detail news only from Chhattishgarh ,dated: 16TH jUNE 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जनहित में काम प्रभावित होने का हवाला देते हुए राजस्व पटवारी संघ 15 जून को हड़ताल समाप्त कर अपने काम पर लौट आए हैं। हड़ताल खत्म कर पटवारी संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय पर मुलाकात करने आए। उल्लेखनीय है कि पटवारी संघ 15 मई से हड़ताल पर थे। पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आम जनता के राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने में काफी कठिनाई आ रही थी। राजस्व विभाग से जुड़ी अत्यावश्यक सेवाओं में हो रही बाधा के चलते शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किए जाने का प्रतिषेध किया था।

पटवारियों की हड़ताल के चलते शिक्षा सत्र चालू होने एवं रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन होने से विद्यार्थियों को जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी। इन जरूरी दस्तावेजों के नहीं बनने से विद्यार्थियों को दिक्कतें हो रही थी। वहीं किसानों को भी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब लोगों की समस्याओं को देखते हुए पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली है।

इस अवसर पर प्रदेश राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष श्री भागवत कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष श्री ज्योति सर्वे, कोषाअध्यक्ष श्री सतीश चन्द्राकर, सह-सचिव श्री बृजेश राजपूत, रायपुर जिला अध्यक्ष श्री कमलेश तिवारी, संरक्षक श्री संतोष त्रिपाठी, प्रदेश सह सचिव श्री मुरली वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्री विरेन्द्र बैस सहित श्री सुदर्शन पनका एवं श्री नीरज सिंह मौजूद थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री.बी.एड. तथा प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा शनिवार 17 जून 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली में प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड. की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से शाम 04:15 बजे तक होगी। प्री बीएड परीक्षा में 9325 परीक्षार्थी एवं प्री.डी.एल.एड. में 8597 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न संचालन के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। इनमें नायब तहसीलदार पटेवा सुश्री कुसुम प्रधान को प्रथम एंव द्वितीय पाली में 24-24 केन्द्रों के लिए, तहसीलदार बागबाहरा श्री प्रेमलाल साहू को प्रथम व द्वितीय पाली में 05-05 केन्द्रों, तहसीलदार पिथौरा श्री नितिन ठाकुर को प्रथम पाली में 4 केन्द्र एवं द्वितीय पाली में 03 केन्द्र के लिए और तहसीलदार बसना श्री रमेश कुमार मेहता को प्रथम पाली में 03 केन्द्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान हेतु तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इनमें नायब तहसीलदार महासमुंद श्री खीरसागर बघेल, सहायक संचालक शिक्षा श्री एन.के. सिन्हा तथा सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री डी.एन. जांगडे़ को प्रथम एवं द्वितीय पाली में 24-24 केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा नायब तहसीलदार बागबाहरा श्रीमती शशि नर्मदा नायक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. वर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी श्री नितिन लहरे को प्रथम व द्वितीय पाली में 05-05 केन्द्रों के लिए एवं नायब तहसीलदार पिथौरा श्री रविन्द्र कुमार काले, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. ठाकुर एवं मंडल संयोजक श्री यू.के. दास को प्रथम पाली में 04 व द्वितीय पाली में 03 परीक्षा केन्द्रों के लिए तथा बसना विकासखण्ड के नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर. डहरिया एवं मंडल संयोजक श्री रोहित पटेल के प्रथम पाली में 02 केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा की जब-जब मुख्यमंत्री नशा के खिलाफ कार्यवाही करते है भाजपा के नेता पता नहीं क्यों तिलमिला जाते है? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए शुरू की जा रही नशाबंदी अभियान से भाजपा को तकलीफ क्यों हो रही है?भाजपा सांसद सरोज पांडेय को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि वो नशाबंदी अभियान के समर्थन में हैं या विरोध में? क्या भाजपा चाहती है कि प्रदेश के युवा नशा के गर्त में डूबे रहे है?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल के रमन भाजपा शासनकाल के दौरान शराब का सरकारीकरण किया गया प्रदेश भर में हुक्का बार खोलेने का लाइसेंस दिया गया। गांव गांव में अवैध रूप से शराब गांजा भांग नशीली वस्तुओं बिकवाया गया। भाजपा से जुड़े कई लोग नशीली वस्तुओं की तस्करी के मामले में अभी गिरफ्तार हुये हैं इससे समझ में आता है कि भारतीय जनता पार्टी नशीली वस्तुओं के तस्करों के साथ सांठगांठ करके युवाओं को नशे के गर्त में धकेलने का षड्यंत्र रच रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां अवैध रूप से नशीली वस्तुओं के कारोबार चरम सीमा पर है नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात के मुद्रा पोर्ट में हजारों करोड़ के ड्रग्स पकड़े जाते हैं मध्यप्रदेश में गांजा और अवैध शराब अफीम की बिक्री चरम सीमा पर है उत्तर प्रदेश हरियाणा में सूखा नशा कोकीन ब्राउन शुगर मिलते हैं यह सब भाजपा सरकारों के संरक्षण में चल रहा है

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पूर्व रमन सरकार के दौरान खोले गए सैकड़ों हुक्का बार एवं शराब दुकानों को बंद किया है। शराब की तस्करी करने वाले पकड़े गये उनमें कई भाजपा से जुड़े नेता तस्करी करते पकड़े गये हैं। और प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए नशाबंदी अभियान की शुरुआत की गई है तो तस्करों के समर्थक भाजपा नेताओं को पीड़ा हो रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खुद को सोने और हीरे का ब्रोकर बताने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करोड़ों रुपए के सोने और हीरे के जेवरात की ठगी को अंजाम दिया है। वह लोगों को अच्छे दामों पर सोने और हीरे की बिक्री करवाने के नाम पर झांसा देकर अपना शिकार बनाथा था। उसने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 277/2023 धारा 406, 420 का रिपोर्ट दर्ज किया है।

प्रार्थी प्रदीप राय ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। उसमें बताया कि वह दिल्ली में रहता है। उसके दोस्त भी वहीं रहता है। दोस्त के माध्यम से प्रार्थी की पहचान टीकमगढ़ मध्य प्रदेश निवासी संतोष सोनी के रूप में हुई है। वह रायपुर के कोतवाली थाने एरिया में रहता था। संतोष सोनी से बताया कि वह सोने और हीरे के जेवरातों का ब्रोकर है और जेवरातों की बिक्री करता है। उसने कहा कि आभूषणों को अच्छे दामों पर बिकवा दूंगा। इस पर प्रार्थी ने 10 अप्रैल को सोनी को सोने और हीरे के बने जेवरात की कीमत लगभग 75 हजार से अधिक रुपए के जेवरात उसे बेचने के लिए दिया था। वहीं ब्रोकर ने बेचकर पूरे पैसा वापस कर दिया।

********Advertisement********

इसके बाद 12 अप्रैल को 3 सोने के और हीरे के जेवर की कीमत लगभग 9 लाख 87 हजार से अधिक की जेवरात बेचने के लिए दिया था। इस पर ब्रोकर ने प्रार्थी को 6 लाख 11 हजार रुपए दिया। बाकी को नहीं दिया। ऐसे ही उनके ओर से दिए गए जेवरात को बेच देता था। इस पर प्रार्थी को विश्वाश होने लगा। इसके बाद मोटी रकम के साथ प्रार्थी और उसके दोस्त विजय ने 15 अप्रैल को ब्रोकर संतोष को 1 करोड़ 75 लाख की जेवर बेचने के लिए दिया था। ब्रोकर ने अच्छा डिजाइन न होने की बात कहकर 45 लाख का जेवरात वापस कर दिया। इसके बाद प्रार्थी को फोन करके कहा कि उसके खाते में 75 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहा है, बाकी बाद में दे दूंगा। इसके बाद प्रार्थी को पैसे नहीं भेजे। न ही 45 लाख रुपए का जेवरात लौटाया। इस तरह कुल 1 करोड़ 30 लाख की ठगी की है

