स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित हेल्थ एक्सपो (Medex-2023) का अवलोकन किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंडियन मेडिकल एशोसिएशन (IMA), इंडियन डेंटल एशोसिएशन (IDA) और एशोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स - इंडिया (AHPI) के छत्तीसगढ़ चैप्टर के सहयोग से इस तीन दिवसीय एक्सपो का आयोजन किया गया है।
14 जून से 16 जून तक चलने वाली इस एक्सपो में मेडिकल उपकरण, लैब उपकरण, मेडिकल फर्नीचर, मेडिकल क्लोदिंग (Clothing) तथा कन्ज्युमेबल्स (Consumables) बनाने और इनकी आपूर्ति करने वाली देश-विदेश की नामी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव संसाधन एवं अन्य सेवा प्रदाता कंपनियों ने भी यहां अपने स्टाल लगाएं हैं। प्रदेश के कई बड़े अस्पतालों और निजी मेडिकल कॉलेजों के साथ ही अनेक जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा भी यहां स्टॉल लगाए गए हैं।
********Advertisement********
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने हेल्थ एक्सपो के अवलोकन के दौरान यहां प्रदर्शित मेडिकल एवं लैब उपकरणों के उपयोग, कीमत और खासियतों की जानकारी ली। उन्होंने मशीनों का डेमो भी देखा। श्री सिंहदेव ने सभी स्टॉलों में जाकर मेनुफेक्चरर्स, सप्लायरों और सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा भी की। उन्होंने एक्सपो में भाग लेने वाली सभी कंपनियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां एक छत के नीचे अलग-अलग तरह के मेडिकल उपकरणों और मशीनों के बारे में जानकारी मिल रही है। अस्पतालों में उपयोग होने वाली अलग-अलग कंपनियों के उपकरणों का डेमो भी यहां देखा जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने एक्सपो में भाग ले रही कंपनियों से कहा कि प्रदेश में मेडिकल उपकरणों, कन्ज्युमेबल्स और दवाईयों की आपूर्ति के लिए मेनुफेक्चरर व सप्लायर फ्रेंडली व्यवस्था बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। इससे इनकी आपूर्ति में तेजी आने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े वेंडर्स को भी सहुलियतें होंगी। श्री सिंहदेव के हेल्थ एक्सपो के भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना और इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता भी साथ थे।
ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित प्रदेश के पहले मिलेट्स कैफे का हुआ शुभारंभ,मिलेट्स कैफे से बढ़ेगी कोदो-कुटकी और रागी से तैयार उत्पादों की लोकप्रियता: विधायक श्री राजमन बेंजाम
ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित प्रदेश के पहले मिलेट कैफे का शुभारंभ गुरुवार को कोड़ेनार के रीपा में किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री राजमन बेंजाम ने कहा कि कोदो-कुटकी, रागी आदि पोषक तत्वों से भरपूर इन फसलों को देखते हुए शासन द्वारा इसके उत्पादन को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। मिलेट्स कैफे से इन स्थानीय उत्पादों की लोकप्रियता और अधिक बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि अपने परिश्रम से क्षेत्र को विकास के राह पर आगे ले जा रही महिलाओं को रोजगार की व्यवस्था के लिए कोड़ेनार में ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की गई। यहां प्रदेश के पहले मिलेट्स कैफे के खुलने से यह अंचल तथा यहां बहुतायत में उगाई जाने वाली मिलेट फसलों की प्रसिद्ध बढ़ेगी। यह स्थान मुख्य मार्ग में स्थित होने के कारण व्यापार-व्यवसाय में भी आसानी से वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यहां महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं।
कलेक्टर श्री विजय दयाराम के ने बस्तरिया मिलेट्स कैफे के शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोगों में मिलेट की मांग अब तेजी से बढ़ रही है। बास्तानार क्षेत्र में बहुत से किसान इसकी खेती करते हैं, जिससे यह इस अंचल में आसानी से उपलब्ध है। मिलेट्स कैफे के माध्यम से तैयार उत्पादों को बेहतर मूल्य प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधयों में संलग्न स्व सहायता समूहों को शासन-प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। बुधवार 14 जून को इसी कड़ी में जिले की 1182 समूहों को बैंक लिंकेज के माध्यम से 28 करोड़ रुपए से अधिक राशि प्रदान की गई, जिसमें बास्तानार के 140 समूहों को 3 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। आपके व्यापार-व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए गौठान और ग्रामीण औद्योगिक पार्क में आवश्यक अधोसंरचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिले के हर विकासखण्ड में दो-दो ग्रामीण औद्योगिक पार्कों का निर्माण किया गया है तथा हर ग्रामीण औद्योगिक पार्क में एक स्थानीय उत्पाद के प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जाएगा। इसी कड़ी में आज कोड़ेनार में मिलेट कैफे का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को आश्रम-छात्रावास, आंगनबाड़ी, पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि स्थानों में भी प्रमुखता से उपयोग किया जा रहा है।
