ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: 8 JULY 2021



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 से 16 जुलाई तक आंगनबाड़ियों में मनाए जा रहे प्रदेशव्यापी वजन त्यौहार का वर्चुअल शुभांरभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष बच्चों का वजन भी लिया गया। श्री बघेल ने कहा कि कहा कि हमारे बच्चे यदि मजबूत होंगे, ताकतवर बनेंगे, हमारी बेटियों में खून की कमी दूर होगी तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ मजबूत बनेगा। मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से वजन कराकर उनके सुपोषण स्तर का मूल्यांकन कराने और किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच की अपील की।

इस अवसर पर श्री बघेल रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड स्थित बिरगांव और दुर्ग जिले के पाटन स्थित गांव अटारी में आयोजित वजन त्यौहार कार्यक्रम में बच्चों की माताओं से आंगनबाड़ी में मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले, संचालक समाज कल्याण श्री पी. दयानंद, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती दिव्या मिश्रा उपस्थित थीं।

********Advertisement********

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने धरसीवां विकासखंड की बिरगांव में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री नीलू परगनिहा से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से उनका अनुभव तथा कुपोषण की स्थिति के बारे में जानकारी लिये जाने पर उन्होंने बताया कि पहले उनके आंगनबाड़ी केंद्र में 7 मध्यम कुपोषित बच्चे थे। जिनमें से 5 बच्चे अब सामान्य हो चुके हैं, 2 बच्चे अभी भी मध्यम कुपोषित हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का लाभ देने के साथ रेडी टू ईट की सामग्री तथा गरम भोजन प्रदान किया जाता है। कुपोषित बच्चों के घरों में जाकर उनके पालकों को बच्चों के खानपान से संबंधित समझाईश भी दी जाती है। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल कुपोषण से स्वस्थ हुए बच्चे की माता श्रीमती संगीता साहू से भी रूबरू हुए। मुख्यमंत्री द्वारा योजना से मिले लाभ की जानकारी लेने पर श्रीमती साहू ने बताया कि कुपोषण के कारण उनके बच्चे का वजन काफी कम था, परंतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा रेडी टू ईट की सामग्री तथा उसके उपयोग के बारे में जानकारी मिलने से वह सामान्य हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने योजना से लाभान्वित सभी माताओं और बच्चों को बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिलाओं से उनसे इस योजना का अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार करने की बात कही।

बिरगांव मेें उपस्थित विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बेहतर काम कर रहीं है। वजन त्यौहार में 1 लाख 61 हजार 20 बच्चों के वजन और ऊंचाई का माप लिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कहा कि महिला बाल विकास विभाग के साथ सभी जनप्रतिनिधि वजन त्यौहार एवं कुपोषण मुक्ति के अभियान को सफल बनाने जुटे हुए हैं, इसका लाभ निश्चित रूप से समाज को मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


वर्मी कंपोस्ट एवं सुपर कंपोस्ट अब आउटलेट में भी बिकेंगे। इसकी तेजी से बढ़ती डिमांड को देखते हुए जिला मुख्यालय में इसके आउटलेट आरंभ करने अथवा संजीवनी जैसे आउटलेट में इसे उपलब्ध कराने के निर्देश कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने अधिकारियों को दिये। दुर्ग संभाग के कृषि तथा अनुषांगिक विभागों के अधिकारियों की बैठक में मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अभी काम करने का सबसे महत्वपूर्ण समय है। बारिश उम्मीद के मुताबिक हो रही है। फील्ड की लगातार मानिटरिंग करें। किसानों को खाद-बीज की व्यवस्था तथा आर्थिक रूप से उपयोगी फसलें लेने के लिए भी तैयार करें। कृषि मंत्री ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को गुणवत्तापूर्वक सामग्री उचित मूल्यों पर मिल सके। इसके लिए बाजार पर नजर रखें। जहाँ इसका उल्लंघन होता दिखे, उस पर कड़ी कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान के बदले दूसरी फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह किसानों की आय बढ़ाने का बेहतरीन माध्यम है। अधिकतम किसानों के पास जाएं और उन्हें इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज मिलते रहे, यह सुनिश्चित करें। इस मौके पर विभाग की प्रमुख सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती एम.गीता भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि खरीफ का समय काम दिखाने का सबसे महत्वपूर्ण समय है। सरकार की योजनाएं मूल रूप से कृषि की तरक्की पर केंद्रित हैं। जितने ज्यादा किसानों से संवाद करेंगे, उन्हें अपने तकनीकी ज्ञान और शासकीय योजनाओं का उतना ही अधिक लाभ दे पाएंगे। इस मौके पर कृषि विभाग के विशेष सचिव श्री भारती दासन भी उपस्थित थे।

********Advertisement********

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से अन्य फसलों को प्रेरित करने सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है। इनका बाजार रेट भी अच्छा है। ऐसे में किसानों को इनके लाभ से अवगत कराएं और इन्हें तकनीकी सलाह भी दें। संचालक कृषि श्री यशवंत कुमार ने भी विस्तार से अधिकारियों को लक्ष्यों पर प्रगति लाने के निर्देश दिये। मंत्री श्री चौबे ने हार्टिकल्चर विभाग की योजनाओं की मानिटरिंग भी की। उन्होंने कहा कि दुर्ग संभाग को हार्टिकल्चर का माडल संभाग बनाने के लिए कार्य करें। सामूहिक उद्यानों को बढ़ावा दें। इसी तरह से उन्होंने मत्स्यपालन एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा भी की। मंत्री ने कहा कि धान के इतर फसल लगाने के फायदों के बारे में लोगों को जानकारी दें। उचित बीज उपलब्ध कराएं। साथ ही पिछले वर्ष की तरह अरहर आदि फसलों का दायरा भी बढ़ाएं।

कामधेनु विश्वविद्यालय में जेनेटिक इंजीनियरिंग लेबोरेटरी का शुभारंभ- इस अवसर पर मंत्री ने कामधेनु विश्वविद्यालय में जेनेटिक इंजीनियरिंग लेबोरेटरी का शुभारंभ भी किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में हो रहे अन्य तकनीकी नवाचारों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एमपी दक्षिणकर भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार निरंतर हर मामले में गैर कांग्रेसी सरकारों औ विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही। धान खरीदी, बारदाना, किसान सम्मान निधी योजना, प्रधानमंत्री मजदूर कल्याण योजना, मांग के अनुसार खाद आपूर्ति,  सेन्ट्रल पूल में चांवल लेने छत्तीसगढ़ की 24000 करोड़ की  जीएसटी की राशि एवं क्षतिपूर्ति राशि के अटकाने, चाहे वैक्सीन की मांग अनुसार आपूर्ति सहित महामारी काल में आर्थिक मदद में भी, केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ हमेशा भेदभाव और पक्षपात किया। राज्य सरकार के टीकाकरण पर बार - बार सवाल उठाने वाले भाजपा के सांसदों की मोदी सरकार के द्वारा वैक्सीन देने में भेदभाव पर बोलती क्यो बंद है? भाजपा सांसदों को केंद्र सरकार से जुलाई माह में छत्तीसगढ़ को मांग के अनुसार एक करोड़ वैक्सिन डोज दिलाना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री बनने के आस में दिल्ली गये छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदो पर तंज कसते हुये कहा कि मंत्री का पद नही ला पाये तो कम से कम छत्तीसगढ़ के लिये जुलाई माह मे मांगी गयी 1 करोड़ डोज वैक्सीन ही लेते आये। केंद्र सरकार मांग के अनुसार छत्तीसगढ़ को वैक्सिन की आपूर्ति नही कर रही है, वैक्सीन की कमी के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग अर्थात युवाओं का वैक्सीनेशन नही हो पा रहा है, वैक्सीनेशन बन्द है। यह मोदी सरकार का युवा विरोधी चरित्र है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जुलाई माह में छत्तीसगढ़ के लिए एक करोड़ डोज वैक्सीन देने की मांग केंद्र सरकार से की थी, जबकि मात्र 24 लाख 1 हजार डोज वैक्सीन अभी तक मिल पाई है। 2 जुलाई को वैक्सीन की सिर्फ 2 लाख 49 हजार 140 डोज ही प्राप्त हुई है। छत्तीसगढ़ में 4592 टीकाकरण केंद्र है जिसके माध्यम से प्रतिदिन 4 लाख वैक्सिन डोज हितग्रहियों को लगाने की क्षमता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ को अभी तक वैक्सीनेशन में किये गये शानदार काम का उल्लेख करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ में अब तक एक करोड़ दो लाख टीका लगाया जा चुका है। 45 साल से अधिक के 82 प्रतिशत को एवं 18 से 44 साल वाले 23 प्रतिशत को टीका लगाया जा चुका है। लगभग 84 लाख 82 हजार को प्रथम डोज एवं लगभग 17 लाख 50 हजार को दूसरा डोज लगाया गया। 91 प्रतिशत स्वास्थकर्मियों को एवं 73 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर को डोज लगाया गया है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र अगस्त 2021 में प्रवेश हेतु निर्धारित प्रपत्र में केवल ई-मेल के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। संस्था में केवल ई-मेल के माध्यम से 1 जुलाई से 24 जुलाई 2021 तक आवेदन पत्र प्रेशित कर सकते है। विद्युतकार के लिए 16, मानचित्रकार सिविल के लिए 20, टेªक्टर मेकैनिक के लिए 32, फिटर के लिए 20, टर्नर के लिए 15 और डीजल मेकैनिक के लिए 32 सीट उपलब्ध है। इन व्यवसायों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा कक्षा 11वीं पुराना पाठ्यक्रम अथवा 10$2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विशय के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवयश्क है। इसके साथ ही कोपा के लिए 40, वेल्डर के लिए 32, मेसन के लिए 40 और वायरमेन के लिए 16 सीट उपलब्ध है। इन व्यवसायों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा कक्षा 11वीं पुराना पाठ्यक्रम अथवा 10$2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

********Advertisement********

रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि सभी व्यवसायांे के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 01 अगस्त 2021 को 14 वर्ष होना अनिवार्य है। उच्चतर आयु सीमा का काई बंधन नहीं है। आवेदन पत्र संस्था के वेबसाईट में उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर केवल ई-मेल के माध्यम से आरकेएमएडमिशन/जीमेलडॉटकॉम पर अपना आवेदन भेज सकते है। अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। संस्था में उपलब्ध व्यवसायों के प्राथमिकता अंकित केवल एक ही आवेदन पत्र में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र में अपना पासपोर्ट साईज फोटो, 10वीं अंकसूची एवं निवास प्रमाण पत्र संलग्न कर केवल ई-मेल करना होगा। चयन सूची जारी होने के पश्चात काउंसिलिंग के समय आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति-निवास प्रमाण पत्र, आधारकार्ड और बैंक पासबुक की मूलप्रति के साथ स्वप्रमाणित कर अनिवार्यतः दो प्रति छायाप्रति लाना अनिवार्य है। चयन सूची संस्था की वेबसाईट पर 29 जुलाई 2021 को संध्या 5 बजे देख सकते है और कोविड1 9 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काउंसिलिंग 6 अगस्त से 7 अगस्त 2021 एवं 9 अगस्त से 11 अगस्त 2021 को निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी और अनुसूचित जनजाति पुरूश ही आवेदन कर सकते है। संस्था में प्रवेश काउंसिलिंग प्रक्रिया से की जावेगी। छात्रवृत्ति प्राप्ति के लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है, अतएव प्रशिक्षण में प्रवेश प्राप्त होने की स्थिति में आय प्रमाण पत्र प्राथमिकता से बनवाकर संस्था में मूलप्रति जमा करना होगा। संस्था में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। प्रवेश संबंधी अन्य जानकारी एवं प्रवेश आवेदन का प्रारूप आई.टी.आई. के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरकेएमआईटीएनपुर डॉट ओआरजी से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी के लिए कार्यालय में दूरभाष नंबर 07781-252360 से भी संपर्क कर सकते है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य में खरीफ फसलों की बुआई तेजी से जारी है। अब तक राज्य में 17 लाख 49 हजार 770 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई पूरी हो चुकी है, जो कि चालू खरीफ सीजन में बोनी के लिए निर्धारित 48 लाख 20 हजार हेक्टेयर रकबे का 36 प्रतिशत है। धान की बुआई 15 लाख 13 हजार 650 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो कि खरीफ सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य 36 लाख 95 हजार 420 हेेक्टेयर का 41 प्रतिशत है। इसी तरह राज्य में मक्का की बोनी 83 हजार 510 हेक्टेयर में की जा चुकी है, जो इस साल बोनी के लिए निर्धारित 2 लाख 58 हजार 230 हेक्टेयर के लक्ष्य का 32 प्रतिशत है।

********Advertisement********

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के सभी क्षेत्रों अच्छी बारिश के चलते खरीफ फसलों की बुआई लगातार जारी है। अनाज फसलों के साथ-साथ दलहन और तिलहन की फसलों की बुआई में भी किसान जुटे हुए हैं। अरहर की 34 हजार 450, मूंगफली की 14 हजार 780 तथा सोयाबीन की 27 हजार 580 हेक्टेयर में बोनी पूरी हो चुकी है, जो कि इस साल इन फसलों के लिए निर्धारित बुआई के रकबे के लक्ष्य का 25 प्रतिशत है। अब तक अनाज फसलों की कुल बोनी 16 लाख 5 हजार 250 हेक्टेयर रकबे में, दलहन फसलों की 52 हजार 350 हेक्टेयर में, तिलहन फसलों की बोनी 44 हजार 450 हेक्टेयर में तथा अन्य खरीफ फसलों की बोनी 47 हजार 720 हेक्टेयर में की जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जशपुर। जिले के नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करते ही जिले के थानों में फेरबदल किया है. जारी आदेश के मुताबिक, दो निरीक्षक और चार उपनिरीक्षकों को नई पदस्थापना दी गई है. एक निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक को एसपी ने लाईन अटैच किया है. यह आदेश एसपी विजय अग्रवाल ने जारी किए हैं

********Advertisement********

इसी तरह सरगुज़ा पुलिस में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. एसपी अमित कांबले ने तीन निरीक्षक व तीन उप निरीक्षक का तबादला किया है. थाना प्रभारी धौरपुर सिरिल एक्का का ट्रांसफर कर दिया है. वहीं प्रफुल्ल नरेश तिग्गा धौरपुर के नए थाना प्रभारी बनाये गए है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए मंगलवार को चोर-पुलिस का जमकर खेल हुआ। बिलासपुर और कवर्धा पुलिस तस्करों को पीछा कर करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद दो कार में सवार 7 आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपियों की कार तालाब में फंस गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। हालांकि, कुछ आरोपी भाग भी निकले। पकड़े गए आरोपियों से 37 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी ओडिशा से गांजा MP में बेचने के लिए ले जा रहे थे। बिलासपुर के तारबहार थाना पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि कार में ओडिशा से गांजा की तस्करी की जा रही है। इस पर अलग-अलग थानों की संयुक्त टीम बनाकर रायपुर रोड में तैनात की गई। इस दौरान दोपहर करीब एक बजे मध्य प्रदेश नंबर की एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। इस पर बिल्हा मोड़ के पास घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। कार में 5 युवक सवार थे। तलाशी के दौरान बैग से 30 किलो गांजा बरामद हुआ।

********Advertisement********

पीछा करने के दौरान तालाब में घुसी कार: अभी पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि एक अन्य कार तेजी से वहां से निकल गई। इस पर पुलिस ने उस कार का पीछा किया तो वह कवर्धा की ओर भाग निकले। इस पर कवर्धा SP को सूचना देकर नाकाबंदी कराई गई। तभी आरोपी माठपुर-कामठी होते हुए MP की ओर जाते दिखाई दिए। पुलिस ने पीछा किया तो कार अनियंत्रित होकर ग्राम माठपुर के तालाब में घुस गई। इस दौरान पुलिस ने दो को पकड़ लिया। जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। कार से एक-एक किलो के 7 गांजे के पैकेट बरामद हुए हैं।

डिंडोरा ले जा रहे थे बेचने :बिलासपुर में पकड़े गए आरोपियों शहडोल निवासी राजेश महरा, डिंडोरी निवासी समीर सिद्दीकी, मनीष दास टांडिया, शहडोल निवासी साजन चौधरी और गोपाल प्रसाद मेहरा के खिलाफ हिर्री थाना पुलिस ने NDPS एक्ट में कार्रवाई की है। वहीं कवर्धा में पंडरिया SDO नरेंद्र वेंताल ने बताया कि दो आरोपी को पकड़े गए हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मलकानगिरी (ओडिशा) से MP के डिंडोरी जिले में गांजा सप्लाई करना था। इस दौरान वे कुकदुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कार्रवाई जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


किसानों के खाते से लाखों रुपए उड़ाने वाले आरोपी को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से धोखाधड़ी के दो मामलों में एटीएम कार्ड, नगदी 7 लाख 95 हजार 510 रुपए पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी सेवा सहकारी समिति तरकेला में भृत्य के पद पर कार्यरत है, जिसे किसानों को एटीएम कार्ड बाटने की जवाबदारी मिली थी. दरअसल, किसान हीरालाल चौधरी को पैसे की आवश्यकता पड़ने पर वो अपेक्स बैंक पहुंचा. यहां पैसे निकालने के दौरान बैंक प्रबंधन द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके खाता में पैसे नहीं है. खाता में रुपए नहीं होने की जानकारी मिलते ही किसान के होश उड़ गए.

4 जून को तरकेला निवासी किसान हीरालाल चौधरी ने जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 5 लाख 45 हजार 510 रुपये निकाल लिए है. वहीं दूसरी रिपोर्ट ननसिया निवासी किसान अश्वनी कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 2 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिया है.

********Advertisement********

पीड़ित किसानों की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी भृत्य धनीराम पटेल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी धनीराम पटेल सेवा सहकारी समिति पर अकेला में प्रत्यय के पद पर कार्यरत था जिसे किसानों को एटीएम कार्ड बांटने की जवाबदारी मिली थी. लेकिन आरोपी ने एटीएम कार्ड बांटने की जगह स्वयं रखकर किसानों के खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए थे. पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से 7 लाख 95 हजार 510 रुपये नगदी बरामद कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर