अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: 3 सितंबर २०२०

👉 READ MORE




दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना काल में बड़ी राहत देते हुए छत्तीसगढ़ में 4 सितंबर से कुछ ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. 4 सितंबर से दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और रायपुर-केंवटी-रायपुर डेमू स्पेशल चलने वाली हैं. इसको लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ऑर्डर भी दे दिया है. इससे छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर-शहडोल जिले के लोगों को भी फायदा मिलेगा. इनमें दो ट्रेनें रूटीन होंगी और एक सप्ताह में 4 दिन दौड़ेगी.
अंबिकापुर कल से 29 सितंबर तक चलेगी
08241/08242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सेवा 4 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगी. यह 4 सितंबर से रात 8 बजकर 45 मिनट को शुरू होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी. ट्रेन जबकि 08242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 से 30 सितंबर तक होगा. यह ट्रेन अंबिकापुर से शुरू होकर सूरजपुर, भाटापारा होते मध्य प्रदेश के बिजुरी, कोतमा, अनूपपुर, होते हुए बिलासपुर से दुर्ग पहुंचेगी. अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रात 10:30 बजे चलकर अगले दिन सुबग 9:45 मिनट दुर्ग पहुंचेगी.

मुंबई, हावड़ा और अहमदाबाद तक का सफर
हालांकि कोरोना के समय में तीन स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चलाई जा रही हैं. अब तीन और ट्रेनों को चलने को हरी झंडी मिल गई है. इससे बिलासपुर जोन से कुल छह ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी. पहले जो ट्रेनें चल रही हैं उनमें मुंबई-हावड़ा स्पेशल, हावड़ा-अहमदाबाद शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


रायपुर-कोरबा स्पेशल हफ्ते में चार दिन
यह ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चलेंगी. रेलवे ने रायपुर-कोरबा-रायपुर स्पेशल ट्रेन को हफ्ते में 4 दिन चलाने का फैसला किया है. इसे रविवार,गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार चलाने की हरी झंडी मिल गई है.

कोरोना मापदंडों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि 4 सितंबर से तीन ट्रेनें और चलेंगी. इनमें दुर्ग-अंबिकापुर, रायपुर-कोरबा और रायपुर-केवटी ट्रेनें शामिल हैं. टिकट की खरीदी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से हो सकेंगी. उन्होंने बताया कि कोविड मापदंडों के अनुसार थर्मल स्कैनर की व्यवस्था कुछ स्टेशनों पर की गई है, यात्रियों से भी अनुरोध है कि स्वयं भी अपने स्वास्थ्य के बारे में सतर्कता बरतते हुए यात्रा करें.

********Advertisement********



👉 READ MORE


स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने आज गंगापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास एवं स्टाफ क्वार्टर को नवम्बर माह तक पूर्ण कराने के लिए मजदूरों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि धान कटाई एवं त्यौहार के समय मजदूर अपने-अपने गांव लौट जाते हैं जिससे मजदूरों की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए त्यौहारों से पहले अधिक से अधिक मजदूर लगाकर भवन निर्माण का कार्य पूरा कराएं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज भवन में पेयजल की आपूर्ति हेतु तैयार पानी टंकी में नगर निगम द्वारा संचालित पाईप लाईन को शीघ्रता से जोड़ने कहा ताकि परिसर में पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज परिसर में सभी सड़कों को उच्च गुणवत्तायुक्त सीसी रोड बनाने तथा बारिश के पानी के समुचित निस्तारीकरण हेतु नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए। नाली निर्माण में पानी की निकासी को विशेष रूप से ध्यान दें ताकि निर्माण के बाद नाली जाम की स्थिति निर्मित न हो। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान कन्या छात्रावास हेतु तात्कालिक व्यवस्था के तौर पर गंगापुर स्थित अल्पसंख्यक कन्या छात्रावास को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, जिला पंचातय के उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्री अदित्येश्वरशरण सिंहदेव, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ0 आरके सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री व्हीके बेदिया सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के सभी व्यवसायिक संस्थानों को 4 सितम्बर 2020 शाम 7 बजे से 12 सितम्बर 2020 सुबह 7 बजे तक बंद रखने के निर्देश दिए है। आदेश में कहा गया है कि जिले में विशेषत: नगर पालिक निगम राजनांदगांव सीमाक्षेत्र में कोरोना (कोविड-19) के लगातार बढ़ते पॉजिटिव मामलों को दृष्टिगत रखते हुए एवं जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा की जा रही मांग पर सम्पूर्ण नगर पालिका निगम राजनांदगांव क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

इस प्रतिबंध से केवल अस्पताल, मेडिकल शॉप, शासकीय व अर्धशासकीय कार्यालय, बैंक, मीडिया (न्यूज पेपर वितरण), पेट्रोल पंप एवं गैस एजेन्सियों को मुक्त रखा गया है। दूध डेयरी सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक खुले रहेगें, किन्तु डेयरी में दूध के अलावा अन्य सामग्री विक्रय करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक केवल होम डिलिवरी की अनुमति होगी। खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग जैसे राईस मिल, दाल मिल, पोहा मिल इत्यादि यथावत् संचालित रहेंगे।

सभी नागरिकों को अपने घर में ही रहने कहा गया है। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए घर से बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना होगा। साथ ही घर से बाहर जाने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्यत: अपना वैध पहचान पत्र साथ में रखना होगा।

नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फैक्ट्री, निर्माण एवं श्रम कार्य संचालित करने वाली इकाईयां को आवश्यक शर्तों के साथ छूट दी गई है। जिसके अंतर्गत श्रमिकों के रहने की व्यवस्था फैक्ट्री या इकाईयों के अंदर करनी होगी। आवश्यकता पडऩे पर कर्मचारियों के परिवहन की व्यवस्था फैक्ट्री या ईकाईयों को स्वयं करनी होगी। संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों द्वारा महामारी से सुरक्षा के लिए जारी सभी निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करना होगा। ईकाईयों में धनात्मक मरीजों की पहचान होने पर ईलाज पर होने वाले समस्त व्ययों का वहन ईकाईयों को ही करना होगा। निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 188, एपिडेमिक एक्ट एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने कोरोना वायरस संकमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।जिसे रोकने एवं नियंत्रण में रखने हेतु सभी संबंधित उपाय अमल में लाया जाना उचित एवं आवश्यक हो गया है। शासन द्वारा जारी निर्देशो के उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकुल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।

इसी तारतम्य में आज जोन-05 के इंसिडेंट कमांडर श्री संदीप अग्रवाल ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध एपेडेमीक एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की है।जिसमे श्री आशीष शर्मा निवासी फुटबाल हाउस के पास सुन्दर नगर रायपुर मो.नं . 9039363859 को 18 अगस्त को तथा ओंकार देवागन न्यू चंगोराभाठा रायपुर गिट्टी खदान के पास रायपुर मो.नं. 9303430769 को 21 अगस्त को कोरोना पाजिटिव पाया गया था। उनसे निरंतर संपर्क कर हास्पटिल में भर्ती होने कहा गया, परन्तु वे शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए अपना पता छुपा कर मोबाईल में झूठी जानकारी देते रहे।शासन द्वारा उनके निवास पर होम आईसोलेशन का स्टीकर तथा रिबन भी लगाया गया था। कोरोना संकमित व्यक्ति को निर्देश दिये जाने के बाद भी प्रशासन का सहयोग ना कर संक्रमण फैलाने का कार्य किया जा रहा है।

श्री अशीष शर्मा सुन्दर नगर तथा ओंकार देवागन न्यू चंगोराभाठा रायपुर के विरूद्ध एपिडेमिक एक्ट का उलंघन कर जानबूझकर संकामक बीमारी फैलाने के अपराध में धारा 188, 269, 270.. आई.पी.सी. के तहत अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दाऊलूरी श्रवण ने आज राजनांदगांव शहर के रेल्वे स्टेशन के पास स्थित होटल पंचशील प्राईम कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों की मानिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा तथा माइक की व्यवस्था होनी चाहिए। यहां पर्याप्त संख्या में पीपीई किट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां बिना लक्षण वाले असिम्टमेटिक मरीजों को रखा जाएगा। जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण आएंगे, उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में रिफर किया जाएगा। उन्होंने होटल को प्रतिदिन सेनेटाईज करने भी कहा।

जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में भारतीय जैन संघटना द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए होटल पंचशील प्राईम में सर्वसुविधायुक्त आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इस आईसोलेशन सेंटर में कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। आईसोलेशन सेंटर में मरीजों की सुविधाओं के लिए डॉक्टर एवं नर्स की टीम के साथ एम्बुलेन्श, ऑक्सीजन सिलेण्डर, शुद्ध सात्विक भोजन, पेयजल, दवाई व योग की सुविधा उपलब्ध होगी। भारतीय जैन संघटना के राज्य अध्यक्ष श्री संतोष जैन सावा एवं अल्पसंख्यक जागरूकता अभियान के राज्य प्रमुख श्री बालचंद पारख ने नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए होटल पंचशील में अनुमति प्रदान करने के लिए निवेदन किया था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं एसडीएम श्री मुकेश रावटे के नेतृत्व में होटल पंचशील प्राईम पहुंचकर निरीक्षण किया। तत्पश्चात कलेक्टर, एसपी एवं सीएसपी श्री मणिशंकर चंद्रा ने भी वहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं संतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना अध्यक्ष श्री ललित भंसाली, सचिव श्री राकेश पारख, सह सचिव श्री रेखचंद जैन, श्री पद्म चोपड़ा, श्री सोनू कांकरिया, श्री संजय सांखला, श्री प्रतीक कांकरिया, श्री ओमप्रकाश कांकरिया, श्री अजय जी सिंगी उपस्थित थे। इस मौके पर वरिष्ट पत्रकार एवं भारतीय जैन संघटना के सदस्य श्री सुशील कोठारी भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोविड केअर सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज विधायक श्री देवेंद्र यादव, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर एवं निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी आज औचक निरीक्षण पर पहुंचे। सबसे पहले वे कचांदुर स्थित कोविड सेंटर गए। यहां पर उन्होंने सबसे पहले कैंटीन का निरीक्षण किया। इस समय लंच पैकेट भिजवाए जा रहे थे। खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण करने इन सभी ने यहीं पर खाना खाया। खाने की गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई। विधायक ने इस मौके पर कहा कि खाना और नाश्ता बिल्कुल तय समय पर पहुंचता रहे, इस सिस्टम की लगातार मोनीटरिंग करते रहें। इसमें बिल्कुल भी विलंब की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। इसके बाद इन्होंने सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली।

कलेक्टर ने कहा कि हर घंटे सफाई की व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें। इसकी जानकारी नोडल अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी को दें। उन्होंने कहा कि पानी बिजली की व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग हो। जिस तरह से फीडबैक मरीजों से मिले उसके मुताबिक व्यवस्था में सुधार करने का निरंतर प्रयास करें। अस्पताल की व्यवस्था के लिए किसी भी तरह के संसाधन की जरूरत हो तो त्वरित जानकारी दें, यह सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल में काम कर रहे कोविड वारियर की सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था की जानकारी भी उन्होंने ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो प्रोटोकॉल निर्धारित किये गए हैं उसी तरह से कार्य हों। कोविड वारियर को आराम देने के लिए जिस तरह से शिफ्ट वार काम होता है उसी व्यवस्था के मुताबिक काम करें।

विधायक एवं कलेक्टर ने शंकराचार्य कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण भी किया। यहाँ भी उन्होंने साफ सफाई की स्थिति जानी। दोनों ही जगहों पर एड्रेस सिस्टम के प्रभावी काम करने और इससे आये फीडबैक के मुताबिक तुरंत कार्रवाई करने निर्देश दिए। यहां नोडल अधिकारी दुर्ग आयुक्त श्री इंद्रजीत बर्मन हैं। यहां की व्यवस्था के संबंध में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। विधायक एवं कलेक्टर ने बुजुर्ग मरीजों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनके ऑक्सीजन लेवल की जल्दी जल्दी जांच होती रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन सपोर्ट उपलब्ध करा सकें। डिस्चार्ज हो चुके मरीजों को घर तक विदा करने और उन्हें भविष्य के प्रोटोकॉल भी समझाएं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक उपाय जारी किए गए हैं। जिनके द्वारा आम जनों को राहत मिल सकती है। आयुर्वेद अधिकारी द्वारा खासतौर पर सलाह दी गई है कि अच्छी इम्युनिटी के लिए पूरे दिन गर्म पानी पीना, प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन प्रणायाम एवं ध्यान करना कारगर है। साथ ही यह भी सलाह दी गई है कि भोजन में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का प्रयोग भी लाभदायक है। इसके अलावा उन्होंने 3 प्रकार के काढ़े का सेवन भी लाभप्रद बताया। उन्होंने कहा है कि काढ़े का संतुलित मात्रा में ही सेवन करें आवश्यकता से अधिक नहीं।

काढ़ा प्रकार 1
तुलसी 40 ग्राम,काली मिर्च 20 ग्राम,सोंठ 20 ग्राम, दालचीनी 20 ग्राम इन्हें सूखाकर पावडर बनाकर हवा बंद डिब्बे में रख लें और 03 ग्राम पावडर को 150 मि.ली. पानी में उबालकर दिन में एक से दो बार सेवन करें।

काढ़ा प्रकार 2
त्रिकटु पावडर 05 ग्राम, तुलसी 03 से 05 पत्तियां 01 लीटर पानी में डालकर उबालें, आधा शेष रहने पर पियें।

काढ़ा प्रकार -3
घटक द्रव्य-शुंठी, मरीच, पिप्ली, गुडुची, काढ़ा बनाने की विधि- एक चम्मच क्वाथ मिश्रण को एक कप पानी (100 मिली लीटर) में धीमी आंच पर उबालें, पानी आधा बचने पर छानकर पीएं, स्वाद हेतु 1/2 चम्मच गुड़ का प्रयोग भी कर सकते हैं और प्रतिदिन 02 से 03 बार सेवन करें।

इसके अतिरिक्त गोल्डन मिल्क - 150 मिली लीटर गर्म दूध में 1/2 चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में 01 से 02 बार सेवन करें । इसके अलावा होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 का उपयोग कोविड-19 में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु सुबह-शाम 05-05 ग्लोबुल्स खाली पेट सेवन करना भी लाभकारी है परंतु इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी चीज का सेवन बताई गई मात्रा से अधिक न करें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए घर-घर जाकर सैंपल की जांच भी की जा रही है। इसमें एक कदम और बढ़ाते हुए अब बैटरी से चलने वाली ‘ऑटो कियोस्क’ हर गली और मोहल्ले में लोगों के सैंपल एकत्र करेगी। खास बात यह है कि कोई भी कॉल कर इसे अपने मोहल्ले में बुला सकता है।

लक्षण के आधार पर जांच, संदिग्ध होने पर लेंगे सैंपल
रायपुर के 7 जोन में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने बताया कि करोना संक्रमण को रोकने के लिए ये उपाय किए जा रहे हैं। टीम पहले लक्षण के आधार पर जांच करेगी। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध मिलता है तो उसका सैंपल लिया जाएगा। इसके लिए जोनवार नंबर जारी किए गए हैं।

जोन चालक का नाम नंबर टेक्नीशियन का नाम नंबर
1 लंबोदर 9399280376 वेदराम चतुर्वेदी/ललिता साहू 7694060269/ 6267540477
2 पिंकी साहू 9575964622 रामवतार यदु/ निर्मला सोनवानी 9754420925/ 9754777926
3 प्रेम 7470725959 संगीता यादव/सोमनाथ साहू 9584190687/ 8435792699
4 शेख असलम 9516533244 वीरेंद्र साहू / सोनिका गोस्वामी 9399802557 / 9770165921
5 देव साहू 8305506140 राजर्षि अहिरवार / शोभना नाग 8959555909 / 6261766658
6 केशव सारथी 7489989059 त्रिवेणी साहू / अन्नपूंर्णा सिंह 8962503718/ 7987172791
7 नायक 6263645646 अमिता नवरंग / गीतांजलि धीवर 7610502277 / 9131006131

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


निगम ने भी चलाए हैं 15 ई-रिक्शा कोविड-19 टेस्ट वाहन
पांच दिन पहले नगर निगम भी 15 ई-रिक्शा कोविड-19 टेस्ट वाहन शुरू किया है। महापौर एजाज ढेबर ने इसका शुभारंभ किया था। यह भी गली-मोहल्लों में जाकर लोगों के सैंपल जांच रहा है। इसे रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार कराया गया है। जो निगम के सभी 70 वार्डो में जाएगा और इसमें मौजूद टेक्नीशियन सैंपल ले रहे हैं।

********Advertisement********