छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने प्रदेश के निगम, मंडल और आयोग में बची हुई राजनीतिक नियुक्तियों पर मुहर लगा दी है। राज्य के 16 निगम, मंडल और आयोग में सरकार ने नियुक्तियां की है।
अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, इसके साथ 3 सदस्य, खड़ी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में 4 सदस्य, बीज विकास निगम का अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर सहित 3 सदस्य, शाकंभरी बोर्ड का अध्यक्ष राम कुमार पटेल और 4 सदस्य, गौ सेवा आयोग का उपाध्यक्ष मन्नालाल यादव सहित 4 सदस्य, वित्त आयोग का अध्यक्ष सर्जियस मिंज, युवा आयोग का अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार सहित 2 सदस्य, राज्य महिला आयोग में 5 सदस्य, श्रम कल्याण मंडल में 7 सदस्य, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में 4 सदस्य, आरडीए में सूर्यमणि मिश्रा और शिव सिंह ठाकुर को उपाध्यक्ष सहित 5 सदस्य, योग आयोवा का अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित 4 सदस्य, तेलघानी बोर्ड का अध्यक्ष संदीप साहू, मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण का 2 विधायकों को उपाध्यक्ष सहित 4 विधायकों को सदस्य, भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल का अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल सहित 5 सदस्य और करोषि कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर सहित 13 सदस्यों को मनोनीत किया गया है।
मुख्यमंत्री ने पॉवर कंपनी में ढाई हजार से अधिक पदों पर भर्ती के दिये निर्देश ,स्थानीय निवासियों को मिलेगी सरकारी नौकरी,राज्य गठन के बाद पहली बार बिजली कंपनी में होगी इतने पदों पर भर्ती
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिजली कंपनी में ढाई हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। इनमें जूनियर इंजीनियर से लेकर मैदानी स्तर पर काम करने वाले लाइन अटेंडेंट के पद हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को नियुक्ति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पॉवर कंपनी में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एकमुश्त भर्ती के निर्देश दिए गए हैं।
ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव और पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने बताया कि राज्य बनने के बाद प्रदेश में विद्युत उत्पादन से लेकर उपभोक्ताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। विद्युत उत्पादन क्षमता 1360 मेगावाट से बढ़कर 3224 मेगावाट हो गई है। राज्य बनने के समय 18.91 लाख उपभोक्ता थे, वह बढ़कर 56 लाख हो गई है। इस लिहाज से गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये मैदानी अमले में रिक्त पदों की भर्ती आवश्यक है।
********Advertisement********
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर वितरण, पारेषण और जनरेशन कंपनी में लगभग 2583 पदों पर भर्ती की जानी है। यह पद उपभोक्ताओं को विद्युत सेवाएं देने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये पद मैदानी कार्यालयों में भरे जाएंगे। इनमें जूनियर इंजीनियर के 340 पद, डाटा एंट्री आपरेटर के 610 एवं परिचारक लाइन (प्रशिक्षु) के 1500 भरे जाएंगे। साथ ही पॉवर कंपनी के औषधालय में रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने इन पदों पर भर्ती के निर्देश दिये हैं, जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किये जाएंगे। गौरतलब है कि पॉवर कंपनी में काफी संख्या में जूनियर इंजीनियरों का प्रमोशन करके असिस्टेंट इंजीनियर बनाया है, जिसके पश्चात् जूनियर इंजीनियर के पद रिक्त हैं। इन पदों पर नई नियुक्ति की जाएगी। साथ ही निचले मैदानी स्तर पर बड़े पैमाने पर लाइन स्टाफ की नियमित भर्ती की जाएगी। इनमें 950 पद तृतीय श्रेणी के तथा 1549 पद चतुर्थ श्रेणी के हैं। इस तरह कुल 2583 पदों पर भर्ती के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी में जल जीवन मिशन के तहत गठित राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के शीर्ष कमेटी की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2021-22 में राज्य के 532 विभिन्न बसाहटों में पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में 75792.40 लाख रूपए की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। जिसे स्वीकृति के लिए भारत सरकार जल जीवन मिशन समिति को भेजा जाएगा। मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन के तहत बेहतर कार्य करने वाले पंचायतों को सम्मानित-पुरस्कृत करने के निर्देश दिए है। श्री जैन ने इन जल प्रदाय योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। बैठक में भारत सरकार के जल जीवन मिशन के डायरेक्टर श्री अमित शुक्ला भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
