True

detail news only from Chhattishgarh ,dated: O6 OCTOBER 2021



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 07 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे चन्दखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ एवं माता कौशल्या मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम पुलिस अकादमी ग्राउंड चन्दखुरी में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर चन्दखुरी में 07, 08 और 09 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय समारोह में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार, मानस मंडलियां और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, 08 और 09 अक्टूबर को माता कौशल्या मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. राम सुंदर दास, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरिश देवांगन, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री राम गोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव श्री चिन्तामणि महराज, श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेन्द्र साहू, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्रीमती अनीता शर्मा, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा साहू, सदस्य श्री नरेश ठाकुर, श्री निखिल द्विवेदी, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जनपद अध्यक्ष आरंग श्री खिलेश देवांगन, सदस्य श्री दिनेश ठाकुर, नगर पंचायत चन्दखुरी अध्यक्ष श्री रविशंकर धीवर, कौशल्या माता मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री गालव साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

********Advertisement********

उद्घाटन समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के उद्घाटन समारोह में नृत्य, संगीत, लेजर शो एवं एलईडी रोशनियों के जरिए प्रभु श्री राम के वनवास एवं छत्तीसगढ़ में उनके प्रवास की कहानी प्रस्तुत की जाएंगी। उद्घाटन समारोह में जाने-माने गायक-संगीतकार शंकर महादेवन, मशहूर पद्मश्री भारती बंधु, गायिका कविता वासनिक अपनी प्रस्तुति देंगी। प्रभु श्री राम के भक्ति गीतों को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने वाली मानस (भजन) मंडली नंदकुमार साहू, मुम्बई स्थित फ्यूजन बैंड, कबीर कैफे के साथ प्रसिद्ध गायिका सुकृति सेन की जुगलबंदी भी इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में शामिल है। भारतीय रॉक बैंड इंडियन ओसियन द्वारा छत्तीसगढ़ एवं राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लिए इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार किया गया गीत प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही मुम्बई स्थित प्रसिद्ध एक्रोबेटिक नृत्य समूह ‘वी अनबीटेबल’ द्वारा प्रभु श्री राम पर आधारित विशेष नृत्य का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के उपरांत अगले दो दिन तक आयोजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से इकट्ठा हुई मानस मंडलियों का कार्यक्रम चलता रहेगा। इस आयोजन में राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों के स्थानीय कलाकारों को भी भाग लेने का मौका दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने आज सेजबहार स्थित गुरु घासीदास व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण किया। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है। यह एक जागरूक समाज की अच्छी पहल है जो युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार के अधोसंरचना का निर्माण कर रहा है। इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने प्रांगण में स्थित संत श्री शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा की गुरू गद्दी की विधिवत पूजा-अर्चना कर सत समाज के लोगों को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि संत श्री शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के नाम पर 20 लाख की लागत से बने इस नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर में 10 दुकान और एक कार्यालय है। इन दुकानों को समाज के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से रियायती दर पर किराए से आवंटित की गई है। सतनामी समाज सेजबहार प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री उत्तम कोशले और सचिव श्री कुमार महेश्वरी ने बताया कि इस व्यवसायिक परिसर से होने वाले आय का उपयोग परिसर के संधारण कार्य के लिए होगा।

********Advertisement********

इस व्यवसायिक परिसर का संचालन सतनामी समाज सेजबहार प्रबंधन कमेटी के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने व्यवसायिक परिसर के प्रांगण में चंदन के पौधे का रोपण किया। इस व्यवसायिक परिसर में आज वृक्षारोपण के कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 फलदार और सुगंधित छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार का भव्य स्वागत किया गया और सेजबहार के बालिका पंथी पार्टी ने मनमोहक पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री नंद कुमार साहू, गुरू प्रवक्ता डॉ. एम.के. कौशल, महंत श्री संतराम सारंग, जिला महंत श्री अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता विनय गेन्डरे, सतनामी समाज के यूथ प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी, सत समाज के पदाधिकारी-जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कवर्धा में दो समुदाय के बीच झंडा विवाद के मामले में भाजपा प्रतिनिधि मंडल और प्रशासन के बीच बैठक हुई है। साढ़े तीन बजे रेस्ट हाउस में बैठक शुरू हुई। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय भाजपा प्रतिनिधि, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जांजगीर विधायक नारायण चंदेल, पूर्व कवर्धा विधायक अशोक साहू, पूर्व पंडरिया विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर समेत अन्य दिग्गज बैठक में शामिल हुए।

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा व एसपी भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के बाद भाजपा का प्रतिनिधि मंडल कवर्धा से लौट गया है। उन्हें घायलों से नहीं मिलने दिया गया। घायलों से नहीं मिलने देने पर विरोध जताते हुए भाजपाई भाजपाई रेस्ट हाऊस में ही धरने पर बैठे थे। नेता प्रतिपक्ष कौशिक का आरोप है प्रशासन का यह भेदभावपूर्ण रवैया है। पूरी घटना प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आरोप है कि रूटमैप देने के बाद भी हमें रोका गया।

********Advertisement********


अब करणी सेना भी मैदान में :

इस घटना के बाद करणी सेना की छत्तीसगढ़ इकाई ने बयान जारी किया है। करणी सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन महासचिव, युवा नेता, प्रखर वक्ता, कवि एवं साहित्यकार शक्ति सिंह ठाकुर ने ऐलान किया है कि करणी सेना द्वारा नवरात्रि में राजधानी रायपुर में विभिन्न स्थानों में लोगों को भगवा बांटकर तथा सभी प्रमुख जगहों पर भगवा झंडा लगाकर उक्त घटना का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ समय से लगातार हिंदू व हिंदुत्व पर विभिन्न माध्यमों से प्रहार किया जा रहा है। इसका कवर्धा के हिंदू भाइयों ने मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन शासन-प्रशासन की सह पर बलवा व मारपीट करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके विरोध स्वरूप करणी सेना द्वारा भी मोर्चा खोल दिया गया है।

करणी सेना महामंत्री सफल भोई, प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा शक्ति) राहुल शर्मा, रायपुर जिलाध्यक्ष लकी लालवानी ने कहा कि हिंदुओं के विरुद्ध कहीं पर भी कोई भी गलत व अनुचित कार्य होता है, तो करणी सेना उसका विरोध करेगी और यदि शासन-प्रशासन से मदद व न्याय नहीं मिलता है, तो करणी सेना अपने नाम के अनुरूप अपने तरीके से कार्रवाई करेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के बेहतर प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिए नेशनल इंफरमेशन सेंटर (एनआईसी) के डायरेक्टर जनरल की ओर से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को सिल्वर अवार्ड प्रदान किया गया है।भारत सरकार राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केन्द्र द्वारा ई-कोर्ट, ई-हॉस्पिटल, ई-ऑफिस, सर्विस प्लस आदि सात प्रोजेक्ट पर अवार्ड दिए गए है। जिसमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में संचालित ई-कोर्ट प्रोजेक्ट को यह अवार्ड प्रदान किया गया है। अवार्ड समारोह 1 अक्टूबर को वर्चुअली आयेाजित किया था। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की इस उपलब्धि में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री प्रशांत कुमार मिश्रा का सतत् मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन रहा। हाईकोर्ट कम्प्यूटराईजेशन कमेटी के चेयरमेन जस्टिस मुनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, रजिस्टार जनरल, रजिस्टार कम्प्यूटराईजेशन एवं हाईकोर्ट के सभी तकनीकी अधिकारी कर्मचारी का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एनआईसी के प्रभारी एवं साइंटिस्ट-सी श्री संजय कुमार कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश अनुसार ई-कोर्ट प्रोजेक्ट कार्यान्वित की जा रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत् हाईकोर्ट, जिला कोर्ट और तालुका कोर्ट में केस इंफरमेशन सिस्टम का नवीनतम संस्करण स्थापित किया गया है, जो सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। केस इंफरमेशन सिस्टम से प्रत्येक स्तर के कोर्ट का डाटा कहीं से भी इंटरनेट में एक्सेस कर ऑनलाईन केस स्टेट्स देख सकते है। ई-कोर्ट का एक मोबाईल ऐप भी उपलब्ध है। कोई भी यूजर ऐप के माध्यम से अपने केस स्टेट्स की जानकारी ले सकता है। श्री कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में क्योस्क मशीन लगाया गया है और लगभग सभी ज्यूडिशियल सेक्शन को कम्प्यूटराईज कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला व तालुका कोर्ट में भी क्योस्क मशीन उपलब्ध है, जिससे कोई भी पक्षकार अपने केस का स्टेट्स देख सकता है।

********Advertisement********

केस का स्टेट्स, जजमेंट सभी ऑनलाईन हैं। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वेबसाईट में जाकर एक क्लिक में सभी जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हाईकोर्ट में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट को और विस्तारित किया जाएगा और डिजिटलाईजेशन और कम्प्यूटराईजेशन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


30 साल की दृष्टी बाधित युवती जिले का नाम रोशन कर रही है। वे जिले की एकमात्र ऐसी दिव्यांग युवती है, जिन्होंने 2011-12 से लेकर अब तक पिछले 10 वर्षो से राष्ट्रीय पैरा एथिलेटिक्स और सिनियर राष्ट्रीय पैरा एथिलेटिक चैम्पीयनशीप में भाग लेकर दौड़, लम्बी कूद और गोला फेंक जैसे एथलेटिक्स में अनेको बार पदक हासिल किया है। जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बरभाठा की रहने वाली प्रीति यादव जन्म से ही दोनों आंखों से दृष्टिबाधित है। लेकिन हौसलों और अपने सपनों को पूरा करने की लगन उन्हें इस मुकाम तक ले आया। इस उपलब्धि में उनके कोच निरंजन साहू का भी योगदान है। बातचीत के दौरान उन्होनें गर्वित होकर बताया कि मैं वर्ष 2011-12 से राष्ट्रीय पैरा ऐथलेटिक खेल चैम्पीयनशीप में सम्मिलित होकर 100 मीटर दौड़ में रजत पदक, लम्बी कूद में रजत पदक एवं गोला फेंक में कांस्य पदक जीती हूँ। वर्ष 2012-13 में राष्ट्रीय पैरा ऐथलेटिक खेल चैम्पीयनशीप में सम्मिलित होकर लम्बी कूद में रजत पदक, 200 मीटर दौड़ में रजत पदक, 400 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त हूँ।

