अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ७ जून २०२१



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले की दिव्यांग बालिका कुमारी गीता को आज वर्चुअल रूप से मोटराईज्ड ट्रायसायकल की सौगात दी। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम छिदौली कमारपारा जनपद छुरा की रहने वाली 11 वर्षीय गीता से बड़ी आत्मीयता से बात-चीत की और उसे स्कूल आने-जाने के लिए शासन की ओर से मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

कक्षा 6वीं में अध्ययनरत गीता इस सौगात को पाकर बेहद प्रसन्न थीं और उसने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गीता से बात-चीत करते हुए कहा कि पैर के पंजे नहीं होने पर भी आपने हिम्मत नहीं हारी और दोनों पैरों में पीने के पानी का गिलास का उपयोग कर उसे ही अपना पंजा बना लिया है। विपरीत परिस्थितियों में भी आपने हिम्मत नहीं हारी है और अपने हौसले के बल पर सामान्य बच्चियों के जैसा दैनिक जीवन के कार्यों के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखी है। मैं आपके हौसले की प्रशंसा करता हूं।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने गीता से उसकी पढ़ाई-लिखाई, गांव से स्कूल की दूरी एवं पारिवारिक स्थिति के बारे में भी बात-चीत करते हुए कहा कि बड़े ही स्नेहिल भाव से उससे पूछा कि तुम्हारी कोई इच्छा और कोई मांग है क्या ? गीता ने बड़े ही मासूमियत से मुस्कुराकर छत्तीसगढ़ी में मुख्यमंत्री श्री बघेल से कहा ‘मोर गांव आबे’। मुख्यमंत्री ने गीता के इस न्यौते को हंसते हुए स्वीकार करने के साथ ही कहा कि कोरोना संकट के बाद आएंगे। मुख्यमंत्री ने गीता को कहा कि किसी भी तरह की जरूरत होने पर वह कलेक्टर को अथवा उन्हें तुरंत बताएं। सरकार हर संभव मदद करेगी। इस मौके पर कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव झीरसागर ने बताया कि दिव्यांग गीता के पैरों के पंजों की माप ले ली गई है। आठ-दस दिन में दोनों पैरों का कृत्रिम पंजा तैयार होकर आ जाएगा। जिसे गीता के पैरों में लगा दिया जाएगा। वर्चुअल कार्यक्रम में मौजूद समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि गीता को इससे पूर्व विभाग द्वारा हस्त चलित ट्रायसायकल दी गई थी, जिसे उसने जरूरतमंद अन्य दिव्यांग व्यक्ति को दे दी थी। गीता की इच्छा अनुसार उसे आज 42 हजार रूपए लागत वाली बैटरी चलित तीन पहिया मोटराईज्ड सायकल दी गई है। फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर माना कैम्प रायपुर में पदस्थ विशेषज्ञों का दल कुमारी गीता के घर जाकर उसके पंजों का नाप लिया है। गीता के लिए कृत्रिम पंजे तैयार किए जा रहे हैं जिसकी लागत डेढ़ लाख रूपए है। जिससे वह सभी प्रकार के कार्य कुशलता पूर्वक कर सकेंगी तथा अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


डॉ.एस.भारतीदासन ने आज नवा रायपुर में जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त-सह-संचालक तथा छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इसके पहले उन्होंने महानदी भवन मंत्रालय में विशेष सचिव मुख्यमंत्री, विशेष सचिव कृषि विभाग (उद्यानिकी, मत्स्य पालन, दुग्धपालन, गौठान का स्वतंत्र प्रभार), नोडल अधिकारी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना का पदभार भी ग्रहण किया।




भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2006 बैच के अधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन इसके पूर्व राजधानी रायपुर सहित सूरजपुर और जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक, प्रबंध संचालक मार्कफेड तथा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है।

********Advertisement********

डॉ.एस.भारतीदासन ने जनसम्पर्क विभाग तथा छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारियों से बैठक लेकर परिचय प्राप्त किया और विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद उमेश मिश्रा, जनसम्पर्क संचालनालय के अपर संचालक जे.एल.दरियो, जमुना सांडिया और उमेश मिश्रा, संयुक्त संचालक संजीव तिवारी, आलोक देव, संतोष मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह फर्जी एवं मनगढ़ंत आंकडा पेश कर राज्य सरकार पर वैक्सीनेशन के मामले में झूठे आरोप लगा रहे हैं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में वैक्सीनेशन कार्यक्रम बेहतर एवं प्रभावी ढंग से चल रहा है। राज्य में 18 प्लस वालो के वैक्सीन वेस्टेज जीरो है।18 प्लस वालों के लिए 4 जून तक 797110वैक्सिंन के डोज मिला था जिसे 799832 लोगों को लगाया गया है।18 प्लस वालो के लिए मिली वेक्सीन को किफायती तरीके से लगाकर हेल्थवर्करो ने लगभग 2 हजार 722 लोगों को अतिरिक्त वैक्सीन लगाया है। राज्य में अब तक 70लाख 69हजार हितग्राहियों को वैक्सीन लगाया जा चुका है 2 अप्रैल को सर्वाधिक 3तीन लाख 26हजार हितग्रहियों को एवं 3 अप्रैल को 2 लाख 92हजार हितग्रहियों को टीकाकरण किया गया था ।राज्य में 90% स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रथम एवं 70% को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है 45 वर्ष से अधिक के 77%नागरिकों को वैक्सिन के प्रथम डोज लग चुके है। 100 %,फ्रंटलाइन वर्करों को प्रथम डोज वैक्सीन लगाया जा चुका है। 45 साल वालों के लिए अभी राज्य में के पास 18लाख 46 हजार230 वैक्सीन डोज स्टॉक में है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार वैक्सीनेशन के मामले में फेल हो चुकी है भाजपा शासित राज्यों में टीकाकरण बुरी तरह से प्रभावित है। मोदी जी के गृह राज्य गुजरात में मुर्दों को वैक्सीन लगाकर वैक्सीन घोटाला किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर आम जनता को वैक्सीन लगाने के बजाय मोदी सरकार की वैक्सिन सप्लाई में नाकामी को छिपाने वैक्सिन में राजनीति कर रहे हैं आम जनता को वैक्सीन लगाने दर-दर भटकना पड़ रहा है भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को भाजपा शासित राज्यों के वैक्सीन के खराब स्थिति के बारे में आत्म चिंतन करना चाहिए।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने 18 प्लस लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीन निर्माता कंपनियों को ऑर्डर एवं अग्रिम भुगतान किये हैं लेकिन मोदी सरकार के नियंत्रण में वैक्सीन सप्लाई होने के कारण वैक्सीन कंपनी राज्य सरकार के आर्डर को आपूर्ति करने में असमर्थता जता रही है और देश के बाहर की कंपनियां राज्य सरकारों के साथ वैक्सीन खरीदी के डील करने से बच रही है वो केंद्र सरकार के साथ वैक्सिंन के खरीदी के मामले में डील करने के पक्षधर हैं भाजपा के नेता हवा हवाई बात कर दिसंबर तक देश में शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने की बात करते हैं वही वैक्सिन निर्माता कंपनी भाजपा नेताओं के बयान के विपरीत जाकर असमर्थता जताते हैं। भाजपा नेताओं को महामारी काल में झूठ फरेब की राजनीति करने के बजाए जनता के प्रति जागरूक और जिम्मेदार होना चाहिए ।वैक्सीन के स्थिति को आम जनता के सामने स्पष्ट रखना चाहिए। अब तक देश में कितना वैक्सिन बना है किन किन राज्य को कितना मिला है इसकी ऑडिट भी होनी चाहिए इससे देश के सामने वैक्सीन की स्थिति स्पष्ट होगी मोदी सरकार के गलतियों के कारण वैक्सीन किल्लत उतपन्न हुआ है शुरुआत में छह करोड़ 63 लाख वैक्सीन विदेश भेजा गया इसका दुष्परिणाम है आज राज्यों को वैक्सिन के लिए जूझना पड़ रहा है 6 करोड़63 लाख वैक्सीन में से आधे वैक्सीन भी अगर छत्तीसगढ़ दे दिया जाता तो छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता को अभी शत प्रतिशत वैक्सीन की प्रथम डोज लग जाती।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को वैक्सीन के मामले में झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगाने के बजाय राज्य सरकार के द्वारा आर्डर की गई वैक्सिंन के सप्लाई करने के लिए मोदी सरकार से पत्राचार करना चाहिए दबाव बनाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले में लोगों के स्वास्थ्य एवं सुपोषण हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे में बिना पर्याप्त ज्ञान एवं डिग्री के कुछ लोगों द्वारा वनांचल के ग्रामों में भोले-भाले ग्रामीणों को उपचारित करने के नाम पर उनसे छल किया जाता है। जिससे समय-समय पर लोगों को इन डॉक्टरों द्वारा गलत दवाईयां दिये जाने से गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी ऐसे बिना डिग्रीधारी झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

