one short news only from Chhattishgarh ,dated: 21 MAY 2020




👉 READ MORE


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उनसे छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों की वापसी के लिए देश के विभिन्न शहरों से 28 ट्रेनों के संचालन का अनुरोध किया है। बघेल ने भारत सरकार द्वारा फंसे हुए मजदूरों की उनके घर तक वापसी के लिए ट्रेनों के संचालन के निर्णय का स्वागत करते हुए मानवीय आधार पर रेल्वे द्वारा ट्रेनों के संचालन की निःशुल्क व्यवस्था करने और ट्रेनों के संचालन के लिए जल्द से जल्द तारीख और समय तय करने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि देश भर में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा भी कोविड-19 का बहादुरी से मुकाबला किया जा रहा है. हमने अपने राज्य में इस महामारी के संक्रमण को रोकने में काफी हद तक सफलता पायी है. इस समय छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं. हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 1.17 लाख से भी अधिक प्रवासी कामगार देश के 21 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में फंसे होने की जानकारी है. परिवहन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद संख्या बढ़ सकती है. यदि प्रवासी श्रमिकों के अलावा अन्य लोगों जैसे छात्र, पर्यटक आदि को जोड़ते हैं तो यह संख्या बहुत बड़ी होगी.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

बघेल ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा फंसे हुए मजदूरों की उनके घर तक वापसी के लिए ट्रेनों के संचालन के निर्णय का स्वागत करता हूं. इस संदर्भ में आपके संज्ञान में लाना चाहूंगा कि हमारे प्रशासनिक तंत्र को विभिन्न राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करने और फंसे हुए लोगों और विशेष रूप से फंसे हुए श्रमिकों के सुरक्षित आवागमन के लिए योजना बनाने के लिए निर्देशित किया है। देश भर में फंसे हुए लोगों के लिए जो ट्रेने विशेष रूप से संचालित की जा रही हैं, उसे फंसे हुए मजदूरों और व्यापक लाॅकडाउन से प्रभावित लोगों को बिना किसी परेशानी के आगे की यात्रा के लिए निःशुल्क संचालित की जानी चाहिए। रेल्वे बोर्ड के द्वारा एक मई को जारी पत्र के अनुसार स्लीपर मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेन के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि उचित नहीं है क्यांेकि सभी प्रवासी श्रमिक लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए हैं और पीड़ित हैं। मानवीय आधार पर रेल्वेे द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की जानी चाहिए। इस संबंध में आपसे अनुरोध करता हूं कि प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों एवं नागरिकों की वापसी हेतु पर्याप्त संख्या में ट्रेनों का संचालन करने का कष्ट करें।

