True

detail news only from Chhattishgarh ,dated: 7 OCTOBER 2021



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के नजदीक चंदखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत अधोसंरचना विकास, माता कौशल्या मंदिर परिसर के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने खूबसूरत लाइट और फायर शो के बीच परिसर के प्रवेश-द्वार पर निर्मित भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने चंदखुरी के जलसेन तालाब के बीच में स्थित प्राचीन कौशल्या मंदिर में माता कौशल्या और वहां बालरूप में उनकी गोद में विराजित श्रीराम की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।







पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री राम सुंदर दास सहित अनेक संसदीय सचिव, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मंदिर परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चंदखुरी में माता कौशल्या के भव्य मंदिर के लोकार्पण का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल में जो नहीं हुआ उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने 3 साल के भीतर कर पूरा कर दिखाया। राम वन गमन पथ जो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के वनवास काल के दौरान छत्तीसगढ़ जो पूर्व में कौशल प्रदेश था में बीते उनके समय को याद दिलाता है। सीतामढ़ी हरचोका से रामाराम तक लगभग 2260 किलोमीटर की योजना के प्रथम चरण में चंदखुरी में माता कौशल्या के मंदिर के लोकार्पण से हुआ।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के नाम से राजनीति करने वाली भाजपा ने विश्व विख्यात विश्व की एकलौती माता कौशल्या के मंदिर निर्माण के विषय मे नही सोचा। भाजपा के लिए जय श्री राम का नारा सिर्फ सत्ता प्राप्ति का जरिया। सत्ता मिलते ही भाजपा श्री राम जी को भूल जाती है। छत्तीसगढ़ में 15 साल में रमन भाजपा सरकार में वही हुआ। मोदी सरकार रामायण सर्किट के नाम से एक परियोजना शुरू कर रही है। जिसमें उसका दावा है कि रामायण कालीन स्थानों को संरक्षित किया जायेगा। लेकिन मोदी सरकार ने दुर्भावना पूर्वक छत्तीसगढ़ के भगवान राम के वन गमन मार्गों को स्थान नहीं दिया। जबकि मान्यता है कि भगवान राम ने अपने वनवास काल के 14 वर्ष में से अधिसंख्यक समय को छत्तीसगढ़ में बिताया था। छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या का मायका जन्म स्थान भी माना जाता है। इसके बाद भी रामायण सर्किट में छत्तीसगढ़ के एक भी स्थान को जगह नहीं देना बताता है कि भाजपा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे नहीं आने देना चाहती।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पिछले 5 महीनों के दौरान चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 44 विभागों के 2069 पात्र आवेदकों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जा चुकी हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए श्री बघेल ने नियमों को शिथिल करते हुए सभी विभागों को अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद 44 विभागों के आवेदकों को लाभ हुआ है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 18 मई 2021 को आयोजित केबिनेट की बैठक में तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए 10 प्रतिशत के सीमा बंधन को 31 मई 2022 तक के लिए शिथिल किया गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागों के इस कदम से न केवल कोरोना में असामयिक निधन होने के कारण आसराहीन हो चुके परिवारों को, बल्कि अनेक वर्षों से लंबित प्रकरणों में भी अनुकंपा की राह देख रहे परिवारों को राहत मिली है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सबसे अधिक 1293 आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर दी है। इसके बाद गृह (पुलिस) विभाग में 125, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 107, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 101, ऊर्जा विभाग में 75, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में 51, उच्च शिक्षा विभाग में 43, पशुधन विकास विभाग में 33, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग में 28, लोकनिर्माण विभाग में 27, जलसंसाधन विभाग में 29 आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।

********Advertisement********

इसी प्रकार कृषि एवं किसान कल्याण (संचालनालय कृषि) में 17, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 16, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार में 16, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग में 16, वित्त विभाग में 13, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 10, सामान्य प्रशासन विभाग में 10, खनिज साधन विभाग में 07, महिला एवं बाल विकास विभाग में 06, विधि एवं विधायी कार्य विभाग में 06, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में 05, सहकारिता विभाग में 05, ग्रामोद्योग विभाग में 05, मछली पालन विभाग में 05, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 05, आवास एवं पर्यावरण विभाग में 04, समाज कल्याण विभाग में 03, वाणिज्यिक कर विभाग में 02, परिवहन विभाग में 02, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग में 01, पर्यटन विभाग में 01, संस्कृति विभाग में 01 और छत्तीसगढ़ विभानसभा सचिवालय में 01 आवेदक को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


