जांच उपरांत आगे की कार्यवाही स्निश्चित की जायेगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ एक अफसर ने महिला शिक्षकों के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने से बवाल मच गया है। जानकारी के अनुसार, शिक्षा मिशन में DMC के पद पर पदस्थ सतीश नायर द्वारा कथित तौर पर महिला शिक्षकों से बदतमीजी की गई है। विकासखंड महासमुंद के ग्राम सोरिद में मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने शिक्षा अधिकारी गये थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला शिक्षकों से कहा कि दो साल से हराम का खा रहे हो।

इतना ही नहीं अधिकारी ने कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें नोटिस भी जारी किया है। इसकी जानकारी भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ महासमुंद के संयोजक विष्णु चंद्राकर को हुई तो उन्होंने भाजपा के सोशल मीडिया ग्रुप में लिखा है कि डीएमसी नायर के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए।

********Advertisement********

विष्णु चंद्राकर ने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में अधिकारी का पक्ष लेने फोन पर संपर्क करने पर उपलब्ध नहीं हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ सरकार ने ADG जीपी सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ACB के रिपोर्ट सौंपते ही राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS अफसर को सस्पेंड कर दिया है।निलंबन आदेश छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के उप सचिव मुकुन्द गजभिये ने जारी किया है।

जारी आदेश में छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग की तरफ से कहा गया है कि गुरजिंदर पाल सिंह, भापुसे (सीजी-1994) के विरूद्ध अपनी सेवा अवधि में अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर प्रारंभिक जांच उपरांत राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो, छत्तीसगढ़ में अपराध क्रमांक 22/21 धारा 13 (1-बी) 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 यथासंशोधित 2018 के तहत पंजीबद्ध किया गया है एवं उनकी ऐसी गतिविधियों में संलिप्तता प्रतीत हो रही है, जो एक शासकीय अधिकारी से अपेक्षित नहीं हैं और यक्त गुरजिंदर पाल सिंह, भापुसे (सीजी-1994) का उपरोक्त कथित कृत्य अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम 1968 के नियम 3 के विपरीत है, इसलिये इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने योग्य है।

********Advertisement********

चूंकि प्रकरण की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन का समाधान हो गया है कि उक्त गुरजिंदर पाल सिंह, भापुसे (सीजी 1994) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, रायपुर वर्तमान पदस्थापना निदेशक, राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर को निलंबित करना आवश्यक एवं वांछनीय है।

अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1969 के नियम 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन एतद् द्वारा गुरजिंदर पाल सिंह, मापुरी (सीजी 1994) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय रायपुर वर्तमान पदस्थापना निदेशक, राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बिलासुपर पुलिस ने चोरी का हीरा बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी यूपी से हीरा चोरी कर छत्तीसगढ़ में बेचने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंदिर चौक के पास दोनों से 17 नग हीरे बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम प्रवीण राय और मनोज कुमार सारथी बताया गया है।

हीरा बेचने के फिराक में थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सिविल लाइन थाना इलाके के मंदिर चौक के आस-पास कुछ लोगों के चोरी के हीरा बेचने के फिराक में घूमने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ शुरू की गई। लेकिन दोनों आरोपी कोई ठोस जवाब नहीं दे सके, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवीण राय जांजगीर के कोटमी सोनार का और मनोज कुमार सारथी बिलासपुर के कस्तूरबा नगर का रहने वाला है।

********Advertisement********

17 छोटे साइज के हीरे बरामद

पुलिस को पूछताछ में पता चला की दोनों आरोपी के पास 17 छोटे साइज के हीरे हैं। जिन्हें यह कहीं बेचने के फिराक में घूम रहे थे। दोनों आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इधर, पुलिस ने जब हीरों को वजन कराया गया तो 17 नग हीरों का वजन 80 सेंट पाया गया, जिसकी कीमत 72000 है। दोनों ने यह भी बताया है कि वे हीरे यूपी के मुजफ्फरपुर से लाकर यहां बेचने की फिराक में थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर