अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: १ जुलाई २०२०
छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी रहा ,राजधानी के पुराने और नये पुलिस मुख्यालय में आज ९ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोस्तिवे आई है वहीं एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में मिले 30 नए संक्रमितों में से 5 विदेश से आए छात्र और 2 संक्रमित दूसरे राज्य से लौटे थे। वहीँ 9 संक्रमित पुलिस मुख्यालय से, 2 ट्रैफिक पुलिस, 3 हेल्थ वर्कर, 1 प्रेस रिपोर्टर और 3 पॉजिटिव मरीज पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा 1 हाउस वाइफ और 2 गर्भवती महिला के साथ ही 2 अन्य संक्रमितों की पहचान हुई है। इन नए केसों से प्रशासन में खलबली मच गई है।रायपुर में मिले आज नए केस के बाद राज्य के कई मंत्री, बड़े पुलिस अफसर और अधिकारियों को क्वारंटीन होना पड़ सकता है।
वहीं दंतेवाडा में एक साथ मिले सीआईएसएफ के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं 8 में से 7 सीआईएसएफ कैंप से एवं 1 अपोलो हॉस्पिटल में था आइसोलेट। संक्रमितों को मेडिकल कालेज जगदलपुर भेजने की प्रशासन कर रही तैयारी आपको बता दें कि इससे पहले भी तीन सीआईएसएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिले में छे एक्टिव केस थी है जिसमें दो स्वस्थ हो चुके हैं चार अभी भी एक्टिव केस है आज के 8 एक्टिव केस होने के बाद कुल संख्या हुई 12 अब कोरोना एक साथ 8 पॉजिटिव एक ही दिन में मिले जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर स्थित बचेली में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब दहशत का माहौल लोगों में मचा हड़कंप वही बचेली अपोलो अस्पताल में भी स्टाफ में है दहशत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अस्पताल स्टाफ भी किए गए हैं क्वॉरेंटाइन ।
दिलचस्प हुआ ट्वीटर वार. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बाबा के एक ट्वीट ने छत्तीसगढ़ की सियासत को गरमा दिया,पूर्व मुख्यमंत्रीने इस ट्वीट को ले कर तंज भी कस दिया
स्वास्थ्य मंत्री और सरकार में बड़ा कद रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक ट्वीट ने छत्तीसगढ़ की राजनीती में एक भूचाल की तरह काम किया है दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने शर्मिंदा होने की बात लिखी थी। देखिये ये रहा उनका ट्वीट
सभी बेरोज़गार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूँ। जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं।
यही विश्वास दिला रहा हूँ कि सरकार प्रयास कर रही है। हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे।
अब स्वास्थ्य मंत्री के इस ट्वीट ने बीजेपी को कांग्रेस पर तंज कसने का मौका दे दिया .इसके पहले भी सरकार और मुख्यमंत्री धमतरी के युवक हरदेव की आत्मदाह की कोशिश के बाद विपक्ष के निशाने पर है .उपर से स्वास्थ्य मंत्री के इस तरह के ट्वीट ने भाजपा को हमले का मौका दे दिया . पूर्व मुख्यमंत्री रामन सिंह ने इस के जवाब में तंज कसते हुए "चलाचली की बेला का अलार्म" कहा ,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा इस्तीफे की चुनौती को सरकार की चलाचली की बेला का अलार्म कहा है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की दगाबाजी वादाखिलाफी और सियासी नौटंकियों का तो एक-न-एक दिन यही हश्र होना था। भाजपा लगातार जिन मुद्दों पर प्रदेश सरकार की आलोचना कर रही है, मंत्री सिंहदेव के इस्तीफे की पेशकश से उस पर मुहर लग रही है।
इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट बाबा के ट्वीट के रिप्लाई में आया
. @TS_SinghDeo जी। आपका शर्मिंदा होना उचित है। आप भले इंसान हैं लेकिन, ज़ुल्म को चुपचाप सहना भी ज़ुल्म है। मंत्री बने रहने के लिए आप धोखा देने वाले की धौंस न सहें। वादों का बंदूक़ आपके कंधे पर रख कर ही चलाया गया था। खुल कर बोलिये। युवाओं से न्याय कीजिए। इतिहास क्षमा कर देगा आपको। https://t.co/nASryX7bwO
जब इतना ही ट्वीटर वार चालू हुआ तो बीच में भाजपा के युवा चेहरे ओ पी चौधरी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से इस पर एक ट्वीट आया
धन्यवाद !आपने शर्मिंदा होने की संवेदनशीलता तो कम से कम दिखाई| जब जय शर्मिंदा हैं,तो वीरू इस्तीफा क्यों नहीं दे देते,क्योंकि भारतीय संविधान में कैबिनेट के सामूहिक उत्तरदायित्व का सिद्धांत है|कैबिनेट के किसी सदस्य का बयान पूरे कैबिनेट और सरकार का बयान होता है| https://t.co/CBgcBOiRpJ
यह सब देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी पीछे नहीं रही ,उसने तुरंत ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया और स्वास्थ्य मन्त्री के ट्वीट को वादा के प्रति प्रतिबद्धता और वचनबद्धता बताया है,
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार,स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने जो कहा वह जनता से किए वादा के प्रति प्रतिबद्धता और वचनबद्धता को दर्शाता है
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस ने तीखा जवाब दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की ओर उंगली उठाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को अपने बैंक खाता में आए न्याय योजना की पहली किस्त की राशि का आकलन करना चाहिए। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 5700 करोड़ रुपए किसानों को धान की अंतर राशि चार किस्तों में मिलेगी। प्रदेश के किसानों के खाते में 1500 करोड़ की पहली किस्त जमा हुई है। लोकसभा चुनाव में मोदी के द्वारा जनता से की गई वादा को चुनावी जुमला बताने वाले भाजपा और डॉ रमन सिंह को स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के बयान को पढ़ना चाहिए। रमन सिंह और भाजपा के नेताओं ने तो निरंतर प्रदेश और देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। 2013 के विधानसभा चुनाव में रमन सिंह ने सरकार बनने पर किसानों को धान के कीमत ₹2100 क्विंटल और ₹300 बोनस प्रति क्विंटल देने का वादा किया था। ठीक वैसे ही लोकसभा चुनाव के दौरान भी मोदी-भाजपा ने दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार, 15 लाख रुपए जनता के खाते में आएंगे, महंगाई कम होगी अच्छे दिन आएंगे, पेट्रोल-डीजल ₹30-₹35 लीटर में मिलेगा, रसोई गैस के दाम कम होंगे, बेटियां सुरक्षित होगी, पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे, भारत की ओर आंख दिखाने वाले दुश्मनी को ईट का जवाब पत्थर से देंगे, आतंकवाद खत्म होगा सहित अनेक लोक लुभावने वादा मोदी ने लच्छेदार भाषणों के माध्यम से जनता से किया था। मोदी ने नोटबंदी के दौरान 50 दिन जनता से मांगे थे 50 दिनों में अगर नोटबंदी फेल होती है तो किसी भी चैराहा में आकर जनता के द्वारा दिए हुए सजा को भुगतने का वादा किया था। बीते 6 साल में मोदी-भाजपा-रमन जनता से किये वादा को पूरा करने में असफल रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार 36 बिंदुओं में जनता से किए वादों में से 22 बिंदुओं से अधिक में काम करने में सफल हुई है किसानों का कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, धान की कीमत ₹2500, आदिवासियों की जमीन लौटाना, जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों को जेल से बाहर निकालना बस्तर में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाना, 25 से अधिक वनोपज को समर्थन मूल्य में खरीदना, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500रुपया से बढ़ाकर 4 हजार प्रति बोरा करना, एनएमडीसी में बस्तर में स्थानीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करना, 15,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, ढाई हजार से अधिक पुलिस विभाग में भर्ती, 3000 नर्सों की भर्ती सहित नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से 22 सौ से अधिक गोठानो का निर्माण, राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से धान के अंतर राशि के अलावा गन्ना एवं मक्का उत्पादकों को भी लाभ देना और आने वाले दिनों में दलहन-तिलहन सहित भूमिहीन किसानों को भी न्याय योजना के माध्यम से करना, यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम राइट टू फूड मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लीनिक, शिक्षककर्मियों का संविलियन, पुलिस विभाग के भत्ता में बढ़ोत्तरी, छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री, शराबबंदी हेतु राजनीतिक सामाजिक और प्रशासनिक कमेटी का गठन 60 से अधिक शराब दुकानों को बंद करना, कोरोना संकटकाल में प्रवासी मजदूरों के सकुशल घर वापसी उनके रहने खाने का प्रबंध उनके रोजगार की व्यवस्था सहित अनेक जन हितेषी कार्य किए हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जनहितैषी कार्यो के आगे भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है। भाजपा किसानों और मजदूरों के नाम से झूठ बोलकर स्तरहीन मंगढ़तन बात कर गुमराह कर जो राजनीति कर रही है। इससे दुखी होकर टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि अगर 20 अगस्त को न्याय योजना की दूसरी किस्त किसानों को नहीं मिलेगी तो वह इस्तीफा दे देंगे। ये जनता से किए वादों के प्रति कांग्रेस नेताओं की प्रतिबद्धता और वचनबद्धता का जीता जागता प्रमाण है। भाजपा के नेताओं को टी.एस. सिंहदेव से सीख लेनी चाहिए और मोदी-भाजपा ने जनता के साथ जो वादा खिलाफी किया है इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा के 9 सांसद और विधायक को तत्काल अपने पद से और भाजपा से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि भाजपा नेताओं में वादा निभाने में असफल नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगने की क्षमता नहीं है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्वेच्छानुदान मद से जरूरतमंदों की सहायता प्रदान की है। उन्होेंने बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर क्षेत्र में एक दिवसीय प्रवास के दौरान स्वेच्छानुदान मद से 156 हितग्राहियों को 10 लाख 40 हजार रूपए की राशि का चेक वितरित किया। डॉ. टेकाम ने वाड्रफनगर विकासखंड के रघुनाथ नगर वाड्रफनगर के शासकीय स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 1409 बालिकाओं को सायकल वितरण की।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम कहा कि कोरोना काल में भी सायकल वितरण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विकासखंड वाड्रफनगर के सरना सहकारी समिति में बन रहे धान खरीदी चबूतरा निर्माण का भी अवलोकन किया। डॉ. टेकाम ने ग्राम पंचायत झापर में उचित मूल्य दुकान से चावल के वितरण में अनियमितता की शिकायत पर तत्काल वाड्रफनगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्री हरिहर प्रसाद यादव, श्री अशोक जयसवाल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सदस्य श्री जयप्रकाश जायसवाल, जनपद सदस्य श्री अनिल जायसवाल, श्री राजेश जायसवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहे
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर आज डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर मनोरोगों के विख्यात चिकित्सकीय संस्थान, निमहांस बेंगलुरू के डॉक्टरों द्वारा राज्य के मेडिकल एवं आयुर्वेदिक कॉलेज के युवा डॉक्टरों को कोरोना के मरीजों और क्वारेंटाईन में रहने वाले लोगों में मानसिक तनाव के निवारण के उपायों और चिकित्सकीय परामर्श पर वेब ट्रेनिंग दी गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके पहले चरण में निमहांस के विशेषज्ञ शामिल हुए।
राज्य के लगभग 200 युवा डॉक्टरांे ने Webex के माध्यम से आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की और प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर गठित कोरोना सहायता पटल पर सभी डॉक्टरों ने इस ट्रेनिंग में भागीदारी की एवं खुद को कोरोना कार्यकर्ता की तरह नामित किया। प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ कोरोना सहायता पटल के प्लेटफार्म पर यूनिसेफ (UNICEF), राज्य योजना आयोग, निमहांस (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान संस्थान) के विशेषज्ञ सहित मेडिकल काॅलेज रायपुर एवं आयुर्वेदिक काॅलेज के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
पहले चरण के मुख्य ट्रेनर्स डॉ. शेखर शेषाद्री, निमहांस (NIMHANS) और डॉ. उषाकिरण अग्रवाल, शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, रायपुर थे। दूसरे चरण की ट्रेनिंग डॉ. श्रीधर, यूनिसेफ (UNICEF) और डॉक्टर मंजीत कौर बल (समर्थ संस्थान) द्वारा दी जाएगी। तीसरे चरण में मेडिकल काॅलेज रायपुर के डाॅक्टर्स इस ट्रेनिंग को पूरा करेंगे। प्रशिक्षित युवा डॉक्टर कोरोना से संबंधित मरीजों की टेलीकाॅउंसलिंग (telecounselling) का कार्य करेंगे।इस ट्रेनिंग के मुख्य बिंदु हैं
मुख्यमंत्री की पहल पर डाॅक्टर्स डे पर छत्तीसगढ़ कोरोना सहायता पटल प्लेटफार्म पर किया गया यह विशेष आयोजन
मेडिकल और आयुर्वेदिक काॅलेज के युवा डाॅक्टर सहित यूनिसेफ, राज्य योजना आयोग, निमहांस के विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं प्रशिक्षण कार्यक्रम में
प्रशिक्षित युवा डॉक्टर कोरोना के मरीजों की करेंगे टेलीकाॅउंसलिंग
पौधारोपण का अभियान बहुत कुछ शासकीय स्तर पर हो रहा है अथवा उन लोगों द्वारा किया जा रहा है, जो पर्यावरण प्रेमी हैं। ,प्रकृति की सुन्दरता और पर्यावरण को सहेजने एक पौधा जरूर लगाएं,
‘’वो ही शहर है वो ही रास्ते, वो ही घर है और वो ही लान भी, मगर उस दरीचे से पूछना, वो दरख्त अनार का क्या हुआ‘’ बशीर बद्र की इस गजल में वो पीड़ा छिपी है जो निजी रूप से पेड़ों के हमारे जीवन में घटती जगह की चिंता दिखाती है। अपने घरों को हमने कांक्रीट में बदल दिया है और इस तरह सारे शहर कांक्रीट के जंगल में बदल रहे हैं। पौधारोपण का अभियान बहुत कुछ शासकीय स्तर पर हो रहा है अथवा उन लोगों द्वारा किया जा रहा है, जो पर्यावरण प्रेमी हैं। यह अभियान इससे भी आगे जाए। इस व्यापक उद्देश्य से जिला प्रशासन दुर्ग ने 6 जुलाई को पौधरोपण महाभियान का आह्वान जिले के नागरिकों से किया है।
प्रकृति को सहेजने की इस लड़ाई में जब तक आम आदमी की व्यापक भागीदारी नहीं होगी, तब तक हरियाली के विस्तृत दायरे की कल्पना करना भी कठिन है। घरों में जब पौधे पहुंचेंगे और हर नागरिक इसे बचाने और सहेजने की शपथ लेगा तो निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को हरीतिमा से भरे शहर का तोहफा मिलेगा। पौधारोपण को लेकर पिछले साल भी वन विभाग ने एक पहल की थी। जिसमें पौधों के इच्छुक नागरिकों को घर पहुंचाकर पौधे दिये गए थे। इस बार भी यह कार्य किया जा रहा है। कोई कार्य मिशन के रूप में और उत्सव के रूप में होता है तो इसके और भी बड़े और शुभ परिणाम सामने आते हैं। छह जुलाई को ऐसे ही परिणाम आने की उम्मीद है। घरों के लिए फलदार पौधे वितरित किये जाने की योजना है। कहीं आम के पौधे दिये जाएंगे। कहीं अमरूद के पौधे और कहीं जामुन के पौधे। कोई अच्छा कार्य होता है, तो उसे अंग्रेजी में फ्रूटफुल कहते हैं। हिंदी में कहते हैं कि यह फलदायी कार्य हुआ। जो लोग पौधे ले जाएंगे, उन्हें न केवल अपने परिवार के लिए कुछ ही सालों में फलदायी पेड़ों से फल मिलेंगे अपितु उससे भी बढ़कर उनका घर हरीतिमा से पूर्ण और सुंदर होगा। किसी घर को सुंदर दिखाना है तो सबसे न्यूनतम निवेश में होने वाला कार्य यही है कि कोई सुंदर सा पेड़ लगा दो। अगर आप आम का पेड़ लगा देंगे तो आम्रमंजरियों की खूबसूरती और खुशबू से आपका घर महक उठेगा। अगर आप गुलमोहर का पेड़ घर में लगा देंगे तो इसकी सुंदरता से घर गुलजार हो जाएगा।
शहरों में तो अब यह भी देखने को मिलता है कि घर का विस्तार करना है और कोई पेड़ आ गया तो इसके लिए पैसेज खोल देते हैं, लेकिन पेड़ नहीं काटते। मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल रजिस्ट्री कार्यालय दुर्ग के भवन के लिए जमीन चिन्हांकित करने अभी हाल ही में वहां गए थे। उन्हें उस भूमि में एक पेड़ दिखा। उन्होंने कहा कि भवन बने, लेकिन ये पेड़ न कटे। क्योंकि हम लोग यहां पेड़ सहेजने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ को ग्लास के माध्यम से पैसेज दिया जाए। ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए मनुष्यता को बचाने के लिए असाधारण कदम उठाने का वक्त है और शासन के साथ ही आम जनता को भी बराबरी से इस दिशा में कार्य करना होगा। बशीर बद्र की यह गजल फिर याद आती है। ‘’कोई फूल धूप की पत्तियों में हरे रिबन से बंधा हुआ वो गजल का लहजा नया नया, न सुना हुआ न कहा हुआ।‘’ इस सुंदरता को सहेजना है और रोज अपने दरीचों से देखना है, तो 6 जुलाई को एक पौधा अवश्य लगायें।
धान की कतार बोनी विधि में कम लागत आती है साथ ही कम वर्षा में भी उपज पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है। इस विधि से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें कतार बोनी विधि से खेती करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर द्वारा कम समय में फसल उगाई, कम लागत और कम मजदूर के माध्यम से भी उन्नत कृषि हो इसका प्रशिक्षण किसानों को दिया जा रहा है। किसानों को बीज उर्वरक बुवाई यंत्र द्वारा धान की कतार बोनी विधि के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस विधि में कम वर्षा की स्थिति में भी उपज में विशेष प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि प्रारंभ में ही वर्षा जल का सीधे लाभ मिल जाता है। जिससे किसान वर्षा जल पर पूर्णतः निर्भर न रहते हुए भी अच्छी फसल प्राप्त कर सकते हैं।
कांकेर जिले में उपलब्ध कुल धान के रकबे में लगभग 65 प्रतिशत क्षेत्र में किसान छिटकवां विधि से धान की बुवाई करते है और बुवाई के एक माह बाद बियासी करके धान की निंदाई एवं गुड़ाई करते हैं। इस प्रक्रिया में सही समय पर यदि बारिश नहीं होती तो किसान बियासी प्रक्रिया में पिछड़ जाते है। इन परिस्थितियों की वजह से कई किसान खेतों में घास की अधिकता के कारण आधार खाद का उपयोग भी नहीं कर पाते, जिसकी वजह से धान की उपज में काफी कमी आ जाती है। वैज्ञानिको ने बताया कि बीज उर्वरक बुवाई यंत्र द्वारा बुवाई के तुरंत पश्चात नींदानाशक का उपयोग कर खरपतवारों को रोका जा सकता है। इस विधि द्वारा उत्पन्न धान की उपज रोपाई वाले धान के बराबर आती है। कतार बोनी में निंदाई, रोपाई की जरूरत नहीं पड़ती है। छिटकवा विधि की तुलना में फसल 10-15 दिन जल्दी पकती है। जिससे मिट्टी में उपलब्ध नमी का उपयोग कर किसान दूसरी फसल भी ले सकते हैं।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।जो व्यक्ति-संस्था कल्याणकारी कार्य करते है उसे पीढ़ियां याद रखती है : सुश्री उइके
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय महामंत्री श्री अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि जो सकारात्मक सोच रखता है वह अच्छा कार्य करता है। जो व्यक्ति-संस्था कल्याणकारी कार्य करती है उसे ही पीढ़ियां याद रखती है। अग्रवाल समाज द्वारा देश सहित प्रदेश में वर्षो से अनेकों अच्छे कार्य किए जाते रहे है, जिससे कई लोग लांभान्वित हुए है। इसके लिए मैं अग्रवाल समाज को धन्यवाद देती हूं। इस अवसर पर राज्यपाल ने समाज की प्रमुख विभूतियों की चित्र वाली नेमप्लेट युक्त पोस्टर का विमोचन किया। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे नेम प्लेट से बच्चों को राष्ट्र के महापुरूषों की जानकारी मिलेगी और उन्हें देश प्रेम की प्रेरणा मिलेगी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ में समाज सेवा के अनेक कार्य किए जा रहे है। लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा करीब 36 हजार लोगों को सूखा राशन और मास्क का वितरण किया गया। समाज द्वारा निर्धन लोगों को मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा सहायता दी जाती है। साथ ही न्यूनतम दरों पर सभी चिकित्सकीय परीक्षण उपलब्ध कराएं जा रहे है। उन्होंने बताया कि समाज के द्वारा निर्धन विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल व छात्रावास भी संचालित किए जा रहे है। अग्रवाल समाज के द्वारा राज्यपाल सुश्री उइके को शॉल-श्रीफल, महाराजा अग्रसेन का दुपट्टा व माला पहनाकर आभार व्यक्त किया तथा भगवान श्री अग्रसेन एवं माता माधवी का चित्र भेंट की गई। इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री आर.के. अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री सियाराम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामदास अग्रवाल, प्रमुख सलाहकार श्री चतुर्भुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल उपस्थित थें।
कोरबा में रहने वाला अग्रवाल परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था. इस दौरान चोरों ने मौका देखकर चोरों ने सूने घर में धावा बोलकर वहां रखी नकदी समेत 8 लाख का सामान पार कर दिया.
शादी समारोह में शामिल होने गए अग्रवाल परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर रुपये से भरी तिजोरी भी उठाकर साथ ले गए. जब पूरा परिवार शादी समारोह से सुबह वापस घर लौटा, तो उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली. घर के मालिक ने इसकी सूचना रामपुर चौकी में दी है. वहीं पुलिस भी चोरों को खोजने में जुटी हुई है.रामपुर चौकी अंतर्गत कोसाबाड़ी में विजय प्रकाश अग्रवाल रहते हैं. वे सपरिवार एक परिचित की शादी में जांजगीर के नैला गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोलते हुए रुपयों से भरी तिजोरी पार कर दी. सुबह लगभग 4:30 बजे वे शादी से वापस आए, तो उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि उनके घर से 8 लाख रुपये नकद और 30 से 40 तोला सोना के साथ ही 1 किलो चांदी की चोरी हुई है.
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्कॉड की भी मदद ली जा रही है. बता दें पिछले कई महीनों से कोरबा जिले में चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं. लॉकडाउन अनलॉक होते ही चोरी के मामले बढ़ गए हैं. हालांकि पुलिस 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया था और चोरों को पकड़ भी लिया था. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
बिलासपुर पेंड्रा मार्ग में आज सुबह से तीन सड़क हादसे हुए जिसमें चार पुरुष तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि एक महिला घायल है जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया है जहां पर से उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है वहीं इस मामले में रतनपुर, बेलगहना पुलिस अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ जांच में जुटी है।
पहली घटना हुयी आज सुबह 11 बजे करीब रानी कुमारी पिता संतोष गढे़वाल उम्र 18 वर्ष कुसुम खेड़ा, राजकुमारी पति अशोक कुमार गढे़वाल उम्र 32 वर्ष कुसुम खेड़ा, कविता पिता धन सिंह बघेल उम्र 19 वर्ष पैदल जा रहे थे। इसी दौरान केंदा के पास में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हे केंदा हॉस्पिटल में उपचार उपरांत बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया गया है। जहां पर उनका उपचार जारी है।
दूसरी घटना के सम्बन्ध में बताया जा है की रतनपुर के खुटाघाट से एक बाइक में सवार होकर चार लोग अंधियारखोर काठी में जा रहे थे। वे बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल आमा मुड़ा पुल के पास में दोपहर 12 बजे करीब पहुंचे ही थे कि केंदा की ओर से मंत्री की गाड़ी आ रही थी। वही उनके साथ में दो पुलिस की गाड़ी थी। जिन्होंने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। इस सड़क हादसे में उदयराम पिता जगराम उम्र 52 वर्ष, सूरज प्रसाद कोल पिता उदयराम खुटाघाट दफाई पारा निवासी, श्यामलाल पिता बलीराम उम्र 20 वर्ष अंधियारखोर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि इस सड़क हादसे में गीता बाई पति उदय राम उम्र 33 वर्ष भी घायल हो गई। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया है, जहां पर डाक्टरों प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है।
तीसरी घटना के के बारेमे जो जानकारी मिली है की सूरज मरावी पिता जवाहर मरावी उम्र 35 वर्ष शिवपुर निवासी जरूरी कार्य से अपने बाइक में सवार होकर बिलासपुर जा रहा था । वह दोपहर 2:30 बजे करीब सिल्ली मोड़ के गहीला नाला के पास में पहुंचा ही था कि रतनपुर की ओर से आ रहे स्कॉर्पियो ने उसे ठोकर मार दिया । जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में लाकर भर्ती कराया गया । जहां पर डाक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया है । वही इन तीनों सड़क हादसों में अज्ञात वाहनों के खिलाफ रतनपुर, बेलगहना पुलिस जांच में जुटी है ।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: १ जुलाई २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Jul/2020 🌎राज्यपाल से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने की सौजन्य भेंट🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से यहां राजभवन में राजधानी में नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें दायित्व ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी।
कोंडागांव : 01/Jul/2020 🌎 अवमानक दुग्ध की शिकायत पर हुई छापेमार कार्यवाही🌍
विगत दिनो कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा जब चुरेगांव स्थित दुग्ध संग्रहण केन्द्र पहंुचे थे। तब वहां के स्थानीय ग्रामीणो ने कुछ दुग्ध विक्रेताओं द्वारा अवमानक दुग्ध की विक्रय के सबंध मे उन्हे जानकारी दी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अवमानक दुग्ध के विक्रय पर रोक लगाने के लिए जल्द से जल्द ऐसे लोगो की पहचान कर उनपर जुर्माना लगाने के आदेश दिये थे। जिसके तहत् विगत सप्ताह भर खाद्य औषधि विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग ने संयुक्त टीम बना अभियान चलाकर चुरेगांव केम्प क्षेत्र मे दबिश दे छोटे-बड़े दुग्ध विक्रेताओं से दुग्ध के संेपल गुणवत्ता जांच हेतु जब्त कर राज्य खाद्य प्रयोग शाला रायपुर प्रेषित किया है। ज्ञात हो कि स्वालंबन एवं रोजगार परख उदे्श्य हेतु क्षेत्र मे दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना की गई है। जिसका संचालन ग्राम वासियों द्वारा किया जा रहा है। जिससे दुग्ध उत्पादन मे वृद्धि हुई है। कुछ माह पूर्व भी अवमानक दुग्ध की बिक्री करते पाये गये तीन विक्रेताओं पर ढ़ाई लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Jul/2020 🌎 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाईन पोर्टल में पंजीयन की तिथि 06 जुलाई तक🌍
भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए आगामी 06 जुलाई तक ऑनलाईन पोर्टल के जरिए http://mhrd.gov.in & http://nationalawardstoteachers.mhrd.gov.in/ पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों द्वारा स्वयं नामांकन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने ऑनलाईन पंजीयन के बाद चयनित शिक्षकों की सूची को 10 जुलाई तक उपलब्ध कराने के निर्देश विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिया है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आगामी 16 जुलाई तक शिक्षकों की प्रविष्टियां अंतिम रूप से राज्य चयन समिति को प्रेषित किया जाएगा।जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक इस पुरस्कार के लिए राज्य/केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त विद्यालयों (प्रायमरी/मिडिल/हाई एवं हायर सेकेण्डरी) के शिक्षक पात्र होंगे तथा सेवा निवृत्त, संविदा शिक्षक, शिक्षा मितान, शैक्षिक प्रशासक एवं निरीक्षक पात्र नहीं होंगे। इसमें जिला चयन समिति के अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी, राज्य स्तर का एक प्रतिनिधि सदस्य तथा कलेक्टर द्वारा नामित एक प्रतिष्ठित अकादमिक व्यक्ति सदस्य होंगे। बताया गया है कि पहले की तरह जिला चयन समिति में राज्य स्तर से सदस्य के रूप में जिले के डाइट के प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप में नामांकित होंगे।
जगदलपुर : 01/Jul/2020 🌎 कृषि स्थाई समिति की बैठक 03 जुलाई को🌍
जिला पंचायत बस्तर की कृषि स्थाई समिति की बैठक सभापति की अध्यक्षता में 03 जुलाई को 12 बजे कार्यालय उप उपचालक कृषि जगदलपुर में आहूत की है। उक्त बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देष दिए गए हैं।
जगदलपुर : 01/Jul/2020 🌎 कृषि स्थाई समिति की बैठक 03 जुलाई को🌍
जिला पंचायत बस्तर की कृषि स्थाई समिति की बैठक सभापति की अध्यक्षता में 03 जुलाई को 12 बजे कार्यालय उप उपचालक कृषि जगदलपुर में आहूत की है। उक्त बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देष दिए गए हैं।
कोंडागांव : 01/Jul/2020 🌎 जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 3 जुलाई को🌍
कार्यालय जिला पंचायत द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 3 जुलाई 2020 (दिन शुक्रवार) को अपरान्ह 3 बजे जिला पंचायत के सभागृह में आयोजित किया गया है। इसमे निर्धारित एजेण्डा के अलावा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जावेगी। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियो और अधिकारियो को उपस्थित होने की सूचना दे दी गई है। इस बैठक मे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), एनआरएलएम बिहान, रूर्बन मिशन, शिक्षा विभाग, भूमि संरक्षण, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति, लाईवलीहुड, परियोजना, हमर गांव हमर जंगल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि के कार्य प्रगति की समीक्षा के साथ निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी इस बैठक मे ली जायेगी साथ ही वन विभाग अंतर्गत पौधा वितरण की भी चर्चा की जावेगी।
कोंडागांव : 01/Jul/2020 🌎 बैंक ऋण हेतु आवेदन आंमत्रित🌍
कार्यालय व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में वित्तीय वर्ष 2020 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आंमत्रित किये गये है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन हेतु विनिर्माण एवं सेवा से संबंधित क्रियाकलाप पात्र होंगे। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के विनिर्माण एवं सेवा के अतिरिक्त व्यवसाय क्रियाकलाप के पात्र हैं। सीमित लक्ष्य 2020-21 में होने के कारण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ऋण वितरण बैेंक द्वारा किये जायेंगे। इस हेतु कोण्डागांव शहरी क्षेत्र के निवासियों को विशेष सलाह दी जाती है कि वे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत कृपया खादी बोर्ड तथा खाद्य आयोग में आवेदन जमा ना करें। खादी बोर्ड तथा आयोग को केवल जिले के ग्रामीण आवेदकों के आवेदन हेतु अधिकृत किया गया है जबकि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में शहरी एवं ग्रामीण दोनों हितग्राही पात्र होंगे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना हेतु हितग्राही स्वयं ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www-kviconline/gov-in पद पर pmegp e&portal पर Agency type मे dic select कर आधार काडर्, पासपोर्ट साइज फोटा,े प्रोजेक्ट रिपोर्ट (परियोजना प्रतिवेदन), अंकसूची, ग्रामीण क्षेत्र हेतु जनसंख्या प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार हेतु आवेदन कार्यालय में जमा किये जायेंगे। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड या वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट (परियोजना प्रतिवेदन), नगर पालिका या नगर पंचायत या नगर पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (अधिकतम तीन लाख तक हो), निवास प्रमाण पत्र, न्यूनतम आठंवी उत्तीर्ण, निर्धारित प्रारूप शपथ पत्र की प्रतिलिपि जमा करानी होगी। सामान्य वर्ग हेतु अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निधारित की गयी है।
दुर्ग : 01/Jul/2020 🌎 सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री चंद्रशेखर शर्मा को सेवानिवृत दी गई भावभीनी विदाई🌍
सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री चंद्रशेखर शर्मा सेवानिवृत होने पर आज जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमति शालिनी यादव जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को अपनी भूमिका की पहचान होनी चाहिए। जिस काम के लिए शासन ने दायित्व सौंपा है उस काम के प्रति पूरी निष्ठा पूर्ण किया गया। अपने काम पर पूरा विश्वास किया। अपने लक्ष्य को सामने रखकर उसे पाने के लिए कौन से साधन अपना यह भी तय कर लें तो लक्ष्य की प्राप्ति किया है।
श्री सच्चिदानंद अलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी उन्होंने कहा कि मेरी पहचान चंद्रशेखर वर्ष 2012 से जब ये दुर्ग जिला-बालोद, बेमेतरा संयुक्त जिला हुआ करता था। विकास विस्तार अधिकारी रहा करते थे, इन्होने जिला पंचायत दुर्ग में सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग 19 दिसम्बर 2019 में कार्यभर ग्रहण किया जिसमें इन्होने प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास, स्वस्च्छ भारत मिशन, स्थापना, स्टोर, न्याय प्राकरण का निराकारण, कोडिव-19, जन सूचना अधिकारी का कार्य को पूरी निष्ठा पूर्ण किया गया इन कार्यकला में बिना किसी विवाद के शाखा के कार्य को संभाल है। इस उपलक्ष्य में श्री अजय मिश्रा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, श्री यू के टिकरिया सहायक परियोजना अधिकारी, कु. सोनाली ठाकुर कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें।
सूरजपुर : 01/Jul/2020 🌎 शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु 9 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित🌍
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड ओड़गी में शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम धूर, खैरा में संचालनकर्ता नियुक्ति किया जाना है। जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियॉ, वृहद आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समिति (लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वषासीय निकाय के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए बताया गया है कि इच्छुक संस्था 09 जुलाई 2020 तक कार्यालयीन समय शाम 5:30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भैयाथान में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं।
सूरजपुर : 01/Jul/2020 🌎 श्रम मित्र नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित🌍
श्रम पदाधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल रायपुर के अधिसूचना क्र. 104 तिथि 07 फरवरी 2020 तथा संशोधित अधिसूचना क्र. 106 तिथि 22 जून 2020 के परिपालन में मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पंजीकृत श्रमिकों का सरलता एवं सुगमता पूर्वक उपलब्ध करानें तथा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देष्य से प्रत्येक जनपद पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों से 5-5 श्रम मित्र जिसमें 2 महिला अनिवार्य रुप से मनोनीत की जानी है। मनोनीत श्रम मित्रों को पंजीयन एवं योजनाओं के आवेदन पर प्रति आवेदन प्र्रोत्साहन भत्ता देय होगा। जिस हेतु जिले के जनपद पंचायत व नगरीय निकाय के 8 वीं पास पंजीकृत निर्माणी श्रमिक (महिला एवं पुरुष) से आवेदन आमंत्रित किए जाते है।
श्रम मित्र के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज फोटो, अंकसूची (8वी, 10वी), निर्माणी श्रमिक का पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र संलग्न कर 30 जून 2020 से 15 दिवस के भीतर श्रम पदाधिकारी कार्यालय सूरजपुर जिला- सूरजपुर (छ.ग.) में कार्यालयीन दिवस एवं समय में जमा कर सकते है। डाक द्वारा प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया संबंधी सूचना व आवेदन पत्र का प्रारुप कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है।
जांजगीर-चांपा : 01/Jul/2020 🌎 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आवेदन आमंत्रित स्वरोजगार के लिए मिलेगा ऋण🌍
श्रम पदाधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल रायपुर के अधिसूचना क्र. 104 तिथि 07 फरवरी 2020 तथा संशोधित अधिसूचना क्र. 106 तिथि 22 जून 2020 के मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओ से आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा उत्तीर्ण, 18 से 35 वर्ष के मध्य आयु वाले छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी युवक/युवती पात्र इस योजना के लिए पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, दिव्यांग, नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य, सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार योजना/प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम या भारत सरकार अथवा राज्य सरकार की किसी अन्य योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ लिया हो, इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। उद्योग के लिए 25 लाख रूपए, सेवा उद्यम के लिए 10 लाख रूपए, व्यवसाय के लिए 02 लाख रूपए तक के ऋण स्वीकृत किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए चांपा के पुराना कालेज के पीछे स्थित महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020-21 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से पीएमईजीपी के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत सेवा इकाई के लिए 05 लाख रूपए, विनिर्माण उद्योग के लिए 10 लाख रूपए तक का बैंको के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जाएगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार विनिर्माण उद्योग में अधिक ऋण के लिए आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैै। युवकध्युवतियों को उद्योग के लिए 25 लाख रूपए और सेवा स्थापना के लिए 10 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया जाएगा। विशेष लाभार्थी को मार्जिनमनी 5 प्रतिशत एवं सामान्य को 10 प्रतिशत जमा कराया जाएगा। पुर्नभुगतान अवधि 3 से 7 वर्ष है। योजना अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पात्र होगें। शासकीय अनुदान योजना का लाभ लेने वाले तथा डिफाल्टर पात्र नहीं होगें। आवेदन ऑनलाईन स्वीकार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए चांपा के पुराना कालेज के पीछे स्थित महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
रायपुर : 01/Jul/2020 🌎 सीएम हाऊस के समीप आत्मदाह की कोशिश करने वाले हरदेव सिन्हा की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें देखने के ल🌍
सीएम हाऊस के समीप आत्मदाह की कोशिश करने वाले हरदेव सिन्हा की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें देखने के लिए जोगी पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे और उनके पिता को एक लाख रूपए का चेक दिया।अमित जोगी ने अपने बयान में हरदेव सिन्हा के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि हरदेव का शरीर 65 फीसदी से अधिक जल गया है। उनकी स्थिति गंभीर है। हरदेव की जीवटता देखने को मिली। वह लगातार अपनी जिंदगी से संघर्ष कर रहा है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सारे नौजवान सेना परिवार के साथ हैं। पुलिस भर्ती और शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया हो चुकी है लेकिन अब तक भर्ती नहीं हुई। जिला पुलिस बल और शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी भी साथ आए हैं। इस मामले में लगा लगातार लीपापोती की कोशिश की जा रही है। जोगी पार्टी की तरफ से हरदेव सिन्हा के पिता को प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एक लाख का चेक सौंपा।
दुर्ग : 01/Jul/2020 🌎 शिवनाथ नदी पर दनिया उद्वहन, सिंचाई योजना के लिए 7.71 करोड़ रूपए स्वीकृत🌍
राज्य शासन ने दुर्ग जिले के विकासखंड धमधा में शिवनाथ नदी पर दनिया उद्वहन सिंचाई योजना के कार्यों के लिए सात करोड़ 71 लाख 27 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इस सिंचाई योजना से क्षेत्र में 665 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी एवं खरीफ की फसलों के लिए सिंचाई प्रस्तावित है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजना के कार्य पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। योजना का कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता और मितव्ययता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Jul/2020 🌎 छत्तीसगढ़ में अब तक 283.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌍
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 283.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में आज सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 0.9 मिमी, सूरजपुर में 1.7 मिमी, बलरामपुर में 1.1 मिमी, जशपुर में 0.3 मिमी, कोरिया में 2.6 मिमी, रायपुर में 19.6 मिमी, बलौदाबाजार में 30.9 मिमी, गरियाबंद में 36.9 मिमी, महासमुन्द में 17.9 मिमी, धमतरी में 25.1 मिमी, बिलासपुर में 0.9 मिमी, रायगढ़ में 1.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 2.3 मिमी और कोरबा में 2.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
इसी प्रकार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 9.6 मिमी, दुर्ग में 47.1 मिमी, कबीरधाम में 5.4 मिमी, राजनांदगांव में 4.7 मिमी, बालोद में 22.7 मिमी, बेमेतरा में 7.0 मिमी, बस्तर में 5.5 मिमी, कांकेर में 4.9 मिमी, नारायणपुर में 20.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 14.6 मिमी और बीजापुर में 11.6 मिमी, औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।
अंबिकापुर : 01/Jul/2020 🌎 क्षितिज अपार संभावनाएं योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि हेतु दावा - आपत्ति🌍
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया है कि क्षितिज अपार संभावनाएं योजना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर अम्बिकापुर के छात्र जय सिंह पिता श्री राजकुमार को कक्षा 12 वीं में 75.8 प्रतिशत तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली के छात्रा अनुज पैकरा पिता श्री गंगाराम को कक्षा 10वीं में 77.3 प्रतिशत प्राप्त होने पर चयन समिति द्वारा प्रोत्साहन राशि हेतु चयनित किया गया है। इस संबंध में दावा आपत्ति कार्यालयीन दिवस में उप संचालक समाज कल्याण विभाग अम्बिकापुर में कर सकते हैं।
जगदलपुर : 01/Jul/2020 🌎 एनएमडीसी (सीएसआर) मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक 09 जुलाई को🌍
संभाग आयुक्त श्री अमृत खलखो के द्वारा बस्तर संभाग के अंतर्गत बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोण्डागांव जिलों में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एनएमडीसी (सी.एस.आर) मद अंतर्गत नवीन कार्ययोजना-प्रस्ताव तैयार करने हेतु मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक संभाग आयुक्त कार्यालय जगदलपुर के सभाकक्ष में 09 जुलाई 2020 को सुबह 11.30 बजे आयोजित की गई है। बैठक में सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देष दिए गए हैं।
खरीफ मौसम मे लगाई जाने वाली टमाटर, अदरक, बैगन, केला, पपीता, मिर्च जैसे उद्यानिकी फसलो को प्रतिकुल मौसम से होने वाले हानि की भरपाई के लिए इन उद्यानिकी फसलो की बीमा की जाएगी। इस हेतु किसानो के फसल बीमा के लिए शासन द्वारा बजाज आलियांज जनरल इन्श्योरेंस लिमिटेड कंपनी से अनुबंध किया गया है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री चंद्रदेव सिंह ने बताया कि उद्यानिकी फसलो की मौसम आधारित फसल बीमा हेतु ऋणी एवं अऋणी उद्यानिकी कृषको को 15 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा करना होगा। उन्होने बताया कि उद्यानिकी फसलो की बीमा हेतु कृषको को बीमित राशि का मात्र 5 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर कृषक अंश दान के रूप मे जमा करना होगा, अर्थात् टमाटर फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 1 लाख रूपये की बीमा कराने पर 5 हजार, बैगन फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 70 हजार रूपये की बीमा कराने पर 3 हजार 500 , अमरूद फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 40 हजार रूपये की बीमा कराने पर 2 हजार, केला फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 1 लाख 50 हजार रूपये की बीमा कराने पर 7 हजार 500, पपीता फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 1 लाख 10 हजार रूपये की बीमा कराने पर 5 हजार 500, मिर्च फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 80 हजार रूपये की बीमा कराने पर 4 हजार और अदरक फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 1 लाख 30 हजार रूपये की बीमा कराने पर 6 हजार 500 रूपये की राशि कृषक अंश दान निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि ओला वृष्टि, चक्रवाती, कम या ज्यादा तापमान, असमान्य वर्षा, वायु गति, मौसमी बीमारी, कीट एवं व्याधि से अधिसूचित फसलो की नुकसान होने पर बीमा की राशि का भुगतान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला स्तर पर कार्यालय सहायक संचालक उद्यान और विकास खण्ड स्तर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
मुंगेली : 01/Jul/2020 🌎 नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रो मे डायवर्सन कर की होगी वसूली🌍
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रो मे डायवर्सन कर की वसूली हेतु जिले के सभी तहसीलदरो को निर्देश दिये है। निर्देश के परिपालन में मुंगेली तहसील के तहसीलदार नेे डायवर्सन कर की वसूली हेतु 2 जुलाई को लिए पटवारी मुंगेली श्री आशीष भोई तथा पटवारी मंुगेली श्री प्रशांत शर्मा की ड्यूटी क्रमशः जवाहर लाल वार्ड मुंगेली एवं राजेन्द्र वार्ड मुंगेली के लिए लगाई गई है। पटवारी द्वय श्री आशीष भोई तथा पटवारी श्री प्रशांत शर्मा प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद मुंगेली मे उपस्थित रहकर नजूल एवं परिवर्तित कर की वसूली का कार्य करेंगे।
सूरजपुर : 01/Jul/2020 🌎 रामानुजनगर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 18 पदो पर चयनित अभ्यर्थियों का किया गया अनुमोदन🌍
छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय रायपुर के द्वारा नियुक्ति निर्देष के तहत एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना रामानुजनगर अन्तर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ता के 21 रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। आ.बा. कार्यकर्ता के 21 रिक्त पद पर मूल्यांकन समिति द्वारा मूल्यांकन, दावा-आपत्ति निराकरण पश्चात् जनपद पचायत के महिला एवं बाल विकास से संबंधित स्वास्थ्य एवं बाल विकास समिति की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 18 रिक्त पदो पर अनुमोदित किया गया हैं। आंगन बाड़ी केन्द्र सोनपुर रजवारीपारा, आंगन बाडी केन्द्र हरिजनपारा त्रिपुरेष्वरपुर, अंागन बाडी केन्द्र जोबापारा त्रिपुरेष्वरपुर का जांच लंबित होने के कारण अनुमोदन रोका गया हैं। 18 आ.बा. केन्द्र के पदो पर चयन किया गया हैं जिसमें आ.बा. केन्द्र पंचवटी हरजिनपारा में प्रियंका, पवनपुर कटायतपारा में हिरामनी, पवनपुर डगनीपारा में अमिषा, पवनपुर बेदोभावना में कमलावती, रामतिर्थ उरावपारा में फुलमति, रामतिर्थ पण्डोपारा में चम्पा सिंह, जगतपुर माझपारा बाधपारा में सीमा सिंह, अर्जुनपुर गवटियापारा में गीता, कोट सरनापारा में सोनकेलिया, साल्ही साहूपारा में सरस्वती, साल्ही कटाईपारा में कुसूम, साल्ही राजापुर पण्डोपारा में फूलासो सिंह, आंमगाव सरपंचपारा में गायत्री सिंह, मदेनष्वरपुर खूटनपारा में बिम्लेष्वरी, केषवपुर अहिरापारा में पुनिता, मांजा महुआपारा में प्रियंका साहू, तिवरागुड़ी देवलापारा में कमला देवी, धनेषपुर बैगापारा में मालती इत्यादी का चयन किया गया हैं।