********Advertisement********
विधायक श्री बेंजाम और कलेक्टर श्री विजय ने कोड़ेनार रीपा में गतिविधियों का अवलोकन भी इस अवसर पर किया। उन्होंने कोदो-कुटकी और रागी तथा इमली प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया। यहां प्रसंस्करण के लिए स्थापित उपकरण, कच्चा माल, उत्पादित सामग्री की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने मुख्य सामग्री के उत्पादन के दौरान प्राप्त होने वाले अन्य अवयवों के प्रसंस्करण के संबंध में भी चर्चा की। इस क्षेत्र में इमली के अत्यधिक उत्पादन को देखते हुए इमली प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की गई है, जिसमें इमली चपाती, इमली कैंडी और इमली सॉस का उत्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर कोदो-कुटकी की उपलब्धता अधिक होने के कारण यहां कोदो-कुटकी प्रसंस्करण इकाई भी स्थापित की गई है, जिसमें कोदो-कुटकी का चावल, आटा बनाया जा रहा है। साथ ही कोदो का नमकीन, मिठाई, इडली, दोसा, चीला जैसे अन्य उत्पाद भी तैयार किए जा रहे हैं। मिलेट्स कैफे के माध्यम से इन उत्पादों का विक्रय किया जाएगा।
उपस्थित अतिथियों ने परिसर में इस अवसर पर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री भीमूराम भास्कर, कोड़ेनार सरपंच, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री ऋतुराज बिसेन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुब्रत प्रधान सहित जनप्रतिनिधिगण एवं महिला स्वसहायता समूहों के सदस्य उपस्थित थे।
एक विश्व एक स्वास्थ्य’ थीम, पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। प्रदेश के शहरों और गांवों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके माध्यम से ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के प्रमुख स्थलों जैसे- ऐतिहासिक, सार्वजनिक महत्व के स्थल, महत्वपूर्ण नदियों वाले स्थलों पर अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ योग-आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरों और गांवों के प्रमुख स्थल पर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आंगनबाड़ी और वृद्धाश्रम, सार्वजनिक उपक्रमों, शासन के सभी विभागों के प्रमुख स्थानों में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सरपंच, वार्ड पार्षदों अन्य स्थानीय समुदाय के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक स्वैच्छिक संगठन, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, बालाश्रम, वृद्धाश्रम, दिव्यांगजनों तथा उभयलिंगी व्यक्तियों हेतु संचालित संस्थाएं शामिल होंगे।
जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थल चयन कार्यक्रम आयोजन एवं सफल संचालन, समन्वय हेतु जिला कलेक्टर नोडल अधिकारी होंगे। कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठन, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, बालाश्रम, वृद्धाश्रम, दिव्यांगजनों तथा उभयलिंगी व्यक्तियों हेतु संचालित संस्थाओं को भी सम्मिलित किया जाएगा। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग, स्कूल, उच्च तकनीकी शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगरीय प्रशासन, गृह,
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसद विजय बघेल को रमन सरकार के दौरान के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।रमन सरकार के दौरान स्वास्थ्य के मामले में देश मे छत्तीसगढ़ 21 राज्यों में 20वे नंबर पर था। इस दौरान स्मार्ट कार्ड घोटाला, जहरीली दवाओं से मौत,नशबंदी कांड,आंख फोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, जैसे काले कांड हुये। अस्पतालों की दुर्दशा थी। प्रदेश के शासकीय अस्पताल रमन सरकार की उदासीनता के शिकार थे अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक,चिकित्सक, तकनीकी स्टाफ नही थे। रमन सरकार के दौरान 1114 विशेषज्ञ चिकित्सक,410 चिकित्सक, 1512 नर्सिंग स्टाफ पद खाली थे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में चिकित्सा अमला उपलब्ध कराने में रमन सरकार अक्षम रही है।पूर्व के रमन सरकार के दौरान के मातृत्व मृत्यु दर में बीते 4 वर्षों में 22 अंकों की गिरावट आई 2016 से 2018 के बीच 159 एमएमआर वाले छत्तीसगढ़ का एमएमआर अब घटकर 137 पर पहुंच गया है प्रदेश में मातृत्व मृत्यु दर का अब तक का यह सबसे न्यूनतम आंकड़ा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया। सुविधाएं बढ़ाई गई जिसका परिणाम है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओ के लिए प्रदेश के 61 अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इसमें 10 जिला अस्पताल सात समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 13 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांच उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल है
