अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २२ जून २०२१



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मानसून के इस सीजन में तबादला एक्सप्रेस धीरे-धीरे स्टार्ट हो गई है। इस बार प्रदेश के आबकारी विभाग की बारी है। इसमें प्रदेश के 17 अधिकारियों का तबादला किया गया है जिसमें 10 आबकारी अधिकारी, 2 आयुक्त तथा पांच उड़नदस्ता प्रभारी हैं।





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिला शासन को सामुदायिक विकास बाड़ी कार्यक्रम के तहत लेमनग्रास की खेती के साथ-साथ पीपरमेंट की खेती को भी बढ़ावा देने को कहा है, जिससे किसानों को और ज्यादा लाभ हो सके। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज बस्तर, बीजापुर, सुकमा जिले में 642 करोड़ की लागत वाले कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर बस्तर जिले में पपीता एवं एरोमेटिक की सामुदायिक खेती करने वाले स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर रहे थे। बस्तर जिले के विकासखण्ड बकावंड के ग्राम ढोढ़रेपाल में औषधीय उत्पादक महिला स्व-सहायता समूह द्वारा 50 एकड़ में लेमनग्रास की खेती की तैयारी की जा रही है। समूह की सदस्य श्रीमती मनमति गोयल ने बताया कि उनके समूह में 20 सदस्य हैं। उनके समूह द्वारा लीची की खेती भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि लेमनग्रास का एक बार रोपण करना पड़ता है। ग्रास की पर्याप्त ऊंचाई के बाद इसकी पत्तियां जड़ के ऊपरी हिस्से से काट ली जाती है और उसके आसवन से लेमन आयल प्राप्त होता है। जिसकी मार्केट में कीमत वर्तमान समय में एक हजार रूपए प्रति लीटर है। लेमनग्रास की कटाई बाद फिर से उससे पत्तियां निकली शुरू हो जाती है और कुछ महीने बाद फिर से कटाई के लायक हो जाती हैं।

********Advertisement********

यह प्रक्रिया 5 वर्ष तक चलती रहती है, यानि एक बार लेमनग्रास लगा देने से उससे 5 साल तक उत्पादन प्राप्त होते रहा है। प्रति एकड़ उत्पादित लेमनग्रास के आसवन से प्रथम वर्ष 70-80 लीटर तेल प्राप्त होता है जबकि प्रति एकड़ के मान से दूसरे से 5वें वर्ष तक इसकी पत्तियां के आसवन से 85-90 लीटर तेल मिलता है। पांच वर्ष में लेमनग्रास से आयल निकालकर प्रति एकड़ लगभग 4 लाख रूपए की आय अर्जित की जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बकावंड में पीपरमेंट की खेती को बढ़ावा देने के साथ ही लेमनग्रास की प्रोसेसिंग के लिए प्लांट लगाए जाने व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मार्केटिंग के लिए स्थानीय किसान, समिति और सनएग्रो के मध्य एमओयू किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर, बीजापुर और सुकमा जिले में विकास एवं निर्माण कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बस्तर पपीता प्रोजेक्ट को लॉन्च किया। बस्तर जिले के दरभा विकासखण्ड के ग्राम तीरथगढ़, मामड़पाल एवं मुंगा में 30 एकड़ रकबे में पपीते की हाईटेक सामुदायिक खेती की जा रही है। इन तीनों स्थानों पर 10-10 एकड़ रकबे में उन्नत किस्म के 5500-5500 पपीते के पौधे रोपित किए गए हैं, जो अब फलने की स्थिति में आ गए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुराजी गांव योजना के बाड़ी घटक के तहत विकसित सामुदायिक बाड़ी की सफलता की सराहना की और कहा कि बस्तर के किसानों को उनकी उद्यानिकी फसलों का बेहतर मूल्य मिले इसके लिए आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने पपीता, मिर्ची सहित अन्य उद्यानिकी फसलों की बस्तर अंचल में बहुतायत पैमाने पर हो रही खेती को देखते हुए कलेक्टर को कोल्ड चेन सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए।

