🌐 जिले के सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण🌐
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जिले में 10 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। जिला प्रशासन द्वारा 73 रिक्त पदों पर भर्ती से बच्चों की पढ़ाई को गति मिलेगी। शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना संचालित की गई है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था के लिए जिले के सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई है। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। अभ्यर्थियों को 15 जून को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। दस्तावेज सत्यापन एवं मेरिट आधार पर चयन किया गया है। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों का आदेश जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को 20 जून 2023 तक संबंधित विद्यालयों में उपस्थिति देना अनिवार्य है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 जीजा पर साले ने किया चाकू से हमला,🌐
भाटापारा में एक भाई ने अपने बहन के सुहाग को उजाड़ दिया है. जहां साले ने जीजा पर चाकू से हमला किया. घटना के बाद लहूलुहान हालात मे जीजा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. हालांकि, पुलिस ने कातिल साले को गिरफ्तार कर लिया है.बता दें कि, पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के पटपर का है.मिली जानकारी अनुसार आपसी रंजिश के चलते साले ने अपने जीजा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी.
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 करंट की चपेट में आने से 14 मवेशियों की मौके पर ही मौत🌐
खबर जगदलपुर से आ रही है। जहां आंधी-तूफान की वजह से जमीन के करीब
झूल रहे तरंगित तारों की चपेट में आने से 14 जानवरों की मौत हो गई। जैसे ही ये
खबर गांव में पहुंची पशुपालक किसानों के घरों में कोहराम मच गया। इसके लिए
लोग सीएसईबी को दोषी ठहरा रहे हैं। तो वहीं मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस
और सीएसईबी के अधिकारी पहुंच चुके हैं। प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
उसके बाद ही मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।सीएसईबी के जानकार अफसरों का कहना है कि लगातार आ रहे आंधी-तूफान
के कारण खंभों का झुकना लगातार जारी है। ऐसे में कुछ जगहों पर तार लटक कर जमीन के काफी करीब आ गया है। शुक्रवार को दोपहर बाद ऐसे ही एक
तार में फंसने से 14 मवेशियों की मौेके पर ही मौत हो गई। इसके बाद से ही
गांवों में कोहराम मचा हुआ है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण में 1 आरोपी गिरफ्तार🌐
भारत सरकार, गृह मंत्रालय एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साईबर सेल रायपुर को प्राप्त हुये थे तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साईबर विंग द्वारा प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान भावेश पटेल निवासी डॉ. राजेन्द्र नगर रायपुर के रूप में की गई। आरोपी भावेश पटेल द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्र में रहते हुये अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 एकलव्य विद्यालयों में शिक्षक-अधीक्षक पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी🌐
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2023-24 हेतु प्रतिकालखण्ड निर्धारित मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अस्थाई व्यवस्था के तौर पर कालखण्ड शिक्षक-अधीक्षक पद के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर निर्धारित योग्यता अनुसार पात्र-अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची बस्तर जिले की आधिकारिक वेबसाईट
www.Bastar.gov.in
पर अवलोकन हेतु उपलब्ध है। सूची के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से 22 जून तक कार्यालयीन समय में जगदलपुर स्थित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के साक्षात्कार 20 से 23 जून तक🌐
जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। उक्त आवेदन पत्रों का परीक्षणोपरान्त पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सिविल कोर्ट के सामने स्थित शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में 20 से 23 जून 2023 तक प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक लिया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों को नियत तिथि एवं समय पर अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन एवं साक्षात्कार में उपस्थित होने कहा गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 रायगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास में रिक्त पदों के लिए 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित🌐
रायगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास हेतु स्वीकृत पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों 15 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिन रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाये गये है इनमें लेखापाल (अनारक्षित/मुक्त) प्रतिनियुक्ति/संविदा एक पद तथा सहायक ग्रेड-3 (अनारक्षित/मुक्त)संविदा एक पद रिक्त है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर (खनिज न्यास शाखा, कक्ष क्रमांक 111)रायगढ़ में 15 जुलाई सायं 5.30 बजे तक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से जमा कर सकते है। विलंब से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर (खनिज न्यास शाखा)रायगढ़ के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट
https://raigarh.gov.in/
में अवलोकन कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page