एवं भारत सरकार द्वारा उच्च स्तरीय प्रसव सुविधा के लिए पांच जिला अस्पताल दुर्ग नारायणपुर कोंडागांव जगदलपुर एवं कबीरधाम को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद प्रदेश में 2674 चिकित्सा अधिकारी 480 विशेषज्ञ चिकित्सक 23 चिकित्सा विशेषज्ञ 44 दंत चिकित्सा अधिकारी की भर्ती की गई है। 85 विशेषज्ञ चिकित्सक 265 चिकित्सा अधिकारी 1640 स्टाफ नर्स 716 एएनएम 122 लैब टेक्नीशियन 2649 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 1420 अन्य पदों पर नियुक्तियां की गई। 1798 हाट बाजारों में 429 डेडीकेटेड वाहनों और चिकित्सकों का दल ने चलित मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रदेश के 1 करोड़ 91 लाख लोग को निःशुल्क स्वास्थ सुविधा का लाभ मिला।जिला अस्पताल रायपुर दुर्ग बालोद बलौदा बाजार कांकेर कोंडागांव बस्तर सुकमा बीजापुर बलरामपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर पाटन और पलारी में हमर लैब शुरू हुई। जिला चिकित्सालयो में हमर लैब के माध्यम से 120 प्रकार के और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 प्रकार की जांच होती है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 17 जिला अस्पतालों में कैंसर के मरीज की निशुल्क कीमोथेरेपी की जा रही है बस्तर संभाग के 4 जिला अस्पताल दंतेवाड़ा नारायणपुर बस्तर और कांकेर एवं सरगुजा संभाग के बलरामपुर जशपुर सरगुजा सूरजपुर जिला अस्पताल में केंसर के मरीजों की निशुल्क कीमोथेरेपी हो रही है। बालोद बेमेतरा बिलासपुर गरियाबंद जांजगीर-चांपा मुंगेली रायपुर धमतरी के जिला अस्पतालों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है 26 जिलों में किडनी के मरीजों की निशुल्क डायलिसिस की सुविधा है हृदय रोगियों के लिए रायपुर जशपुर जिला अस्पताल में 6-6 बिस्तरों का कार्डियक केयर यूनिट संचालित हो रहा हैबस्तर संभाग को मलेरिया एनीमिया व कुपोषण से मुक्त करने तथा शिशु एवं मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के 6 चरण पूर्ण हो गये।
छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोवरानवापारा थाना क्षेत्र में एनएचआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर से लूट की वारदात हुई। बाइक में आए पांच लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। कुल सात लाख 30 हजार की लूट की वारदात की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाने में प्रार्थी अमन कुमार दुबे ने बताया कि वे सुभाष अग्रवाल के कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्रोजेक्ट इंचार्ज के पद पर 2021 से पदस्थ है। उन्होंने बताया कि अभनपुर से पांडूका तक निर्माणधीन एनएच-13 का काम चल रहा है। 14 जून की शाम करीबन 07.30 बजे वह सुभाष अग्रवाल द्वारा लेवर पेमेंट आदि का पैसा लेने के लिए रायपुर आए थे। लिखाई गई रिपोर्ट में घटना के बारे विस्तार से बताया गया हैं। मैं सुभाष अग्रवाल के कंस्ट्रक्सन कंपनी में प्रोजेक्ट इंचार्ज के पद पर नवम्बर 2021 से कर्यरत हूं, अभनपुर से पांडूका तक निर्माणधीन NH-13 C का काम चल रहा है, पंजाब नेशनल बैक के पास जैन मंदिर के पास नवापारा में किराये से रहता हूं, आज दिनांक 14.06.2023 के शाम करीबन 07.30 बजे हमारे श्री सुभाष अग्रवाल द्वारा लेवर पेमेंट आदि का पैसा लेने के लिये रायपुर बुलाये तब में अभनपुर ग्रेसियस कॉलेज के पास डामर पलांट से डस्टर कार क्रमांक CG 22 E 4999 में ड्रायवर तेजेश्वर यादव अभनपुर के साथ स्वर्ण भूमि कालोनी रायपुर के लिये निकले स्वर्ण भूमि रायपुर में श्री सुभाष अग्रवाल से 730000 रूपये नगद लेकर कत्था रंग के बैग में लेकर रायपुर से विधान सभा रोड मंदिर हसौद नवा रायपुर खंडवा थनौद चौक होते हुये अभनपुर डामर पलांट आये
वहा से रात्रि करीबन 10.00 बजे बैग में रखे पैसा को लेकर अपनी मो०सा० पल्सर सिलवर कलर क्रमांक CG 05 AP 0810 में मैं अकेले कठिया चौक होते हुये अर्बन रसोई रेस्टोरेंट से लगे दुकान में रजनी गंधा पान मशाला लेकर नवापारा के लिये निकला ग्राम हसदा के पास से 01 अपाचे सफेद रंग की मो0सा0 में दो लोग बैठे थे अपाचे वाले मेरे सामने चल रहे थे एवं पीछे एक मो०सा० आ रही थी जिसमें 03 लोग थे। मै ग्राम डोगीतराई मोड के पास से आगे एवं शिवांस स्कूल के पहले पहुंचा ही था कि रात्रि करीबन 10.30 बजे अपाचे वाले दोनो लडके मो.सा. को सामने अडा दिये एवं होंडा साईन वाले अपनी मो.सा. को मेरी दाहिने साईट से सटाकर रोक दिये जिससे अपनी मो.सा. को रोका तभी अपाचे में पीछे बैठा आदमी मेरे पास आकर चाकू जैसा हथियार से मारते हुये पैसो से भरा बैग छीन लिया और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तथा मेरा आई फोन मोबाईल को छीन लिया मारपीट से मै नीचे गिरा मै उठा तो सभी लोग मारपीट करने लगे मै वह से मौके देखकर भागा, वे सभी पांची लड़के में से तीन लड़के छोटा चाकू रखे थे एवं एक लडका बड़ा चाकू रखा था उसी ने मेरा बैग एवं मोबा. आई फोन को छीना है उसी में से एक लडका मेरी मो.सा. पल्सर सिलवर कलर क्रमांक CG 05 AP 0810 को लेकर अभनपुर की ओर जाने लगा तब बाकि लड़के भी उसके पीछे अभनपुर की तरफ अपनी मोसा० में भाग गये, जैसे ही वे लड़के भागे मैने अपने स्टाफ अजहर ऊर्फ अजरूद्दीन को फोन लगाकर घटना के बारे में बताकर बुलाया अजहर और पुष्पराज 5-7 मीनट में मेरा पास मो.सा. में पहुंचे
