detail news only from Chhattishgarh ,dated: 12 AUGUST 2021



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय से खरोरा नगर पंचायत में शहीद योगेन्द्र शर्मा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने धरसींवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेकारी का नामकरण शहीद योगेन्द्र शर्मा के नाम पर किए जाने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि शहीद योगेन्द्र शर्मा के प्रेरणादायी व्यक्तित्व और सेवा-भावना को कभी भूला नहीं जा सकता। उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके कार्याें को सदैव आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद योगेन्द्र शर्मा की स्मृति में ‘‘नमन अंचल के शहीदों को‘‘ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने जयंती कार्यक्रम की शुरूआत शहीद योगेन्द्र शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर की। खरोरा नगर पंचायत में जयंती कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्त दान शिविर के लिए मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास पर शहीद योगेन्द्र शर्मा की धर्मपत्नी एवं विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, सुपुत्र श्री हर्षित शर्मा सहित श्री विपिन त्रिपाठी, श्री भोला तिवारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल खरोरा नगर पंचायत में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, श्री प्रमोद शर्मा, श्री मण्डल दास गिलहरे, श्री सुभाष मिश्र सहित नगर पंचायत खरोरा के पार्षद, एल्डरमेन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि शहीद योगेन्द्र शर्मा का जन्म 12 अगस्त 1962 को धरसींवा विकासखंड की ग्राम-पंचायत टेकारी में हुआ था। बचपन से ही वे जिंदा-दिल और बुलंद हौसले के धनी थे। वे एक ऊर्जावान और संभवानाओं से भरपूर लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने दुर्गा कॉलेज से छात्र-राजनीति की शुरुआत की। वे 1985-86 में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए। वे छात्र-जीवन से ही सतत् रूप से जनसेवा से जुड़े रहे। उन्होंने जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र की जनता की अमूल्य सेवा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने धरसींवा क्षेत्र में मजदूरों और उद्योगपतियों के बीच एक सेतु की तरह काम करते हुए दोनों का सदैव सहयोग किया। उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने से लेकर पढ़ाई के दौरान आने वाली हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निराकरण में हमेशा मददगार की भूमिका निभाई। उनके इसी समर्पण और सेवा से उनकी राजनीति की दिशा तय हुई। आगे चलकर वर्ष 1995 से 2000 तक वे निर्विरोध जनपद सदस्य के रूप सक्रिय रहे। सन् 2000 से 2005 तक उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के रूप में सेवा की। उन्होंने इस चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी हमले में हमने अपने अनेक वरिष्ठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं को खो दिया। इन्हीं में योगेंद्र शर्मा भी थे। उनके विचारों और अधूरे कामों को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा आगे बढ़ा रही हैं। विधायक के रूप में निर्वाचित होकर वे उसी सेवाभावना तथा समर्पण से कार्य करते हुए उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बना रही हैं। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन ने भी सम्बोधित किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें




👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने परिचारक (लाइन) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए है। मैदानी अमले के रूप में 1500 पदों पर सीधी भर्ती की जाएंगी। इसमें छत्तीसगढ़ के मूलनिवासियों को नौकरी मिलेगी। सीधी भर्ती के लिए कक्षा दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 21 अगस्त से 20 सितंबर 2021 तक ूूूण्बेचबण्बवण्पद में लॉगइन करके जमा किये जा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 1500 परिचारक की भर्ती होगी। इन पदों पर भर्ती से जहां एक ओर स्थानीय निवासियों को नौकरी मिल सकेगी, वहीं विद्युत संबंधी कार्यों के लिये मैदानी स्तर पर कुशल अमला तैयार होगा। इससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि पॉवर कंपनी ने 1500 परिचारक की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी कर दिया है। राज्य शासन के नियमों के अनुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 174 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 426 पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 232 पद आरक्षित होंगे, शेष 668 पद अनारक्षित रहेंगे।

********Advertisement********

श्री अंकित आनंद ने बताया कि बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के विद्युत कार्यालयों के लिए होने वाली भर्ती में वहीं के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। इससे आदिवासी अंचल के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकेगी। शेष सभी जिलों के विद्युत कार्यालयों में होने वाली भर्ती के लिये पूरे प्रदेश के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। लाइनमेन की भर्ती में कुशल संवर्ग के अनुभवी संविदाकर्मियों को अनुभव का लाभ दिया जाएगा।

जगदलपुर क्षेत्र में अनुसूचित जाति के 05, अनुसूचित जनजाति के 83, ओबीसी के 32 पद आरक्षित और 18 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। अंबिकापुर क्षेत्र के लिए अनुसूचित जाति के 07, अनुसूचित जनजाति के 84, ओबीसी के 30 पद आरक्षित और 41 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं।

रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव तथा दुर्ग क्षेत्र के लिये अनुसूचित जाति के 162, अनुसूचित जनजाति के 259, ओबीसी के 170 पद आरक्षित और 609 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। आवेदन शुल्क, पात्रता, स्टायफंड, दायित्व, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया एवं अन्य शर्तों की जानकारी पॉवर कंपनी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज सूरजपुर जिले के विकासखण्ड प्रतापपुर की ग्राम पंचायत सोनगरा के गौठान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सरसताल के स्कूल की मरम्मत और सोनगरा में अतिरिक्त कमरा निर्माण की घोषणा की। उन्होंने 5 महिला समूहों को मिनी राईस मिल का वितरण किया। इनमें जय माता दी महिला स्वसहायता समूह बंशीपुर, राधा स्वयं सहायता समूह सत्तीपारा, फूलवारी स्वयं सहायता समूह रामपुर, संगवारी स्वयं सहायता समूह दरहोरा, सहेली स्वयं सहायता समूह सोनगरा को मिनी राईस मील का वितरण किया गया। साथ ही प्रतापपुर के चार हितग्राहियों को स्वेच्छा अनुदान राशि एवं दो हितग्राहियों को पशुओं को प्रोटीन वितरण किया गया है।



मंत्री डॉ. टेकाम द्वारा कार्यक्रम में सोनगरा निवासी श्रीमती रुबीना एवं श्री समुंदर की पुत्री परी को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित नोनी सुरक्षा योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस योजना के अंतर्गत बालिका के 18 वर्ष पूर्ण करने पर आर्थिक सहायता बतौर एक लाख रूपये की राशि प्रदाय की जाती है। मंत्री डॉ. टेकाम ने कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हेलमेट का वितरण भी किया।

********Advertisement********

मंत्री डॉ. टेकाम ने जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वसहायता समूह को अधिक से अधिक आय प्राप्त हो, इसके लिए गौठान में मल्टीयूटिलिट सेंटर विकसित किया जा रहा है। इसमें मुर्गीशेड, बटेर शेड, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन सहित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। गौठान में गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण हो रहा है, जो आजीविका का अच्छा साधन बनकर सामने आया है।

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आरबीसी 6-4, पेंशन, राशनकार्ड सहित अन्य समस्याओं का ग्रामीणजनों के बीच पहुचकर निराकरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा, हिम्मत कार्यक्रम के तहत् महिला एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पण अभियान एवं आमजनों की समस्या एवं शिकायतों के लिए चलायें जा रहे संवाद शाखा के बारे में मंत्री डॉ. टेकाम को अवगत कराया। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों को उत्कृष्ट विवेचना हेतु मेडल प्रदान करने की घोषणा की गयी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष-2021 के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस के बेमेतरा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव शर्मा, राजनांदगांव में पदस्थ उपनिरीक्षक श्रीमती इंदिरा वैष्णव और बस्तर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती इंदु शर्मा को अलग-अलग प्रकरणों में उत्कृष्ट विवेचना करने पर पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रति वर्ष उत्कृष्ट विवेचना करने पुलिस अधिकारियों को मेडल प्रदान किया जाता है।



गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने इन तीनों अधिकारियों को मेडल मिलने पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय की ओर से उत्कृष्ट विवेचना हेतु पुलिस अधिकारियों की अनुशंसा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गयी थी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा को आज कोविड सामग्रियों के साथ एम्बुलेंस की सौगात मिली। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हीरा सेतराम बघेल ने कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। इसकेे अलावा साथ ही आॅक्सीजन सिलेंडर 12 नग, अग्निशामक यंत्र 5 नग, शुद्ध पेयजल हेतु आरो 1, व्हील चेयर 1, एक मोटर 2एचपी, स्टेक्चर 1 नग और 2000 लीटर की पानी टंकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा को दी गई। यह सभी सामग्रियाॅ पार्षद निधि से क्रय की गई है। इस मौकें पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश कुमार गोलछा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दीपक यादव सहित पार्षदगण और नागरिक उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को पार्षद निधि से एम्बुलेंस देने के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्हांेने कहा कि अब सीएससी को आधुनिक एम्बुलेंस मिलने से अब अंचल के मरीजों को उचित ईलाज के लिए लाने ले जाने में परेशानी नहीं होगी। गम्भीर अवस्था वाले मरीजों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुन्द से राजधानी रायपुर के अस्पताल तक ले जाकर उनका अच्छें से ईलाज हो सकेगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नगरीय क्षेत्र बागबाहरा के शत्-प्रतिशत् टीकाकरण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदगणों को शाॅल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौकें पर नगर पालिका अधिकारी श्री अमरनाथ दुबे को भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि हर जगह विकास कार्य तो हो रहे हैं। लेकिन समाज सेवा का मौका कभी-कभी ही आता है। वैश्विक महामारी के चलते पार्षदों, समाजसेवी, व्यापारी, जनप्रतिनिधिगण सहित जनता ने भी इस कठिनाई के समय लोगों की सेवा और दान दिया है वाकई सभी का यह कार्य सराहनीय है।

********Advertisement********

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना ने हमारी जीवन शैली में जो परिवर्तन किया है, उसके लिए हम पहले से तैयार नहीं थे और अदृश्य शत्रु से कैसे निपटना है, इसका भी कोई अनुभव नहीं था। लेकिन सभी एकजुटता के कारण और लोगों केा जागरूक करने, टीकाकरण आदि के कारण इस पर हमने फिलहाल अभी आंशिक सफलता पायी है। आगे हमें पूरी सावधानी बरतनी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन भवन से प्राप्त नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2021 हेतु नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा तथा नगर पंचायत उतई में कराए जाने हेतु विधानसभा की प्रचलित निर्वाचक नामावली तैयार पुनरीक्षित किए जाने का कार्य प्रगति पर है। आयोग से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा तथा नगर पंचायत उतई को 1 जनवरी 2021 की स्थिति में विधानसभा वार मतदाता सूची प्रदाय कर दिया गया है। नगर पालिकाओं के निर्वाचन 2021 हेतु 1 जनवरी 2021 की प्रति निर्देश से नगर पालिकाओं की फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाना है।

अतः नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा तथा नगर पंचायत उतई के मतदाता 16 अगस्त 2021 सोमवार को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाकर दावा आपत्ति प्राप्त कर सकते है। इसके पूर्व जिन मतदाताओं का नाम 1 जनवरी 2021 की स्थिति में जिन मतदाताओं की उम्र 18 वर्ष हो गई है और उनका नाम विधानसभा के निर्वाचक नामावली में दर्ज है और उनका नाम निकाय के मतदाता सूची में नहीं है। वे मतदाता ही अपना नाम निकाय के मतदाता सूची में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर जुड़वा सकते हैं। जिन मतदाताओं का नाम विधानसभा के निर्वाचन नामावली में 1 जनवरी 2021 की स्थिति में नहीं है, वे अपना नाम ना तो निकाय के निर्वाचक नामावली में जुड़वा सकते हैं और न ही संशोधन कर सकते हैं। दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय 25 अगस्त 2021 बुधवार दोपहर 3ः00 बजे तक है। प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2021 गुरुवार है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत निर्वाचन नियम 1995 में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज होने पर ही ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता। दुर्ग जिले में 32 पंच 12 सरपंच रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन कराया जाना है। जिसके लिए निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार संबंधित ग्राम पंचायतों के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 28 अगस्त शनिवार को करके 8 सितंबर बुधवार को दोपहर 3ः00 बजे तक दावा आपत्ति ली जाएगी। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण 16 सितंबर गुरूवार तक कर अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर मंगलवार को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामवाली तैयार करने के लिए संबंधित अनुभागीय अधिकारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

********Advertisement********

विधानसभा की मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर भरना होगा- पंचायत निर्वाचन निर्वाचन नियम 1995 में किए गए संशोधन के अनुसार विधानसभा की मतदाता सूची के अनुसार पर ही ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार की जाएगी। यदि 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या उससे अधिक की के किसी मतदाता का नाम उक्त ग्राम पंचायत के संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में नहीं है, तो उसे पहले पहले फार्म-6 भरकर विधानसभा के मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करना होगा। फॉर्म-6 भारत निर्वाचन आयोग अथवा मुख्य निर्वाचन आयोग पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के वेबसाइट के माध्यम से भी भरा जा सकता है। इसके बाद आदेश की प्रति अथवा मतदाता फोटो परिचय पत्र के साथ फॉर्म क-1 भरकर दावा-आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 तक संबंधित क्षेत्र के एसडीएम या रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा तहसीलदार/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा करना होगा तभी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नाम दर्ज हो सकेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्यसभा संसद मे महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की घटना को प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने बहुत ही निंदनीय एवं शर्मनाक घटना बताते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी के महिला विरोधी चरित्र का ये जीताजागता सबूत है जिसे देश की 139 करोड़ की जनता ने देखा है। आज देश की राजधानी दिल्ली में नारी शक्ति का अपमान हुआ। महिला सांसदों के साथ ऐसा अपमान संसद में हो सकता है तो सामान्य महिलाओं के साथ कितना अत्याचार होता होगा। राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम को संसद में मार्शल द्वारा धक्का दिया गया जिससे वह नीचे गिर गई हाथ व पैर में मोच आ गई है। भाजपा का यही असली चेहरा है महिलाओं का अपमान करना। इस घटना को इतिहास कभी भूल नहीं पायेगा। भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है। लोकतंत्र में जनता को प्रभु की मूरत माना जाता है और संसद को लोकतंत्र का मंदिर लेकिन जब लोकतंत्र के मंदिर में पुजारी की जगह पांखडी बैठ जाएं और जनता जनार्दन के ऊपर जुल्म करें। यदि जनता के हित की बात करो तो देशद्रोही का नाम दिया जाता है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं, बल्कि तानाशाही चल रही है। सरकार नए-नए तरीकों से तानाशाही रूख ऐसी योजनाओं को जनता पर थोप रही है जिससे लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। रमन राज में भी महिलाओं एवं बच्चियों के साथ बहुत सारे अनाचार एवं अत्याचार हुए है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजयुमो पर तंज कसा मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का वादा किया था वो मिला नही क्या?बीते सात साल में 14 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना था।मोदी सरकार ने तो अपने कार्यकर्ताओं को भी ठगा है ये वही कार्यकर्ता है जो लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी के दो करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने के लोकलुभाने वादों को युवाओं के बीच जोरशोर से प्रचार किया था।अब भाजयुमो के कार्यकर्ता भी बेरोजगारी भत्ता मांग रहे है। मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते देशभर में बेरोजगारी बढ़ी है दो करोड़ रोजगार मिलना दूर की बात अब तक 23 करोड़ हाथों से रोजगार छीनने काम मोदी भाजपा की सरकार ने किया है देश में बेरोजगारी के स्थिति के मामले में 45 साल पहले की स्थिति है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने रोजगार मूलक योजना लाकर राज्य में रोजगार देने का काम किया है 14580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती सहित अन्य सरकारी विभाग के पदों पर भर्ती की जा रही है।रमन शासनकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 22% था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार के रोजगार मूलक योजनाओं के चलते वह अब 3% रह गई।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ दो पूंजीपतियों के रोजगार को लेकर काम कर रही है अडानी अंबानी के अलावा उनके एजेंडे में किसी और को रोजगार देना नहीं है। देश के सरकारी कंपनियों को एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन मोबाइल कंपनी पेट्रोलियम कंपनी को चंद पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने जा रही है भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को तो मोदी सरकार को अपने वादा याद दिलाना चाहिए और दो हम दो हमारे दो की नीति से चलने वाली मोदी सरकार के खिलाफ बिगुल बजाना चाहिए

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कृषि विज्ञान केंद्र सुरगी राजनांदगांव में आज एग्री ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव तकनीक का प्रदर्शन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बीएस राजपूत ने बताया कि तमिलनाडु की कंपनी गरूड़ा ऐरो स्पेस द्वारा विकसित एग्री ड्रोन तकनीकी के माध्यम से 1 एकड़ क्षेत्र में 20 लीटर पानी का उपयोग कर 20 मिनट में 1 एकड़ क्षेत्र में छिड़काव किया गया, जबकि हस्त चलित स्प्रे पंप से छिड़काव करने पर 1 एकड़ हेतु 400 से 500 लीटर पानी का उपयोग किया जाता है तथा 2 श्रमिक 1 एकड़ क्षेत्र को 1 दिन में छिड़काव करते हैं। एग्री ड्रोन तकनीेकी द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र में लगे धान फसल में नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।

यह एग्री ड्रोन बैट्री चलित है इसकी बैटरी बिजली से चार्ज होती है। बैटरी का चार्ज करने में 20 मिनट का समय लगता है। इस ड्रोन की कीमत 6 लाख 50 हजार रूपए है। इस एग्री ड्रोन के द्वारा सभी प्रकार के उर्वरक, कीटनाशकए फफूंद नाशक एवं रसायनों का छिड़काव किया जा सकता है। एग्री ड्रोन का कंपनी द्वारा प्रति एकड़ 400 रूपए किराया निर्धारित किया है। इस एग्री ड्रोन तकनीक की जिले के कृषकों द्वारा प्रशंसा की गई तथा भविष्य में इस तकनीक को अपनाने की इच्छा प्रकट की।

********Advertisement********

इस एग्री ड्रोन तकनीकी प्रदर्शन के अवसर पर उप संचालक कृषि श्री जीएस धु्रर्वे, सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा, कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. अविनाश गुप्ता, डॉ. एलके रामटेके, श्री द्विवेदी प्रसाद चौधरी, श्री राजू साहू, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा श्री एके उपाध्याय, मैनेजर (ईफको), कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्रीमती गुंजन झा, श्रीमती अंजली घृतलहरे, श्री अतुल डांगे, डॉ. मोहनिशा जंघेल, सुश्री सुरभि जैन, प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री आशीष गौरव शुक्ला, कार्यक्रम सहायक श्री जितेन्द्र मेश्राम, अन्य कर्मचारीगण एवं दादूराम सोनकर, श्री पन्नालाल जैन, डॉ. विजय उके, डॉ. पन्नालाल वासनिक, प्रगतिशील कृषक सहित जिले के 65 कृषकों ने भाग लिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के वनांचल में उगाए जाने वाली कोदो-कुटकी और रागी फसल को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य में मिलेट मिशन की शुरूआत की गई है। जहां इस मिशन से वनांचल में लोगों के पोषण स्तर पर वृद्धि होगी। वहीं इन फसलों के वैल्यु एडिशन से रोजगार भी मिलेगा। किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर कोदो-कुटकी के लिए जहां समर्थन मूल्य घोषित किया गया है, वहीं राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इन फसलों को शामिल कर इनके लिए इनपुट सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। इससे किसान इन फसलों की खेती के लिए उत्साहित हैं।

लघु धान्य फसलों में पाए जाने वाले भरपूर पोषक तत्वों को ध्यान में रखते हुए उत्तर बस्तर कांकेर जिले में जिला प्रशासन और कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के किसानों को मिलेट मिशन के तहत उन्नत खेती के लिए जानकारी दी जा रही है। कोदो-कुटकी के उत्पादन और संग्रहण के लिए किसान विकास समिति का गठन किया गया है, जिसमें 300 परिवार जुड़े हैं। लघु धान्य फसलों के वैल्यु एडिशन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर और दुर्गुकोंदल विकासखण्ड के ग्राम गोटुलमुण्डा में प्रसंस्करण इकाई लगाई गई है। इन दोनों इकाईयों में एक-एक महिला समूहों द्वारा प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा है। इन प्रसंस्करण इकाईयों में पिछले छह माह में लगभग 800 क्विंटल से अधिक कोदो-कुटकी एवं रागी का प्रसंस्करण किया गया है। संग्रहण एवं प्रसंस्करण कार्य में लगे हुये स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 850 से अधिक मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

********Advertisement********

जिला प्रशासन की पहल पर लघु धान्य फसलों का उत्पादन करने वाले किसानों और महिला समूहों को इस प्रसंस्करण केन्द्र से जोड़ा गया है। समूह के माध्यम से कृषकों के उत्पाद का संग्रहण कर प्रसंस्करण इकाई में महिला समूह के माध्यम से प्रसंस्करण कर पैकेजिंग का काम किया जा रहा है। इस केन्द्र में तैयार किए गए उत्पाद आंगनबाड़ियों के माध्यम से कुपोषित, रक्त अल्पतता से ग्रसित व गर्भवती माताओं तथा कुपोषित बच्चों को कोदो चावल खिचड़ी के रूप में एवं रागी को हलवा के रूप में प्रदाय किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य न केवल 3 हजार रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया है बल्कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का विस्तार करते हुए अब कोदो-कुटकी की फसल लेने वाले किसानों को प्रति एकड़ 9 हजार रूपए और धान के बदले कोदो-कुटकी की फसल लेने वाले किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी देने का प्रावधान किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश के विद्यालयों में संस्कृत सप्ताह का आयोजन श्रावण मास में श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के तीन दिन पहले और तीन दिन बाद तक मनाया जाता है। इस वर्ष संस्कृत सप्ताह 19 अगस्त से 25 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत संस्कृत भाषा की महत्ता का प्रतिपादन, श्लोकपाठ, अंताक्षरी, सूक्तिवाचन सहित संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए रैली निकालकर आयोजन किया जाएगा। संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा संस्कृत सप्ताह के आयोजन के संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है।

संस्कृत सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 अगस्त को प्रथम दिवस सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ संस्कृत सप्ताह प्रारंभ की घोषणा के साथ स्कूलों में संस्था प्रमुख द्वारा संस्कृत की महत्ता पर उद्बोधन एवं संस्कृत साहित्य, ग्रंथ एवं संस्कृत से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। द्वितीय दिवस 20 अगस्त को दीर्घ अवकाश के पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों को इकठ्ठा कर संस्कृत की महत्ता पर छात्र-छात्राओं की अभिव्यक्ति एवं चिन्हांकित विषयों - संस्कृत से प्रभावित है भारतीय संस्कृति, सभी भाषाओं की जननी है संस्कृत, संस्कृत पढ़ने से लाभ, संस्कृत और संस्कार और संस्कृत भाषा नैतिक मूल्यों की भाषा है, पर निबंध लेखन। तृतीय दिवस 21 अगस्त को संस्कृत श्लोकों का सस्वरवाचन, संस्कृत संभाषण, संस्कृत सुभाषित श्लोक और उनका अर्थ बताना, संस्कृत पाठ्यपुस्तकों पर आधारित संस्कृत नाटकों का मंचन का कार्यक्रम किया जाना है।

********Advertisement********

इसी प्रकार चतुर्थ दिवस 22 अगस्त (रक्षा बंधन) के दिन संस्कृत भाषा के वेद, उपनिषद, ब्राम्हण ग्रंथ, आरण्यक आदि विषयों को आधार बनाकर विद्वानों के विचार आमंत्रित कर संगोष्ठी का आयोजन एवं सम्मान किया जाए। इस आयोजन में छात्रों को भी शामिल करें। संगोष्ठि विषय शालेय शिक्षा में संस्कृत भाषा का विकास, संस्कृत में विज्ञान रखा जाए। रक्षा बंधन के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है। अवकाश के कारण यह कार्यक्रम सुविधा से आयोजित किया जाए। पंचम दिवस 23 अगस्त को संस्कृत के सेवानिवृत्त शिक्षक, छात्र, संस्कृत शिक्षकों का सम्मान किया जाए। संस्कृत भाषा का अध्ययन जरूरी है या नहीं है, विषय पर परिचर्चा (वाद-विवाद) का आयोजन किया जाए।

षष्ठम दिवस 24 अगस्त को संकुल स्तर पर आयोजन संस्कृत के विभूतियों कालिदास, पाणिनी, महर्षि वेदव्यास, वाल्मीकि और अन्य संस्कृत विद्वानों की कृतियों पर चर्चा एवं हिन्दी की छोटी-छोटी कहानियों का संस्कृत में अनुवाद करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। सप्तम दिवस 25 अगस्त को विद्यालय स्तर पर पूर्व सम्पादित गतिविधियों का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण, ग्राम एवं कसबे के प्रमुख एवं जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय संस्कृत के विद्वान को मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित कर संस्कृत सप्ताह समापन समारोह का आयोजन किया जाए। इस दिन संक्षिप्त रैली भी निकाली जा सकती है, जिसमें संभावित नारे - जयतु जयतु संस्कृत भाषा, वदतु वदतु संस्कृत भाषा, मधुराभाषा संस्कृत भाषा, संस्कृतरक्षा संस्कृतिरक्षा, वदतुसंस्कृतम् पठतु संस्कृतम्, जयतु छत्तीसगढ़म् जयतु भारतम् का उपयोग किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 12 AUGUST 2021

रायपुर : 12/Aug/2021

🌐 ढ़ाई साल का मासूम लापता ,अपहरण की आशंका,तलाश में जुटी पुलिस…🌐

राजधानी के चौरसिया कॉलोनी में ढाई वर्षीय बालक गायब हो गया है. इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की है| राजधानी जानकारी के मुताबिक कल रात 9 बजे से ये मासूम लापता है| स्थानीय लोगों के साथ बच्चे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है| ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है| परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि वे इस बच्चें को कही देंखे तो 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दें.वहीं पुलिस ने परिजनों से भी विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है| पुलिस के मुताबिक लापता बच्चें का नाम मो. मुश्तफा अली है|

शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि कल रात 9 बजे के आस-पास चौरसिया कॉलोनी में ढाई वर्षीय बालक अपनी बहन के साथ खेलने निकला था| लेकिन घंटों बाद भी बालक घर नही पहुँचा| तो परिजन आस-पास के इलाके में बच्चें की तलाश किए| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई| परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है| पुलिस को शिकायत मिलते ही टिकरापारा थाना में अपराध दर्ज कर पतातलाश की जा रही है| चूंकि कल रात बारिश भी बहुत हुई थी| हर तरफ से पता तलाश की जा रही है |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 12/Aug/2021

🌐 मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने 40 लोक कलाकारों को पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा की🌐

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया बुधवार को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी जसगीत गायक श्री दिलीप षडं़गी के राजधानी स्थित घर पहुंची। उन्होंने श्री षडं़गी को कोरोना संक्रमण से तीसरी लहर से बचाव और जागरूकता के लिए 28 जुलाई से एक अगस्त तक पांच दिनों के उपवास और 24 घंटे लगातार देवी उपासना के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती भेंड़िया ने कोरोना काल में दिक्कतों का सामना कर रहे 40 लोक कलाकारों को स्वेच्छानुदान मद से पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सहयोग राशि से आगामी त्यौहारों में लोक कलाकारों के परिवारों की थोड़ी सी मदद हो सकेगी।

श्रीमती भेंड़िया ने कोरोना संक्रमण को प्रदेश सहित पूरे विश्व में समाप्त करने के लिए प्रार्थना की। श्री षड़ंगी और उनके साथियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है। विश्व कल्याण की भावना के साथ कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए उनके द्वारा प्रार्थना और लोगों को जागरूक किया जाना सराहनीय है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 12/Aug/2021

🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 630.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,जानिए आपके क्षेत्र में हुयी है कितनी बारिश 🌐

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 630.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 12 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 958.2 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 427.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 562 मिमी, सूरजपुर में 832.1 मिमी, बलरामपुर में 736.8 मिमी, जशपुर में 681.3 मिमी, कोरिया में 734.3 मिमी, रायपुर में 552.2 मिमी, बलौदाबाजार में 629.8 मिमी, गरियाबंद में 539 मिमी, महासमुंद में 515.3 मिमी, धमतरी में 520.1 मिमी, बिलासपुर में 687.9 मिमी, मुंगेली में 613.9 मिमी, रायगढ़ में 553.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 647.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 729.4 मिमी, दुर्ग में 555.4 मिमी, कबीरधाम में 502.2 मिमी, राजनांदगांव में 457.7 मिमी, बेमेतरा में 732.1 मिमी, बस्तर में 498.4 मिमी, कोण्डागांव में 583 मिमी, कांकेर में 521.8 मिमी, नारायणपुर में 708.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 566.4 मिमी, सुकमा में 920.7 मिमी और बीजापुर में 696.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 12/Aug/2021

🌐 छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.19 प्रतिशत हुई,11 अगस्त को 6 जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं🌐

. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर और घटकर 0.19 प्रतिशत हो गई है। विगत 11 अगस्त को प्रदेश भर में हुए 42 हजार 763 सैंपलों की जांच में 83 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। राज्य के सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे है। विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर अधिकतम 0.74 प्रतिशत तक है। प्रदेश के छह जिलों बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर और नारायणपुर में 11 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। इस दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1557 है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page