महासमुंद ज़िले के पिथौरा विकासखंड के समीप के ग्राम अंसुला में बुधवार को दशगात्र भोज खाने से बच्चों सहित कुछ लोगों को फ़ूड पॉइज़न हो गया है। सभी प्रभावितों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। महासमुंद कलेक्टर श्री डोमन सिंह जानकारी मिलते ही तुरंत पिथौरा पहुँचे। उन्होंने फ़ूड पॉइज़न से प्रभावित बच्चों और लोगों से बातचीत कर स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। चिकित्सकों को सभी के बेहतर उपचार करने कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री आकाश छिकारा और एसडीएम पिथौरा भी मौक़े पर थे।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर अंसुला प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक दिलीप साहू की माताजी के निधन के बाद दोपहर दशगात्र के अवसर पर भोज करने अंसुला सहित आसपास के ग्रामीण एवं बच्चे भी शामिल हुए। भोजन के कुछ देर बाद अचानक एक के बाद एक शामिल ग्रामीण एवम बच्चों को दस्त होने लगे। कुछ को उल्टियां भी होने लगी थी। इसके बाद आनन फानन में बच्चों एवं ग्रामीणों को पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मिली जानकारी में भोज में फुटू (मशरूम) भी बनाया गया था। शायद इसी से फ़ूड पॉइज़निंग की संभावना जतायी जा रही है। स्थानीय डॉक्टर उपचार में लगे है। अब तक 46 ग्रामीणों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है इनमे 8 एडल्ट एवं बाकी सभी 6 से 8 साल उम्र के बच्चे है। इनमें कुछ दस्त एवं कुछ उल्टी होने की शिकायत थी। सभी का उपचार जारी है। सभी खतरे से बाहर है। डॉक्टरों द्वारा मरीजो को घर वापस जाने की भी अनुमति दे दी गयी है। कुछ लोग एहतियातन रुके है।

********Advertisement********

स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम उक्त मामले में उपचार हेतु जुटी है। अभी और मरीजों के आने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िला मुख्यालय से भी डॉक्टरों की टीम पिथौरा बुलाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर पूरी स्थिति पर पिथौरा रहकर नज़र रखें है। सभी बच्चों और लोगों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। ख़तरे की कोई बात नहीं है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल भर्ती मामले में डीईओ एस एन पंडा को सस्पेंड कर दिया है।ज्वाइंट डारेक्टर की समिति ने जांच में अनियमितता पाई है। भर्ती मामले में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत हुई थी। पीड़ित अभ्यर्थियों ने संसदीय सचिव यूडी मिंज से शिकायत की थी। सस्पेंड की अवधि में संभागीय सयुंक्त संचालक सरगुजा में अटैच किया गया है। नए सिरे से उत्कृष्ट आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में शिक्षकों की भर्ती होगी।
ये हुयी थे शिकायत



शासन ने जारी किया निलंबन का आदेश


********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री दीपांशु काबरा ने आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में आयुक्त जनसंपर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद का कार्यभार ग्रहण किया। आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद डॉ. एस. भारतीदासन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। डॉ. एस. भारतीदासन ने नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त श्री काबरा को गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री दीपांशु काबरा छत्तीसगढ़ के अपर परिवहन आयुक्त भी हैं।

संवाद कार्यालय में कार्यभार सौंपने से पहले डॉ. एस. भारतीदासन ने नये आयुक्त श्री काबरा का जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय कराया। इस अवसर पर संचालक जनसम्पर्क श्री सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक जनसंपर्क द्वय श्री जे. एल. दरियो तथा श्री उमेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ संवाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश मिश्रा सहित जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने रायपुर स्थित जनसम्पर्क संचालनालय की समाचार शाखा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शाखा की कार्य प्रणाली के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।

********Advertisement********

.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर की अध्यक्षता में सर्व समाज प्रमुखों कवर्धा चेंबर ऑफ कामर्स, व्यापारी संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और सर्व समाज प्रमुख, व्यापारी संगठन और मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में एक संगठन द्वारा 5 अक्टूबर को आयोजित रैली, चक्काजाम के बाद कवर्धा शहर के विभिन्न वार्डो में हुए उपद्रव, तोड़फोड़ उग्र प्रर्दशन शहर में शांति तथा सामाजिक सौहार्द खराब करने की घटना की आज सर्व समाज ने कड़ी निंदा की है। कलेक्टर और एसपी ने कवर्धा में घटित दो पक्षों के विवाद से लेकर अब तक की पूरे घटना क्रम और दोषियों के विरूद्ध हो रही कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष और सर्व समाज प्रमुखों ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

कवर्धा शहर में अमन और शांति व्यवस्था पुनः स्थापित करने और कर्फ्यू में धीरे-धीरे शिथिलता लाने की ओर सर्व समाज ने अपना कदम बढ़ा दिया है। शहर में शांति, सदभावना, आपसी प्रेम भाईचारा और सामाजिक एकता का संदेश देने के लिए दो प्रमुख निर्णय लिया गया है। पहले निर्णय के अनुसार शुक्रवार 8 अक्टूबर को सर्व समाज प्रमुखों, जिला प्रशासन,व्यापारी संगठन और मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा शांति मार्च का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरे निर्णय के अनुसार इस घटना में शामिल दो पक्षों को समझाने तथा भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कवर्धा नगर पालिका के 27 वार्डो के लिए अलग-अलग 9 प्रतिनिधि मंडल का गठन किया जाएगा। इस प्रतिनिधि मंडल में विभिन्न समाज प्रमुख, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। प्रतिनिधि मंडल वार्डो में जाकर दोनो पक्षों को समझाइश और पुनः शांति व्यवस्था बनाने की पहल की जाएगी, जिससे की निकट में आने वाले नवरात्र, दशहरा पर्व, उर्स पर्व से पहले कवर्धा में लगे धारा 144, कर्फ्यू को शिथिल करने की कार्यवाही की जा सके।

********Advertisement********

कवर्धा शहर में अमन एवं शांति व्यवस्था पूनः स्थापित करने के लिए आयोजित सर्व समाज प्रमुखों के इस बैठक में ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद चौबे, जैन समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र बोथरा, ठाकुर समाज के अध्यक्ष नरेश सिंह ठाकुर, अग्रवाल समाज से कन्हैया अग्रवाल, चेंबर ऑफ कार्मस के आकाश आहुजा, दिनेश जैन, गुप्ता समाज के अध्यक्ष सीताचरण गुप्ता, सिक्ख समाज के अध्यक्ष दलजीत पाहुजा, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सलीम गौरी, इसाई समाज के अध्यक्ष, पटेल समाज के अध्यक्ष सीताराम पटेल, आदिवासी समाज के अध्यक्ष दयाराम, यादव समाज के अध्यक्ष राकेश यदु, देवागंन समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, कलार समाज के अध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल, कबीरपंथ से प्रवीण शर्मा, पाली समाज के अध्यक्ष नूतन पाली के अलावा बैठक में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, लालजी चंद्रवंशी, नीलकंठ साहू, रामभजन झारिया, संतोष नामदेव, दीपक केसरी, सुरेन्द्र पाहुजा, चंद्रशेखर शर्मा, अकबर कुरैशी, पृथ्वी सोनी, तुकाराम चंद्रवंशी, राजकुमार तिवारी सहित अन्य समाज प्रमुखों ने भी अपने अपने सुझाव दिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे नवरात्रि, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा, मिलाद-उन-नबी, पर्व के मद्देनजर आज गुरुवार को कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष मे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि समाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परंपरा रही है, हमे इसे आगे भी कायम रखना है। समाज के प्रतिनिधियों ने आपसी सौहाद्र एवं भाई चारे से त्यौहार मनाने का निर्णय लिया। कलेक्टर ने सभी समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।

बैठक मे नवरात्रि, दशहरा, मिलाद-उन-नबी पर्व एवं गुरु रामदास जन्मोत्सव में शहर की सामाजिक सद्भावना को हर हाल मे बनाये रखने का आग्रह भी उपस्थित लोगों से की गई। पर्व के दौरान सोशल मीडिया मे कोई आपत्ति जनक सामग्री पोस्ट न करें, अन्यथ उनके विरुध आई.टी. एवं आई.पी.सी. की धारा के तहत कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप मे भड़काउ एवं आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करना गंभीर मामला बनता है एवं दण्डनीय अपराध भी है। अन्यथा जिला प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जायेगी।

********Advertisement********

संयम बरतने की अपील-आम नागरिकांे से पर्व के दौरान सोशल मीडिया मोबाईल फोन मे किसी भी प्रकार से धार्मिक, राजनितिक, सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले संदेशों को फारवर्ड न करें और साथ ही अपने आस पास के लोगों को ऐसा करने से रोकें जिला प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए अग्रसर है और साथ ही आप सभी से सहयोग अपेक्षित है।

