अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ०१ अक्टूबर २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में रोजाना 2 से 3 हजार पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आशंका जताई है कि अगर यही स्थिति रही तो अक्टूबर के अंत तक संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा है कि बढ़ते मामलों की रोकथाम जनता के हाथ में है।सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। इसके बाद सिंहदेव ने कहा, प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई, टेस्टिंग क्षमता और मास्क व सैनिटाइजर की उपलब्धता समेत प्रशासन अन्य व्यवस्थाओं में मुस्तैदी से लगा हुआ है। हमारी सरकार भी डटकर सामना कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



रोजाना 15 हजार टेस्ट कराने का प्रयास
सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले जांच पर आधारित हैं। जैसे-जैस जांच की संख्या बढ़ेगी, जानकारी स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना औसतन 15 हजार टेस्ट के साथ संक्रमण पर रोक का प्रयास करेंगे। वहीं, केंद्र सरकार ने 9 हजार वेंटीलेटर की व्यवस्था करने को कहा है। हम इससे ज्यादा की व्यवस्था करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

होम आइसोलेशन के लिए सरकार किट सप्लाई बढ़ा रही
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि होम आइसोलेशन के की दिशा में किट सप्लाई को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की स्थिति कभी 3 हजार तो कभी 2 हजार रोज पहुंचती है। इससे निपटने के लिए मास्क और सैनिटाइजर ही बड़ी औषधि है। कहा- दो लोगों के बीच मास्क से कोरोना प्रसार का खतरा 90 फीसदी कम हो जाता है। ऐसे में कम्युनिटी ट्रांसमिशन से बचकर नियंत्रण कर सकते हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


श्री टी.एस. सिंहदेव, केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक अक्टूबर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिये प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु आग्रह किया है।

उन्होने कहा कि रक्तदान महादान होता है और रक्तदान करने से कमजोरी नही आती है। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के पूर्व आज यहां श्री नीरज बंसोड़, (भा.प्र.से.) संचालक स्वास्थ्य सेवायें सह परियोजना संचालक छ.ग. राज्य एड्स नियंत्रण समिति परियोजना संचालक की अध्यक्षता मे वेबीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त सिविल सर्जन, ब्लड बैंक प्रभारियों तथा गैर शासकीय संस्थाओं से कहा गया कि ब्लड बैंको में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करें। रक्तदान शिविरों का आयोजन कोविड 19 के कारण फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि का विशेष ध्यान रखते हुए किया जाये। वेबीनार में इस बात पर जोर दिया कि कोराना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों को नियमानुसार प्लाज्मा दान के लिये चिन्हीत करते हुये सहमति उपरांत प्लाज्मा दान करने हेतु प्रोत्साहित करें । गैर कोविड सेवाओं को निरंतर बनाये रखते हुये एवं आपातकालीन सेवायें जैसे प्रसव, दुर्घटना आदि तथा हीमोग्लोबीनोपैथी मरीजों को निरंतर रक्त की उपलब्धता बनाये रखने में ब्लड बैंक की उपयोगिता सर्वोपरि है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

वेबीनार में डाॅ अरविन्द नेरल, विभागाध्यक्ष पैथोलाजी विभाग चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर ने बताया कि रक्तदान क्यों आवश्यक है और इससे हमारे शरीर में कोई नुकसान नही होता। रक्तदान करने हेतु कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जो 18 से 65 साल आयु वर्ग का है और जो कम से कम 45 किलो वजन का हो एवं उसका हीमोग्लोबीन 12.5 ग्राम से ज्यादा का हो वह व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान संबंधी कई भ्रांतियों का भी उल्लेख करते

हुये बताया कि रक्तदान करने से कमजोरी नही आती। दुबला पतला स्वस्थ व्यक्ति भी रक्तदान कर सकता है। यहां तक की महिलायें भी रक्तदान कर सकती हैं जो स्वस्थ हो और जिनका वजन 45 किलो से अधिक एवं आयु 18 से 65 वर्ष के मध्य हो। उन्होने बताया की प्रत्येकस्वस्थ पुरूष/महिला के शरीर में 4 से 6 लिटर रक्त होता है जो हमारे वजन के अनुसार पुरूषों में 76 मि.लि. एवं महिलाओं में 66 मि.लि. प्रति किलोग्राम रक्त उपलब्ध होती है। रोजमर्रा के कामों के उपयोग के लिये केवल 50 मि.लि.प्रति किलोग्राम रक्त की ही आवश्यकता होती है। इसीलिये जो अतिरिक्त रक्त शरीर में होता है उसे ही रक्तदान में लिया जाता है। किसी भी तरह की कमजोरी नही आती।

राज्य की कुल जनसंख्या 2.55 करोड़ के आधार पर 01 प्रतिशत रक्त की आवश्यकता होती है अथार्त 2.55 लाख युनिट प्रतिवर्ष जरूरत पड़ती है जिसे शासकीय एवं गैर शासकीय ब्लड बैंको के माध्यम से पूर्ति किया जाना है। वर्तमान में राज्य में कुल 94 ब्लड बैंक कार्यरत हैं जिसमें 31 शासकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक तथा 63 गैर शासकीय ब्लड बैंक संचालित है। वर्ष 2019-20 में ब्लड बैंकों द्वारा कुल 231054 रक्त संग्रहण किया गया। वर्ष 2020-21 (अप्रैल से अगस्त) तक ब्लड बैंकों द्वारा कुल 67543 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।डाॅ एस.के. बिन्झवार, अतिरिक्त परियोजना संचालक द्वारा सुरक्षित रक्तदान शिविर के आयोजन एवं ब्लड बैंक में रक्त के रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर 544,,दुर्ग 301, राजनांदगांव 143, बालोद 67, बेमेतरा 37, कबीरधाम 51, धमतरी 57, बलौदाबाजार 75, महासमुंद 51, गरियाबंद 51, बिलासपुर 163, रायगढ़ 240, कोरबा 153, जांजगीर-चांपा 159, मुंगेली 30, सरगुजा 77, कोरिया 88, सूरजपुर 77, बलरामपुर 31, जशपुर 73, बस्तर 120, कोंडागांव 57, दंतेवाड़ा 111, सुकमा 29, कांकेर 65, नारायणपुर 25, बीजापुर 69 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

..

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोविड 19 मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डाॅ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में विशेष सुविधा के रूप में डाॅ भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल रायपुर में राज्य टेली मेडिसीन हब बनाया गया है ।इसके जरिए प्रदेश के सभी कोविड केयर सेंटरों के चिकित्सकों को, चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों से 24’7 चिकित्सकीय परामर्श मिलेगा और वे अपने केन्द्र के मरीजों का इलाज और बेहतर तरीके से कर पाएंगे। डाॅ ओ पी सुंदरानी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है।

संभाग वार टेली कन्सल्टेशन के लिए समय तय कर दिया गया है। जारी समय सारिणाी के अनुसार सोमवार से शनिवार तक रायपुर संभाग के लिए सुबह 9-11, बस्तर संभाग के लिए सुबह 11-1 बजे, बिलासपुर संभाग के लिए दोपहर 2 से 4बजे, सरगुजा के लिए शाम

4-6 बजे तथा दुर्ग संभाग के लिए शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक का समय तय किया गया है।

स्टेट टेलीमेडिसीन हब में शिफ्ट वाइज दो-दो चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। डाॅ मुकुंद गावडा एवं डाॅ प्रतिभा शाह सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक ,डाॅ सुनील चिल्ले शेट्टी और डाॅ योगेन्द्र मल्होत्रा दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक तथा डा भगवान चंद्रवर्मा और डाॅ स्ंादीप चंद्राकर रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों के लिए परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे। चिकित्सकों की यह ड्यूटी अक्टूबर माह के लिए लगाई गई है। इसके अलावा मनोचिकित्सक से सलाह के लिए सुबह 9 बजे से रात 8 बजे का समय तय किया गया है। इस संबंध मे ंसलाह देने के लिए डाॅ मनोज साहू सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और डाॅ सुरभि दुबे दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील के नेतृत्व में मृदा वैज्ञानिकों के एक दल ने खेतों की मिट्टी की जांच के लिए कम लागत वाला चलित मिट्टी परीक्षण किट विकसित किया है जिसकी सहायता से किसान अपने खेतों की मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की जांच स्वयं कर सकेंगे। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित इस चलित मृदा परीक्षण किट की तकनीक को भारत शासन द्वारा पेटेन्ट प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। खेतों तक ले जाने में सुविधाजनक और उपयोग में आसान इस किट की मदद से किसान अपने खेतों की मिट्टी में उपलब्ध नत्रजन, स्फुर और पोटाश जैसे पौधों के लिए आवश्यक प्राथमिक पोषक तत्वों के साथ ही आॅर्गेनिक कार्बन तथा मिट्टी की अम्लीयता अथवा क्षारीयता की जांच कर कृषि एवं बागवानी फसलों के लिए आवश्यक खाद एवं उर्वरकों की मात्रा का निर्धारण कर सकंेगे। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा इस किट का व्यवसायिक उत्पादन जल्द शुरू किया जाएगा।

कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील, जो स्वयं एक मृदा वैज्ञानिक हैं, के नेतृत्व में मृदा वैज्ञानिकों के जिस दल ने इस चलित मिट्टी परीक्षण किट की तकनीक विकसित की है उनमें डाॅ. एल.के. श्रीवास्तव, डाॅ. वी.एन. मिश्रा एवं डाॅ. आर.ओ. दास शामिल हैं। लगभग ढ़ाई किलो वजन के इस मिट्टी परीक्षण किट के साथ दी गई निर्देश पुस्तिका एवं सी.डी. की सहायता से किसान स्वयं अपनी खेतों की मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की जांच कर सकते हैं। इस परीक्षण किट में विभिन्न सांद्रता के रासायनिक द्रव, अम्ल, रासायनिक पावडर, फिल्टर पेपर, प्लास्टिक स्टैंड, टेस्ट ट्यूब, फनल, डिस्टिल्ड वाटर, कलर चार्ट आदि दिये गये हैं। मिट्टी के नमूनों में अलग-अलग प्रकार के रसायनों का उपयोग कर विकसित होने वाले रंगों के गहराई के आधार पर मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की मात्रा का पता लगाया जा सकता है। मिट्टी परीक्षण परिणाम तथा उर्वरक अनुशंसाओं के आधार पर प्रमुख फसलों के लिए उर्वरकों की आवश्यक मात्रा की गणना करने का तरीका भी पुस्तिका में दिया गया है। मिट्टी की जांच के आधार पर किसान विभिन्न फसलों के लिए आवश्यक यूरिया, सुपर फास्फेट, पोटाश तथा चूने की आवश्यक मात्रा का निर्धारण कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा देश भर के किसानों को उनकी खेतों की मिट्टी के परीक्षण के उपरांत स्वाइल हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है। स्वाइल हेल्थ कार्ड में किसे खेत में किस पोषक तत्व की कमी है इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया जाता है। छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में मिट्टी परीक्षण केन्द्रों की स्थापना की गई है जहां से परिणाम प्राप्त होने में चार से पांच दिन लग जाते हैं और आने-जाने में अलग से व्यय होता है। पोर्टेबल मिट्टी परीक्षण किट से अब किसानों की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। इससे भविष्य में कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में दिनांक 29.09.2020 को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में युवाओं और महिलाओं के स्वरोजगार एवं आजीविका के विषय पर आवश्यक समीक्षा बैठक आहुत की गई थी। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में महिलाओं और युवाओं को सतत् स्वरोजगार से जोड़ने की चुनौती सभी के समक्ष है। चूंकि ऐसी परिस्थिति का प्रतिकूल असर ग्रामीण रोजगार क्षेत्र पर भी पड़ा हैं। अतः एक वृहद ग्रामीण समुदाय के आर्थिक, सामाजिक उन्नयन और उसमें भागीदारी सुनिश्चित करने में संबंधित विभागों की बड़ी भुमिका रहेगी। इसके लिए कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी एवं वन विभाग जैसी अनुषंगिक विभागों के समन्वय से ग्रामों में रोजगार सृजन के नये उपायों पर अमल करना अपरिहार्य हो गया है। जैसा की सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की गरीबी उन्मुलन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु एक महत्वकांक्षी योजना है।

इस योजना के जरिये पिछड़े क्षेत्रों में स्वरोजगार के नये तौर-तरीके एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम वरदान साबित हुए है और राज्य के अन्य जिलों में बिहान के माध्यम से महिलाओं और युवाओं ने आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाईयों को छुआ है। इसके साथ ही कोण्डागांव जिला वनोपज संग्रहण एक अग्रणी जिला कहलाता है अतः यहां महुआ, ईमली, सालबीज, हर्रा, बेहड़ा, चार जैसे परम्परागत वनोपजों के अलावा अन्य औषधीय पौधे जैसे सतावरी, मलकांगनी, तिखुर, कुसुम, अश्वगंधा के पौधों के रोपण को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा जिले की जलवायु काजु, काॅफी जैसे व्यवसायिक कृषि एवं अदरक, हल्दी जैसे मसालेदार पौधों एवं सीताफल, मुनगा, पपीता जैसे फलदार पौधों के लिए भी अनुकुल है। अतः इनके व्यवसायिक उत्पादन हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के अलावा इसके विपणन एवं आय के लिए भी व्यापक रणनीति बनाई जानी चाहिए।

यह सच है कि निकट भविष्य में हम उद्यानिकी और व्यवसायिक फसलों में कृषि तकनीक एवं पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय के माध्यम से ही ग्रामीण रोजगार परिदृश्य को टिकाउ आधार दे सकते हैं और इसके जमीनी क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर और एक व्यापक समुदाय को दृष्टिगत रखते हुए एवं उनको लाभांवित करने के उद्देश्य से किया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए काॅफी की खेती के लिए लगभग 500 एकड़ एवं मुनगा, लीची, पपीता जैसे पौधों के लिए कम से कम 200 एकड़ पर इसका रोपण होना चाहिए। इसके अलावा मत्स्य एवं रेशम पालन भी रोजगार के अनुकुल अवसर बढ़ाने के लिए पूर्व की तरह आकर्षक संभावना वाले क्षेत्र बने हुए हैं। बैठक में कलेक्टर ने इस संबंध में सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये।

उक्त बैठक में वनमंडलाधिकारी केशकाल श्री धम्मशील गणवीर, सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप सहित कृषि, पशुधन, उद्यानिकी, लाईवलीहुड काॅलेज के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


ग्रामोद्योग ग्रामीणों के रोजगार का जरिया बना है। एक ओर जहां बुनकरों ने कोरोना संक्रमण काल की आपदा को अवसर में बदला है वहीं बस्तर जिले की आठ बुनकर समितियों के 76 परिवारों ने 25 लाख रुपए का वस्त्र तैयार किया। बस्तर जिले के हाथकरघा कार्यालय के सहायक संचालक ने बताया कि कावड़गांव और गारेंगा के कुल 76 बुनकर परिवार जुड़कर वस्त्र उत्पादन कर रहे है। समिति के द्वारा 2019-20 में लगभग 25 लाख रू मूल्य का वस्त्र उत्पादन किया गया है। समिति के बुनकर सदस्य शासकीय गणवेश, चादर, रूमाल गमछा, परंपरागत साड़ी, टॉवेल आदि बनाने में कुशल हैं। अधिकांश बुनकर परिवार घरों में हाथकरघा स्थापित कर कृषि कार्य के साथ-साथ वस्त्र बुनाई कर आर्थिक रूप से सक्षम बन रहे हैं। इसी प्रकार लॉकडाउन काल में भी जिले के सभी बुनकर वस्त्र उत्पादन कर बुनाई में सकिय हैं।

कुल 08 बुनकर समितियों के बुनकर परिवार सहकारी समितियों के माध्यम से रोजगार में जुड़े हुए है। जिला हाथकरघा कार्यालय, जगदलपुर द्वारा संबंधित बुनकर को समितियों माध्यम से कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, उन्नत उपकरण, बुनकर आवास, रिवाल्विंग फण्ड सहायता का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही इनकी मजदूरी का भुगतान शीर्ष बुनकर संघ, राजेन्द्र नगर रायपुर के द्वारा किया जाता है। छ.ग. राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ, रायपुर द्वारा नियमित धागा आपूर्ति और बुनाई मजदूरी का भुगतान होने से बुनकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन रहे हैं साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त होने से बुनकरों के आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


भीमा मांडवी और कोरेगांव मामले में सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी और उनके सहायक लिंगा कोडोपी का बयान दर्ज कराने आज एनआईए की टीम छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंची थी। मगर सोनी सोढ़ी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद टीम वापस रायपुर लौट गई है।दरअसल 01 जनवरी 2018 को महाराष्ट्र के पुणे में हुई हिंसा को लेकर एनआईए को शंका थी कि इसमें बस्तर से भी कनेक्शन हो सकता है और इसीलिए टीम सोनी सोढ़ी और लिंगाराम कोडोपी से पूछताछ करना चाह रही थी। इसके लिए 30 सितंबर की तारीख तय हुई और एनआईए की टीम आज जगदलपुर के रास्ते दंतेवाड़ा पहुंची। टीम जब दंतेवाड़ा जिले के गीदम पहुंची तो पता चला की सोनी सोढ़ी कोविड पॉजिटिव है। उनका रेपिड टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सोनी सोढ़ी के कोरोना पॉजिटिव आने और होम आईसोलेशन की जानकारी के बाद के एनआईए की टीम वापस राजधानी रायपुर लौट गई।दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया की सोनी सोढ़ी का रैपिड टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है इसलिये शायद एनआईए की टीम वापस लौटी है। एनआईए की टीम दुबारा आकर सोढ़ी का बयान कब लेगी इसकी जानकारी नही है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



बता दें की कोरेगांव हिंसा मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जिसमें सुधा भारद्वाज का भी नाम शामिल होने की बात कही जा रही थी। पहले एनआईए की एक टीम ने भाजपा विधायक भीमा मण्डावी हत्याकांड को लेकर सोनी सोढ़ी से पूछताछ की है। सोनी सोढ़ी अक्सर आदिवासियों की समस्याओं को उठाती रहती हैं और इससे कई बार वे विवादों में भी आती रही हैं। लेकिन आज एनआईए टीम उनसे जवाब लेने से चूक गई और बैरंग लौट गई है।>सूत्र बताते है कि एक दो दिन बाद फिर एनआईए की टीम दंतेवाड़ा आएगी और सोनी सोढ़ी का कोविड़ टेस्ट नेगिटिव आने के बाद बयान लेगी। फिलहाल सोनी सोढ़ी और लिंगा कोडोपी एनआईए की टीम से किसी प्रकार का कोई संपर्क मामले को लेकर नही हो पाई है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


2500 रू. पर हमला किया। अब समर्थन मूल्य को नहीं बचाया। किसान कानून को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रमक बनी हुयी है। आज विडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ली प्रवक्ताओं और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक ली। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरिश देवांगन, संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बैठक का शुरूआत करते हुये कहा कि राजीव भवन से राजभवन तक पैदल मार्च की ऐतिहासिक सफलता छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजन बधाई के पात्र है।

किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के आंदोलन के आगे के चरणों की जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि 10 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किसान सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रदेश में घर-घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता इन 3 किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी सरकार के इन तीनो कानूनों से किसानों के साथ आम आदमी को भी बड़ा नुकसान होगा। कुछ बड़े जमाखोर सारी आवश्यक वस्तुओं के रेट तय करेंगे। अंतर की राशि देकर राशन कार्ड व्यवस्था भी समाप्त करने की तैयारी में मोदी सरकार है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरी आक्रामकता से किसान विरोधी वाले कानूनों का निर्देश देते हुये सविस्तार किसान विरोधी काले कानूनों की हकीकत बेनकाब करने के निर्देश सभी प्रवक्ताओं और जिला कांग्रेस अध्यक्षों को दिये।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुझाव दिया कि 10 अक्टूबर को सभा राजीव भवन में मंच बनाकर की जाये। सभी 307 ब्लाकों में भी विडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा हर ब्लाक में कम से कम सौ किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर परस्पर दूरी बनाये रखते हुये वरचुअल सभा आयोजित की जाये। बूथ ईकाई तक हस्ताक्षर अभियान का फार्मेट जाना चाहिये। ताकि हस्ताक्षर अभियान को गति दी जा सके। किसान बिल से होने वाले हर तरह के नुकसान के बारे में शहरी और ग्रामीण मतदाताओं को भी बताने की आवश्यकता है। इन किसान विरोधी कानूनों को लेकर भाजपा नेताओं को में कटघरे में खड़ा करने और भाजपा के किसान विरोधी, गरीब विरोधी चरित्र को उजागर करने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने सभी प्रवक्ताओं और जिला कांग्रेस अध्यक्षों को निर्देशित दिया कि अब सबको बताना है कि किसान विरोधी कानूनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का प्रावधान नहीं है। कान्टेक्ट फार्मिंग के द्वारा अब कंपनिया ही तय करेगी कि किसान खेतो में क्या काम करेंगे। मोदी सरकार इस्ट इंडिया कंपनी की वापसी करने में लगी है। अब मोदी सरकार ने बड़े मुनाफाखोरो को कालाबाजारी जमाखोरी की खुली छूट छै दे दी है। सदन के एक भी सदस्य के मत विभाजन की मांग करने पर तो संसद में मत विभाजन कराना आवश्यक होता है। इन काले कानूनों को पास करने के लिये लोकतंत्र की हत्या कर दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मीडिया में भाजपा सरकार के काले कानूनों के खिलाफ आक्रमक प्रहार करने के नेताओं के निर्देशों का पालन करने का विश्वास दिलाये। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ने हस्ताक्षर अभियान की रणनीति को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को सविस्तार निर्देश दिये। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशों के अनुरूप मीडिया को रणनीति पर मार्गदर्शन दिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्र सरकार की किसान विरोधी कृषि विधेयक बिल सहित किसान एवं खेत गरीब मजदूर विरोधी दमनकारी नीतियों के खिलाफ 24 सितंबर से 14 नवंबर तक की रूपरेखा जिसमें धरना प्रदर्शन हस्ताक्षर अभियान से लेकर वर्चुअल रैली तक के निर्धारित कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्भी संभागों से जिला कांग्रेस अध्यक्षों को बोलने जा मौका दिया गया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर अपनी बात रखी ।’

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा घोषित प्रदेश कार्यकारिणी को रमन सिंह द्वारा बनाया गया मायाजाल बताया है और कहां की आरएसएस मुख्यालय के दबाव में आकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया विभाग में एक भी महिला नेत्री की नियुक्ति नहीं की है क्योंकि आरएसएस की विचारधारा में महिलाओं का को बोलने का अधिकार,समानता का अधिकार प्राप्त नहीं है इस कारण से भारतीय जनता पार्टी की घोषित प्रदेश कार्यकारिणी के मीडिया विभाग में किसी भी महिला नेत्री को प्रवक्ता नहीं बनाया गया जबकि भाजपा और आरएसएस के नेता महिला सशक्तिकरण के नाम पर बड़ी-बड़ी डींगें हांकते हैं और शेखचिल्ली वाली भाषा बोलते हैं पर हकीकत में महिलाओं को आरएसएस और भाजपा में मुखर होकर बोलने का अधिकार प्राप्त नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश इकाई में धनकुबेर ओ और पूर्ववर्ती रमन सरकार के कमीशन खोरो का दबदबा और जलवा है भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई है और धनकुबेर ओ कमीशन खोरो को बड़े पदों से नवाजा गया है जिसके की कारण मूल कार्यकर्ताओं में हताशा और निराशा छा गई है सोशल मीडिया में खुलकर भाजपा के युवा कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेताओं को खरी खोटी सुना रहे हैं और अपनी उपेक्षा से मानसिक अवसाद से ग्रसित तक होने की बात कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय से प्रश्न पूछते हुए कहां है कि किस कारण से भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग में महिला प्रवक्ता की नियुक्ति नहीं की गई क्या आरएसएस मुख्यालय से के दबाव में आकर महिला प्रवक्ता नहीं बनाया गया क्या भाजपा आज भी महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष नहीं समझते जिसके कारण उन्हें प्रवक्ता नहीं बनाया गया इस बात का जवाब छत्तीसगढ़ राज्य के महिलाएं भी चाहती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


कांग्रेस नेता इंदरचंद धाड़ीवाल का आज दोपहर निधन हो गया। पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ होने की वजह से वो सक्रिय राजनीति से दूर थे। रायपुर जिला कांग्रेस के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे इंदरचंद धाड़ीवाल को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ है। रायपुर जिला शहर के अध्यक्ष रहे इंदरचंद धाड़ीवाल कोरोना पीड़ितों के लिए कुछ महीने पहले ही 1 लाख रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया था। राजनीति के साथ-साथ वो कारोबारी के तौर पर भी काफी चर्चित थे। इधर कांग्रेस नेता इंदरचंद धाड़ीवाल के निधन पर कांग्रेस के कई नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदरचंद धाड़ीवाल के निधन पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदरचंद धाड़ीवाल के निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा है कि धाड़ीवाल जी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा की। धाड़ीवाल जी का निधन कांग्र्रेस परिवार की अपूरणीय क्षति है। कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना करता है तथा यह भी कामना करता है कि शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति भगवान प्रदान करे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदरचंद धाड़ीवाल के निधन पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य संचार विभाग, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर पी सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, किरणमयी नायक सदस्य, विभोर सिंह सदस्य, रउफ कुरैशी सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य, इंजीनियर अमित यदु सदस्य, क्रांति बंजारे सदस्य, नीना रावतिया सदस्य, अधिवक्ता मोहन निषाद सदस्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदरचंद धाड़ीवाल के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम ए इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, स्वपनिल मिश्रा, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


आज के हालत पर सबसे गंभीर मुद्दा है 'ड्रग्स',बॉलीवुड की ड्रग्स मंडली की हरकतों से पूरा देश गूँज रहा है .एनसीबी अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश में इसके पीछे लगी हुयी है .इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी कोकिन का धंधा करने और मुंबई कनेक्शन का मामला सामने आया हैछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोकिन का कारोबार धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है. युवा पीढ़ी नशे की लत में न केवल फंस रही है, बल्कि अपना भविष्य भी बर्बाद कर रही है. कोतवाली पुलिस ने 17 ग्राम कोकिन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई कोकिन की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है. नशीले कोकिन का कारोबार करने वालों का लिंक मुम्बई से जुड़ा हुआ है, जहां से माल की सप्लाई होती है.



पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरन बाजार स्थित पालीटेकनिक काॅलेज के सामने 2 व्यक्ति कोकिन बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डी.सी. पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को रंगे हाथ कोकिन बिक्री करते गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपी श्रेयांश झाबक (36 वर्ष) निवासी पंचशील नगर सिविल लाइन और विकास बंछोर (40 वर्ष) निवासी मेन रोड कोटा रायपुर के पास से 17 ग्राम कोकिन बरामद किया है, जिसकी कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नशीली कोकिन का नेटवर्क मुंबई से जुड़ा है. वहीं से माल यहां आता है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 255/20 धारा 22 (ख) एनडीपीएस का अपराध दर्ज किया है. इसके साथ ही ड्रग पैडलर के पास से मिली वजन नापने की डिजिटल मशीन, 1 ग्राम से कम का भी वजन नाप सकती है मशीन, रायपुर में मुम्बई से कोकिन और नागपुर से स्मैक की हो रही सप्लाई .फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में गांजा सहित विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैं। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ गरियाबंद जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तस्करी में संलिप्त दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। राजिम थाना पुलिस की टीम ने एक पिकअप वाहन से 270 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 27 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह गांजा मनी गुड़ा ओडिशा से रायपुर ले जाया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक गांजा के संबंध में एसपी भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिस पर एसपी ने तत्काल राजिम थाना प्रभारी रामकुमार साहू को नेशनल हाईवे पर सभी गाड़ियों की तलाशी लेने के निर्देश दिए और उस रास्ते में घेराबंदी की गई. इसी बीच एक पिकअप वाहन को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति कृष्णा यादव और बलराम महिलांगे सवार थे। दोनों ने पुलिस टीम को गाड़ी में काजू भरे होने की बात कही और पक्का बिल दिखाया, जिसमें काजू परिवहन की बात लिखी गई थी। इस दौरान एसपी के निर्देश के मुताबिक उस वाहन की बारीकी से तालाशी की गई। लिहाजा बॉक्स खोल कर दिखाने को कहा और दोनों आरोपी आनाकानी करने लगे। इसके बाद पुलिस टीम का शक बढ़ता गया, जिसके बाद कड़ाई से जांच की गई। पुलिस की टीम ने बॉक्स खुलवाए गए तो बड़ी मात्रा में गांजा पाया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



इस संबंध में गारियाबंद एसपी भोजराम पटेल का कहना है कि ओडिशा से गांजा तस्करी की सूचना समय-समय पर आती रहती है और विभाग इस पर तत्काल कार्रवाई भी करता है। इसी कड़ी में इसकी सूचना प्राप्त हुई थी कि ओडिसा से एक वाहन में गांजा भारी मात्रा में आ रहा है, जिसके बाद इस संबंध में उन्होंने तत्काल राजिम थाना को निर्देश दिया, सूचना के आधार पर राजिम थाना क्षेत्र में गस्त बढ़ाते हुए विभिन्न वाहनों का जांच शुरु किया। इस दौरान पिकअप से लगभग 2 क्विंटल 71 किलो गांजा बरामद हुआ है और दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सभी थानों को लगातार निर्देश दिया गया है कि गांजा, शराब, सट्टा, जुआ और अन्य बड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी कड़ाई से कार्य करें. इसी के अनुरूप इस तरह की कार्रवाई हो रही है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

********Advertisement********