True

detail news only from Chhattishgarh ,dated: 28 december 2021



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश में आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69 पहुंच गया है। रायगढ़, जांजगीर चाँपा और रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले है। वहीं आज दो की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई.





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जिला मुख्यालय बालोद के स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जिला कोसरिया राउत यादव महासभा द्वारा आयोजित गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्राम जुंगेरा में यादव समाज के भवन के लिए 25 लाख रूपए, बालोद में ओपन जिम और पानी टंकी परिसर मंे गार्डन निर्माण की घोषणा की। सम्मेलन में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कोसरिया राउत यादव समाज द्वारा खुमरी पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने कोसरिया राउत यादव समाज को गरिमापूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गांवों में गौठान निर्माण के साथ ही गोधन न्याय योजना के माध्यम से दो रूपए किलो में गोबर खरीद रही है। राज्य में अब तक गोबर खरीदी के एवज में पशुपालकों, गौपालकों के खाते में 116 करोड़ रूपए राशि अंतरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिनके पास जमीन नहीं है, गाय नहीं है। वह भी गोबर बेचकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राउत समाज के कई लोग दैहान का गोबर बेचकर लखपति बन गए हैं।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की जा रही है। प्रदेश के तेरह लाख से अधिक किसान अब तक धान विक्रय कर चुके हैं। लगभग पचास लाख मीटरिक टन धान की खरीदी कर ली गई है। किसानों को धान की राशि का नियमित भुगतान भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है। सम्मेलन को संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, जिला कोसरिया राउत यादव समाज के अध्यक्ष श्री चन्द्रहास यादव सहित समाज के पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में आयोजित धर्म संसद (Dharm Sansad) में बेहद आपत्तिजनक और विवादास्पद बयान देने के वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj Controversy) की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सख्त लहजे में कहा कि उनकी गिरफ्तारी होगी, छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ बेहद विवादास्पद बयान देने के बाद कालीचरण महाराज ने एक और विवादित वीडियो जारी किया है. छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने राज्य सरकार को चैलेंज करते हुए अपने पहले के बयान पर माफी मांगेन से इनकार कर दिया है. उल्टे यह दूसरे वीडियों में कहा कि गांधी को गाली दी अफसोस नहीं, मृत्युदंड भी स्वीकार , गोडसे को मेरा साष्टांग प्रणाम है.

रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी के लिए मंच से अपशब्द का प्रयोग कर कालीचरण एक तरह से फरार हो गए थे. सोमवार की आधी रात कालीचरण ने इस पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया. आठ मिनट 15 सेकेण्ड के इस वीडियो में कालीचरण ने कहा ‘गांधी को अपशब्द कहने के लिए मुझ पर एफआईआर हुई है, मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है. मैं गांधी से नफरत करता हूं, मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है.’ अपने ताजा बयान में कालीचरण ने गोडसे को महात्मा बताते हुए कहा कि मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं. उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है.’

********Advertisement********

कालीचरण के इस बयान पर कांग्रेस ने चुनौती दी है कि इतने ही साहसी हैं तो यहां आकर बयान दर्ज कराएं? कालीचरण के दूसरे वीडियो जारी करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अगर उन्हें सजा में कोई आपत्ति नहीं है तो वो यहां से फरार क्यों हुए. अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने ने कुछ गलत नहीं किया इतने ही साहसी हैं तो वो यहां से क्यों फरार हुए वो आए और खुद को कानून के हवाले कर दें.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान का करारा जवाब देते हुए कहा है कि विष्णुदेव साय को कांग्रेस सरकार पर मनगढ़त एवं घटिया आरोप लगाकर धमकी देने के बजाये अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके पुत्र और दामाद सहित उनकी पूरी घोटालेबाज मंडली की खैर मना करनी चाहिये और उनकी चिंता करें। कांग्रेस के साथ जनता का भरोसा है। विष्णुदेव साय को अभी नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम देखने के बाद भी समझ में नहीं आया। थोड़ा सा रुक जाएं, पंचायत चुनाव में पूरा समझ में आ जायेगा। विष्णुदेव की यह धमकी भाजपा को कितनी भारी पड़ेगी, यह अभी से अंदाज कर लें।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय बस्तर में पटवारी की गलती के आधार पर बिना सोचे समझे तथ्यहीन निराधार आरोप लगाकर बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रमित करने की साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस के राज में किसी की भी गलती माफ नहीं है। जो गलत होगा, उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा। जबकि भाजपा के 15 साल में किस तरह से ससुर बेटा दामाद और पूरे के पूरे गिरोह ने क्या गुल खिलाए हैं, यह छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा भी जानता है। यही वजह है कि 15 साल के राज के बाद भाजपा को केवल 15 सीटों पर सिमट जाना पड़ा। यदि भाजपा की बी टीम ने बीच में सहारा नहीं दिया होता तो 5 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाते। अगले चुनाव में जनता भाजपा को पूरी तरह सबक सिखा देगी।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की बड़बोली प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के बिगड़े बोल का मजा बस्तर की जनता सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों ने नगरीय निकाय चुनाव में चखा दिया है। अब विष्णु देव साय बाकी की कसर पूरी कर रहे हैं तो वह यह अच्छी तरह गांठ बांध लें कि अभी तो केवल जनता ने खारिज किया है। अगर रमन राज के काले काले काले कारनामे और कमीशन खोरी भ्रष्टाचार के जरिए कमाई गई काली कमाई की जांच हो जाए तो उन्हें जेल जाने से भला कौन बचाएगा?

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 27.12.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ सी.सी.टी.एन.एस. ऑपरेटर कर्मचारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

समीक्षा दौरान जिले के थाना सिटी कोतवाली जशपुर, थाना तपकरा, थाना बागबहार, थाना दुलदुला में डाटा एंट्री एवं सिंक का कार्य उत्कृष्ठ पाये जाने पर आर.क्र. 688 अमित भगत, म.आर.क्र. 300 सविता पैंकरा, आर.क्र. 317 प्रवीण टोप्पो, आर.क्र. 344 विरेन्द्र यादव, आर.क्र. 628 घनश्याम प्रजापति, आर.क्र. 602 प्रदीप भगत को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।







उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं नोडल अधिकारी सी.सी.टी.एन.एस. श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवं अन्य थाना में पदस्थ सी.सी.टी.एन.एस. कर्मचारी उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज प्रशासन अकादमी में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्यों की 10 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। बच्चों के भविष्य सवारने में प्राचार्यो की अहम भूमिका होती है। सभी प्राचार्य अपनी संस्था में न केवल बेहतर योगदान दंे, बल्कि विद्यालय में पढ़ने वाले हर विद्यार्थी को रचनात्मक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, अकादमिक प्रबंधन एवं नेतृत्व का एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करें।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना था कि राज्य में ऐसा स्कूल बने जिसमें सभी वर्गो के साथ गरीब परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम की गुणवत्तापूर्ण बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस कल्पना को साकार करने के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की गई। प्रथम चरण में 52, द्वितीय चरण में 119 और वर्तमान में 171 विद्यालयों को सर्व सुविधायुक्त अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में उन्नत किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण में आए प्राचार्यों से कहा कि उन्हें अपनी संस्थानों को उत्कृष्ट बनाना है। इसके लिए उन्हें लीडरशीप के गुण और संस्था संचालन के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। प्रशिक्षण के दौरान अपनी संस्था को बेहतर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंत्री डॉ.टेकाम ने कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि वे अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाएं। प्राचार्यों को यह ध्यान रखना होगा कि वे माता-पिता के विश्वास को टूटने न दें। प्राचार्य अच्छे लीडर के रूप में शिक्षक को भी प्रेरित करने के साथ बच्चों को अच्छे नागरिक के रूप में ढाले। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बेहतर अधोसंरचना के साथ ही अच्छे लीडर और टीचर का होना जरूरी है।

मंत्री डॉ.टेकाम ने बताया कि प्रदेश के हर जिले में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की तरह ही हिन्दी माध्यम स्कूल भी संचालित किए जाएंगे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके साथ ही शिक्षण की नवीन तकनीक और शिक्षा गुणवत्ता के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्यों को प्रदेश में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का भ्रमण भी कराया जाएगा, ताकि वे निजी स्कूलों में बच्चों को सिखाने की तकनीक का उपयोग अपनी संस्था में कर सके।

********Advertisement********

स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव एवं संचालक एससीईआरटी श्री राजेश सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा के फलस्वरूप ही शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पुनर्गठन किया गया। स्वामी आत्मानंद स्कूल की परिकल्पना का आधार गांव के गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता कैसे बढ़ाई जाए, इसके लिए प्राचार्यों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशासनिक, वित्तीय के साथ स्कूल संचालन की आवश्यक जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में विचारों का आदान-प्रदान होगा, कुछ सुझाव विषय विशेषज्ञों द्वारा दिए जाएंगे और कुछ सुझाव प्राचार्यों की ओर से प्राप्त होंगे। प्रशिक्षण के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय बनाना है। स्व प्रेरणा से अपने को लीडर के रूप में विकसित करें।

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को एक उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में स्थापित करने के कार्य में सहयोग के लिए एससीईआरटी में एक सेल का गठन किया गया है। यह सेल प्राचार्यो के सतत सम्पर्क में रहेगा। विद्यालय के प्राचार्य स्कूल कैलेण्डर के अनुसार सभी गतिविधियां पूर्ण कर इसकी जानकारी सेल को प्रेषित करें, ताकि इसके लिए बनाने गए पोर्टल से संचालित गतिविधियों का अवलोकन वरिष्ठ अधिकारी भी कर सके। प्रशिक्षण सत्र को संचालक प्रशासन अकादमी श्री टी.सी.महावर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया, बेमेतरा में ऐसे फल वृ़क्ष प्रजातियों के ऊपर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जो कि विलुप्ति के कगार पर है। जिससे किसानों को पौष्टिक आहार के रूप में इन फलों की प्राप्ति हो सके।

कैथा (लिमोनिया एसिडिसिमा) देखने में बेल के समान, पर उससे अधिक कठोर आवरण वाला फल है जिसे वुड एप्पल अथवा मंकी फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है। इसके पेड़ पर्णपाती होते हैं और भारत के पहाड़ी क्षेत्रों तथा जंगलों में बहुतायत में पाए जाते हैं लेकिन आबादी वाले क्षेत्रों में इनकी संख्या कम होती जा रही है। आज से दो-तीन दशक पहले कैथा के पेड़ बहुतायत में पाए जाते थे। लेकिन विकास के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और लोगों की उपेक्षा ने कैथा को विलुप्ति के कगार पर पहुँचा दिया है।

कैथा का स्वाद खट्टा तथा कसैला होता है, जबकि पके हुए कैथा के गूदे का स्वाद खट्टा-मीठा होता है और इसके बीज गूदे से ही लगे होते हैं। दक्षिण भारत में कैथा के गूदे को मिसरी और नारियल के दूध के साथ मिलाकर खाया जाता है। इंडोनेशिया में कैथा के गूदे में शहद मिलाकर सुबह के नाश्ते में खाया जाता है। वहीं थाईलैंड में इसके पत्तों को सलाद में मिलाकर खाया जाता है। कैथा के गूदे से जैम, जेली, शरबत, चॉकलेट, कैंडी, अचार तथा चटनी भी बनायी जाती है। इसके अलावा कैथा के गूदे (लुगदी) को कॉस्मेटिक के घटक के रूप में उपयोग किया जाता है। कैथा की लकड़ी हल्की भूरी, कठोर तथा टिकाऊ होती है, इसका उपयोग इमारती लकड़ी के तौर पर भी किया जाता है।

********Advertisement********


सांस्कृतिक महत्वः-

कैथा को संस्कृत में कपित्थ कहा जाता है और गणेश वंदना में इस फल का जिक्र किया जाता है, इसके अनुसार कपित्थ फल गणेशजी के प्रिय फलों में से एक है। प्राकृतिक औषधिः- कैथा के पत्तों से निकाले गए तेल का उपयोग खुजली के उपचार सहित अन्य कई प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए औषधि के तौर पर सदियों से किया जाता रहा है। कैथा में पाए जाने वाले अम्ल, विटामिन और खनिज लिवर टॉनिक का काम करते हैं। यह फल रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा पाचन क्रिया को अच्छा बनाये रखने में सहायक है।

मांसाहारियों के लिए विटामिन बी-12 के बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं, परंतु शाकाहारियों के लिए बहुत ही कम विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें कैथा विटामिन बी-12 की आपूर्ति के लिए सबसे अच्छा और सस्ता स्त्रोत है। बीज से उगाए गए पौधे करीब 5 से 10 साल में फल देने लगते हैं। परती पड़ी भूमि का सदुपयोग कर अतिरिक्त आय की प्राप्ति की जा सकती है। जहाँ पर पानी की अपर्याप्त उपलब्धता होती है वहाँ पर इसकी फसल आसानी से लगायी जा सकती है। इसके उत्पादन के लिए ज्यादा खाद-उर्वरक एवं प्रबंधन की आवश्यकता कम होती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है, बसपन का प्यार गाकर यहां सोशल मीडिया सेंसेशन बने सहदेव दिंदो सड़क हादसे में घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि आज शाम सहदेव अपने पिता के साथ बाइक पर जा रहा था , तभी अचानक सहदेव के पिता का बाइक से नियंत्रण हट गया, और बाइक सड़क दूसरी तरफ जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस घटना में सोशल मीडिया सेंसेशन बने सहदेव के सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना के तुरंत बाद घायल सहदेव को सुकमा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सहदेव के सिर में चोट मिलने के कारण उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है

********Advertisement********

सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत अस्पताल पहुंचे हैं। सहदेव के सिर पर चोट होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) के धुमा में जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष के बाद एक बार फिर घर में पुताई को लेकर जमकर मारपीट और खूनी संघर्ष का दूसरा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रणजी क्रिकेट प्लेयर अमित मिश्रा (Cricket player Amit Mishra) के घर में पड़ोसी युवकों ने रॉड, फावड़ा और डंडे से उनके माता – पिता, छोटे भाई, उसकी गर्भवती पत्नी, उनके बच्चे और अमित की पत्नी और बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. सभी को गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल और CIMS में भर्ती कराया गया है. मामले में सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दरअसल, सरकंडा के कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी रणजी प्लेयर अमित मिश्रा के पड़ोसी गंगाधर मिश्रा अपने घर की पुताई करा रहे हैं. सोमवार सुबह गंगाधर मिश्रा उनके घर पहुंच गए. इस दौरान उसने अमित के पिता चंद्रिका प्रसाद से कहा कि उनके घर की तरफ की दीवार पर पुताई कराना है. इस पर चंद्रिका प्रसाद ने पूजा पाठ करने और घर का कामकाज निपटाने के बाद पुताई करने की बात कही.

********Advertisement********

आरोप है कि मना करने पर गंगाधर मिश्रा, उनका भाई , दो बेटे और अन्य दोस्त उनके घर में घुस गए और गाली – गलौज करने लगे. हमले में चंद्रिका प्रसाद के साथ ही शशि , प्रतिमा , हितेश , मंजू , अल्का गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें रविवार को भी सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के धुमा गांव में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष के दौरान आपस मे रिश्तेदार भीड़ गए थे. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. बताते हैं कि सोमवार को जब आरोपियों ने हमला किया तब अमित अहमदाबाद में चल रहे कैंप में थे. परिजनों ने फोन पर उनको घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही अमित बिलासपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इस जानलेवा हमले में गर्भवति महिला के साथ परिवार के कई सदस्य घायल हो गए हैं. परिवार के सदस्यों ने घटना की जानकारी सरकंडा पुलिस को दे दी है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 28 december 2021


रायपुर : 28/Dec/2021

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात । उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को मिठाई खिलाकर नगरीय निकाय चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी ।

इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, श्री सुशील आनन्द शुक्ला और श्री चन्द्रशेखर शुक्ला भी उपस्थित थे ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 28/Dec/2021

🌐 CG Job Opportunity : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 दिसम्बर 2021 को🌐

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा के तत्वाधान में निजी नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 दिसम्बर 2021 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र , बेमेतरा में किया जायेगा। प्लेसमेंट कैम्प में icici Limited NIIT Durg Junwani Bhilai निजी नियोजक द्वारा रिक्त पदों की अधिसूचना प्रेषित की गई है। उक्त अधिसूचित रिक्त पद हेतु रिलेसनशिप मैनेजर की पद संख्या 20 आयुसीमा 01 जनू 1996 के बाद का जन्म होना चाहिए, योग्यता स्नातक 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण, वेतनमान 20000-22000, कार्य स्थान छत्तीसगढ़ मे कहीं भी, अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में दिनांक 29 दिसम्बर 2021 दिन बुधवार, समय 10ः30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 28/Dec/2021

🌐 CG Job Opportunity : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 दिसम्बर 2021 को🌐

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा के तत्वाधान में निजी नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 दिसम्बर 2021 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र , बेमेतरा में किया जायेगा। प्लेसमेंट कैम्प में icici Limited NIIT Durg Junwani Bhilai निजी नियोजक द्वारा रिक्त पदों की अधिसूचना प्रेषित की गई है। उक्त अधिसूचित रिक्त पद हेतु रिलेसनशिप मैनेजर की पद संख्या 20 आयुसीमा 01 जनू 1996 के बाद का जन्म होना चाहिए, योग्यता स्नातक 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण, वेतनमान 20000-22000, कार्य स्थान छत्तीसगढ़ मे कहीं भी, अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में दिनांक 29 दिसम्बर 2021 दिन बुधवार, समय 10ः30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 28/Dec/2021

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पंडित सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर किया उन्हें नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, श्री सुशील आनन्द शुक्ला और श्री चन्द्रशेखर शुक्ला भी उपस्थित थे ।

श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के लिए पंडित सुंदरलाल शर्मा के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के गांधी के नाम से जाने जाने वाले पंडित सुंदरलाल शर्मा ने ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास, छुआ-छूत, रूढ़िवादिता जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए अथक प्रयास किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई राष्ट्रीय आंदोलनों से जुड़कर छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय चेतना का विस्तार किया। श्री बघेल ने कहा कि सच्चे मायनों में पंडित सुन्दरलाल शर्मा छत्तीसगढ़ में जनजागरण और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उनका सादा जीवन और उच्च विचार हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 28/Dec/2021

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में में इस बार युवा सपने और छत्तीसगढ़ पर होगी बात🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार युवा सपने और छत्तीसगढ़ पर बातचीत करेंगे। इस संबंध में आप आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 28, 29 एवं 30 दिसंबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकॉर्ड करा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 25वीं कड़ी का प्रसारण 9 जनवरी 2022 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 28/Dec/2021 🌐 🌐

"Childrens are like wet cement, whatever falls on them makes an impression"