बैठक मे एएसपी पंकज पटेल, एस.डी.एम. बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, एसडीओपी राजीव शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, एवं शांति समिति के प्रतिनिधि सर्वश्री हरजीत सिंह खनुजा, जगजीत सिंह अजमानी, अंजु अली, मोहम्मद सलीम, नवाब अली, रज्जाक अली, सनतधर दीवान, मनोज माखिजा, सलमा शेख, शाहिन बानो, शबाना परवीन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 24 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में आज 19 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत है.छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) में 9 लाख 91 हजार 681 मरीज कोरोना वायरस (corona virus) को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 215 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 568 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 19 हजार 565 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शुभ-अशुभ को लेकर कुछ बातें हमें बचपन से इतनी ज्यादा बार बतायी जाती हैं कि उसके पीछे का कारण जाने बिना ही हम भी उसे मानने लगते हैं और अगली पीढ़ी को भी वही सिखाने लगते हैं. उदाहरण के लिए- बिल्ली का रास्ता काटना, आंख फड़कना, घर से निकलते वक्त छींक आना, कुत्ते का रोना और दूध का उबलकर गिरना- इन सभी घटनाओं को अपशकुन और अशुभ (Inauspicious) का संकेत माना जाता है. इसी लिस्ट में कांच का टूटना (Broken Glass) भी शामिल है. बड़ी संख्या में लोग यही मानते हैं कि अगर घर में रखा कोई कांच या शीशा टूट जाता है तो वह अशुभ घटना है और इससे निकट भविष्य में कोई बुरी सूचना मिल सकती है

वास्तु अनुसार कांच का टूटना अशुभ नहीं शुभ है

लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) इस बात को सच नहीं मानता. वास्तु के अनुसार कांच का टूटना शुभ संकेत है:

- वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर घर में लगा शीशा या आइना अचानक से टूट जाए (Broken Mirror) तो इसका मतलब है कि घर पर आने वाले किसी संकट को शीशे ने अपने उपर ले लिया है और बला टल गई है और टूटे कांच को तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए.

- घर में अगर खिड़की या दरवाजे का कांच अचानक टूट जाए या उसमें दरार आ जाए तो यह अपशकुन नहीं होता बल्कि इस बात का संकेत हो सकता है कि कुछ ही दिनों बाद आपके घर में कोई शुभ समाचार आने वाला है (Good News) या धन का आगमन होने वाला है.

********Advertisement********

- वास्तु के शास्त्र की मानें तो अचानक कांच या शीशे के टूटने का मतलब ये भी हो सकता है कि घर में चला आ रहा कोई पुराना गतिरोध या विवाद समाप्त हो जाए या कोई व्यक्ति बीमार है तो धीरे-धीरे उनकी सेहत ठीक होने लगे.

- हालांकि इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर घर में रखा कोई भी कांच या शीशा टूट जाता है तो उसे लेकर बेवजह का शोर या हो-हल्ला मचाने की बजाए, चुपचाप कांच के टुकड़ों को साफ करके घर के बाहर फेंक दें.

- वास्तु शास्त्र के अनुसार शीशा या आइना खरीदते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में गोल या फिर अंडाकार आकार (Round Shape) का शीशा न रखें. ऐसा आइना घर की सकारात्मक ऊर्जा को नकारात्मक ऊर्जा में बदल देता है. इसलिए जहां तक संभव हो चौकोर आकार का ही आइना घर में लगाएं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 7 OCTOBER 2021


बेमेतरा : 07/Oct/2021

🌐 राज्य स्तरीय खेल अकादमी के लिए बेमेतरा जिले के खिलाड़ियों का चयन 🌐

राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर मे संचालित होने वाली राज्य स्तरीय खेल अकादमी (हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स) में खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 07 से 10 अक्टूबर 2021 तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई मे किया जा रहा है। जिसमें बेमेतरा जिले से चयनित प्रतिभागी जिले की एथलेटिक्स टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए बिलासपुर पहुंच गए हैं। जिसमें जिले से चयनित बालकों मे यसवंत साहू, पंकज साहू, पंकज निषाद, चिंतामणी निषाद, हिमांशु ध्रुव, जितेन्द्र यादव एवं बालिकाओं मे पार्वती यादव, खुशी यादव, किरण साहू, संध्या साहू, गूंजा साहू एवं खुशी यादव शामिल है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 07/Oct/2021

🌐 राज्य स्तरीय खेल अकादमी के लिए बेमेतरा जिले के खिलाड़ियों का चयन 🌐

राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर मे संचालित होने वाली राज्य स्तरीय खेल अकादमी (हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स) में खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 07 से 10 अक्टूबर 2021 तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई मे किया जा रहा है। जिसमें बेमेतरा जिले से चयनित प्रतिभागी जिले की एथलेटिक्स टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए बिलासपुर पहुंच गए हैं। जिसमें जिले से चयनित बालकों मे यसवंत साहू, पंकज साहू, पंकज निषाद, चिंतामणी निषाद, हिमांशु ध्रुव, जितेन्द्र यादव एवं बालिकाओं मे पार्वती यादव, खुशी यादव, किरण साहू, संध्या साहू, गूंजा साहू एवं खुशी यादव शामिल है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



गरियाबंद : 07/Oct/2021

🌐 CG Govt Job Opportunity : गरियाबंद में स्वामी आत्मानंद स्कूल अंतर्गत संविदा शिक्षकों की भर्ती🌐

गरियाबंद जिले के 05 विकासखंडो में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय फिगेश्वर, देवभोग, छुरा, मैनपुर एवं गरियाबंद के लिये संविदा शिक्षकों की भर्ती अस्थायी रूप से करने हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्रों को न्यूनतम योग्यता व प्रमाण पत्रों के परीक्षण/छानबीन उपरांत विज्ञापित पदों हेतु पात्र तथा अपात्र अभ्यर्थियों से 25 सितम्बर 2021 तक निर्धारित प्रारूप में दावा आपत्ति मंगवाया गया था। प्राप्त दावा-आपत्तियों का परीक्षण किया गया। परीक्षणोंपरांत संबंधित अभ्यर्थियों के दावा आपत्तियों को मान्य अथवा अमान्य करते हुए उनका निराकरण किया जाकर सूची की एक प्रति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। अतः संबंधित अभ्यर्थीगण अपनी दावा आपत्ति पर कृत कार्यवाही का अवलोकन संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमाक 88 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गरियाबंद के सूचना पटल पर कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 07/Oct/2021

🌐 राम धुन में भाव विभोर होकर मुख्यमंत्री पहुंचे मानस मण्डली के कलाकारों के बीच खंजरी बजाकर कलाकारों के साथ की संगत 🌐

छत्तीसगढ़ की पौराणिक नगरी चंदखुरी में आज राम वन गमन पर्यटन परिपथ के उद्घाटन एवं माता कौशल्या मंदिर के नए स्वरूप में लोकार्पण के समारोह में जब वहां मंच पर श्री नंदकुमार साहू अपनी मानस मण्डली के कलाकारों के साथ भगवान राम और छत्तीसगढ़ की माटी की भावपूर्ण गौरव गाथा प्रस्तुत कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित वहां उपस्थित दर्शक भक्ति-भाव में भाव विभोर हो उठे। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने को रोक न सके और मंच पर जाकर कलाकारों की मण्डली के साथ जा बैठे। उन्होंने खंजरी बजाकर मानस मण्डली के कलाकारों के साथ संगत की और उनका उत्साहवर्धन किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दुर्ग : 07/Oct/2021

🌐 घर पर दुर्घटनावश गंभीर रूप से चोटिल सुश्री सरोज पांडेय को बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाने ग्रीन कॉरीडोर बनेगा🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय को बेहतर इलाज के लिए भिलाई से रायपुर लाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वर्तमान में सुश्री पांडेय भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने रायपुर ले जाने की सलाह दी है। दुर्ग के मैत्रीय नगर निवासी सुश्री पांडेय आज अपने घर में पांव फिसलने से घायल हो गई थीं। इस हादसे में उनके पांव और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 07/Oct/2021

🌐 ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रखरखाव कार्य के लिए 8 से11 अक्टूबर तक रहेगा बंद🌐

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत संचालित ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के पोर्टल मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है] जिसके चलते यह पोर्टल शुक्रवार दिनांक 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे से सोमवार 11 अक्टूबर 2021 के प्रात: 9 बजे तक बन्द रहेगा।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत संचालित ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के पोर्टल मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है] जिसके चलते यह पोर्टल शुक्रवार दिनांक 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे से सोमवार 11 अक्टूबर 2021 के प्रात: 9 बजे तक बन्द रहेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 06/Oct/2021

🌐 आठ अक्टूबर को रायपुर पहुचेंगे AICC के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह🌐

राज्यसभा सांसद, दिल्ली प्रभारी एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल 8 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 11.40 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे. दोहपर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे. जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल दोपहर 2.30 बजे प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. दोपहर 3 बजे रायपुर से डोंगरगढ़ जायेंगे. शाम 5 बजे डोंगरगढ़ पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम 6.30 बजे डोंगरगढ़ से रायपुर के लिये रवाना होंगे. रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे. एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल 9 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 12.10 बजे रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page