बघेल ने जम्मू से रायपुर-बिलासपुर 7 ट्रेनें, लखनऊ से रायपुर-बिलासपुर 3 ट्रेनें, कानपुर से रायपुर-बिलासपुर 2 ट्रेनें, चेन्नई से रायपुर-बिलासपुर 1 ट्रेन, बंगलौर से रायपुर-बिलासपुर 1 ट्रेन, पुणे से रायपुर-बिलासपुर 2 ट्रेनें, इलाहाबाद से बिलासपुर 1 ट्रेन, दिल्ली से रायपुर-बिलासपुर 3 ट्रेनें, हैदराबाद-सिकंदराबाद से रायपुर-बिलासपुर 3 ट्रेनें, विशाखापट्नम से रायपुर 1 ट्रेन, सूरत-अहमदाबाद से रायपुर 1 ट्रेन, कोलकाता से रायपुर 1 ट्रेन, जयपुर से रायपुर 1 ट्रेन, पटना से दुर्ग 1 ट्रेन के संचालन का आग्रह किया है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि ये राजधानी का दुर्भाग्य है कि पूर्व के रमन सरकार में कद्दावर मंत्री कहलाने वाले बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत एवं वर्तमान सांसद पूर्व महापौर सुनील सोनी के रहते रायपुर नगर निगम मूलभूत समस्याओं को दूर करने संसाधनों की कमी से जूझता रहा है। दोनों पूर्व मंत्री राजधानी की समस्याओं को लेकर कभी जागरूक संवेदनशील नहीं दिखते। रायपुर की सूरत और सीरत बिगाड़ने के लिए जितना जिम्मेदार राजेश मूणत है उतना ही बृजमोहन अग्रवाल भी है। पूर्व की रमन सरकार के 15 साल का रिकॉर्ड देखेंगे तो राजधानी रायपुर में हर साल पीलिया की बीमारी ने पैर पसारा है। कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए हमेशा पीलिया, मलेरिया, टाइफाइड, बढ़ते प्रदूषण के कारण दमा, अस्थमा जैसी बीमारियों से आम जनता को बचाने लगातार पूर्ववर्ती सरकार को आगाह करते रही है। लेकिन विकास कार्यों के नाम से कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार में मशगूल रमन सरकार आम जनता को स्वच्छ हवा, साफ़ पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं देने में असफल रही है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सरकार के दौरान दोनों मंत्रियों ने मात्र कमीशनखोरी करने के नियत से राजधानी में विकास कार्यों के नाम से गरीबों के मकान दुकान को तोड़ने का काम किया। सरकारी खजाना में भ्रष्टाचार करने अनुपयोगी निर्माण कार्य करवाएं। पूर्व की रमन सरकार ने रायपुर नगर निगम के कांग्रेस के परिषद के द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई के लिए बनाए गए योजनाओं पर अड़ंगा लगाने का काम किया। नगर निगम को अफसरशाही तंत्र के हवाले कर जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के आवाज को दबाने का, कुचलने का काम किया। एमआईसी के प्रस्ताव को दरकिनारे कर नगर निगम के अधिकारों का हनन किया। मनमानी तरीके से निगम क्षेत्र में कई ऐसी योजनाएं लाई गई जो राजधानी के लिए आज नुकसानदेह साबित हो रही है। आम जनता की गाढ़ी कमाई को कमीशन खोरी के जरिए लूटने वाले भाजपा के नेताओ को सत्ता जाने के बाद अब राजधानीवासियों की चिंता हो रही है। असल में यह भाजपा नेताओं की मजबूरी है ये राजधानी वासियों की चिंता नहीं बल्कि ये राजधानीवासियों की चिंता करने के नाम से मात्र राजनीति रोटी सेक रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य के सभी नगर निगम को टैंकर मुक्त करने, स्वच्छ जल घर-घर पहुंचाने और साफ सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का लक्ष्य रखा है।राजधानी सहित पूरा प्रदेश आने वाले दिनों में जल जनित बीमारियों से मुक्त होगा।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा बयान आया है. सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सूबे की शराब दुकानें 3 मई तक बंद रखी गई है.सरकार का रुख साफ करते हुए कैबिनेट मंत्री लखमा ने कहा कि सरकार शराब दुकानों के लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगी. मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि 4 मई को चर्चा करके के बाद फैसला लिया जाएगा.छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को खुलने को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुकता है आसपास लोगों में दबी जुबान से इस मामले में तरह तरह की चर्चाएँ की जा रही है .फ़िलहाल मंत्री के बयान से ये स्पस्ट हो गया है है 3 मई तक दुकाने बंद रहेंगी हर साल की तरह मार्च के बाद शराब की नयी रेटलिस्ट आबकारी विभाग जारी करता है इस बार भी शराब दुकानों के रेट लिस्ट के अपडेट होने की चर्चा है जो की एक रूटीन प्रोसेस है,गृह मंत्रालय ने भी शराब दुकानों को खोलने के सबंधी दिशा निर्देश जारी किये थे .जिस सोशल डिस्टेन्स,स्टाफ सुरक्षा जैसे जरूरी दिशा निर्देश शामिल है गृह मंत्रालय के अनुसार ग्रीन जोन में दुकाने खोलने की परमिशन है .अब देखना है इसमें राज्य सरकार और आबकारी मंत्रालय के कौन से तरीके को फॉलो करता है ,कयास लगाये जा रहे हैं की ऑरेंज जोन में भी दुकाने खुली रह सकती है लेकिन कोरोना के चलते जिन दुकानों का इंफ्रास्ट्रक्चर कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित सोशल डिस्टेन्स,स्टाफ का पालन करने में सक्षम है,सिर्फ उन्हें ही अनुमति दी जा सकती है ,छोटी दुकानों की जिन पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की सुरक्षा मानक क्षमता नहीं है ,उनका खुलना संसय है फिर भी आखिरी निर्णय इस बारे में राज्य सरकार और आबकारी विभाग लेगा ,जिसका इन्तेजार सूरा प्रेमियों को बेसब्री से है

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रदेश की सभी देशी-विदेशी मंदिरा दुकानों को 28 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था. फिर राज्य सरकार ने ये समय सीमा अब 3 मई तक बढ़ा दी थी. दुकानों के साथ ही गोदामों सहित देशी मंदिरा के मद्य भण्डागारों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया था. गौरतलब है कि प्रदेश में शराब की दुकानें 19 मार्च से बंद हैं.

********Advertisement********






👉 READ MORE


जांजगीर-चांपा जिले के विकास कार्यों की प्रगति पर केन्द्रित विडियो काॅन्फे्रसिंग के माध्यम से आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई, इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव एवं जिला के कलेक्टर तथा जिले के समस्त विधायकगण भी सम्मिलित हुए साथ ही अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कोविड-19 का कोई भी संक्रमित दर्ज नहीं होने को जिले के लिए उपलब्धि कहा गया, इस महत्वपूर्ण बैठक जिले में लाॅकडाऊन के प्रभाव की समीक्षा की गई, विधान सभा अध्यक्ष ने प्रदेश के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों से लाॅकडाऊन अवधि में किसी भी माध्यम से अपने गांव पहुंचने वाले मजदूरों की संख्या चिन्हाकन पर जोर देते हुए, यह अपेक्षा की कि प्रशासन जिले के प्रत्येक जरूरतमंद जनों तक राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ अपने सेवाएं सुनिश्चित, निरंतर करता रहेगा एवं प्रशासन इस बात के लिए विशेष प्रयास करे कि विकास कार्यों के माध्यम से ग्रामीणजनों को सतत् रोजगार मिलता रहे।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

उक्त बैठक में विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने हाॅट बाजार, मवेशी बाजार और अन्य ग्रामीण पृष्ठ भूमि के व्यापार को संरक्षण दिये जाने पर जोर देते हुए कहा कि,भीड़ के स्थानों पर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के निर्देशों और उपायों को गंभीरता से पालन करें एवं उन सभी संभावनाओं पर ध्यान दिया जावे जिससे ग्रामीणजनों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके।

डाॅ. महंत ने जिले में खाद्यान का वितरण और अधिक से अधिक राशन-कार्ड बनाये जाने हेतु कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा को निर्देश दिये साथ ही जिलाधीश को विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने यह विशेषरूप से निर्देश दिया कि जिले से जम्मू-कश्मीर एवं अन्य राज्यों में गये प्रवासी मजदूरों की संख्या प्राप्त कर उसे शीघ्र अति शीघ्र पंजीकृत किया जावे एवं उनकी सुरक्षित, ससम्मान वापसी हेतु राज्य एवं केन्द्रीय नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मजदूरों की वापसी सुनिश्चित की जावे।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी ने ट्वीट करके शराब दुकानें खुलने का विरोध किया है. अजीत जोगी ने आबकारी मंत्री के बयान को गलत बताया है. अजीत जोगी ने ट्वीट कर कहा है कि दुख की बात है कि सरकार शराब दुकान खोलने जा रही है. कवासी लखमा जी का बयान बिल्कुल गलत है कि जनता ऐसा चाहती है. सच्चाई तो यह है कि शत प्रतिशत महिलाएं और अधिकांश पुरुष शराबबंदी चाहते हैं. पिछले दिनों शराब ना पीने की आदत भी बन गई है. मौका अच्छा है शराबबंदी करें राज्य हित सर्वोपरि है.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

********Advertisement********






👉 READ MORE


च्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए अशोभनीय आचरण करने पर निगम आयुक्त ने तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी प्रकाश अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निगम आयुक्त ने तोड़फोड़ दस्ता में संलग्न कर्मचारियों के कार्यस्थल में फेरबदल करते हुए भंग किए गए तोड़फोड़ दस्ता के कर्मियों को अलग-अलग जोन में पदस्थापना के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके पूर्व उड़नदस्ता टीम की शिकायतें आने के बाद उड़नदस्ता के गठन को निरस्त किया जा चुका है और इनको प्रदाय किए गए वाहनों को जमा करा दिया गया है। तोड़फोड़ दस्ता की टीम के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल को निगम के उच्चाधिकारी द्वारा अवैध निर्माण पर कार्यवाही किए जाने का आदेश दिए गए थे,जिसकी जानकारी मांगे जाने पर अग्रवाल द्वारा अशोभनीय आचरण किए जाने पर निगम आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में सामाधान कारक जवाब मांगा गया है निर्धारित समयावधि में समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं देने पर एक पक्षीय कार्यवाही का उल्लेख नोटिस में किया गया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

तोड़फोड़ दस्ता में शामिल खेमलाल यादव, कन्हैया सिंह, राजेन्द्र सिंह, विष्णु प्रसाद सोनी, जैतुराम राउत, मंगल जांगड़े व गौकरण कुर्रे सहित कुल 7 कर्मचारियों को भिलाई निगम के अलग-अलग जोन में पदस्थ किया गया है। बता दें कि मॉडल टाउन भिलाई में अवैध निर्माण को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी,जिसकी जानकारी उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी भवन अनुज्ञा शाखा तरुण पाल लहरें द्वारा पूर्व तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी प्रकाश अग्रवाल से मांगी गई परंतु जानकारी देने के बजाय अग्रवाल द्वारा अशोभनीय आचरण किया गया जोकि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के नियम (1),(2),(3) के विपरीत है जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पाली वनपरिक्षेत्र में वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. वनमंडल कटघोरा की डीएफओ आईएफएस शमां फारूकी के निर्देश पर वनरक्षकों ने 11 शिकारियों को हिरासत में लिया है. ये सभी पेशेवर शिकारी थे और पिछले दिनों हुए वन्यजीवों के शिकार में इनकी संलिप्तता भी थी. सभी के पास से बड़ी में शिकार के लिए उपयोग में लाये गए तीर धनुष, टंगिया, फंदा और डंडा बरामद किया गया है डीएफओ ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों विभाग और ग्रामीणों की तरफ से हिरण के मृत अवशेष बरामद हुए थे. यह सिलसिला काफी वक्त से चल रहा था. उन्हें अंदेशा था कि सम्भवतः ये सभी हिरण प्यास मिटाने जलस्रोतों के करीब पहुंचे होंगे और उनकी मौत हुई होगी. लगातार वन्यजीवों के अवशेष मिलने के बाद जांच पड़ताल के लिए उन्होंने पाली वनपरिक्षेत्र क्व रेंजर और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जंगली जीवो के मौत की वजह पता लगाने के निर्देश दिए थे

कल इसी परिप्रेक्ष्य में जब वनविभाग की टीम गश्त में थी तभी क्षेत्र के जंगलों में टीम को करीब आठ संदिग्ध नजर आए. सभी ग्रामीण वेशभूषा में थे और उनके पास नुकीले तीर धनुष अन्य हथियार थे. डीएफओ ने उन सभी से पूछताछ के बाद अन्य शिकारियों के धरपकड़ के लिए आठ टीमें तैयार की गई जिनमें तीन-तीन सदस्यों को रखा गया. सभी ने आज सुबह वनपरिक्षेत्र के डोंगानाला और सराईपाली गांव में दबिश दी. यहां से तीन अन्य शिकारियों को धर दबोचा गया.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

छानबीन के दौरान सभी 11 शिकारियों के पास से 10 नग तीर धनुष, 5 नग फंदा, 3 नग रस्सा जाल, चार कुल्हाड़ी, एक सब्बल, 13 गुच्छा जंगली सूअर का बाल, दो नग उल्लू का बच्चा, एक नग भाला, स्टील का तार, दो गुलेल, गोटिया दो छुरी और चार नग मोबाइल बरामद किया गया है. सभी 11 शिकारियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत जेल दाखिल कराया जा रहा है.

********Advertisement********






👉 READ MORE


मक्का बीज की सप्लायर फर्म मेसर्स हाइटेक सीड इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा कांकेर जिले में किसानों को उपलब्ध कराए गए बीज की क्वालिटी अमानक पाए जाने के कारण इस कम्पनी के सभी किस्मों के मक्का बीज के भंडारण एवं विक्रय पर कांकेर जिले में तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने का आदेश अनुज्ञापन अधिकारी (बीज) एवं पदेन उप संचालक कृषि श्री नरेन्द्र कुमार नागेश जारी किया है।

ज्ञातव्य है कि इस कम्पनी द्वारा किसानों को बेचे गए मक्का बीज से तैयार फसल के भुट्टे के पकने के समय पुर्नअंकुरण की शिकायत सही पाए जाने के बाद यह कार्यवाही की गई है। जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड (पखांजूर) के कृषकों द्वारा मे.हाइटेक सीड इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा उत्पादित एवं वितरित मक्का बीज हाइब्रिड किस्म 5106 की फसल पकने के समय भुट्टे के बीजों में पुर्नअंकुरण की शिकायत कृषि विभाग को की गई थी। जिला स्तरीय अधिकारियों के दल ने 01 मई शुक्रवार को कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम कापसी एवं पी.व्ही. 05 में किसानों के खेत में पहुंचकर खड़ी मक्का फसल का मुआयना किया और किसानों की शिकायत को सही पाया। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उक्त कंपनी द्वारा मक्का हाईब्रिड बीज बिना श्रोत, प्रमाण पत्र के जिले में अवैध रूप से भंडारण एवं विक्रय किया गया है। उक्त स्थिति के मद्देनजर जिले के किसानों के हित में अनुज्ञापन अधिकारी (बीज) एवं पदेन उप संचालक कृषि द्वारा उक्त कंपनी के मक्का बीज के भण्डारण व विक्रय पर प्रतिबंध लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित दंतेवाडा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के टेटम और तुमकपाल के बीच एक पुल को नक्सलियों ने विस्फोटक से बीती रात उड़ा दिया। इस पुल के एप्रोच रोड को पहले ही छतिग्रस्त कर दिया था। जिसकी वजह से इस पुल से वाहनों की आवाजाही बंद थी। लकड़ी की पटिया लगाकर ग्रामीण पैदल या साइकिल से पार होते थे। नाले में पानी कम होने पर वाहन नीचे से ही गुजरते थे।

ज्ञात हो कि टेटम में पुलिस का एक कैम्प खुलना है। जिसका विरोध नक्सलियों द्वारा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इलाके से फोर्स को दूर रखने नक्सलियों ने पुल को नुकसान पहुंचाया है। नक्सलियों द्वारा पुल उड़ाने की पुष्टि एस पी डॉ अभिषेक पल्लव ने की है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय एक लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को गिफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम ने ग्राम बुरगुम में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पकडी गई महिला नकली का नाम सुक्की उर्फ मासे मंडावी बताया गया है, जिस पर एक लाख रुपये की इनाम घोषित है। वह नक्सली संघठन में मलांगिर एरिया कमेटी मेडिकल टीम की प्रभारी थी।

बीजापुर जिले में माओवादियों ने सड़क निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी है। माओवादियों ने इस संबंध में बड़े पैमाने पर चेरपाल नदी के समीप पदेडा मार्ग पर धमकी भरे पोस्टर चस्पा किए हैं। माओवादियों की गंगालूर एरिया कमेटी ने यह पोस्टर चस्पा किए हैं। एक सप्ताह पूर्व पदेडा से पेदाकोरमा तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण का कार्य होना है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी महानदी को रेत माफिया की नजर लग गई है। एक ओर चहुं ओर लॉकडाउन हैं वहीं दूसरी ओर रेत माफिया रातों रात मशीन से रेत का उत्खनन कर महानदी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व की क्षति होने के साथ ही महानदी के तटों का फैलाव होने से नदी में बारिश के दिनों में बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है। इसकी जानकारी मिली तो एसडीएम आधी रात बाद फिल्मी स्टाइल में ही छापामारी करने निकल पड़े। महानदी के तट पर आरंग क्षेत्र में 10 बड़े डंपर हाइवा वाहन और एक लोडर जेसीबी मशीन जब्त की गई है। जानकार सूत्रों का दावा है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रश्रय में ही रेत की धड़ल्ले से चोरी हो रही है। इससे प्रशासन भी राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करने से बचता है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र में रातोंरात रेत उत्खनन और परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही है। इसे रंगे हाथों पकड़ने एसडीएम ने फिल्मी स्टाइल में देर रात बाइक से छापामार कार्रवाई की। आरंग एसडीएम विनायक शर्मा ने रात करीब 1 बजे महानदी के किनारे ग्राम चिखली के हल्दीडीह रेतघाट में खुद बाइक चलाते हुए पहुंचे।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

साथ में कुछ अन्य राजस्व अधिकारी और पुलिस के जवान भी थे। देर रात अफसरों को मौके पर पहुंचे देखकर रेतघाट में अफरा-तफरी मच गई। एसडीएम ने मौके से 10 हाइवा वाहन और 1 जेसीबी मशीन को जब्त किया है। इसके बाद मंदिरहसौद क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 16 हाइवा को पकड़ा गया। आधी रात किए गए उनके इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एसडीएम विनायक शर्मा ने बताया कि आरंग के महानदी किनारे रेतघाटों में रात को अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत निरंतर मिल रही थी, जिस पर उन्होंने रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। रात करीब 1 बजे बाइक से हल्दीडीह रेतघाट पहुंचे और जेसीबी मशीन से हाइवा में रेत लोड करते मौके पर जब्ती बनाई। खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


1 मई शाम को करीब 7:30 बजे महासमुन्द जिले से गरियाबंद जिले हथखोज नदी किनारे में हाथियों का एक दल प्रवेश कर गया है । वन विभाग का पूरा अमला नजरें जमाए हुए है । हाथियों के दल ने किसी प्रकार की जन धन हानि अभी तक नहीं की है । फसलों को जरूर नुकसान पहुंचा है । समाचार लिखे जाने तक रायपुर व गरियाबंद जिले की सीमा पर महानदी में 9 बड़े व 3 छोटे (बच्चे ) हाथी बैठे हुए हैं । रात हो जाने के कारण इसकी पुष्टि नही हो पाया कि कितना हाथी प्रवेश है। ज्ञात हो कि महासमुन्द जिले से हाथियों का एक दल गरियाबंद जिले के गांव में प्रवेश किया है बताया जा रहा है कि दल में 23 हाथियां हैं । डिप्टी रेंजर शिवशंकर तिवारी फिगेश्वर ने बताया कि महासमुन्द जिले की ओर से गरियाबंद सीमा में प्रवेश करने की जानकारी प्राप्त होने पर पूरा अमला चौकन्ना हो गया है । एक दंतैल हाथी पर कॉलर आईडी लगा हुआ है जिसके जरिये दल पर नजर रखी जा रही है । सुबह में देखने को मिला जिस गांव में हाथी पहुँचा था। वहा पैरों के निशान देखकर तथा टीला एनीकेट के ऊपर महानदी के बीचों बीच पानी मे बैठा हुआ था जिसको देख पता चला कि कुल 19 हाथी यहां पहुंचे हैं, जिसमे 16 बड़े और 3 छोटे (बच्चे) हाथी हैं जो वर्तमान में महानदी के पानी में हैं । डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया हैं कि गरियाबंद की सीमा से लगे महानदी में हाथियों का दल मौजूद हैं । जिस पर वन विभाग नजर बनाए हुए हैं।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


राजधानी रायपुर में एक युवक को घूमना उस वक्त महँगा पड़ गया जब उसनेतीन युवकों के इशारे पर गाड़ी रोक उन्हें रास्ता बताया, जिसके बाद युवकों ने मोबाइल में बात करने के बहाने मोबाइल मांगा व दूसरे युवक ने झपटा मार पर्स लूट लिया।घटना भांठागांव चौक के पास की है जहां आज़ाद चौक निवासी दीपक मंडावी ओसो होटल के पास अपनी एक्टिवा से घूमने गया था, जहां करिश्मा बाइक सवार तीनो युवकों ने फाफाडीह जाने का रास्ता पूछने उसे इशारे से रोका, उसके बाद एक युवक ने मोबाइल मांग फोन पर बात करने की बात कही तो दीपक ने अपना मोबाइल युवक को दिया जिसके तुरंत बाद दूसरे युवक ने दीपक की जेब मे रखे दूसरे फोन व पर्स पर झपटा मारते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

मामले की जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर चार बजे की है जिसमे प्रार्थी दीपक मंडावी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 379,356,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है, युवकों की उम्र 20-25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

********Advertisement********