अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३ जून २०२०
आईएएनएस-सीवोटर द नेशन 2020 के सर्वे में लोकप्रियता में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टॉप 10 मुख्यमंत्री की लिस्ट में दूसरे स्थान हासिल किया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के टॉप 10 मुख्यमंत्री की लिस्ट में दूसरे स्थान हासिल किया है. देश के अलग-अलग राज्यों में सरकार के काम-कामों से जनता की संतुष्टि पर एक सर्वे किया गया. जिसके बाद सर्वे के आधार पर मुख्यमंत्रीयों की लिस्ट जारी की गई. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इस टॉप 10 की सूची में शामिल हो चुके हैं. दरअसल ये सर्वे C VOTER की तरफ से किया गया है. जो एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय मतदान एजेंसी है. C Voter द्वारा किए गए इस सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज से 56.74 फीसदी जनता पूरी तरह है और 33.25 प्रतिशत जनता कुछ हद तक संतुष्ट है. इस तरह 81.06 प्रतिशत संतुष्टि स्तर के साथ भूपेश बघेल सरकार देश में दूसरे नम्बर पर है. हालांकि 8.93 फीसदी जनता ऐसी भी है जो सरकार के कामकाज को नकार रही है. आपको बता दें कि उनसे थोड़ा ही आगे 82.96 प्रतिशत संतुष्टि स्तर के साथ ओडिशा सरकार है. पड़ोसी राज्यों में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहले नंबर पर हैं, वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12वें नंबर पर हैं
कोरोना संकट काल में जहां देशभर में सारे काम धंधे ठप हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने अन्य राज्यों की तुलना में जनता के हित में ज्यादा कार्य किया है. इसी का नतीजा है कि आज सीएम भूपेश बघेल नंबर 2 पर हैं. खास बात यह है कि कोरोना से अन्य राज्यों में कई ज्यादा लोग ग्रस्त हुए और कितने मौत के मुह में समा गए. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या भी बहुत कम है और राज्य में 2 मौतें हुईं.
Top 10 राज्यों के सीएम की लिस्ट
नवीन पटनायक, ओडिशा
भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़
पी विजयन, केरल
जगनमोहन रेड्डी, आंध्र प्रदेश
उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली
जयराम ठाकुर, हिमाचल
बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक
सर्वानंद सोनोवाल, असम
अशोक गहलोत, राजस्थान
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि
आईएएनएस सी-वोटर का सर्वे हुआ है। निश्चित रूप से सर्वे सैंपल साइज और बहुत सारी अन्य चीजों पर निर्भर करती है लेकिन जिस तरीके से देश के मुख्यमंत्रियों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का टॉप-2 में स्थान बनाना यह छत्तीसगढ़ की जनता का उनके प्रति स्नेह और उनके कार्यों का जनता का मुहर है। जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्ज माफी हुई, जिस तरीके से किसानों को 2500 रू. धान का दाम मिला, मनरेगा में देश में पहले स्थान पर छत्तीसगढ़ है। मजदूरों के हितों का ध्यान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने रखा जब पूरे देश में मंदी थी तो छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था में जो सुधार आया है ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रगति हुआ, हर सेक्टर आगे बढ़ा यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नीतियों का ही परिणाम है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टॉप-2 मुख्यमंत्रियों में चुना जाना हम सबके लिए पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। 15 साल भाजपा के सरकार में जिस तरीके से किसानों की उपेक्षा की गई, किसानों को आत्महत्या को मजबूर किया गया, मजदूरों की उपेक्षा की गई, प्रदेश में जो कानून व्यवस्था की स्थिति घोटाले भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ के दिन प्रतिदिन का। भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ में सभी हितों का ध्यान सबके हितों का ध्यान रखकर छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कर रही है। सबसे बड़ी चुनौती और जिस प्रकार से नियम से घोटाले भ्रष्टाचार हो रही थी। भाजपा के सरकार में जिस प्रकार से राज्य में प्रजातांत्रिक गतिविधियों को बाधित किया गया था। भाजपा की सरकार में जिस प्रकार से प्रेस पर हमले हो रहे थे, जिस प्रकार से जनप्रतिनिधियों की खरीद-फरोख्त होती थी। इन सारी चुनौतियों का बखूबी मुकाबला करते हुए और कोरोना की समस्या की चुनौती का भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बखूबी सामना किया है।
जन- नायक मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी को बहुत बधाई- फूलों देवी नेताम
छत्तीसगढ़ वासियों के लिये गर्व की बात है मुख्यमंत्री रैकिंग में जन- नायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी देश के दूसरे नंबर पर होने पर राज्य सभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दूरदर्शिता निर्णय के कारण आज छत्तीसगढ़ में खुशहाली है।कोरोना महामारी के संकट में भी छत्तीसगढ़ के हर एक जनता के साथ खड़े हैं। प्रदेश में राशनकार्ड धारियों अौर गैर राशन कार्ड धारियों के लिए मुक्त में चावल, नमक , चना इत्यादि की व्यस्था किया गया । प्रदेश में किसी को भी भूखा सोने नहिं दिये।कोरोना संक्रमण में सभी तरफ हाहाकार मचा हुआ है लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में इस पर अंकुश लगा। सीमित संसाधन होने के बावजूद भूपेश बघेल ने वह करिश्मा दिखा दिया जिसके कारण छत्तीसगढ़िया बेटा देशभर में दूसरे नंबर के लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गये। धन्यवाद छत्तीसगढ़ के प्यारे जनता को।
कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य एवं साहू समाज यूथ विंग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू ने
आईएएनएस-सीवोटर द नेशन 2020 के सर्वे मे कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीयो मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को सर्वाधिक लोकप्रिय घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया है।
