अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २ दिसम्बर २०२०
मुख्यमंत्री 2 से 5 दिसम्बर तक सघन दौरे पर , श्री बघेल 2 दिसम्बर को भिलाई-दुर्ग के कार्यक्रमों में शामिल होंगे: रात्रि में नई दिल्ली जाएंगे,4 और 5 दिसम्बर को जशपुर जिले और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 से 5 दिसम्बर तक सघन दौरे पर रहेंगे। श्री बघेल 2 दिसम्बर को भिलाई-दुर्ग में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात 9 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री 3 दिसम्बर की रात रायगढ़ लौटेंगे और 4 तथा 5 दिसम्बर को जशपुर तथा बिलासपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
श्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 1.30 हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.55 बजे कुटेलाभाठा, भिलाई पहुंचेंगे और वहां 2 बजे आई.आई.टी. भिलाई के ब्रिक लेइंग सेरेमनी में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 4.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे और 4.15 बजे लोककला मार्ग का लोकार्पण, 4.30 बजे मुख्य अभियंता कार्यालय, लोकनिर्माण विभाग दुर्ग का शुभारंभ तथा 4.45 बजे पटेल चौक दुर्ग में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम 5.05 बजे कार द्वारा नेहरू नगर भिलाई पहुंचकर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मुख्यालय दुर्ग तथा नेहरू नगर अंडर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। श्री बघेल शाम 5.25 बजे बापू नगर भिलाई में बापू नगर तालाब का लोकार्पण करने के बाद अंडा चौक मैदान में लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री रात 9 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर रात 10.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
********Advertisement********
श्री बघेल अगले दिन 3 दिसम्बर को नई दिल्ली से शाम 7 बजे विमान द्वारा रवाना होकर रात 9 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 4 दिसम्बर को रायगढ़ से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.45 बजे जशपुर पहुंचेंगे और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने के बाद रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद श्री बघेल जशपुर में पुरातात्विक संग्रहालय, गढकलेवा और जंगल बाजार का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से दोपहर 2.10 बजे कार द्वारा सरना एथनिक रिसोर्ट बालाछापर पहुंचेंगे और वहां समाज प्रमुखों, संगठन प्रमुखों से चर्चा करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल 5 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे सरना एथनिक रिसोर्ट चाय बागान में पौध रोपण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्राम गम्हरिया में धान खरीदी केंद्र और गौठान का निरीक्षण करेंगे। श्री बघेल वहां से कार द्वारा दोपहर 1.15 बजे सोगड़ा आश्रम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे जशपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.45 बजे बिलासपुर आएंगे और शाम 4 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित 43वें राउत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद बिलासपुर से कार द्वारा रवाना होकर रात 8 बजे रायपुर लौटेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने चालू खरीफ सत्र की धान ख़रीदी शुरू होने के बीच प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि पिछले वर्ष ख़रीदे गए धान मूल्य की अंतर राशि की चौथी किश्त का भुगतान कब तक किया जाएगा? जब पिछले वर्ष की ही पूरी राशि किसानों को नहीं दी गई है तो प्रदेश सरकार बताए कि चालू खरीफ सत्र का धान ख़रीदकर उसका भुगतान वह किस तरह और कब तक करेगी? मूणत ने प्रदेश सरकार को याद दिलाकर आगाह किया है कि केंद्र सरकार के नए कृषि क़ानून के मुताबिक़ उसे किसानों को तीन दिनों के भीतर पूरा भुगतान करना होगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री मूणत ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी याद दिलाया है कि उन्होंने नई धान ख़रीदी से पहले किसानों को पुराना बकाया पूरा भुगतान नहीं होने पर इस्तीफ़ा तक देने की बात कही थी। मूणत ने कहा कि मंत्री सिंहदेव के कथन से प्रदेश के किसानों को यह उम्मीद बंधी थी कि शीघ्र उन्हें पिछला बकाया भुगतान मिल जाएगा, लेकिन अब तो राजा का आश्वासन भी किसानों के काम आते नहीं दिख रहा हैं, घोषणा पत्र की तरह ही राजा का आश्वासन भी झूठा ही साबित हो रहा है।