********Advertisement********
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी समूह जल प्रदाय योजना से 23 गांव, बलौदाबाजार जिले के खर्वे समूह जल प्रदाय योजना से 8 गांव, गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय योजना से 9 गांव, धमतरी जिले के सांकरा समूह जल प्रदाय योजना से 40 गांव, धमतरी जिले के घटुला समूह जल प्रदाय योजना से 36 गांव, महासमुंद जिले के समोदा-अछोला समूह जल प्रदाय योजना से 48 गांव, दुर्ग जिले के चंदखुरी-कोलिहापुरी-पिसेगांव समूह जल प्रदाय योजना से 31 गांव, दुर्ग जिले के ओदरागहन-सुरपा समूह जल प्रदाय योजना से 19 गांव, दुर्ग जिले के जेवरा-सिरसाखुर्द-भटगांव समूह जल प्रदाय योजना से 17 गांव, दुर्ग जिले के निकुम समूह जल प्रदाय योजना से 13 गांव, दुर्ग जिले के पथरिया समूह जल प्रदाय योजना से 28 गांव, दुर्ग जिले के अमलेश्वर-झीट समूह जल प्रदाय योजना से 17 गांव, दुर्ग जिले के कौही-रानीतराई समूह जल प्रदाय योजना से 14 गांव, बालोद जिले के कनेरी समूह जल प्रदाय योजना से 28 गांव, कबीरधाम जिले के ठाठापुर-दशरंगपुर-इंदौरी समूह जल प्रदाय योजना से 25 गांव, बेमेतरा जिले के कुम्हीगुड़ा समूह जल प्रदाय योजना से 85 गांव, बेमेतरा जिले के अमलडीहा समूह जल प्रदाय योजना से 72 गांव, सूरजपुर जिले के बिहारपुर समूह जल प्रदाय योजना से 19 गांव में जल जीवन मिशन के तहत जल प्रदाय योजनाओं के माध्यम से बसाहटों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
दुर्ग फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करने एवं आधुनिक बनाने ईओआई आमंत्रित करेगा बीएसपी प्रबंधन,कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भिलाई निगम में बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक की
आज भिलाई निगम परिसर में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने बीएसपी टाउनशिप में शुद्ध पेयजल के लिए फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करने संबंधी कोशिशों के बारे में बीएसपी प्रबंधन से पूछा। प्रबंधन ने बताया कि फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करने एवं इसके आधुनिकीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। पुराने फिल्टर की जगह के पास ही इसे विस्तारित किया जाएगा। इसके लिए ईओआई( एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट) दो-तीन दिनों में जारी हो जाएगा। इसके पश्चात जल्द ही इस पर कार्य आरंभ हो जाएगा। आज की बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी तथा जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश पांडेय भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कल ही उन्होंने मरोदा टैंक का भ्रमण किया है। मरोदा टैंक में जलभराव अभी जरूरतों के मुताबिक पर्याप्त है तथा पानी भी काफी साफ है। कलेक्टर ने कहा कि फिल्टर प्लांट के अपग्रेडेशन के दीर्घकालीन प्रोजेक्ट के साथ ही वर्तमान के लिए भी ऐसे त्वरित कार्य करें ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल में किसी तरह की परेशानी न आए। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री नूपुर राशि पन्ना भी मौजूद थीं।
टाउनशिप की बिजली व्यवस्था और दुकानों की हाइट बढ़ाने पर भी हुई चर्चा- कलेक्टर ने टाउनशिप में बिजली आपूर्ति के संबंध में भी प्रबंधन से चर्चा की। इस संबंध में आपूर्ति भविष्य में सीएसपीडीसीएल से किये जाने के संबंध में चर्चा हुई। साथ ही दुकानों की ऊंचाई 14 फीट से 28 फीट किये जाने के विषय पर भी चर्चा हुई।
********Advertisement********
डेंगू नियंत्रण पर क्या कर रहे- कलेक्टर ने बीएसपी प्रबंधन से डेंगू नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली। प्रबंधन ने बताया कि इसके लिए 120 सदस्यों की टीम बनाई गई है जो घर-घर जाकर डेंगू के लारवा की जांच कर रही है। अभी तक 56 हजार घरों में जाँच की जा चुकी है। इसमें से कुछ घरों में लार्वा निकला है। इन्हें नष्ट करने की कार्रवाई मौके पर ही की जा रही है। सभी घरों में टैमीफास वितरित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता है
विकास कार्यों के लिए स्थल पर चर्चा- कलेक्टर ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए जमीन और भवन के संबंध में भी प्रबंधन से चर्चा की। इसमें सेक्टर-4 में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए चर्चा हुई। साथ ही पौनी पसारी योजना के लिए जगह उपलब्ध कराने एवं शहरी गौठान के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा हुई।
