अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ९ जून २०२१



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोविड-19 महामारी के समय में बच्चों की देखभाल और संरक्षण की ओर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। इस परिस्थिति में पालको एवं बच्चों के मन की आशंकाओं को दूर करने के लिए उचित परामर्श और सही सहारा मिलना जरूरी हैं। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने कोविड 19 के कारण पालकों और अभिभावकों से वंचित होने वाले बच्चों तथा ऐसे बच्चों की देखभाल में असमर्थ पालकों की सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पडेस्क स्थापित कर टोल फ्री विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800-572-3969 प्रारम्भ किया है। हेल्पलाइन में संपर्क कर प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक कोरोना पीड़ित बच्चों के आश्रय, संरक्षण के संबंध में सही जानकारी एवं समुचित परामर्श लिया जा सकता है।

महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस हेल्पडेस्क के माध्यम से कोविड प्रभावित बच्चों एवं पालकों के मानसिक तनाव सहित अन्य आशंकाओं को दूर किया जा रहा है। इसके अलावा चाइल्ड लाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाइन 181 पर भी संपर्क किया जा सकता हैं। व्हाट्सएप्प नंबर 9301450180 एवं बहेबचेीमसचसपदम/हउंपसण्बवउ पर भी संदेश प्रेषित कर इन हेल्पडेस्क के माध्यम से बच्चों के आश्रय, संरक्षण के संबंध में सही जानकारी एवं समुचित परामर्श लिया जा सकता है। कोई भी जरूरतमंद बच्चा, पालक, रिश्तेदार, आम नागरिक इन नंबरों पर सम्पर्क कर जरूरतमंद बच्चों की सहायता कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे बच्चे जिनके पालकों की मृत्यु काविड-19 के संक्रमण से हो चुकी है तथा ऐसे बच्चे जिनके पालक कोविड-19 से संक्रमित है, के बेहतर इलाज और उनके सम्पूर्ण आवश्यक देखरेख के लिए प्रत्येक जिले में बाल देखरेख संस्थाएं-फिट फेसेलिटी चिन्हांकित की गई हैं, जो बच्चों की देखभाल हेतु सुलभ है।

********Advertisement********

अधिकारियों ने बताया कि बाल देखरेख संस्थाओं में कार्यरत पदाधिकारियों, स्टॉफ, परामर्शदाताओं को संवाद कार्यक्रम के माध्यम से संवेदिकृत किया जा रहा है ताकि बच्चों की प्रभावी देखभाल की जा सके। राज्य में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने हेतु समस्त प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। सभी बाल देखरेख संस्थाओं में थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनेटाइजर आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। प्रत्येक अस्पताल में जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के संपर्क नम्बर और हेल्पलाईन की जानकारी दे दी गई है ताकि बच्चों को त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य के कृषि एवं मौसम विज्ञान विभाग और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में मानसून आगमन को ध्यान में रखते हुए किसानों को मौसम आधारित कृषि सलाह दी है। उन्होंने खरीफ फसलों और फल-सब्जियों की बुवाई के साथ ही पशुपालन के संबंध में और आवश्यक वैज्ञानिक सलाह दी है।

कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि खेत की साफ-सफाई एवं मेड़ों की मरम्मत आवश्यक रूप से इस समय करना चाहिए। खरीफ फसल लगाने के लिए बीज एवं उर्वरक का अग्रिम व्यवस्था कर ले। धान की जैविक खेती के लिए हरी खाद फसल जैसे ढेंचा/सनई की बुवाई शीघ्र करें। खरीफ फसल लगाने के लिए बीज एवं उर्वरक का अग्रिम व्यवस्था कर लें। धान का थरहा डालने या बोवाई से पूर्व स्वयं उत्पादित बीजों को 17 प्रतिशत नमक के घोल से उपचारित करें। प्रमाणित या आधार श्रेणी के बीजों को पैकेट में प्रदाय किए गए फफूंद नाशक से अवश्य उपचारित कर लें। धान की नर्सरी के लिए गोबर खाद की व्यवस्था कर लें।

सुनिश्चित सिंचाई के साधन उपलब्ध होने की स्थिति में धान का थरहा तैयार करने के लिए धान की रोपाई वाले कुल क्षेत्र के लगभग 1/10 भाग में नर्सरी तैयार करें इसके लिए मोटा धान वाली किस्मों की मात्रा 50 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर या पतला धान की किस्मों की मात्रा 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से बीज डालें। सोयाबीन, मक्का, मूंगफली आदि फसलों की बुवाई के लिए खेतों को गहरी जुताई कर तैयार करें जिससे बहुवर्षीय घास नष्ट हो जाएं। गन्ने की नई फसल में आवश्यकतानुसार निंदाई-गुडाई एवं सिंचाई करें।

********Advertisement********

कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि जो किसान भाई फलदार पौधे लगाना चाहते हैं वे वर्तमान में खेतों की तैयारी करें तथा साथ ही साथ खेतों में वर्षा ऋतु में पौधे लगाने के लिए गड्डे खोदने का कार्य प्रारंभ करें। गड्डों में मिट्टी के साथ सड़ी हुई गोबर खाद, दीमक मारने की दवा एवं अनुशंसित उर्वरक की मात्रा मिलाकर पुनः जमीन से 10 सेंटीमीटर ऊंचा भर दें। सीधे बुवाई वाली सब्जियों के उन्नत किस्मों के बीजों की व्यवस्वथा रखें एवं योजना अनुसार खेत की तैयारी करें। खरीफ की लतावली सब्जी जैसे लौकी, कुम्हड़ा को बैग में पौध तैयार करें व करेला, बरबट्टी लगाने हेतु अच्छी किस्म का चयन कर मेड नाली पद्धति से फसल लगाना सुनिश्चिित करें, कुंदरू व परवल लगाने हेतु खेत तैयार करें। अदरक एवं हल्दी की रोपित फसल में पलवार (मल्चिंग) करें और जल निकास को वर्षा पूर्व ठीक कर लें।

कृषि वैज्ञानिकों ने मुर्गियों को रानीखेत बीमारी से बचाने के लिए पहला टीका एफ-1 सात दिनों के अंदर एवं दूसरा टीका आर-2बी आठ सप्ताह की उम्र में लगवाएं। गर्मी के मौसम में मुर्गियों के लिए पीने के पानी की मात्रा 3-4 गुना बढ़ा दें। पशुओं को 50 से 60 ग्राम नमक पानी में मिलाकर अवश्य खिलाएं तथा दुधारू पशुओं के आहार में दाना मिश्रण की मात्रा बढ़ा दें। गलघोटू एवं लंगड़ी रोग से बचाव के लिए मवेशियों का टीकाकरण करवाएं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दुलाल चन्द्राकर के पौत्र अमित चन्द्राकर ने राज्यपाल सुश्री अनसूईया उइके से मुलाकात कर प्रदेश के एक बड़े निजी चंदुलाल चंद्राकर अस्पताल व मेडिकल कालेज , नगर निगम और सरकारी बैंक इण्डिया बैंक के बीच एक घोटाले की जांच को लेकर महामहिम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अमित चन्द्राकर ने आरोप लगाया कि मेडिकल कालेज के डायरेक्टरो में मिलकर नेहरू नगर स्थित चंदुलाल चन्द्राकर अस्पताल की जमीन जो की नगर निगम की जमीन है जिसे साडा कार्यकाल में अस्पताल के नाम जनता को सस्ता व सुलभ इलाज का वादा कर कौड़ियों के दाम लीज़ पर लिया गया था उस पर कोई भी लोन अथवा बेचने या स्थानांतरण का अधिकार नही दिया गया था ना ही लीज़ अग्रीमेंट में लोन लेने जैसे अधिकार डायरेक्टरों को दिए गए थे उसके बाद भी अस्पताल के डायरेक्टरो ने मिलकर मेडिकल कालेज खोलने के नाम पर उक्त लीज भूमि जो सरकारी भूमि है को बैंक में गैरकानूनी रूप से निगम के अनापत्ति प्रमाण पत्र बिना बैंकों से लोन ले लिया और बैंकों ने लोन दे भी दिया जो संदेहास्पद है।

