अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from CHHATTISGARH ,dated: २५ जून २०२१
🌎 मधुबन जलाशय के नहर की मरम्मत के लिए 2.30 करोड़ की स्वीकृति🌍
छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखण्ड स्थित मुधबन जलाशय के नहर की मरम्मत के लिए 2 करोड़ 30 लाख 77 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी-गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को दी गई है। मधुबन जलाशय के नहर की मरम्मत का काम पूरा होने से खरीफ सीजन में 1558 एकड़ रकबे में सिंचाई की कमी पूर्ति होगी।
इस खबर को अपने व्हाट्सप्प में ग्रुप और फ्रेंड्स के साथ शेयर करें
🌎 मंत्री डॉ. डहरिया की पहल से आयुष सादानी को मिली एक लाख रुपए की मदद🌍
अपने पिता के इलाज में बहुत पैसा खर्च कर कर्ज में डूब गए आरंग के आयुष सादानी को नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पहल से एक लाख रुपए की मदद मिली है। श्री आयुष सादानी ने मंत्री डॉ. डहरिया को अपनी आर्थिक स्थिति को बताते हुए सहायता के लिए आवेदन दिया था। जिस पर मंत्री डॉ. डहरिया ने अपनी अनुशंसा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आवेदन प्रेषित किया था। मुख्यमंत्री द्वारा स्वेच्छानुदान मद से आयुष के पिता के उपचार में आए व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए एक लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्री डॉ डहरिया ने आयुष को स्वीकृत राशि का चेक प्रदान किया तो उन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्री डॉ. डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि पिता के इलाज के दौरान अधिक राशि खर्च हो गई थी। आर्थिक सहायता मिलने से उन्हें और उनके परिवार को राहत मिली है।
🌎 नूतन किशोर साहू को ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुरूर का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त🌍
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार नूतन किशोर साहू को ब्लाक कांग्रेस कमेटी, गुरूर का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस खबर को अपने व्हाट्सप्प में ग्रुप और फ्रेंड्स के साथ शेयर करें
🌎 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से सतर्क रहने कहा🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में भी इससे सतर्क रहने कहा है। उन्होंने दोनों राज्यों में इस नए वेरिएंट की मौजूदगी को देखते हुए अंतर्राज्यीय सीमाओं पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते हुए पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें। मास्क का उपयोग, हैंड-हाइजिन और सामाजिक व शारीरिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें।
प्रदेश में अभी मिल रहे कोरोना के नए मामलों में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पता लगाने एम्स रायपुर और रायपुर मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से एडवांस स्टडी के लिए सैंपल भुवनेश्वर एम्स और अन्य शहरों में भेजे जा रहे हैं। अब तक यहां किसी भी सैंपल में डेल्टा प्लस वेरिएंट नहीं पाया गया है।
🌎 छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वैक्सीन का वेस्टेज केवल 1.1 प्रतिशत🌍
भारत सरकार के कोविन पोर्टल के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का कोविड वैक्सीन वेस्टेज केवल 1.1% है। जांजगीर चांपा जिले में वैक्सीन का वेस्टेज केवल 2% है ।प्रदेश में 24 जून 2021 की स्थिति में कोविन पोर्टल के अनुसार कोरोना का टीका लगाने के लिए खोली गई वैक्सीन में से वेस्टेज टीके का औसत प्रतिशत मात्र 1.1 है। भारत सरकार के कोविन (CoWIN) पोर्टल के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक पहला और दूसरा डोज मिलाकर कुल 79 लाख 86 हजार 496 डोज लगाए जा चुके हैं।आज की स्थिति में प्रदेश में 16 लाख 68 हजार 670 वैक्सीन की डोज उपलब्ध है।
🌎 दुर्ग निगम एमआईसी अब दूकानदारों को राहत देने वाला है 🌍
दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स में राहत प्रदान करते हुए 30 जून तक 6%, अक्टूबर में 4% और नवंबर में 2% की छूट देने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा दुकानों की अप्रैल-मई मासिक किराया में 10% लगने वाले अधिभार पर भी छूट का ऐलान किया गया है.
महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि निगम की मेयर इन काउंसिल की 15 विषयों को लेकर बैठक हुई. कायाकल्प योजना के तहत विगत दस सालों से बंद शहर के मध्य में स्थित चौपाटी का पुनर्निर्माण कराया जाएगा. चौपाटी के पुर्ननिर्माण से शहर और आस पास के नागरिकों के लिए मनोरंजन के लिए बड़े स्थल का उपयोग किया जा सकता. चौपाटी को नए सिरे से विकसित किया जाएगा.
🌎 पौधा तुंहर द्वार : वन विभाग द्वारा 25 जून से पौधों का वितरण शुरू🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा चालू वर्ष में 25 जून से पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत पौध वितरण की शुरूआत की जा रही है। इस तारतम्य में वन मंत्री श्री अकबर द्वारा 25 जून को दोपहर 2 बजे राजधानी के शंकरनगर स्थित अपने निवास परिसर से पौधों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में वन विभाग द्वारा चालू वर्ष के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत 2 करोड़ 27 लाख पौधों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
🌎 राजधानी के अंबुजा मॉल के TMC और EDL पब में चली डांस और शराब पार्टी 🌍
राजधानी के सड्डू में स्थित अंबूजा मॉल के मॉल के TMC और EDL पब में बुधवार देर रात शराब पार्टी की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा । चर्चा है कि गाने में डांस और जाम छलकाई जा रही थी। मुंबई से बार बालाओं को बुलाया गया था। जब पुलिस ने मॉल के पब में दबिश दी उस समय वहां पर डिनर चल रहा था । आपको बता दें कि पब बंद था उसके बाद भी बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही थी । हालांकि पब के मैनेजर राम दत्त शर्मा ने बताया कि डेढ साल से पब बंद है इसमें काम चल रहा है । सप्ताह भर में इसे शुरू किया जाएगा इसलिए परिवार वालो के लिए डिनर रखा गया था उसने कहा कि यहां डांस एवं अन्य तरह का आयोजन नही कराया गया था ।
मामले पर पंडरी थाना प्रभारी याकुब मेनन को जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब देखना यह होगा कि पब संचालकों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है ?
🌎 वायरल वीडियो के कारण निलंबित हुए थाना प्रभारी ने अधीक्षक को दिया इस्तीफ़ा🌍
पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से नाराज तुमगांव थाने के निलंबित टीआई ने इस्तीफा दे दिया है ।शरद ताम्रकर ने अपने इस्तीफे में लिखा कि थाना तुमगांव में पदस्थ एएसआई विजेंद्र चंदनिहा वीडियो में किसी से पैसे का लेन देन करते दिखाई दिए. इस प्रकरण में मेरी भूमिका की जांच किए बगैर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा 18 जून को निलंबित कर रक्षित केन्द्र में पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया गया।
टीआई ने लिखा कि इस लेन-देन में मेरी किसी प्रकार की भूमिका प्रमाणित नहीं हुई है, ना ही इस लेन-देन के विडियो में कहीं मैं उपस्थित हूं. निलंबिन की कार्रवाई से मेरी छवि खराब हो रही है, जिससे आहत होकर प्रशासनिक कारण से अपने पद से त्यागपत्र देता हूं।