********Advertisement********

तीरथगढ़ में पपीते की सामुदायिक खेती महिला स्व-सहायता समूह द्वारा 10 एकड़ शासकीय भूमि में की जा रही है। महिला समूह से जुड़ी श्रीमती हेमा कश्यप ने बताया कि उनके समूह में कुल 43 महिलाएं हैं। जिला प्रशासन एवं उद्यानिकी विभाग की मदद से उन्होंने आज से छह माह पूर्व पपीते के पौधे लगाए थे, जो आज फल देने की स्थिति में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी सितम्बर माह से पपीते के फलों की तोड़ाई और विक्रय शुरू हो जाएगा। पपीते की सामुदायिक बाड़ी से डेढ़ साल में उनके समूह को लगभग एक करोड़ रूपए की आय होगी। मुख्यमंत्री ने तीरथगढ़ में पपीते की उन्नत खेती के संबंध में श्रीमती हेमा कश्यप और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।

तीरथगढ़ सामुदायिक बाड़ी में अमीना वेरायटी के पौधे लगाए गए हैं। पपीते के पौधों का डीएनए टेस्ट कर रोपण किया गया है। रोपित पौधे उभय लिंगी हैं। एक एकड़ में 550 पौधे लगाए गए हैं। जिनके बीच की दूरी 8 बाई 10 फीट है। इसी पेटर्न पर ग्राम मामड़पाल एवं मुंगा में भी 10-10 एकड़ रकबे में पपीते की सामुदायिक खेती की गई है। तीनों सामुदायिक बाड़ियों में पपीते के फल की तोड़ाई एक साथ सितम्बर माह में शुरू होगी। बस्तर किसान संघ के श्री विमल चावड़ा ने बताया कि सामुदायिक बाड़ियों में पपीते के पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप एरिगेशन सिस्टम लगाए गए हैं। बकावंड ब्लॉक में भी 100 एकड़ रकबे में पपीते की सामुदायिक खेती किए जाने की तैयारी चल रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू व अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने संयुक्त बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली नर्सिंग छात्रों,जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना मरीजों की सेवा की। नर्सिंग परीक्षा 2 वर्षों से नहीं होने के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो रहा था। इसी परिपेक्ष्य में विगत 18 जून को तीन दिन पहले जोगी कांग्रेस ने प्रदेशभर के सैकड़ों नर्सिंग छात्रों के साथ राजधानी में एक बड़ा आंदोलन किया था। इसके दबाव में सरकार को छात्रों के परीक्षा आयोजित करने के लिए विवश होना पड़ा।

********Advertisement********

उन्होंने कहा है कि इसके पूर्व विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से परीक्षा के नाम पर टालमटोल किया जा रहा था,लेकिन जोगी कांग्रेस के आंदोलन का असर पड़ा। अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद विभाग ने परीक्षा आयोजित करने आदेश किया। 6 जुलाई को नर्सिंग छात्रों की परीक्षा होगी। परीक्षा की घोषणा के बाद नर्सिंग छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। खुशी जाहिर करते हुए प्रदीप साहू और रवि चंद्रवंशी ने कहा है कि छात्रहित की लड़ाई आगे भी हम जारी रखेंगे। छात्र देश और समाज के भविष्य हैं। इनके हर समस्या के समाधान के लिए इनकी आवाज को बुलंद करते रहेंगे । वक्त आने पर छात्रहित के लिए लाठी डंडे खाने के साथ ही जेल जाने के लिए भी हम तैयार हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। यहां तक की उनके बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत किया

। जानकारी अनुसार, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यालय के अंदर घुसने लगे। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता किसी की नहीं सुन रहे थे। पुलिस के बीच बचाव के बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ता शांत हुए लेकिन मामला यही नहीं रूका।

********Advertisement********

इसी दौरान बस्तर सांसद दीपक बैच का काफिला उसी रास्ते से गुजर रहा था। जिसे देख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। यह नजारा देख कांग्रेसी फिर आक्रोशित हो गए। तभी कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। फिलहाल यह मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है। बीजेपी की तरफ से भी कांग्रेस भवन के घेराव की तैयारी की जा रही है।

बता दें, देश भर में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है। आज भी जगदलपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव बीजेपी कार्यालय से बाहर निकलकर कांग्रेसियों के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेलगाम महंगाई पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महंगाई पर आज चुप मोदी मंडली कभी नौटंकी करती थी..। यूपीए सरकार के समय एलपीजी के दाम 300 रुपये के आसपास रहे और 10-11 रुपये बढ़ने पर भी स्मृति ईरानी समेत सभी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को गुस्सा आता था, आज एलपीजी 900 रुपये के आसपास है, महंगाई डायन के रूप विकराल होता जा रहा है, लेकिन भाजपा नेताओं को गुस्सा आने की जगह अब शायद दिल मे ठंडक महसूस होती है। खाने के तेल में लगी है आग। मोदी जी 7 साल में आपने एक वादा को पूरा किया ना खाने दूंगा। आज हर वर्ग परेशान है, कोरोना महामारी से यदि वह बच जाता है तो महंगाई से मर रहा है प्रतिदिन महंगाई की आग से आम जनता जल रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बेलगाम महंगाई नजर नहीं आता, बेरोजगारी नजर नहीं आता महंगाई ने देश में हाहाकार मचा रखा है जिसे ना प्रधानमंत्री जी, ना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह को, ना सरोज पांडे को भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता को दिखाई नहीं दे रहा है। लगातार बढ़ती हुई महंगाई पर मौन?

********Advertisement********

कोरोना के प्रकोप से परेशान जनता को बढ़ती महंगाई ज्यादा सता रही है। कोरोना के चलते लोगों के काम ठप हो गया बढ़ती महंगाई ने आग में घी डालने का काम किया है सरसों का तेल 90 रूपये से बढ़कर 200 रूपये लीटर पार हो रहा है, रिफाइंड तेल के दामों में भी आग लगा हुआ है। महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ रखा है अभी आम का सीजन है हर घर में आम का आचार बनाया जाता है आचार बनाने के लिये सरसों के तेल का उपयोग किया जाता है लेकिन वर्तमान में सरसों तेल 200 रूपये लीटर होने के कारण महिलाओं का बजट गड़बड़ हो गया है। आम जनता समझ चुकी है कि मोदी सरकार में तो चटनी भी नसीब नहीं।

मोदी जी को 100 दिन मे महंगाई कम करने का संकल्प याद दिलाते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि सत्ता का बागडोर 7 साल से आपके हाथ में है सात वर्षों में महंगाई को नियंत्रण करने में बीजेपी सरकार असफल रही, बल्कि हर दैनिक जीवन के आवश्यक वस्तुओं के दाम दुगुने, ढाई गुने हो गये है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों मे कमी होने के बावजूद देश में शतक से अधिक प्रति लीटर पेट्रोल लेने में जनता विवश है। डीजल के दाम भी आसमान छू रहे है। एक समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे अंतर काफी रहता था, लेकिन आज ये हालत है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर बहुत कम हो गया है। महामारी के मार पेट्रोल-डीजल शतक के पार। पेट्रोलियम एवं खाद्य पदार्थों के बढ़ती महंगाई को रोकने के लिये केन्द्र सरकार के पास कोई भी नीति नहीं है। जिसके चलते महंगाई आसमान छू रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने भाजपा के 15 साल तक सत्ता प्राप्ति के काले तरीकों का खुलासा कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा को आईना दिखाया है। रमन सिंह के प्रथम बार मुख्यमंत्री बनते ही हमारे पुरखो के छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के सपने चकनाचूर हो गये। छत्तीसगढ़ राज्य का विकास रथ रुक गया। किसान, मजदूर, युवा, माता-बहने, आदिवासी, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सर्वहारा वर्ग का शोषण शुरू हो गया।

छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति परंपरा को खत्म करने का संघी षड़यंत्र चला। किसान कर्ज के बोझ तले दबते गये, सरकारी खजाने पर कर्ज का बोझ बढ़ता गया, मजदूरों का बड़ी तादात में पलायन हुआ, आदिवासियो के कानूनी अधिकारों का हनन कर उनके जल, जंगल, जमीन पर कब्जा की गई। निर्दोष आदिवासियो को जेल में बंद किया। छत्तीसगढ़ की वन संपदा खनिज संपदा का दोहन हुआ लेकिन छत्तीसगढ़ को इसका समुचित लाभ नही मिला। रमन सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, अराजकता को छिपाने सरकारी खजाने से करोड़ो रुपया रमन सिंह के चेहरा चमकाने में खर्च किया गया। विज्ञापन, होर्डिग बोर्ड में रमन सरकार की योजना विकास गाथा चमकती रही लेकिन धरातल में सब कुछ दूर था। रमन सरकार के दौरान गर्भाशय कांड, नसबंदी कांड, ऑंखफोड़वा कांड, नान घोटाला, धान घोटाला, स्काई वाक, एक्सप्रेस-वे घोटाला, डीकेएस घोटाला, अंतागढ़ कांड, झीरमघाटी कांड सहित अनेक घोटाला एवं कांड हुआ। कोई ऐसा विभाग नही बचा था जहाँ पर गड़बड़ियां नही हुई हो।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पर उंगली उठाने सवाल खड़ा करने वाले भाजपा को 15 साल के रमन सरकार के काले कारनामे पर पहले छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब देना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल में छत्तीसगढ़ खुशहाल हुआ है, आर्थिक उन्नति कर रहा प्रगति के पथ पर तीव्र गति से चल रहा है। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति परंपरा पुनर्जीवित हो रही है। गढबो नवा छत्तीसगढ़ की योजना सफल हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 2013 में कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा में नक्सली हमला नही होता, कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं की शहादत नही होती तो रमन सरकार की बिदाई उसी दौरान हो जाती। झीरम घाटी नक्सली राजनीतिक षड़îंत्र हत्याकांड होने के बाद राज्य में पुनः रमन सिंह की सरकार बनी थी। रमन भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अराजकता से छत्तीसगढ़ के जन-जन पीड़ित रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से घरेलू गैस परिवहन कर रहे टैंकर को 500 घरेलू सिलेंडर में भरे जाने वाली मात्रा का घरेलू गैस सहित टैंकर क्रमांक CG04MT 3572 को जप्त कर लिया है।टैंकर का आरटीओ लाइसेंस सहित विस्फोटक लाइसेंस भी अवैध पाया गया है। संतोष कुमार और बलराम ध्रुव के खिलाफ द्रवित पेट्रालियम (वितरण,विनियमन) आदेश 2000 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।

खाद्य नियंत्रक तरुण राठौर ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्र में जहां गैस भरने का रिफिलिंग प्लांट है उसी क्षेत्र में बरगढ़ (उड़ीसा) से आ रहे टैंकर क्रमांक CG07BT3572 को रोककर पूछताछ की गई। वाहन में बैठे व्यक्ति संतोष कुमार ने पहले तो टैंकर के खाली होने,बिगड़े होने पर बनवा कर लाने का बहाना किया। अधिकारियों के द्वारा वाहन को धर्मकांटा में ले जाकर वजन कराए जाने पर टैंकर में 7000 किलो(7 टन) गैस होना पाया गया।वाहन में इंडियन ऑयल कम्पनी का लोगो लगा हुआ था,इस कारण ऑयल कम्पनी का एग्रीमेंट पेपर, विस्फोटक नियंत्रक का लाइसेंस और वाहन के आरटीओ के पेपर मांगे गए। दस्तावेज प्रस्तुत करने पर पाया गया कि टैंकर संचालक का इंडियन ऑयल कम्पनी से कोई एग्रीमेंट नही है।

********Advertisement********

वाहन का विस्फोटक लाइसेंस एवं आरटीओ का लाइसेंस की वैधता भी समाप्त हो गई है। संतोष ने बताया कि बरगढ़(उड़ीसा) के एक पेट्रोल पंप के पीछे घरेलू गैस का परिवहन करनेवाले टैंकर से मोटरपंप के माध्यम से घरेलू गैस निकालते है।

उसके वाहन में 3 टैंकर्स से निकला घरेलू गैस है। बिना अधिकृत दस्तावेज, एग्रीमेंट, लाइसेंस के कारोबार किये जाने के कारण 500 सिलेंडर में भरे जाने वाले घरेलू गैस 7000(7 टन)लीटर सहित टैंकर CG04BT 3572 को सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे, खाद्य निरीक्षक श्वेता दीवान,संदीप शर्मा द्वारा जप्त कर द्रवीकृत गैस(वितरण एवम विनियमन) आदेश 2000 एवम आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर अब तक प्रति दस लाख की आबादी में कुल कोरोना जांच राष्ट्रीय औसत से आगे है। यहां प्रति दस लाख की जनसंख्या में औसत सैंपल जांच 3 लाख 48 हजार 938 है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर अब तक औसत 2 लाख 94 हजार 402 सैंपलों की जांच हुई है।

प्रदेश में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सेंपलों की जांच की गई है।आरटीपीसीआर जांच के माध्यम से 25 लाख 3 हजार 108, ट्रू-नाट विधि से 9 लाख 35 हजार 284 एवं रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 65 लाख 84 हजार 301 सेंपलों की जांच की गई है। इस तरह कुल 1 करोड़ 22 हजार 693 सेंपलों की जांच अब तक की जा चुकी है। राज्य में आरटीपीसीआर जांच के साथ ही ट्रू-नाट विधि से सैंपल जांच की क्षमता में लगातार वृद्धि हुई है। एम्स रायपुर और दस अन्य शासकीय मेडिकल कॉलेजों तथा निजी क्षेत्र के छः लैबों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है।

********Advertisement********

दुर्ग,बलौदाबाज़ार, जांजगीर-चांपा,जशपुर और दंतेवाड़ा जिलों में भी जल्दी ही आरटीपीसीआर टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के समय मार्च-2020 में केवल एम्स रायपुर में ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा थी।अब राज्य में सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में भी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश के 33 सरकारी और सात निजी लैबों में ट्रू-नाट विधि से सैंपल जांच की जा रही है।सभी जिलों में अतिरिक्त मशीनें उपलब्ध कराकर ट्रू-नाट लैबों की क्षमता भी प्रदेश में बढ़ाई गई है।

रैपिड एंटीजन किट से भी सभी जिलों में कोरोना सैंपलों की जांच की जारी है। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप-स्वास्थ केंद्र तक कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर द्वारा मासिक ई-पत्रिका "टैक्स अपडेट" का प्रकाशन किया जा रहा है । एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल ने बताया कि लगभग 60 दशक पुरानी हमारी संस्था द्वारा प्रथम बार मासिक ई-पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है । इसके माध्यम से कर सलाहकारों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, विभागीय अधिकारियों एवं व्यवसायियों को नियमित रूप से जीएसटी एवं वैट संबधी जानकारी मेल एवं मोबाइल पर उपलब्ध होगी । अध्यक्ष महोदय ने पत्रिका के संपादक मंडल के सदस्य श्री कैलाश अग्रवाल एवं श्री विकास पांडे तथा पत्रिका विमोचन हेतु तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु श्री गोपाल तावनिया को धन्यवाद दिया ।

ई पत्रिका टैक्स अपडेट के प्रथम अंक का विमोचन वाणिज्यिक कर मंत्री आदरणीय श्री टी. एस. सिंहदेव जी द्वारा वर्चुअल माध्यम ज़ूम एप्प द्वारा किया गया । सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए आदरणीय मंत्री महोदय ने कहा कि जीएसटी लागू होने के पश्चात लगभग एक हज़ार से ज्यादा संशोधन एवं सर्कुलर जारी किए गए है एवं आज भी इसके स्वरूप को समझना आम व्यापारियों हेतु कठिन है । मंत्री महोदय ने संपादक मंडल एवं समस्त सदस्यों को बधाई देते है, पत्रिका की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी ।

********Advertisement********

एसोसिएशन के सचिव भाविक शाह जी ने मंत्री महोदय एवं उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन संतोष दुबे जी किया ।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य श्री रमेश वर्ल्यानी जी, श्री सुरेश लाल जी, महेश शर्मा, शिव सोनी, संजय कंदोई, महेंद्र पंसारी, मनीष बजाज, संजय बालगूँजे, राहुल मिश्रा, प्रवीण शर्मा, इंद्र डोड़वानी, लोकेश पवार, यशवंत नायक, अखिलेश अवधिया, विमल श्रीवास, दीपक कामटकर एवम छत्तीसगढ़ के विभिन्न बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव गोपीचंद लालवानी ने दी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में NTPC के अपर प्रबंधक से 5.85 लाख रुपए की ठगी हो गई। शातिर ठगों ने उन्हें KYC अपडेट करने के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजा। इसके बाद एक ऐप डाउनलोड कर 10 रुपए ट्रांसफर करने को कहा। प्रोसेस पूरा करते ही उनके खाते से छह बार में रुपए निकल गए। इसके बाद उन्होंने अफसरों से संपर्क कर खाता ब्लॉक कराया।

इसके दो माह बाद सीपत थाने में FIR दर्ज कराई गई है।जानकारी के मुताबिक उज्जवल नगर निवासी अमित कुमार प्रमाणिक NTPC सीपत में अपर महाप्रबंधक हैं। ऑफिस में रहने के दौरान उनके मोबाइल पर 22 अप्रैल को मैसेज आया और उनके KYC एक्सपायर होने की जानकारी दी गई। साथ ही कहा गया कि अपटेड नहीं करने पर मोबाइल सिम जल्द बंद हो जाएगा। इसके लिए मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क करने को भी कहा गया। इस पर अमित कुमार ने दिए गए नंबर पर कॉल किया।

********Advertisement********

शातिर ठगों ने AGM से मोबाइल पर क्विक सपोर्ट ऐप डाउन लोड करने को कहा। ऐप डाउन लोड करने के बाद उसी नंबर पर ऑनलाइन 10 रुपए ट्रांसफर कराए। ऐसा करते ही उनके खाते से 6 बार में 85000, 100000, 99999, 100000, 100000 और 100000 रुपए कुल 5 लाख 84 हजार 999 रुपए निकल गए। इसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क कर खाता ब्लाक कराया। साथ ही उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। अपर महाप्रबंधक प्रमाणिक ने खाते से रकम निकलने की FIR करीब दो माह बाद रविवार दोपहर थाने में दर्ज कराई।

उन्होंने पुलिस को बताया कि नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल में शिकायत के बाद वह अपने SBI ब्रांच से खाते के जरूरी दस्तावेज और जानकारी जुटा रहे थे। बताया कि उन्होंने अपनी OTP और बैंक आईडी या फिर ट्रांजैक्शन को लेकर कोई जानकारी भी किसी से शेयर नहीं की थी। इसके बावजूद खाते से रुपए ट्रांसफर हो गए।लिहाजा आरबीआई द्वारा जारी संदेश को बेहतर तरीके से पढ़े और जालसाजों से संभलकर रहें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप युवाओं को निर्माण कार्यो में ठेकेदारी के जरिए रोजगार देने के साथ ही गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के विजन को मूर्त रूप देने में युवाओं को सहभागी बनाने एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत ई श्रेणी में पंजीयन की व्यवस्था की गई है। लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की विशेष पहल पर सभी विभागों के निर्माण कार्यो के लिए ई श्रेणी में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को 20 लाख रूपए तक के कार्य ब्लॉक स्तर पर दिए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग को एकीकृत पंजीयन के लिए नोडल एजेंसी निर्धारित किया गया है।

प्रदेश में अब तक ई श्रेेणी में 2013 युवाओं का पंजीयन किया जा चुका है। कई जिलों में निर्माण कार्यो के लिए कार्यादेश भी जारी किए गए हैं। ई पंजीयन श्रेणी के तहत सूरजपुर जिले में 207, जशपुर जिले में 171, कोरबा जिले में 154, रायगढ़ जिले में 152, सरगुजा जिले में 146, रायपुर जिले में 112 और दुर्ग जिले में एक सौ युवा ठेकेदारों का पंजीयन किया गया है।

********Advertisement********

इसी तरह राजनांदगांव जिले में 87, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 81, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 66, कोरिया जिले में 65, उत्तर बस्तर कांकेर जिले में 62, जांजगीर-चांपा जिले में 61, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में 59, सुकमा जिले में 57, कबीरधाम जिले में 56 और महासमुंद जिले में 52 युवाओं का पंजीयन किया गया है। बिलासपुर जिले में 51, धमतरी जिले में 49, बस्तर जिले में 45, मुंगेली जिले में 42, बीजापुर जिले में 33, बेमेतरा जिले में 23, गरियाबंद जिले में 22, बालोद जिले में 22, कोण्डागांव जिले में 20, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 16 और नारायणपुर जिले में 2 युवा ठेकेदारों का ई श्रेणी में पंजीयन किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिला में खरीफ 2021 में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने एवं कृषकों को कृषि आदान सहायता प्रदाय किये जाने हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन 01 जून से प्रारंभ हो चुका हैं। इसके अंतर्गत कृषि फसल उत्पादन के लिये आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में कृषकों को पर्याप्त निवेश करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं कास्त लागत में राहत देने हेतु राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता देने का प्रावधान किया गया है।

