ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: 7 july 2021



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पूर्व राज्यसभा सदस्य, पूर्व विधायक और बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामाधार कश्यप के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति एवं मृत आत्मा को शांति प्रदान करे।

पूर्व राज्यसभा सदस्य रामाधार कश्यप के निधन पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर.पी. सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व राज्यसभा सदस्य रामाधार कश्यप के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम.ए. इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, अजय गंगवानी, विकास विजय बजाज, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

********Advertisement********


रामाधार कश्यप के अंतिम संस्कार में त्रिवेदी शामिल हुये,कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की ओर से कश्यप जी की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किये
पाठ्य पुस्तक निगम एवं कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी बिलासपुर जाकर पूर्व राज्यसभा सदस्य रामाधार कश्यप के अंतिम संस्कार में शामिल हुये। शोकाकुल कश्यप परिवार के साथ दुख के इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, विधायक शैलेश पांडे, बिलासपुर शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिलासपुर ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के साथ जिला कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडे और अन्य कांग्रेस नेता सहभागी बने।

सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की ओर से अंतिम संस्कार के पूर्व राज्यसभा सदस्य रामधार कश्यप की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया। भातृसंघ के प्रथम अध्यक्ष खूबंचद्र बघेल के नाती छत्रपाल सिरमौर और भातृसंघ के द्वितीय अध्यक्ष परसराम यदु के पुत्र कुबेर यदु के साथ पाठ्य पुस्तक निगम एवं कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार पार्थिव देह पर पीतांबरी अर्पित की।
छत्तीसगढ़ राज्य के लिये लड़ने वाला एक योद्धा हमने खो दिया : शैलेश नितिन,बघेल जयंती की तैयारी के सिलसिले में सीएम ने कल रात ही उनसे की थी लम्बी चर्चा


पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य रामाधार कश्यप के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये कहा कि हमने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के लिये सतत संघर्ष करने वाले एक समर्पित और जमीनी कार्यकर्ता को खो दिया है। वे उस टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उनका निधन प्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति है। वे राज्य निर्माण के लिये डॉ. खूबचंद बघेल और परसराम यदु के साथ संघर्षरत रहे जिसके कारण उनसे भावनात्मक संबंध रहा है। रामाधार कश्यप ने मध्यप्रदेश विधानसभा में छत्तीसगढ़ निर्माण की मांग को लेकर परचे फेंके थे। बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रहे एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य रामाधार कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि डॉ. खूबचंद बघेल और स्व परसराम यदु के छत्तीसगढ़ भातृसंघ के अध्यक्ष के कार्यकाल में साथ काम करने वाले रामाधार कश्यप छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन के अग्रणीयोद्धा और छत्तीसगढ़ भातृसंघ के महामंत्री रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जुआ ,सट्टा ,अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध आॅपरेशन क्लीन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा पाए जाने पर संबंधित जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे। साथ ही सबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा है कि 'थोड़े कहे को ज्यादा समझिए'।

डीजीपी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिएअपराधों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी आईजी और एसपी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि महिला विरुद्ध अपराधों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। महिला एवं बाल विरुद्ध अपराधों के लिए बनाई गई सेल शीघ्रता से कार्रवाई करें। इससे महिला विरुद्ध अपराधों को रोका जा सके। शहर के ऐसे इलाके जो सुनसान हो एवं जहां छेड़खानी की घटनाएं अधिक होती हों,वहां पर महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं। अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वयं ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाएं जिनका सूचना तंत्र मजबूत हो।

डीजीपी ने चिट फंड प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। चिटफंड कंपनी के संचालकों के विरुद्ध सख्त कारवाई के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करें। पुराने प्रकरणों को शीघ्रता से जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। डीजीपी अवस्थी ने विभागीय जांचों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में आईजी गुप्तवार्ता डॉ. आनंद छावड़ा, डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना, एआईजी राजेश अग्रवाल, एआईजी यूबीएस चौहान उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