तो मै अजहर और पुष्पराज पटेल के साथ उन लडको के पीछे गातापार तक गया, कोई नही दिखा तब गातापार से वापस आ गये। इस प्रकार अपाचे सफेद रंग एवं होंडा साईन मोसा० में सवार अज्ञात पांच लूटेरों द्वारा मुझे चाकू दिखा कर मुझ पर चाकू से हमला करके मारपीट करके कत्था रंग के बैग में रखे नगदी रकम 7,30,000 रूपये एवं 01 नग आई फोन किमती करीबन 50,000 रूपये एवं 01 नग मोसा पल्सर सिलवर कलर क्रमांक CG 05 AP 0810 किमती 1,20,000 रूपये जुमला किमती 9,00000 रूपये को लूट कर ले गये। मुझे लूटेरो द्वारा मारपीट करने से दाहिने हाथ के कलाई बाये कंधा एवं पेट एवं सिर में चोट आई है आई चोटो के ईलाज हेतु मे पुष्पराज व अजहर के साथ माहेर हास्पिटल कुर्रा (नवापारा) आया ईलाज के बाद कुछ ठीक लगने पर घटना की रिपोर्ट करने थाना आया हूं, उन लड़को को देखकर पहचान लुंगा रिपोर्ट करता हूं, रिपोर्ट को पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखे है। 1. कार्यवाही की जावें। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गांजे की बड़ी सप्लाई ओडिशा से प्रतिबंध के दावों के बीच जारी है। ताजा मामले में रायपुर पुलिस ने हेरोइन पकड़ी है। पंजाब में होने वाली तस्करी के अंदाज में बेहद खुफिया ढंग से इसे रायपुर लाया गया। इस तरह के मामलों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी को नशे के खिलाफ अभियान चलाने के खास निर्देश दिए हैं।
ताजा मामले में पुलिस ने पंजाब के तस्कर और रायपुर में उसका सहयोग करने वाले एक बदमाश को पकड़ा है। हेरोइन स्मगलर पहले भी रायपुर में नशे की खेप सप्लाई कर चुके हैं। पुलिस को इनपुट मिला कि टाटीबंध चौक के पास होटल मल्टीस्टार के रूम नबंर 101 मे ठहरे हुये दो लोगों के पास ड्रग्स हैं। रायपुर पुलिस की स्ट्राइक फोर्स और स्थानीय थाने की टीम ने होटल में दबिश दी। पुलिस कमरे में पहुंची यहां पंजाब के तरनतारण का रहने वाला निशान सिंह (26) मिला। इसके साथ रायपुर के हीरापुर में रहने वाला धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी (40) भी था। धर्मेंद्र भी मूलत: पंजाब का ही रहने वाला है। निशान सिंह पंजाब से इसे ड्रग्स लाकर देता था।
पुलिस ने जांच की तो बेहद खुफिया अंदाज में लाई गई हेरोइन मिली। इनकी तलाशी लिए जाने पर पेंट के जेब मे रखा मोबाईल का चार्जर मिला। पुलिस को शक हुआ। चार्जर को जांचने पर ये अंदर से खोखला था। जो हिस्सा इलेक्ट्रिक सॉकेट में लगाया जाता है वो किसी बोतल की ढक्कन की तरह खुल गया, चार्जर के अंदर सफेद पारदर्शी प्लास्टिक पैकेट में हेरोइन भरकर रखा गया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक छोटा तराजू मिला है, इसे हेरोइन तोलने का काम किया जाता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पंजाब में पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी होती है ये पंजाब और देशभर में भेजा जाता है। शहर के टाटीबंध इलाके में इसकी खूब बिक्री होती है।
अंबिकापुर जिला में एक पुलिस चौकी के अंदर ही दो पक्ष आपस में भिड़ गये और पुलिस अफसर के सामने ही मारपीट कर दी।बताया जा रहा हैं कि छेड़छाड़ की शिकायत के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। इसी बीच पुलिस के सामने ही ये मारपीट की घटना हो गयी। इस घटना का विडियों अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। वही इस वायरल विडियों के सामने आने के बाद खाकी के खौफ और बदमाशों के बुलंद हौसले की भी पोल खोल दी हैं।
पुलिस चौकी के अंदर मारपीट का ये मामला रघुनाथपुरपुलिस चौकी का हैं। बताया जा रहा हैं कि एक दिन पहले पुलिस चौकी में छेड़छाड़ की शिकातय को लेकर एक पक्ष पहुंचा हुआ था। मामले की सुनवाई कर रहे दरोगा साहब ने दूसरे पक्ष को भी तत्काल थाने में हाजिर कर दिया। कुछ देर के अंदर दोनों पक्ष के लोग अपनी-अपनी बात लेकर पुलिस चैकी में भीड़ के साथ हाजिर हो गये।
बताया जा रहा हैं कि दरोगा साहब दोनों पक्षों की बाते सून रहे थे, तभी एक शख्स ने छेड़छाड़ करने वाले पक्ष के एक युवक को दरोगा जी के सामने ही जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जब तक पुलिस अधिकारी कुछ समझ पाते,इतने में पुलिस चौकी के भीतर ही दोबारा दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये।पुलिस चौकी के अंदर हुए इस मारपीट की घटना के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती रही। अब इस पूरे घटनाक्रम का विडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं।
********Advertisement********
घटना के बाद पुलिस एक ओर जहां कार्रवाई करने की बात कह रही हैं। वही दूसरी तरफ अब चर्चा इस बात पर होने लगा हैं कि आखिर पुलिस चौकी के अंदर मारपीट करने वाले लोग कौन हैं ? आखिर किसके संरक्षण में पुलिस चौकी के अंदर ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया ? और घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नही कर रही हैं ? ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में पुलिस कोई एक्शन लेगी या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 15 Th June 2023
रायपुर : 15/Jun/2023