जिसके तहत् सोमवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेशानुसार एसडीएम गौतमचंद पाटिल के नेतृत्व में गठित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त जाँच दल ने विकासखण्ड कोण्डागांव के ग्राम नवागांव, मर्दापाल के कथित झोलाछाप डॉक्टर के यहां अचानक दबिश दी। जांच के दौरान कथित झोलाछाप डॉक्टर बलराम नाग के निवास में जांच करने पर बड़ी संख्या में दवाइयां भंडारित होने के साथ उसके निवास पर मरीजों का ईलाज करते भी पाया गया। जिस पर टीम ने दवाइयों एवं दस्तावेजों को जप्त कर कथित झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध नर्सिंग होम एक्ट के तहत् प्रकरण तैयार किया है।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के दौर में सभी अस्वस्थ लोगो को कोविड-19 जांच उपरांत ही चिकित्सक की सलाह से दवाइयां लेने के निर्देश शासन प्रशासन द्वारा जारी किये गए थे एवं लगातार जागरुकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। किंतु कुछ लोगों द्वारा आपदा को अवसर समझ ग्रामीणों को बहकाने का कार्य किया जा रहा है। इसे रोकने के लिये स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त दल गठित कार्यवाही की गईं। इस दल में जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी डोमेंद्र ध्रुव, औषधि निरीक्षक सुखचौन धुर्वे, नायब तहसीलदार विरेन्द्र श्याम, डॉ सूरज राठौर, सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खरीफ अभियान वर्ष 2021-22 के लिए किसानों को कृषि एवं संबंधित योजनाओं की जानकारी तथा सम सामयिक सलाह देने के उद्देश्य से जिले में 08 से 11 जून तक कुल 69 किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इनमें कुरूद विकासखण्ड में 26, धमतरी में 18, मगरलोड में 13 और नगरी विकासखण्ड में 12 किसान चौपाल शामिल हैं। कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस चौपाल में कृषि विभाग द्वारा बीज, खाद एवं वर्मी कंपोस्ट का उठाव, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभाग द्वारा संचालित योजना एवं अन्य सम सामयिक सलाह दी जाएगी। इसी तरह जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा कृषि ऋण वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड एवं बीज, खाद और वर्मी कम्पोस्ट वितरण संबंधी कार्य किया जाएगा। राजस्व विभाग की जिम्मेदारी होगी कि पटवारी द्वारा अभिलेखों का सत्यापन एवं बी-1 खसरा, नक्शा उपलब्ध कराए। बीज निगम द्वारा कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एवं चैम्पस के आवेदन लेकर एंट्री की जाएगी। इसके लिए हर विकासखण्ड में एक-एक जिला स्तरीय, दो-दो विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी सहित अन्य सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी विकासखण्ड में 08 जून को ग्राम शंकरदाह, लोहरसी, सोरम, दोनर, खरेंगा, 09 जून को अछोटा, बारगरी, आमदी, बोड़रा, भोथली, 10 जून को कण्डेल, देमार, संबलपुर, लिमतरा और 11 जून को डाही, छाती, डोमा और कुरमातराई में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कुरूद विकासखण्ड में 08 जून को कुरूद, कुहकुहा, गाड़ाडीह, मंदरौद, भाठागांव, बगौद, चर्रा, 09 जून को कातलबोड़, सिवनीकला, गुदगुदा, कोकड़ी, दर्रा, मौरीकला, अंवरी, 10 जून को चिंवरी, कोड़ेबोड़, थुहा, मड़ेली, कचना, जामगांव और 11 जून को दरबा, करगा, भखारा, कोसमर्रा, बगदेही और सेमरा में किसान चौपाल लगाया जाएगा।

********Advertisement********

इसके अलावा मगरलोड में 08 जून को बोरसी, मोहंदी, मगरलोड, बेलरदोना, कपालफोड़ी, सिंगपुर, मेघा और 09 जून को भोथीडीह, करेली, कुण्डेल, भेंड्री, चंदना और खिसोरा में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह नगरी विकासखण्ड में 08 जून को नगरी, कुकरेल, सलोनी, फरसियां, सिहावा, घठुला और 09 जून को घुटकेल, बेलरगांव, सेमरा, सांकरा, गट्टासिल्ली और डोंगरडुला में किसान चौपाल आयोजित किया जाएगा। शिविर में कोविड 19 से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


समीपस्थ ग्राम जम्हर में थाना उरला एवं साइबर सेल रायपुर की संयुक्त टीम ने 10 टन सरिया ग्राम जम्हर (पिथौरा) के संपत पटेल से जप्त किया गया है। चोरी की सरिया होने के संदेह पर संपत को हिरासत में लिया है। इस मामले में उरला थाने में ट्रक एवं सरिया चोरी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी थी।सरोरा रायपुर से सरिया लोड किए हुए ट्रक को चोरी कर पिथौरा थाने के अंतर्गत ग्राम जम्हर में लाया गया एवं सरिया खाली कर ट्रक को कोमाखान ले जाया गया तथा वहां उसे जला दिया गया ताकि साक्ष्य छुपाया जा सके।इसके पश्चात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जम्हर में संदिग्ध अवस्था में छड़ है। दी गई सूचना के आधार पर आज 7 जून को उरला थाना के पुलिसकर्मी एवं साइबर सेल की टीम ने छापामार कार्रवाई की तथा 10 टन के लगभग सरिया संपत पटेल जम्हर निवासी से जप्त किया गया एवं संपत पटेल को हिरासत में लिया गया है।

********Advertisement********

जांच अधिकारी उरला थाना तपेश नेताम ने बताया कि चोरी गई सरिया एवं ट्रक किसी राहुल वर्मा के नाम से थी जो जली हुई अवस्था में कोमाखान थाना के भालूचूआ से बरामद की गई है। इस मामले में पहले ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया जा चुका है।पूरे मामले में धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा जांच की जा रही है। ट्रक किसी राहुल वर्मा की है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि इस चोरी में और कितने लोग संलिप्त है उसके पश्चात अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चैकी प्रभारीयों को अवैध जुआ सट्टा मादक पदार्थ के परिवहन पर रोक लगाने तथा जिले में घटित चोरी के अपराधों की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था

छ0ग0 राज्य में इस प्रकार के अपराध की घटना की शिकायत प्रथम बार प्राप्त होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी करने वालों के उपर निगाह रखने एवं पतासाजी करने साईबर सेल महासमुन्द एवं थाना महासमुन्द को विशेष रूप से टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में साईबर सेल टीम एवं कोतवाली थाना महासमुन्द के संयुक्त रूप से गठित टीम के द्वारा महासमुन्द की मोटर गैरेज एवं कबाड़ियों से पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को दिनांक 06.06.2021 को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि गंजपारा निवासी गोंविद सिंह राजपुत ईको मारूती वाहनों को किराये से लेकर जाता है तथा अपने साथियों के साथ मिलकर ईको वाहनों में लगे साईलेंसरों को खोलकर साईलेंसर में लगे मेटल डस्ट की चोरी करता है। चोरी के मेटल डस्ट (पैलेडियम) को एक थैले में रखकर मेटल (पैलेडियम) को बिक्री करने के लिये ले जा रहा है। बस स्टैण्ड महासमुन्द के पास खड़ा है कि उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने साईबर सेल एवं थाना कोतवाली टीम को निर्देशित किया गया।

जिसके तहत टीम मुखबिर के निशान देही पर बस स्टैण्ड पहुॅचकर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे पुछताछ करने पर वह अपना नाम गोविंद सिंह पिता कप्तान सिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी रामटाकिज काली मंदीर के पास गंजपारा महासमुन्द का निवासी होना बताया। जिससे थैले में रखे समान के संबंध में पुछताछ किया गया। जिस पर टालमटोल जवाब देने लगा बारिकी एवं कड़ाई से पुछताछ करने पर गोविंद सिंह बताया कि मेरे पिता उप्र से आकर कपड़ा का व्यवसाय करता हैं। मैं उनके साथ सहयोग देता हुॅ। उप्र से इकरार खान मुकिम खान फरमान खान रिंकु उर्फ चंद्रजित यादव मेरे पास से फेरी लगाने कपड़ा खरिदते थें तभी से उनसे जान पहचान हेै। लाकडाउन में कामधंधा बंद होने से युट्युब सोसियय मिडिया के माध्यम से इको मारूती वाहन के साईलेंसर में लगे मेटल डस्ट का किमती होना तथा बाजार में उसकी किमत 20000रू प्रति किलोग्राम की दर से बिकने की जानकारी प्राप्त कर अपने उपरोक्त साथियों को बताया और पैसा कमाने के लिये योजना बनाये।

********Advertisement********

योजना के अनुसार गोविंद सिंह पिछले एक दो महिने से महासमुन्द क्षेत्र के कचहरी, टेक्सी स्टैण्ड, शेरगांव, जामगांव बेमचा ईमली भाठा स्टेशन रोड तथा अन्य क्षेत्र फिंगेश्वर राजिम गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार से अभी तक कुल 48 ईको मारूती वाहनों को जिनमें से एक बेमचा के ओमप्रकाश साहु का ईको वाहन जिसका न0 ब्ळ06फ2197 को किराये से लिया और अपने साथी रिंकु यादव, फरमान खान, इकरार, साजिद खान, साजिम खान एवं मुकिम खान को काम करना है कहकर महासमुन्द बुलाया था जो एक एक्टीवा एवं पल्सर मोटर साईकल में महासमुन्द आये थे। जिनके साथ मिलकर योजना अनुसार उक्त ईको मारूती वाहन को लेकर रेल्वे स्टेशन के बाजु में खड़ा कर ड्राईवर को किसी बहाने से चैक तरफ लेकर आ गया इसी दौरान मेरे उपरोक्त साथीयों ने उक्त वाहन के साईलेंसर से मेटल डस्ट को चोरी कर निकाल लिया। इस योजना में सफल होने पर इसी तरह पिछले एक दो महिने से लगातार अन्य ईको वाहन जिनमें मोहारी भाठा महासमुन्द का वाहन ब्ळ04भ्क्1453ए जामगांव का वाहन ब्ळ23श्र4433ए ब्ळ23श्र4385 तथा अन्य गाड़ियों का नम्बर याद नही हैं को किराये पर लेकर रायपुर बिरगांव में रह रहे अपने साथी इकरार खान, फरमान खान, मुकिम खान, साजिद खान, साजिम खान एवं रिंकु उर्फ चंद्रजीत यादव के पास लेकर जाता था।

योजना के अनुसार ईको वाहन को साथियों के पास छोड़कर ड्राईवर को अपने साथ उलझाये रखने के लिये अपने साथ होटल ढाबा खाना खिलाने ले जाया करता था। आधा पौन घण्टा में इनके साथियों के द्वारा वाहन के साईलेंसर से मेटल डस्ट (पैलेडियम) को चोरी से निकाल कर रख लेते थे और साईलेंसर को वापस गाड़ी में ही फीट कर देते थे। जिससे वाहन मालिक एवं चालक को इसका पता नही चलता था कि उनके वाहन से किमती मेटल डस्ट (पैलेडियम) जो गाड़ी के साईलेंसर में लगा होता है को निकाल लिया गया है। आरोपी द्वारा अभी तक अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न मारूती ईको वाहनो से लगभग 20 किलो मेटल डस्ट (पैलेडियम) को निकालकर चोरी किये है। चोरी के मेटल डस्ट को आपस में बटवारा कर अपने अपने पास रखना बताया। माल की बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश करना बतायें।

अपराध घटीत करना पाये जाने से थाना महासमुन्द में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। यह बताना जरूरी है कि आरोपीगण मारूती वाहन को ही अपना निशाना बनाते थे। क्योंकि वर्तमान में निर्मित ईको मारूती वाहनों के साईलेंसर में कीमती मेटल डस्ट (पैलेडियम) कम्पनी द्वारा लगाया जा रहा है। इस वाहन के साईलेंसर को खोलने में आसानी एवं मेटल डस्ट (पैलेडियम) की मात्रा अधिक होती है। यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेधा टेम्भुलकर के निर्दशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुन्द एन0के0 सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह बंदे साईबर सेल प्रभारी संजय सिह राजपुत उपनिरीक्षक योगेश कुमार सोनी, प्र.आर. प्रकाश नंद, मिनेश सिंह, प्रवीण शुक्ला, श्रवण दास, आर. पियुष शर्मा, शुभम पाण्डेय, रवि यादव, चंपलेश ठाकुर, संदीप भोई, दिनेश साहु, देव कोसरिया, अजय जांगड़े, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवड़े, विरेन्द्र नेताम, लाला राम एवं थाना महासमुन्द पुलिस टीम के द्वारा की गई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 77 प्रतिशत नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के आठ लाख 31 हजार युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। सभी आयु वर्ग और श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाए गए पहली और दूसरी डोज को मिलाकर प्रदेश में अब तक (6 जून तक) 71 लाख 14 हजार टीके लगाए गए हैं।

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 58 लाख 67 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इनमें से अब तक 45 लाख 31 हजार से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। महासमुंद, रायगढ़ और धमतरी जिले में इस आयु वर्ग के शत-प्रतिशत लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है। वहीं कांकेर में 94 प्रतिशत, बालोद में 93 प्रतिशत, कोरबा में 92 प्रतिशत और सूरजपुर में 91 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया गया है।

********Advertisement********

सरगुजा में 45 वर्ष से अधिक के 89 प्रतिशत नागरिकों को, दुर्ग में 88 प्रतिशत को, कोंडागांव में 84 प्रतिशत, जशपुर में 81 प्रतिशत, सुकमा में 80 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 78 प्रतिशत, राजनांदगांव में 77 प्रतिशत, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, गरियाबंद और कोरिया में 76-76 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में 72 प्रतिशत, बस्तर में 71 प्रतिशत, बलरामपुर-रामानुजगंज में 68 प्रतिशत, कबीरधाम में 63 प्रतिशत, बलौदाबाजार-भाटापारा में 62 प्रतिशत, बिलासपुर में 60 प्रतिशत, मुंगेली में 59 प्रतिशत, रायपुर में 56 प्रतिशत, बेमेतरा में 55 प्रतिशत, बीजापुर में 54 प्रतिशत तथा नारायणपुर जिले में 47 प्रतिशत को पहला टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश में इस आयु वर्ग के सात लाख पांच हजार से अधिक व्यक्तियों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

राज्य में 18 से 44 वर्ष के आठ लाख 31 हजार से अधिक युवाओं को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका लग चुका है। इनमें एक लाख छह हजार 440 अंत्योदय परिवारों के, तीन लाख 38 हजार 749 बीपीएल परिवारों के, तीन लाख छह हजार 778 एपीएल श्रेणी के और 79 हजार 314 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मानवता का परिचय देते हुए एक घायल की मदद की। तड़पते घायल की स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने वाहन से उसे हाॅस्पिटल पहुंचाया। कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों के सहयोग में तत्पर रहने वाले संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने आज सोमवार को मानवता का परिचय दिया।

हुआ यू कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर आज सोमवार को ग्राम परसदा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। शाम सात बजे के करीब खट्टी मोड़ के पास एक बाइक और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। इस घटना में बाइक सवार इमलीभाठा निवासी महेंद्र साहू बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों की भीड़ मौके पर थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपनी गाड़ी रूकवाई। बाद इसके घायल की स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने ड्राइवर शेख मोईनुद्धीन की मदद से घायल को अपने वाहन से शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की इस नेक पहल पर घायल की बहन ने शुक्रिया जताते हुए कहा कि उन्होंने बिना देरी किए उसके घायल भाई को हाॅस्पिटल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया।

********Advertisement********


एंबुलेंस का इंतजार नहीं करें, लोग खुद पहल करें-चंद्राकर
कोसरंगी निवासी चेतन साहू ने बताया कि घायल बागबाहरा की ओर महासमुंद की ओर आ रहा था। तभी हादसा हो गया। घटना स्थल से किसी ने एम्बुलेंस को फोन किया था। लोग घायल को अस्पताल ले जाने की बजायएम्बुलेंस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पहुंचे संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपने वाहन से घायल को हाॅस्पिटल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हादसे के समय जनता को एंबुलेंस का इंतजार करने के बजाय जितना जल्दी हो सके, घायल को अस्पताल पहुंचाना चाहिए। ताकि घायल की जिन्दगी बच सकेगी। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के भी निर्देश दे रखे है कि घायलों को पहले तुरंत अस्पताल पहुंचाएं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रियाओं में नहीं उलझाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या आज 1285 रही है। प्रदेश में हालांकि कल की तुलना में आज कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। कल कोरोना मरीजों की संख्या 999 रही थी, आज इस आंकड़े में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी दिख रही है। हालांकि कल की तुलना में आज टेस्ट भी ज्यादा हुए हैं। वहीं 26 लोगों की आज मौत हुई है।

प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 21090 रही है, जबकि 3119 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। रायपुर में आज फिर कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी दिख रही है। रायपुर में आज सर्वाधिक 119 मरीज मिले हैं, वहीं जशपुर में 94, बस्तर में 85, सरगुजा में 81, जांजगीर में 70 मरीज मिले हैं।रायगढ़ में आज सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं रायपुर 3, जांजगीर में 3, दुर्ग में 2, कोरबा में 2, सरगुजा में 2 लोगों की मौत हुई है।



********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर