अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from CHHATTISGARH ,dated: २७ जून २०२१
छत्तीसगढ़ प्रदेश : . 🌎 छत्तीसगढ़ में अब तक आज 219.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌍
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 219.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 26 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिलें में सर्वाधिक 360.5 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 122.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 186.8 मिमी, सूरजपुर में 245.3 मिमी, बलरामपुर में 234.2 मिमी, जशपुर में 255.7 मिमी, कोरिया में 220.9 मिमी, रायपुर में 240.8 मिमी, बलौदाबाजार में 285.8 मिमी, गरियाबंद में 238.6 मिमी, महासमुंद में 187.2 मिमी, धमतरी में 254.2 मिमी, बिलासपुर में 210.8 मिमी, मुंगेली में 148.7 मिमी, रायगढ़ में 215.8 मिमी, जांजगीर चांपा में 216.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 256.6 मिमी, दुर्ग में 272.3 मिमी, कबीरधाम में 171.3 मिमी, राजनांदगांव में 141.7 मिमी, बालोद में 221.2 मिमी, बेमेतरा में 291.7 मिमी, बस्तर 131.9 मिमी, कोण्डागांव में 169.1 मिमी, कांकेर में 202.4 मिमी, नारायणपुर में 193.8 मिमी, सुकमा में 241.0 मिमी और बीजापुर में 220.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
🌎 ‘हमर ग्रामसभा’ की 48वीं कड़ी का प्रसारण 27 जून को🌍
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव रेडियो पर 27 जून को 'हमर ग्रामसभा' कार्यक्रम में कोविड-19 प्रबंधन तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। वे शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित इस विशेष कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के उपायों के साथ ही राज्य शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे।
कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलो हर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे। विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और उनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करने राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ का निर्माण किया जाता है। इसे आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारित किया जाता है। 27 जून को इसकी 48वीं कड़ी का प्रसारण होगा।
🌎 छत्तीसगढ़ में अब तक आज 219.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌍
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 219.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 26 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिलें में सर्वाधिक 360.5 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 122.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 186.8 मिमी, सूरजपुर में 245.3 मिमी, बलरामपुर में 234.2 मिमी, जशपुर में 255.7 मिमी, कोरिया में 220.9 मिमी, रायपुर में 240.8 मिमी, बलौदाबाजार में 285.8 मिमी, गरियाबंद में 238.6 मिमी, महासमुंद में 187.2 मिमी, धमतरी में 254.2 मिमी, बिलासपुर में 210.8 मिमी, मुंगेली में 148.7 मिमी, रायगढ़ में 215.8 मिमी, जांजगीर चांपा में 216.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 256.6 मिमी, दुर्ग में 272.3 मिमी, कबीरधाम में 171.3 मिमी, राजनांदगांव में 141.7 मिमी, बालोद में 221.2 मिमी, बेमेतरा में 291.7 मिमी, बस्तर 131.9 मिमी, कोण्डागांव में 169.1 मिमी, कांकेर में 202.4 मिमी, नारायणपुर में 193.8 मिमी, सुकमा में 241.0 मिमी और बीजापुर में 220.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
🌎 डौंडी लोहारा की लूट का पुलिस ने किया खुलासा 🌍
🌎 बेमेतरा जिले के सांकरा मे किया गया अन्तर्राष्ट्रीय विधवा दिवस सप्ताह का आयोजन🌍
आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का अयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है। इसके तहत् 21 जून से 27 जून तक अन्तर्राष्ट्रीय विधवा दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के हितग्राहियों को सम्मिलित कर ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना है। बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा में आज शनिवार को समाज कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विधवा दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया। <
कार्यक्रम में विधवा पेंशन के हितग्राहियों को शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम मे विधवा पेंशन के हितग्राहियों के साथ-साथ उप संचालक समाज कल्याण श्री अजय कुमार गेडाम, जनपद पंचायत बेरला के करारोपण अधिकारी श्री नम्मू देवांगन, ग्रांम पंचायत सांकरा के सरपंच श्री भागीराम, ग्राम पंचायत सांकरा के सचिव श्री शिव देशलहरे एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
🌎 बेमेतरा जिले नांदघाट वितरण केन्द्र से सुचारू रूप से हो रही विद्युत आपूर्ति🌍
नांदघाट विद्युत उपकेन्द्र से निकलने वाली 11 केव्ही अटल ज्योति पम्प फीडर, चिचोली और मल्दा से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू है। मल्दा फीडर में 520 और चिचोली फीडर में 480 पम्प उपभोक्ता है।
<
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों आंधी-तूफान एवं आकाशीय तड़ित से ओव्हर हेड लाईनों में आई फाल्ट को तत्काल प्रभाव से दूर कर टूटे खम्भों को प्राथमिकता से बदल दिया गया है। नांदघाट वितरण केन्द्र के ग्राम अडार, सेमरिया, किरता, नांदघाट, करमसेन, चिचोली, खपरी, एवं खैरा गांवों को विद्युत आपूर्ति मल्दा और चिचोली फीडर से की जा रही है। इसी तरह तेज आंधी-तूफान के कारण ट्रान्सफार्मरों में आई खराबी के कारण ग्राम घुरसेना, मुर्रा एवं दर्रीखार में कुछ दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिसे ठीक कर दिया गया है।
🌎 पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के दूसरे वर्ष की शुरुआत पर 27 जून को वेबीनार🌍
कोरोना लाकडाउन के दौरान बच्चों का सीखना जारी रखने छत्त्तीसगढ़ शासन ने पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम गत वर्ष प्रारंभ किया था। इसके अंतर्गत बच्चों को सीखने हेतु आनलाइन एवं आफलाइन दोनों प्रकार के अवसर सुलभ कराए गए थे। 27 जून, 2021 को दोपहर 12 बजे से समग्र शिक्षा की ओर से एक वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। इस वेबीनार में कार्यक्रम की शुरूआत के पूर्व शिक्षकों से विभिन्न नवाचारी आइडियाज साझा किए जाएंगे। वेबीनार को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला और सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह संबोधित करेंगे। शिक्षकों के नवाचारों के आधार पर आगामी वर्ष के लिए पढई तुंहर दुआर के क्रियान्वयन की रणनीति तैयार होगी।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस योजना के आफलाइन माडल को शुरू करने शिक्षकों के विचार आमंत्रित करने वेबीनार आयोजित किया गया था। इसमें राज्य के चालीस हजार से अधिक शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की थी। उनसे प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की चर्चा के आधार पर राज्य भर में मोहल्ला कक्षाएं, लाउडस्पीकर स्कूल एवं बुल्टू के बोल कार्यक्रम प्रारंभ किये गए थे। बच्चों की पढाई को जारी रखने के इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि एवं पुरस्कार मिले थे।
🌎 निजी शालाओं में आर.टी.ई के तहत प्रवेश प्रांरभ🌍
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी शालाओं में 25 प्रतिशत अलाभांवित समूह के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। निजी शाला प्रबंधन को इसके बदले में प्रतिपूर्ति राशि शासन द्वारा समय-समय पर प्रदान किया जाता है।
आयुक्त लोक शिक्षण डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष 6 हजार 622 निजी शालाओं में 83 हजार 649 सीट है, जिनमें बच्चों को प्रवेश दिया जाना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आर.टी.ई का प्रवेश पोर्टल खुला हुआ है। इस पोर्टल में इच्छुक पालक बच्चों को निजी शालाओं मे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आर.टी.ई के तहत प्रवेश के लिए लिंक है- eduportal.cg.nic.in/rte इस लिंक पर क्लिक करने पर प्राप्त आवेदन पत्र को भरकर सबमिट कर सकते हैं। ज्ञात हो कि गत वर्ष 54 हजार से अधिक बच्चों को निजी शालाओं में प्रवेश दिया गया है।
डॉ. कमलप्रीत ने जिला शिक्षा अधिकारी और नोडल अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को निजी शालाओं में अपने बच्चों के प्रवेश हेतु आवेदन करने प्रेरित करने के निर्देश दिए।
🌎 आगंनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित🌍
बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र तिरगा, कुटेलाभांठा एवं अरसनारा केन्द्र-3 में आगंनबाड़ी सहायिका के लिए 06 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
🌎 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित🌍
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड कुरूद, मगरलोड व नगरी में किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी डा. रजनी नेल्सन ने बताया कि इन शालाओं में अंग्रेजी माध्यम व्याख्याता, प्रधानपाठक (पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला) शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, ग्रंथपाल, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक सहित सहायक सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-03 के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती की जानी है। उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 शाम 5.00 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक विज्ञापन की विस्तृत जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप तथा पात्रता शर्तों का विवरण जिले की वेबसाइट http://dhamtari.gov.in तथा जिला शिक्षा कार्यालय की विभागीय वेबसाइट http://deodhamtari.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।
🌎 छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का नया अध्यक्ष चुना गया🌍
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष हेमंत वर्मा को बनाया गया है। राज्य सरकार ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के वो दूसरे नॉन आईएएस होंगे, जो नियामक आयोग के चेयरमैन का जिम्मा संभालेंगे।इसी तरह कुमार गुप्ता को नियामक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है