🌐 मुख्यमंत्री ने देशबंधु चितरंजन दास की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रसिद्ध विधि-शास्त्री श्री चितरंजन दास की पुण्यतिथि 16 जून को उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि श्री चितरंजन दास ने राष्ट्रसेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे अपनी तीक्ष्ण बुद्धि के लिए जाने जाते हैं। सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक घटनाक्रम पर उनकी पैनी नजर रहती थी। उन्हें सम्मान और स्नेह से ’देशबंधु’ भी कहा जाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि देशबंधु जैसे महान राष्ट्रवादी नेता के जीवन-मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 15/Jun/2023
🌐 आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने किया किशोरी का रेस्क्यू; आरोपी के खिलाफ किडनेपिंग का मामला दर्ज🌐
दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र ममें नाबालिग लड़की का किडनेपिंग का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बालिका का रेस्क्यू कर लिया है। दरहसल, टिकेश्वर नाम का आरोपी एक नाबालिग बालिका को अपने साथ अपहरण कर ले गया था। जिसे घरवालों के शिकायत के बाद सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि, बालिका के गुमशुदगी के बाद से ही आरोपी एवं अपहृता बालिका का पतासजी किया गया। आरोपी टिकेश्वर के कब्जे से बरामद किया फिर मामले में आरोपी के खिलाफ गंभीर धारा जोड़ी गयी एवं पीड़िता को सकुशल परिजनों को सौंपा गया। आरोपी टिकेश्वर के खिलाफ धारा 363 IPC के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।दुर्ग SP शलभ कुमार सिन्हा (IPS) के द्वारा जिले में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग किडनैपेड बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के लिये दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये। ASP शहर संजय ध्रुव एवं CSP भिलाई नगर निखिल राखेचा (IPS) के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में थाना भिलाई नगर की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही किया गया
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
गरियाबंद : 15/Jun/2023
🌐 4 शिकारी चढ़े पुलिस के हत्थे, तेंदुए की खाल, हिरण के सिंग, मयूर पैर के साथ गांजा बरामद🌐
गरियाबंद जिले के उदंती सीता नदी अभ्यारण्य में 4 शिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास तेंदुए की खाल समेत हिरण के सिंग, मयूर पैर जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास हिरण के सिंग, सुखा मांस, पंजे की हड्डी, मयूर पैर समेत कई प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए हैं। साथ ही शिकारियों से 1 किलो गांजा भी बरामद किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Jun/2023
🌐 CG Job Opportunity : आंगनबाड़ी में बंपर भर्ती, 16 जून तक महिलाएं कर सकती है आवेदन🌐
छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम 13 (1) (2) (3) (4) (5) (6) में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 एवं सहायिका के 05 पद रिक्त है। पद पूर्ति हेतु मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 02 जून 2023 से 16 जून 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेआ.बा. सहायिका एवं कार्यकार्ता नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र केतका खास आगंनबाडी कार्यकर्ता का रिक्त पद है एवं पीढ़ा आमापारा, बसदेई डांडपारा, कुरूवां हरिजनपारा, जयनगर खालपारा, राजापुर रकरापारा, अर्जूननगर आंगनबाडी सहायिका का रिक्त पद है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 15/Jun/2023
🌐 छत्तीसगढ़ी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर सतीश जैन के सीने में दर्द, अस्पताल में दाखिल🌐
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के मशहूर निर्देशक सतीश जैन को सीने में दर्द होने के कारण राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल जैन एकदम स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम की सलाह दी है।छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सतीश जैन आज दोपहर अपने दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित निवास में नियमित कामकाज निपटाकर बाहर निकलने की तैयारी में थे। दोपहर 2 बजे के आसपास उनके सीने में तेज दर्द उठा। उन्हें तत्काल जाने-माने फ़िल्म अभिनेता एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सहाय के प्रियदर्शनी नगर स्थित नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. सहाय ने परिजनों को तत्काल रामकृष्ण अस्पताल ले जाने की सलाह दी। रामकृष्ण अस्पताल में जैन की एंजियोग्रााफी एवं एंजियोप्लास्टी की गई। जैन इस समय खतरे से बाहर हैं
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
मुंगेली : 15/Jun/2023
🌐 ससुराल में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, 2 महीने पहले हुई थी शादी🌐
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक पेड़ पर युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के खार बबूल के पेड़ में 22 वर्षीय युवक की लटकी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव वापस आया था. कल रात अपने ससुराल खैरवार आया था. दो महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी.
अपने ससुराल से महज एक किलोमीटर दूर खेत के पास फांसी पर लटकी लाश मिली है. मृतक के परिजन ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जता रहे हैं. चिल्फी थाना क्षेत्र के कान्हरपुर की घटना है.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कवर्धा : 15/Jun/2023
🌐 महिला स्टाफ से बदसलूकी व पत्रकारों को धमकी देने वाला BEO सस्पेंड, DPI ने जारी किया आदेश🌐
बोड़ला के प्रभारी BEO दयाल सिंह को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। बीईओ का मूल पद व्याख्याता का है। पिछले दिनों विकासखंड शिक्षा कार्यालय में महिला स्टाफ से बदसलूकी के मामले में बोड़ला बीईओ दयाल सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर हुई थी। मामले में थाना तलब कर बीईओ श्री सिंह की गिरफ्तारी हुई, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रिहा भी कर दिया गया था। इस मामले में खबर प्रकाशित होने पर बीईओ ने पत्रकारों को ही धमकी दे दी थी।मामले में विभागीय स्तर पर शिकायत के बाद जांच करायी गयी थी, जिसके बाद डीपीआई ने प्रभारी बीईओ दयाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। दयाल सिंह की जांच एसडीएम बोड़ला और डीईओ कबीरधाम की तरफ से करायी गयी थी, जिसमें बीईओ को दोषी माना गया था। सस्पेंशन पीरियड में बीईओ को डीईओ कार्यालय कबीरधाम में पोस्टेड किया गयाहै।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कवर्धा : 15/Jun/2023
🌐 महिला स्टाफ से बदसलूकी व पत्रकारों को धमकी देने वाला BEO सस्पेंड, DPI ने जारी किया आदेश🌐
बोड़ला के प्रभारी BEO दयाल सिंह को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। बीईओ का मूल पद व्याख्याता का है। पिछले दिनों विकासखंड शिक्षा कार्यालय में महिला स्टाफ से बदसलूकी के मामले में बोड़ला बीईओ दयाल सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर हुई थी। मामले में थाना तलब कर बीईओ श्री सिंह की गिरफ्तारी हुई, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रिहा भी कर दिया गया था। इस मामले में खबर प्रकाशित होने पर बीईओ ने पत्रकारों को ही धमकी दे दी थी।मामले में विभागीय स्तर पर शिकायत के बाद जांच करायी गयी थी, जिसके बाद डीपीआई ने प्रभारी बीईओ दयाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। दयाल सिंह की जांच एसडीएम बोड़ला और डीईओ कबीरधाम की तरफ से करायी गयी थी, जिसमें बीईओ को दोषी माना गया था। सस्पेंशन पीरियड में बीईओ को डीईओ कार्यालय कबीरधाम में पोस्टेड किया गयाहै।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
धमतरी : 15/Jun/2023
🌐 त्रि स्तरीय पंचायत उप/आम निर्वाचन 2023 के मद्देनजर ग्राम चर्रा, चरमुड़िया, नवागांव (उ) एवं दर्रा में कोलाहल अधिनियम लागू🌐
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2023 संपन्न कराने के लिए घोषित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए धमतरी जिले के जनपद पंचायत कुरुद के ग्राम पंचायत चर्रा, चरमुड़िया और नवागांव (उ) एवं दर्रा में आम/उप निर्वाचन होना है। (तीव्र संगीत, ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा कोलाहल) को प्रतिबंधित करना लोकहित में आवश्यक है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिनियम 1965) की धारा 10 (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी प्रकार के तीव्र संगीत, ध्वनि विस्तारक यंत्र, मोटरयान के विद्युत हॉर्न से उत्पन्न होने वाले कोलाहल, जिससे सामान्य पैदल चलने वाला व्यक्ति घबरा जाए या जिसे सुनकर क्षोभ या सन्त्रास कारित हो, को उक्त ग्राम पंचायतों में जहाँ आम उप निर्वाचन होना है, में प्रतिबंधित किया है।यह प्रतिबंध धारा 13 के तहत जिन्हें कानून द्वारा छूट प्रदान किया गया है उन पर लागू नही होगा। इस आदेश के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन किये जाने पर उक्त अधिनियम की धारा 16(1) के प्रावधान के अनुसार कोई पुलिस अधिकारी, जो हेड कॉन्स्टेबल के पद से कम संवर्ग का न हो, यह ध्वनि विस्तारक यंत्र को जप्त करने की कार्यवाही कर सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रवृत्त होगा एवं दिनांक 30 जून 2023 तक प्रभावशील रहेगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बलौदाबाजार : 15/Jun/2023
🌐 महिला एवं बाल विकास विभाग का विज्ञापन निरस्त🌐
महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सहा ग्रेड-3 एवं भृत्य के लिए कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1421 / मावि / स्था. / 2023-24 बलौदाबाजार 02.जून 2023 के अनुसार विज्ञापन जारी किया गया है, जो बी - 02030 / 1 तथा जी - 02030 है। छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग का भर्ती नियम, 2008 के तथा वतर्मान विज्ञापन में भिन्नता होने के फलस्वरूप जिला स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा पर आगामी आदेश पर्यन्त उक्त विज्ञापन को निरस्त किया जाता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 15/Jun/2023
🌐 CG Job Opportunity : बेमेतरा जिला न्यायालय में माली एवं वाटर मेन के एक-एक रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित🌐
कार्यालय न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय बेमेतरा अन्तर्गत आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी माली एवं वाटर मेन के एक-एक पद की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र 10 जुलाई 2023 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का वर्ग लिखा हो, कार्यालय न्यायाधीश. कुटुम्ब न्यायालय, बेमेतरा (छ.ग.), पिन कोड नं.- 491335 के पते में रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे जा सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। 10 जुलाई 2023 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक के विलम्ब के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार रहेगा। आवेदन के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, स्थाई निवास प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र (शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत शासकीय सेवकों को छोड़कर), दिव्यांगता प्रमाण-पत्र इत्यादि प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां आवेदन पत्र में उल्लेखित क्रमानुसार संलग्न करना अनिवार्य होगा। विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन का प्रारुप जिला न्यायालय की वेबसाइट
https://districts.ecourts.gov.in/bemetara
से प्राप्त किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कोरबा : 15/Jun/2023
🌐 बालको अस्पताल में लेजर प्रोक्टोलॉजी उपयोग से चिकित्सा सेवाएं हुईं उत्कृष्ट🌐
वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक सामुदायिक पहुंच सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों में एक नया मील का पत्थर हासिल किया है। उन्नत चिकित्सा तकनीकों की मदद से बालको अस्पताल ने एंडोवेनस लेजर एब्लेशन (ईवीएलए) और लेजर प्रोक्टोलॉजी नामक दो जटिल चिकित्सा प्रक्रियाओं का सफलतापूर्वक उपयोग किया है। इस तकनीक से अस्पताल में आने वाले लोगों को लाभ होगा जो समुदाय को उन्नत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता में बालको का सराहनीय प्रयास है।बालको अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिन्हा ने कहा कि हम चिकित्सा नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने और बालको अस्पताल में अपने रोगियों की देखभाल में विश्वास करते हैं। लेजर प्रोक्टोलॉजी के नवीनतम प्रगति से हम उपचार के विकल्पों में क्रांति ला रहे हैं। इसकी मदद से पैरों में बिना कटिंग और स्टिंचिंग से मरीजों का इलाज हो रहा है। हमें अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने का नेतृत्व करने पर गर्व है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 15/Jun/2023
🌐 साल तथा मिश्रित लकड़ी के अवैध चिरान जप्त,वन विभाग की लकड़ियों के अवैध संग्रहण और परिवहन पर निरंतर कार्रवाई जारी🌐
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा वन अपराधों, लकड़ियों के अवैध संग्रहण और परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कटघोरा वनमंडल के ग्राम खम्हरिया में अवैध रूप से रखे गए मिश्रित प्रजाति के 129 नग चिरान तथा एक आरा मशीन को जप्त किया गया है।
वनमंडलाधिकारी कटघोरा वनमंडल श्रीमती प्रेमलता यादव के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा की गई कार्रवाई में ग्राम खम्हरिया के सौखी लाल एवं प्रमोद की बाड़ी से 129 नग मिश्रित प्रजाति के चिरान तथा एक आरा मशीन पाया गया, जिसके वैध दस्तावेज संग्रहणकर्ता के पास नहीं थे। उड़नदस्ता टीम ने वन अपराध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कोरबा : 15/Jun/2023
🌐 बाइक सवार युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत🌐
हादसा कोरबा के पाली इलाके की बताई जा रही है। जहाँ तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक में भीषण भिडंत हो गयी है। जिससे बाइक में सवार दो युवक रामू और विष्णु मरकाम की मौके पर ही मौत हो गयी। रिश्ते में दोनों मृतक युवक भाई बताए जा रहे है।जो डुमरकछार के रहने वाले थे…जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से कटघोरा नेशनल हाईवे डुमरकछार के पास ये भीषण हादसा हुआ है। जहाँ ट्रेक्टर और बाईक में जबरजस्त भिड़ंत हो गयी। वहीं हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दीया,वहीं मौके पर पहुँचे पुलिस के समझाईस के बाद लोगों ने आधे घंटे बाद चक्काजाम समाप्त कर रास्ता क्लियर किया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायगढ़ : 15/Jun/2023
🌐 जंगल में मिला प्रेमी जोड़े की लाश,BSC फाइनल ईयर के थे दोनों स्टूडेंट🌐
खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फरकानारा के जंगल में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। युवक-युवती बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम फरकानारा के डोमनारा का रहने वाला चंद्रशेखर राठिया (22 साल) का कुछ सालों से फरकानारा की रहने वाली जमुना राठिया (22 वर्ष) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे।शादी के सपने देख रहे प्रेमी जोड़े ने घरवालों को भी अपने अफेयर की बात बताई थी। इस पर युवक के घरवाले युवती जमुना के घर दोनों के रिश्ते की बात भी करने के लिए गए थे, लेकिन युवती के परिजनों ने बाद में बात करने की बात कहते हुए उन्हें टाल दिया। जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े बहुत निराश हो गए। उन्हें लगा कि उन दोनों के रिश्ते से परिजन खुश नहीं हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Jun/2023
🌐 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का हुआ तबादला 🌐
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कार्यालयीन कार्य को सुचारू रूप से संपादित किए जाने के लिए जिला रायगढ़ में पदस्थ तहसीलदार/नायब तहसीलदार को अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त नवीन कार्यस्थल में कार्य करने हेतु आदेशित किया है। जिनमें तहसीलदार रिचा सिंह को तहसीलदार तमनार, तहसीलदार शिवकुमार डनसेना को तहसीलदार खरसिया, नायब तहसीलदार विकास जिंदल को प्रभारी तहसीलदार घरघोड़ा, नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र कुमार राज को प्रभारी तहसीलदार छाल एवं नायब तहसीलदार श्रीमती नंदिनी देवी वर्मा को तहसील रायगढ़ में पदस्थ किया गया है।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने नायब तहसीलदार उमेश्वर सिंह बाज को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत होने एवं जिला सरगुजा में पदस्थ किए जाने के फलस्वरूप नवीन पदस्थापना स्थान में कार्यभार ग्रहण करने हेतु आज जिले से भारमुक्त किया है। उक्त आदेश के अनुक्रम में नायब तहसीलदार धरमजयगढ़ उज्जवल पाण्डेय को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अतिरिक्त तहसीलदार कापू का प्रभार एतद् द्वारा अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 15/Jun/2023
🌐 राजधानी के VIP रोड का बदला नाम, अब इस नए नाम से जाना जाएगा मार्ग🌐
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड का नाम बदल दिया गया है, इस मार्ग को अब नए नाम स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग के नाम से जाना जाएगा. महापौर एजाज ढेबर ने इसकी घोषणा की है. यह फैसला एमआईसी की बैठक में लिया गया है. इसके साथ ही MIC की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 15/Jun/2023
🌐 बस्तर गोंचा में शामिल होने मुख्यमंत्री को दिया न्यौता🌐
मुख्यमंत्री बघेल से रायपुर स्थित निवास कार्यालय में 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज जगदलपुर के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा तथा बस्तर गोंचा पर्व-2023 में शामिल होने का न्यौता दिया।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान प्रतिनिधिमंडल की मांग पर जगदलपुर में आरण्यक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए और बस्तर गोंचा महापर्व के सफल आयोजन के लिए 5 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। इस दौरान उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम तथा बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल आदि मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल में 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष ईश्वर खम्बारी, बनमालि पानिग्राही, गजेन्द्र पानिग्राही, बिम्बाधर पाण्डे, नरेन्द्र पानिग्राही, ललित पाण्डे, मुरली पानिग्राही, विवेक पाण्डे, बिमल पाण्डे, बेणुधर पानिग्राही, मुक्तेश पाण्डे, मिनकेतन पानिग्राही, मोहन पानिग्राही, बद्रीनाथ जोशी, चिन्तामणी पाण्डे, लवण मण्डन शामिल थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 15/Jun/2023
🌐 वर्षा ऋतु के दौरान मत्स्याखेट पर रहेगा प्रतिबंध 🌐
प्रदेश में आगामी वर्षा ऋतु के दौरान मछलियों की वंश वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट को प्रतिबंधित किया गया है। उप संचालक मछली पालन ने बताया कि राज्य के समस्त नदियों-नालों तथा सहायक नदियों में सिंचाई हेतु निर्मित तालाब व जलाशय में किये जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी जल स्रोतों में मत्स्याखेट पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र अधिनियम के तहत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपए का जुर्माना का प्रावधान है। उक्त नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, के अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 15/Jun/2023
🌐 बाजार शेड में बिक रहे रीपा के उत्पाद को खरीदा विधायक और कलेक्टर ने🌐
चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम और कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने रीपा केंद्र कोडेनार में बने उत्पाद को बाजार शेड में की खरीदी की। साथ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे ने भी उत्पाद का क्रय किया। विधायक और कलेक्टर ने महिला समूह द्वारा निर्मित मिक्चर पैकेज की खरीदी कर महिला समूह के सदस्यों को प्रोत्साहित किए। बुधवार को विधायक और कलेक्टर बास्तानार विकासखंड के ग्राम कोडेनार-1 के साप्ताहिक बाजार में रीपा के उत्पाद विक्रय हेतु निर्मित शेड का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहाँ महिला स्व सहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पाद का विक्रय किया जा रहा है। महिला समूह के सदस्यों ने बताया कि इस बाजार शेड में रीपा के उत्पाद को बेचने का पहला दिन है, उनके उत्पाद को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others