अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २ अक्टूबर २०२०

👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वप्रथम हाथरस जा रहे सांसद श्री राहुल गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार की तीव्र निंदा की गई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक 2020 तथा आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक सहित औद्योगिक संबंध संहिता 2020 विधेयक के विरोध के संबंध में पार्टी ने सांसदों और सभी विधायकों के साथ चर्चा की गई। चर्चा में सभी मंत्रीगणों सहित कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने राज्य में एकमत से उक्त विधेयक का पूरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आवश्यक हुआ तो शीतकालीन सत्र के पहले छत्तीसगढ़ में विशेष सत्र बुलाकर विधेयक में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक संशोधन किए जाने पर भी विचार किया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक दल की हुई बैठक में मंत्रीगणों सहित विधायकों ने विचार व्यक्त किए। बैठक में एकमत से सभी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों की उन्नति और उनकी मजबूती के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इससे किसान, मजदूर तथा गरीब तबका सहित हर वर्ग के लोग खुशहाल हैं और वे आर्थिक रूप से और अधिक मजबूती के साथ खड़े होने लगे हैं। राज्य में मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में सरकार के बनते ही किसानों के हित के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण सहित कर्जमाफी तथा सिंचाई करमाफी जैसे अनेक महत्वपूर्ण निर्णय शामिल है। इसी तरह राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही अपने वायदे के मुताबिक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में किसानों के हित में अहम निर्णय लेते हुए योजनाएं तथा कार्यक्रमों को लागू करने का यह सिलसिला लगातार जारी है। राज्य में महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की अवधारणा को साकार करने के लिए सरकार द्वारा नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी नामक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत गौठानें निर्मित की जा रही है। इसके जरिए लोगों को अधिक से अधिक रोजगार तथा आय के अवसर उपलब्ध होने लगे हैं। इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों और मजदूरों तथा गरीबों को आगे ले जाने तथा उन्हें सशक्त बनाने में एक मॉडल राज्य की तरह पूरे देश में एक अलग पहचान है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा आज ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू , पंचायत मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव , खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत , नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया , सांसद श्री दीपक बैज तथा सांसद श्री के.टी.एस. तुलसी सहित कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने भाग लिया। इस दौरान कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि उक्त विधेयकों से किसान बड़े पूंजीपतियों और कॉर्पोरेट घराने के गुलाम हो जाएंगे। वे अपनी उपज को अपनी मर्जी के अनुसार बिक्री नहीं कर पाएंगे। इन विधेयकों से मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने इन विधेयकों को प्रदेश में किसान, मेहनतकश लोगों के हित के विरूद्ध बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की यह नीति गरीब किसान तथा मेहनतकश लोगों के हित में अव्यावहारिक है। यह व्यापारियों के हित में है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके तहत अब अनाज, दलहन-तिलहन तथा प्याज-आलू जैसे सामग्रियों को आवश्यक वस्तु की श्रेणी से हटाया जा रहा है। इससे जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा और आम आदमी तथा उपभोक्ताओं को सही दाम पर अब ये सामग्री उपलब्ध नहीं होंगे। इस तरह उक्त विधेयकों से आम आदमी को नही बल्कि बड़े पूंजीपतियों को ही लाभ मिलेगा। इसके तहत पूरे देश के बाजार को खुला कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



चर्चा में भाग लेते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने औद्योगिक संबंध संहिता 2020 विधेयक के बारे में जानकारी देते हुए इसे श्रमिकों के हित में नहीं होना बताया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि ये विधेयक किसान, गरीब, मजदूर लोगों को लाभ पहुंचाने वाले नहीं, बल्कि इससे कार्पोरेट घराने को अपनी पूंजी बढ़ाने के लिए मदद मिलने वाली है। ऐसा कानून लागू करने वाले कई देशों में इसके दुष्परिणाम दिखाई देने लगे हैं। आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन विधेयक के जरिए अनाज तथा दलहन-तिलहन जैसे आवश्यक वस्तुओं को हटा दिया गया है। इससे कालाबाजारी तथा मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा और आम आदमी को काफी नुकसान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में किसान सहित हर वर्ग के लोगों की उन्नति के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में विगत सितम्बर माह की तुलना में चालू वर्ष के सितम्बर माह में राज्य में जीएसटी में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस अवसर पर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा आदि ने चर्चा में भाग लिया और सभी ने एकमत से विरोध करने के लिए अपनी सहमति दी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम ने प्रदेश में एआईसीसी के निर्देशानुसार उक्त विधेयकों के विरोध में प्रदेश में धरना-प्रदर्शन तथा सम्मेलन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर से धरना-प्रदर्शन तथा हस्ताक्षर अभियान शुरू होंगे। इसके तहत प्रदेश में 20 लाख लोगों का हस्ताक्षर होगा। इसी तरह 10 अक्टूबर को राजीव भवन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यहां से हर ब्लॉक स्तर पर किसानों से जुड़कर अभियान को सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा तथा श्री रूचिर गर्ग उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मरवाही की जनता भाजपा और भाजपा की बी टीम को उपचुनाव में सबक सिखाएगी।15 साल तक भाजपा और भाजपा की बी टीम ने मरवाही के विकास को बाधित करने का काम किया।15 साल भाजपा की सरकार बनने में विकास मापदंड नही रहा बल्कि भाजपा की बी टीम की छत्तीसगढ़ की जनता के साथ की गई दगाबाजी मुख्य कारण रहा है।छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा की बी टीम के काले कारनामे करतूत दगाबाजी को समझ गई। इसका ही परिणाम कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद भाजपा को बड़ी मुश्किल से 15 सीटों में जीत मिली जो दंतेवाड़ा उपचुनाव के बाद घटकर 14 सीट हो गई।15 साल तक रमन भाजपा ने छत्तीसगढ़ को लूटा उस लूट में भाजपा की बी टीम भी भागीदार रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत होगी।जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 19 महीनों के सफल कार्यकाल की तुलना 15 साल के रमन भाजपा के शासनकाल से करती है तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 19 महीने के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ खुशहाल हुआ है बेहतर हुआ है।किसानों की आत्महत्या की घटनाएं बंद हुई है किसानों को उपज का 2500 रु दाम मिल रहा है।बिजली बिल हाफ सिंचाई कर माफ़ आदिवासियों को उनकी जमीन लौटाना वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन को मिल रहा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि किसानों के धान को 2500रु क्विंटल की कीमत में खरीदने पर अड़ंगा लगाने वाले भाजपा को मरवाही की जनता सबक सिखाएगी।केंद्र की मोदी भाजपा सरकार निरंतर छत्तीसगढ़ के साथ छल धोखा फरेब कर रही है प्रधानमंत्री मजदूर कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ को बाहर किया गया छत्तीसगढ़ के मजदूरों के घर वापसी पर अवरोध उत्पन्न किया गया किसान सम्मान निधि के नाम से छत्तीसगढ़ के किसानों का अपमान किया गया। छत्तीसगढ़ के साथ निरंतर मोदी सरकार अन्याय पूर्ण व्यवहार कर रही है और छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता मोदी सरकार के अन्याय का समर्थन कर रहे हैं मरवाही की जनता भाजपा को छत्तीसगढ़ के साथ हो रहे है भेदभाव अन्याय के लिये सबक सिखाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल शुक्ला के साथ हुई मारपीट की जांच पत्रकारों की उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी। यह निर्देश आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब रायपुर के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा के दौरान दिए। प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष श्री दामू आम्बेडारे के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज शाम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास स्थान पर भेंट की।

प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से जुड़े सभी मामलों में संवेदनशीलता प्रकट करते हुए कहा कि राज्य शासन पत्रकारों के हित संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है। उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल दोषियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। श्री बघेल ने यह भी बताया कि जांच उपरांत यदि आवश्यकता हुई तो भारतीय दण्ड संहिता की अन्य धाराएं जोड़ी जाएगी। चर्चा के दौरान पत्रकारों के हित में राज्य शासन के निर्णयों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर पत्रकारों को अधिमान्यता देने, अधिमान्यता कोटे में वृद्धि, पत्रकार सम्मान निधि में राशि पांच हजार से बढ़ा कर दस हजार प्रतिमाह करने का कार्य किया जा चुका है। पत्रकार सुरक्षा कानून निर्माण अंतिम चरण पर है। कानून के प्रारूप पर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। तत्पश्चात् शीघ्र की इसे अंतिम रूप दे कर लागू किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



पत्रकार प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य शासन द्वारा पत्रकार हित में लिये गए निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं आगे बढ़ कर पत्रकारों की हर समस्या का निदान करने के लिए तत्पर हैं तथा कांकेर की घटना पर भी पत्रकारों से स्वयं आगे होकर चर्चा कर रहे है, ऐसी दशा में कुछ पत्रकारों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने की आवश्यकता नहीं है वरन् पत्रकार हित में सब मिलजुल कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करना चाहिए। कोरोना संक्रमण काल में जब पत्रकारों की वेतन कटौती हो रही है, उनकी नौकरियां समाप्त हो रही है, इसके निराकरण के लिए संगठित प्रयास होने चाहिए। प्रतिनिधि मण्डल ने पत्रकारों को कमल विहार में भवन निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष छूट दिए जाने का आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इसी तरह प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अधिमान्यता दिए जाने की आवेदन प्रक्रिया में आने वाली कठिनाईयों की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यानाकृष्ट किया। जिस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश आयुक्त जनसम्पर्क श्री तारन प्रकाश सिन्हा को दिए।

प्रतिनिधि मण्डल में पत्रकारगण सुश्री शगुफ्ता सिरीन, श्री संजय शुक्ला, श्री अनिल द्विवेदी, श्री जियाउल हसन, श्री पंकज स्वामी, श्री मनोज नायक, श्री दीपक पाण्डेय शामिल थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्य के कुछ जिलों में धान की फसल मेें माहो कीट प्रकोप को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा किसान भाईयों को इसकी रोकथाम के लिए दवाओं का छिड़काव एवं आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है। किसान भाईयों को माहो कीट के नियंत्रण के लिए खेतों में फसल के अवशेषों व खरपतवारों को नष्ट करने के साथ ही कीट प्रकोप बहुत ज्यादा होने पर खेतों से पानी के निकासी की सलाह दी गई हैं।

जैविक पद्धति से माहो कीट के रोकथाम के लिए खेत में मकड़ी मिरीड बग, डेमस्ल फ्लाई मेंढक, मछली का संरक्षण करने की सलाह दी गई है, जो प्रौढ़ व शिशु माहो कीट का भक्षण करते हैं। नीम का तेल 2500 या ज्यादा पीपीएम वाला एक लीटर प्रति एकड़ की दर से सुरक्षात्मक रूप से या कीट प्रारम्भ होते ही छिड़काव करने को कहा गया है। माहो कीट के रोकथाम के लिए बाजार में बहुत सी दवा उपलब्ध है। जैसे इमिडाक्लोप्रीड 17.8 एस.एल. 60-90 मिली. अथवा डाईनोटेफ्यूरोन 20 प्रतिशत एस.जी. 60 ग्राम प्रति एकड़ अथवा ट्राईफ्लूमेजोंपाइरीम 10 प्रतिशत एस.सी. 94 मिली. प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर इसको नियंत्रित किया जा सकता है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी गई कि वे दवा का उपयोग बहुत ही सोच समझकर करें, क्योंकि इस कीट में दवा के प्रति बहुत जल्दी प्रतिरोधकता आ जाती है। हवा के दिशा में दवा डाले, मुंह में कपड़ा अवश्य बांधे और दवा का छिडकाव करते समय पूरे कपड़े पहने।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



कृषि विभाग ने कहा है कि वर्तमान समय में वातारण में उमस होने के कारण धान के फसल में भूरा माहो का कीट का प्रकोप देखा जा रहा है। यह प्रकोप खास कर मध्यम से लंबी अवधि की धान में दिख रहा है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि भूरा माहो को बीपीएच ब्राउन प्लांट हार्पर या भूरा फदका भी कहा कहा जाता है। इस कीट की अंडा, शिशु व प्रौढ़ तीन अवस्था होती है। शिशु व प्रौढ़ दोनों अवस्था धान के पौधे के तने से रस चुसकर बहुत तेजी से फसल को नुकसान पहुंचाते है। माहो कीट का जीवन चक्र 28 से 33 दिनों का होता है। शिशु कीट का रंग मटमैला भूरा, प्रौढ़ कीट का रंग हल्का भूरा होता है। प्रौढ़ कीट की तुलना में शिशु कीट तेजी से पौधे का रस चुसता है। भूरा माहो कीट सीधा नहीं चलता है, वह तिरछा फुदकता है। यह कीट जहां धान की फसल घनी है अथवा खाद ज्यादा है, वहां अधिकतर दिखना शुरू होता है। जिसमें अचानक पत्तियां गोल घेरे में पीली व भूरे रंग की दिखने लगती है व सूख जाती है व पौधा गिर जाता है। जिसे होपर बर्न कहते हैं। यह कीट पानी की सतह के ऊपर तने से चिपककर रस चूसता है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज 2517 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, राहत की बात ये है कि प्रदेश में आज 2235 कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं, वहीँ प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेश में 116153 हो गया है, वहीं कुल एक्टिव केस अब 30468 हो गये हैं, जबकि मौत का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में 14 मौत का रहा है।आज हुई 14 मौत की बात करें तो रायपुर और दुर्ग में 5-5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं, सूरजपुर, बालोद, बेमेतरा और बलौदाबाजार के 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है।

जिलेवार आंकड़ों में आज रायपुर में 358 मरीज मिले हैं, जो पिछले कई दिनों की तुलना में सबसे कम हैं, वहीं रायगढ़ में 351, जांजगीर में 244, दुर्ग में 190, राजनांदगांव में 122, बालोद में 110, बिलासपुर में 121, कोरबा में 116, दंतेवाड़ा में 139 , बेमेतरा में 22, कबीरधाम में 44, धमतरी में 78, बलौदबाजार में 53, महासमुंद में 40, गरियाबंद में 37, मुंगेली में 30, सरगुजा में 76, कोरिया में 36, सूरजपुर में 42, बलरामपुर में 23, जशपुर में 23, बस्तर में 75, कोंडागांव में 62, सुकमा में 31, कांकेर में 58, नारायपुर में 28 और बीजापुर में 31 नये मरीज मिले हैं।







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट काल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए पढ़ई तुंहर दुआर और पढ़ई तुंहर पारा, बुल्टु के गोठ, लाउडस्पीकर स्कूल के जरिए स्कूली बच्चों की शिक्षा फिजिकल और डिजिटल माध्यमों से हो रही पढ़ाई के बारे में कनेक्टेड इंडिया वेब कॉन्फ्रेंस में विशेषतौर पर सराहना की गई।

कनेक्टेड इंडिया ग्लोबल वेब कॉन्फ्रेंस का आयोजन विगत 30 सितम्बर को किया गया। छत्तीसगढ़ के शिक्षा सलाहकार श्री सत्यराज अय्यर विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्र में भी काफी तेजी से डिजिटल माध्यमों द्वारा बैंकिंग व्यवस्था, डिजिटल लेन-देन, ई-शिक्षा, टेली मेडिसिन जैसे नवाचार प्रयोगों को अमल में लाया जा रहा है। इस ग्लोबल वेब कॉन्फ्रेंस का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की एक निजी संस्था द्वारा किया गया। इस वेब कॉन्फ्रेंस में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, जापान, यू.एस, कनाड जैसे देश-विदेश के प्रतिष्ठित सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं और स्टार्ट अप इकाईयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के शिक्षा सलाहकार श्री अय्यर ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविड-19 की विषम परिस्थितियों को मात देने के लिए सबकों एक साथ लेकर काम करना होगा। रोजगार का अवसर प्रदान करना केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि निजी संस्थाओं को भी आगे आकर इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल को बेहतर तरीके से अपनाया जाए और स्टार्ट अप कल्चर को कॉलेज स्तर से बढ़ावा दिया जाए। लगभग एक घंटे चली इस वेबिनार में भारत के सामने खड़ी उन सभी डिजिटल चुनौतियों एवं अवसरों के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।

कनेक्टेड इंडिया ग्लोबल वेब कॉन्फ्रेंस में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय की सचिव श्रीमती विनिता हरिहरण, अरूणांचल प्रदेश के डिप्टी कलेक्टर श्री प्रविमल अभिषेक, एशियन इंफ्रास्ट्रचर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के स्ट्रैटेजी ऑफिसर श्री पाल लाऊम और वोडाफोन संस्था की प्रतिनिधि सुश्री रंजिता कनानी ने हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


महासमुंद जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है । गुरुवार को सुबह जिले के अरंड रेलवे स्टेशन पर एक दंतैल हाथी पहुंच गया और काफी देर तक स्टेशन के प्लेटफार्म और रेल्वे ट्रेक पर ही घूमते रहा. इस दौरान सुबह के वक्त रेलवे स्टेशन पर लोगों की कोई चहल-पहल नहीं थी जिससे किसी तरह की कोई जनहानि की घटना सामने नहीं आई हालांकि काफी देर तक हाथी रेलवे स्टेशन पर कि इधर-उधर टहलते रहा रेलवे स्टेशन पर हाथी के पहुंचने रेलवे के कर्मचारियों मे भी हडकंप मच गया। रायपुर विशाखापत्तनम रेललाइन पर पडने वाले महासमुंद के निकट स्थित अरंड रेल्वेस्टेशन पर उस वक्त हडकंप मच गया जब पास के जंगल और खेतों से होकर एक जंगली हाथी स्टेशन के अंदर पंहुच गया ।

स्टेशन में उस वक्त कोई भीडभाड़ या लोगों की चहलपहल नहीं थी और न ही रेलगाड़ी के आने का समय था लिहाजा किसी तरह की कोई बडी घटना नहीं हो पाई । सामान्य दिनों की तरह भीड़ भाड़ रहने की स्थिति में बड़ी घटना होने की संभावना देखी जा रही थी काफी मशक्कत के बाद हाथी को रेलवे स्टेशन से बाहर खदेड़ा जा सका। हम आपको बता दें कि महासमुंद जिले में हाथियों का एक दल लंबे अरसे से रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है और काफी नुकसान पहुंचा रहा है लेकिन हाथियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए वन विभाग कोई स्थाई समाधान नहीं कर पा रहा है लिहाजा अब हाथी रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील जगहों तक भी पहुंचने लगे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


'एक युद्ध... कोरोना के विरूद्ध ' अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क मेगा कोरोना जांच शिविर 5 अक्टूबर 2020 को सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। नगर निगम राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 के लिए मां कर्मा भवन को नि:शुल्क मेगा कोरोना जांच शिविर स्थल बनाया गया है।

इसी तरह वार्ड क्रमांक 3 और 8 के लिए मोतीपुर स्कूल, वार्ड क्रमांक 4 के लिए नया पुराना ढाबा स्कूल, वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 के लिए चिखली स्कूल, वार्ड क्रमांक 7, 9 एवं 10 के लिए शंकरपुर स्कूल, वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 के लिए बापू प्राथमिक शाला, वार्ड क्रमांक 13 के लिए गौरीनगर स्कूल, वार्ड क्रमांक 14 के लिए वेसलियन स्कूल, वार्ड क्रमांक 15 स्टेट स्कूल, वार्ड क्रमांक 16 के लिए सामुदायिक भवन, लेबर कालोनी, वार्ड क्रमांक 17 के लिए नया अंबेडकर भवन, वार्ड क्रमांक 18 एवं 19 के लिए कम्यूनिटी हॉल वर्धमान नगर, वार्ड नंबर 20 के लिए पेण्ड्री स्कूल, वार्ड क्रमांक 21 के लिए आईएचएसडीपी सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 22 के लिए दुर्गावती भवन के पीछे सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 23 के लिए नीलगिरी पार्क सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 के लिए पुत्री शाला, वार्ड क्रमांक 26 के लिए गांधी सभागृह म्यूनिसिपल स्कूल, वार्ड क्रमांक 27 के लिए भरकापारा स्कूल, वार्ड क्रमांक 28 एवं 30 के लिए टांकापारा स्कूल, वार्ड क्रमांक 29, 31 एवं 32 के लिए लखोली स्कूल (सरेखिन तालाब), वार्ड क्रमांक 33 एवं 35 के लिए बैगापारा स्कूल, वार्ड नंबर 34 के लिए कन्हारपुरी स्कूल, वार्ड क्रमांक 36 के लिए गोठान यादव समाज, वार्ड क्रमांक 37 के लिए गंजपारा स्कूल, वार्ड क्रमांक 38, 39 एवं 41 के लिए चौखडिय़ापारा स्कूल, वार्ड क्रमांक 40 के लिए सतनाम भवन नंदई चौक, वार्ड क्रमांक 42 एवं 43 के लिए गौरव पथ ऑडिटोरियम, वार्ड क्रमांक 44 एवं 45 के लिए कौरिनभाठा स्कूल, वार्ड क्रमांक 46 के लिए बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल, वार्ड क्रमांक 47 के लिए मोहारा स्कूल, वार्ड क्रमांक 48 के लिए नंदई स्कूल, वार्ड क्रमांक 49 के लिए मोहड़ स्कूल, वार्ड क्रमांक 50 के लिए शासकीय स्कूल सिंगदई तथा वार्ड क्रमांक 51 के लिए शासकीय स्कूल हल्दी को नि:शुल्क मेगा कोरोना जांच शिविर स्थल बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


सांसद सुनील सोनी ने प्रधानमंत्री और श्रममंत्री का आभार व्यक्त करते हुए श्रम कानून में किए गए सुधार को क्रांतिकारी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के हित में लोकसभा और नई दिल्ली में श्रम एवं रोजगार मंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के संबंध में छत्तीसगढ़िया श्रमिकों के हितों में श्रम कानूनों में सुझाव और प्रस्ताव दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री और श्रम एवं रोजगार मंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता हुआ कदम है। सांसद सोनी बताया कि छत्तीसगढ़ के वर्तमान परिदृष्य को ध्यान में रखते हुए श्रम कानून संहिताओं में राष्ट्रव्यापी उद्योगों को,जिसमें निजी और सार्वजनिक उद्योग शामिल हैं। इस औद्योगिक संबंध संहिता,स्वास्थ्य सुरक्षा संहिता और मजदूरी संहिता में केन्द्रीय क्षेत्राधिकारिता में रखे जाने की मांग की गई थी। इसका मुख्य उद्देष्य राष्ट्रीय स्तर पर श्रमिकों को मिलने वाले लाभों और श्रम कानूनों के अनुपालन में एकरूपता व श्रम कानून संहिताओं के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के लाभ पूरे देश में श्रमिकों को समान रूप से मिल सके और मजदूर वर्ग भी आत्मनिर्भर बनें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



सांसद सोनी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद आज देश के किसान साथियों के साथ मजदूर भाईयों को भी न्याय मिला है। इन श्रम कानूनों में सुधार किए जाने से मजदूरों को सुरक्षा कवच के रूप में वेतन सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त हुई है। इसमें 50 से अधिक नए प्रावधान किए गए हैं। इससे प्रत्येक मजदूर को न्यूनतम वेतन प्राप्त होगा और समय पर प्राप्त होगा। पुरूष और महिलाओं को समान वेतन मिलेगा। समस्त मजदूरों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। समस्त मजदूरों का प्रतिवर्ष मुफ्त मेडिकल चेकअ‍ॅप होगा। नौकरी छोड़ने पर राज्य बीमा निगम और क्षेत्रीय भविष्य निधि के सदस्यों को तीन माह का आधा वेतन प्राप्त होगा। नौकरी से निकाले जाने पर 15 दिन का वेतन दिया जाएगा। प्रवासी मजदूरों को साल में एक बार प्रवास भत्ता दिया जाएगा। प्रवासी जहां कार्य कर रहे हैं, उन्हें वही राशन मिलेगा। निर्माण मजदूरों के सदस्यों को देश में कहीं भी कार्यरत हों, बीओसी निधि से लाभ प्राप्त होगा। ईएसआईसी के सभी दवाखानों में मुफ्त इलाज किया जाएगा और तो और न्यायालय की ओर से अधिकतम 1 वर्ष के भीतर न्याय प्राप्त होगा।

********Advertisement********



👉 READ MORE


संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवायें प्रारंभिक परीक्षा 2020 4 अक्टूबर को दो सत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक दोपहर 2ः30 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए बिलासपुर में 20 केन्द्र बनाये गये है, जहां 7 हजार 855 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।

बिलासपुर में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय लिंक रोड के लिए श्री देवेन्द्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी को स्थानीय निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार शासकीय ई राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय सीपत रोड, के लिए सुश्री दिव्या अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जिला बिलासपुर, शासकीय जे.पी.वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, रायपुर रोड, जरहाभाठा हेतु श्री अखिलेश साहू संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी के लिए श्री मनोज केसरिया डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सी.एम.डी. स्नातकोेत्तर महाविद्यालय लिंक रोड में बनाये गये परीक्षा केन्द्र के लिए श्री अजीत पुजारी डिप्टी कलेक्टर को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। कौशलेन्द्र राव विधि महाविधालय अशोक नगर के लिए श्री जे.पी. शुक्ला उप-संचालक पंचायत, डी.पी.विप्र विधि महाविद्यालय अशोक नगर के लिए श्री अमित कुमार गुप्ता डिप्टी कलेक्टर, डी.एल.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोक नगर के लिए श्रीमती अंशिका ऋषि पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर, डी.पी.विप्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराना हाईकोर्ट के पास मंे बनाये गये परीक्षा केन्द्र में श्री रीमन सिंह ठाकुर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दयालबंद के लिए श्री आनंदरूप तिवारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला सिटी कोतवाली के सामने बनाये गये परीक्षा केन्द्र में श्रीमती मोनिका वर्मा डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेंट विंसेंट पाॅलोटी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल 27 खोली मंगला रोड के लिए सु़श्री स्मृती तिवारी डिप्टी कलेक्टर एवं अतिरिक्त तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी के लिए श्री तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार, सेंट फांसिस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के लिए श्री सत्यपाल राय तहसीलदार, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मुक्तिधाम चैक सरकण्डा के लिए श्री कुमार लहरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी, दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर रोड तिफरा के लिए श्री हिमांशु गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

शासकीय माता सबुरी नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत रोड बिलासपुर में बनाये गये परीक्षा केन्द्र के लिए श्री प्रमोद कुमार गुप्ता तहसीलदार कोटा, मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल वृहस्पती बाजार के लिए श्री बी.आर.वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा, शासकीय कन्या हायर सेेकेण्डरी स्कूल नूतन चैक सरकंडा के लिए श्री नारायण गबेल अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर और शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाये गये परीक्षा केन्द्र के लिए संगीता अग्रवाल तहसीलदार निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

स्थानीय निरीक्षण अधिकारी आबंटित परीक्षा केन्द्र में आयोग की निर्देशानुसार परीक्षा का सुचारू रूप से संचालन करायेंगे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज ‘मुझे अपने बुजुर्गाें की परवाह है‘ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में आयोजित वेबिनार में वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, सुरक्षा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आधारित शपथ का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हेल्पेज इंडिया रायपुर द्वारा किया गया।

वेबिनार में स्मार्ट सिटी रायपुर के जनरल मेनेजर श्री आशीष मिश्रा ने कहा कि युवा भले ही नए-नए गैजेट्स के साथ व्यस्त रहते हैं लेकिन उनमें भी संवेदनशीलता है, जिसको समझना होगा और सही मार्गदर्शन देना होगा। जो बड़े बुजुर्ग है उनकों इन बच्चों के साथ घूल-मिल जाना होगा, ताकि एक दूसरे से सच्चे दोस्त बन जाए। स्मार्ट सिटी ने इस संबंध में एक अच्छी पहल शुरू की है जिसमें आज के यूथ को बढ़ावा दिया जा रहा है कि ज्यादा-ज्यादा वक्त अपने बड़े बुजुर्गाें के साथ बिताए और कोरोना काल में उनका सहारा बने। सहायक संचालक राज्य सक्षारता मिशन श्री प्रशांत पाण्डेय ने पीढ़ियों के बढ़ते अंतर की समस्या के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज के युवाओं को और अधिक सहनशील होने की आवश्यकता है। वरिष्ठजन भी अपने आप को बदलते हुए हालातों को स्वीकारें तो ये दूरियां कम होंगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



सहभागी समाज सेवी संस्था चारामा के अध्यक्ष श्री बसंत यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गाें को सक्रिय रखने के लिए उनकी संस्था अहम भूमिका का निर्वहन कर रही है। संस्था द्वारा खेती, पोल्ट्री फॉर्मिंग जैसे कामों में शामिल करके बुजुर्गाें को सक्रिय रखते हुए इनकी आजीविका की जिम्मेदारी ली है। लाइवलीहुड मिशन हेड श्री राजेश्वर देवेराकोण्डा ने बताया कि लाइवलीहुड मिशन में शामिल होकर बुजुर्गाें ने कैसे आजीविका का उपाय किया जाए। उन्होंने बताया कि हेल्पेज इंडिया द्वारा संचालित लाइवलीहुड प्रोजेक्ट में शामिल होकर बहुत सारे वृद्ध समूह अपने भरण-पोषण की जिम्मेदारी खुद उठा रहे हैं। हेल्पेज इंडिया की अनुपमा दत्ता ने कहा कि युवाओं को सहनशीलता सम्मान के साथ बुजुर्गाें के साथ पेश आना चाहिए। राज्य प्रभारी हेल्पेज इंडिया श्री शुभंकर विस्वास ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के तात्पर्य का विशलेषण करते हुए जानकारी दी कि कोरोना काल में बुजुर्गाें को कैसे सकारात्मक मानसिकता बनाए रखना है। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम ऑwebinarफिसर श्रीमती सुनीता चंसोरिया ने जानकारी दी कि सभी विद्यार्थियों और वालेंटियर को समाज में मोबिलाइज करते हुए कैसे बुजुर्गाें के हित में सेवारत रहे।

********Advertisement********