वैक्सीनेशन बन्द होने के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा केंद्र सरकार मांग के अनुसार छत्तीसगढ़ को वैक्सिन की आपूर्ति करने में हिलहवाला कर रही है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कई केंद्रों में वैक्सीनेशन बन्द है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जुलाई माह में छत्तीसगढ़ के लिए एक करोड़ डोज वैक्सीन देने की मांग केंद्र सरकार से किये थे, जिसमें कटौती कर मात्र 24 लाख 1 हजार डोज वैक्सीन का आबंटन किया गया है। जिसमें 2 जुलाई को मात्र अब 2 लाख 49 हजार 140 डोज ही प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ में 4592 टीकाकरण केंद्र है जिसके माध्यम से प्रतिदिन 4 लाख वैक्सिन डोज हितग्रहियों को लगाने की क्षमता है। छत्तीसगढ़ में अब तक एक करोड़ दो लाख टीका लगाया जा चुका है। 45 साल से अधिक के 82 प्रतिशत को एवं 18 से 44 साल वाले 23 प्रतिशत को टीका लगाया जा चुका है। लगभग 84 लाख 82 हजार को प्रथम डोज एवं लगभग 17 लाख 50 हजार को दूसरा डोज लगाया गया। 91 प्रतिशत स्वास्थकर्मियों को एवं 73 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर को डोज लगाया गया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार निरंतर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही। धान खरीदने बारदाना आपूर्ति का मामला हो, किसान सम्मान निधी योजना हो, प्रधानमंत्री मजदूर कल्याण योजना हो, मांग के अनुसार खाद आपूर्ति हो, सेन्ट्रल पूल में चांवल लेना हो, छत्तीसगढ़ के जीएसटी की राशि एवं क्षतिपूर्ति राशि देने का विषय हो, चाहे वैक्सीन की मांग अनुसार आपूर्ति हो, महामारी काल में आर्थिक मद्द की बात हो, केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ हमेश भेदभाव किया। राज्य सरकार के टीकाकरण पर सवाल उठाने वाले भाजपा के सांसद मोदी सरकार के द्वारा वैक्सीन देने में भेदभाव पर मौन क्यो है? भाजपा सांसदों को केंद्र सरकार से जुलाई माह में छत्तीसगढ़ को मांग के अनुसार एक करोड़ वैक्सिन डोज दिलाना चाहिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को 322 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। 533 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज 5 मरीजों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में 37624 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

आज 322 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 96 हजार 359 संक्रमित हो गई है. अब तक 9 लाख 77 हजार 893 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 462 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 4 हो गई है. प्रदेश में आज कुल 37 हजार 624 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. प्रदेश में औसत पॉजिटिव दर 0.8 प्रतिशत हो गया है.





********Advertisement********



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विशेष परिस्थिति मे कार्यालय प्रमुख यदि अपने प्रतिनिधि भेजते हैं तो आधी-अधुरी जानकारी के बजाय उन्हे पूरी जानकारी के साथ भेजा जाए। छ.ग. विधानसभा का मानसून सत्र 26 से 30 जुलाई तक आहुत किया गया है। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर की जानकारी समय पर भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधीश ने विभागवार अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर पात्रतानुसार इसका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इन प्रकरणों के निराकरण मे मानवीय सहानुभुति बरती जाय। कलेक्टर ने कहा कि जिला एवं ब्लाॅक स्तर के जिन अधिकारियों की कोरोना टीकाकरण के पर्यवेक्षण कार्य के लिए नोडल अधिकारी के रुप मे ड्यूटी लगी है वे अपने संबंधित टीकाकरण केन्द्रों का दौरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। किसी भी अधिकारी की ड्यूटी निरस्त नही की जावेगी।

********Advertisement********

जिलाधीश ने उप संचालक कृषि से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों का बीमा कव्हर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवागढ़ एवं बेरला मे प्रवेश प्रक्रिया एवं स्टाॅफ की भर्ती के संबंध मे जानकारी ली। इसके अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय जनचैपाल, संभागायुक्त कार्यालय जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ (पी. एन. जी.) से प्राप्त पत्रों का विभाग वार जानकारी लेकर उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


समूचे देश के साथ छत्तीसगढ़ भी कोरोना संक्रमण दौर से जूझ रहा है ऐसे में इस घोषित महामारी से के खिलाफ शासन ,प्रशासन के साथ अनेकानेक संगठन, संस्थाएं ,समाजसेवी लगातार अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं आम जनता भी इस लड़ाई से पीछे नहीं है ।परंतु इस संक्रमण का दुखद पहलू यह भी है कि इसके चलते अभी तक कई आबाद घर उजड़ गए हैं अचानक कोई अकेले हो गया है तो किसी तन्हा जिंदगी के सामने भविष्य को लेकर सवाल उठ खड़ा हुआ है

ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढने दुर्ग की श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दौरान गुजरी लोगों के अधूरे परिवार को पूरा करने पुनर्विवाह की पहल करने जा रही है फाउंडेशन के संस्थापिका एवं अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव का कहना है कि हमारी संस्था लोगों से जानकारी लेकर यथोचित रूप से लोगों के पुनर्विवाह में सहयोग करेगी ।फाउंडेशन का उद्देश्य है कि इस कठिन समय में जो अपनों को खो चुके हैं ,अचानक इस विपदा में जीवन साथी के बिछुड़ने से जिनके जीवन में अकेलापन हो गया है उसके जीवन को फिर से स्वभाविक धारा में लाया जा सके ।

********Advertisement********

फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी ने प्रदेश के लोगों से आग्रह रूप में अपील करते हुए कहा है कि- अगर आपके आस पास कोई ऐसा परिवार हो तो उनकी जानकारी हम तक पहुंचाएं या फिर ऐसे लोगों को फाउंडेशन के बारे में भी बताया जा सकता है। संक्रमण के चलते कई महिलाएं अकेली हो गई है और कई पतियों ने अपनी पत्नी खो दी है और अब उनके जीवन में जीवनसाथी का अभाव हो गया है ऐसे में अगर फाउंडेशन उनके लिए कुछ कर सका तो यह फाउंडेशन के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा।

मदद के लिए फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी ने फाउंडेशन के नम्बर (+91 98279 25727,+91 70009 84706) और मेल आईडी (shrivastavaneetu141@gmail.com) जारी किये है और संस्था से ऐसे परिवार की जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है.नीतू श्रीवास्तव श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की संस्थापिका/अध्यक्ष के साथ साथ कायस्थ समाज के संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय सचिव भी है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सूचना और संचार तकनीकी के माध्यम से विद्यालयीन छात्रों में गणित विषय को अत्यंत रोचक व सरल बनाने हेतु अपनायी गई नई-नई नवाचार तकनीक के चलते गणित अध्यापिका श्रीमती सुनीता गुप्ता (स्नातकोत्तर शिक्षक गणित) जो कि वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में कार्यरत है। सत्र 2019-20 के लिए उत्कृष्ट शिक्षक का राष्ट्रीय आई.सी.टी. अवार्ड हेतु चयन किया गया है। शिक्षका की इस महती उपलब्धि पर कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी तथा उन्होंने इस उपलब्धि को जिले के लिए बड़ी प्रसन्नता व गर्व का विषय बताया।

जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के द्वारा भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस उपलब्धि को अविस्मरणीय बनाने एवं शिक्षिका के उत्साहवर्धन व मनोबल बढ़ाने कलेक्टर एवं सीईओ के द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। उल्लेख है कि राष्ट्रीय आई.सी.टी. पुरस्कार 2019 पूरे भारत में केवल 24 प्रतिभागियों को प्राप्त हुआ है। उनमें से श्रीमती सुनीता गुप्ता स्नातकोत्तर शिक्षक गणित, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, जो कि जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है एवं बड़े गर्व व प्रसन्नता का विषय है। वे विगत कई वर्षों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उनमें गणितीय दृष्टिकोण व अभिरूचि उत्पन्न करने के लिए सराहनीय योगदान करती रही हैं।

********Advertisement********

इसी तारतम्य में जहां एक ओर कोरोना की भीषण महामारी की वजह से विद्यालयीन गतिविधिया निष्क्रिय है, श्रीमती गुप्ता ने सूचना संचार तकनीक का बेहतरीन उपयोग करते हुए जियो जेब्रा गणितीय सॉफ्टवेयर से 400 से अधिक शैक्षणिक विडियो तैयार किया जिसमें 100 से अधिक गणितीय प्रयोग पर आधारित जियो जेब्रा के सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए बनाया। साथ ही साथ 40 से अधिक जियो जेब्रा के एनिमेशन बनाने के विडियो अपलोड किया सूचना व संचार की इस नई तकनीक को अपनाकर परम्परागत शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार तकनीक को अपनाकर नये ज्ञान का सृजन कर इन्होंने गणित विषय को बहुत ही सरल, सहज व रोचक बनाया है। उन्होंने स्व निर्मित वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गणितीय प्रयोग, शैक्षणिक विडियो प्रश्नपत्र, पीसा आधारित प्रश्न व गणितीय मॉडलों के चित्रों को एक जगह संग्रहित किया। उनके द्वारा निर्मित यू-ट्यूब चैनल में अपलोड किये विडिया का लाभ नवोदय विद्यालय व केन्द्रीय विद्यालय तथा अन्य शैक्षणिक संस्थान के विद्यार्थीगण निश्चित रूप से लाभान्वित हुए और भविष्य में होते रहेंगे। इनके द्वारा बनाये हुए नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए बनाये गये आई.सी.टी. मॉड्यूल से जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का प्रचार व प्रसार किया जा सका।

बहुमुखी प्रतिभा संपन्न श्रीमती सुनीता गुप्ता वर्तमान वरिष्ठ अध्यापिका, भोजनालय प्रभारी के पद धारित करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जगाने का सदैव प्रयास किया। इसके पूर्व भी आपने 2014-15 में राष्ट्रीय स्तर का नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा इन्सेंटिव अवार्ड हासिल किया । इस उपलब्धि के संपूर्ण श्रेय हेतु वे नमन करते हुए नमन कर रहे हैं परम पिता परमेश्वर की उस असीम कृपा दृष्टि को जिनकी महान कृपा दृष्टि तथा अपने माता-पिता एवं पारिवारिक सदस्यों के सहयोग व सतत प्रेरणा से तथा समस्त गुरूजन, अग्रज बंधुओं के आर्शीवाद तथा शुभकामनाएं, जिनसे सफलता के इस उन्नत शिखर को प्राप्त कर पाई। जिनकी प्रतिभा को देखकर जवाहर नवोदय विद्यालय परिवार के संरक्षक प्राचार्य श्रीमान् डी. के. साहू ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर आगे बढते रहने की शुभकामना व्यक्त की। सभी विद्यालयीन अध्यापकगणों, कार्यलयीन कर्मचारिगणों, विद्यार्थियों सहित समस्त नवोदय विद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई व शुभेच्छा प्रकट कर इनके सुखद व उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बड़ौदा स्व रोजगार विकास प्रशिक्षण संस्था द्वारा आगामी 12 जुलाई से महिला सिलाई और सामान्य उद्यमिता का निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक हितग्राहियों से 10 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए हैं। इस प्रशिक्षण की खास बात यह है कि वर्ष 2018-19 में मनरेगा के तहत 100 कार्य दिवस पूरे कर चुके हितग्राहियों को दैनिक भत्ता प्रदाय किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोडल आफिसर जनपद पंचायत धमतरी श्री नरेश पटेल मोबाईल नंबर 90396-17726, नगरी श्री फागुराम साहू मो.नं. 87709-79368, कुरूद श्री कमलकांत कश्यप मो.नं. 81036-04556 और जनपद पंचायत मगरलोड के नोडल अधिकारी श्री भरतलाल साहू के मो.नं.83195-10463 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

निदेशक, देना आरसेटी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण में 18 से 45 आयु वर्ग के ग्रामीण बी.पी.एल. राशन कार्डधारी एवं मनरेगा जॉबकार्डधारी युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। इच्छुक हितग्राही शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बीपीएल राशनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटो कॉपी तथा चार पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्व रोजगार विकास संस्थान में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 88395-42410 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

ज्ञात हो कि 30 दिन के महिला सिलाई प्रशिक्षण के दौरान डिजाइनर एवं सिम्पल ब्लाउज, पेटीकोट, फैंसी नाइट गाउन, यूनिफॉर्म, बेबी फ्रॉक, चूड़ीदार, पटियाला, राजस्थानी शलवार सूट इत्यादि सिखाया जाएगा। इसी तरह छः दिन के सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम में साबून निर्माण, मोमबत्ती, वॉशिंग पाउडर, फिनाइल, हार्पिक की जानकारी और उद्यमिता विकास की जानकारी दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश में 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए 07 जुलाई से 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूर्व वर्षों में आयोजित वजन त्यौहार की भांति इस वर्ष भी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इलेेक्ट्रॉनिक मशीन से बच्चों का वजन लिया जाएगा। वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट कराने के साथ ही उनका बीएमआई भी ज्ञात किया जाएगा। इसके लिए आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाली 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय से टेस्ट कराया जाएगा। इससे किशोरियों में एनीमिया का स्तर पता कर उसके नियंत्रण में मदद मिलेगी। वजन त्यौहार में जनप्रतिनिधियों और समुदाय की सक्रिय सहभागिता भी ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि वजन त्यौहार से के दौरान एक निर्धारित तिथि में बच्चों का वजन लेकर ऑनलाईन सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री कर पोषण स्तर ज्ञात किया जाता है। प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार किया जाता है। इस आधार पर कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार की जाती है। किन विशेष स्थानों या वर्गों में कुपोषण ज्यादा है, यह भी स्पष्ट होने से उनके लिए विशेष योजना बनायी जा सकती है।