उस लोन के पैसे से निजी मेडिकल कालेज कचांदुर में खोल शिक्षा का व्यवसायीकरण किया गया साल 2016 के बाद मेडिकल कालेज कचांदुर को मान्यता नही मिली जिसके बाद कालेज के प्रबंधको ने बैंक का ऋण न चुका ना सिर्फ कॉलेज और अस्पताल की डिफॉल्ट में डाल दिया बल्कि चंदूलाल चंद्राकर के नाम को खराब करने में भी कोई कसर नही छोड़ी ।जिसके फलस्वरूप इंडियन बैंक ने निगम की सम्पत्ति पर नोटिस चस्पा कर अस्पताल को कुर्की में डाल दिया जो कि पूर्ण रूप से असवैधानिक कार्यवाही है।

********Advertisement********

अमित चन्द्राकर ने कहा कि सरकार ने हाल ही में इस निजी मेडिकल कालेज को अधिग्रहण करने की घोषणा की जो सरकार का ना सिर्फ गलत फैसला है अपितु अस्पताल के लुटेरों को बचाने की एक साजिश है।अमित ने बताया कि उन्होंने पिछले डेढ़ साल से सरकार सहिंत निगम कमिश्नर और मंत्री को कई पत्र लिखे और मीडिया के माध्यम से आगाह और संज्ञान लेने की अपील की जिसे भी सरकार ने नज़रअंदाज़ करके अधिग्रहण की घोषणा कर दी। अमित ने कहा की सरकार द्वारा एक विवादित एवं असवैधानिक परिसर में हस्तक्षेप करने की मंशा समझ नही आ रही इतनी जल्दबाजी में बिना जांच व मामले को संज्ञान में लिए बिना अधिग्रहण भी एक सोची समझी साजिश व अस्पताल के लुटेरों को बचाने की साजिश नजर आती है। उन्होंने कहा कि सारे दस्तावेज सरकार को पोस्ट और ईमेल के माध्यम से दे दिया गया है।

उस आधार पर सरकार की अनदेखी के चलते इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच की मांग को लेकर महामहिम से मुलाकात की और सारे दस्तावेज राज्यपाल को सौंपने की जानकारी अमित चन्द्राकर ने दी*उन्होंने अस्पताल नेहरू नगर चौक व कालेज कचांदुर से सभी डायरेक्टरों की सम्पत्ति की जांच सहिंत बैंक का कर्ज जनता की गाड़ी कमाई जो जनता की सेवा हेतु है से सरकार द्वारा न कर्ज न पटाकर डायरेक्टरों की संपत्ति कुर्क कर वसूली जाने की मांग की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भाजपा 12 जून से 17 जून तक महाअभियान चलाएगी. बीजेपी सरकार की असफलता को घर-घर पहुंचाएगी. घर-घर जाकर बीजेपी आम लोगों से सवाल पूछेगी और विफलता की जानकारी लेगी,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 17 जून को ढाई साल पूरे होने वाले हैं. सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाने वाली है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि 12 जून को प्रदेश के सभी जिलों में राज्य सरकार की असफलताओं को लेकर प्रेस कांफ्रेंस होगा. 13 से 15 जून तक हर मंडल के पांच शक्तिकेंद्रों में कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की असफलताओं से जुड़े सवाल पूछेंगे. महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों समेत अन्य वर्गों के लिए बीजेपी ने अलग-अलग सवाल तैयार किए हैं. 17 जून को राजधानी में संगठन के सभी आला नेता एक साथ प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. जनता से पूछे गए सवालों पर बीजेपी रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी. प्रेस कांफ्रेंस में रिपोर्ट पेश किया जाएगा.

********Advertisement********

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 17 जून को ढाई साल पूरे हो जाएंगे. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले बड़े बड़े वादे किए थे. पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप्प हो गया है. अराजकता की स्थिति निर्मित हो गई है. माफियाओं का बोलबाला चल रहा है. जो थोड़ा बहुत विकास कार्य दिख रहा है, वह केंद्र की मनरेगा की राशि है. वन विभाग में कैम्पा की राशि है. डीएमएफ की राशि का बंदरबांट हुआ है. ढाई साल में खोदा पहाड़ निकली चुहिया. बड़ी-बड़ी घोषणा करने वाले घोषणा वीर, पार्टी के ओहदेदारों ने कैसे वादाखिलाफी की है. इसे जनता के बीच ले जाकर बताएंगे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक नवंबर 2020 को राज्य स्थापना दिवस को राज्य के 14 नगर निगमों में पैथालॉजी टेस्ट सुविधा युक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया था। शुभारंभ के साथ ही यह मोबाइल मेडिकल यूनिट स्लम इलाकों में पहुंच रही है। कैंप के माध्यम से आसपास के लोगों का स्वास्थ्य जांच करने के अलावा बीमारी दूर करने दवाएं भी दी जा रही है। विगत सात माह में मोबाइल मेडिकल यूनिट से चार लाख 87 हजार से अधिक मरीजों का उपचार करने के साथ उन्हें दवाइयां और जरूरतमंद मरीजों का लैब टेस्ट भी किया गया। अपने ही वार्ड में अपने ही घर के पास, मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट की बस पहुचने और चंद मिनटों में ही जांच के बाद दवा मिल जाने पर इसमें इलाज कराने आने वाले मरीज खुश है। अपना रुपया और कीमती समय बर्बाद नहीं होने पर मरीज मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किए जाने बाद अभी तक 9455 शिविर आयोजित कर 4 लाख 87 हजार 384 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर लाभान्वित किया गया। रायपुर में सबसे अधिक 2552 शिविर में 1 लाख 22 हजार 832 मरीज लाभान्वित हुए हैं। कोरबा में 1060 कैंप में 50159, बिलासपुर में 682 कैंप में 50180, दुर्ग में 687 कैंप में 33800 और राजनांदगांव में 669 शिविर में 32132 मरीज लाभान्वित हुए हैं। इसी तरह भिलाई में 515 कैंप में 33202, रिसाली में 347 कैंप में 18443 भिलाई चरोदा में 339 कैंप में 18027, अंबिकापुर में 550 कैंप में 25623, जगदलपुर में 609 कैंप में 26765, रायगढ़ में 603 कैंप में 31592, कोरिया चिरमिरी में 241 कैंप में 10617, बीरगांव में 308 कैंप में 16932 मरीज लाभान्वित हुए हैं।

********Advertisement********



नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 19 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के तीन नगर निगम रायपुर, बिलासपुर और भिलाई नगर निगम के लिए दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ करते हुए स्पेशल मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया था। दाई-दीदी क्लीनिक का तीनों नगर निगम में अच्छा रिस्पांश मिल रहा है। विगत सात माह में दिनों में 468 कैंपों में 28880 महिलाएं इससे लाभन्वित हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारतीय जैन संगठना, छत्तीसगढ़ और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को प्रदेश में 35 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। दोनो संस्थाओं के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में यह आयोजन होगा।

भारतीय जैन संगठना के CA विजय मालू एवं एसोसिएशन के विवेक साहू ने बताया कि इसके लिए जैन दोनो संस्थाओं के स्थानीय सदस्यों के साथ साथ हर जगह रक्तदान में विशेष भूमिका निभाने वाले स्थानीय संस्था को जिम्मेदारी दी गई है। रायपुर में भी 5 स्थानों पर यह कार्यक्रम होना है। जो लोग इच्छुक हैं वे सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच विवेकानंद आश्रम स्थित सिटी ब्लड बैंक, डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल स्थित मॉडर्न ब्लड बैंक, राजीव नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक, डीकेएस अस्पताल स्थित रेड क्राॅस ब्लड बैंक और नवा रायपुर स्थित बालकाे ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर सकते हैं।



प्रचार प्रसार प्रभारी चंद्रप्रकाश ललवानी ने बताया कि आयोजन का यह 6वां वर्ष है। पिछली बार इन्हीं कैंप्स के जरिए करीब 11 सौ यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया था। वहीं इस बार 15 सौ यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।