वर्ष 2014-15 में पंन्द्रवा सिनीयर राष्ट्रीय पैरा ऐथलेटिक खेल चैम्पीयनशीप में सम्मिलित होकर 200 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। वर्ष 2015-16 में सोलहवां सिनीयर राष्ट्रीय पैरा ऐथलेटिक खेल चैम्पीयनशीप में सम्मिलित होकर 200 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया एवं लम्बी कूद में कांस्य पदक हासिल की। वर्ष 2016-17 में सत्रहवाँ सिनीयर राष्ट्रीय पैरा ऐथलेटिक खेल चैम्पीयनशीप में 800 मीटर दौड़ में शामिल हुई एवं वर्ष 2017-18 में अठारहवाँ सिनीयर राष्ट्रीय पैरा ऐथलेटिक खेल चैम्पीयनशीप में 200 मीटर दौड़ में भागीदारी निभायी एवं वर्ष 2020-21 में उन्नीसवाँ सिनीयर राष्ट्रीय पैरा ऐथलेटिक खेल चैम्पीयनशीप में सम्मिलित होकर गोला भेंक में भागीदारी निभायी हूँ। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि को देखते हुए मुझे खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ0ग0 शासन द्वारा वर्ष 2020-21 में शहीद पंकज विकम खेल सम्मान हेतु चयनित किया गया है। जिसे आगामी दिनों में खेल अलंकरण समारोह वर्ष 2020-21 में प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि इस तारतम्य में अंर्तराष्ट्रीय पैरा ऐथलेटिक चयनित खेल प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 माह फरवरी में दुबई में होने वाले प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु अभ्यास कार्य प्रगति पर लाने हेतु चयनित किया गया है। अब वे 09 अक्टूबर 2021 से साई सेंटर बैंगलोर में रहकर अभ्यास करेगी।

********Advertisement********

सुश्री प्रीति यादव ने बताया कि वर्तमान में बी.ए. अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है तथा 02 वर्षीय विशेष शिक्षा में डी.एड.दृष्टि बाधित/ब्रेल लिपि संबंधित में पूर्ण हो चुका है तथा भारतीय पूर्नवास परिषद् के पंजीकृत सदस्य है। विगत 07 वर्षों से फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यायल, करमापटपर बागबाहरा खुर्द, में विषेश शिक्षिका के रूप में स्वैच्छिक मानदेय पर अपनी सेवाएं दे रही है।

सुश्री प्रीति यादव अपने कोच श्री निरंजन साहू के साथ कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर से मिलकर अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने उनके साहस और हौसलों की तारिफ करते हुए उन्हें बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि जिले का नाम रोशन करने और उनकी उपलब्धियों को देखते हुए शासन की सुविधाओं का लाभ उन्हें दिया जायेगा। उन्हें भविष्य में होने वाले प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेलगाम महंगाई पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कुछ नहीं कहा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महिलाएं बहुत ही उत्साहित थी कि वित्त मंत्री जी छत्तीसगढ़ आगमन पर महंगाई पर नियंत्रण व महंगाई को कम करने के लिए कुछ तो आश्वासन देगी लेकिन कमर तोड़ महंगाई पर वित्त मंत्री के खामोशी से फिर से महिलाओं को निराश होना पडा़। कमर तोड़ महंगाई पर एक बार वित्त मंत्री ने चर्चा भी नहीं किये क्यों?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि नरेंद्र मोदी को जनता ने जिस विश्वास के साथ सत्ता पर बैठाया गया था आज उस विश्वास का टुकड़े टुकड़े कर दिये। केन्द्र सरकार की नीतियों से नहीं लग रहा है कि वह जनता के प्रति गंभीर है। पेट्रोल 100 के पार, डीजल 100 के करीब, रसोई गैस सिलेंडर 1000 रूपये, प्याज 45 रूपये किलो, अरहर दाल 100 रुपये पार, खाद्य तेल 170 रुपये लीटर दैनिक उपभोग के आवश्यक हर वस्तु के दाम दुगुनी हो गई है। मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवार की कमर टूट रही है। प्रधानमंत्री कहते है कि महंगाई हमारे नियंत्रण में नहीं है। वित्त मंत्री जी प्याज के बढ़ती हुई दामों पर कहती है कि मै प्याज नहीं खाती ये अपने देश में हो क्या रहा है। देश के मुखिया से ऐसे जवाब का उम्मीद जनता नहीं करती है। जमीन पर आ कर देखो महगाँई की मार झेलता आम आदमी अपनी इच्छा से भरपेट भोजन की थाली भी नहीं खरीद सकता। पेट्रोल डीजल एवं गैस सिलेंडर के बढ़ती दामों से पहले ही परेशान थे अब प्याज भी रूला रहा है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने प्रदेश के भाजपा नेत्रियों से कहा कि महिलाओं के हित के दिखावा करते हो आज महिलाएं महंगाई से त्रस्त हो गई है। हर वस्तु के दाम दुगुने चुकाने पड़ रहे हैं। आमदनी बढ़ती नहीं लेकिन महंगाई प्रतिदिन बढ़ा दी जाती है। .आज अच्छा अवसर था महिलाओं के समस्या का समाधान करने का क्या सीता रमन जी से भाजपा महिला नेत्रियों ने महंगाई के समाधान के बारे में चर्चा किये यदि चर्चा हुआ तो महिला बहनों को बता दे कि रसोई सिलेंडर के दाम अब कम देना होगा पेट्रोलियम पदार्थ एवं खाद्य पदार्थों के मूल्यों के दाम भी आधा हो जायेगा या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने भाजपा नेत्रियों की बात ही अनसूना कर दिया .केन्द्र सरकार को आम लोगों की दिक्कतों से कोई मतलब नहीं है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के निगरानी हेतु गठित राज्य स्तरीय सतर्कता समिति की पहली बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंंिसंग के माध्यम से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव श्री जैन ने निर्देश दिए कि असंगठित श्रमिकों का पंजीयन अक्टूबर माह तक पूरे कर लिए जाए और इसकी जानकारी भारत सरकार को प्रेषित की जाए। असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर पंजीयन के कार्य को समय पर पूरा करने कहा गया है। श्री जैन ने कहा है कि शासकीय विभागों में कार्यरत असंगठित श्रमिकों का पंजीयन भी किए जाएंगे। उन्होंने श्रमिकों संघों, संगठन, फेडरेशन, सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को असंगठित श्रमिकों को इस हेतु प्रेरित करने कहा है। उन्होंने व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से ई-श्रम पोर्टल में श्रमिक के पंजीयन के बाद मिलने वाले फायदों की जानकारी दिए जाने के निर्देश भी दिए है।

********Advertisement********

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन हेतु ई-श्रम पोर्टल बनाया गया है। इसमें पंजीयन कॉमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.), पोस्ट ऑफिस एवं राज्य शासन द्वारा घोषित स्टेट सेवा केन्द्र (एस.एस.के.) में पंजीयन किया जाएगा। ई-श्रम पोर्टल में पंजीयन हेतु 16 वर्ष से 59 वर्ष आयु के श्रमिक, स्वनियोजित कर्मकार, श्रमिक जो भूमिहीन या सीमांत कृषक हो, ऐसे संस्थान जहां 10 से कम श्रमिक कार्यरत हो, शहरी क्षेत्र में 15 हजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार रूपए से कम आय वाले असंगठित श्रमिक पात्र होंगे। असंगठित श्रमिकों के चिन्हांकन के लिए 53 प्रकार के कार्यो का निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक तीन लाख 763 असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है।

असंगठित श्रमिकों में रोजगार गारंटी में कार्य करने वाले, स्व सहायता के सदस्य, मनरेगा, स्व सहायता समूह (एन.यू.एल.एम. एवं एन.आर.एल.एम.), फूटपाथ व्यापारी, रिक्शा चालक, भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक, मध्यान्ह भोजन कार्यकर्ता, घरेलू कर्मकार, आशा (मितानीन) श्रमिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कृषि श्रमिक, मछली पालन वाले श्रमिक, ईट भट्ठा श्रमिक का चिन्हांकन किया गया है। ई-श्रम पोर्टल में असंगठित श्रमिक के पंजीयन के लिए आधार कार्ड, व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, मासिक आय, व्यवसाय, बैंक खाता आदि की जानकारी मांगी जाएगी। बैठक में श्रम विभाग के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री प्रसन्ना आर., सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेल मंगई डी., संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला पुलिस जशपुर एवं नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर की ओर से ”एक कदम सफलता की ओर“ कार्यक्रम आयोजित कर दिनांक 06.10.2021 को आगामी होने वाले सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा, कम्प्यूटर, अंगुल चिन्ह, रेडियो), प्लाटून कमांडर के पदों पर चयन हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में मार्गदर्शन दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक इत्यादि इवेंट्स में सफलता प्राप्त करने के लिये रक्षित निरीक्षक, सूबेदार, महिला उप निरीक्षक एवं प्रशिक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र जशपुर में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अभ्यार्थियों को संबोधित कर पढ़ाई के दौरान किस विषय पर फोकस करना है, इस संबंध में विस्तार से बताया गया। भर्ती परीक्षा में जो विभिन्न पद है, उन पदों में चयन किस प्रकार होता है एवं उनके कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया, सभी पदों में प्राथमिकता किसे देनी है, किस दिशा में मेहनत करना है, इसके बारे में बताया गया। लिखित परीक्षा दौरान पदों के पाठ्यक्रम की तैयारी कैसे की जाये, एकाग्रता कैसे बतायें इस बारे में उपस्थित अभ्यार्थियों को पूरी जानकारी दी गई। उक्त पदों में जशपुर जिले से अधिक संख्या में कैसे चयन हो इसके बारे में बताया गया।

उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य श्री विजय रक्षित, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन, उप निरीक्षक रष्मि थॉमस उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में Jio का नेटवर्क ठप हो गया था. जियो का नेटवर्क अचानक ठप हो जाने से सभी Jio यूजर्स परेशान हो गए थे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी लाखों Jio यूजर्स हैं, जो जियो के कस्टमर हैं. प्रदेश में ऐसे लाखों लोग हैं जो जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं.

Jio द्वारा भेजे गए मेसेज में लिखा कि- प्रिय जियो यूजर, आपका सेवा अनुभव हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. दुर्भाग्य से, आज सुबह आपको और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ अन्य ग्राहकों को सेवा बाधित होने का सामना करना पड़ा. हालांकि हमारी टीमें इस नेटवर्क समस्या को कुछ ही घंटों में हल करने में सक्षम थीं, हम समझते हैं कि यह आपके लिए एक सुखद सेवा अनुभव नहीं था, और हम इसके लिए वास्तव में क्षमा चाहते हैं. एक सद्भावना संकेत के रूप में, हम एक 2 दिन का कॉमप्लीमेंट्री अलिमिटेड असीमित योजना का विस्तार कर रहे हैं जो आज रात स्वचालित रूप से आपके नंबर पर लागू हो जाएगी. आपकी वर्तमान सक्रिय योजना की समाप्ति के बाद मानार्थ योजना सक्रिय हो जाएगी. हम Jio पर आपके और आपके सेवा अनुभव को महत्व देते हैं.

********Advertisement********

वही, लोगों को हो रही असुविधा के लिए Jio के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खेद व्यक्त किया था. देश के अलग-अलग हिस्सों के जियो सब्सक्राइबर्स जियो नेटवर्क में दिक्कत की शिकायत कर रहे थे. Jio के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि “हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. आपको इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करने और कॉल/एसएमएस करने या प्राप्त करने में रुक-रुक कर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यह अस्थायी है और हमारी टीमें हैं इसे जल्द से जल्द हल करने के लिए उसी पर काम कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरिया जिले के विकासखण्ड़ खड़गवां अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान खंधौरा के संचालनकर्ता ऐजेंसी (ग्राम पंचायत खंधौरा) द्वारा बी.पी.एल. हितग्राहियों से आबंटित निःशुल्क चावल की राशि लिए जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि एजेंसी द्वारा माह अगस्त एवं सितम्बर 2021 में आबंटित निःशुल्क चावल के लिए गरीबी रेखा के नीचे वाले हितग्राहियों से राशि लिए जा रहे थे, इसके अलावा ग्रामीणों ने एजेंसी के संचालक द्वारा 55 रूपये प्रति लीटर में केरोसीन विक्रय करने की शिकायत की थी। इस संबंध में कोरिया जिले सहायक खाद्य अधिकारी द्वारा जांच में शिकायत सही पायी गई, जिसके बाद एजेंसी ग्राम पंचायत खंधौरा के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान खंधौरा के भौतिक सत्यापन में माह अक्टूबर 2021 के लिये भंडारित खाद्यान्न पाया गया जबकि माह सितम्बर 2021 के ऑनलाईन घोषणा पत्र के आधार पर पूर्व माह के केवल 70 किलो चावल को छोड़कर बचत का खाद्यान्न निरंक पाया गया। मौका जांच में स्टॉक एवं मूल्य सूची नहीं होना पाया गया। स्टॉक एवं वितरण पंजी अवलोकन हेतु ग्राम पंचायत एवं विक्रेता के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।

********Advertisement********

उपरोक्त अनियमितताओं के कारण तत्कालिक रूप से संचालन प्रभारी ग्राम पंचायत खंधौरा को निलंबित कर दिया गया। अब इस उचित मूल्य के दुकान को मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह सकरिया से संलग्न किये जाने हेतु प्रतिवेदित किया गया है। साथ ही माह सितम्बर के ऑनलाईन घोषणा पत्र के अनुसार बचत खाद्यान्न की वसूली आर्थिक लागत मूल्य के आधार पर कुल छः लाख बारह हजार एक सौ नवासी रूपये तेईस पैसे संचालनकर्ता एजेंसी ग्राम पंचायत खंधौरा एवं विक्रेता श्री रामऔतार सिंह से किये जाने हेतु प्रतिवेदित किया गया है।

जांच प्रतिवेदन में संचालनकर्ता एजेंसी ग्राम पंचायत खंधौरा एवं विक्रेता श्री रामऔतार सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कंडिका 5(14),11(5)(11),13(2),14(2) एवं 15 का उल्लंघन किया जाना पाया गया है जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत दण्डनीय अपराध है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दन्तेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में टेम्पल एस्टेट की दूसरी बैठक 05 अक्टूबर को आहूत की गयी। जिसमें शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर खोलने के संबंध में चर्चा की गयी। पूर्व बैठक 17 सितम्बर 2021 में विधायक एवं कलेक्टर द्वारा श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु अनुमति प्रदान करने के लिये मंशा जाहीर की गयी थी लेकिन टेम्पल एस्टेट कमेटी के सदस्यों द्वारा शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश प्रतिबंधित करने का फैसला लिया था। तदुपरान्त श्रद्धालुओं के आस्था को देखते हुए आज विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

आज की बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान माई जी मंदिर में प्रवेश जारी रहेगा एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुविधा उपलब्ध रहेगी। कोविड-19 की सुरक्षा को देखते हुए कमेटी ने पैदल यात्रा ना करने की श्रद्धालुओं से अपील की है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मीना-बाजार के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौतराम अटामी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री अबिनाश मिश्रा, तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप, मंदिर के पुजारीगण, सेवादार, मांझी, चालकी, बारहलंकवार टेम्पल एस्टेट के सदस्यगण, समाज के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: O6 OCTOBER 2021

रायपुर : 06/Oct/2021

🌐 आठ अक्टूबर को रायपुर पहुचेंगे AICC के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह🌐

राज्यसभा सांसद, दिल्ली प्रभारी एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल 8 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 11.40 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे. दोहपर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे. जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल दोपहर 2.30 बजे प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. दोपहर 3 बजे रायपुर से डोंगरगढ़ जायेंगे. शाम 5 बजे डोंगरगढ़ पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम 6.30 बजे डोंगरगढ़ से रायपुर के लिये रवाना होंगे. रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे. एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल 9 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 12.10 बजे रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 06/Oct/2021

🌐 अवैध संबंध के शक में जीएसटी महिला कर्मचारी की पति ने की हत्या, थाने जाकर कर दिया सरेंडर🌐

जीएसटी महिला कर्मचारी की उसके पति ने हत्या कर दी. हत्या के बाद खुद आरोपी पति थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. पत्नी के चरित्र पर आशंका को लेकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. घटना बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंझवापारा की है.जानकारी के अनुसार आरोपी पति अक्षय भार्गव का 15 साल पहले हरी कुमारी भार्गव से विवाह हुआ था. दोनों के 2 बच्चे अनीश भार्गव (13 वर्ष) और मनीष भार्गव (12 वर्ष) हैं. मृतका हरी कुमारी भार्गव जीएसटी कार्यालय में काम करती थी. पति अक्षय भार्गव को उसके चरित्र पर आशंका थी. इसलिए उन दोनों के बीच रोज विवाद होता था. बुधवार सुबह करीब पांच बजे दोनों के बीच एक बार फिर से विवाद हुआ. इसी दौरान अक्षय ने अपनी पत्नी हरी कुमारी के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज करा दी है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 06/Oct/2021

🌐 डीआरआइ की टीम को चकमा देकर गांजा तस्कर फरार🌐

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थिति कार्यालय से गरियाबंद जिले में गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ आरोपित फरार हो गया है। डीआरआइ की टीम को चकमा देकर रायपुर के सिविल लाइन स्थिति कार्यालय से आरोपित फरार हुआ है। डीआरआई की टीम ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया है। सिविल लाइन थाने में डीआरआइ से रोशन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार तीन अक्‍टूबर को गरियाबंद में ओडिशा से ट्रक में आ रहे गांजे के साथ दो आरोपित को पकड़ा था।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




सूरजपुर : 06/Oct/2021

🌐 सूरजपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला ,सास ने गमछे से गला घोंटकर बहू को मार डाला🌐

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक सास ने अपनी बहू की गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। चौंका देने वाली बात यह है कि हत्यारी सास खुद ही सूरजपुर कोतवाली पहुंच गई। उसने खुद ही पुलिस को हत्या की बात बताई और सरेंडर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही कोतवाली में लड़की पक्ष वालों की भीड़ जुट गई। थाने के बाहर ही मृतका के परिजनों ने उसके जेठ की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। दरअसल सूरजपुर शहर के वार्ड नंबर 5 में रहने वाली छत्रपति साहू ने बुधवार की दोपहर अपनी बहू का गला घोंट डाला। मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उसकी हत्या सास-ससुर और अन्य लोगों ने मिलकर की है। पुलिस ने बताया कि सास और बहू के बीच आपसी विवाद चल रहा था। जिसके बाद आपसी विवाद को लेकर सास ने गमछे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 06/Oct/2021

🌐 जिले में कोविड 19 का सिर्फ एक मरीज सक्रिय🌐

धमतरी जिले में अब कोविड 19 वायरस से प्रभावित केवल एक मरीज सक्रिय है। इस तरह अब तक कुल धनात्मक 27072 मरीजों में से 26 हजार 504 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पांच अक्टूबर को जिले में एक भी धनात्मक केस नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में कुल तीन लाख 51 हजार 715 लोगों का सैम्पल जांच किया गया। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 61 हजार 439, ट्रू-नॉट से 42 हजार एक और रैपिड एंटीजन किट से दो लाख 48 हजार 276 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 06/Oct/2021

🌐 कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिला कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों के लिंक अधिकारी नियुक्त किए 🌐

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिला कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों के लिंक अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके तहत अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार अग्रवाल के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी होंगे। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल, होंगे। संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी होंगे। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा राज तथा श्रीमती उमा राज के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई होंगी। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी होंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 06/Oct/2021

🌐 प्राथमिक कृषि साख सहाकारी समितियों की सदस्यता सूची का प्रकाशन🌐

जिला बेमेतरा अन्तर्गत प्राथमिक कृषि साख सहाकारी समितियों के संचालक मण्डल एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा ‘‘प्रथम चक्र’’ अन्तर्गत आने वाली 33 प्राथमिक कृषि साख सहाकारी समितियों की सदस्यता सूची का प्रकाशन के संबंधित समिति के सूचना पटल, संबंधित सहकारी बैंक-शाखा एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाये बेमेतरा के कार्यालय मे कर दिया गया है।

प्रथत चक्र अन्तर्गत आने वाली समितियों मे-ग्राम-उमरिया, खिलोरा, भैंसा, मऊ, लोलेसरा, सेमरिया, अतरिया, बालसमुंद, डूण्डा, घोटवानी, सल्धा, डंगनिया (ब), खुडमुड़ा, कुसमी, बारगांव, किरीतपुर, कठिया, आनंदगांव, कांपा, खाती, सैगोना, भरदा, केंवतरा, अकलवारा, कन्हेरा, गाड़ाडीह, प्रतापपुर, पुटपुरा, बोरतरा (नवा.), नारायणपुर, बंुदेला, कठई एवं संबलपुर शामिल है। समितियों के सदस्यता सूची का प्रकाशन 06 अक्टूबर को, सदस्यो से आवेदन प्राप्त करने की अवधि 14 अक्टूबर तक, आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 18 अक्टूबर को, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी अंतिम सदस्यता सूची पर सदस्यों द्वारा अपील (अंतिम प्रकाशन के तीन दिवस के भीतर) अपीलीय अधिकारी के समक्ष 19 से 21 अक्टूबर तक होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 06/Oct/2021

🌐 पामगढ़ से डोंगाकोहरौद-भिलौनी मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश🌐

जिला दंडाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने पामगढ़ से डोंगाकोहरौद-भिलौनी मार्ग कुल 8 किलोमीटर में सड़क की हालत जर्जर होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार एसडीएम पामगढ़ द्वारा मौका निरीक्षण और पुलिस अधीक्षक से प्राप्त अभिमत मे सड़क की हालत जर्जर/खराब होने तथा सुधार कार्य कराया जाना आवश्यक बताया गया है।

प्राप्त अभिमत के आधार पर पामगढ़-डोंगाकोहरौद-भिलौनी मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है। इस मार्ग से आवागमन करने वाले भारी वाहन गिधौरी-शिवरीनारायण की ओर से परिवर्तित मार्ग से आवागमन करेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 06/Oct/2021

🌐 उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि🌐

उप संचालक उद्यानिकी श्री के.एस. पैकरा ने बताया है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत उद्यानिकी फसल लेने पर कृषको को प्रति एकड़ 9 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान अपने क्षेत्र में उद्यान विभाग के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अथवा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।संबंधित क्षेत्र के पटवारी द्वारा गिरदावरी के साथ-साथ पोर्टल पर अनुदान हेतु आवेदक का रकबा मिलान कर वास्तविक फसल का रकबा दर्ज किया जायेगा। पटवारी द्वारा गिरदावरी पश्चात दर्ज रकबा मिलान कर प्रति एकड़ 9 हजार रुपये के मान से फसल के रकबा के अनुसार अनुदान कृषक के सीधे बैंक खाते में शासन के द्वारा जमा कर दी जाएगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 06/Oct/2021

🌐 आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ग्राम कुसमी (बेरला) मे कार्यक्रम 08 अक्टूबर को🌐

आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले मे विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसके अन्तर्गत 08 अक्टूबर को बेरला विकासखण्ड के ग्राम कुसमी मे हमर धरोहर हमर गौरव के तहत छ.ग. के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पैतृक ग्राम मे तिरंगा यात्रा एवं मशाल रैली का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल तिरंगा स्लोगन सहित प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला को बनाया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 06/Oct/2021

🌐 जिला रोजगार केन्द्र बिलासपुर में प्लेसमेंट कैम्प 8 अक्टूबर को🌐

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर में 8 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान मेसर्स एरिना एनिमेशन काशी चैम्बर सीएमडी चैक बिलासपुर द्वारा पुरूष अभ्यार्थियों के लिए मार्केटिंग एक्सयूटिव के 5 पद जिसके लिए योग्यता स्नातक केवल महिला अभ्यार्थियों के लिए टेलीकालर के 3 पद योग्यता स्नातक तथा पुरूष अभ्यार्थियों के लिए हार्डवेयर इंजीनियर 2 पद योग्यता बारहवीं या स्नातक की भर्ती की जाएगी। ऐसे इच्छुक आवेदक जो उक्त योग्यता रखते हों वे दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची, प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप का लाभ उठा सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 06/Oct/2021

🌐 गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की दी बधाई एवं शुभकामनाएं🌐

गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व एवं माता उपासना की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री श्री साहू ने कल सात अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। शारदीय नवरात्रि पर्व पर बधाई देते हुए श्री साहू ने कहा है कि नवरात्रि में नौ दिनों तक पूरी श्रद्धा और भक्ति-भाव के साथ श्रद्धालु शक्ति स्वरूपा मां देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के सम्मान का पर्व नवरात्रि सही मायनों में पूजा-आराधना के साथ महिलाओं के प्रति मान-सम्मान से सार्थक होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 06/Oct/2021

🌐 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश वासियों को नवरात्रि की दी शुभकामनाएं🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को देवी उपासना के पर्व नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि नवरात्रि में 9 दिनों तक पूरी श्रद्धा और भक्ति-भाव के साथ श्रद्धालु शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं। धर्मग्रंथों में देवी के शक्ति, नारी, लक्ष्मी जैसे कई स्वरूप माने गए हैं। कन्याओं को देवी का प्रतिरूप मानकर नवरात्रि में उनके पूजन की भी परम्परा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व आराधना के साथ नारी शक्ति के सम्मान का भी पर्व है। महिलाओं के प्रति मान-सम्मान के भाव से ही सच्चे अर्थों में देवी पूजा सार्थक होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायगढ़ : 05/Oct/2021

🌐 छात्रावास एवं आश्रमों के लिए एएनएम/नर्स के लिए 12 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित🌐

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास/आश्रमों में निवासरत बालिकाओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रशिक्षित ए.एन.एम./नर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदिका अपना आवेदन पत्र समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अभिलेखों की सत्यापित छायाप्रति के साथ 12 अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में जमा कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 05/Oct/2021

🌐 हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को कलेक्टर ने किया सम्मानित🌐

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहाँ जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस महासमुंद -बागबाहरा मुख्य सड़क पर सुरक्षित तरीक़े से हेलमेट पहन कर यातायात नियमों का पालन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को शॉल्, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उनके साथ मुख्य कार्य पालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री आकाश छिकारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री एस.आर.सिन्हा, जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. ध्रुव, आरईएस के कार्यपालन अभियंता श्री भोला प्रसाद चंद्राकर, ने भी हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को सम्मानित किया । उन्होंने आते-जाते वाहन चालकों को सुरक्षित तरीक़े से रोकते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें। वाहनों को तकनीकी रूप से ठीक रखें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। हम सभी को स्वयं अपने अंदर सुधार लाना होगा। इसका असर पूरे समाज पर दिखाई पड़ेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 05/Oct/2021

🌐 12 अक्टूबर को बेमेतरा में विजय मशाल रैली का आगमन -कलेक्टर🌐

कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि 12 अक्टूबर को बेमेतरा में विजय मशाल रैली का आगमन होगा। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को इसकी आवश्यक तैयारी करने की निर्देश दिए। कलेक्टर ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत हमर धरोहर, हमर गौरव, पुरखा के सुरता, मेरा गांव, मेरा धरोहर, हमर संस्कृति हमर विरासत, आजादी के पुरोधा, स्मृति वाटिका के अंतर्गत वृक्षारोपण किया जायेगा।

बैठक में बैठक मंे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ विश्वास राव मस्के, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Oct/2021

🌐 मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद की जयंती पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद की 06 अक्टूबर को जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा है कि स्वामी आत्मानंद का एक समाज सुधारक और शिक्षाविद् के रूप में छत्तीसगढ़ में बड़ा योगदान हैं। उन्होंने स्वामी रामकृष्ण परमहंस की भावधारा को छत्तीसगढ़ की जमीन पर साकार किया और मानव सेवा व शिक्षा संस्कार की अलख जगाई। स्वामी विवेकानंद के विचारों का भी आत्मानंद जी पर भी गहरा असर हुआ, जिससे उन्होंने अपना पूरा जीवन दीन-दुखियों की सेवा में बिता दिया। मठ और आश्रम स्थापित करने के लिए एकत्र की गई राशि उन्होंने अकाल पीड़ितों की सेवा और राहत काम के लिए खर्च कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मानंद जी ने पीड़ित मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। उनके मानव सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्य अनुकरणीय और प्रेरणास्पद है। उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। स्वामी आत्मानंद जी ने वनवासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम में उच्च स्तरीय शिक्षा केन्द्र की स्थापना की। राज्य सरकार द्वारा इसी तर्ज पर जिला मुख्यालयों और विकासखण्डों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिन्दी मीडियम स्कूल शुरू किये जा रहे हैं, जिससे गरीब और दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आगे बढ़ने के सभी अवसर उपलब्ध हो सके।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Oct/2021

🌐 मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती की जयंती पर उन्हें नमन किया🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रानी दुर्गावती की आज जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय इतिहास वीरांगनाओं के शौर्यगाथाओं से भरा हुआ है। इनमें से एक गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती ने अपने साहस और वीरता की मिसाल कायम की है। उन्होंने पति की मृत्यु के बाद धैर्य और कुशलता के साथ अपने साम्राज्य को सम्हाला और सम्पन्न बनाया। मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये और नारी शक्ति का प्रतिमान बनीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती का बलिदान महिलाओं में हमेशा साहस जगाता रहेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Oct/2021

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 10 अक्टूबर को🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 22 वीं कड़ी का प्रसारण 10 अक्टूबर रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह भाग-दो विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चौनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page