👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो दूसरा बैंक अकाउंट सप्लायर है। आरोपियों के खिलाफ देश के 80 पुलिस थानों और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर प्रकाश गुप्ता पिता स्वर्गीय राम प्रसादगुप्ता उम्र 66 वर्ष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी टाटीबंध आमानाका रायपुर ने थाने में ठगी होने का रिपोर्ट लिखाया था। अपने शिकायत में उन्होंने कहा था कि वे रिटायर्ड सिविल सर्जन है और शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उससे 74.49 लाख रुपए की ठगी की गई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दिनांक 16/7/24 को रेंज साइबर थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 8/24 धारा 420, 34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने रेंज साइबर थाना की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद सबसे पहले आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई।

आरोपी आशीष साहू ने विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने साथी आरोपी विकास चंद्राकर को दिया था। बैंक खातों में आरोपी ने प्रार्थी से 25 लाख रुपए जमा करवाए गए थे। बैंक खातों के एवज में विकास चंद्राकर ने कमीशन के रूप में 3.70 लाख रुपए आशीष को दिया था। आरोपी विकास चंद्राकार निवासी भिलाई पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह वर्चुअल नंबर का प्रयोग करता है और अन्य लोगों से बैंक खाते किराया में लेकर ठगी की रकम जमा करवाने में प्रयोग करता है। इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 80 पुलिस थानो एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। विकास चंद्राकर के स्वयं की 10 से अधिक बैंक खातों, XUV 700 गाड़ी की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों को 29/7/24 को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

********Advertisement********



गिरफ्तार आरोपी

1 आशीष साहू पिता निरंजन साहू उम्र 36 निवासी स्पात नगर भिलाई, दुर्ग छत्तीसगढ़

2 विकास चंद्राकार पिता आशाराम चंद्राकार उम्र 33 वर्ष सा मैत्री नगर रिसाली भिलाई

जप्ती 4 नग मोबाइल,1 लैपटॉप,7 ATM कार्ड, i10 कार, 8 लाख बैंक खाता में होल्ड

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 29 जुलाई 2024 को डॉक्टरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक आधार पर कई प्रमुख डॉक्टरों को नई नियुक्ति दी गई है


********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली के कृषि भवन में कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के कृषि और ग्रामीण विकास के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं के कार्यान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों के आवास का मुद्दा भी रखा, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी साथ थे।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय मंत्री को सूचित किया कि छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 15.18 लाख परिवारों को अभी तक आवास की स्वीकृति नहीं मिली है। इसमें 6.99 लाख परिवार योजना के स्थायी प्रतीक्षा सूची में हैं और 8.19 लाख परिवार आवास प्लस में शामिल हैं। पूर्व में योजना के लिए राज्य का हिस्सा नहीं मिलने के कारण यह समस्या बनी रही। मुख्यमंत्री ने जल्द आवास स्वीकृत करने का अनुरोध किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इस पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना-2011 एवं आवास प्लस 2018 की सूची में अनेक पात्र परिवारों का नाम शामिल नहीं हो सका है। उन्होंने 10,500 नए पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने का अनुरोध किया और साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पंचायतों को आवास निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने मनरेगा योजना के तहत आधार आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) में 31 मार्च, 2025 तक छूट देने का आग्रह किया, ताकि दूरस्थ और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के श्रमिकों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होने कहा दूरस्थ और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट की कमी और अन्य समस्याएं हैं, जिससे आधार आधारित भुगतान में कठिनाई आ रही है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में जब तक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध ना हो तब तक नगद भुगतान की अनुमति देने की मांग की।

साथ ही, मुख्यमंत्री श्री साय ने आदिवासी क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी सुधार की आवश्यकता जताई, जहां कई बसाहटें बारहमासी सड़कों से जुड़ी नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में छूटे हुए आदिवासी क्षेत्रों को शामिल करने और पुरानी सड़कों के उन्नयन की मांग की।

मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान के तहत 106 वृहद पुलों की स्वीकृति की प्रक्रिया की जानकारी दी और साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए 426 छूटे हुए पुलों के निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत इन पुलों का निर्माण महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आदिवासी क्षेत्रों की सड़क कनेक्टिविटी सुधरेगी और नक्सल उन्मूलन अभियान को भी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी, और रागी जैसी मिलेट फसलों के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन फसलों की उत्पादन क्षमता बढ़ाना राज्य के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये पौष्टिक होती हैं और आदिवासी क्षेत्रों में प्रमुख खाद्य पदार्थ हैं। साथ ही, उन्नत तकनीक और बीजों की उपलब्धता से किसानों की आय बढ़ेगी। केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ में कृषि व ग्रामीण विकास के विभिन्न प्रस्तावों पर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। बैठक में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक श्री रजत बंसल एवं केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में हमारे जिले के किसानों को परंपरागत धान की खेती के स्थान पर 'श्री पद्धति' से बोनी के लिए प्रेरित कर उत्पादन बढ़ाने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा जिले भर में 600 हेक्टयर में श्री पद्धति से धान की बोनी का लक्ष्य रखा गया है इसके साथ ही 1200 हेक्टेयर रकबे में हरी खाद के उपयोग कर उत्पादकता को बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है।

कृषि विभाग से प्राप्त सूत्रों के अनुसार जिले के किसानों को 'श्री पद्धति' से धान बोनी के लिए प्रोत्साहन देने के क्रम में अब तक 540 हेक्टेयर क्षेत्र में 'श्री पद्धति' से धान की बोनी की जा चुकी है। और 'श्री पद्धति' से खेती करने पर लगभग दो से ढाई गुना अधिक उत्पादन होगा। इसके लिए किसानों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस पद्धति से खेती के लिए जिले के विकासखंड गीदम, और दंतेवाड़ा क्षेत्र के किसानों द्वारा अधिक रूचि दिखाई जा रही है।



'श्री पद्धति' से बोआई करने पर न केवल पानी की कम आवश्यकता पड़ती है साथ ही इस पद्धति से खेती करने में फसल में रोग भी लगने की संभावना भी कम रहती है। इसके अलावा 'श्री पद्धति' के बोनी में उर्वरक और रासायनिक दवाओं, कीटनाशक का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसकी जगह 'ग्रीन मन्योर' (हरी खाद) का उपयोग किया गया है

********Advertisement********

वर्तमान में बारिश की स्थिति जिले में अच्छी होने के चलते किसानों को 'श्री पद्धति' से खेती के लिए अनुकूल अवसर मिला है। इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा किसानों को खेती की तैयारी से लेकर पौधों की रोपाई की पूरी जानकारी दी जा रही है। साथ ही खरपतवार नियंत्रण के बारे में भी बताया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी दी गई कि पिछले वर्ष तक जिले में महज एक सौ पचास हेक्टेयर में ही 'श्री पद्धति' से किसान धान की खेती करते थे। जबकि इस वर्ष श्री पद्धति से धान की खेती का रकबा बढ़ाया गया है।

'श्री पद्धति' बोआई के अन्य लाभ में कम बीज से अधिक उत्पादन भी शामिल है। इसके अलावा धान की खेती करने में लागत भी कम आती है। परंपरागत खेती में एक हेक्टेयर में जहां 50 से 60 किलो बीज की जरूरत पड़ती है, वहीं 'श्री पद्धति' से धान की खेती में बीज जरूरत महज पांच से छह किलो की ही होती है। ऐसे में किसानों को कम बीज में अधिक उत्पादन मिलेगा। 'श्री पद्धति' से उत्पादन पर भी असर पड़ता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ कॉडर के वरिष्ठ आईपीएस अफसर व एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह ने एक बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की है। उन्हें दुर्ग जिले के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने उनके संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों से जुड़े विषय पर किए गए शोध कार्य पूर्ण करने पर आज डॉक्टर की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध कार्य निर्देशक डॉ. सुनीता मिश्रा, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान शासकीय नवीन महाविद्यालय भिलाई एवं सहायक-निर्देशक डॉ. प्रमोद यादव विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, सेठ आरसीएस कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग के निर्देशन में पूरा किया है। उनके शोध का विषय था “United Nations Peacebuilding Commission: Assessing its Role and Functions" (संयुक्त राष्ट्र के शांति-निर्माण प्रयासों की भूमिका व कार्यों की समालोचना)। उन्होंने पाया है कि शीत युद्ध के बाद दुनिया में हिंसाग्रस्त राष्ट्रों में शांति को चिरस्थाई बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के शांति-रक्षा (पीस कीपिंग) और शांति-स्थापना (पीस मेकिंग) प्रयासों से आगे बढ़कर शांति-निर्माण या सुदृढ़ीकरण (पीस बिल्डिंग) कार्यों पर जोर देने की आवश्यकता है। इस सदी में संयुक्त राष्ट्र के यूएन पीसबिल्डिंग कमीशन के पर्यवेक्षण में किए जा रहे पीस-बिल्डिंग मिशनों ने दुनिया में शांति प्रयासों को बहुत मजबूत किया है।

विश्वविद्यालय के टैगोर हॉल में शोध प्रस्तुतिकरण के दौरान कुलपति डॉ अरुणा पल्टा, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से आए बाह्य परीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण शर्मा, डॉ अंजनी शुक्ला, डॉ सुनीता मिश्रा, डॉ प्रमोद यादव, डॉ राजमणि पटेल, डॉ सपना शर्मा सहित प्राध्यापकगण व शोधार्थी उपस्थित रहे।

********Advertisement********

श्री सिंह की यह थीसिस संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों विशेषकर शांति-निर्माण (पीस-बिल्डिंग) जो शांति प्रयासों में नया क्षेत्र है, उसकी समझ बढ़ाने में मदद करेगा। उल्लेखनीय है कि भारत अंतर्राष्‍ट्रीय शांति व सुरक्षा बनाए रखने में संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ की सहायता करने में दृढ़ता के साथ प्रतिबद्ध है और विभिन्न देशों में कार्यरत शांतिसेनाओं में दुनिया में सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से तीसरे नंबर पर है। 1950 से अब तक हमने 49 शांति मिशनों में भाग लिया है तथा लगभग 2 लाख शांतिसैनिकों का योगदान किया है। वरिष्ठ भारतीय पुलिस और सैन्य अधिकारी शांति मिशनों में भाग लेते हैं। श्री सिंह का यह शोध-प्रबंध विदेशनीति के नीति-निर्धाताओं, प्रैक्टीसनर्स व छात्रों के लिए विशेष उपयोगी सिद्ध होगा। देश के अंदर के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में भी स्थाई शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक तत्वों की समझ बढ़ाने में मदद करेगा।

उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) वाराणसी से राजनीतिशास्त्र में एमए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) नई दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय में एमफिल किया। एम.फिल दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विकासशील देशों की भागीदारी पर उन्होंने शोध-प्रबन्ध लिखा था। विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल में उनके अनेकों शोध-पत्र प्रकाशित हुए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 29TH jULY 2024


रायपुर : 29/Jul/2024

🌐 शुभांकर बामलिया बने U 19 स्टेट चैंपियन🌐

छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के तत्वधान में जिला शतरंज संघ मुंगेली, द्वारा मुँगेली में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट फिडे रेटेड ओपन अंडर 19 चेस चैंपियनशीप-2024 में शुभांकर बामलिया ने 9 मैचों में अजेय रहते हुए 7.5 पॉइंट्स अर्जित करते हुए खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में शुभांकर ने अपने रेटिंग में 20 पॉइंट्स का इजाफा कर अपनी रेटिंग को 1695 किया। उन्होंने खिताबी मुकाबले में सफेद मोहरों से खेलते हुए बिलासपुर के अर्पित कुमार सिंह से ड्रॉ कर अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए खिताब अपने नाम किया । शुभांकर बामलिया अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के U 17 स्टेट चैंपियन हैं। पाम बेलाजियो निवासी अनूप अग्रवाल एवं नीतू अग्रवाल के पुत्र शुभांकर बामलिया ने शतरंज की कोचिंग माइंड जिम में रवि सर और रोहित सर से ली है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 29/Jul/2024

🌐 बिजली दरों में 25 प्रतिशत वृद्धि के खिलाफ उद्योगपतियों का मोर्चा🌐

बिजली दरों में हुई 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के विरोध में उद्योगपतियों ने मोर्चा खोला दिया है। उद्योपतियों का कहना है कि महंगी बिजली के कारण उद्योगों के सामने एक बड़ा संकट पैदा हो गया है और इसके चलते 29 जुलाई की रात से सभी फैक्ट्रियां बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में बंद हो जाएंगी। सोमवार रात से बंद होने वाली फैक्ट्रियों में मिनी स्टील प्लांट व फेरो एलाय फैक्ट्रियां रहेगी, इनकी संख्या करीब 200 है। उद्योगपतियों का कहना है कि सोमवार को इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की जाएगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 29/Jul/2024

🌐 वाणिज्यिक कर के अफसरो का ट्रांसफर आदेश जारी🌐

-----------------------------------------------
🏚️ Sale Real Estate / Property in Chattisgarh Only : https://bit.ly/36O9yaf
📫 !! Looking for Jobs in Chhattisgarh ? Click here to send Resume https://bit.ly/3ix1zno
Send Your Blogs to publish on portal Mail-Id: 📃 blogs@36knockout.com
-----------------------------------------------

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 29/Jul/2024

🌐 प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की वर्गवार चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी🌐

मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत संचालित प्रयास विद्यालय के कक्षा 9वीं (सत्र 2024-25) में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा 09 जून 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि उक्त परीक्षा परिणाम के आधार पर वर्गवार चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार सूची एवं काउंसलिंग दिनांक व समय विभागीय वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




राजनांदगांव : 29/Jul/2024

🌐 एकलव्य विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन🌐

जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर पौधरोपण किया जा रहा है। सभी शासकीय कार्यालयों व भवनों, स्कूल, कालेज, छात्रावास सहित निजी संस्थानों में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। जिसमें नागरिक उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हंै। इस कड़ी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजनांदगांव में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा 150 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया और पौधों के संरक्षण एवं देखरेख की जिम्मेदारी भी ली। बच्चों को बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाए तथा भावनात्मक जुड़ाव के साथ जनसामान्य को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव सहित स्कूल के शिक्षका एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




धरमजयगढ़ : 29/Jul/2024

🌐 यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर🌐

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से करीब 30 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से 4 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार, जय माता दी बस रायगढ़ से यात्री लेकर जशपुर जा रही थी। इसी दौरान सिसरिंगा मंदिर के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 29/Jul/2024

🌐 पूर्व में स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने के पश्चात् ही डीएमएफ से नए कार्यों की मिलेगी स्वीकृति🌐

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने डीएमएफ अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 31 जुलाई 2023 से पूर्व ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के पश्चात् ही डीएमएफ से ग्राम पंचायतों में नए कार्य देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिन ग्राम पंचायतों में डीएमएफ के कार्य अंतर्गत राशि वसूली की कार्यवाही लंबित है, ऐसे ग्राम पंचायतों में राशि वसूली की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् ही कार्य स्वीकृत किए जाएंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरिया : 29/Jul/2024

🌐 पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय : कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु 16 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित🌐

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 6वी में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 निर्धारित की गई है। जिला कोरिया एवं जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 5वीं के विद्यार्थी किसी भी कंप्यूटर सेंटर अथवा कामन सर्विस सेंटर व लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि विद्यार्थी वेबसाइट व लिंक https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 और https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs?AspxAutoDetectCookieSupport=1 पर जाकर भी आवेदन कर सकते है। उक्त प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। अधिक जानकारी के लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर कोरिया से सम्पर्क किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 29/Jul/2024

🌐 महापौर ढेबर ने रायपुर SSP को दी आत्महत्या की धमकी🌐

विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से बदसलूकी के आरोप में महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में को महापौर ढेबर ने आज रायपुर एसएसपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन में मौजूद 25000 हजार लोगों पर FIR करने कहा या फिर FIR को शून्य करने की मांग करते हुए आत्महत्या की धमकी भी दी.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बलौदाबाजार : 29/Jul/2024

🌐 मां-बेटी की घर में मिली अधजली लाश, मारकर जलाने की आशंका🌐

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के भदरा गांव में एक घर में मां और बेटी की अधजली लाश मिली है. जब गांव वालों को दोनों की मौत के बारे में पता चला तो सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. कसडोल पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार आज सुबह कसडोल पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भदरा में मां और बेटी की लाश उनके ही घर में पड़ी हुई है.जिसके बाद थाना प्रभारी रितेश मिश्रा घटना स्थल पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए हैं. वहीं मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 29/Jul/2024

🌐 CG Job Opportunity : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु 8 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित🌐

एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत पिथौरा के वार्ड क्रमांक 04 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर नियुक्ति की जाएगी। आवश्यक अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदिका 08 अगस्त 2024 तक अपना आवेदन आवश्यक वैद्य एवं स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय पिथौरा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है या पंजीकृत डाक के माध्यम से भी भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्र जिस वार्ड में स्थित है, आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद हैं। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय नियमानुसार दिया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page