********Advertisement********

कुपोषण के निर्धारण के लिए उसके तीन मापदण्डों अल्प वजन, बौनापन और दुर्बलता का आंकलन किया जाना आवश्यक है। पहले अल्प वजन के आधार पर कुपोषण का आंकलन किया जाता था। वर्तमान में प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीन उपलब्ध है तथा ऊंचाई मापन हेतु हाईट चार्ट भी प्रदाय कर दिया गया है। बौनापन एवं दुर्बलता के मापन हेतु सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अब साधन उपलब्ध है। जिससे वजन त्यौहार में आयु, वजन के साथ-साथ बच्चों की ऊंचाई की जानकारी लेकर कुपोषण का आकलन किया जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन किया जायेगा। वजन त्यौहार में कोई बच्चा वजन लेने से छूट जायेगा तो उक्त अवधि में पल्स पोलियो की तर्ज पर घर-घर जाकर बच्चों का वजन लिया जायेगा और पर्यवेक्षक द्वारा इसका पर्यवेक्षण किया जायेगा।

वजन त्यौहार के अवसर पर किसी घर के बच्चे किसी अन्यत्र रिश्तेदार के यहां गए हो तो ये बच्चे जिस भी गांव में गए हो उस गांव में इन बच्चों का वजन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत को और नगरीय क्षेत्रों हेतु वार्ड को वजन उत्सव में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए सभी गांवों के विभिन्न स्थानों पर बैनर-पोस्टर सहित नारा लेखन कर लोगों को वजन त्यौहार की जानकारी दी जाएगी और उन्हें आंगनबाड़ी में बच्चों को लाकर वजन कराने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रायपुर एम्स पढ़ रही 22 साल की छात्रा साक्षी दुबे की खुदकुशी के मामले में पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया है. परिजनों ने एम्स प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. छात्रा साक्षी दुबे के परिजनों ने डिपार्टमेंट के एच ओ डी नरेंद्र कुमार बोधे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अब पुलिस एच ओ डी नरेंद्र कुमार बोधे को नोटिस जारी कर थाना तलब किया गया है.

मामले में आजाद चौक CSP अंकिता शर्मा ने बताया कि एम्स की नर्सिंग छात्रा साक्षी दुबे ने बीते दिनों अपने बंद कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. छात्रा ने सुसाइड नोट में मौत की वजह अवसाद और बाकी चीजों का उसमें जिक्र किया है. हमारी टीम अभी एम्स के अन्य छात्रों से और वहां कार्यरत कुछ लोगों से जानकारी हासिल कर रही है.CSP अंकिता शर्मा ने बताया कि हमने कल ही HOD नरेंद्र बोधे को नोटिस जारी कर थाना तलब किया है. साक्षी दुबे के खुदकुशी के मामले में उससे भी पूछताछ की जा रही है. भविष्य में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

********Advertisement********


महिला आयोग भी आया सामने
साक्षी दुबे सुसाइड केस में महिला एंव बाल विकास विभाग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि यदि इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुई है, तो हम इस मामले को संज्ञान में ले सकते हैं. अगर उनके परिजन हमारे पास आवेदन करते हैं, तो हम उस केस की सुनवाई करेंगे, क्योंकि हमारे पास उसकी पूरी जानकारी अभी नहीं है.
क्या है घटना
2 जुलाई की AIIMS में पढ़ रही छात्रा साक्षी दुबे की फांसी पर लटकी लाश मिली थी. हॉस्टल के कमरे में सीलिंग फैन से फंदे पर उसका शव झूलता मिला था. बिलासपुर के जोरापारा में रहने वाली साक्षी रायपुर एम्स में बीएससी पैरामेडिकल की स्टूडेंट थी. वह रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी. वे एम्स परिसर के नर्सिंग हॉस्टल में 6 महीने से रह रही थी, लेकिन किसी कारणवश वह मौत को गले लगी ली. मामले में छात्रा साक्षी दुबे के परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, ताकि साक्षी को इंसाफ मिल सके.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर