अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १ जून २०२०
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश में 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि धमतरी में दो और बेमेतरा में 5 नए मरीज मिले हैं। वहीं बिलासपुर कोविड अस्पताल से 3 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 418 हो गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कुल 37 नए मरीज मिले हैं।छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ।बता दें कि आज रायपुर में तीन ,रायगढ़ में तीन ,धमतरी में 1,जगदलपुर में 1,कासाबेल में एक,मुंगेली में 3 और जशपुर में 9 मरीज पाए गए हैं।रायपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज बिरगांव, न्यू राजेन्द्र नगर और गुढ़ियारी से मिले हैं।
आज ही ही प्रदेश के बिलासपुर- 10, जशपुर- 9, रायगढ़- 3, रायपुर- 3, धमतरी- 1, जगदलपुर- 1, मुंगेली- 3 मरीज मिले थे।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 69152 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 67268 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वर्तमान में प्रदेश में 418 लोगों का उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में अब तक 536 मरीज सामने आए हैं।बीते शुक्रवार को कोरोना से छत्तीसगढ़ मे पहली मौत दर्ज की जा चुकी है. राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में रहने वाले युवक को पेट की तककीफ के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत बिगड़ने के बाद उसका कोरोना सैम्पल लिया गया और जब जांच रिपोर्ट आई तब तक युवक दम तोड़ चुका था, जबकि अब तक ना तो उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री मिली है और ना ही संक्रमित होने का कारण.
30 जून तक संशोधित लॉकडाउन लागू करने के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देशों के तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन को चरणबद्ध ढंग से खोलने के संबंध में तथा 30 जून तक संशोधित लॉकडाउन लागू करने के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देशों के तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि व्यक्तियों के अंतर्राज्यीय परिवहन के बारे में प्रतिबंध पूर्व अनुसार जारी रहेगा। इस संबंध में ई-पास के माध्यम से अनुमति प्राप्त होने पर आवागमन हो सकेगा। व्यक्तियों के अंतर जिला आवागमन के लिए भी नियमानुसार ई-पास के माध्यम से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। राज्य के सार्वजनिक पार्क, स्पोर्टस कॉम्लेक्स एवं स्टेडियम 7 जून तक बंद रहेंगे। राज्य के भीतर एवं अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवाओं के बारे में परिवहन विभाग और क्लब एवं बार के संचालन के बारे में पृथक से आदेश जारी किया जाएगा। जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए इन निर्देशों में कड़ाई की जा सकती है, परन्तु किसी प्रकार की ढील दिए जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रदेश में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में केवल अत्यावश्यक सेवाओं की अनुमति होगी।
छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब 7 जून तक रहेंगे बंद,राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया आदेश छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी रेस्टोरेंट, होटल बारों और सभी एफ.एल. 4/4 क्लब में स्थित बार रूम एवं स्टॉक रूम तथा क्लब में स्थित मदिरा संग्रहण स्थल को आगामी 7 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) द्वारा पूर्व में 31 मई तक रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इस अवधि को बढ़ाकर अब 7 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज शाम सूर्या फाउण्डेशन व इंटरनेशनल नैचुरोपैैथी ऑर्गेनाइजेशन (INO) के नेचुरोपैथी डॉक्टर्स, विद्यार्थी, आई.एन.ओ. के सदस्य व सूर्या फाउण्डेशन आदर्श गांव योजना के सभी कार्यकर्ताओं को फेसबुक लाइव द्वारा संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन ही हमारी असली पूंजी है। योग और प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाकर अपने जीवन को निरोगी बना सकते हैं। मेरा मानना है कि इस कोरोना महामारी के समय नेचुरोपैथी और योग का अधिक से अधिक प्रयोग करें, इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और इससे हम संक्रमण से मुक्त रहेंगे। मैं इस वार्ता के माध्यम से सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि प्राकृतिक चिकित्सा को घर-घर पहुंचाएं।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में योग और आयुर्वेद के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि उसे अपने जीवन में अपनाया है। मैं सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि वे भी इसे अपने जीवन में अपनाएं और नियमित रूप से अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि जब भी मुझे समय मिले मैं आदिवासी-ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक चिकित्सा और योग का संस्थान प्रारंभ करूंगी और उन लोगों को जागरूक करूंगी।
सुश्री उइके ने कहा कि संसार के सभी प्राणी प्रकृति से जुड़े हैं व प्रकृति से प्राप्त शक्ति से ही हम सब प्राणी सदैव स्वस्थ व निरोग रहते हैं। इसलिए बीमार पड़ने पर हमें प्रकृति के पंच तत्व मिट्टी, पानी, ध्ूाप, हवा व उपवास से सब रोगों का इलाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी प्रकृति से जुड़ी हुई हूं। इस लॉकडाउन के दौरान मैं नियमित रूप से सुबह-शाम वाकिंग और योग-प्राणायाम कर रही हूं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी विभिन्न बीमारियों का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा से करते थे।
राज्यपाल ने कहा कि आधुनिक समय में मनुष्य की जीवन शैली अप्राकृतिक होती जा रही है। वह रात में देर से सोता है और सुबह देर से उठता है, जिसके कारण आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ नए रोगों की बढ़ोत्तरी हो रही है। मनुष्य अप्राकृतिक आहार-विहार अपनाकर घातक रोगों को आमंत्रित कर रहा है। अब समय आ गया है कि इसके बारे में गंभीरता से सोचा जाएगा, उत्तम स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए हमें अपने जीवन में परिवर्तन कर अपने खान-पान, रहन-सहन व विचारों को बदलना पड़ेगा।
राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा में आहार को औषधि कहा जाता है। आप सभी से आग्रह है कि हमारी भारतीय चिकित्सा का ज्ञान व लाभ घर-घर तक पहुँचाने का ईमानदारी से प्रयास करें।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चंन्द्रशेखर शुक्ला ने मोदी सरकार के निर्णय कि निंदा करते हुये कहा की पुनः छले गये किसान
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चंन्द्रशेखर शुक्ला ने मोदी सरकार के निर्णय कि निंदा करते हुये कहा कि मात्र 53रू. धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि, लाखों किसानों के साथ पुनः छल हुआ है, इस वैश्वेविक महामारी के दौर में किसानों को देश के मुखिया से उदारता में सहयोग कि उपेक्षा थी, एक और किसानों कि आय दुगनी करने, स्वामीनाथन आयोग को लागू करने कि बात करने वाली बीजेपी ने, धान के समर्थन मूल्य में मात्र 53 रू. बढ़ौत्तरी कर मेहनत-कश किसानों का उपहास उड़ाया है। बीजेपी सरकार ने जहां छत्तीसगढ़ के 2500 रू. देने में न जाने कितने अवरोध अंडगा लगाया और दुनिया भर कि बाते कही वहीं दुखी किसान के फसल में नाममात्र कि वृद्धि कर उनके जले में नमक छिड़कने का कार्य किया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि किसानों का हित कैसे किया जाता है, इनकी शिक्षा बीजेपी के नेतागण राहुल गांधी जी से भूपेश बघेल जी से ले सकते है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चंन्द्रशेखर शुक्ला ने केन्द्र सरकार से मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरह ही किसानों को धान का 2500 रू. समर्थन मूल्य दिया जाये।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 12वीं की परीक्षा देने आए अमन नामक छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह अमन की डेडबॉडी कमरे में लटकती मिली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमन के कमरे से दो लाइन की सुसाइड नोट साथ मोबाइल भी बरामद किया है. अमन के हवाले से लिखे सुसाइड नोट में एक लड़के और लड़की की तरफ से प्रताड़ित किए जाने का भी जिक्र है. फिलहाल पुलिस अमन के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
ग्वालियर थाने के विवेचना अधिकारी ओपी शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से अमन नामक छात्र ग्वालियर में 12वीं का एग्जाम देने आया था. लॉकडाउन की वजह से वह यहां फंस गया था. आज सुबह अमन ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमन के कमरे से सुसाइड लेटर और मोबाइल भी बरामद किया है.ग्वालियर थाने के विवेचना अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस अमन के आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए उसके मोबाइल में मौजूद वीडियो और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. जांच के लिए अमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जयारोग्य अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं अमन के भाई विजय मिश्रा का कहना है कि अमन को पिछले कई दिनों से एक लड़की और लड़के की तरफ से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसका जिक्र संभवत अमन के मोबाइल में बनी वीडियो में भी है. अगर पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करेगी तो अमन के आत्महत्या के कारणों का पता चल जाएगा.
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुख्य सचिव श्री आर. पी. मण्डल ने आज चिप्स कार्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग जरिए कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों सहित जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में सभी संभागायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के कार्यों में समन्वय और निगरानी के लिए विशेष प्रकोष्ठ तैयार किया गया है। अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू और स्वास्थ्य सचिव, परिवहन सचिव, श्रम विभाग के सचिव लगातार इस प्रकोष्ठ के माध्यम से निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण का फैलाव सामुदायिक स्तर पर न होने पाए इसके लिए पूरी सजगता और गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में फैले संक्रमण को ध्यान रखते हुए सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कोविड अस्पताल तैयार नहीं हुए हैं उन जिलों में आगामी दस दिनों में सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए। इन अस्पतालों में निर्धारित मापदंडों का पालन किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी स्पोट्स काम्पलेक्स, स्टेडियम, सार्वजनिक पार्क, क्लब एवं बार सात जून तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
मुख्य सचिव श्री मंडल ने कहा कि कंटेण्टमेंट जोन का निर्धारण मौका मुआयना के बाद व्यवहारिक तौर पर किया जाए ताकि लोगों को अनावश्यक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आए श्रमिकों एवं अन्य लोगों के लिए बनाए गए क्वॉरंटाईन सेंटरों में सभी का अनिवार्य रूप से सेम्पल टेस्टिंग किया जाए। क्वारंटीन सेंटरों की प्रतिदिन अनिवार्य रूप से मानिटरिंग की जाए। इन केन्द्रांें में प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। इन केन्द्रों में रहने वाले श्रमिकों को बाहर के लोगों से मिलने-जुलने नहीं दिया जाए। साथ ही ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारी संक्रमण को रोकने के लिए निर्धारित गाईडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन कराएं। साथ ही यहां स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन-पानी, मनोरंजन एवं सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। गर्भवती महिलाओं और बच्चों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए इनकी नियमित रूप से नजदीकी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था की जाए तथा आवश्यकता अनुसार इन्हें आइसोलेशन कक्ष में रखा जाए।
मुख्य सचिव ने कहा है कि सामुदायिक संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के बाहर और एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से ई-पास लेना होगा। उन्होंने कहा कि रेल से आने वाले यात्रियों का प्रदेश के सभी स्टेशनों में अनिवार्य रूप से पंजीयन किया जाए और निजी वाहन और टेक्सी से आने वाले लोगों का भी विस्तृत विवरण और निवास का पता आदि रखा जाए। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कोविड अस्पतालों की व्यवस्था की जिले वार तैयारी की समीक्षा की और विभिन्न चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता और चिकित्सा स्टाफ के प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्टाफ को प्रशिक्षण की जरूरत होने पर इसकी व्यवस्था की जाए।
पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी ने कहा कि दुकानों और बाजार खुलने के लिए निर्धारित समय-सीमा का कड़ाई से पालन किया जाए। ऑटो और टेक्सी सहित अन्य सावारी वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी नहीं होनी चाहिए। सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है। बाजार सार्वजनिक स्थानों में फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। निर्धारित समयावधि में ही लोगों को आने जाने की अनुमति मिलेगी। लाकडाउन अवधि में दुकाने नहीं खुले तथा लोगों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। केवल अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग और चिकित्सा तथा अन्य जरूरी कार्यों के लिए लोगों को आने जाने की अनुमति दी जाए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री गौरव द्विवेदी, वन एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ, परिवहन विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह, स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सचिव श्रम श्री सोनमणि बोरा, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., पुलिस महा निरीक्षक श्री आनंद छाबड़ा, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बस्तर बंधु के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा की गिरफ्तारी और उन पर मामला दर्ज किए जाने को लेकर बस्तर के पत्रकारों ने आयुक्त बस्तर संभाग और कलेक्टर बस्तर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है
बस्तर बंधु के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा की गिरफ्तारी और उन पर मामला दर्ज किए जाने को लेकर बस्तर के पत्रकारों ने आयुक्त बस्तर संभाग और कलेक्टर बस्तर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.पत्रकारों ने घटना को निंदनीय बताते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि तत्काल दर्ज एफआइआर को रद्द किया जाकर मामले की गंभीरता पूर्वक जांच करवाई जाये,दरअसल बस्तर के कांकेर निवासी बस्तर बंधु के संपादक सुशील शर्मा के खिलाफ एक महिला अधिकारी ने रायपुर में एफ आई आर दर्ज करवाया था पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार को ना केवल गिरफ्तार किया बल्कि उन्हें मानसिक पीड़ा भी पहुंचाई,बाद में 5 हजार की निजी मुचलके पर श्री शर्मा को छोड़ दिया गया.लेकिन पत्रकारों ने सरकार पर यह सवाल किया है कि आखिर पत्रकार सुरक्षा कानून के दायरे के तहत किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराए बगैर कैसे पत्रकार पर एफ आई आर दर्ज हो गया.जबकि प्रस्तावित पत्रकार सुरक्षा कानून तहत बिना किसी सक्षम अधिकारी के जांच के बगैर सीधे पत्रकार पर एफ आई आर नहीं हो सकता,पत्रकारों ने मामले को निंदनीय बताते हुए राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल से निवेदन किया है कि वे तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त महिला अधिकारी के मामलों की जांच कर पत्रकार पर दर्ज एफआईआर को रद्द करें कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा विगत 40 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं और उन्हें अपनी सीमा रेखा का अच्छी तरह से ज्ञान है उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम चलाकर अनेक समाचार निर्भीकता पूर्वक प्रकाशित किया साथ ही जन समस्या निवारण विषयक समाचार भी प्रकाशित किए जिससे उन्हें कई बार पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया है ईसके बावजूद एक महिला अधिकारी की शिकायत पर रायपुर में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करना घोर निंदनीय है.
बस्तर के पत्रकारों ने कहा कि चौथे स्तंभ पर लगातार हमले व थानों में मामले दर्ज हो रहे हैं मगर इस ओर अब तक कोई भी गंभीर नहीं है.समाज को आइना दिखाने का काम पत्रकार करता है और उन पर ही एफ आई आर दर्ज होने लगे तो पत्रकार जायें कहाँ,बस्तर के पत्रकारों ने कमिश्नर बस्तर और कलेक्टर से भी निवेदन किया है कि वे पत्रकारों की बात प्रदेश के मुख्य तक पहुचाये,पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से यह भी मांग रखी है कि जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून राज्य में लागू करें.कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनते ही पत्रकार कानून लागू करने की बात कही थी लेकिन अब तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं हुआ है.बस्तर कमिश्नर अमृत खलको को ज्ञापन देने के दौरान बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्य्क्ष एस.करीमुद्दीन,वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बाजपेयी,सतीश तिवारी,डी एस नियाजी सुधीर जैन,नरेश कुशवाह,राकेश पांडे,विनोद सिंह,अनिल सामंत,धर्मेंद्र महापात्र,एस,के हसन राजा संतोष वर्मा,गिरीश शर्मा तथा कलेक्टर रजत बंसल को ज्ञापन देने के दौरान शंकर तिवारी,सत्यनारायण पाठक,वीरेंद्र मिश्र,श्रीनिवास रथ,वहाब खान,बास्की ठाकुऱ ,स्वरूप राज,राजेश प्रसाद,प्रकाश रावल,धीरज मेहता,मनोज जंगम ,विनोद सिंह,विनय पाठक,रविराज पटनायक अनिल सामंत,धर्मेंद्र महापात्र,सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे.
प्रवर्तिनी महोदया श्री निपुणाश्री जी म.सा. की सुशिष्या प्रवचन प्रवीणा श्री स्नेहयशा श्री जी म.सा. के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से एवं दादा री टोली,छत्तीसगढ़ एवं खरतरगच्छ जैन संघ,पायधुनि मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान में एवं भारतीय जैन संगठना के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज जी चोपड़ा के सयोंजन में 21 मई से 31 मई तक 11 दिवसीय ऑनलाइन गर्ल्स शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का भव्य आयोजन पूर्व में इसी तिथि को मुम्बई महानगर में होना सुनिश्चित था किंतु कोरोना महामारी के चलते इसका ऑनलाइन आयोजन किया गया।इस शिविर का प्रमुख उद्द्देश्य 18 वर्ष से ऊपर अविवाहित युवतियों को वर्तमान के चुनौतीपूर्ण परिवेश में समयनुसार आवश्यक धार्मिक शिक्षा एवं व्यक्तिव विकास हेतु प्रशिक्षण देना था।अखिल भारतीय स्तर के इस शिविर में राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ट्रेनर भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय सचिव श्री संजय सिंगी द्वारा स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप ,भारत शिक्षा रत्न श्री जवाहर सुरीशेट्ठी द्वारा आर्ट ऑफ़ थिंकिंग ,मोटिवेशनल स्पीकर सी.ए. श्री संतोष जी जैन द्वारा कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, श्री ललित जोबनपुत्र द्वारा टाइम मनेजमेंट ,श्री जयेश पोमल द्वारा गोल सेटिंग, श्रीमति रीना तिवारी द्वारा हेल्लो जिन्दगी,सुमधुर गायक एवं वक्ता अंकित जी लोढ़ा द्वारा रिलीजियस मेनेजमेंट, आदि द्वारा अलग अलग दिन अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस ऑनलाइन शिविर के आयोजन से भारत के विभिन्न राज्यों एवं शहरों के युवतियों ने घर बैठे ही अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर ट्रेनिंग ली और अपने अंदर सकारत्मक परिवर्तन महसूस किया।शिविर समापन के अवसर पर दादा री टोली छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री महेंद्र जी दुग्गड़,दुर्ग एवं खरतरगच्छ जैन संघ,पायधुनि-मुंबई के ट्रस्टी श्री सुनील जी बच्छावत ने सहयोगी सभी सदस्यों एवं शिविरार्थियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।ऑनलाइन शिविर का संचालन छत्तीसगढ़ जैन युवा संघ के प्रदेश सचिव एवं दादा री टोली के सदस्य नितिन जैन,कोमाखान ने किया।संस्था के प्रमुख सदस्य प्रकाश जी गोलछा,दुर्ग एवं पंकज जी भंसाली,रायपुर का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। Online शिविर के इस शिक्षाप्रद कार्यक्रम की जैन समाज छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के जैन संघों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना की गयी।
विश्वविद्यायों के फायनल ईयर के छात्रों को परीक्षा देनी होगी। बाकी फर्स्ट एवं सेकेंड ईयर के छात्रों को परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं होगी।कुलपतियों की कमेटी की रिपोर्ट के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने आज विवि परीक्षाओं के बारे में आदेश जारी कर दिया।इसके अनुसार फायनल ईयर के छात्रों एवं सेमेस्टर में फायनल के लिए लॉकडाउन के बाद एग्जाम लिए जाएंगे। बाकी फर्स्ट एवं सेकेंड ईयर के लिए जितने परीक्षा हो गई है। उसका मूल्यांकन किया जाएगा। और बचे पेपर के लिए तीन केटेगरी बनाए गए हैं। पिछली परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन या असाईनमेंट वर्क। सेमेस्टर फायनल की भी परीक्षा होगी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री भीम सिंह ने अन्य राज्यों से वापस आकर संस्थागत क्वारेंटाईन में रह रहे व्यक्तियों में से 2 व्यक्ति के कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित पाये जाने के कारण क्वारेंटाईन सेंटर हायर सेकेण्डरी स्कूल सिसरिंगा विकासखण्ड धरमजयगढ़ परिसर सहित 50 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट जोन में जिले में पदस्थ अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है और उन्हें दायित्व सौंपा गया है।
अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थ्यगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में जाने या आने पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना सक्षम अनुमति अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उक्त क्षेत्र के सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है उसके लिए पृथक से कलेक्टर कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किये जायेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सेम्पल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।
कानून, पुलिस व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने आवश्यक पुलिस व्यवस्था के लिए एसडीएम धरमजयगढ़ श्री नंदकुमार चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धरमजयगढ़ श्री सुशील नायक को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग धरमजयगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी श्री गणेश शर्मा, कंटेनमेंट जोन में सेनेटाईजेशन व्यवस्था के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत धरमजयगढ़ श्री जे.एस.राठिया, घरों का एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम के एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.भगत, उपरोक्त दर्शित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जनपद सीईओ धरमजयगढ़ श्री आज्ञामणी पटेल, नायब तहसीलदार धरमजयगढ़ श्री उमेश्वर सिंह बाज तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ श्री एस.आर.भगत को प्रभारी अधिकारी बनाते हुए कंटेनमेंट जोन अंतर्गत आरोग्य सेतु एप्प का शत-प्रतिशत कवरेज के लिए दायित्व सौपा गया है।
पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में तकनीशियनों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा इस सूची पर 6 जून तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 6 जून तक कार्यालयीन समय में आवश्यक दस्तावेजों सहित चिकित्सा महाविद्यालय कार्यालय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। अनंतिम चयन सूची रायपुर मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट www.ptjnmcraipur.in पर अपलोड की गई है। इसे कॉलेज के सूचना पटल पर भी देखा जा सकता है।
रायपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा विभिन्न पदों के लिए जारी अनंतिम चयन सूची इस प्रकार है – लैब तकनीशियन – तेजस्वनी कंवर. लैब सहायक – जीत कुमार साहू. लैब सुपरवाइजर – नीलाम्बर प्रजापति. तकनीकी सहायक – अंकित कुमार, विनय कुमार यादव, सुनीला ठाकुर, उमाशंकर, गिरीराज सिंह. ओ.टी. तकनीशियन – नरेन्द्र सिंह मरकाम, जितेन्द्र कुमार. ओ.टी. सहायक – रोजलीन कुजुर. हीमोडायलिसिस तकनीशियन – सीताराम साहू. डायलिसिस तकनीशियन – देवनारायण साहू. ई.सी.जी. तकनीशियन – भारतभूषण मंडल, कामता प्रसाद उइके. आई.सी.यू. तकनीशियन – नवीन कुमार ठाकुर. कैथ सहायक – जितेन्द्र कुमार.
मेडिकल कॉलेज द्वारा प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है। प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं - लैब तकनीशियन – सुनीला ठाकुर. लैब सहायक – एमन कुमार. लैब सुपरवाइजर – अंकित कुमार. तकनीकी सहायक – विनय कुमार यादव, विरेन्द्र कुमार, उमाशंकर, गिरीराज सिंह, नितीश कुमार भूआर्य. ओ.टी. तकनीशियन – जितेन्द्र कुमार, रोजलीन कुजुर. ओ.टी. सहायक – यशवंत सिंह कंवर. डायलिसिस तकनीशियन – जागेश्वर प्रसाद साहू. कैथ सहायक – बद्री प्रसाद पात्रे.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस से सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ गांवों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के हॉट-स्पॉट क्षेत्रों से लौटे श्रमिकों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रवासी मजदूरों की स्किल-मैपिंग करने के भी निर्देश दिए, ताकि उनके कौशल और प्रशिक्षण के आधार पर स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था की जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी और स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने भी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्वारेंटाइन अवधि पूरी करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य की अच्छी तरह जांच करने के बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दें। संदिग्धों के सैंपल जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही छोड़ें। घर लौटने के बाद भी उन्हें अगले दस दिनों तक होम-क्वारेंटाइन में रहने और इसके दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने कहा। ऐसे लोगों की निगरानी के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, जनगणना कर्मियों और साक्षरता प्रेरकों की टीम बनाने का सुझाव भी उन्होंने दिया। श्री सिंहदेव ने क्वारेंटाइन सेंटर्स में भोजन, आवास, पेयजल, साफ-सफाई, मास्क एवं साबुन की उपलब्धता, सेनिटाइजेशन, स्वास्थ्य जांच और सैंपल कलेक्शन की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
श्री सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत प्रवासी श्रमिकों के नए जॉब-कार्ड बनाने, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों, जल संरक्षण तथा नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना के मनरेगा के अभिसरण से अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संरक्षण, जल संचय और सिंचाई विस्तार से संबंधित कार्यों को बारिश के पहले प्राथमिकता से पूर्ण करने कहा।
श्री सिंहदेव ने मनरेगा के अभिसरण से बनने वाले आंगनबाड़ी भवनों, नवगठित ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों और धान उपार्जन केंद्रों में चबूतरा निर्माण के कार्य यथाशीघ्र मंजूर कर कार्यारंभ करने कहा। उन्होंने नवगठित ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण का काम हर हाल में 2 अक्टूबर से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री टी.सी. महावर, पंचायत विभाग के संचालक श्री एस. प्रकाश और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालक श्री राहुल वेंकट भी शामिल हुए।
सोमवार को दुर्ग निवासी युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार को उसी युवक को कार समेत नदी में गिरने के बाद लोगों ने बचाया था। लेकिन मां की मौत हो गई थी। इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी ने उस पर ताना मारा की खुद तो बच गए। पर माँ को क्यों ले डुबे। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कल रात पति-पत्नी में विवाद होने के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है की शनिवार दोपहर ग्राम बोरई दुर्ग निवासी जामवंती बाई साहू और उनका बेटा वेद प्रकाश साहू कार से दुर्ग से अपने गांव बोरई जा रहे थे। वे कोटनी के पास शिवनाथ नदी में बने एनीकट से गुजर रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर एनीकट से नीचे नदी में जा गिरी। नदी में पानी होने की वजह से कार डूबने लगी, तभी स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और वे बचाव के लिए नदी में कूद गए। लोगों की तत्परता से वेद प्रकाश साहू की जान तो बच गई। लेकिन उसकी मां जामवंती बाई की जान नहीं बचााई जा सकी और डूबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घर जाकर उसने अपनी पत्नी को पूरा मामला बताया तो पत्नी समझाने की बजाय ताना मार दी, की तुम्हारा जीवन किस काम जो अपनी माँ को नहीं बचा सके। ताने से व्यथित युवक ने आज फांसी लगा ली है। पुलिस परिवार के लोगों से प्रथम पूछताछ में इतनी जानकारी ली है। बाकी पूरा मामले का खुलासा पंचनामा व बयान के बाद होगा।4
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १ जून २०२०
अंबिकापुर : 31/May/2020 🌎 सरगुजा में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कानपुर और हैदराबाद से लौटी महिलाएं संक्रमित🌍
जिला मुख्यालय अंबिकापुर में 2 महिलाओं की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है। एक महिला को कानपुर से और दूसरी महिला को हैदराबाद से लौटने पर क्वारेंटाइन किया गया था। इसके साथ ही सरगुजा जिले में अब कुल 9 एक्टिव केस हो गये हैं। अम्बिकापुर के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 51 हो गई है। अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अधीक्षक पी एस सिसोदिया ने इसकी पुष्टि की है।
रायपुर : 01/Jun/2020 🌎 छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 12.40 लाख रूपए का योगदान🌍
मुख्यमंत्री सहायता कोष में असहाय तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सशक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 12 लाख 40 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस सहयोग के लिए कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री बीरेश शुक्ला सहित पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद दिया।
रायपुर : 01/Jun/2020 🌎 भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों केे प्रभार में परिवर्तन🌍
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार श्री गुरजिंदर पाल सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, ई.ओ.डब्ल्यू एवं ए.सी.बी (राज्य प्रतिनियुक्ति पर) तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक लोक अभियोजन एवं राज्य न्यायिक प्रयोगशाला की सेवाएं तत्काल प्रभाव से गृह विभाग को वापस करते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। इसी तरह श्री शेख आरिफ हुसैन पुलिस अधीक्षक रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उप पुलिस महानिरीक्षक ई.ओ.डब्ल्यू एवं ए.सी.बी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कोंडागांव : 01/Jun/2020 🌎 पुराने वाहन हेतु निविदा 6 जून तक आमंत्रित🌍
कार्यालय कलेक्टर कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्व विभाग के अनुपयोगी शासकीय वाहन सुमो (स्पेसियों) क्रमांक सी.जी. 02. 2602 के नीलामी हेतु तृतीय निविदा 6 जून अपरान्ह 02 बजे तक आमंत्रित की गई हे इस हेतु इच्छुक व्यक्ति स्पीड पोस्ट के माध्यम से निविदा भेज सकेंगे। प्राप्त निविदा 06 जून को अपरान्ह 04 बजे समिति, निविदाकर्ता अथवा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जावेगी। वाहन का न्यूनतम मूल्य 40000 रू. रखा गया है। इससे कम की निविदा स्वीकार नही होगी एवं निविदा के साथ 4000 रू. की अमानत राषि कलेक्टर जिला कोण्डागांव के नाम से देय बैंक ड्राफ्ट अथवा बैकर्स चेक को संलग्न करना अनिवार्य होगा। निविदा स्वीकार होने की स्थिति मे 15 दिवस के भीतर निलामी की राषि जमा करानी होगी अन्यथा अमानत की राशि राजसात की जावेगी।
बिलासपुर : 01/Jun/2020 🌎 संभागायुक्त डॉ.अलंग ने कार्यभार संभाला🌍
बिलासपुर संभाग के नवनियुक्त संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग ने आज संभागायुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने तत्कालीन संभागायुक्त श्री बी.एल.बंजारे से विधिवत चार्ज लिया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात संभागायुक्त डॉ.अलंग ने संभागायुक्त कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्हांेने स्टेनो कक्ष, कोर्ट रूम, अपर आयुक्त, उपायुक्त के कक्ष, अधीक्षक कक्ष, स्थापना, लेखा, राजस्व एवं विकास शाखा का निरीक्षण करते हुए संबंधित शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने रीडर कक्ष के निरीक्षण के दौरान रीडर से राजस्व न्यायालय में राजस्व प्रकरणों की स्थिति एवं उसके निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त ने कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव के लिये कार्यालय में साफ-सफाई बनाए रखने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त विकास श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जांजगीर-चांपा : 01/Jun/2020 🌎खनिज उड़नदस्ता टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही🌍
कलेक्टर के निर्देश एवं खनि अधिकारी के मार्गदर्शन मेखनिज उड़नदस्ता द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की जा रही है। कार्यवाही के सम्बंध में सहायक खनिज अधिकारी आरके सोनी ने बताया की विगत चार दिनों मे खनिज डोलोमाइट, चूना पत्थर (गिट्टी), रेत, ईंट (मिट्टी) के अवैध परिवहन कर रहे 43 वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही किया गया है। जिसमें से 7 वाहन थाना मालखरौदा, 4 वाहन थाना हसौद, 4 वाहन थाना बाराद्वार, 5 वाहन थाना अकलतरा, 7वाहन थाना पंतोरा एवं 16 वाहन कलेक्टर परिसर में जप्त कर अभिरक्षा मे रखा गया। खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
कवर्धा : 01/Jun/2020 🌎 अवैध शराब का कारोबार कर रहे ढाबा संचालक चढ़ा पुलिस के हत्थे🌍
मुखबीर से पुलिस को सूचना पर बादशाह ढाबा के मालिक योगीराज उर्फ लालू पिता चंद्रसेन सिंह ठाकुर उम्र 28 साल साकिन ठाकुरपारा वार्ड नं 21 कवर्धा के द्वारा अपने ढाबा के सामने वेगन कार कमांक सीजी CG / 09 / JB / 3789 के अंदर अवैध रूप से शराब रखकर बिकी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके कार्यवाही की , कार के पीछे सीट के नीचे पान मशाला गुटखा के थैला में 10 नग पार्टी स्पेशल व्हीस्की प्रत्येक में 180 ML शीलबंद कीमती 1800 रूपये , 02 नग रायल चैलेन्ज व्हीस्की प्रत्येक 375ML भरा हुआ शीलबंद कीमती 840 रूपया, 09 नग गोवा व्हीस्की प्रत्येक में 180 ML शीलबंद कीमती 1080 रूपये, 06 नग देशी प्लेन मदिरा 180 ML शीलबंद कीमती 480 रूपये, कुल कीमती 4200 रूपये कुल बल्क लीटर 5.250 लीटर, कुल कीमती 4200 रूपये घटना में प्रयुक्त वेगानार कार कमांक सीजी CG/09/JB /3789 किमती 2,00,000 रू को जप्त किया गया है. आरोपी के कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध कमांक 222/2020 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
कोरोना छत्तीसगढ़ अपडेट : 01/Jun/2020 🌎 रायपुर के 6 इलाके छावनी में तबदील, वाहनों की आवाजारी पूरी तरह बंद🌍
रायपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिन्हें देखते हुए रायपुर कलेक्टर ने 6 इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तबदील कर दिया है. इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.रायपुर के देवपुरी, चंगोरा भांटा, बीरगांव, देवेन्द्र नगर, फाफाडीह, सड्डू इस वक्त कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं. इन कंटेनमेंट जोन में प्रवेश और निकास के लिए केवल एक ही गेट होगा. बाकी के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है,पुलिस अधिकारी फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे. कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें, ऑफिस आदि आने वाले निर्देश तक पूरी तरह बंद रहेंगे..
जांजगीर-चांपा : 01/Jun/2020 🌎 किसानों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 2.93 लाख रूपए🌍
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में सहयोग देने का सिलसिला निरन्तर जारी है। इस कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभान्वित किसानों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दो लाख 93 हजार 101 रूपये की राशि प्रदान की है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी किसान भाईयों को धन्यवाद दिया है
महासमुन्द : 01/Jun/2020 🌎 क्वारेंटाईन सेंटर से भाग मनाया बर्थडे पार्टी साथी के साथ बैठकर पिया गांजा, FIR🌍
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुणाल दुदावत ने ग्राम पंचायत तोषगांव के पंचायत सचिव नवीन कुमार सिदार के आवेदन के आधार पर तोषगांव स्कूल भवन में क्वारेंटाईन में रखे गए प्रवासी मजदूर अजय प्रधान द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर से दीवाल फांदकर अपने साथी बिन्दुसार साहू, हेतराम साहू, ओमप्रकाश बघेल, हेमलाल अजगल्ला एवं महेन्द्र साहू के साथ मिलकर सामुदायिक केन्द्र तोषगांव के पीछे बर्थडे पार्टी मनाएं एवं साथ में बैठकर गांजा पीकर
महामारी को फैलने से रोकने के लिए उनके द्वारा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन किया गया हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के आदेशानुसार प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायत तोषगांव के क्वारेंटाईन सेंटर में रखे अजय प्रधान द्वारा अपने साथियों के साथ बर्थडे पार्टी मनाकर कोरोना संबंधी लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर संक्रमण फैलाने के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज (एफ.आई.आर.) कराई हैं।
अंबिकापुर : 01/Jun/2020 🌎 अनियमितता बरतने वाली छह उचित मूल्य की दुकानें निलंबित🌍
जिला खाद्य अधिकारी द्वारा अम्किापुर जिले की 6 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को अनियमितता पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है । इसमें 5 नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्र से तथा एक अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत संचालित दुकान शामिल हैं। निलम्बित दुकानों से खाद्यान्न लेने वाले राशनकार्डधारियों को अन्य शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में संलग्न किया गया है।