उप संचालक कृषि ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना खरीफ 2021 से लागू की गयी है। इसके अंतर्गत धान के साथ खरीफ की प्रमुख फसले जैसे मक्का, कोदो-कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को प्रतिवर्ष राशि रू. 9000 प्रति एकड़ आदान सहायता राशि दी जावेगी। इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2020 में जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था, यदि वह धान के बदले कोदो-कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुगंधित धान, अन्य फोर्टिफाइड धान, केला, पपीता लगता है अथवा वृक्षारोपण करता है, तो उसे प्रति एकड़ रू. 10 हजार रुपये आदान सहायता राशि दी जायेगी। वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को 3 वर्षो तक आदान सहायता राशि दी जायेगी। इस योजना अंतर्गत कृषको का पंजीयन 01 जून से 30 सितंबर तक किया जायेगा।

********Advertisement********

किसान भाईयों को अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक) के माध्यम से पंजीयन फार्म लेकर भरे हुये आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न कर अपने ग्राम के संबंधित सेवा सहकारी समिति में निर्धारित समय-सीमा के भीतर फार्म जमा कर पंजीयन करवाना होगा। कृषक आवेदन की पावती सेवा सहकारी समिति से प्राप्त कर सकेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान की अध्यक्षता में बीते दिनों कलेक्टोरेट मे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। कार्यपालन अभियंता यांत्रिकी विभाग एवं सदस्य सचिव ने समिति को अवगत कराया है कि जिले को वर्ष 2021-22 के लिए 85977 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे 280 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 180 एकल ग्राम योजना से पूर्ण किया जाना है। अभी तक 284 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 50106 एफएचटीसी एवं 35 एकल ग्राम योजना के अंतर्गत 4236 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 199 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 35 एकल ग्राम योजना की निविदा जारी की गई है तथा अभी तक 59 निविदाओं के ग्राम 46 के 76 रेट्रोफिटिंग योजना, 31 ग्राम के 32 योजना में कुल 16214 एफएचटीसी हेतु राशि 29.62 करोड़ के कार्यादेश जारी किये गये है। शेष निविदा प्रक्रियाधीन है। जारी किये गये कार्यादेश में से 14 ग्राम में कार्य प्रगतिरत है। उपरोक्त जानकारी से समिति अवगत हुई एवं उपरोक्त सभी कार्यों का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।

सिंगल विलेज/रेट्रोफिटिंग एवं मल्टी विलेज के सर्वे एवं डी.पी.आर. कार्य हेतु पूर्व में आमंत्रित निविदा में अधिक दर प्राप्त होने के कारण निरस्त कर पुनः द्वितीय निविदा आमंत्रित की गई है जिसका वर्तमान में पात्रता निर्धारण की प्रक्रिया की जा रही है। इस संबंध में समिति को अवगत कराया गया। थर्ड पार्टी इंसपेक्शन हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसका न्यूनतम दर 0.70 प्रतिशत प्राप्त हुआ है। आईएसए हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। जिसका वर्तमान में पात्रता निर्धारण की प्रक्रिया की जा रही है। इस संबंध में समिति अवगत हुई। इस संबंध में समिति को अवगत कराया गया। उपरोक्त निर्णय से समिति अवगत हुई एवं थर्ड पार्टी इंसपेक्शन हेतु प्राप्त दर के संबंध में समिति द्वारा अन्य जिलों के प्राप्त दर से तुलना करने के पश्चात् पुनः प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।

********Advertisement********

सदस्य सचिव ने अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बेमेतरा जिले में 03 समूह जलप्रदाय योजना प्रस्तावित है (1) कुम्हीगुड़ा समूह जलप्रदाय योजना विकासखण्ड साजा के 85 ग्राम (2) खम्हरिया समूह जलप्रदाय योजना विकासखण्ड साजा के 62 ग्राम (3) अमलडीहा समूह जलप्रदाय योजना विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम 72 ग्राम इस प्रकार कुल 219 ग्राम (ग्राम के बाहर के कार्यों) क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यों-सर्वे, डी.पी.आर. प्रशासकीय, निविदा आमंत्रण, निविदा प्रकरण से संबंधित समस्त कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना खण्ड बेमेतरा से संबंध करते हुए पीएफएमएस प्रणाली में जोड़ने हेतु अनुमोदन पर चर्चा हुई। विस्तृत चर्चा उपरांत समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्रशासकीय एवं तकनीकी दृष्टिकोण से जल जीवन मिशन के कार्यों का विभाजन करना उचित प्रतीत नहीं होता है। अतः समूह नलजल योजना में सम्मिलित 219 ग्राम के बाहर के कार्यों का क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना खण्ड बेमेतरा से कराये जाने बाबत् समिति द्वारा असहमति व्यक्त की गई तथा जल जीवन मिशन के सम्पूर्ण कार्य (ग्राम के अंदर एवं बाहर के) को सदस्य सचिव/कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा द्वारा कराये जाने की सहमति प्रदान करते हुए अनुमोदन किया गया। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग कुलदीप नारंग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिद्याधर पटेल सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या में वृद्धि के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक के दौरान अचानकमार टायगर रिजर्व में बाघों की संख्या में वृद्धि के लिए वर्ष 2021-22 के अंतर्गत 25 करोड़ 80 लाख रूपए के कार्यो का वर्चुअल शुभारंभ किया। यह बैठक मुख्यमंत्री श्री बघेल की अध्यक्षता में राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में आयोजित हुई।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बैठक में चर्चा करते हुए वन्यप्राणियों के सुरक्षित रहवास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जंगलों में वन्यप्राणियों के भोजन-पानी तथा चारा आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे वन्यप्राणियों के मैदानी क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगेगी और जन धन की क्षति भी नही होगी। बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, विधायक एवं बोर्ड के सदस्य श्री देवव्रत सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, पीसीसीएफ (वन्यप्राणी) श्री पी.व्ही.नरसिंग राव उपस्थित थे।

********Advertisement********

बैठक में चर्चा करते हुए वन्य प्राणियों के संरक्षण तथा संवर्धन संबंधी विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमें गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान एवं तमोर पिंगुला अभ्यारण्य को टायगर रिजर्व घोषित करने के संबंध में चर्चा हुई। इसके कोर जोन में 2 हजार 49 वर्ग किलोमीटर तथा बफर जोन में 780 वर्ग किलोमीटर इस तरह कुल 2 हजार 829 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल इसमें शामिल है। इसी तरह भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत वन्य प्राणी संरक्षित के चिन्हांकित क्षेत्र में ऑप्टिकल फाईबर केबल बिछाने संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इनमें गोमार्डा अभ्यारण्य, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व, तमोर पिंगला अभ्यारण्य, इंद्रावती टायगर रिजर्व, कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान तथा भोरमदेव अभ्यारण्य के कुछ क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा वन क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हाथियों के रेडियो कॉलरिंग और शाकाहारी वन्यप्राणियों को विभिन्न प्रजनन केन्द्रों एवं अन्य स्थानों से प्रदेश के संरक्षित क्षेत्रों के प्राकृतिक रहवास में छोड़े जाने के संबंध में भी चर्चा की गई। इस दौरान गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुण्ठपुर अंतर्गत एतवार से उधैनी मार्ग में गोपद नदी पर पुल एवं पहुच मार्ग के निर्माण और जगदलपुर-सुकमा-कोन्टा रोड के उन्नयन कार्य के संबंधी प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया गया।

वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हुए बैठक में संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, सचिव वित्त विभाग श्रीमती अलरमेल मंगई डी, सचिव आदिमजाति अनुसूचित जाति विकास विभाग श्री डी. डी. सिंह, संचालक पशुधन विकास विभाग श्री माथेश्वरन व्ही, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून से डॉं. पराग निगम, वाईल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया से डॉं. राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, विश्व प्रकृति निधि से श्री सौमेन डे, सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक मध्यप्रदेश श्री सुहास कुमार, से.नि. प्रधान मुख्य वन संरक्षक छ.ग. श्री के. सी. बेबर्ता, पक्षी विशेषज्ञ श्री मोहित साहू, श्री हेमंत कश्यप, अमलेन्दु मिश्रा, श्री राजेश यदु तथा सुश्री नेहा सामुएल आदि वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर