अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २ सितम्बर २०२०
नीति आयोग ने देश भर के आकांक्षी जिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण की जुलाई माह की डेल्टा रैंकिंग जारी की है। जिसमें दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया
नीति आयोग ने देश भर के आकांक्षी जिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण की जुलाई माह की डेल्टा रैंकिंग जारी की है। जिसमें दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। विगत माह की अपेक्षा माह जुलाई में जिले को विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांक में बढ़त मिली जिनमें संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, पूर्ण टीकाकरण, टीबी मरीजों का पूर्ण ईलाज, एनीमिक महिलाओं का ईलाज, पूरक पोषण कार्यक्रम प्रमुख रहीं साथ ही जिले में कोविड काल में भी नही रुकी नान कोविड सुविधाएं ।जिसके परिणामस्वरूप आकांक्षी जिलाओं के डेल्टा रैंकिंग में दंतेवाड़ा पहले पायदान पर रहा। उम्दा नेतृत्व क्षमता और बेहतर कार्ययोजना से ये सम्भव हो सका है।जिला के युवा कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जब से दंतेवाड़ा में अपना कार्यभार सम्हाला है, उनकी प्राथमिकता जिले में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, रोजगार आदि को बेहतर कर जिले का गरीबी उन्मूलन करना रहा है। जिसके लिए उनके द्वारा नवोचारों का प्रयोग करते हुए कार्ययोजना बनाया गया। उनके द्वारा लगातार अधिकारी, कर्मचारी से चर्चा करके धरातल में क्रियान्वयन करवाया जा रहा है। जिनमें से स्वास्थ्य विभाग की सुगम स्वस्थ दंतेवाड़ा योजना तथा हेल्थ कॉल सेंटर और महिला एवं बाल विकास की सुपोषण योजना के नवाचारों के प्रयोग के साथ क्रियान्वयन है।
नक्सल प्रभावित, पहाड़ों, नदियों से घिरे कठिन मार्ग होने के कारण यहाँ समय पर अस्पताल पहुंच पाना थोड़ा कठिन हो जाता है साथ है। जिसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने सुगम स्वस्थ दंतेवाड़ा योजना की शुरुआत की गई जिसमें यदि 108 या 104 नम्बर से सम्पर्क नहीं हो पा रहा हो तो अपने निकट के किसी वाहन में मरीज या गर्भवती माताओं को अस्पताल लाया जा सकता है जिसके खर्च का भुगतान जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है। इसके साथ ही जिले में हेल्थ कॉल सेंटर की भी शुरुआत की गई जिसमें स्थानीय बोली गोंडी, हल्बी का प्रयोग किया जाता है। कॉल सेंटर में जिले के सभी डॉक्टरों, नर्सों, मितानिन, स्वास्थ्य कर्मियों, पटवारी, सचिव के साथ जिले की गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों का नम्बर रहता है। जिससे गर्भवती महिलाओं को उनके जांच की तिथि, प्रसव की तिथि, टीकाकरण, दवाई, उचित डाइट, आदि की जानकारी दी जाती है और पूछा जाता है कि आप कौन से स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव करना चाहते हैं, आपको लाने के लिए गाड़ी कब भेजी जाए। इसी का नतीजा है कि जिले में संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी हुयी है। साथ ही गर्भवती महिलाओं के उचित खानपान का भी जिला प्रशासन ने ख्याल रखा है, उन्हें पूरक पोषण आहार अंडा, गुड़ चना हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन टेबलेट तथा दवाइयां समय पर दी जा रही है। जिससे गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की कमी आयी है, वो स्वस्थ, सुपोषित बच्चे को जन्म दे रहीं हैं। इसी प्रकार कई नई कार्ययोजना हैं, जिसे आमजन तक लाया जा रहा है। अपने नवाचारों से कलेक्टर श्री सोनी ’पूना माड़ाकाल’ दंतेवाड़ा का संकल्प जल्द ही पूरा कर जिले को नए आयाम देने में सफल होंगे।
राजनांदगांव की पूर्व महापौर व मौजूदा नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का आज एम्स में निधन हो गया। वे कोरोना से संक्रमित थीं । गौरतलब है कि दिवंगत शोभा सोनी राजनांदगांव की महापौर रहने के अलावा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं। इसके अलावा वे संगठन और सत्ता की विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाती रहीं। ,उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी के अलावा छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में भी शोक का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सोनी की आक्सीजन लेवल गिरने से सेहत संभल नहीं पाई। वह मेयर के साथ ही प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रही है।वर्तमान में वह राजनांदगांव नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से राजनीति में सक्रिय थी
बताया जा रहा है कि करीब 14 दिन पहले शोभा सोनी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। सर्दी-बुखार आने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी, जिसके बाद उनका एंटीजेन टेस्ट कराया गया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया में इसे साझा करते हुए संपर्क में आए लोगों को जांच की सलाह दी थी। शोभा सोनी के संक्रमित होने के बाद उन्हें सोमनी स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। 26 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें एम्स रायपुर शिफ्ट किया गया था।
प्रदेश में आज 1916 मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से 674, दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138, राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर-चांपा से 51, बलौदाबाजार से 40, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली व जशपुर से 21-21, सुकमा से 17, गरियाबंद, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 16-16, कोरिया से 15, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर व कांकेर से 07-07, सूरजपुर से 05, अन्य राज्य से 04 मरीज शामिल है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
जिले में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों संख्या में कमी नहीं आ रही है। एक दिन में 40 50 कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलों को बढ़ाते ही जा रहा है। जिला कोविड-19 अस्पताल फुल होने के कारण अब लोगों को इलाज के लिए होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 6 ब्लॉकों में 50-50 सीटर अस्पताल खोलने की मंजूरी मिली है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पखांजूर में एक निजी अस्पताल में तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल को सील कर दिया गया। इस निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में इलाज के स्थानांतरित किया गया। नगर में कोरोना का मरीज पाए जाने से पखांजूर में हड़कंप मच गया है। उधर, नरहरपुर में एक, कांकेर ब्लॉक के पोटगांव में एक और दुर्गुकोंदल बीएसएफ कैंप में एक बीएसएफ का जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है।
पखांजूर के निजी अस्पताल में कोरोना के तीन नए मरीज मिलने से प्रशासन की परेशानी बढ़ गई। कोरोना मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों और उनकी सेवा में लगे उनके परिजनों की जांच शुरू की गई। जिसमें से 2 और कोरोना मरीजों की पहचान हुई। इस तरह से कोरोना मरीज की संख्या एक से बढ़ कर तीन हो गई। स्वास्थ्य विभाग का अमला अस्पताल के स्टाफ की भी जांच कर रहा है। ऐसे में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 31 अगस्त को एक मरीज भर्ती हुआ था।
जिसमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद इसकी सूचना पखांजूर सिविल अस्पताल को दी गई। उक्त मरीज की जब एंटीजन किट से जांच की गई तो कोरोना पॉजिटिव पाए जान पर सिविल अस्पताल ले आया गया। इसके बाद स्वास्थ्य अमला सक्रिय हुआ। प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। पहले तो स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में उपस्थित सभी मरीजों को उनकी सेवा में लगे उनके परिजनों की जांच शुरू की। इस दौरान दो और मरीज अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव निकले। वह भी इलाज के लिए उसी वार्ड में भर्ती थे।
शाम तक स्वास्थ्य विभाग का अमला मरीजों उनके परिजनों के साथ अस्पताल के स्टाफ की जांच करने में जुटा हुआ था। ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए अस्पताल पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है। इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को जांच के बाद उनकी सुविधा अनुसार सिविल अस्पताल पखांजूर या अन्य निजी अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था की गई। अस्पताल के समस्त स्टाफ की जांच कर उनको पर में ही क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है।
बकाया जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि दिलाने एवं प्रधानमंत्री मजदूर गरीब कल्याण योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल कराने का साहस दिखाये भाजपा सांसद,भाजपा सांसद क्यों है मौन?:छत्तीसगढ़ कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के हिस्से की जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि लगभग 2828 करोड़ को देने में आनाकानी कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि तत्काल देने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है छत्तीसगढ़ ने भाजपा को 9 सांसद दिए जिसमें एक केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। उसके बावजूद छत्तीसगढ़ के साथ हो रहे भेदभाव अन्याय पर भाजपा सांसदों का रवैया छत्तीसगढ़ विरोधी ही रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस अपेक्षा के साथ उम्मीद के साथ भाजपा को वोट दिया रेणुका सिंह सुनील सोनी संतोष पांडे विजय बघेल सहित भाजपा के सांसद को अपना प्रतिनिधि चुनकर देश के सर्वोच्च सदन में भेजा। लेकिन उसका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं मिला। भाजपा सांसदों को चुनकर छत्तीसगढ़ की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ निरन्तर भेदभाव अन्याय कर रही है और भाजपा के 9 सांसद छत्तीसगढ़ के साथ हो रहे अन्याय पर चुप है मौन साधे बैठे हैं। वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के हिस्से की जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि 2828 करोड देने में अनाकानी किया जा रहा है।तब भी भाजपा के सांसद मौन ही है। भाजपा के 9सांसदो का सहयोग छत्तीसगढ़ को कभी नहीं मिला। भाजपा के सांसद मोदी शाह के सामने खड़े होकर छत्तीसगढ़ के साथ हो रहे अन्याय का विरोध करने से डरते हैं। किसानों के धान को 2500रुपया क्विंटल की दर में खरीदी करने छूट देने का मामला हो, लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग हो या कोरोना महामारी काल में लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ में बंद पड़ी आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए 30 हजार करोड़ रुपए की राहत पैकेज की मांग हो भाजपा के सांसद कभी भी छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के साथ में खड़े नहीं हुए। प्रधानमंत्री मजदूर गरीब कल्याण योजना मेंं छत्तीसगढ़ को शामिल कराने कि भी साहस भाजपा सांसदों ने नहीं दिखाई।
ट्विटर अकाउंट पर रमन सिंह द्वारा जवाब देने का विकल्प बंद किए जाने पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह जनता से डर गए हैं
ट्विटर अकाउंट पर रमन सिंह द्वारा जवाब देने का विकल्प बंद किए जाने पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह जनता से डर गए हैं और जनता के सवालों से डर गए । लोकतंत्र संवाद का नाम है और भाजपा के नेता एक-एक करके संवाद को खत्म कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता चल चुका है कि जनता अब उनके खिलाफ है।
करोना का जो कुप्रबंधन भाजपा की केंद्र सरकार ने किया और मजदूरों के जीवन से जो खिलवाड़ किया मजदूरों को सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर किया रेलवे लाइन में जिस तरह से मजदूर कट गए उसको लेकर जनता के बीच जो सवाल खड़े हो रहे हैं दरअसल रमन सिंह उन सवालों से डर गए हैं रमन सिंह जनता से डर गए हैं। आज पूरे देश के लोग मोदी भाजपा और रमन सिंह से जानना चाहते हैं कि 21 दिन में करोना से लड़ाई जीतने के झूठे खोखले दावों का क्या हुआ ?
रमन सिंह भी भाजपा और मोदी की ही तरह जनता के बीच स्वीकार्यता खो चुके हैं । भाजपा और रमन सिंह अब सिर्फ एक तरफा संवाद चाहते हैं विरोध से बचना चाहते हैं, अपने खिलाफ बोलने लिखने वालों की बातें नहीं सुनना और नहीं पढ़ना चाहते हैं यही तो तानाशाही प्रवृत्ति का जीता जागता सबूत है । किसी भी जननेता को ऐसा करने से बचना चाहिए मोदी तो बरसों से यही करते आ रहे हैं । हाल ही में मोदी की मन की बात को 10 लाख से अधिक डिसलाइक मिले और सिर्फ 2 लाख 17 हजार लोगों ने उसे पसंद किया। यह भाजपा की गलत नीतियों और मोदी और रमन सिंह जैसे नेताओं के प्रति जनता में बढ़ते विरोध का जीता जागता सबूत है।
रमन सिंह द्वारा टि्वटर अकाउंट में कमेंट और जवाब देने का विकल्प बंद किए जाने पर कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह स्थिति तभी बनती है जब व्यक्ति को खुद यह एहसास हो जाता है कि वह फिजूल की बातें कर रहा है, उसकी बातें उसके तर्क जनविरोधी हो चुके हैं और जनता में उसकी कोई स्वीकार्यता नहीं बची है। वर्तमान में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी और रमन सिंह जैसे नेताओं की यही स्थिति हो चुकी है ।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का शायराना अंदाज,ट्वीट कर तंज कसा ,साथ ही उन्होंने देश की चरमराती अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, पंचायत और जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. सिंहदेव ने ट्वीट में दुष्यंत कुमार की पंक्तियां लिखी.
अब किसी को भी नज़र आती नहीं कोई दरार घर की हर दीवार पर चिपके हैं इतने इश्तहार
हालते-इन्सान पर बरहम न हों अहले-वतन वो कहीं से ज़िन्दगी भी माँग लायेंगे उधार#दुष्यंत_कुमार जी की यह पंक्तियाँ वास्तव में @BJP4India की प्रचार और जीएसटी पर उधार नीति के विषय में सटीक बैठती हैं।
सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनहित नीतियों के कारण ही प्रदेश के मजदूरों, किसानों को फायदा मिल रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए तेंदूपत्ता, श्रमिकों के लिये मनरेगा की नीतियां लाई है इससे लोगों को फायदा मिल रहा है, लोगों को रोजगार मिल रहा है. इसके साथ ही वे बहतर जिंदगी जी रहे है. छत्तीसगढ़ शासन की नीतियों की वजह से कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ की हालत ज्यादा खराब नहीं हुई है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आवाज निकाल कर एक शातिर ने राजनांदगांव के पांडादाह में शराब दुकान खोलने की सहमति दे दी। शराब दुकान खोलने को लेकर हुई चर्चा का ऑडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, शहर में एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में दो लोग शराब दुकान खोलने को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इनमें से एक खुद को युवा बेरोजगार मजदूर कल्याण समिति का अध्यक्ष अरविंद साहू बताता है। वहीं दूसरा व्यक्ति ऐसे बात करता है कि वह मुख्यमंत्री हो। चर्चा के दौरान शराब दुकान खोलने के लिए मिलने के लिए आने को कहता है।ऑडियो में कहा- यहां शराब की मांग, पीने के लिए 15-20 किमी जाना पड़ता है करीब 13 मिनट के इस ऑडियो में अरविंद कहता सुनाई देता है कि पांडादाह में शराब की काफी मांग है। पीने वालों को 15-20 किमी दूर जाना पड़ता है। साथ ही शराब के 150 रुपए एक्सट्रा देने पड़ते हैं। वहीं सीएम बना दूसरा व्यक्ति कहता है कि यह अच्छा प्रस्ताव है। पूछने पर अरविंद कहता है कि वह शराब नहीं पीता, पर जनता सेवा के लिए लगा है।
कांग्रेस नेता बोले- मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का प्रयास,कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नवाज खान की एफआईआर पर पुलिस ने बेंद्री डीह निवासी अरविंद कुमार साहू और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नवाज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अरविंद का परिवार भाजपा से जुड़ा हुआ है।
नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को 7 लाख रुपए मुआवजा दें सरकार हाईकोर्ट ने शासन को आदेश जारी कर कहा,पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को क्षतिपूर्ति व पुनर्वास पाने का अधिकार है
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को क्षतिपूर्ति व पुनर्वास पाने का अधिकार है. यह शासन के साथ न्यायालयों की भी जिम्मेदारी है कि वे इसके लिए प्रावधान करें. सिंगल बेंच ने जारी किए हुए आदेश को चीफ जस्टिस के सामने भी भेजा है कि वह निर्देश दें कि आदेश की कॉपी प्रदेश के विधि सचिव क्रिमिनल कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों राज्य न्यायिक अकादमी को भी दी जाए.
बता दें कि रायपुर जिले के रेप पीड़िता के मामले में फैसला जारी करते हुए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी किशोर को पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी पाकर सजा तो सुनाई थी, लेकिन बोर्ड ने पीड़िता को क्षति पूर्ति देने के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया था, ना जिला व राज्य विधिक प्राधिकरण को इस संबंध में कोई अनुशंसा की. इस पर पीड़िता ने राज्य शासन व रायपुर कलेक्टर को प्रतिवादी बनाकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील की ओर से कहा गया कि निचली अदालत में पूरी सुनवाई के दौरान शासन की ओर से कोई भी वकील खड़ा नहीं हुआ था. इसलिए इस पक्ष को रखा नहीं जा सका कि पीड़िता को मुआवजा मिलना या दिया जाना चाहिए.
वकील की ओर से कोर्ट के सामने यह भी दलील रखी गई कि शासन की नीति व मुआवजा नीति 2018 के तहत ऐसे मामलों में पीड़िता को पुनर्वास व मुआवजा देने का प्रावधान है. इसके बाद हाईकोर्ट ने शासन को आदेश जारी कर कहा है कि वह पीड़िता को 7 लाख रुपए मुआवजे के रूप में प्रदान करें. याचिका पर फैसला जारी करते हुए जस्टिस संजय. के. अग्रवाल ने याचिका को निराकृत कर दिया है.
सूचना आयोग में प्रकरणों की सुनवाई के लिए आवदेकों की उपस्थिति प्रतिबंधित,अपीलार्थी और जनसूचना अधिकारी अपने जिले के एन.आई.सी. के वीडियो कक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई के लिए अपीलार्थी, शिकायतकर्ता और जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी की आयोग में उपस्थिति आगामी आदेश तक के लिए प्रतिबंधित कर दी गई है। अपीलार्थी और जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी प्रकरण से संबंधित तर्क/जवाब लिखित रूप से आयोग को ई-मेल, व्हाट्सअप और फैक्स से भेंज सकते हैं ।
मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम. के. राउत ने बताया कि कोविड-19 के तहत कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत द्वितीय अपील और षिकायत के प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों के द्वारा की जा रही है। राज्य सूचना आयोग में अपीलार्थी और जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी अपने जिले के कलेक्टोरेट स्थित एन.आई.सी. (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र) के वीडियोकक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं और आयोग को अपना जवाब ई-मेल, व्हाट्सअप और फैक्स से भेंज सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के.राउत और राज्य सूचना आयुक्त श्री मोहन राव पवार को आबंटित जिले के अपीलार्थी, शिकायतकर्ता और जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी अपना जवाब ई-मेल sic.cg@nic.in, फैक्स नम्बर 0771-2512102, व्हाट्सअप नम्बर 9425502363 पर भेंज सकते हैं। आयोग में सुनवाई के लिए अपीलार्थी, शिकायतकर्ता और जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी की आयोग में उपस्थिति आगामी आदेष तक प्रतिबंधित कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल को आबंटित जिले सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, जशपुर, बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा, दुर्ग और रायपुर जिले के अपीलार्थी, शिकायतकर्ता और जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी अपना जवाब ई-मेल sic.cg@nic.in, फैक्स नम्बर 0771-2512102, व्हाट्सअप नम्बर 81097-59698 पर भेंज सकते हैं।
द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की जानकारी और सुनवाई की तिथि छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के वेबसाइट www.siccg.gov.in के लिंक में अपीलार्थी/ शिकायतकर्ता का नाम प्रकरण क्रमांक और मोबाइल नम्बर दर्जकर प्रकरण की अद्यतन जानकारी और सुनवाई की तिथि की जानकारी हासिल की जा सकती है। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील और शिकायत के नए प्रकरणों की जानकारी भी आयोग के वेबसाइट www.siccg.gov.in के लिंक में अपीलार्थी/ शिकायतकर्ता का नाम और मोबाइल नम्बर दर्जकर प्रकरण की सुनवाई की तिथि की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २ सितम्बर २०२०
सुकमा : 02/Sep/2020 🌎 CRPF जवान की कोरोना से मौत,रायपुर के हॉस्पिटल में तोड़ा दम🌍
CRPF जवान की कोरोना से मौत हो गई है। सुकमा कोविड सेन्टर में अचानक CRPF जवान की हालत बिगड़ गई थी। जवान को गंभीर अवस्था में जगदलपुर रेफेर किया गया था। जवान की हालात नहीं सुधरने पर जवान को रायपुर पर भेजा गया था । जवान की मंगलवार को रायपुर में मौत हो गई है। सुकमा SP शलभ सिन्हा ने जवान की मौत की पुष्टि की है।
महासमुन्द : 02/Sep/2020 🌎 विधायक और संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर हुए कोरोना संक्रमित🌍
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
रायपुर : 02/Sep/2020 🌎 रायपुर के एडिशनल SP लखन पटले को हुआ कोरोना पॉजिटिव🌍
रायपुर में कोरोना खतरनाक रूप ले रहा है. लगातार मामलों में इजाफा देखा जा रहा है, अब राजधानी के एडिशनल SP लखन पटले कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आईसोलेट कर लिया है.
राजनांदगांव : 02/Sep/2020 🌎 व्यापारियों ने की टोटल लॉकडाउन की मांग, कलेक्टर को लिखा पत्र🌍
शहर की पूर्व महापौर वे वर्तमान नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी के कोरोना से निधन के बाद व्यापारियों ने शहर में एक सप्ताह के टोटल लॉकडाउन की मांग प्रशासन से की है। वहीं शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दहशत का माहौल है. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की राजनांदगांव इकाई ने राजनांदगांव कलेक्टर को पत्र लिखकर शहर में 1 सप्ताह के लिए टोटल लॉकडाउन की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 02/Sep/2020 🌎 प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ 19 एसआई का ट्रांसफर किया गया है🌍
.
रायपुर : 02/Sep/2020 🌎 रायपुर में कोरोना संक्रमित छात्र ने की खुदकुशी🌍
राजधानी रायपुर में एक मेडिकल छात्र ने तीन मंजिला बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम से पहले मृतक छात्र का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें बुधवार को इसकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।मामला रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय नगर का है। मृतक का नाम मृत्युंजय साहू, जो मेडिकल का छात्र था।छात्र ने तीन दिन पहले अपने मालवीय नगर स्थित घर की तीन मंजिला छत से कूद गया था, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।तक के शव का पोस्टमार्टम करने से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया।
रिपोर्ट में मृतक मृत्युंजय साहू को पाजिटिव पाया गया है।
रायपुर : 02/Sep/2020 🌎 इंद्रावती भवन में कोरोना से तीसरी मौत, 84 लोग मिले हैं कोरोना पॉजिटिव🌍
या रायपुर स्थित संचालनालय (इंद्रावती भवन) में एक और कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृत महिला कर्मी नगर निवेश विभाग में पदस्थ थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार को महिला ने दम तोड़ दिया.वहीं इसके बाद से कर्मचारियों में जहरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन आज कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इंद्रावती भवन में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांगे हैं कि इंद्रावती भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए और 14 दिन के लिए बंद कर ऐहितियाती कदम उठाई जाए.बता दें कि इससे पहले भी इंद्रावती भवन के दो अधिकारी-कर्मचारी की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसमें पशुपालन विभाग के एक अधिकारी और श्रम विभाग का एक कर्मचारी शामिल है. यह तीसरी मौत हुई है. भवन के 227 में से 84 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
रायपुर : 02/Sep/2020 🌎 प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग आगामी सूचना तक बंद रहेगा, सभी करेंगे वर्कफ़्राम होम 🌍
राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश कांग्रेस ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि, एहतियातन आगामी सूचना तक संचार विभाग का कार्यालय नहीं खुलेगा। हम सब वर्कफ्राम होम करेंगे। टीवी लाइव डिबेट में भी कांग्रेस का पक्ष रखने वाले सभी साथियों से ऑनलाइन ही जुड़ने का आग्रह किया गया है। किसी संबंध में बाइट या प्रतिक्रिया के लिए फोन पर संपर्क करने का निवेदन किया गया है। कोई भी समस्या या आवश्यकता होने पर सीधे शैलेश नितिन त्रिवेदी से संपर्क करने का निवेदन किया गया है। यह निर्णय आगामी सूचना तक प्रभावशील रहेगा।
जगदलपुर : 02/Sep/2020 🌎 कोरोना संक्रमण से कर्मचारी नेता की मौत🌍
डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में बुधवार सुबह एक कर्मचारी नेता की मौत हो गई। बीते दिनों उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने बाद उन्हें मेकॉज के कोविड-19 में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने सुबह दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. केएल आजाद ने की है। पिछले चार दशकों से कर्मचारियों की बुलंद आवाज बनकर उसे उचित मंचों से सरकार तक पहुंचाने वाले एक नेता की सुबह मौत हो गई है। बताया गया कि पिछले 10 दिनों पहले ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेकॉज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था। सोमवार की रात तबियत ज्यादा बिगडऩे बाद उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था। इलाज के दौरान ही आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
रायपुर : 02/Sep/2020 🌎 हाेटल में जुए का बड़ा खेल, 9 गिरफ्तार🌍
पुलिस ने होटल में छापामार कार्रवाई कर जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तारकिया है। इन 9 लोगों में एक वा पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिसे बीते दिनों बर्खास्त किया गया था। सभी 9 लोग रायपुर के मरीन ड्राइव के पास स्थित एक होटल में जुआ खेल रहे थे।पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही यहां छापामार कार्रवाई काे अंजाम दिया गया। और सभी 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों के पास 2.5 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें व्यवसायी भी शामिल हैं। कोरोना काल में जुए के इस बड़े खेल पुलिस के साथ ही सभी को हैरत में डाल दिया है।
सूरजपुर : 02/Sep/2020 🌎 14 दिवस की अवधि पूर्ण हो चुके कंटेनमेंट क्षेत्रो को किया गया मुक्त🌍
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में संयुक्त कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति पाए गये क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जहा 14 दिवस की अवधि पूर्ण हो जाने एवं इस बीच कोई नया पाजीटिव मरीज सामने नहीं आने पर ऐसे क्षेत्रो को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है । जिसमें प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 07, शाक्या काॅलोनी में 01 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, इसी प्रकार विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम करकोटी (हरिजनपारा) में 01 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाये जाने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, इसी के साथ सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत लाईवलीहुड काॅलेज परिसर, पर्री स्थित 100 बिस्तरीय फैसेलिटी क्वांरेटिन सेंटर को कंटेनमेंट सेंटर घोषित किया गया था। उक्त तीनों क्षेत्रों में 14 दिवस की अवधि पूर्ण हो चुकी है, एवं इस बीच कोई नया पाजीटिव मरीज सामने नहीं आने पर कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
सूरजपुर : 02/Sep/2020 🌎 कोरोना पाजीटिव पाए गये व्यक्ति वाले क्षेत्रों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित🌍
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में संयुक्त कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति पाए गये क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें रामानुजनगर तहसील के ग्राम भरूहामुड़ा में 01 व्यक्ति पाजीटिव पाये जाने पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर श्री रामसकल सिंह, राजस्व निरीक्षक देवनगर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं नगर पंचायत जरही के वार्ड क्रमांक 06-07 एवं 13 में 01 व्यक्ति पाॅजीटिव पाये जाने पर मरीज के घर के चारों ओर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए नोडल अधिकारी सुश्री पूनम रष्मि तिग्गा नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है।
दंतेवाड़ा : 02/Sep/2020 🌎 रंग बिरंगी मछलियों से भरे एक्वेरियम संवारेंगे महिलाओं का जीवन🌍
जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं का जीवन अब रंग बिरंगे खूबसूरत मछलियों से भरे मछलीघर संवारेंगे। दरअसल जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के बालपेट ग्राम में मत्स्य विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अभिसरण के माध्यम से शारदा महिला संगठन समूह की पन्द्रह महिलाओं को एक्वेरियम फेब्रिकेशन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसे सीख कर वे विभिन्न प्रकार के एक्वेरियम निर्माण कर उसे बेचकर आय प्राप्त कर सकेंगी। इस अवसर पर मत्स्य अधिकारी श्री थानसिंह सिन्हा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दन्तेवाड़ा के प्रभारी उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा : 02/Sep/2020 🌎 एनएमडीसी बचेली एवं किरंदुल परियोजना क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजन की अनुमति नहीं🌍
इस वर्ष एनएमडीसी बचेली एवं किरंदुल परियोजना क्षेत्र में वृहद स्तर पर मनाए जाने वाले विश्वकर्मा आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण का आंकड़ा पूरे देश में बढ़ता जा रहा है, जो महामारी का रूप ले रही है। स्वास्थ्य की दृष्टि से नोवल कोरोना वायरस के संपर्क से पीडि़त, संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है। नोवल कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिए ना सिर्फ राज्य में बल्कि पूरे देश में सामाजिक/ शारीरिक दूरी को अपनाया जा रहा है। केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस वर्ष एनएमडीसी बचेली एवं किरन्दुल परियोजना में वृहद स्तर पर विश्वकर्मा पूजा आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती।
नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए एनएमडीसी बचेली एवं किरन्दुल परियोजना में विश्वकर्मा पूजा कार्यालयीन स्तर पर किया जा सकता है जिसमें एनएमडीसी बचेली एवं किरन्दुल प्रोजेक्ट के अधिकारी/कर्मचारी भाग ले सकते हैं। विश्वकर्मा पूजा के दौरान मॉस्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावेगा तथा नोबेल द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना होगा। इस कार्यक्रम के दौरान अन्य जिले एवं अन्य राज्यों से लोगों का एनएमडीसी बचेली/ किरन्दुल परियोजना में आना /प्रवेश करना प्रतिबंधित होगा।
रायपुर : 02/Sep/2020 🌎 ई-लोक अदालत अब 19 सितम्बर को🌍
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार 12 सितम्बर को राज्य स्तरीय लोक अदालत की तिथि को परिवर्तित करते हुए अब राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत 19 सितम्बर 2020 को आयोजित किया जाएगा। इस ई-लोक अदालत में राजीनामा योग्य मामलों, मोटर दुर्घटना दावा एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। लोक अदालत के सफल आयोजन के परिप्रेक्ष्य में समस्त संबंधित पक्षकारों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं उसमें पैरवी के लिए नियुक्त अधिवक्ता से मोबाईल अथवा अन्य माध्यम से सम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को नियत करने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित किये जाने की दिशा में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के उपायों के अन्तर्गत जगदलपुर शहर में कलेक्टोरेट के समीप स्थित मिशन कम्पाउण्ड ग्राउण्ड में अस्थाई सब्जी बाजार लगने लगी है। पूर्व यह अस्थाई सब्जी बाजार गीदम रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग में व्यापारियों द्वारा लगाया जाता था। जान-माल की नुकसान की आशंका को देखते हुए कलेक्टर श्री बंसल ने निगम आयुक्त को उक्त सब्जी बाजार को मिशन कम्पाउण्ड में लगवाने के निर्देश दिए थे। इस मिशन कम्पाउण्ड ग्राउण्ड में लगाए गए अस्थाई सब्जी बाजार आस-पास के लोगों के लिए कापी लाभप्रद सिद्ध हो रहा है। लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस बाजार से सब्जी खरीद रहे हैं। जगदलपुर एसडीएम श्री प्रवीण वर्मा ने आज मिशन कम्पाउण्ड ग्राउण्ड में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 02/Sep/2020 🌎 शासकीय स्कूलों में निःशुल्क दाखिला,संभागीय और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश 🌍
प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश देने के निर्देश संचालक लोक शिक्षण द्वारा जारी किया गया है। संचालक स्कूल शिक्षा ने सभी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग और जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने संभाग और जिले के अंतर्गत शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों का निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि कुछ जिलों से यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि विद्यार्थियों को शासकीय शाला में प्रवेश के दौरान स्थानीय निधियों जैसे-ए.एफ., पी.बी.एफ., स्काउट, रेडक्राॅस, शाला विकास आदि शुल्क लिया जा रहा है। वर्तमान में समस्त शिक्षण संस्थाएं बंद हैं अतः किसी भी छात्र से शिक्षण संस्थान बंद रहने तक कोई भी शुल्क नहीं लिया जाए।
कोरबा : 02/Sep/2020 🌎 यूरिया घोटाला उजागर, रिकॉर्ड में इतना बेच डाला, जितनी जमीन ही नहीं 🌍
यूरिया बिक्री में सहकारी समितियों द्वारा की जा रही अनियमितताएं वाली खबरों पर कलेक्टर किरण कौशल ने संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उपसंचालक कृषि ने उप-पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला कोरबा को पत्र लिखकर अनियमितता करने वाले दो सहकारी समितियों के प्रबंधकों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि दो सहकारी समितियों में यूरिया बिक्री में अनियमितता पाया गया हैं। उन्होने बताया कि एमएफएमएस उर्वरक पोर्टल पर जिले के यूरिया खरीददारो किसानों की इंट्री की जाती है। उर्वरक पोर्टल पर जिले के टॉप 20 यूरिया खरीददारों किसानों के रिकॉर्ड की जांच की गई। किसानों द्वारा जिन संस्थानों से यूरिया की खरीदी की गयी, उनकी भी जांच की गई। जांच में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उतरदा और दूरपा द्वारा यूरिया बिक्री में अनियमितताएं पाई गईं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 02/Sep/2020 🌎 छत्तीसगढ़ सरकार ने बार और क्लब संचालकों को दी बड़ी राहत, 5 माह का लाइसेंस शुल्क माफ🌍
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में बार और क्लब का 5 माह का लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया है। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट बार और क्लब के बढ़ाए लाइसेंस शुल्क को कम कर दिया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के कारण व्यवसाय में हुए नुकसान की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 02/Sep/2020 🌎 मुख्यमंत्री ने कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें इलाज मुहैया कराने रायपुर और दुर्ग जिले में कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रायपुर जिले में लगभग दस हजार और दुर्ग , बिलासपुर और रायगढ़ जिले में दो हजार बिस्तर बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक एप्प भी बनाने के निर्देश दिये है । इस एप्प में हॉस्पिटल में भरे और खाली बिस्तरों की जानकारी हो । इससे कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल का चुनाव करने में अद्यतन जानकारी मिल सकेगी ।