अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ११ जून २०२१



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज शाम अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2021-21 की पूर्व मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (हाई स्कूल 9वीं एवं 10वीं) का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए असाईनमेंट के आधार पर आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। मंत्री डॉ.टेकाम ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् आगामी शिक्षण सत्र से रोजगार मूलक पांच डिप्लोमा पाठ्यक्रम-पौराहित्यम् (पुरोहिती), आयुर्वेद, योगदर्शनम्, प्रवचनम् और ज्योतिष शास्त्रम् शुरू करेगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा आयोजित कक्षा 9वीं पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 942 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 548 बालक और 394 बालिकाएं हैं। इसी प्रकार कक्षा 10वीं पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 1036 विद्यार्थी शामिल हुए, इनमें 625 बालक और 411 बालिकाएं हैं। सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं की परीक्षा में 390 बालक और 304 बालिकाएं प्रथम श्रेणी, 82 बालक और 17 बालिकाएं द्वितीय श्रेणी में तथा 17 बालक और 9 बालिकाएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। सर्वाधिक 86.14 प्रतिशत अंक अर्जित किए गए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, सहायक संचालक श्रीमती पूर्णिमा पाण्डेय, श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, दुग्धाधारी मठ के प्राचार्य श्री कृष्ण वल्लभ शर्मा सहित संस्कृत विद्यामण्डलम् के अधिकारी भी उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्व0 चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल काॅलेज के अधिग्रहण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखने के बाद राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने यहां राजभवन में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के साथ बैठक ली। राज्यपाल ने डॉ. शुक्ला से चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, दुर्ग में अध्यनरत छात्रों के संबंध में जानकारी ली और जल्द आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने महाधिवक्ता वर्मा के साथ न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में भी चर्चा की।

राज्यपाल सुश्री उइके ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, दुर्ग में अध्यनरत छात्रों के भविष्य के संबंध में संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. शुक्ला से कहा कि मेडिकल छात्रों के विषय में संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। यह विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ विषय है। यह विषय काफी समय से लंबित है और छात्रों तथा पालकों द्वारा मुझसे राहत दिलाने के लिए निरंतर निवेदन किया जा रहा है। अतएव इसमें त्वरित निर्णय लें ताकि उनका अध्ययन सुचारू रूप से चले और उनका भविष्य सुरक्षित रहे। स्वास्थ्य सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर विभिन्न समितियां गठित की गई है। उन समितियों से प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में यदि न्यायालय का निर्णय आता है तो उसका पालन किया जायेगा। साथ ही मेडिकल कॉसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमति प्रदान किये जाने पर अध्ययनरत छात्रों को अन्य कॉलेजों में शामिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी।

********Advertisement********

डॉ. शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा और कॉलेज प्रबंधन शुल्क को लेकर किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोक सकता। इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।



Watch Video :'Jaa Corona Bhaag Corona | Anti-Covid 2020-21 Song'

विडियो यू टयूब में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर