detail news only from Chhattishgarh ,dated: 15 MARCH 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मंगलवार का दिन गोबर से बजट का ब्रीफकेस बनाने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए तब यादगार बन गया जब स्वयं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया । मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर स्वयं सहायता समूह की दीदियां भावुक हो गईं और कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके काम का सम्मान स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह की दीदीयों नीलम अग्रवाल , नोमिन पाल, मनीषा पटवा,कांति यादव,लता पुणे को होली के त्योहार से पूर्व मिठाई भी भेंट की । मुख्यमंत्री ने दीदियों से कहा कि आपके द्वारा बनाए गए ब्रीफकेस की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है आपका यह कार्य मौलिक तो है ही साथ ही हमारे गोधन का भी सम्मान है ।



नोमिन ने मुख्यमंत्री को बताया कि हम लोग गोबर से पेंट बनाने की तैयारी कर रहे हैं साथ ही गोबर की ईंट बनाकर छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर बनाने की भी योजना है । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि आपके प्रयासों में हम पूरा सहयोग करेंगे ।

********Advertisement********


गौठान ने दिया कठिन वक्त में सहारा -
समूह की नोमिन पाल ने बताया कि पति के निधन के बाद घर चलाने मुश्किल हो गया था 6 महीने बहुत दिक्कत हुई, लेकिन अब गौठान के जरिये गोबर से निर्मित कई सामान बना रहे हैं और महीने में लगभग 15 हजार रुपये कमा लेते हैं । होली से पहले ही गोबर से निर्मित150 किलो से ज्यादा गुलाल बेच चुके हैं, दिल्ली से भी गुलाल का आर्डर मिला लेकिन समय की कमी के चलते हमने मना कर दिया है । गोबर की लकड़ी , दिये मूर्ति, चप्पल भी बड़ी संख्या में बना रहे हैं । आपको बता दें कि बजट ब्रीफकेस नगर पालिक निगम रायपुर के गोकुल धाम गोठान में कार्य करने वाली 'एक पहल' महिला स्व सहायता समूह की एसएचजी दीदी नोमिन पाल द्वारा बनाया गया था । ब्रीफकेस को गोबर , चुना पावडर , मैदा लकड़ी एवं ग्वार गम के मिक्चर को परत दर परत लगाकर 10 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया है । इसी तकनीक से समूह द्वारा गोबर के खड़ाव (एक तरह की चप्पल ) भी बनाई जाती है । इसमें लगे हैंडल और कार्नर कोंडागांव शहर में समूह द्वारा निर्मित बस्तर आर्ट कारीगर से तैयार करवाया गया है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें



राज्य पुलिस सेवा (एस. पी. एस.) के अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा (एस. पी. एस.) के अधिकारियों एवं पुलिस निरीक्षकों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्य शासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पपुरानी पेंशन योजना बहाली के फैसले के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में राज्य पुलिस सेवा (एस. पी. एस.) के अधिकारी श्री कमलेश्वर चंदेल, श्री मुकेश ठाकुर, श्री सुखनंदन राठौर, श्री कीर्तन राठौर, श्री अभिषेक महेश्वरी, श्री खोमन सिन्हा, श्री डी. सी. पटेल, श्री उदयंत बेहार, श्री मनोज ध्रुव एवं पुलिस निरीक्षकों में श्री राजेश सिंह, श्री अमित तिवारी एवम श्री निलेश सिंह उपस्थित थे ।


छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने पपुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार


छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री श्री बघेल से विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सौजन्य मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री बालमुकुन्द तम्बोली ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री बघेल के इस संवेदनशील निर्णय से शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों में आर्थिक निश्चिंतता बढ़ी है। सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका सम्मानपूर्वक पारिवारिक और सामाजिक जीवन सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हमेशा शासकीय सेवकों के हित में संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिए हैं। यही कारण है कि आज राज्य में शासकीय सेवकों का मनोबल बहुत ऊंचा है और वे पूरे मनोयोग से शासकीय योजनाओं और नीतियों के क्रियान्वयन में जुटे हुए हैं। श्री तंबोली ने कहा कि पपुरानी पेंशन योजना में कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात एक निश्चित पेंशन राशि प्राप्त होगी। साथ ही आश्रित परिवार को पेंशन का लाभ मिलेगा। इस घोषणा से कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजनों में भी खुशहाली का माहौल है। इससे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अधिक उत्साह और समर्पण भाव से कार्य करेंगे और छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी बनेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के संरक्षक श्री जे.एल.दरियो और श्री उमेश मिश्रा सहित सर्वश्री प्रेमलाल पटेल, आनंद सोलंकी, मुन्नालाल चौधरी, मनराखन मरकाम, नितिन शर्मा, जरीफ खान, कमलेश साहू, कमलज्योति जाहिरे, सचिन शर्मा, ओमप्रकाश डहरिया, भवानी सिंह ठाकुर, रविन्द्र चौधरी शामिल थे।

********Advertisement********


मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय एवँ विधायक श्री रामकुमार यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पपुरानी पेंशन योजना बहाली के फैसले के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य के वर्ष 2022-23 के बजट में पपुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है।

इस अवसर पर संघ के प्रांताध्यक्ष श्री संजय तिवारी, सचिव श्री प्रकाश साहू, श्री तीरथ नारायण बंजारे एवँ रायपुर, बिलाईगढ़, भाटापारा और बलौदाबाजार से संघ के सदस्यगण भी उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


वन विभाग के टेंडर गड़बड़ी की प्रारंभिक जांच में नौ अधिकारी दोषी पाए गए हैं। इनमें छह भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज विधानसभा को बताया कि प्रारंभिक जांच में इन अधिकारियों को दोषी पाया गया है। उन्हें नोटिस दी गई है, जवाब आने पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में वन मंत्री ने बताया कि ये सही है कि 37 में से 33 निविदाओं में गडबड़ी पाई गई। इसमें भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया।

दोषी अधिकारियों में छह आईएफएस अधिकारी हैं…इनमें धमतरी के तत्कालीन डीएफओ अमिताभ बाजपेयी, विष्णु नायर, आयुष जैन, एसटाइलो मंडावी, श्रीमती विजया कुर्रे का नाम शामिल है। तीन राज्य वन सेवा के अधिकारी हैं। हालांकि, प्रश्नोतरी में दोषी आईएफएस की संख्या 7 दी गई है। मगर वन मंत्री ने आज संशोधित जवाब में आईएफएस की संख्या छह और राज्य वन सेवा अधिकारियों की संख्या तीन बताया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं कानून में प्रदत्त अधिकारों के बारे में जागरूक करने के उद्देष्य से जिला इकाई जशपुर में अभिव्यक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक ८ मार्च को किया गया था। जागरूकता सप्ताह दिनांक ८ मार्च से १४ मार्च तक जिले के सभी अनुभाग के शहरी, ग्रामीण, बाजार, बस स्टैंड, सार्वजानिक स्थान एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं कानून में प्रदत्त अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।



कार्यक्रम के प्रथम दिवस में दिनांक ८ मार्च को रक्षित केन्द्र जशपुर में कलेक्टर जशपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया, उसके पश्चात् रक्षित केन्द्र जशपुर, थाना/चौकी एवं कार्यालय में कार्यरत महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य संपादित करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही पुलिस परिवार से शिक्षा में प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले बालिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही पंडरापाठ में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रशासन छत्तीसगढ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु निर्मित एप ”अभिव्यक्ति“ के संबंध में उपयोगिता बताते हुए प्रचार-प्रसार किया गया,

********Advertisement********

जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन दिनांक ९ मार्च को जिले के शहरी क्षेत्र के मार्केट, कालोनी एवं मोहल्ला में पुलिस द्वारा ”अभिव्यक्ति“ एप के संबंध में जानकारी देते हुये घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, सायबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, क्षतिपूर्ती योजना की जानकारी दी गई, BRC भवन जशपुर, अनुभाग कुनकुरी (मेन मार्केट)', अनुभाग पत्थलगांव (अग्रसेन भवन)



१० मार्च को जिले के जनजातीय क्षेत्रों/ग्रामीण क्षेत्रों में मानव तस्करी, कैरियर काउंसलिग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नषामुक्ति की जानकारी बगीचा क्षेत्र के जनजातीय ग्राम मैनी, ग्राम पंचायत बगडोल, तपकरा, फरसाबहार धर्मशाला जसपुर गुरु गुरुकुल कॉलेज कोतबा में दी गई।



११ मार्च को जिले के सार्वजानिक स्थल में मानव तस्करी, सायबर सुरक्षा संबंधी जानकारी बस स्टैंड बगीचा एवं हाईस्कूल आस्ता में देते हुये ”अभिव्यक्ति“ एप डाउनलोड कराया गया।

१२ मार्च को महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकार, पॉक्सो एक्ट, करियर काउंसलिंग की जानकारी बगीचा के मुसगुटरी, सरायपानी एवं कुनकुरी के व्यवसायिक स्थान, आस्ता में देते हुये ”अभिव्यक्ति“ एप डाउनलोड कराकर प्रचार-प्रसार किया गया।

१३ मार्च को हाट-बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाके में जब जाकर टोनही प्रताड़ना, पौष्टिक आहार, दहेज प्रतिषेध, बाल-विवाह, घरेलू हिंसा, की जानकारी बगीचा का जात्रा मेला, कुनकुरी के साप्ताहिक बाजार, हर्रादीपा, कोतबा छात्रावास, सन्ना हाईस्कूल, ग्राम नारायणपुर एवं दुलदुला हाईस्कूल में देते हुये ”अभिव्यक्ति“ एप डाउनलोड कराकर प्रचार-प्रसार किया गया।

१४ मार्च को ”महिला जागरूकता सप्ताह“ कार्यक्रम का समापन रक्षित केन्द्र जशपुर में किया गया। समापन के पूर्व उपस्थित बच्चों के मध्य चित्रकारी प्रतियोगिता की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को ईनाम से पुरूष्कृत किया गया। इसी क्रम में कुनकुरी, करडेगा थाना/चौकी क्षेत्र में भी रंगोली ,चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सभी कोषालय और उप कोषालयों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के शासकीय देयक 25 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। राज्य के कलेक्टरो द्वारा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सभी आहरण और संवितरण अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समस्त विभागों से वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट से संबंधित देयक कोषालयों और उप कोषालयों द्वारा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। समस्त कोषालय अधिकारी 25 मार्च तक प्राप्त समस्त देयकों का निराकरण 31 मार्च 2022 तक सुनिश्चित करेंगे।

इसके तहत सभी विभागों द्वारा अंतिम तिथि के पश्चात् वित्त विभाग की अनुमति से 31 मार्च 2022 तक ही देयक कोषालय तथा उप कोषालयों में जमा किए जा सकेंगे। 25 मार्च 2022 तक कोषालय द्वारा स्वीकार किए गए देयकों पर ली गई आपत्तियों के नियमानुसार निराकरण कर प्रस्तुत किए जाने वाले देयकों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा। वित्त विभाग द्वारा 25 मार्च 2022 के पश्चात् यदि कोई सहमति अथवा स्वीकृति जारी की गई है तो उन प्रकरणों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

********Advertisement********

इनमें भारत सरकार से प्राप्त राशि से संबंधित देयकों तथा विधायकों के स्वत्वों से संबंधित देयकों पर भी यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। राजभवन सचिवालय, विधानसभा सचिवालय तथा मुख्यमंत्री सचिवालय के अधीन गठित प्रकोष्ठ, प्राधिकरण, मुख्यमंत्री सचिवालय तथा निवास कार्यालय से संबंधित प्राप्त देयकों और उच्च न्यायालय तथा अधीनस्थ न्यायालयों से संबंधित देयकों पर भी यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

राज्य शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में समस्त चेक आहरण अधिकारियों को अपनी चेकबुक कोषालय अधिकारी के पास जमा करने तथा उपयोग किए गए व निरंक चेक का विवरण चेकबुक के साथ देने के निर्देश दिए गए हैं। वित्तीय वर्ष के लेन-देन की समाप्ति के पश्चात आहरण एवं संवितरण अधिकारी की अभिस्वीकृति लेकर चेकबुक वापस किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 15 मार्च को एकात्म परिसर रायपुर में संभाग स्तरीय भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें स्वागत उदबोधन सी.ए. कान्तिलाल जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ दिया उन्होंने शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्य योजना बनाकर कार्य करने की बात कही और नई शिक्षा नीति के संबंध में विस्तार से समझाया ।शिक्षा प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवम रायपुर संभाग के प्रभारी श्री विजय शर्मा जी ने सनातन शिक्षा के गौरवशाली इतिहास को याद कर उसी तरह वर्तमान में संस्कृति और शिक्षा के महत्व को लोगो तक पहुँचाने का आह्वान किया ।कार्यक्रम के मुख्य

अतिथि प्रदेश संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ आदरणीय विशेषर पटेल जी ने क्रमबद्ध तरीके से संगठन के विस्तार की योजना रखी एवम मंडल प्रभारी के द्वारा लोगो को संगठन में जोड़ने की बात कही।

********Advertisement********

मंच का प्रभावी संचालन रायपुर जिला संयोजक पुष्पेंद्र उपाध्याय जी ने किया ,कार्यक्रम में अशोक चंद्रवंशी जी ने एकता सूत्र में बांधने का गीत प्रस्तुत किया एवम धन्यवाद ज्ञापन जिला महासमुंद संयोजक एम आर विश्वनाथन जी ने किया ।आज के कार्यक्रम में गरियाबंद जिला संयोजक चम्पेश्वर गिरी गोस्वामी जी रायपुर ग्रामीण संयोजक टी.आर.वर्मा ,बलौदा बाजार संयोजक जे.पी.धुरंधर जी के अलावा विष्णु चंद्राकर जी नीलेश पांडेय,श्रीमती दीपिका सोनी जी,श्रीमती विभा मिश्रा जी,एवम सभी जिलों के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज का होली मिलन समारोह 13 मार्च को धरमपुरा में रखा गया था। छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज के अध्यक्ष शोभा राम यादव ने होली का त्योहार की बधाई देते हुये कहा कि होली त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाये और समाज को नशा मुक्त समाज बनाने की ओर आगे बढ़े। साथ ही समाज में एकजुटता होनी चाहिये। किसी भी प्रकार की ठोस कदम उठाने के लिये एकमत होकर काम करना चाहिए।

होली मिलन समारोह कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुये। देसहा यादव समाज के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने कहा कि इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सद्भावना एवं आपसी प्रेम भावना प्ऱदर्शित होती है।

इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज को जोड़ने का काम करती है। समाज से जुड़कर लोग समाज को आगे बढ़ाने के साथ-साथ खुद का भी विकास होता है। इन्हीं विचारों के साथ होली मिलन समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं माला पहनाकर होली की बधाई दी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 15 MARCH 2022


छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Mar/2022

🌐 राज्य प्रशासनिक सेवा के 2 अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें आदेश🌐

राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा श्रेणी के दो अफसरों को नया प्रभार सौंपा है, जिसमें कोरबा के संयुक्त कलेक्टर विजेंदर सिंह पाटले को नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का प्रबंधक नियुक्त किया है। इसके साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक प्रणव सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ प्रबंधक नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतरिक्त प्रभार सौँपा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 15/Mar/2022

🌐 सदर बाजार रायपुर में मनाई जाने वाले प्रसिद्द होली इस तारीख से मानेगी ,सदर बाजार व्यवसायिक संघ ने की अपील 🌐

.छत्तीसगढ़ में होली पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।। राजधानी में सबसे अनोखी होली के लिए सदर बाजार जाना जाता है। रायपुर के सदर बाजार में इस बार 17 मार्च से होली मनाई जाएगी। सदर बाजार व्यवसायिक संघ ने रायपुर नगर एव प्रदेश की जनता को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष दिनाँक 17 मार्च को सुबह से ही सदर मुख्य मार्ग में होलिका दहन के दिन रंग गुलाल की होली प्रारंभ हो जायेगी। सदर बाजार व्यवसायिक संघ ने अपील करते हुए कहा कि जिन्हें रंग गुलाल से परहेज है उनसे विनम्र अनुरोध है कि इस दिन सदर मार्ग का उपयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Mar/2022 🌐 🌐

.