********Advertisement********


अपील- आपकी एक छोटी पहल बचा सकती है किसी की जिंदगी
रक्तदान शिविर के प्रभारी सीए विजय मालू एवं विवेक साहू ने कहा कि हमारी एक छोटी सी पहल किसी की जान बचा सकती है। कोरोनाकाल में इसकी जरूरत और भी बढ़ गई है। ऐसे में हमारी सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें। उन्होंने बताया, 18 से 65 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं है, बल्कि कई फायदे हैं। रक्तदान करने से शीर में आयरन की मात्रा सही रहती है। हार्ट अटैक और कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम होता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष पूरा होने पर भाजपा के द्वारा शुरू किए जा रहे महा अभियान पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और नीति पर भाजपा के नेता चल रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कर्जा माफी योजना सिंचाई कर माफ योजना बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लेने एवँ धान के कीमत 2500 प्रति क्विंटल राजीव गांधी किसान योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित राशन कार्ड के माध्यम से चावल योजना का लाभ लेने के बाद भाजपा के नेता अब राजनीति करने झूठ बोलो महाअभियान में निकल रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता रमन भाजपा के वादाखिलाफी झूठ फरेब से वाकिफ है यही वजह है कि 15 साल के सत्ता के बाद भाजपा आज 14 सीट में सिमट गई है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं का गांव एवं शहर की जनता बड़ा बेसब्री से इंतजार कर रही है जनता भाजपा नेताओं से पूछेगी कहां है अच्छे दिन 15-15 लाख रुपए महंगाई कम करने का वादा युवा पूछेंगे कहां है मेरा रोजगार जो प्रतिवर्ष दो करोड रोजगार देने वाले थे? किसान पूछेंगे कि हमारी आमदनी दोगुनी करने का वादा था लागत मूल्य से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य का वादा था कहाँ है?आज किसान दिल्ली के सीमा में सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं और भाजपा के सांसद किसानों को आतंकवादी नक्सली टुकड़े टकड़े गैंग और देशद्रोही होने का आरोप लगा रहे हैं ऐसे में भाजपा नेताओं को भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं मिलेगा।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार देश की पहली सरकार है जो अपने राज्य के किसानों को धान की कीमत 2500 रु प्रति क्विंटल दे रही है राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से दलहन तिलहन कोदो कुटकी गन्ना मक्का लगाने वाले को प्रोत्साहन राशि दे रही है एवं धान की खेती छोड़कर वृक्षारोपण करने वाले को भी लाभान्वित कर रही है छत्तीसगढ़ का किसान इस बात को स्वीकार करता है कि भाजपा के शासनकाल में किसानों के साथ हमेशा दगाबाजी छल हुआ है और भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों से किए वादे को पूरा किया है खेती आज लाभकारी हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं भंडारण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु सहायक आयुक्त आबकारी को निर्र्देशित किया है। कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त ने आबकारी अमले को सूचित करते हुये कहा है कि जिले में सघन गश्त करते कही भी इस तरह के मामले सामने आने पर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये न्यायालीन कार्यवाही करें।

इसी तारतम्य में पुसौर क्षेत्र में ओडि़सा की शराब तस्करी कर बिक्री की सूचना मिली। आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिंह सिदार ने त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम-कान्दागढ़ के प्रमोद चौहान को 38 पाउच मयूर छाप ओडि़शा राज्य की महुआ शराब बेचने के लिये रखे हुए पकड़ा गया। प्रत्येक पाउच में 180 मिली लीटर शराब भरी हुई पाई गई, कुल 6.84 लीटर शराब बरामद होने पर आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की तहत जेल भेजा गया। ग्राम औरदा के लालाराम साव द्वारा अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बिक्री की शिकायत पर उडऩदस्ता उप निरीक्षक श्री रंजीत गुप्ता ने तलाशी लिया, 10 पाव विदेशी मदिरा गोवा के बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी लालाराम साव को गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया।

********Advertisement********

ग्राम लोईंग थाना चक्रधर नगर क्षेत्र में शराब बनाकर बेचने की सूचना पर आबकारी टीम ने जॉच किया, रोहित कुमार के घर की तलाशी में 3 लीटर महुआ शराब बेचने के लिए रखा हुआ पाया। आरोपी रोहित के विरूद्ध न्यायालयीन कार्यावाही की। ग्राम झिकाबहाल थाना तमनार के राजू यादव को ओडि़शा राज्य की रायल स्टेग विदेशी शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, आरोपी राजू यादव ग्राम- झिंकाबहाल, थाना- तमनार को न्यायालय घरघोड़ा में पेश किया जा रहा है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल को ग्राम बनखेता थाना- चक्रधर नगर में अवैध शराब बना कर बेचने की खबर मुखबिर से मिलने पर टीम बनाकर दबिश दी। ग्राम बनखेता के संजू उरांव को 04 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। जिसका चालान न्यायालय रायगढ़ में पेश किया जा रहा हैै।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें