अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १ जुलाई २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी रहा ,राजधानी के पुराने और नये पुलिस मुख्यालय में आज ९ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोस्तिवे आई है वहीं एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में मिले 30 नए संक्रमितों में से 5 विदेश से आए छात्र और 2 संक्रमित दूसरे राज्य से लौटे थे। वहीँ 9 संक्रमित पुलिस मुख्यालय से, 2 ट्रैफिक पुलिस, 3 हेल्थ वर्कर, 1 प्रेस रिपोर्टर और 3 पॉजिटिव मरीज पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा 1 हाउस वाइफ और 2 गर्भवती महिला के साथ ही 2 अन्य संक्रमितों की पहचान हुई है। इन नए केसों से प्रशासन में खलबली मच गई है।रायपुर में मिले आज नए केस के बाद राज्य के कई मंत्री, बड़े पुलिस अफसर और अधिकारियों को क्वारंटीन होना पड़ सकता है।

वहीं दंतेवाडा में एक साथ मिले सीआईएसएफ के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं 8 में से 7 सीआईएसएफ कैंप से एवं  1  अपोलो हॉस्पिटल में था आइसोलेट। संक्रमितों को मेडिकल कालेज जगदलपुर भेजने की प्रशासन कर रही  तैयारी आपको बता दें कि इससे पहले भी तीन सीआईएसएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिले में छे एक्टिव  केस थी है जिसमें दो स्वस्थ हो चुके हैं चार अभी भी एक्टिव केस है आज के 8 एक्टिव केस होने के बाद कुल संख्या हुई 12 अब कोरोना  एक साथ 8 पॉजिटिव एक ही दिन में मिले  जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर स्थित बचेली में  कोरोना संक्रमित  पाए जाने के बाद अब दहशत का  माहौल लोगों में मचा हड़कंप वही बचेली अपोलो अस्पताल में भी स्टाफ में है दहशत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अस्पताल स्टाफ भी किए गए हैं क्वॉरेंटाइन ।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


स्वास्थ्य मंत्री और सरकार में बड़ा कद रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक ट्वीट ने छत्तीसगढ़ की राजनीती में एक भूचाल की तरह काम किया है दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने शर्मिंदा होने की बात लिखी थी। देखिये ये रहा उनका ट्वीट



अब स्वास्थ्य मंत्री के इस ट्वीट ने बीजेपी को कांग्रेस पर तंज कसने का मौका दे दिया .इसके पहले भी सरकार और मुख्यमंत्री धमतरी के युवक हरदेव की आत्मदाह की कोशिश के बाद विपक्ष के निशाने पर है .उपर से स्वास्थ्य मंत्री के इस तरह के ट्वीट ने भाजपा को हमले का मौका दे दिया . पूर्व मुख्यमंत्री रामन सिंह ने इस के जवाब में तंज कसते हुए "चलाचली की बेला का अलार्म" कहा ,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा इस्तीफे की चुनौती को सरकार की चलाचली की बेला का अलार्म कहा है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की दगाबाजी वादाखिलाफी और सियासी नौटंकियों का तो एक-न-एक दिन यही हश्र होना था। भाजपा लगातार जिन मुद्दों पर प्रदेश सरकार की आलोचना कर रही है, मंत्री सिंहदेव के इस्तीफे की पेशकश से उस पर मुहर लग रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट बाबा के ट्वीट के रिप्लाई में आया



जब इतना ही ट्वीटर वार चालू हुआ तो बीच में भाजपा के युवा चेहरे ओ पी चौधरी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से इस पर एक ट्वीट आया

यह सब देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी पीछे नहीं रही ,उसने तुरंत ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया और स्वास्थ्य मन्त्री के ट्वीट को वादा के प्रति प्रतिबद्धता और वचनबद्धता बताया है,

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार,स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने जो कहा वह जनता से किए वादा के प्रति प्रतिबद्धता और वचनबद्धता को दर्शाता है .

********Advertisement********



👉 READ MORE


पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस ने तीखा जवाब दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की ओर उंगली उठाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को अपने बैंक खाता में आए न्याय योजना की पहली किस्त की राशि का आकलन करना चाहिए। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 5700 करोड़ रुपए किसानों को धान की अंतर राशि चार किस्तों में मिलेगी। प्रदेश के किसानों के खाते में 1500 करोड़ की पहली किस्त जमा हुई है। लोकसभा चुनाव में मोदी के द्वारा जनता से की गई वादा को चुनावी जुमला बताने वाले भाजपा और डॉ रमन सिंह को स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के बयान को पढ़ना चाहिए। रमन सिंह और भाजपा के नेताओं ने तो निरंतर प्रदेश और देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। 2013 के विधानसभा चुनाव में रमन सिंह ने सरकार बनने पर किसानों को धान के कीमत ₹2100 क्विंटल और ₹300 बोनस प्रति क्विंटल देने का वादा किया था। ठीक वैसे ही लोकसभा चुनाव के दौरान भी मोदी-भाजपा ने दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार, 15 लाख रुपए जनता के खाते में आएंगे, महंगाई कम होगी अच्छे दिन आएंगे, पेट्रोल-डीजल ₹30-₹35 लीटर में मिलेगा, रसोई गैस के दाम कम होंगे, बेटियां सुरक्षित होगी, पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे, भारत की ओर आंख दिखाने वाले दुश्मनी को ईट का जवाब पत्थर से देंगे, आतंकवाद खत्म होगा सहित अनेक लोक लुभावने वादा मोदी ने लच्छेदार भाषणों के माध्यम से जनता से किया था। मोदी ने नोटबंदी के दौरान 50 दिन जनता से मांगे थे 50 दिनों में अगर नोटबंदी फेल होती है तो किसी भी चैराहा में आकर जनता के द्वारा दिए हुए सजा को भुगतने का वादा किया था। बीते 6 साल में मोदी-भाजपा-रमन जनता से किये वादा को पूरा करने में असफल रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार 36 बिंदुओं में जनता से किए वादों में से 22 बिंदुओं से अधिक में काम करने में सफल हुई है किसानों का कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, धान की कीमत ₹2500, आदिवासियों की जमीन लौटाना, जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों को जेल से बाहर निकालना बस्तर में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाना, 25 से अधिक वनोपज को समर्थन मूल्य में खरीदना, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500रुपया से बढ़ाकर 4 हजार प्रति बोरा करना, एनएमडीसी में बस्तर में स्थानीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करना, 15,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, ढाई हजार से अधिक पुलिस विभाग में भर्ती, 3000 नर्सों की भर्ती सहित नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से 22 सौ से अधिक गोठानो का निर्माण, राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से धान के अंतर राशि के अलावा गन्ना एवं मक्का उत्पादकों को भी लाभ देना और आने वाले दिनों में दलहन-तिलहन सहित भूमिहीन किसानों को भी न्याय योजना के माध्यम से करना, यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम राइट टू फूड मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लीनिक, शिक्षककर्मियों का संविलियन, पुलिस विभाग के भत्ता में बढ़ोत्तरी, छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री, शराबबंदी हेतु राजनीतिक सामाजिक और प्रशासनिक कमेटी का गठन 60 से अधिक शराब दुकानों को बंद करना, कोरोना संकटकाल में प्रवासी मजदूरों के सकुशल घर वापसी उनके रहने खाने का प्रबंध उनके रोजगार की व्यवस्था सहित अनेक जन हितेषी कार्य किए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जनहितैषी कार्यो के आगे भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है। भाजपा किसानों और मजदूरों के नाम से झूठ बोलकर स्तरहीन मंगढ़तन बात कर गुमराह कर जो राजनीति कर रही है। इससे दुखी होकर टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि अगर 20 अगस्त को न्याय योजना की दूसरी किस्त किसानों को नहीं मिलेगी तो वह इस्तीफा दे देंगे। ये जनता से किए वादों के प्रति कांग्रेस नेताओं की प्रतिबद्धता और वचनबद्धता का जीता जागता प्रमाण है। भाजपा के नेताओं को टी.एस. सिंहदेव से सीख लेनी चाहिए और मोदी-भाजपा ने जनता के साथ जो वादा खिलाफी किया है इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा के 9 सांसद और विधायक को तत्काल अपने पद से और भाजपा से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि भाजपा नेताओं में वादा निभाने में असफल नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगने की क्षमता नहीं है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्वेच्छानुदान मद से जरूरतमंदों की सहायता प्रदान की है। उन्होेंने बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर क्षेत्र में एक दिवसीय प्रवास के दौरान स्वेच्छानुदान मद से 156 हितग्राहियों को 10 लाख 40 हजार रूपए की राशि का चेक वितरित किया। डॉ. टेकाम ने वाड्रफनगर विकासखंड के रघुनाथ नगर वाड्रफनगर के शासकीय स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 1409 बालिकाओं को सायकल वितरण की।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम कहा कि कोरोना काल में भी सायकल वितरण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विकासखंड वाड्रफनगर के सरना सहकारी समिति में बन रहे धान खरीदी चबूतरा निर्माण का भी अवलोकन किया। डॉ. टेकाम ने ग्राम पंचायत झापर में उचित मूल्य दुकान से चावल के वितरण में अनियमितता की शिकायत पर तत्काल वाड्रफनगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



इस अवसर पर श्री हरिहर प्रसाद यादव, श्री अशोक जयसवाल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सदस्य श्री जयप्रकाश जायसवाल, जनपद सदस्य श्री अनिल जायसवाल, श्री राजेश जायसवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहे

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर आज डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर मनोरोगों के विख्यात चिकित्सकीय संस्थान, निमहांस बेंगलुरू के डॉक्टरों द्वारा राज्य के मेडिकल एवं आयुर्वेदिक कॉलेज के युवा डॉक्टरों को कोरोना के मरीजों और क्वारेंटाईन में रहने वाले लोगों में मानसिक तनाव के निवारण के उपायों और चिकित्सकीय परामर्श पर वेब ट्रेनिंग दी गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके पहले चरण में निमहांस के विशेषज्ञ शामिल हुए।

राज्य के लगभग 200 युवा डॉक्टरांे ने Webex के माध्यम से आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की और प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर गठित कोरोना सहायता पटल पर सभी डॉक्टरों ने इस ट्रेनिंग में भागीदारी की एवं खुद को कोरोना कार्यकर्ता की तरह नामित किया। प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ कोरोना सहायता पटल के प्लेटफार्म पर यूनिसेफ (UNICEF), राज्य योजना आयोग, निमहांस (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान संस्थान) के विशेषज्ञ सहित मेडिकल काॅलेज रायपुर एवं आयुर्वेदिक काॅलेज के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पहले चरण के मुख्य ट्रेनर्स डॉ. शेखर शेषाद्री, निमहांस (NIMHANS) और डॉ. उषाकिरण अग्रवाल, शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, रायपुर थे। दूसरे चरण की ट्रेनिंग डॉ. श्रीधर, यूनिसेफ (UNICEF) और डॉक्टर मंजीत कौर बल (समर्थ संस्थान) द्वारा दी जाएगी। तीसरे चरण में मेडिकल काॅलेज रायपुर के डाॅक्टर्स इस ट्रेनिंग को पूरा करेंगे। प्रशिक्षित युवा डॉक्टर कोरोना से संबंधित मरीजों की टेलीकाॅउंसलिंग (telecounselling) का कार्य करेंगे।इस ट्रेनिंग के मुख्य बिंदु हैं
मुख्यमंत्री की पहल पर डाॅक्टर्स डे पर छत्तीसगढ़ कोरोना सहायता पटल प्लेटफार्म पर किया गया यह विशेष आयोजन

मेडिकल और आयुर्वेदिक काॅलेज के युवा डाॅक्टर सहित यूनिसेफ, राज्य योजना आयोग, निमहांस के विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं प्रशिक्षण कार्यक्रम में

प्रशिक्षित युवा डॉक्टर कोरोना के मरीजों की करेंगे टेलीकाॅउंसलिंग

********Advertisement********



👉 READ MORE


‘’वो ही शहर है वो ही रास्ते, वो ही घर है और वो ही लान भी, मगर उस दरीचे से पूछना, वो दरख्त अनार का क्या हुआ‘’ बशीर बद्र की इस गजल में वो पीड़ा छिपी है जो निजी रूप से पेड़ों के हमारे जीवन में घटती जगह की चिंता दिखाती है। अपने घरों को हमने कांक्रीट में बदल दिया है और इस तरह सारे शहर कांक्रीट के जंगल में बदल रहे हैं। पौधारोपण का अभियान बहुत कुछ शासकीय स्तर पर हो रहा है अथवा उन लोगों द्वारा किया जा रहा है, जो पर्यावरण प्रेमी हैं। यह अभियान इससे भी आगे जाए। इस व्यापक उद्देश्य से जिला प्रशासन दुर्ग ने 6 जुलाई को पौधरोपण महाभियान का आह्वान जिले के नागरिकों से किया है।

प्रकृति को सहेजने की इस लड़ाई में जब तक आम आदमी की व्यापक भागीदारी नहीं होगी, तब तक हरियाली के विस्तृत दायरे की कल्पना करना भी कठिन है। घरों में जब पौधे पहुंचेंगे और हर नागरिक इसे बचाने और सहेजने की शपथ लेगा तो निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को हरीतिमा से भरे शहर का तोहफा मिलेगा। पौधारोपण को लेकर पिछले साल भी वन विभाग ने एक पहल की थी। जिसमें पौधों के इच्छुक नागरिकों को घर पहुंचाकर पौधे दिये गए थे। इस बार भी यह कार्य किया जा रहा है। कोई कार्य मिशन के रूप में और उत्सव के रूप में होता है तो इसके और भी बड़े और शुभ परिणाम सामने आते हैं। छह जुलाई को ऐसे ही परिणाम आने की उम्मीद है। घरों के लिए फलदार पौधे वितरित किये जाने की योजना है। कहीं आम के पौधे दिये जाएंगे। कहीं अमरूद के पौधे और कहीं जामुन के पौधे। कोई अच्छा कार्य होता है, तो उसे अंग्रेजी में फ्रूटफुल कहते हैं। हिंदी में कहते हैं कि यह फलदायी कार्य हुआ। जो लोग पौधे ले जाएंगे, उन्हें न केवल अपने परिवार के लिए कुछ ही सालों में फलदायी पेड़ों से फल मिलेंगे अपितु उससे भी बढ़कर उनका घर हरीतिमा से पूर्ण और सुंदर होगा। किसी घर को सुंदर दिखाना है तो सबसे न्यूनतम निवेश में होने वाला कार्य यही है कि कोई सुंदर सा पेड़ लगा दो। अगर आप आम का पेड़ लगा देंगे तो आम्रमंजरियों की खूबसूरती और खुशबू से आपका घर महक उठेगा। अगर आप गुलमोहर का पेड़ घर में लगा देंगे तो इसकी सुंदरता से घर गुलजार हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

शहरों में तो अब यह भी देखने को मिलता है कि घर का विस्तार करना है और कोई पेड़ आ गया तो इसके लिए पैसेज खोल देते हैं, लेकिन पेड़ नहीं काटते। मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल रजिस्ट्री कार्यालय दुर्ग के भवन के लिए जमीन चिन्हांकित करने अभी हाल ही में वहां गए थे। उन्हें उस भूमि में एक पेड़ दिखा। उन्होंने कहा कि भवन बने, लेकिन ये पेड़ न कटे। क्योंकि हम लोग यहां पेड़ सहेजने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ को ग्लास के माध्यम से पैसेज दिया जाए। ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए मनुष्यता को बचाने के लिए असाधारण कदम उठाने का वक्त है और शासन के साथ ही आम जनता को भी बराबरी से इस दिशा में कार्य करना होगा। बशीर बद्र की यह गजल फिर याद आती है। ‘’कोई फूल धूप की पत्तियों में हरे रिबन से बंधा हुआ वो गजल का लहजा नया नया, न सुना हुआ न कहा हुआ।‘’ इस सुंदरता को सहेजना है और रोज अपने दरीचों से देखना है, तो 6 जुलाई को एक पौधा अवश्य लगायें।

********Advertisement********



👉 READ MORE


धान की कतार बोनी विधि में कम लागत आती है साथ ही कम वर्षा में भी उपज पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है। इस विधि से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें कतार बोनी विधि से खेती करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर द्वारा कम समय में फसल उगाई, कम लागत और कम मजदूर के माध्यम से भी उन्नत कृषि हो इसका प्रशिक्षण किसानों को दिया जा रहा है। किसानों को बीज उर्वरक बुवाई यंत्र द्वारा धान की कतार बोनी विधि के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस विधि में कम वर्षा की स्थिति में भी उपज में विशेष प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि प्रारंभ में ही वर्षा जल का सीधे लाभ मिल जाता है। जिससे किसान वर्षा जल पर पूर्णतः निर्भर न रहते हुए भी अच्छी फसल प्राप्त कर सकते हैं।


छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कांकेर जिले में उपलब्ध कुल धान के रकबे में लगभग 65 प्रतिशत क्षेत्र में किसान छिटकवां विधि से धान की बुवाई करते है और बुवाई के एक माह बाद बियासी करके धान की निंदाई एवं गुड़ाई करते हैं। इस प्रक्रिया में सही समय पर यदि बारिश नहीं होती तो किसान बियासी प्रक्रिया में पिछड़ जाते है। इन परिस्थितियों की वजह से कई किसान खेतों में घास की अधिकता के कारण आधार खाद का उपयोग भी नहीं कर पाते, जिसकी वजह से धान की उपज में काफी कमी आ जाती है। वैज्ञानिको ने बताया कि बीज उर्वरक बुवाई यंत्र द्वारा बुवाई के तुरंत पश्चात नींदानाशक का उपयोग कर खरपतवारों को रोका जा सकता है। इस विधि द्वारा उत्पन्न धान की उपज रोपाई वाले धान के बराबर आती है। कतार बोनी में निंदाई, रोपाई की जरूरत नहीं पड़ती है। छिटकवा विधि की तुलना में फसल 10-15 दिन जल्दी पकती है। जिससे मिट्टी में उपलब्ध नमी का उपयोग कर किसान दूसरी फसल भी ले सकते हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय महामंत्री श्री अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि जो सकारात्मक सोच रखता है वह अच्छा कार्य करता है। जो व्यक्ति-संस्था कल्याणकारी कार्य करती है उसे ही पीढ़ियां याद रखती है। अग्रवाल समाज द्वारा देश सहित प्रदेश में वर्षो से अनेकों अच्छे कार्य किए जाते रहे है, जिससे कई लोग लांभान्वित हुए है। इसके लिए मैं अग्रवाल समाज को धन्यवाद देती हूं। इस अवसर पर राज्यपाल ने समाज की प्रमुख विभूतियों की चित्र वाली नेमप्लेट युक्त पोस्टर का विमोचन किया। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे नेम प्लेट से बच्चों को राष्ट्र के महापुरूषों की जानकारी मिलेगी और उन्हें देश प्रेम की प्रेरणा मिलेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

श्री अग्रवाल ने बताया कि समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ में समाज सेवा के अनेक कार्य किए जा रहे है। लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा करीब 36 हजार लोगों को सूखा राशन और मास्क का वितरण किया गया। समाज द्वारा निर्धन लोगों को मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा सहायता दी जाती है। साथ ही न्यूनतम दरों पर सभी चिकित्सकीय परीक्षण उपलब्ध कराएं जा रहे है। उन्होंने बताया कि समाज के द्वारा निर्धन विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल व छात्रावास भी संचालित किए जा रहे है। अग्रवाल समाज के द्वारा राज्यपाल सुश्री उइके को शॉल-श्रीफल, महाराजा अग्रसेन का दुपट्टा व माला पहनाकर आभार व्यक्त किया तथा भगवान श्री अग्रसेन एवं माता माधवी का चित्र भेंट की गई। इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री आर.के. अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री सियाराम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामदास अग्रवाल, प्रमुख सलाहकार श्री चतुर्भुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल उपस्थित थें।

********Advertisement********



👉 READ MORE


शादी समारोह में शामिल होने गए अग्रवाल परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर रुपये से भरी तिजोरी भी उठाकर साथ ले गए. जब पूरा परिवार शादी समारोह से सुबह वापस घर लौटा, तो उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली. घर के मालिक ने इसकी सूचना रामपुर चौकी में दी है. वहीं पुलिस भी चोरों को खोजने में जुटी हुई है.रामपुर चौकी अंतर्गत कोसाबाड़ी में विजय प्रकाश अग्रवाल रहते हैं. वे सपरिवार एक परिचित की शादी में जांजगीर के नैला गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोलते हुए रुपयों से भरी तिजोरी पार कर दी. सुबह लगभग 4:30 बजे वे शादी से वापस आए, तो उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि उनके घर से 8 लाख रुपये नकद और 30 से 40 तोला सोना के साथ ही 1 किलो चांदी की चोरी हुई है.

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्कॉड की भी मदद ली जा रही है. बता दें पिछले कई महीनों से कोरबा जिले में चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं. लॉकडाउन अनलॉक होते ही चोरी के मामले बढ़ गए हैं. हालांकि पुलिस 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया था और चोरों को पकड़ भी लिया था. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


बिलासपुर पेंड्रा मार्ग में आज सुबह से तीन सड़क हादसे हुए जिसमें चार पुरुष तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि एक महिला घायल है जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया है जहां पर से उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है वहीं इस मामले में रतनपुर, बेलगहना पुलिस अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ जांच में जुटी है। पहली घटना हुयी आज सुबह 11 बजे करीब रानी कुमारी पिता संतोष गढे़वाल उम्र 18 वर्ष कुसुम खेड़ा, राजकुमारी पति अशोक कुमार गढे़वाल उम्र 32 वर्ष कुसुम खेड़ा, कविता पिता धन सिंह बघेल उम्र 19 वर्ष पैदल जा रहे थे। इसी दौरान केंदा के पास में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हे केंदा हॉस्पिटल में उपचार उपरांत बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया गया है। जहां पर उनका उपचार जारी है।

दूसरी घटना के सम्बन्ध में बताया जा है की रतनपुर के खुटाघाट से एक बाइक में सवार होकर चार लोग अंधियारखोर काठी में जा रहे थे। वे बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल आमा मुड़ा पुल के पास में दोपहर 12 बजे करीब पहुंचे ही थे कि केंदा की ओर से मंत्री की गाड़ी आ रही थी। वही उनके साथ में दो पुलिस की गाड़ी थी। जिन्होंने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। इस सड़क हादसे में उदयराम पिता जगराम उम्र 52 वर्ष, सूरज प्रसाद कोल पिता उदयराम खुटाघाट दफाई पारा निवासी, श्यामलाल पिता बलीराम उम्र 20 वर्ष अंधियारखोर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि इस सड़क हादसे में गीता बाई पति उदय राम उम्र 33 वर्ष भी घायल हो गई। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया है, जहां पर डाक्टरों प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

तीसरी घटना के के बारेमे जो जानकारी मिली है की सूरज मरावी पिता जवाहर मरावी उम्र 35 वर्ष शिवपुर निवासी जरूरी कार्य से अपने बाइक में सवार होकर बिलासपुर जा रहा था । वह दोपहर 2:30 बजे करीब सिल्ली मोड़ के गहीला नाला के पास में पहुंचा ही था कि रतनपुर की ओर से आ रहे स्कॉर्पियो ने उसे ठोकर मार दिया । जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में लाकर भर्ती कराया गया । जहां पर डाक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया है । वही इन तीनों सड़क हादसों में अज्ञात वाहनों के खिलाफ रतनपुर, बेलगहना पुलिस जांच में जुटी है ।

********Advertisement********