पुलिस ने मामले में प्रार्थी और उसके साथ से पूछताछ की। मुखबिर लगाकर आरोपी की खोजबीन की। सूचना पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से मामले में पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 नग हीरे और सोने के नेकलेस और कान की इयरिंग आदि जब्त किया है। इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपय आंकी गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पिडिता से सोनू लहरे से लगभग 04 वर्ष पूर्व जान पहचान हुआ था किसी अन्य के माध्यम से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर पिडिता से बात चित करने लगा बात चित करते-करते पिडिता एवं आरोपी के मध्य प्रेम संबंध हो गया एवं आरोपी पिडिता से मोबाईल से विडियो कालिंग से बात करने लगे। उसी दौरान आरोपी अशलील विडियो कॉल करने के लिये दबाव डालता था पिडिता को डरा धमका कर आरोपी द्वारा अश्लील विडियो बना कर पीड़िता को दिनांक 06.06.23 को मोबाईल में व्हाटसअप में भेजा तथा धमकी देने लगा की मैं अभी हैदराबाद में हूँ पैसा दो नहीं तो भेजोगी विडियो को रिस्तेदारों में वायरल कर दूंगा तथा सोशल मिडिया में वायरल कर तुझे बरबाद कर दूंगा बोलने लगा पिडिता मना की तो वह विडियों को पीडिता के पिता एवं बहन को भेज दिया विडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया .

विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी सोनू लहरे उर्फ विरेन्द्र लहरे को बेहरापाली चौकी पंतोरा से बरामद कर मेमोरन्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में अपना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत दिनांक 15.06.2023 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामकुमार जैन एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में इन दिनों विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। रायपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है। पहले केस में एक युवती को पकड़ा है। श्वेता देवांगन नाम की ये लड़की बेरोजगारों से वन रक्षक पद पर भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपएप ऐंठे।छत्तीसगढ़ में इन दिनों विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। रायपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है। पहले केस में एक युवती को पकड़ा है। श्वेता देवांगन नाम की ये लड़की बेरोजगारों से वन रक्षक पद पर भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपएप ऐंठे। दूससे केस में दो युवक खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विभाग में सेटिंग का हवाल देकर नौकरी लगवा रहे थे। आरोपी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए। वन रक्षक की भर्ती में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों को शिकार बनाने वाली आरोपी युवती को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती ने तीन युवकों को नौकरी का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार की ठगी की है।

पुलिस ने घटना से संबंधित लैपटॉप, कम्प्यूटर, वनरक्षक भर्ती संबंधित आवेदन फॉर्म, 1 नग मोबाइल फोन, 1 नग रजिस्टर जिसमें अलग-अलग नौकरी के संबंध में जानकारी, विभिन्न विभागों के फॉर्म और आवेदन एक प्रकार के कई दस्तावेज जब्त किया है। आरोपी युवती अमलीडीह थाना क्षेत्र के न्यू राजेन्द्र नगर की रहने वाली है। इस मामले में प्रार्थी परिक्षेत्राधिकारी साधेलाल बंजारे ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में वन विभाग की सीधी भर्ती निकली है। इसके लिए शारीरिक परीक्षण लिया जा रहा है। बीते दिनों 15 जून को सोशल मीडिया पर भ्रामक स्टींग ऑपरेशन के नाम से अफवाहें फैल रही थी। इस वीडियो में वन विभाग में भर्ती करवाने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए एडवांस और नियुक्ति सूची में लाने के लिए 5 लाख रुपए मांग किए थे। रिपोर्ट में बताया कि अब तक 17 लोगो का टारगेट मिला है, जिसमें से 13 लोगों से बातचीत कर सेटल हो गया कहते हुए एक लडकी की वीडियो वायरल हुआ था।

********Advertisement********

इससे लोग भ्रमित हो रहे हैं। विभाग की बदनामी हो रही थी। घटना में पुलिस ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान मामले में पुलिस ने युवती से सख्ती से पूछताछ कर उसे दबोचा। आरोपी युवती ने बताया कि वह बेरोजगारों को प्राइवेट नौकरी दिलवाती है। वन विभाग के किसी भी अधिकारी या अन्य किसी भी उच्चाधिकारी से कोई सम्पर्क नहीं है। उसने बताया कि वन विभाग में वन रक्षक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लोगों से कुल 4 लाख 45 हजार रुपए लिया था। आरोपी महिला ने बताया कि पैसे अपने पास रखी थी। आवेदकों के नौकरी नहीं लगने पर उसे लौटा देते। वहीं नौकरी लगने पर अपने पास ही रख लेती।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 16TH jUNE 2023

राजनांदगांव : 16/Jun/2023

🌐 जिले के सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण🌐

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जिले में 10 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। जिला प्रशासन द्वारा 73 रिक्त पदों पर भर्ती से बच्चों की पढ़ाई को गति मिलेगी। शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना संचालित की गई है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था के लिए जिले के सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई है। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। अभ्यर्थियों को 15 जून को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। दस्तावेज सत्यापन एवं मेरिट आधार पर चयन किया गया है। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों का आदेश जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को 20 जून 2023 तक संबंधित विद्यालयों में उपस्थिति देना अनिवार्य है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बिलासपुर : 16/Jun/2023

🌐 तेज रफ्तार बस की टक्कर से स्कार्पियो जिला पंचायत सदस्य व पति गंभीर🌐

पथरिया से सरंगाव के बीच जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा के स्कार्पियों को तेज रफ्तार बस के चालक ने टक्कर मार दी। इससे स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं, स्कार्पियो सवार जिला पंचायत सदस्य व उनके पति के साथ ही ड्राइवर को गंभीर चोटे आई है। घायलों को अपोलो में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर बस चालक की जानकारी जुटाई है।पथरिया में रहने वाली जागेश्वरी वर्मा जिला पंचायत सदस्य हैं। शुक्रवार की दोपहर वे किसी काम से सरगांव आ रही थीं। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव घनश्याम वर्मा भी थे। उनकी स्कार्पियो को ड्राइवर विक्की वर्मा चला रहा था। स्कार्पियो सवार जिला पंचायत सदस्य सरगांव क्षेत्र के ग्राम बावली के पास पहुंची थी। मोड़ में सामने से आ रहे तेज रफ्तार बस के चालक ने उनकी स्कार्पियो को टक्कर मार दी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




सारंगगढ़ : 16/Jun/2023

🌐 यात्रीयो से भरी बस में अचानक लगी भीषण आग, आनन-फानन में यात्रियों को निकाला गया🌐

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम टूंडरी में शुक्रवार शाम 4 बजे यात्री बस में भीषण आग लग गई। आग से बस धू-धूकर जल उठी। गनीमत ये रही कि समय रहते सभी यात्रियों, ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकाल लिया गया। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सिंह ट्रैवल्स की बस महासमुंद के बसना से दोपहर 2 बजे इलाहाबाद जाने के लिए निकली थी। बस में 10 यात्री सवार थे। 2 घंटे के बाद करीब 4 बजे जब बस सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ग्राम टूंडरी पहुंची थी। इसी बीच यहां शॉर्ट सर्किट से गाड़ी के केबिन में आग लग गई। ड्राइवर ने आनन-फानन में बस को रोका। इसके बाद सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर बस से बाहर निकले।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 16/Jun/2023

🌐 डॉ. मृणालिका ओझा ‘समाज श्री’ सम्मान से सम्मानित🌐

विश्व हिन्दी साहित्य सेवा संस्थान के हुडको भिलाई में आयोजित 27वें राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन में रायपुर की डॉ. मृणालिका ओझा को ‘समाज श्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया। स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 16 जून को आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, सचिव डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी,छत्तीसगढ इकाई की संयोजक डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. ओमप्रकाश त्रिपाठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ. के. पी. यादव, कुलपति – मैट्स विश्वविद्यालय, डॉ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल, सेवानिवृत्त उपमहाप्रबंधक राजभाषा,देहरादून, डॉ.चंद्रशेखर सिंह, शासकीय महाविद्यालय, रायगढ़ आदि उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



भाटापारा : 16/Jun/2023

🌐 जीजा पर साले ने किया चाकू से हमला,🌐

भाटापारा में एक भाई ने अपने बहन के सुहाग को उजाड़ दिया है. जहां साले ने जीजा पर चाकू से हमला किया. घटना के बाद लहूलुहान हालात मे जीजा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. हालांकि, पुलिस ने कातिल साले को गिरफ्तार कर लिया है.बता दें कि, पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के पटपर का है.मिली जानकारी अनुसार आपसी रंजिश के चलते साले ने अपने जीजा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 16/Jun/2023

🌐 करंट की चपेट में आने से 14 मवेशियों की मौके पर ही मौत🌐

खबर जगदलपुर से आ रही है। जहां आंधी-तूफान की वजह से जमीन के करीब झूल रहे तरंगित तारों की चपेट में आने से 14 जानवरों की मौत हो गई। जैसे ही ये खबर गांव में पहुंची पशुपालक किसानों के घरों में कोहराम मच गया। इसके लिए लोग सीएसईबी को दोषी ठहरा रहे हैं। तो वहीं मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस और सीएसईबी के अधिकारी पहुंच चुके हैं। प्रकरण तैयार किया जा रहा है। उसके बाद ही मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।सीएसईबी के जानकार अफसरों का कहना है कि लगातार आ रहे आंधी-तूफान के कारण खंभों का झुकना लगातार जारी है। ऐसे में कुछ जगहों पर तार लटक कर जमीन के काफी करीब आ गया है। शुक्रवार को दोपहर बाद ऐसे ही एक तार में फंसने से 14 मवेशियों की मौेके पर ही मौत हो गई। इसके बाद से ही गांवों में कोहराम मचा हुआ है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 16/Jun/2023

🌐 चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण में 1 आरोपी गिरफ्तार🌐

भारत सरकार, गृह मंत्रालय एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साईबर सेल रायपुर को प्राप्त हुये थे तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साईबर विंग द्वारा प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान भावेश पटेल निवासी डॉ. राजेन्द्र नगर रायपुर के रूप में की गई। आरोपी भावेश पटेल द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्र में रहते हुये अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 16/Jun/2023

🌐 एकलव्य विद्यालयों में शिक्षक-अधीक्षक पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी🌐

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2023-24 हेतु प्रतिकालखण्ड निर्धारित मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अस्थाई व्यवस्था के तौर पर कालखण्ड शिक्षक-अधीक्षक पद के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर निर्धारित योग्यता अनुसार पात्र-अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची बस्तर जिले की आधिकारिक वेबसाईट www.Bastar.gov.in पर अवलोकन हेतु उपलब्ध है। सूची के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से 22 जून तक कार्यालयीन समय में जगदलपुर स्थित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 16/Jun/2023

🌐 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के साक्षात्कार 20 से 23 जून तक🌐

जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। उक्त आवेदन पत्रों का परीक्षणोपरान्त पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सिविल कोर्ट के सामने स्थित शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में 20 से 23 जून 2023 तक प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक लिया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों को नियत तिथि एवं समय पर अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन एवं साक्षात्कार में उपस्थित होने कहा गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायगढ़ : 16/Jun/2023

🌐 रायगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास में रिक्त पदों के लिए 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित🌐

रायगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास हेतु स्वीकृत पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों 15 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिन रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाये गये है इनमें लेखापाल (अनारक्षित/मुक्त) प्रतिनियुक्ति/संविदा एक पद तथा सहायक ग्रेड-3 (अनारक्षित/मुक्त)संविदा एक पद रिक्त है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर (खनिज न्यास शाखा, कक्ष क्रमांक 111)रायगढ़ में 15 जुलाई सायं 5.30 बजे तक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से जमा कर सकते है। विलंब से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर (खनिज न्यास शाखा)रायगढ़ के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट https://raigarh.gov.in/ में अवलोकन कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जांजगीर-चांपा : 16/Jun/2023

🌐 अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐

प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/02/2023 को उनकी नाबालिग लड़की को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है की रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 100/23 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान अपहृता को राकेश साहू के कब्जे बरामद किया गया है अपहृता के कथन अनुसार प्रकरण में 366 376 भादवि 04,06 पास्को एक्ट जोड़ी गई है आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी राकेश साहू पिता किशुन साहू उम्र 20 वर्ष साकिन अमली डीह थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 15/06/2023को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छगन साहू ,आरक्षक अर्जुन यादव महेंद्र राज, सुंदर अनंत, महिला आरक्षक प्रेमा जांगड़े का योगदान सराहनीय रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page