उन्होने कहा है कि भूपेश बघेल जी ने वादे के अनुरूप 2500 क्विंटल मे धान खरीदी की वही अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 19 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 5700 करोड़ रुपये जमा करा रही है। बिजली भी अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम दर में आम उपभोक्ताओं तक पहुंचा रही है इसके अलावा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचा रही है। इससे न सिर्फ हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है, बल्कि गांव, गरीब, मजदूर और किसान समृद्ध हो रहे है ।
भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष अपनी पार्टी की गुटबाजी पर ध्यान दे कांग्रेस को ज्ञान न दे ,भाजपा कार्यकर्ताओं के असंतोष और खुलेआम विरोध पर क्या कहेंगे विष्णुदेव साय:विकास तिवारी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष विष्णुदेव साय को उनकी नियुक्ति पर बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि-रेसिंग नई रेसिंग भेड़ फोरत मर मर मरे बादवा बांधे खाये तुरंग अर्थात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को पहले अपने घर की चिंता करनी चाहिए फिर प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी पर बयान जारी करना चाहिये। प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीन बार सरकार बनाने का मौका प्रदेश की जनता ने दिया और जब भाजपा की रमन सरकार के पापों का घड़ा छलक ने लगा तो इसी प्रदेश की जनता ने चौथी बार मात्र 15 सीटों पर भाजपा को सिमटा कर रख दिया इसके बाद भी लगातार हुए विधानसभा उपचुनावों,नगरी निकाय,नगर पालिका एवं पंचायतों के चुनाव में भी भाजपा का सूपड़ा साफ प्रदेश की जनता ने कर दिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार के जन हितेषी कार्यों पर जनता ने मुहर लगाया और उन पर पूरा भरोसा किया जिसके कारण कि हाल ही में देश में हुए सी वोटर सर्वे में प्रदेश के 8 जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईमानदार नेतृत्व पर भरोसा जताया है और कोरोना कोविड 19 महामारी के संघर्ष के दिनों में उन्हें ईमानदार नेतृत्वकर्ता बताया है जिसे देख भाजपा जो पहले ही रसातल में चली गई है और भी गहरे सदमे में आ गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा के नए अध्यक्ष विष्णुदेव साय को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से सीख लेकर काम प्रारंभ करना चाहिए केवल बयानबाजी करने से भाजपा को वह कोई भी लाभ नहीं पहुंचा पाएंगे वर्तमान में भाजपा प्रदेश इकाई में गुटी राजनीति सतही स्तर तक आ चुकी है भाजपा के ही कार्यकर्ता सोशल मीडिया में खुलेआम अपने ही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साध रहे हैं भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख को खुलकर ना केवल अपशब्द कह रहे हैं और उन्हें पैड-एम्पलाई तक कह रहे हैं भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन नेताओं के नेतृत्व में भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ लगातार विधानसभा चुनाव से लेकर नगरी निकाय और नगर पालिका के चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा उन्हें नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से नवाजा गया जिसका कि विरोध भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को सतही गुटबाजी पर नियंत्रण लगाते हुए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की जवाबदारी है ना कि केवल बयानबाजी कर कांग्रेस सरकार की पर निशाना साधने की है।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को कहा कि वह ताल ठोक कर यह दावा करें कि उनके नेतृत्व में आगामी समय में होने वाले मरवाही उपचुनाव पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी कि नहीं और अगर वह नहीं जीतेगी तो क्या वह अपने पद पर बने रहेंगे या उनकी हालत पूर्व अध्यक्ष विक्रम उसेंडी जैसा तो नहीं कर दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगीका अब पिंडदान कर दिया गया. बेटे अमित जोगी ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी की. अजीत जोगी के कब्र की मिट्टी को पेंड्रारोड पावर हाउस तिराहा के मुक्तिधाम से लेकर अमरकंटक के रामघाट, नर्मदा, अरंडी संगम, सोन नदी और अचानकमार के माटिनाला और पीढ़ा में विसर्जित किया गया. इसके साथ ही अमरकंटक में उनके पुत्र अमित जोगी द्वारा स्वर्गीय अजीत जोगी का पिण्डदान भी किया गया है. जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी का निधन 29 मई 2020 को रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया था. स्व. अजीत जोगी ने निधन से पहले अपने कब्र की मिट्टी को इन जगहों पर विसर्जित किए जाने की इच्छा जताई थी.
अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और पत्नी डॉ. रेणु जोगी, धर्मजीत सिंह समेत उनके पैतृक गांव जोगीसार के पारिवारिक सदस्यों और कंवर समाज के लोगों द्वारा स्वर्गीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी के मिट्टी कलश यात्रा निकली गई. यह कलश यात्रा,गौरेला के पावर हाउस तिराहा के पास कब्रिस्तान से निकलकर जलेश्वर मार्ग होते हुए अमरकंटक पहुंची. वहीं गौरेला, पुराना गौरेला, अंजनी, चुकतीपानी आदि जगह मे रोकर कर लोगों ने कलश के दर्शन भी किए.
पापा की कविता ‘वसीयत’ के अनुरूप गौरेला में उनकी समाधि को मोहलाईन के मुलायम पत्तों से लपेटके,उसको महुआ,चार,चिरौंजी,तेंदू और बेल के फलों से सजाकर,और उनकी मिट्टी को उनके अंचल की दो पहाड़ी नदियों-उनकी गंगा और जमुना-नर्मदा और सोन के उद्गम में बहाकर, मैंने उनकी ये चार इच्छाएँ पूरी करीं pic.twitter.com/DPBxtQ1TA0
अमरकंटक में कलश से कुछ मिट्टी नर्मदा संगम में प्रवाहित किया गया. इसी संगम में अमित जोगी ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार स्वर्गीय अजीत जोगी का पिण्डदान भी किया. इसके बाद इस कलश की मिट्टी को नर्मदा अरंडी संगम, अचानकमार के माटीनाला, केवंची और पीढ़ा के जंगलों में भी विसर्जित किया गया. इस कार्यक्रम में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा और जोगी परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए. आपको बता दें कि अजीत जोगी का अंतिम संस्कार ईसाई रीति रिवाज से किया गया था.
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सामान्य एपीएल राशनकार्ड में परिवर्तन करने या राशनकार्ड समाप्त करने का कोई प्रस्ताव विभाग में विचाराधीन नही है। प्रदेश के 9.19 लाख राशनकार्डधारी सामान्य परिवारों के 29.45 लाख सदस्यों को योजना का लाभ मिल रहा है। नागरिकों द्वारा एपीएल एवं अन्य योजना के नवीन राशनकार्ड के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेज सहित ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में प्रस्तुत करने पर नियमानुसार नवीन राशनकार्ड जारी किया जाएगा। राज्य में नवीन सामान्य (एपीएल) राशनकार्ड बनाने की कार्यवाही निरंतर जारी है।
सामान्य, एपीएल राशनकार्डधारियों को प्रतिमाह राज्य शासन द्वारा निर्धारित पात्रता अनुसार 10 रूपए प्रतिकिलो की दर पर चावल प्रदाय किया जा रहा है। राज्य में एपीएल राशनकार्डधारियों को माह अक्टूबर 2019 से खाद्यान्न प्रदाय किया जा रहा है। माह अप्रैल 2020 में 7.45 लाख राशनकार्डधारियों द्वारा 21,756 टन चावल का उठाव उचित मूल्य दुकानों से किया गया। माह जून के लिए आबंटित खाद्यान्न का वितरण जारी है। अभी तक 12, 610 राशनकार्डधारियों द्वारा चावल का उठाव किया गया है। माह जुलाई 2020 के लिए सामान्य, एपीएल चावल का भण्डारण 30 जून 2020 तक उचित मूल्य दुकानों में किया जाएगा।
लॉकडाउन होने से विभिन्न राज्यों से वापस आये छत्तीसगढ़ के श्रमिकांे प्रवासी व्यक्तियों जिनके पास राशनकार्ड नही है, उन्हें ऑफलाईन आवेदन के साथ ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रवासी श्रमिकों जिनके पास केन्द्र या राज्य सरकार की पीडीएस योजना के तहत राशनकार्ड नहीं है, उन्हें मई व जून में प्रति सदस्य 5 किलो चावल व प्रति परिवार एक किलो चना निःशुल्क दिया जा रहा है। राज्य में प्रवासी व्यक्तियों व श्रमिकों का चिन्हांकन एवं पंजीयन कराकर उन्हें उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। इसके लिए राज्य में 10 हजार 38 टन चावल और 528.30 टन चना का आबंटन प्रतिमाह जारी किया जा रहा है। खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों का पंजीयन खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाईट ीजजचेरूाींकलंण्बहण्दपबण्पदध्बपजप्रमदध्बपजप्रमदीवउमण्ंेचग में ऑनलाईन पंजीयन का प्रावधान है। इसके माध्यम से प्रवासी व्यक्ति तथा श्रमिक सीधे अपना पंजीयन कर सकते हैं। अथवा जिला प्रशासन के माध्यम से करवा सकते हैं। प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों के पंजीयन की सुविधा के लिए मोबाइल एप्प भी विकसित किया जा रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी किया है। संबित को पहले 20 मई, फिर 2 जून को रायपुर बुलाया गया। लेकिन वह एक भी बार पेश नहीं हुए है। और अब 8 जून को तीसरी बार बुलावा भेजा गया है। इस बार वे आएंगे या नहीं यह राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय है। दरअसल सिविल लाइन थाना रायपुर में धारा 153ए, 298, 505(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस संबंध में संबित पात्रा से पूछताछ किया जाना है। इसलिए रायपुर पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी कर 8 जून सुबह 11 बजे उपस्थित होने को कहा है। गौरतलब है कि संबित पात्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट से सन् 1984 के सिखों के कत्ल, कांग्रेस पार्टी और उनके वरिष्ठ-दिवंगत नेताओं पर टिप्पणी की थी। इसी मामले में सिविल लाईन थाना पुलिस ने उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि जांजगीर चांपा में भी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू व राजीव गांधी के खिलाफ अपमानित करने वाली ट्विट पर युवा कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा सिटी कोतवाली में संबित पात्रा के खिलाफ भादंवि की धारा 499 व 500 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। बहरहाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता को बारंबार जारी की जा रही नोटिस और बयान देने में थाना में नहीं पहुंचने को लेकर सियासत गरमाने लगी है। युवा कांग्रेस के नेता इस मामले को तूल देते हुए आंदोलन की रूपरेखा बनाने लगे हैं
सारंगढ निवासी महिला ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 18 मई को दो स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसके उपरांत वह अपने माता पिता के साथ सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम कलेन्डा में पहुची, जहाँ वो स्वेच्छा से कलेन्डा के शासकीय हाई स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाईन सेन्टर में 24 मई 2020 से रह रहे थे, जहाँ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसकी नियमित रूप से जाँच की जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर पर 23 लोग रह रहे थे, जिनमें 17 पुरूष और 06 महिलाएं शामिल है। महिला के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिलने पर रात्रि 03ः30 बजे 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची एवं महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाया गया। केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा जांच उपरांत महिला को मृत्यु घोषित किया गया । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि उसमें किसी भी तरह के कोरोना सम्बन्धी लक्षण नही थे, फिर भी उसका आर.टी.पी.सी.आर के लिए सैम्पल रायपुर भेजने की कार्रवाई की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली मे उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके उपरांत मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा । बच्चों की देखरेख कलेण्डा में उसके नाना-नानी कर रहे हैं, जिसमें उनका सहयोग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया महिला की मृत्यु कोरोना सम्बन्धी नहीं है।
शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या पर लगाए गए दुष्कर्म के मामले को लेकर हरिद्वार पुलिस शांतिकुंज पहुंची। वहां पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में डॉ. प्रणव पण्डया से मामले में पूछताछ की।
बीती 5 मई को दिल्ली में छत्तीसगढ़ निवासी एक युवती ने शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। युवती ने मामला वर्ष 2010 का बताते हुए शांतिकुंज प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं शांतिकुंज प्रमुख की पत्नी शैलबाला पर भी आरोप लगाए थे। जो इस मामले में नामजद भी हैं। मामला हरिद्वार पहुंचने के बाद एसएससी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने हाईप्रोफाइल मामले की जांच अधिकारी महिला हेल्प लाइन प्रभारी मीना आर्या को बनाया था। जबकि सुपरविजन के लिए सीओ सदर डॉ.पूर्णिमा गर्ग को नियुक्त किया गया था। बीते 5 दिन पूर्व ही हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली जाकर पीडि़ता के बयान दर्ज किए थे पीडि़ता के बयानों को आधार मानते हुए पुलिस शनिवार को शांतिकुंज पहुंची। जहां पुलिस ने मामले में डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि विवेचना के संबंध में हरिद्वार पुलिस शांतिकुंज गई थी। टीम वापस आ चुकी है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद क्षेत्र में चार दिनों से 19 जंगली हाथियों का झुंड लगातार गांव और खेत में पहुंचकर उत्पात मचा रहा है। इसके चलते पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में है। वहीं वन विभाग द्वारा लोगों को लगातार जंगल में ना जाने की हिदायत दी जा रही है। बावजूद एक युवक हाथियों को देखने और उसकी फोटो खींचने जंगल में गया और हाथियों ने कुचलकर उसे मार डाला।मिली जानकारी के अनुसार देवभोग निवासी घनश्याम नेताम जो अपने ससुराल गंजेईपुरी ग्राम में आया था और अपने दो साथियों के साथ जंगल में हाथी देखने गया था। हाथियों को देकर उनकी फोटो खींचने लगा तभी एक जंगली हाथी तीनों साथियों को दौड़ाने लगा। जिससे दो दोस्त भाग निकले लेकिन घनश्याम हाथियों के चुंगल में आ गया और उसे कुचल कर मार डाला।घटना की जानकारी होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन और वन मंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। मौजूद शव की स्थिति भयंकर विभस्ता स्थिति में थी।
जूनियर डॉक्टरों ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, रातभर की दारू पार्टी,पुलिस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में चल रही पार्टी असल में वर्ष 2014 बैच का कोर्स पूरा होने पर आयोजित थी
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू है और लोगों के इक्ट्ठा होने पर भी पाबंदी है, वहीं कुछ जिम्मेदार लोग ऐसे भी हैं जो नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव के पेंड्री में बने कोविड-19 अस्पताल से आया है. यहां के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने रातभर दारू और चिकन पार्टी का आयोजन किया और तेज आवाज में म्यूजिक भी बजाया. इससे तंग आकर लोगों ने पुलिस को शिकायत कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्टी बंद कराया.
पुलिस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में चल रही पार्टी असल में वर्ष 2014 बैच का कोर्स पूरा होने पर आयोजित थी, क्योंकि अब यहां से अलग-अलग शहरों में जूनियर डॉक्टरों को भेजा जाएगा. इस वजह से जूनियर डॉक्टर काफी दिनों से सामूहिक पार्टी करना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में उन्होंने 1 जून की रात हॉस्टल की छत पर बड़े-बड़े साउंड बॉक्स लगाकर जमकर पार्टी की. फिलहाल जूनियर डॉक्टरों को डीन की समझाइस के बाद छोड़ दिया गया है.
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर रेणुका गहने ने बताया कि उन्हें इस पार्टी के बारे में जानकारी नहीं थी. पुलिस से उन्हें इस बारे में पता चला है. मामले की जांच के लिए कमिटी गठित कर दी गई है और हम बिंदुओं पर इसकी जांच करवाएंगे. जांच के बाद पार्टी में शामिल जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी,थानीय पार्षद राजा तिवारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर रात 9 बजे से पार्टी कर रहे थे और तेज आवाज में म्यूजिक भी बजा रहे थे. इससे आसपास के लोगों को दिक्कते हो रही थी. उन्होंने बताया कि जब लोगों ने इसकी शिकायत उन्हें दी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. शिकायत पर पुलिस ने जब हॉस्टल नंबर 1 की छत पर दबिश दी तो जूनियर डॉक्टर इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने मौके से शराब की कई बोतले भी बरामद किया है.
ठगी के शिकार हार्डवेयर व्यापारी निर्मल कुमार जैन पिता सोहन लाल जैन (53 वर्ष ) शांति नगर, सड़क – 3, क्वार्टर नं.- 238 का रहने वाला है. निर्मल नंदिनी रोड़ में आदिनाथ सेल्स एजेंसी के नाम से हार्डवेयर की दुकान चलाता है। निर्मल को आज एक अनजान शख्स ने महिला साथी के साथ मिलकर ठगी का शिकार बनाया। इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने व्यापारी निर्मल कुमार जैन पर पेशेवर ठग की तर्ज पर पहले दाना डाला. इसके लिए आरोपी 20 मई को निर्मल की दुकान पर प्लायर खरीदने पहुंचा। इस दौरान रुपये कम होने का हवाला देकर उसने चांदी का एक सिक्का सामने रख दिया. निर्मल ने कहा यह तो प्लायर की कीमत से काफी महंगा है. तब उस शख्स ने बेपरवाह अंदाज में बताया कि उसके पास पीली धातु(सोना) भी है, जिसे वह बाजार रेट से कम में बेचना चाहता है. शख्स की बातों से प्रभावित निर्मल कुमार जैन ने सोना देखने के बाद सौदा करने हामी भर दी।
22 मई को वह अनजान शख्स एक सोने का चेन लेकर निर्मल की दुकान पर फिर से पहुंचा. इस बार उसके साथ एक महिला भी थी. निर्मल ने सोने के चेन से चार दाना निकाला और गुरुनानक नगर मार्केट में राधा ज्वेलर्स के पास जांच करवाने भेजा। जांच में चेन के असली सोने के होने की पुष्टि होने पर ढाई किलो सोने के चेन का सौदा साढ़े 7 लाख रुपये में तय हुआ। सौदा में यह तय हुआ कि 5 लाख रुपये माल मिलते समय और बाकी के ढाई लाख की रकम 10 दिन के अंदर देना होगा।
मंगलवार को 7.45 बजे उस अनजान शख्स ने मोबाइल नं. 7287009012 से निर्मल को उसके मोबाइल नं. 9425503278 पर फोन किया और करूणा अस्पताल के करीब नाले के पास सोना लेकर मौजूद रहने की जानकारी देकर बुलाया निर्मल वहां पहुंचा, तब शख्स के साथ 22 मई को सोने की चैन दिखाने के दौरान दुकान आ चुकी महिला भी साथ में थी. निर्मल ने सोने के चेन का बैग लिया और 5 लाख रुपये देकर लौट आया। इसके बाद जब सोने की जांच करवाने पहुंचा तो यह जानकर उसके होश उड़ गए कि सोना न हो कर सोने की पॉलिस वाली नकली चेन है। ठगी का शिकार होने का अहसास होने पर निर्मल कुमार जैन ने छावनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दिया है। छावनी पुलिस ने अपराध क्रं.290 धारा 420,34 के तहत मामला कायम कर आरोपी शख्स और उसके साथ मौजूद रही महिला की तलाश शुरू कर दिया है।
जिले के तत्कालीन कलेक्टर और आइएएस अफसर पर एक 32 वर्षीय अनुसूचित जाति की युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है. इस संबंध में 32 वर्षीय युवती ने एक शिकायत पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर से की है और कुछ साक्ष्य भी दिए हैं. पुलिस ने जांच करने और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादीशुदा युवती खुद का एनजीओ चलाती है तथा कलेक्टर ने उसे बहुत से काम देने का भरोसा दिलाया था. युवती ने बताया कि कलेक्टर साहब ने चैंबर में ही उसके साथ संबंध स्थापित किये थे. उन्होंने उसे काम दिलाने का भरोसा दिलाया था लेकिन दो महीने तक काम नही मिला.
पीड़ित युवती ने पुलिस को कलेक्टर और उसके बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग और कुछ तस्वीरें पुलिस को सौंपी है. पीड़ित युवती अनुसूचित जाति की है. पीड़ित युवती शादीशुदा है. उसका कहना है कि पति सरकारी नौकरी में है इसलिए कलेक्टर ने उसे अच्छी पदस्थापना दिलाने का भरोसा दिलाया था. लेकिन यह वादा झूठा साबित हुआ. कलेक्टर का स्थानांतरण होने के बाद उसने एफआईआर कराने की हिम्मत जुटाई है. पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को शिकायती आवेदन सौंपा है.
जिले में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बदमाशों ने 8 साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. मासूम से दरिंदगी के बाद बदमाश ने उसे नेशनल हाइवे पर फेंक दिया. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने बच्ची के साथ ये गंदी हरकत की है. इस मामले की पुष्टि एसपी ने की है. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी है. जिसके आधार पर आरोपी ट्रक ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नाबालिक बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गृहमंत्री ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक से फोन पर चर्चा कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्री के निर्देश के बाद से बेमेतरा के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप है. जिले के आला अधिकारी इस केस की जांच में जुट गए हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ३ जून २०२०
रायपुर : 03/Jun/2020 🌎 किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 1.13 लाख रूपए की सहायता🌍
मुख्यमंत्री सहायता कोष में असहाय तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सहयोग का सिलसिला निरंतर जारी है। इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों द्वारा स्वसफूर्त आगे बढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में कोरबा जिले के पाली-तानाखार, कटघोरा तथा कोरबा क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मानवता की सेवा हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख 13 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस सहयोग के लिए किसानों, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवलता कंवर और श्री नवीन सिंह को धन्यवाद दिया है।
जगदलपुर : 03/Jun/2020 🌎 सड़क दुघर्टना में मृत तथा घालयों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत🌍
सड़क दुर्घटना में मृत एवं घायल व्यक्तियों के परिजनों को कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने तीन लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। कलेक्टर द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत स्व. एमन लाल तारम की पत्नि दीपिका तारम ग्राम मयाना, बिलईपारा तहसील चारामा के लिए 25 हजार रूपये, बीरबल साहू की पत्नि राजेश्वरी साहू ग्राम भेजा (यादवपारा) तहसील गुरूर, जिला बालोद के लिए 25 हजार रूपये, रजेन दर्रो की पत्नि बिसोबाई ग्राम मड़पा (स्कूलपारा) तहसील अंतागढ़ के लिए 25 हजार रूपये, ग्राम चिचगांव तहसील भानुप्रतापपुर दानेश्वर उसारे के निकटतम परिजन विमला उसारे हेतु 25 हजार रूपये और हीना उसारे के निकटतम परिजन रामेश्वरी उसारे के लिए 25 हजार रूपये, वेदराम कोवाची के परिजन देवलाल कोवाची ग्राम धोबनी तहसील डौण्डी जिला बालोद के लिए 25 हजार रूपये, जगदू राम जैन के परिजन राधाबाई जैन ग्राम कोलियारी (सुरेली) तहसील कांकेर के लिए 25 हजार रूपये, भुनेश्वर दुग्गा के परिजन धनाजी ग्राम हरहरपानी तहसील भानुप्रतापपुर के लिए 25 हजार रूपये, ओमप्रकाश गंगबेर की पत्नि सविता बाई ग्राम सिलतरा तहसील कांकेर के लिए 25 हजार रूपये, संतोष कुमार समरथ की पत्नि उषा समरत आमापारा कांकेर के लिए 25 हजार रूपये, लक्ष्मीनाथ सलाम के परिजन विसालराम सलाम ग्राम कुम्हानखार तहसील नरहरपुर के लिए 25 हजार रूपये तथा संतुराम यादव की पत्नि सगाबाई ग्राम कोचवाही तहसील नरहरपुर के लिए 25 हजार रूपये का सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
जशपुर : 03/Jun/2020 🌎 जिले में 16.3 मिमी वर्षा🌍
जशपुर जिले में अब तक 16.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो बीते 10 वर्षां की औसत वर्षा से 1.6 मिमी कम है। जशपुर जिले में बीते 24 घंटे में 4.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 36.2 मिमी, मनोरा में 8.2 मिमी, कुनकुरी में 37 मिमी, दुलदुला में 22 मिमी, फरसाबहार में 1.6 मिमी, बगीचा में 9 मिमी, कांसाबेल में 12 मिमी और पत्थलगांव में 4.2 मिमी वर्षा हो चुकी है।
धमतरी : 03/Jun/2020 🌎 शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण…3 माह तक किया रेप🌍
नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 3 महीने तक युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। यह मामला मगरलोड थाना क्षेत्र के राखी गांव का है, जहां भुनेश्वर ध्रुव को अपहरण और रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि भुनेश्वर ने शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिया और 3 माह तक दुष्कर्म करता रहा। युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खरसिया : 03/Jun/2020 🌎 तेज हाईवा की बाइक को ठोकर, लोकगायक की मौत, एक गंभीर🌍
मंगलवार शाम को तेज रफ्तार हाईवा ने मोटर साइकिल सवार युवकों को चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में मृतक त्रिनाथ यादव कोरबा क्षेत्र का प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायक था।खरसिया-सक्ती मुख्य मार्ग पर स्थित पलगड़ा के बस स्टैंड के समीप मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे खरसिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कोयला लोड हाईवा सीजी 12 ए एक्स 6439 ने मोटर साइकिल सीजी 12 एएच 2088 सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें मोटर साइकिल चालक त्रिनाथ यादव निवासी टिमनभवना करतला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटर साइकिल के पीछे बैठे टिमनभवना करतला निवासी युवक को काफी गंभीर हालात में खरसिया हॉस्पिटल में खरसिया पुलिस द्वारा भर्ती किया गया है।
कोरबा : 03/Jun/2020 🌎 भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर बाल्को मंडल कार्यकारिणी पदाधिकारियों का हुआ गठन🌍
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार बालको मंडल अध्यक्ष की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने की सहभागिता से बालकों मंडल कार्यकारिणी घोषित की गई. इसमें इस बार बालको नगर से नए युवा चेहरा के साथ पुराने कार्यकर्ताओं को भी मौका दिया गया है जिसमें सभी को अलग-अलग बालको नगर का जिम्मा सौंपा गया है. इसमें अध्यक्ष के रूप में शिवबालक सिंह तोमर, उपाध्यक्ष लोकेश्वर चौहान, उपाध्यक्ष संजय साहू, उपाध्यक्ष सतीश चंद्रा, उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता, महामंत्री शैलेंद्र सिंह, महामंत्री सुमित तिवारी, मंत्री दिलीप प्रजापति, मंत्री आलोक तिवारी, मंत्री छेदीलाल साहू, मंत्री जानकी, सोनवानी मंत्री, कोषाध्यक्ष रामनाथ ओझा, के कंधों पर कार्य सौपा गया
कोरबा : 03/Jun/2020 🌎 कुसमुंडा खदान के डम्पर व मशीनों में आग लगाने वाला गिरफ्तार.फरार साथियों की पतासाजी जारी🌍
विगत 30 मई की दरम्यानी रात कुसमुण्डा परियोजना के उत्खनन विभाग में वर्कशॉप नंबर एक व तीन में खड़ी डम्पर व मशीनों में अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुंचाने आग लगा दिया था. जिससे एसईसीएल को 15 लाख 10 हजार की क्षति पहुंची है, मामले में पुलिस ने उपप्रबंधक खनन कुसमुण्डा के शैलेन्द्र परासर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी तेज की, जिसमें मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी बालको चेकपोस्ट निवासी संजय विश्वकर्मा(30 वर्ष) क्षेत्र में घूम रहा है. घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपने साथियो के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. घटना में प्रयुक्त दस नग मसाल को आरोपी के कब्जे से जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा है, फरार साथियों की पतासाजी जारी है. उत्त कार्रवाई में कुसमुण्डा थाना प्रभारी सतन सोनवानी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतराम सिन्हा, आरक्षक जागिर तंवर, महेन्द्र चंद्रा व सुनील जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
रायपुर : 03/Jun/2020 🌎राज्यपाल से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री सोनवानी ने की सौजन्य भेंट🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री टामन सिंह सोनवानी ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सचिव श्रीमती पुष्पा साहू भी उपस्थित थीं।
बेमेतरा : 03/Jun/2020 🌎 स्ट्रीट फूड वेंडरों को होगी केवल पार्सल सुविधा की दुकान लगाने की अनुमति🌍
कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के उद्देश्य से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नवा रायपुर द्वारा बीते दिनों जारी आदेश के तहत स्ट्रीट फूड वेंडर (पथ विक्रेताओं, खान-पान केन्द्र) केवल पार्सल की सुविधा के साथ दुकान लगाने की अनुमति होगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों, नगर निगमों के आयुक्त तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
सूरजपुर : 03/Jun/2020 🌎 अग्निशमन वाहन सहित कर्मचारी किये गये नगर सेना को हस्तांतरित🌍
नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम आपातकालीन सेवाएॅ तथा एसडीआरएफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर के निर्देष के परिपालन में आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरजपुर के द्वारा नगरपालिका परिषद् सूरजपुर में अग्निषमन शाखा में कार्यरत् कर्मचारी एवं अग्निषमन वाहन को जिला सेनानी एवं जिला अग्निषमन अधिकारी नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम आपातकालीन सेवाएॅ तथा एसडीआएफ जिला सूरजपुर को हास्तांरित किये जाने आदेष जारी किया है। जारी आदेष अनुसार निकाय में कार्यरत् कर्मचारी श्री छक्के लाल राजवाड़े टेªक्टर चालक (नियमित), श्री विकास कुमार शुक्ला फायरमेन, (प्लेस्मेंट), श्री राहुल साहू फायर सहायक (प्लेस्मेंट) तथा अग्निषमन वाहन टाटा 709 को मय उपलब्ध आवष्यक दस्तावेजों के साथ जिला सेनानी एवं जिला अग्निषमन अधिकारी, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम आपातकालीन सेवाएॅ तथा एसडीआरएफ जिला सूरजपुर को हस्तांतरित किया गया है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री रीतेष गुप्ता, नगरपालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का एवं श्री प्रवेष गोयल उपस्थित थे।
सूरजपुर : 03/Jun/2020 🌎 प्रतापपुर की शा. उचित मूल्य दुकान ग्राम खडगवांकला, कोरंधा के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित🌍
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतापपुर में शा.उचित मूल्य दुकान ग्राम खडगवांकला, कोरंधा विकासखंड प्रतापपुर में संचालनकर्ता नियुक्ति किया जाना है। जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियॉ, वृहद आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समिति (लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वषासीय निकाय के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए बताया गया है कि इच्छुक संस्था 12 जून 2020 तक कार्यालयीन समय शाम 5: 30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय प्रतापपुर में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं।
गरियाबंद : 03/Jun/2020 🌎 हाथी के हमले से हुई मौत पर वन विभाग द्वारा 25 हजार रूपये की तत्कालिक सहायता🌍
गरियाबंद वनमडल के परसुली परिक्षेत्र के अंतर्गत कल हाथियों के दल द्वारा हमला करने से एक व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों को तत्कालिक सहायता के रूप में वन विभाग द्वारा 25 हजार रूपये प्रदान किया गया है। वन मण्डलाधिकारी श्री मंयक अग्रवाल ने बताया कि शासन के नियमानुसार मृतक व्यक्ति के परिवार को राशि रूपये 6 लाख के मुआवजे का भुगतान की कार्यवाही शीघ्र की जावेगी। पुलिस विभाग के साथ मिलकर मृतक को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय गरियाबंद भिजवाया गया। विभाग के द्वारा हाथियों के विचरण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है एवं हाथी जहां भी विचरण कर रहे हैं उसके 5 किलोमीटर की परिधि के सभी गांव में मुनादी भी करवाई जा रही है।
बालोद : 03/Jun/2020 🌎 बालोद जिले के ग्राम झुरहाटोला (कुआंगोंदी) के क्वारंटिन सेंटर परिसर का चौहद्दी कन्टेनमेंट जोन घोषित🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर बालोद जिला अंतर्गत डौण्डी तहसील के ग्राम झुरहाटोला (कुआंगोंदी) के क्वारंटिन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्वारंटिन सेंटर के परिसर के चौहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। क्वारंटिन सेंटर में रखे गए प्रवासी ग्रामीणों में से कोरोना पॉजिटिव पाए व्यक्ति का संपर्क क्वारंटिन सेंटर के बाहर के व्यक्तियों से नहीं रहा है और उसके प्रायमरी कॉन्टेक्ट में आए व्यक्ति क्वारंटिन संेटर में ही हैं। अतएव क्वारंटिन सेंटर के चौहद्दी पूर्व दिशा में चुन्नीलाल का खेत, पश्चिम दिशा में नर्रालगुड़ा का मार्ग, उत्तर दिशा में कुआंगोंदी मार्ग और दक्षिण दिशा में तेजराम के खेत को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
राजनांदगांव : 03/Jun/2020 🌎 कलेक्टर ने किया सेनिटेशन पार्क का निरीक्षण🌍
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने नवागांव बापूटोला स्थित सेनिटेशन पार्क का निरीक्षण किया। सेनिटेशन पार्क में नगर के सभी एसएलआरएम के कचरे को पृथक कर लाया जाता है, उसके बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कम्पोस्ट ग्राउंड का भी निरीक्षण किया, जहां कचरे को कम्पोस्ट किया जाता है और इन्सुलेशन यूनिट जहां पर मांस, मछली विनष्टिकरण करने के प्रोसेस की जानकारी ली। कलेक्टर ने एफएसटीपी (फिक्लस ट्रीटमेंट प्लांट) का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा कम्पोस्टिंग ग्राउंड में अत्यधिक कचरा एकत्र होने पर कचरा कम करने के निर्देश आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक को दिए। उन्होंने कहा कि जब डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण किया जा रहा है तो बाहर में अनावश्यक कचरा फेंकने से मना करंे। इसके लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होंने नवागांव में अमृत मिशन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन ओव्हर हेड टैंक का निरीक्षण कर इसकी पूर्णता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए इसे शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर इंजीनियर श्री दीपक जोशी एवं नगर निगम के श्री अतुल चोपड़ा उपस्थित थे।
राजनांदगांव : 03/Jun/2020 🌎 सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पत्नी को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत🌍
डोंगरगांव तहसील के ग्राम जंगलपुर में हुई एक सड़क दुर्घटना में गौरीनगर वार्ड नंबर 14 राजनांदगांव निवासी श्री राजू यादव की मृत्यु हो गई थी। मोटरयान अधिनियम के तहत निश्चित प्रतिकर के रूप में स्वर्गीय श्री राजू यादव की पत्नी श्रीमती सोनिया यादव को 25 हजार रूपए स्वीकृत की गई। इसी प्रकार राजाराम फैक्ट्री के सामने अर्जुन्दा रोड भोथीपार राजनांदगांव के पास सड़क दुर्घटना में राजनांदगांव तहसील के ग्राम उसरीबोड़ निवासी श्री सोहन देवदास पिता श्री मिलाप देवादास के घायल होने पर 12 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
दंतेवाड़ा : 03/Jun/2020 🌎 अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा स्वरोजगार योजना से लाभान्वित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित🌍
जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति दंतेवाड़ा द्वारा आदिवासी स्वरोजगार योजना तथा अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं से स्वयं का स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त दोनों योजनाओं में बैंकों के माध्यम से ऋण-अनुदान प्रदान किया जायेगा। आदिवासी स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों को न्यूनतम 50 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया जाता है, जिसमें अधिकतम 10 हजार रुपये का अनुदान राशि उपलब्ध करायी जाती है। इन दोनों योजनाओं से लाभान्वित होने के इच्छुक युवक-युवतियां अपने जाति,आय, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पास बुक की फोटोकॉपी के साथ कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति, कलेक्टोरेट परिसर कक्ष क्रमांक 213 में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्रतिपूरित करने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस बारे में मोबाइल नंबर 93407-33028 या 94077-16684 में सम्पर्क किया जा सकता है।
मुंगेली : 03/Jun/2020 🌎 आयुर्वेदिक दवाओ का काढा कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इम्न्युनिटी बढ़ाने मे साबित हो रहा है 🌍
वर्तमान मे वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी मे जिला प्रशासन द्वारा जहाॅ एक ओर क्वारेंटाइन सेंटर मे अस्थाई रूप से प्रवासी श्रमिको को नियमित व्यायाम, योगासन, मेडिटेसन कराया जा रहा है, वही दुसरी ओर उन्हे आयुर्वेदिक दवाओ का काढा बनाकर पिलाया जा रहा है । कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इम्न्युनिटी बढाने काढा का सेवन अमृत के समान सिद्ध हो रहा है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार आयुर्वेद उपायों से कोराना वासरस से जंग जीतने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । जिले के कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की पहल पर जिले मे स्थापित क्वारेंटाईन सेंटरों में प्रवासी श्रमिको का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उन्हे व्यायाम, योगासन, मेडिटेसन भी कराया जा रहा है। इसके अलावा क्वारेंनटाईन सेंटरो में काली मीर्च ,सांेठ, दाल चीनी, तुलसी पत्ता, हल्दी आदि के संमिश्रण से तैयार काढा पिला कर प्रवासी श्रमिको मेे रोग प्रतिरोध क्षमता को बढाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप प्रवासी श्रमिक सामान्य सार्दी, खासीं, बुखार आदि की बीमारी से स्वस्थ हो रहे है।
बलौदाबाजार : 03/Jun/2020 🌎 पिकअप में भरी लाखों की शराब जब्त, ड्राईवर फरार 🌍
पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए पिकअप वाहन बरामद किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर पिकअप में रायपुर से बलौदाबाजार की ओर शराब लेकर जा रहा था। पिकअप से 4 लाख,17 हजार, 750 रुपये की शराब जब्त की गई है। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर चालक समेत पिकअप वाहन को पकड़ा। इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पिकअप वाहन से 78 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 4 लाख,17 हजार 750 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने पिकअप वाहन की कीमत मिलाकर कुल दस लाख 17 हजार 750 रुपये की जब्ती कार्यवाही की है।
बेमेतरा : 03/Jun/2020 🌎देवकर हॉस्पिटल के पास दर्दनाक सड़क हादसा, बॉडी से अलग हुई ट्रक की चेचिस🌍
जिले के देवकर पुलिस चौकी के महज कुछ ही दूरी स्टेट हाईवे मुख्य मार्ग पर धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक के चालक को गंभीर चोट आई है. सूचना मिलने पर देवकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में भर्ती कराया.देवकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात को बेमेतरा से दुर्ग की ओर धान से भरा हुआ ट्रक जा रहा था. इसी दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक बेकाबू होकर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पुलिया से टकराते नाला में जा गिरा. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की बॉडी चेचिस से अलग हो गई. हादसे में पास लगा 133 केवी का इलेक्ट्रिक पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
रायपुर : 03/Jun/2020 🌎 स्पेशल फ्लाइट से छत्तीसगढ़ लौटेंगे 274 मजदूर, लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने की पहल🌍
कोरोना के चलते लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कई सरकार के अलावा कई संस्थाओं ने भी बीड़ा उठाया है। इससे छत्तीसगढ़ के सैंकड़ों मजदूर बसों से घर लौट रहे हैं। वहीं हजारों मजदूर ट्रेन से अपने राज्यों में लौट रहे हैं। इस बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूर हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दरअसल हैदराबाद और बेंगलुरु लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने मजदूरों को प्लेन से छत्तीसगढ़ पहुंचाने की व्यवस्था की है। इन मजदूरों के लिए ये वाकई में अनूठा पल होगा, जब वो पहली बार हवाई सफर करेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है। सीएम ने ट्वीट किया है कि- 'बंगलूरु और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से क्रमश: 100 और 174 श्रमिक भाई-बहन विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। इस सहयोग के लिए हम आभारी हैं। हम सभी को उनके गृह ज़िलों के क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने का इंतज़ाम कर रहे हैं।'
जांजगीर-चांपा : 03/Jun/2020 🌎घर की बाड़ी में उगाया था गांजा पौधा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार🌍
घर की बाड़ी में गांजा का पौधा उगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बजरंग साहू है. मामला सारागांव थाना क्षेत्र के सरवानी-परसापाली गांव का है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरवानी-परसापाली गांव के बजरंग साहू द्वारा घर की बाड़ी में गांजा पौधा उगाया गया. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक गांजा पौधा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. मामले में जांच की जा रही