मूणत ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ जितने छलावे अपने दो साल के कार्यकाल में कर चुकी है, उससे किसानों में उसकी साख पूरी तरह ख़त्म हो चुकी है और अपनी इस विफलता पर पर्दा डालने के लिए नित-नए झूठ गढ़कर और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ मिथ्या प्रलाप कर किसानों को बरगलाने के हथकंडे आजमा रही है। प्रदेश सरकार को बताना चाहिए कि जनघोषणा पत्र में किए वादे के अनुरूप दो वर्ष के बकाया बोनस का चौदह हजार करोड़ का भुगतान कब करेगी।
********Advertisement********
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि इस वर्ष भी प्रदेश सरकार किसानों को परेशान करने पर उतारू है। धान ख़रीदी शुरू हो गई है लेकिन ख़रीदी केंद्रों में कोई पुख़्ता इंतज़ाम तक नहीं हैं। किसानों को जब टोकन देने की बात तय हुई थी तो प्रदेश सरकार बताए कि ऐन वक़्त पर किसानों के मामलों में ही ऐन वक़्त पर उसका सॉफ्टवेयर, इंतज़ाम और तंत्र क्यों दम तोड़ गया? मूणत ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए जो कांग्रेस नेता नवम्बर से धान ख़रीदी शुरू कराने पर उतारू रहते थे, उन्हें अब इस बात का जवाब देते हुए आत्म चिंतन करना चाहिए कि सत्ता में आने के बाद वे धान ख़रीदी एक माह देर से शुरू कर रहे हैं और तमाम तरह के किसान विरोधी फ़रमानों के साथ सिर्फ़ दो माह ही धान ख़रीदी की बात कर रहे हैं। यह किसानों के साथ अन्याय है और भाजपा किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आज एक ऐतिहासिक फैसला किया और राज्य में ई श्रेणी पंजीयन प्रणाली को लागू करने के सरकार के फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार सर्वहारा वर्ग की चिंता करती है अब बेरोजगार युवाओं के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। जिसका लाभ राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ को मिलेगा। ई श्रेणी के पंजीयन के जरिये अब सभी विभागों में ब्लॉक स्तर पर ई पंजीयन प्रणाली को लागू कर बेरोजगार युवाओं को 20 लाख तक रुपए के कार्य सीमित निविदा के माध्यम से मिलेंगे। लोक निर्माण विभाग में अब 20 लाख रुपए तक के निर्माण कार्यों के अनुबंध में डिप्लोमा इंजीनियर तथा 1 करोड़ से अधिक के कार्यों में स्नातक इंजीनियर की नियुक्ति की अनिवार्यता की गई है। डिप्लोमा इंजीनियर को 15,000 रू. प्रति माह तथा स्नातक इंजीनियर को 25000 रू. न्यूनतम प्रति माह भुगतान का प्रावधान किया गया है। इससे राज्य में बड़ी संख्या में बेरोजगार इंजीनियरों को रोजगार प्राप्त होगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार राज्य के पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए शिक्षा विभाग में 14,580 पद, पुलिस विभाग में, स्वास्थ्य विभाग में भर्ती कर रही है। अब ब्लॉक स्तर पर भी बेरोजगार युवाओं को 20 लाख रुपए का काम लोक निर्माण विभाग सहित सभी विभाग के माध्यम से मिलेगा। यह राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए ऐतिहासिक फैसला है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य के युवाओं को जो रोजगार देने का बीड़ा उठाया है उसमें यह महत्वपूर्ण कदम है।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने 36 बिंदुओं पर जनता से वादा किया था जिसमें 22 से अधिक बिंदुओं पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार काम कर वादा निभा चुकी है। किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, किसानों की धान कीमत ₹2500 क्विंटल, सिंचाई कर माफ, बस्तर में आदिवासियों की जमीन लौटाना, बस्तर में युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया, छोटे प्लाटों भूखंडों की रजिस्ट्री पर लगी रोक को हटाना, शिक्षा विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शिक्षा कर्मियों का संविलियन, नरवा गरवा घुरवा बारी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अब बेरोजगार युवाओं के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसका लाभ राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को मिलेगा। ब्लॉक स्तर पर ही उनको ₹ 20 लाख का काम मिलेगा।
रायपुर । विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज ‘विधायक तुँहर दुआर‘ की शुरूआत खमतराई से करते हुए एक-एक गलियों में जाकर आम जनता से मोहल्ले में व्याप्त समस्याओं को लेकर जन-चौपाल लगाकर एक-एक व्यक्तियों से रूबरू हुए। विकास उपाध्याय ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जो व्यक्ति मुझ तक पहुंच नहीं पाते उनके पास मेरा पहुंचना व उनकी बातों को सुनना है। आज खमतराई के मूलभूत विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर विधायक विकास उपाध्याय जनता के बीच उपस्थिति दर्ज कराकर आम मतदाता के बीच उत्साह का संचार किया है।
विधायक विकास उपाध्याय के ‘विधायक तुँहर दुआर‘ कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखी जा रही है। आज पहला दिन वे इसकी शुरूआत खमतराई से कर वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक गली में पैदल मार्च करते हुए एक-एक व्यक्तियों से रूबरू हुए। इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय आम जन से एक-एक समस्या की पड़ताल की और पूछा कि आपके मोहल्ले में साफ-सफाई नियमित होती है या नहीं। उन्होंने पानी की समस्या से लेकर नाली एवं रोड की वस्तु स्थिति को लेकर लोगों से चर्चा की। इस दौरान मोहल्ले के आम लोगों में सामान्य समस्याओं को लेकर विधायक से शिकायत की जिस पर मौके पर उपस्थित मातहत अधिकारियों को विधायक विकास उपाध्याय ने आवश्यक दिशा-निर्देश देकर निराकरण करने के आदेश दिए। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली को लेकर भी बातें आई जिसे व्यवस्थित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। पं. दीनदयाल वार्ड के नागरिकों के बुलावे पर विकास उपाध्याय आज डी डी नगर के हाऊसिंग बोर्ड द्वारा वर्षों से निर्मित पाँच से छः मंजिल फ्लैट से लगे हाईटेंशन बिजली के तारों की वजह से निर्मित खतरे को लेकर भी बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला कर चर्चा की और कहा जहाँ-जहाँ इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है वहाँ लोगों को किसी तरह खतरा से बचाव के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कई गलियों में अव्यवस्थित टेलीफोन के बाॅक्स जिसकी वजह से आम नागरिकों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है को भी दुरूस्त करने अधिकारियों को निर्देश दिए।
********Advertisement********
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कांग्रेस सरकार को 02 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं और वे इन 02 वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा मोहल्ले में जाकर जनता के बीच कर रहे हैं। उनकी मंशा है जो लोग उन तक पहुंच नहीं पाते उनके बीच वे स्वयं उपस्थित होकर उनका हाल चाल जान रहे हैं। विकास उपाध्याय ने कहा भूपेश सरकार द्वारा आम जनता से जुड़ी बहुत सारे लोक कल्याणकारी योजनाएँ लाईं गई हैं और वे इस बात को लेकर गंभीर हैं कि इन योजनाओं का लाभ आम जन को मिल रहा है कि नहीं, इसके लिए उन्होंने आज खमतराई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आम जनता के बीच चौपाल लगाकर चर्चा की है। स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर गरीब तबके के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नियमित मिले इस बात का कांग्रेस कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ ध्यान रखें। उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही कांग्रेस की उपलब्धि होगी। उन्होंने ये भी कहा वे जनता के बीच विधायक नहीं आम मतदाता की हैसियत से उनके दुःख सुख में सहभागी बनने उपस्थित हैं और बगैर संकोच के वे अपनी बात रखें ताकि उन्हें सेवा करने का मौका मिल सके। विकास उपाध्याय के इस तरह के जन-संपर्क से आम मतदाताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखी गई। जनता अपने नेता को अपने करीब पाकर बहुत खुश नजर आए। विकास उपाध्याय इसी क्रम में प्रतिदिन सभी वार्डों का दौरा कर जनता के बीच रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार का कोरोना मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। प्रदेश में आज 1893 नए संक्रमित मिले हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,333 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 39 हजार 215 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 31 मरीजों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 2892 मरीजों की मौत हो चुकी है।आज मिले मरीजों की संख्या है दुर्ग- 102
राजनांदगांव- 124,
बालोद- 144,
बेमेतरा- 33,
कवर्धा- 28,
रायपुर- 245,
धमतरी- 59,
बलौदाबाजार- 122,
महासमुंद- 111,
गरियाबंद- 33,
बिलासपुर- 90,
रायगढ़- 93,
कोरबा- 239,
जांजगीर- 124,
मुंगेली- 17,
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 05,
सरगुजा- 36,
कोरिया- 28,
सूरजपुर- 24,
बलरामपुर- 41,
जशपुर- 40,
बस्तर- 23,
कोंडागांव- 55,
दंतेवाड़- 18,
सुकमा- 18,
कांकेर- 31,
नारायणपुर- 00,
बीजापुर- 09,
अन्य राज्य- 01,
घटना बोड़ला ब्लॉक के छीरपानी जलाशय की है. बेमौसम बारिश की वजह से मछलियों की मौत हुई है. जानकरों का अनुमान है कि ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक साथ इतनी मछलियों की मौत हो गई. इस घटना से मछली ठेकेदारों को लाखों का नुकसान हुआ है. कवर्धा के बोडला विकासखंड अंतर्गत छीरपानी जलाशय में दो दिन पहले हुई बेमौसम बारिश के कारण लगभग 90 क्विंटल से अधिक मछलियों की मौत हो गई. मछली पालक ठेकेदार हिफजुल खान के मुताबिक बैमौसम बारिश और बदली के बाद जब आसमान साफ़ हुआ और धूप की किरणें जलाशय में पड़ी तो बांध मे चारों ओर मरी हुई मछलियां पानी में तैरने लगी. हजारों मछलियों को मरता देख तत्काल मत्स्य विभाग को मामले की जानकारी दी गई. फिशरीज कॉलेज के प्रोफेसर की टीम मौके पर पहुंची और जांच की.
********Advertisement********
जानकारों की माने तो बेमौसम बारिश और बदली के कारण मछलियां लंबे वक्त तक बहार नहीं आ सकी. इस कारण उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो गई. इसलिए मछलियों की मौत हुई हो गई. फिलहाल जांच टीम ने मछलियों के सैंपल लिए हैं. जांच के बाद ही मछलियों की मौत का सही कारण का पता चल पाऐगा. मरी हुई मछलियों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया है. वहीं मछली ठेकेदार का कहना है कि, लॉकडाउन में मार्केट बंद होने से बिजनेस चौपट था. फिर चार महीने पहले जिले में अधिक बरीश होने से जलाशय का पानी ओवरफ्लो होने के कारण भी बीस क्विंटल से अधिक मछलियां बह गई थी. अब इस तरह से मछलियों के मरने से लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
राजनांदगांव क्षेत्र की महिला तस्करी की घटना की जांच गंभीरता से की जाए: डॉ. किरणमयी नायक,,,राज्य महिला आयोग ने प्रकरण का संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई के लिए कहा
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड में मानव तस्करी की गंभीर घटना को संज्ञान में लिया है। रविवार 29 नवम्बर को राजनांदगांव पहुंचकर उन्होंने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक ने कहा कि थाना डोंगरगढ़ में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसमें 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और 3 लोगों को गिरफ्तार करने पुलिस दल हरियाणा गया हुआ है। उन्होंने बताया कि आयोग की तरफ से डीजीपी को पत्र प्रेषित कर प्रत्येक पुलिस थाना स्तर पर 30 वर्ष तक की बच्चियों और महिलाओं की गुमशुदगी की व्यापक स्तर पर जांच कराई जाए। इसके लिए मानव तस्करी के दोषियों और उन्हें संरक्षण देने वाले व्यक्तियों तक जांच का दायरा बढ़ाया जाए। स्थानीय थानों से ऐसे मामलों के लिए जन-जागरूकता अभियान भी निरंतर चलाए जाने की जरूरत है। उन्होंने नवगठित जिलों में महिला सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों की नियुक्ति के लिए भी कहा।
********Advertisement********
उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा के द्वारा प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व अन्य पहलुओं की सूक्ष्म विवेचना हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग (ग्रामीण) श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के नेतृत्व में टीम गठित किया गया है। टीम में नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री एनएस चंद्रा, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ श्री अलेक्जेन्डर किरो, उप निरीक्षक राजनांदगांव श्री बिलकिश चौहान, सहायक उप निरीक्षक थाना डोंगरगढ़ श्री बीआर बिसेन, थाना डोंगरगढ़ म.प्र.आर 504 एपी शीला, सायबर सेल राजनांदगांव श्री मनीष मानिकपुरी थाना डोंगरगढ़ श्री राजेन्द्र राविक शामिल है, जो प्रकरण में सूक्ष्मता से विवेचना कर साक्ष्य संकलन कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
छत्तीसगढ़ फिल्मों की कलाकार पुष्पा बेहरा ने जानलेवा कदम उठाया है. उन्होंने आत्मदाह की कोशिश की है. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रायगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुष्पा का शरीर 70 से 80 फीसदी जल चुका है. आर्थिक परेशानियों कारणों से पुष्पा बेहरा ने यह घातक कदम उठाया है. पूरा मामला चक्रधर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक पुष्पा बेहरा छत्तीसगढ़ी फिल्मो में भी सहायक कलाकार के रुप में काम करती थी। बताया जाता है कि घर से विवाद होने की वजह से पिछले कुछ दिनों से वह चक्रधर नगर इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। मंगलवार की दोपहर उसने घर में ही खुदकुशी की कोशिश की और आग लगा ली। आस-पास के लोगों ने उसे देखा तो तत्काल एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गई। एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कालेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
********Advertisement********
महिला को जानने वाले लोगों ने बताया कि वह कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुकी है और उसके कार्यों की लोग प्रशंसा भी करते हैं. लॉकडाउन से पहले भी उन्होंने फिल्मों में काम किया था, लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है तब से वह अपने घर में ही रह रही थी. महिला लैलूंगा की रहने वाली है, लेकिन कुछ सालों से लो रायगढ़ के चक्रधर नगर क्षेत्र के साहिब राम कॉलोनी में रह रही थी. महिला ने अपने बयान में बताया है कि वह छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुकी है. लॉकडाउन के कारण वो आर्थिक रूप से पूरी तरह से कमजोर हो चुकी है. इसीलिए डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया है. स्थानीय लोगों ने आग बुझा कर महिला को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इसी दौरान उसने तहसीलदार को दिए बयान में अपनी आर्थिक स्थिति को मुख्य वजह बताई.
बीते 24 घंटों से अपहरित रामकृपाल साहू का शव बस्ती के पास जंगल में बरामद हुआ है। कल रामकृपाल साहू का तीन लोगों ने अपहरण कर लिया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस मामले को बेहद हल्के में ले रही है और संदेहियों पर कोई कड़ाई नही बरती जा रही है। परिजनों ने किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई थी।
जंगल में मृत अवस्था में मिला रामकृपाल साहू गांधीनगर स्थित निवास से समीपस्थ ग्राम खलिबा में खेत में धान मिसाई में लगे श्रमिकों को खाना पहुँचाने गया था। जिसके बाद वह घर नही लौटा। परिजन पता करने जब गाँव पहुँचे तो उन्हे पता चला कि तीन नक़ाबपोश मारपीट करते हुए रामकृपाल को ज़बरन अपने साथ ले गए हैं। परिजनों का दावा है कि उन्होने तत्काल इसकी सूचना थाने में दे दी थी।
********Advertisement********
परिजनों का आरोप है कि रामकृपाल की पतासाजी में पुलिस ने लापरवाही बरती है, उनके द्वारा पुलिस को संदेहियों का नाम भी बताया गया जिनमें से एक उसी गाँव का है, लेकिन पुलिस ने उन लोगों पर कोई दबाव नही बनाया।
बहरहाल लापता रामकृपाल साहू का शव बरामद हो गया। प्रथम दृष्टया मामला अपहरण के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है। वहीं पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस को आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नही मिला था।
राजधानी रायपुर में 17 साल की नाबालिग एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को सड़क पर छोड़कर भाग निकले। राजधानी पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तथा दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, टिकरापारा के नेहरू नगर निवासी राहुल तांडी (17) रविवार रात अपने एक मित्र के साथ नशे की हालत में बूढ़ा तालाब के पास बैठा था। इसी दौरान जुबैर नाम का एक युवक वहां पहुंचा और राहुल से बोरियाखुर्द तक स्कूटी से छोड़ने की बात कही। वहां से राहुल, गोपी और जुबेर बोरियाखुर्द की RDA कॉलोनी पहुंचे। वहां पहले से ही जावेद नाम का युवक मौजूद था। बताया जा रहा है जावेद ने राहुल को धक्का देकर स्कूटर से नीचे गिरा दिया। इसके बाद चाकू से उसके ऊपर एक के बाद एक कई हमला कर दिया। आरोप लगा है कि जुबेर ने भी जावेद का साथ दिया। चाकू के हमले से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी उसका शव छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए।
अरनपुर से जगरगुंडा तक 15 वर्ष बाद सड़क मार्ग खुला है। पुलिस टीम के साथ दंतेवाड़ा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव 15 वर्षों बाद चार पहिया वाहन से अरनपुर से जगरगुंडा तक गए। कुछ बीमारी लोगों को कुआकोंडा सीएचसी भी पहुँचाया गया। इतने लंबे समय बाद अरनपुर से जगरगुंडा तक सड़क मार्ग खुलने से ग्रामीणों में उत्साह दिखा। पिछले 15 सालों से दंतेवाड़ा का इलाका जगरगुंडा क्षेत्र नक्सलियों के कब्जे में था।
इस क्षेत्र में नक्सलियों के कब्जे में रही करीब 8 किमी लंबी कोंडासावली से जगरगुंडा तक की सड़क को जवानों ने उनके कब्जे से मुक्त करा लिया। ऐसे में अब 19 किमी का सफर तय करने के लिए ग्रामीणों को 80 किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
अरनपुर से कोंडासवली के लिए 19 किमी लंबी सड़क निर्माण होना था। इसमें से दंतेवाड़ा से कोंडासावली तक 11 किमी सड़क पहले ही बन चुकी थी। जबकि 8 किमी में पिछले करीब 15 साल से नक्सलियों का कब्जा था। उन्होंने सड़क को 100 से ज्यादा जगहों से काट दिया था। करीब 5 साल से इस सड़क के निर्माण का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन नक्सलियों की लगातार मौजूदगी इसे करने नहीं दे रही थी।
********Advertisement********
नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नक्सल के कोर क्षेत्र कामरगुड़ा में CRPF कैंप खोला गया। इसके बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ। जवानों ने इस सड़क को डबल लेन का बना दिया है। ऐसे में 19 किमी का सफर तय करने के लिए ग्रामीणों को 80 किमी का चक्कर लगाना पड़ता था। सड़क खुलने के बाद मंगलवार सुबह बाइक पर सवार हो कर SP अभिषेक पल्लव खुद जगरगुंडा पहुंचे और सड़क का मुआयना किया।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २ दिसम्बर २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 🌎 छत्तीसगढ़ शासन के नए मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन मंत्रालय महानदी भवन स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में🌍
छत्तीसगढ़ शासन के नए मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पहुंचे। यहां रायपुर कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन सहित मंत्रालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे सौजन्य मुलाकात की।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 🌎 राज्यपाल से नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री जैन ने की सौजन्य भेंट🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें नये दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री जैन ने राज्यपाल को ‘पहला गिरमिटिया’ और ‘भूतो न भविष्यति’ पुस्तकें एवं पुष्पगुच्छ भेंट की और अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने ’भारत दर्शन’ और ’आमचो बस्तर’ नामक पुस्तकें एवं पुष्पगुच्छ भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव एवं नियंत्रक श्री हरबंश मिरी भी उपस्थित थे।
महासमुन्द : 🌎 आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही🌍
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार तथा ज़िला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय एवं निर्माण पर बड़ी कार्यवाही की गयी। 30 नवम्बर 2020 को ग्राम मुनगाडीह थाना बसना में आरोपी संजय बघेल के रिहायशी मकान में दबिश देकर आरोपी के क़ब्ज़े से 65 लीटर हाथभट्टी महुआ मदिरा तथा 1000 किग्रा महुआ लहान जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा ३४(२), ५९(क) के तहत गिरफ़्तार कर न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वतन चौधरी, कौशल सोनी , दिनेश साहू के साथ आबकारी आरक्षक अनूप दास, अनिल गजलवार नगर सैनिक सोहन कोटक ,शिरीष भोई व लक्ष्मीनारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय, धारण, निर्माण तथा परिवहन पर सघन कार्यवाही की जा रही है।
दुर्ग : 🌎 .🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 2 दिसंबर को नेहरू नगर में 11 करोड़ 64 लाख 47 हजार रुपए की लागत से बने रेल्वे अंडर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। @ChhattisgarhCMO@DPRChhattisgarh@SarveshNBhure
बिलासपुर : 🌎 अवैध भर्तियों को लेकर दायर जनहित याचिका पर जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी🌍
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में की गई अवैध और मनमानी भर्तियों को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शासन व जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है ।बता दें कि, बस्तर के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा द्वारा 2013-14 और 2017-18 में स्कूल शिक्षा विभाग में बिना विज्ञापन जारी किए वर्ग- 3 व वर्ग-4 में 400 से अधिक संविदा नियुक्तियां की थी, जिसकी शिकायत शासन से की गई, लेकिन कोई भी कार्रवाई ना होने पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति व जनजाति संघ की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है।पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए है चीफ़ जस्टिस की डिवीजन बैंच ने जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर व शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अब मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी।
बिलासपुर : 🌎CBI अफसर बनकर की लूटपाट, नकली आंख की वजह से कुछ ही घंटों में पकड़ाया🌍
खुद को सीबीआई अफसर बताकर ग्राम पेंडरवा के पास ग्रामीण से लूटपाट की गई। रतनपुर पुलिस ने नकली आंख की वजह से कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध भी कबूल कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है, जहां फर्जी सीबीआई अफसर बनकर लूटपाट करने वाला आरोपी अपराध को अंजाम देने के कुछ घंटों में ही पकड़ा गया। उसकी अलग सी पहचान ही उसकी गिरफ्तारी की वजह बन गई। जानकारी के मुताबिक जोगी अमराई निवासी बलराम पाव अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित लक्ष्मणपुर जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने डंडा दिखाकर उनके ट्रैक्टर को रोका और खुद को दिल्ली से आया हुआ सीबीआई अफसर बताकर ट्रैक्टर में बैठ गया।
बलौदाबाजार : 🌎नये धान खरीदी केन्द्र हिरमी में हुई धान खरीदी की शुरूआत🌍
बलौदाबाजार जिले के नये धान खरीदी केन्द्र हिरमी में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी की उपस्थिति में एवं पूर्व विधायक जनक राम वर्मा की अध्यक्षता में धान खरीदी की शुरूआत हुई। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री राम गिडलानी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सीमा वर्मा सहित अनेक नेतागण उपस्थित थे।
जगदलपुर : 🌎केशकाल घाटी में ट्रेलर पलटने से लगा जाम, 5 घंटे से आवागमन प्रभावित🌍
राष्ट्रीय राजमार्ग-30 केशकाल घाट के सातवें मोड़ में रायपुर से जगदलपुर की ओर विशालकाय मशीन लेकर जा रहे ट्रेलर के पलटने की वजह से जाम लग गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन बाधित है। देखते ही देखते घाट के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गयी है, जिसके चलते केशकाल नगर में भी आवागमन बाधित हो रहा है। फिलहाल पुलिस व प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर किसी तरह से ट्रेलर को किनारे करने का प्रयास किया जा रहा है।लॉकडाउन के बाद से पहली बार केशकाल घाटी में 5 घंटों से अधिक समय से जाम लगा हुआ है। केशकाल घाट के सातवें मोड़ पर विशालकाय मशीन लेकर जा रही ट्रेलर की पलट जाने की वजह से यात्री बस सहित सैकड़ों बड़े वाहन चालकों को कतार में लगने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केशकाल में जो क्रेन मशीन उपलब्ध है वह ट्रेलर की वजन उठाने में असफल हो गई जिसके कारण अधिक क्षमता वाले ट्रेलर का इंतजाम किया जा रहा है।
बिलासपुर : 🌎 पैरोल पर गए बंदियों की अवधि 2 सप्ताह और बढ़ाई गई🌍
माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा Writ Petition (PIL) No. 27 of 2020 Suo Moto WP (PIL) Versus State of Chhattisgarh में 30 सितम्बर 2020 को पारित आदेश के अनुपालन में कोरोना वायरस कोविड-19 के संदर्भ में पैरोल/अस्थाई मुक्ति में छोड़े गए दण्डित बंदियों की पैरोल अवधि 30 नवम्बर 2020 तक बढ़ाई गई थी। बंदियों के परिजनों द्वारा लगाए गए पिटिशन पर माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आज एक दिसम्बर 2020 को सुनवाई की गई और अंतिम अवसर देते हुए पैरोल/अस्थाई मुक्ति पर गए दण्डित बंदियों की पैरोल अवधि एक दिसम्बर 2020 से 2 सप्ताह तक बढ़ाई गई है।
प्रदेश में कुल 1348 बंदी पैरोल/अस्थाई मुक्ति पर जेल से बाहर हैं, जिसमें 465 बंदियों का पैरोल जिला मजिस्ट्रेट एवं 883 बंदियों का पैरोल महानिदेशक जेल द्वारा स्वीकृत किया गया है।
बिलासपुर : 🌎 भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि बढ़ाई🌍
भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड-2020 के लिए प्रविष्टि भेजने के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इसके लिए मीडिया संस्थान 10 दिसम्बर तक अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं। आयोग द्वारा पहले इसके लिए अंतिम तिथि 20 नवम्बर निर्धारित की गई थी।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता के संबंध में देश के मीडिया संस्थानों द्वारा संचालित सर्वश्रेष्ठ अभियानों को पुरस्कृत करने के लिए राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड-2020 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। विधानसभा आम निर्वाचन-2018 और लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के दौरान आयोग द्वारा प्रदान किए गए राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड की चार श्रेणियों में से दो पुरस्कार छत्तीसगढ़ की मीडिया संस्थानों ने जीते थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 🌎 पुलिस जवानों को तनाव मुक्त होकर कार्य करने की सलाह🌍
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस जवानों को तनाव मुक्त होकर कार्य करने की सलाह दी है। गृह मंत्री श्री साहू ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किए गए स्पंदन अभियान के तहत खेलकुद का आयोजन करने, समय-समय पर काऊंसलिंग, स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही विभिन्न कैम्पों का भ्रमण करने और उपयुक्त प्रणाली के माध्यम से पुलिस जवानों की समस्याओं और उनके समाधान के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) श्री अशोक जुनेजा की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
बिलासपुर : 🌎 जिला नाजीर श्री टी.एन. देवांगन को दी गई विदाई🌍
कलेक्टोरेट में पदस्थ जिला नाजीर श्री टी.एन. देवांगन को आज मंथन सभाकक्ष में उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनकी कर्तव्य निष्ठता, कार्य के प्रति लगन की प्रशंसा की। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर सहित सभी ने विदाई देते हुए उनके सुदीर्घ, स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की।
रायपुर : 🌎 छत्तीसगढ़ पॉवर कम्पनीज के 11वें चेयरमेन अंकित ने सम्भाला पदभार🌍
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनीज के 11वें चेयरमेन अंकित आनंद ने एक दिसंबर 2020 को पदभार ग्रहण कर लिया। वे राज्य शासन के ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सहित पॉवर कम्पनीज के चेयरमेन के उत्तरदायित्वों का निवर्हन करेंगे।
पदभार ग्रहण उपरांत श्री आनंद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शासन की रीति-नीति के अनुरूप प्रदेश के आम आदमी सहित कृषि-उद्योग जगत का विद्युत से तेजी से विकास लक्ष्य होगा। टीमवर्क के साथ कार्य करते हुए बिजली के मामलें में छत्तीसगढ़ की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर बनाये रखना प्राथमिकता होगी।