पेंडिंग एनओसी क्लियर करें- कलेक्टर ने बीएसपी में पेंडिंग एनओसी के संबंध में भी प्रबंधन से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में एनओसी चाही गई है उनमें जल्द ही निर्णय लेकर जानकारी प्रदान करें ताकि संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने अतिक्रमण के विरुद्ध भी लगातार कार्रवाई करने प्रबंधन से कहा। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित बसाहट और नागरिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से जरूरी है कि अतिक्रमण पर कार्रवाई बीएसपी प्रबंधन द्वारा निरंतर की जाए। इसके अलावा अन्य विषयों पर भी आज बैठक में चर्चा हुई।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाडी के क्रियान्वय का सफल क्रियान्वयन बेमेतरा जिले में परिलक्षित हो रहा है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सभी प्रशासनिक अधिकारियों में कार्य के प्रति उत्साह स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है, वैसे तो गोधन न्याय योजना को प्रारंभ हुए लगभग 01 वर्ष होने को है परन्तु उसका प्रभाव अब क्षेत्र में स्पष्ट प्रदर्शित होने लगा है। जहाँ छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप गोधन न्याय योजना के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खरिदे गए गोबर से वर्मी खाद निर्माण करने की प्रकिया में गति आई है। साथ वर्तमान खरिफ फसल के लिए किसानों द्वारा वर्मी खाद का उपयोग होने से खाद के मांग में तेजी आई है।
जनपद पंचायत साजा क्षेत्र में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन एवं सुश्री कांति ध्रव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा के नेतृत्व में अभिनव पहल करते हुए शासन के इस महत्वपूर्ण योजना तक सभी गांव के ग्रामीण की पहुंच बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जैविक खाद खरिदी केन्द्र की स्थापना की जा रही है। इसके माध्यम से इस केन्द्र के माध्यम जो वर्मी खाद केवल गौठान ग्राम पंचायतों के किसानो को सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो पा रहे थे वह अब प्रत्येक ग्राम पंचायत के किसानो को उनके ग्राम पंचायत में ही उपलब्ध हो सकेगा। वर्तमान में साजा क्षेत्र के कुल 44 गौठानों मे गोबर खरिदी की जाकर वर्मी खाद बनाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके कारण अन्य ग्राम पंचायत के कृषकों तक वर्मी खाद अब बड़ी ही सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा।
********Advertisement********
गुरुवार 15 जुलाई 2021 को साजा क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष वर्मा एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा की उपस्थिति में ग्राम पंचायत केंवतरा, बीजागोड़ एवं भरदालोधी में जैविक खाद विक्रय केन्द्रों की स्थापना की गई। साथ ही विकास खंड साजा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में भी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जैविक खाद विक्रय केन्द्रो की स्थापना की जा रही है। स्थापना के इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा जैविक खाद की महत्व एवं शासन के द्वारा संचालित इस योजना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी उपस्थित ग्रामिणों को दी गई एवं सभी ग्रामीण कृषकों को अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के साथ ही जैविक खाद की खरिदी हेतु अपील की गई। इस दौरान ग्राम पंचायत केवतरा में 3 किसानों द्वारा, 1.50 क्विंटल ग्राम पंचायत बीजागोड़ में किसानों द्वारा 8 क्विंटल खाद एवं ग्राम पंचायत भरदालोधी में 15 कृषकों द्वारा 10 क्विंटल खाद की स्थापना के दौरान ही खरिदी की गई।
इसमें प्रमुख रूप से श्री लोचन पिता गैदराम, झग्गर पिता धजाराम ग्राम पंचायत केंवतरा से किसान हिमांचल, उत्तम जंघेल, नेतुराम, ईश्वर वर्मा, संतोष यादव, पोषण वर्मा, हरि गंधर्व, रामगोपाल, लखन वर्मा ग्राम पंचायत बीजागोड से एवं ग्राम पंचायत भरदा लोधी से नरेन्द्र वर्मा, निषेद वर्मा, टाल सिंह वर्मा, धर्मेन्द्र, अंजोरी साह, पुनाराम, पिंटू, देवानंद , लालजी साह, संपत वर्मा, संतोष वर्मा, सुकचरण आदि किसान प्रमुख रूप से जैविक खाद की खरिदी किए। ग्राम पंचायतों सुगमता के खाद उपलब्ध होने से ग्रामीण किसानो में हर्ष व्याप्त है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा गौठान, एवं तालाब के मेंड आदि में पौधरोपण शा कार्य भी किया गया। साथ ही कलेक्टर बेमेतरा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार गौठान ग्राम पंचायतों में चारागाह स्थापित किए जाने हेतु चिन्हांकित चारागाह स्थल पर बुवाई का कार्य भी प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अरविन्द कश्यप, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी साजा जितेन्द्र ठाकुर पशु चिकित्सक साजा डॉ ठाकुर, डोमन साहू, अजय जांगड़े, कविता चंद्राकर, तकनीकी सहायक/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायक ग्राम पंचायत, स्व-सहायता समूह की महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम गौठान प्रबंधन के सदस्य आदि उपस्थित थे।
भाजपा बेईमानों से भरी पार्टी है, रमन सिंह के मुख से स्वाभिमान शब्द शोभा नहीं देता,सीएम रहते कमीशनखोरी में लिप्त रमन सिंह स्वाभिमान की बात ना करें:प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह स्वाभिमानी की बात ना करें। जिनका 15 साल के सत्ता के दौरान कमीशनखोरी मुख्य एजेंडा रहा है। जिन्होंने छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता से किये वादे को पूरा नहीं किया। किसानों को धान की कीमत 2100 रु प्रति क्विंटल और 300रु बोनस, आदिवासी वर्ग को 10 लीटर दूध देने वाली गाय और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा कर वादाखिलाफी किया हो। जिन्होंने युवाओं के नौकरी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से बेचा है, जिनके शासनकाल में किसान आत्महत्या कर रहे थे और जिनके संरक्षण में माफिया छत्तीसगढ़ को लूट रहे थे वो रमन सिंह स्वाभिमान की बात ना करें।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि फ़िरंगियो से अनेक बार माफी मांग चुके माफीवीर सावरकर का जयकारा लगाने वाले रमन सिंह के श्री मुख से स्वाभिमान की बात शोभा नहीं देता है। भाजपा बेईमानों से भरी पार्टी है। भाजपा में तड़ीपार, घोटालेबाज, बलात्कारी, चोर, डकैत को बड़े पद से नवाजे जाते हैं। बलात्कारियों को बचाने भाजपा से जुड़े हुए लोग झंडा लेकर सड़कों पर निकलते हैं। भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। ऐसे पार्टी से जुड़े डॉ रमन सिंह को पहले अपने गरेबांन में झांक लेना चाहिए। रमन सिंह और भाजपा से जुड़े लोगों में स्वाभिमान नाम की चीज ही नहीं है। सत्ता प्राप्ति के लिए भाजपा के नेता निम्न स्तर तक गिर सकती है। दलबदल खरीद फरोख्त और अवसरवादिता भाजपा का चरित्र है। जो अपने नीति और नियम को दरकिनार कर ले, जो पार्टी के एजेंडा से भटक जाए, जनता से किए वादे को जुमला ठहरा दे, ऐसे लोग स्वाभिमान की बात ना करे। जनता के साथ वादाखिलाफी करना, धोखा देना, जनता को ठगना जिसकी नीति रही हो, उनको स्वाभिमान से क्या लेना देना है। रमन सिंह की स्थिति भाजपा में आडवाणी की तरह हो गई है। छत्तीसगढ़ की जनता पहले ही उनको नकार दी है। अब भाजपा के कार्यकर्ता भी उनसे किनारा करने लगे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल के सत्ता के बाद भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 सीट में समेट दिया, कार्यकर्ताओं ने भी रमन सिंह से किनारा कर लिया। विधानसभा चुनाव के हार के बाद तत्कालीन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा के करारी हार के लिए कार्यकर्ताओं को ही दोषी ठहरा दिया, जो भाजपा के नेता अपने स्वाभिमानी कार्यकर्ताओं की कदर नहीं कर पाए उनके मुख से स्वाभिमान शब्द निकलना हास्यपद लगता है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक ने किया बेमेतरा संभाग का सघन दौरा,कृषि पंप उर्जीकरण कार्यों को तीव्रता से संपादित करने के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल द्वारा आज 15 जुलाई 2021 को बेमतरा संभाग पहुंचकर वहां के विद्युतीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उनके द्वारा कृषि पम्पोें के उर्जीकरण कार्य को तीव्र गति से संपादित करने एवं विफल ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए। विभिन्न उपकेन्द्रों एव 11 के.व्ही. फीडरो में भार वृद्धि होने पर विभाग द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी मैदानी अधिकारियों से प्राप्त किया गया। कार्यपालक निदेशक द्वारा सभी उपकेन्द्रों में स्थापित केपेस्टिर बैंक को चालू रखने एवं उपरोक्त कार्य को त्वरित गति से संपादित करने हेतु मार्ग दर्शन दिया गया।
श्री पटेल ने फीडरो में आने वाली ट्रिपिंग की समस्याओं को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। कार्यपालक निदेशक द्वारा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बालसमूंद एवं चंदनू का भी दौरा किया गया । उन्होंने मोहरेंगा अटल ज्योति में खराब व्ही.सी.बी., आईसूलेटर एवं ए.बी. स्वीच को तत्काल बदलने के निर्देश दिये। 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चंदनू में लाईटनिंग अरेस्टर (तड़ित चालक) तथा 11 के.व्ही. मुंगेली बस्ती फीडर के खराब व्ही.सी.बी. के पोल को तत्काल दूरूस्त कर चालू करने कहा गया।
********Advertisement********
कार्यपालक निदेशक लाईन कर्मचारियों से चर्चा कर उनके समस्याओं से रू-ब-रू हुए। उन्होंने मैदानी कर्मचारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण एवं समाग्री प्रदाय करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री पटेल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए बेमेतरा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। दौरा कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता श्री ए. के. गौराहा, कार्यपालन अभियंता बेमेतरा श्री उमेश कुमार ठाकुर, सहायक यंत्री श्री गुलाब साहू, श्री जी.पी. बंजारे एवं श्री विवेक पैंकरा, कनिश्ठ यंत्री बेमेतरा ग्रामीण श्री अभितोश घोष उपस्थित रहें।
पुलिस परिजनों को परेशान होने की जरूरत नहीं, संवेदनशीलता से होगा समस्याओं का समाधान,श्री अवस्थी स्पंदन कार्यक्रम में डीजीपी ने सुनी पुलिस परिजनों की समस्या
सर मेरे आरक्षक पति को हार्ट अटैक आने के बाद उनका ओपन हार्ट सर्जरी हुआ है। मैं स्टाफ नर्स हूं और सूरजपुर में पदस्थ हूं। पति की तवियत अभी भी खराब रहती है। उनका स्थानांतरण सूरजपुर हो जाये तो मैं उनका ध्यान रख पाऊंगी। स्पंदन कार्यक्रम में अपनी आप बीती बताते हुये प्रीतिका एक्का रो पड़ीं। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने उनसे कहा कि आप परेशान ना हों। पुलिस परिजनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी समस्या पर संवेदनशीलता से विचार कर समाधान किया जाएगा।
बस्तर में पदस्थ एएसआई की पत्नी ने बताया कि उन्हें लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर है। वे कबीरधाम में रहती हैं। उनका ध्यान रखने के लिये घर में कोई नहीं है। पति का स्थानांतरण बस्तर से कबीरधाम कर दिया जाए।
बीजापुर में पदस्थ आरक्षक की पत्नी ने बताया कि पति के बड़े भाई नक्सली हमले में शहीद हो गये थे। पति विगत 10 वर्ष से बीजापुर में पदस्थ हैं, परिवार कांकेर में रहता है। इसलिये कांकेर स्थानांतरण करने का कष्ट करें।
कबीरधाम में पदस्थ एसआई ने बताया कि उनके पिता का देहांत हो चुका है बुजुर्ग मां का मेजर ऑपरेशन हुआ है। मां की देखभाल के लिये कुछ समय के लिये भिलाई स्थानांतरित कर दिया जाए।
डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने सभी को आश्वासन दिया कि आप सभी की समस्याओं पर विचार कर शीघ्र समाधान किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज रायगढ़ के नटवर स्कूल परिसर में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा तैयार किए गए साईंस मॉडल एवं प्रोजेक्ट तथा आर्ट एण्ड क्राफ्ट वर्क का अवलोकन किया और उससे जुड़े सवाल पूछे। बच्चों ने तैयार किए मॉडल और प्रोजेक्ट के बारे में सवालों के जवाब दिए जिस पर मंत्री डॉ.टेकाम ने उन्हें शाबासी भी दी। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली और कहा कि सभी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने स्कूल भवन के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली तथा शीघ्र इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंत्री डॉ. टेकाम ने आज इंग्लिश मीडियम स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा तैयार किये साइंस प्रोजेक्ट को देखा। कक्षा 5 वीं के छात्र श्रेष्ट सिन्हा ने हमारा सौर्य मंडल का रोटेटिंग मॉडल तैयार किया गया था।
मंत्री डॉ.टेकाम ने छात्र से सौर्य मंडल के ग्रहों के बारे में तथा सूरज के सबसे पास वाले ग्रह का नाम पूछा, बच्चे के सही जवाब देने पर उसे शाबासी मिली। कक्षा 12वीं की प्रिया सिंह ने मेकेनिकल रोटेटर मशीन तैयार की थी, जिस पर मंत्री जी ने मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी ली, छात्रा ने मशीन के बारे में विस्तार से बताया, जिस पर मंत्री डॉ.टेकाम ने उन्हें शाबासी दी। इसी प्रकार कक्षा 5वीं के मुरसलीन आलम ने सिटी मैप, कक्षा चौथी के आदित्य सोनी ने घरों के प्रकार, कक्षा 7वीं की माधुरी मराठा ने सेतु पाठ्यक्रम, 7वीं की अर्पणा दुबे ने आमाराईट प्रोजेक्ट के तहत विटामिनों की जानकारी, कक्षा 12वीं के नोमेश साहू ने मैजिक ऑफ रिफरेक्टिव इंडेक्स, कक्षा 10 वीं के वागेश राठौर ने वैज्ञानिकों के नाम तथा उनके खोज और 9 वीं की ज्योति सेठी ने विभिन्न राज्यों के प्रमुखों फसलों का प्रोजेक्ट बनाया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑनलाईन कक्षा संचालन का अवलोकन भी किया। महतारी दुलार योजना के तहत स्कूल में प्रवेशित बच्चों को उन्होंने किताब सेट प्रदान किया।
********Advertisement********
मंत्री डॉ.टेकाम ने उमंग बाल सभा का किया अवलोकन
प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने सारंगढ़ विकासखण्ड के कनकबीरा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बाल सभा उमंग कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने सीख कार्यक्रम के तहत बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के नवाचार को देखा तथा इसकी सराहना की। इसी तरह उन्होंने विद्यालय में की जा रही अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया, जिनमें बच्चों द्वारा तैयार किए गए आर्ट वर्क, साईंस तथा गणित के मॉडल व प्रोजेक्ट वर्क का अवलोकन किया तथा बच्चों से इससे जुड़े सवाल पूछे। सही जवाब देने पर उन्होंने बच्चों को शाबासी दी। इस दौरान उन्होंने कक्षा दूसरी की छात्रा वंदना तथा तीसरी की छात्रा सिमरन से उनके प्रोजेक्ट वर्क की जानकारी ली। प्रौढ़ शिक्षा के तहत उन्होंने गांव की शशि सिदार से उनकी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाला में नवप्रवेशी बच्चों, आरटीई, पढऩा-लिखना अभियान के तहत प्रौढ़ शिक्षा का लाभ ले रहे और महतारी दुलार योजना अंतर्गत प्रवेशित बच्चों को किताब का वितरण किया। उन्होंने सभी बच्चों से मन लगाकर पढऩे की बात कही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑनलाईन कक्षा संचालन का अवलोकन किया। साथ ही दिव्यांग छात्रों को सहायक उपकरण भी प्रदान किया। इस दौरान मंत्री डॉ. टेकाम ने स्कूल परिसर में अशोक के पौधे का रोपण भी किया।
इस अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू, नगर निगम सभापति श्री जयंत ठेठवार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज एवं श्रीमती सीता चिंतामणी पटेल, सारंगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, सारंगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री गनपत जांगड़े, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री भीम सिंह सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूल का स्टॉफ उपस्थित था।
स्कूल शिक्षा विभाग और यूनीसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘कोविड महामारी के दौरान संचालित मोहल्ला कक्षाओं के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल’’ विषय पर 17 जुलाई को वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबीनार में स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. कमल प्रीत सिंह और राज्य प्रमुख यूनीसेफ छत्तीसगढ़ डॉ. जॉब जकारिया इस मौके पर शिक्षकों और प्रधान अध्यापकों को मोहल्ला कक्षा में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के विषय पर संबोधित करेंगे।
वेबीनार में बच्चों के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार, मोहल्ला कक्षाओं के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल और शिक्षकों की भूमिका विषय पर यूनीसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ और जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ, अधिकारी परामर्शदाता द्वारा विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही चयनित शिक्षकों और प्रधान अध्यापकों के द्वारा मोहल्ला कक्षा में किए जाने सुरक्षा उपाय का अपना अनुभव भी साझा करेंगे।
********Advertisement********
कोविड महामारी के दौरान संचालित मोहल्ला कक्षाओं में बच्चों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण गंभीर मुद्दा है। मोहल्ला कक्षाओं के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल विषय पर वेबीनार आयोजित करने का उद्देश्य शिक्षकों और प्रधान अध्यापकों को कोविड अनुरूप व्यवस्था और व्यवहार को बढ़ावा देने पर संवेदनशील बनाना है। इस वेबीनार के माध्यम से यह भी संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि शिक्षक बच्चों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए प्रेरित करें, जिसे बच्चे खुद मोहल्ला कक्षा में अपनाकर अपने घर और समुदाय तक इसे पहुंचाए।
कोविड महामारी के कारण बंद स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में शिक्षकों, प्रधान अध्यापकों द्वारा मोहल्ला कक्षा का संचालन किया जा रहा है। मोहल्ला कक्षा कोरोना से बचाव के लिए एक साथ भीड़ न करके गांव में अलग-अलग स्थानों पर सीमित संख्या में छात्रों के लिए शिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था है। शिक्षक और प्रधान अध्यापक अपने स्तर से मोहल्ला कक्षा में कोविड अनुरूप व्यवस्था अपनाने के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं और बच्चों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
संयुक्त खातेदार किसानों को अब नहीं देना पड़ेगा शपथ पत्र, किसान को अब स्व-घोषणा पत्र देना होगा,कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर से संशोधित दिशा निर्देश जारी
फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने कृषि आदान सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए आज प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर से संशोधित दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे कल बुधवार 14 जुलाई को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिले के किसानों द्वारा मंत्री जी के संज्ञान मे लाया गया कि संयुक्त खातेदार कृषकों को शपथ पत्र नोटरी से करवाने पर 500 रुपये से 900 रुपये प्रति किसान खर्च हो रहा था। राजीव गांधी किसान न्याय योजना मे किसानों को पंजीयन कराने मे हो रही असुविधा को ध्यान मे रखते हुए, कृषि मंत्री की पहल पर अब किसानों को शपथ पत्र नही देना पड़ेगा। अब शपथ पत्र के स्थान पर स्व-घोषण पत्र देना होगा।
प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक-खरीफ वर्ष 2020-21 मे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले पंजीकृत कृषकों को योजना अन्तर्गत पंजीयन नही कराना है, खरीफ की प्रमुख फसल मक्का कोदो कुटकी, सोयाबीन अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को योजना अन्तर्गत पंजीयन कराना होगा। वर्ष 2020-21 मे जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया गया था, यदि वह धान के बदले योजना मे सम्मिलित अन्य फसल लगाता है तो उसे योजना अन्तर्गत पंजीयन कराना होगा। कृषि विभाग द्वारा 29 मई 2021 को जारी दिशा निर्देश मे संयुक्त खातेदार कृषकों का पंजीयन नम्बरदार के नाम से किया जायेगा। इस हेतु संबंधित कृषकों को आवेदन पत्र के साथ समस्त खाताधारकों की सहमति सह-शपथ पत्र तथा अन्य आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करना होगा। आदान सहायता राशि पंजीकृत कृषक (नम्बरदार) के खाते मे अंतरित की जायेगी तथा आदान सहायता राशि का बटवारा आपसी सहमति से किया जायेगा। इस बिन्दु क्रमांक 06 (vi) मे निम्न संशोधन किया जाता है। संयुक्त खातेदार कृषकों का पंजीयन नम्बरदार के नाम से किया जायेगा एवं इस संबंध मे स्व घोषणा पत्र देना होगा। शासन के इस निर्णय से बेमेतरा जिले के एक लाख 86 हजार किसान हैं। जिसमें से जिले मे 35 प्रतिशत किसान संयुक्त खाताधारी है उनका शपथ पत्र के रुप मे प्रति किसान 500 रुपये से 900 रुपयें व्यय हो रहा था। इससे मुक्ति मिल गई है इस तरह बेमेतरा जिले के किसानों का लगभग 5 करोड़ रुपये के व्यय भार से छुटकारा मिल गया हैैै। इस प्रकार राज्य का कई करोड़ रुपये किसानों का बचेगा। शासन के इस निर्णय से जिले किसानों ने प्रदेश के कृषि मंत्री के प्रति हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
********Advertisement********
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर बेमेतरा द्वारा 07 जुलाई को कृषि विभाग के मैदानी अमले जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (एसएडीओ), अनुविभागीय कृषि अधिकारी, सहायक संचालक कृषि की बैठक लेकर राजीव गांधी किसाना न्याय योजना के पंजीयन की समीक्षा की गई थी इस दौरान एक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा संयुक्त खाताधारी किसानों को शपथ पत्र मे नोटरी द्वारा 500 रुपये से 900 रुपये तक के व्यय भार की जानकारी जिलाधीश के समक्ष उनका ध्यान आकर्षित किया था। इस पर कलेक्टर ने राज्य शासन स्तर पर इस समस्या को अवगत कराने की बात कही थी।
🌐 मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरधा विकास निगम के मृगनयनी एम्पोरियम में आज से 16 दिवसीय दाबू महोत्सव प्रदर्शनी का शुभांरभ 🌐
रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में स्थापित मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरधा विकास निगम के मृगनयनी एम्पोरियम में आज से 16 दिवसीय दाबू महोत्सव प्रदर्शनी का शुभांरभ किया गया।
प्रदर्शनी में दाबू प्रिन्ट के वस्त्र शिल्पकार श्री महेश झरिया निवासी तारापुर, जिला नीमच (म.प्र.) द्वारा हस्त छापे से सिंबोरी प्रिन्ट, वारली पिंन्ट, इंण्डिगो एवं अलिजरीन प्रिन्ट, टी.सी प्रिन्ट एवं इंडिगो प्रिन्ट में तमाम परंपरागत डिजाईनों के वस्त्र प्रदर्शित किये गए है। इसमें डिजाईनर सूट्स, साडियां, चादरें, दुपट्टे, स्टोलस आदि भी शामिल हैं।
मृगनयनी के सहायक प्रबंधक विजय देवांगन ने बताया कि मृगनयनी एम्पोरियम छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के सहयोग से छत्तीसगढ़ हाट परिसर में स्थापित किया गया है। श्री झरिया का परिवार पिछले 3 पिढ़ियों से दाबू प्रिंट का काम कर रहा है। लाॅकडाउन के दौरान उनके पास नई डिजायनों पर काम करने के लिए काफी समय था। उन्होंने परंपरागत डिजायनों के साथ ही नई डिजायनों के सुंदर समन्वय से छपाई की है। यह प्रदर्शनी 31 जुलाई तक चलेगी। वर्तमान में विक्रय पर 30 प्रतिशत् तक छूट दी जा रही है। यहां महेश्वरी, चंदेरी, सिल्क, दाबू, बाग, बटिक प्रिंट के वस्त्र भी उपलब्ध है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : .
🌐 ईसीएचएस जगदलपुर के नए प्रभारी अधिकारी कमांडर संदीप मुरारका🌐
ईसीएचएस जगदलपुर के प्रभारी अधिकारी कमांडर संदीप मुरारका (सेवानिवृत्त) के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इससे पहलंे कमांडर संदीप सैनिक स्कूल अंबिकापुर, नौसेना मुख्यालय दिल्ली, आईएनएस हमला मुंबई जैसे कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रहने वाले हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : .
🌐 बच्चों मे कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रशिक्षण 18 जुलाई को🌐
बच्चों मे नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की तीसरी लहर के संक्रमण की आशंका को ध्यान मे रखते हुए, संक्रमण के रोकथाम/अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने हेतु शिशु रोग विशेषज्ञ रायपुर द्वारा रविवार 18 जुलाई को सवेरे 11 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष मे एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि इस प्रशिक्षण मे जिला चिकित्सालय बेमेतरा से अस्पताल सलाहकार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं जिले समस्त ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहेंगें।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : .
🌐 बेमेतरा ग्राम बहेरघट मे रेत का अवैध उत्खनन पर कार्यवाही🌐
जिले मे अवैध रेत उत्खनन की शिकायत प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला जिला बेमेतरा के निर्देशानुसार तहसीलदार बेरला राजस्व अमले सहित कल बुधवार को तत्काल ग्राम डंगनिया (ब) एवं ग्राम बहेरघट पहुंचकर संभावित अवैध रेत उत्खनन स्थल का निरीक्षण किया गया। ग्राम डंगनिया (ब) एवं ग्राम बहेरघट में कोई भी व्यक्ति संसाधन सहित रेत उत्खनन करते हुए नहीं पाया गया। ग्राम बहेरघट में स्टाप डेम के पास स्थित श्री वैष्णव देवी मंदिर के आस पास एवं उससे लगभग 300 मीटर की दूरी पर 12 ढेरी में रेत का अवैध भण्डारण शासकीय भूमि पर प्राप्त हुआ, जिसे तहसीलदार बेरला के द्वारा जप्त करके मौके पर ग्राम पंचायत बहेरघट सरपंच श्रीमती धनेश्वरी यादव के सुपुर्द में दिया गया। जिसे वह आगामी आदेश तक अपने अभिरक्षा में रखेगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : .
🌐 ग्राम पंचायत संबलपुर एवं हथमुड़ी के पंचायत सचिव निलंबित🌐
शासकीय कार्य मे उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण जिले के दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। पहला मामला जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत संबलपुर के पंचायत सचिव श्री ईश्वर बन्जारे एवं साजा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सचिव जीवन लाल धनकर को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कल दो अलग-अलग आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय क्रमशः जनपद पंचायत नवागढ़ एवं जनपद पंचायत साजा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि मे इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : .
🌐 16 जुलाई को टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे, वैक्सीन का वितरण नहीं होने से निर्मित हुई स्थिति🌐
रायपुर जिले में कल यानि 16 जुलाई को टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। वैक्सीन नहीं होने के कारण केंद्र बंद किए गए हैं। रायपुर सहित कई जिलों में वैक्सीन नहीं पहुंच पाई है। स्टेट सेंटर में 3 लाख 80 हजार के वैक्सीन मौजूद होने की बात कही जा रही है। वहीं वैक्सीन का वितरण सेंटरों में नहीं हो पाया है ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
राजनांदगांव : .
🌐 छत्तीसगढ़ में इस जगह एक साथ 35 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप,कलेक्टर ने पूरे एरिया को किया कंटेंमेंट जोन घोषित🌐
कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। एक साथ जिले में 35 पुलिस जवान कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। इस खबर के बाद विभाग में हड़कंप मच गया, वहीं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तुरंत एक्शन लेते हुए विभाग की उच्च स्तरीय बैठक ली, वहीं पीटीएस राजनांदगांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्देश दिया। जिन जवानों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, वो सभी बाहर से आये हुए थे। आपको बता दें कि कल ही कोरोना संक्रमण कम होने के बाद जिले को कंप्लीट अनलॉक किया गया था।
कलेक्टर के निर्देश के बाद पीटीएस को फिलहाल सील कर दिया गया है। कलेक्टर तारण सिन्हा ने बड़ी संख्या में पुलिस जवान के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने की खबर चिंता जतायी है। जानकारी के मुताबिक ये सभी जवान सुकमा, कोंडागांव एवं कबीरधाम से आये हैं। सभी संदिग्ध जवानों को भी निगरानी में रखें एवं स्टाफ सहित सभी का कोविड-19 परीक्षण करवाएं। उन्होंने जवानों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : .
🌐 कोविशील्ड वैक्सीन की बड़ी खेप आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंची🌐
छत्तीसगढ़ को कोविशील्ड वैक्सीन की बड़ी खेप गुरुवार को मिलेगी। अभी 13 बॉक्स कोविशील्ड वैक्सीन के रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं। रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बताया कि मुंबई से रायपुर पहुंची फ्लाइट एआई 651 से 13 बॉक्स कोविशील्ड वैक्सीन के उतारे गए हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. भगत ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ को कोविड वैक्सीन की बड़ी खेप मिलेगी। अभी 1.50 लाख डोज कोविशील्ड वैक्सीन के पहुंचे हैं। दोपहर ढाई बजे वैक्सीन की एक और खेप पहुंचेगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : .
🌐 Job opportunity : सेल्स ऑफिसर के 40 पदों पर स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 जुलाई 2021 को स्थान-रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी.ई. रोड, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक आई.सी.आई.सी.आई. बैंक अकादमी. रायपुर द्वारा सेल्स ऑफिसर के 40 पदों पर स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।
उप संचालक रोजगार ने बताया कि उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि 19 जुलाई 2021 को अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
धरमजयगढ़ : .
🌐 हाथियों का आतंक अब भी है जारी ,फिर एक की मौत 🌐
धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात्रि को जहां आज धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के नारकालो गांव में हाथी के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई।वहीं अब खबर आ रही है कि कापू वन परीक्षेत्र अंतर्गत घने जंगलों के बीच बसे पुसाउडेरा गांव की दो बच्चियां हाथी के हमले से घायल हो गई हैं।
जिन्हें इलाज हेतु रायगढ़ एवम सरगुजा के सरहदी क्षेत्र मैनपाट क्षेत्र के नर्मदापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों बच्चियों की हालत सामान्य बताई जा रही है
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet