अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३ नवम्बर २०२०

👉 READ MORE


राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल हुई। उन्होंने नाचा संस्था के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे खुशी है सैकड़ों मील दूर रहकर भी हमारे छत्तीसगढ़वासी यहां की यादों को संजोए हुए हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्योत्सव का आयोजन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को बने 20 वर्ष होने जा रहा है। राज्य गठन के बाद इन वर्षों में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक ठोस धरातल निर्मित हुआ है। इस दौर में राज्य में विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से भी एक अलग पहचान बनी है। पूर्व में पिछड़े क्षेत्र के रूप में देखे जाने वाले इस क्षेत्र को अब दुनिया व्यापक संभावनाओं वाले राज्य के रूप में देख रही है। सबसे अच्छी बात है छत्तीसगढ़ राज्य और यहां के लोगों ने यहां की छिपी असीम संभावनाओं को पहचाना है। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की बधाई दी।

सुश्री उइके ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ एक खूबसूरत प्रदेश है, जहां पर अपार प्राकृतिक सौंदर्य है। जहां बस्तर में चित्रकोट तथा तीरथगढ़ जलप्रपात, कुटुमसर की गुफाएं जैसे सुंदर प्राकृतिक स्थल हैं, वहीं उत्तर में सरगुजा अंचल के कोरिया जिले में सीतामढ़ी हरचौका एवं सरगुजा जिले के रामगढ़ में सीता बेंगरा तथा लक्ष्मण बेंगरा गुफा है, जहां पर वनवास काल में राम-सीता आने के चिन्ह मिलते हैं। ग्राम चंद्रखुरी में माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर है, वहीं तुरतुरिया में वाल्मिकी ऋषि का आश्रम है। यहां पर यह माना जाता है कि भगवान श्रीराम वनवास के समय यहां से गुजरे थे। इस रास्ते को शासन द्वारा राम वनगमन पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। मैनपाट, जशपुर या चिल्फी घाटी जैसे स्थल ऐसे अभूतपूर्व हिल स्टेशन का अनुभव कराते हैं, जहां जाते ही मन को सुकून मिलता है। छत्तीसगढ़ के हर कोने में चाहे दंतेवाड़ा हो या डोंगरगढ़, वहां पर दुर्गा माता अलग-अलग रूपों में विराजमान है, जिसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण आते हैं। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जहां पर धान की सबसे अधिक प्रजातियां संग्रहित है और खेती की जाती है। साथ ही यहां पर चाय, काफी की भी खेती की जाती है। सबसे अच्छी बात है छत्तीसगढ़ राज्य और यहां के लोगों ने यहां की छिपी असीम संभावनाओं को पहचाना है।

********Advertisement********

इस अवसर पर अरपा पैरी के धार सहित छत्तीसगढ़ी गीत एवं लोकनृत्य सहित अन्य नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय गायक श्रीमती वंदना विश्वास, अमेरिका के गायक श्री चन्द्रकांत साहू, गायक श्री सुनील मानिकपुरी, गायिका आरू साहू, गायिक लक्ष्मी करियारे, गायक श्री सूरज श्रीवास, श्री राजेश सिंह, आस्ट्रेलिया के गायक श्री नीरज शर्मा, श्री घनश्याम मिर्झा, श्री निर्मल कुमार आदि ने अपना प्रदर्शन दिया। कार्यक्रम को भारतीय काउंसुल जनरल, अमेरिका डॉ. टी.व्ही. नागेन्द्र प्रसाद और नेपेरूइले सिटी मेयर श्री स्टीव शिरिको ने भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर नाचा संस्था के अध्यक्ष श्री गणेश कर, कवि पद्मश्री श्री सुरेन्द्र दुबे, अभिनेता श्री अनुज शर्मा, नाचा संस्था की संस्थापक दीपाली सरायगी, नाचा कीजनरल सेक्रेटरी सोनल अग्रवाल तथा श्री अजय पांडेय भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिला पंचायत दुर्ग के सभाकक्ष में विभागीय कार्याें की समीक्षा की। मंत्री श्री साहू ने कहा कि विभाग द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में विशेष मानिटरिंग की जा रही है। किसी भी तरह से गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निवासी काफी अपेक्षा से मिलते हैं और अपने मांग रखते हैं, जो क्षेत्रों के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इन मांगों और प्रस्तावों का परीक्षण कर बजट प्रस्ताव में शामिल किया जा रहा है।

मंत्री श्री साहू ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जनता से अनेक माँगे रखी जाती है जिसे कार्य की उपयोगिता के आधार पर कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बुनियादी सुविधाओं के मामले में हमेंशा सजग रहें। राज्य शासन की नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना सबसे अहम है यह ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की धुरी साबित होगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गौठान में हर संभव सुविधा उपलब्ध हो। गौठान आजीविकामूलक गतिविधियों का केंद्र बने। गोधन न्याय योजना का लाभ लोगों को मिल सके। अभी धान खरीदी का सीजन आएगा। यह देख लें कि किसानों को धान खरीदी केंद्रों में हर तरह की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त तैयारियां कर लें ताकि किसानों को असुविधा न हो।

********Advertisement********

मंत्री श्री साहू ने कहा कि नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से भी राय ली गई है। सभी के सहयोग से आम जनता की बुनियादी सुविधाओं वाले कार्यों पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं को अविलंब प्रदान करने शासन लोक सेवा गारंटी योजना के क्रियान्वयन पर पुख्ता नजर रखे हुए है। यह कोशिश करें कि जल्द से जल्द लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा सकें। त्वरित गति से काम होने से प्रशासन की छवि निरंतर बेहतर होती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दिशा में विशेष रूप से कार्य करने मोबाइल वैन आरंभ किये गए हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ किये गए हैं। यह सारे नवाचार शासन द्वारा किये जा रहे हैं। इनके उचित क्रियान्वयन पर विशेष रूप से नजर रखनी है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री देवंेद्र देशमुख सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा निम्नतर न्यायिक सेवा नियम 2006 के नियम 5(2)के अंतर्गत वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश पदों पर पदोन्नति के लिए वर्ष 2020 के योग्य उम्मीदवारों की सूची छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

वरिष्ठ व्यवहार न्यायधीश पदों पर पदोन्नति के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची में मोहम्मद जहांगीर तिगाला, श्री सतीश कुमार खाखा, श्रीमती नेहा यति मिश्रा, श्री दिलीप सिंह बघेल, श्री अपूर्व डांगी, श्री भास्कर मिश्रा, श्री प्रवीण मिश्रा, श्रीमती प्रतिक्षा शर्मा, सुश्री मयूरा गुप्ता, सुश्री आस्था यादव, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती तनुश्री गवेल, श्रीमती दीप्ती सिंह गौर, श्री पल्लव रघुवंशी, श्री भूपेन्द्र कुमार बसंत, सुश्री चेतना ठाकुर, सुश्री सीमा कंवर, सुश्री जसविंदर कौर अजमानी,शामिल है

इसके साथ असलम खान, श्री आनंद कुमार सिंह, श्री शिवप्रकाश त्रिपाठी, श्री रमेश कुमार चैहान, श्री लोकेश कुमार, श्री गिरीश पाल सिंह, श्रीमती मंजुलता सिन्हा, श्रीमती बरखा रानी वर्मा, श्री गुलपान राम यादव, सुश्री अमिता जायसवाल, श्री सत्यानंद प्रसाद, सुश्री सुमन ध्रुव, सुश्री रूपल अग्रवाल, सुश्री खिलेश्वरी सिन्हा, श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, श्री भगवान दास पनिका, सुश्री नेहा उसेंडी शामिल है

इसके साथ श्री अनंत दीप तिर्की, सुश्री मृणालिनी कातुलकर, श्री देवाशीष ठाकुर, श्रीमती भावना नायक ठाकुर, सुश्री श्वेता बघेल, श्रीमती अनिता कुशिमा रावटे, श्री भावेश कुमार वट्टी, सुश्री दीपा सुचिता तिर्की, श्री विवेक नेताम, श्री पुनित राम गुरूपंच, सुश्री सीमा जगद्ल्ला, श्री अनिल कुमार चैहान, श्रीमती कंचन लता अचला, श्रीमती शांति प्रभु जैन, सुश्री अंजली सिंह एवं श्रीमती दीप्ती लकरा शामिल है।

********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दुर्ग- 72, राजनांदगांव- 109, बालोद- 101, बेमेतरा- 38, कवर्धा- 67, रायपुर- 102, धमतरी- 47, बलौदाबाजार- 65, महासमुंद- 38, गरियाबंद- 33, बिलासपुर- 63, रायगढ़- 190, कोरबा- 62, जांजगीर- 218, मुंगेली- 36, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 15, सरगुजा- 38, कोरिया- 59, सूरजपुर- 30, बलरामपुर- 10, जशपुर- 33, बस्तर- 53, कोंडागांव- 77, दंतेवाड़ा- 36, सुकमा- 31, कांकेर- 46, नारायणपुर- 5, बीजापुर- 24 और अन्य राज्य- 2 मरीज शामिल हैं।






********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


प्रचार थमने के पश्चात् आज कांग्रेस के प्रत्यासी डाॅ.के.के. ध्रुव ने ग्राम भर्रीडांड लोहारी मरवाही बस्ती और सिवनी बस्ती में पहुच कर घर घर दस्तक देते हुये मतदाताओं से संपर्क किया। डाॅ के के ध्रुव ने 3 नवंबर को मतदान केन्द्र पहुंच कर सत प्रतिशत मतदान करने की अपील की और मतदाताओं से आशीर्वाद और समर्थन मांगा गौर तलब है डाॅ के के ध्रुव को मतदाताओं का भरपुर समर्थन मिल रहा है। शासकीय सेवा में रहते हुयें उनकी सेवा भाव का अवसर मतदाताओं पर दिखता है।मतदाता डाॅ साहब को अपने घर पाकर उत्साहित हो रहे है। डाॅ के के ध्रुव भी मतदाताओं से मरवाही के विकास के लिए जिले के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा, अस्पताल, आगंनबाडी केन्द्र, आवास, राशन कार्ड सहित भूपेश बघेल सरकार की ग्राम विकास कि योजनाओं का हवाला देकर वोट मांग रहे है। डाॅ के के ध्रुव कांग्रेस प्रत्यासी बनने के बाद लगातार सभी ग्रामो में जाकर प्रत्यक्ष मतदाताओं से संपर्क किया। रणनीति के तहत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के सभी ग्रामों में अधिक से अधिक सीधा संपर्क करने का प्रयास किया है, सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक लगातार कैम्पेनिंग करते रहे।

डाॅ के के ध्रुव ने प्रचार के अंतिम दिवस मतदाताओं से अपील की कि आप सब सत प्रतिशत संख्या में मतदान करने जायें, अधिक से अधिक मतदान करें और मरवाही के विकास के लिए कांग्रेस के पंजा छाप पर बटन दबाकर मरवाही के विकास का रास्ता खोले। डाॅ के के ध्रुव के साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे।

********Advertisement********


डाॅ के के ध्रुव ग्राम कुम्हारी में सुबह 9 बजे मतदान करेंगें
मरवाही से कांग्रेस के प्रत्याशी डाॅक्टर के के ध्रुव 3 नवंबर को सुबह 9 बजे ग्राम कुम्हरी प्राथमिक पाठशाला मतदान केन्द्र 49 में सुबह 9 बजे मतदान करेंगें। डाॅ के के ध्रुव मतदान पूर्व कुम्हारी स्थित नागेश्वेरी मंदिर जाकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगें तत् पश्चात् मतदान केन्द्र पहुंच कर मतदान करेंगें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम मरवाही के मतदाताओं से अपील की है कि मरवाही के सर्वागीण विकास गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले को छत्तीसगढ के नकसे में पहले स्थान में पहुचाने के लिए मरवाही से 3 नंवबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर काग्रेस के प्रत्यासी को विजय बनायें मोहनमरकाम 15 दिन तक लागातार क्षेत्र में रहकर संगठन को दिशा निर्देशीत करते हुयें संघन जनसंपर्क अभियान चला कर गांव गांव पहुचे सभायें ली और सरकार की योजनाओं को मतदाताओं तक पहुचाया 1 नवंबर को रायपुर रवाना होने के पूर्व उन्होने संगठन के लोगो से बात चीत कर मतदान तिथी के लियें आवश्यक दिशा निर्देंश दियें। आज भी रायपुर से उन्होने प्रभारी अटल श्रीवास्तव से बात चीत कर मतदान के दिन की योजनाओं की जानकारी दी।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रभारी अटल श्रीवास्तव संक्रिय रहें -
प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जिले के प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मरवाही के मतदाता भाईयों बहनों से अपील की है कि 3 नवंबर को मरवाही विधानसभा होने वाले उपचुनाव में मतदान के दिन अधिक से अधिक सत प्रतिशत मतदान करें मतदान कर कांग्रेस के प्रत्यासी समाज सेवक मिलनसार डाॅ के के धु्रव को पंजा छाप पर बटन दबाकर विजयी बनों जय सिंह अग्रवाल एवं अटल श्रीवास्तव ने कहा प्रदेश की कांग्रेस की भुपेश बघेल सरकार मरवाही के विकास के लिए संकल्पित है। गौरेला - पेण्ड्रा मरवाही के निर्माण के साथ हि सभी विभागो के प्रमुख कार्यालय प्रारंभ हो चुके है विकास के द्वार भुपेश बघेल सरकार ने खोल दियें है मरवाही के जीत से विकास का नया अध्याय प्रारंभ होगा।

********Advertisement********

मंत्री जयसिंह अग्रवाल उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष बेचु अहिरेश राजेन्द्र ताम्रकार अमोल पाठक प्रशांत श्रीवास प्रभारी शैलेश पाण्डेय मोहित केरकेट्टा अर्जुन तिवारी उत्तम वसुदेव प्रवक्ता आर पी सिंह अभयनारायण राय युवा कंाग्रेस के अमन शर्मा महिला कांग्रेस के गजमति भानु किसान कांग्रेस सेवा दल एन एस यु आई अध्यक्षो के साथ ही सभी जिले के पदाधिकारी ब्लाक के पदाधिकारी जोन एवं सेक्टर एवं बूथ के पदाधिकारी आज अपने अपने प्रभार क्षेत्रो मे सक्रिय रहे घर घर जाकर मतदाताओं से सीधे संपर्क साधा।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं संगठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने मरवाही विधानसभा के सभी पदाधिकारियो से अपने अपने प्रभार एवं अपने अपने बुथ पर उपस्थित रहकर मतदान कराने हेतु निर्देशित किया है।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील की है। कि शडयंत्रो और अफवाहों मे ध्यान न दे लोक तंत्र की मजबूती एवं मरवाही के विकास के लिए अपने मत का प्रयोग करे। मतदान के समय निर्वाचन द्वारा तय कोविड 19 के मापदंडो का पालन करें।जिला प्रवक्ता घनश्याम ठाकुर जयदत्त तिवारी रईस खान आमिर अली शाहिद राईन विरेन्द्र बघेल।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की जल्द पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित करने स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों की मितानिनें हर बुधवार और गुरूवार को घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करेंगी। मितानिनों की रिपोर्ट के आधार पर विभाग द्वारा उनके स्वाब सैंपल की त्वरित जांच और पॉजिटिव पाए जाने पर उपचार की तत्काल व्यवस्था की जाएगी। यह अभियान 31 दिसम्बर 2020 तक संचालित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने लोगों से कोरोना से संबंधित लक्षणों के बारे में खुलकर बताने और जल्दी जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की जल्द पहचान होने और शीघ्र इलाज मिलने से इससे होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है।

********Advertisement********

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए प्रदेश भर की 72 हजार से ज्यादा मितानिनों एवं अन्य सपोर्ट स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षित मितानिनों द्वारा विगत 28 अक्टूबर तक प्रदेश के कुल 35 लाख 17 हजार से अधिक घरों में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए सर्वे किया गया है। इस दौरान कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों वाले 61 हजार 195 व्यक्तियों की पहचान मितानिनों द्वारा की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन चिन्हांकित लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है। मितानिनें घर-घर जाकर बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में परेशानी, सूंघने या स्वाद की शक्ति में कमी आने, दस्त और उल्टी होने तथा बदन दर्द जैसे लक्षणों वाले लोगों की सूची बना रही हैं। इस तरह के लक्षण वाले व्यक्तियों को शीघ्र जांच के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर




👉 READ MORE


भारतीय जनता युवा मोर्चा राजधानी रायपुर के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा के पूर्वजों को अंग्रेजों का मुखबीर बताने पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। मुख्यमंत्री के बयान से नाराज व आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी रायपुर स्थित बुढ़ेश्वर चौक बुढ़ा तालाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर विरोध किया। दोपहर 03 बजे से ही आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ता बुढ़ेश्वर चौक बुढ़ा तालाब पहुंचने लगे और जमकर नारेबाजी करते हुए शाम 04 बजे मुख्यमंत्री का पुलता फूंका।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के झूठ, फरेब और अमर्यादित बयानों से उनकी राजनीतिक गंभीरता पर ही सवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के नेताओं को आत्मचिंतन, आत्म मंथन करने की और आईना देखने की आवश्यकता है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि कांग्रेस के नेता आईना देखे और जवाब दें कि चीन का आयात शुल्क कम कर राजीव गांधी फाउंडेशन को कैसे लाभ पहुंचाया गया था? कांग्रेस के पूर्वजों ने कैसे चीन के सामने घुटने टेके थे और लगभग 44,000 वर्ग किमी क्षेत्र पर चीन का कब्जा किस मुंह से मंजूर किया था। पाकिस्तान और चीन के साथ खड़े होकर भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने वाले आईना देखेंगे तो निश्चित ही उन्हें अपना कुरूपित चेहरा नजर आ जाएगा।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि भाजपा नेताओं पर सवाल उठाने वालों को बताना चाहिए कि उनकी वजह से देश बटा। आजादी के बाद किन परिस्थितियों में चीन ने आक्साई चीन हड़प लिया क्यों और किन परिस्थितियों में नेहरू के कारण भारतीय भूमि पाकिस्तान और चीन के हाथों जाने दी गई? 1948 में भारत को सुरक्षा परिषद् की सदस्यता मिल रही थी लेकिन कम्युनिष्ट चीन से मित्रता के लोभ में पंडित नेहरू ने न केवल राष्ट्रसंघ की सदस्यता हेतु चीन का समर्थन किया बल्कि सुरक्षा परिषद् की जीत चीन को दिलवा दी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक चश्में और गांधी परिवार की छाया से बाहर आकर कांग्रेस के मित्रों को आईना देखने व आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है।

********Advertisement********

भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा के पूर्वजों पर सवाल उठाने को लेकर कहा है कि 70 वर्ष बीत गए लेकिन कभी नेहरू वंशीय कांग्रेस जो आज भाजपा पर सवाल उठा रही है उनसे कभी कटघरे में खड़ा कर यह नहीं पूछा गया कि स्वतंत्र भारत की सवा लाख वर्ग किमी. जमीन जो चीन और पाकिस्तान के हाथों गवां दी गई उस विषय पर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने कितने प्रस्ताव पारित किए या कितने बयान दिए है।

इस मौके पर भाजयुमो जिला प्रभारी योगी अग्रवाल, गोपी साहू, संजूनारायण सिंह ठाकुर, अनुराग अग्रवाल, अमरजीत छाबड़ा, तुषार चोपड़ा, अमित मैशरी, सचिन मेघानी, सजल श्रीवास्तव, उमेश घोरमोड़े, गोरेलाल नायक, विभोर शुक्ला, फणेन्द्र तिवारी, प्रणय तिवारी, राम प्रजापति, विजय व्यास, सौरभ जैन, राहुल राय, दीपक तन्ना, वासु शर्मा, उपेन्द्र त्रिवेदी, अगसर अली, राहुल हरितवाल, विशेष विद्रोही, राहुल जैन, अर्पित सूर्यवंशी, अजय सोनी, अमरनाथ सिंह, विजय लहरवानी, किशोर सोनी, किनसुख बोस, अरविंद ठाकुर, अमित अग्रवाल, योगी साहू, महेन्द्र साहू, गौतम महानंद, रियाज अहमद, संभव शाह, पवन अग्रवाल, अंबर अग्रवाल, मुकेश यादव, दीनू नेताम, राहुल राव, तरूण गुप्ता, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन द्वारा दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी के भंडारण एवं विक्रय के दौरान सुरक्षा के संबंध में निर्देश जारी किया गया है।

जारी निर्देश के अनुसार दुकान की सीमा रेखा के अंदर अनुज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित मात्रा में ही आतिशबाजी का भंडारण कर सकेंगे। दुकान के अंदर ग्राहकों की जमाव नहीं होना चाहिए। दुकान के बाहर रेत या पानी से भरी बाल्टी, ड्रम एवं पर्याप्त मात्रा में कारगर व्यवस्था से अग्निशमन की व्यवस्था करने कहा गया है। दुकान के अंदर आतिशबाजी के साथ माचिस या अन्य सामग्री जिसमें क्लोरेट मिश्रण वाले समान का भंडारण नहीं कर सकेंगे। विदेशी मूल की आतिशबाजी का भंडारण व विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। आतिशबाजी को मूल पैकिंग में ही रखना होगा। दुकान के बाहर पंडाल अस्थाई शेड लगाना प्रतिबंधित रहेगा।

********Advertisement********

दुकान के अंदर बल्ब, ट्यूबलाइट आदि को दीवार पर ठीक प्रकार से लगाने के निर्देश दिए गए हैं। लटकाकर या लूज फिटिंग करना सख्त मना रहेगा। दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को आतिशबाजी को रखने, उठाने या पैक करने की समझ एवं सुरक्षा उपायों से अवगत कराना आवश्यक होगा। अग्नि दुर्घटना की स्थिति में अग्निशमन यंत्रों के उपयोग का भी प्रशिक्षण कर्मचारियों को देना होगा। अग्नि दुर्घटना की स्थिति में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। अनुज्ञप्ति की शर्त के अनुसार आतिशबाजी के क्रय-विक्रय का लेखा-जोखा का संधारण करने के निर्देश दिए गए हैं। विस्फोटक नियम 2008 के तहत जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले के दो अधिकारियों के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता एवं कार्य के प्रति उदासीनता के कारण प्रभारी आयुक्त बस्तर संभाग श्री रजत बंसल को पत्र द्वारा निलंबन की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा गया। ज्ञात हो कि प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसगांव रमेश कुमार ओट्टी के विरूद्ध शासकीय योजना की राशि में वित्तीय अनियमितता के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच जिला कोषालय अधिकारी द्वारा किये जाने के उपरान्त जांच प्रतिवदेन में श्री रमेश कुमार ओट्टी द्वारा बीआरजीएफ मद में प्राप्त राशि 24 लाख 10 हजार रूपये को आहरित कर व्यक्तिगत बैंक खाते में अंतरण पाया गया। जिसके तहत् उन्हें स्वहित में राशि के आहरण एवं उपयोग सिद्ध हुआ। इस प्रकार वित्तीय अनियमितता बरते जाने के लिए श्री ओट्टी को निलंबित किये जाने का प्रस्ताव भेजा गया।

********Advertisement********

इसके अतिरिक्त जिले में जिला रोजगार अधिकारी के रूप में पदस्थ पवन कुमार नेताम के द्वारा विभागीय बैठकों में अनुपस्थिति, विभागीय कार्यों के संबंध में जानकारी न उपलब्ध कराने, पूर्व सूचना एवं अनुमति के बगैर कर्तव्य में अनुपस्थित रहने, मौखिक निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही एवं कार्यप्रणाली में गंभीरता न बरतते हुए, अनुपस्थित रहने के कारण श्री नेताम के विरूद्ध कार्यालयीन कार्य में उदासीनता के लिए निलंबन हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।

उक्त अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन के प्रस्ताव पर प्रभारी आयुक्त बस्तर संभाग की स्वीकृति उपरांत कार्यालय द्वारा निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोनाकाल में बच्चों के अध्ययन-अध्यापन के लिए शुरू किया गया ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षकों और बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़े रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बहुत से नवाचारी प्रयास किए जा रहे है। इनमें से शिक्षकों का एक पसंदीदा कार्यक्रम है- ‘हमारे नायक‘। यह कार्यक्रम शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। इसमें प्रतिदिन शिक्षकों और विद्यार्थियों के बारे में दो-दो ब्लॉग लिखकर अपलोड किए जाते है। यह कार्य 25 मई से प्रारंभ हुआ और अब तक कुल 300 ब्लॉग लिखे जा चुके है। 5 माह बाद अब अंग्रेजी में भी ब्लॉग लिखना शुरू हुआ है। पहला ब्लॉग दुर्ग जिले की शिक्षिका श्रीमती नंदनी देशमुख और उनकी बिटिया डॉ. निधि देशमुख पर लिखा गया है। हमारे नायक के पहले अंग्रेजी ब्लॉग में एक साथ माँ-बेटी को स्थान मिलना सौभाग्यजनक अवसर है। आगामी दिनों में माह में कम से कम पांच ब्लॉग अंग्रेजी में लिखे जाने की योजना है।

हमारे नायक में लिखा गया पहला इंग्लिश ब्लॉग में श्रीमती नंदनी देशमुख एक बहुत ही सक्रिय शिक्षिका है। व्याख्याता के पद पर चयन होने के बाद भी उसे छोड़कर छोटे बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लेकर प्राथमिक स्कूल के शिक्षिका का पद ग्रहण किया। वे अपने स्कूल के बच्चों को सिखाने के साथ-साथ अपने घर के आसपास के झुग्गी के बच्चों को भी पढ़ाने का काम कर रही है। इस कार्य में उनकी बेटी डॉ. निधि पूरा सहयोग देती है। वे अपनी डॉक्टरी ज्ञान से जीवन सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ अपने नृत्य एवं गीत में कौशल का उपयोग करती है। उनकी कक्षा मेें बच्चों की नियमित उपस्थिति रहती है।

डॉ. निधि देशमुख अपनी माँ की तारीफ करते हुए बताती है कि उनको गाड़ी चलाना नहीं आता था। लॉकडाउन की वजह से बसे नहीं चल रही थी। स्वेच्छा से स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्होंने स्कूटर चलाना सीखा और सीखते समय गिरी भी, लेकिन हार नहीं मानी। स्कूटर से दूर गांव तक जाकर लॉकडाउन के दौरान नियमित मोहल्ला क्लास का आयोजन किया। अपने स्कूटर में वे बच्चों को पढ़ान-सिखाने की सामग्री लेकर चलती है। गांव में अब उन्हें सभी प्यार से प्लेजर वाली दीदी या स्कूटर बहन जी कहकर बुलाते है।

********Advertisement********

श्रीमती नंदिनी देशमुख ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के तीन बच्चों को पढ़ाई के लिए गोद लिया है। वे अभी कॉलेज में पढ़ रहे हैं। उनमें से एक उनके साथ शिक्षा सारथी का कार्य कर सहयोग दे रहा है। नंदिनी नियमित पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियां जैसे- मिट्टी की मूर्तियां बनाना, ग्रीटिंग कार्ड बनाना, कबाड़ से जुगाड़, खिलौने बनाना, किचन गार्डन, प्रमुख दिवस का आयोजन जैसी बहुत सी गतिविधियों का आयोजन करती है।

श्रीमती नंदिनी देशमुख को कौन बनेगा करोड़पति में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में जाने का अवसर भी मिला। उन्होंने श्री अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्हें जो भी राशि मिलेगी वह उसका उपयोग गरीब बच्चों की पढ़ाई में करेंगी। प्रतियोगिता में उन्हें कुछ सेकेण्ड से बाहर होना पड़ा।

हमारे नायक में स्थान पाने के लिए शिक्षकों में लालसा बनी रहती है और इसमें स्थान पाना गर्व की बात मानी जाती है। शिक्षक अपने कार्यों को साझा करते हुए हमारे नायक में स्थान पाने के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने प्रेरित रहते है। राज्य में समय-समय पर हमारे नायक में चयन का क्राइटेरिया बदलते रहता है। सबसे पहले सबसे अधिक ऑनलाइन कक्षा लेने, देने वाले उसके बाद ऑफलाइन कक्षा लेने वाले और शिक्षा सारथी के ब्लॉग लिखे गए। फिर कार्यक्रम का विस्तार करने वाले शिक्षकों एवं अधिकारियों के ब्लॉग लिखे जाते है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अगले चरण में ऑग्मेंटेड रियलिटी का अपनी कक्षा में उपयोग करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने की योजना है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने एक बार फिर तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए एक ट्रक से 10 क्विंटल गांजे के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई है. महासमुंद पुलिस की गांजा तस्करी के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.थाना सिंघोडा अंतर्गत टाटा 1109 ई ट्रक में नारियल से भरी बोरियों के बीच छूपाकर कर 10 क्विंटल 05 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 2,01,00,000 (दो करोड एक लाख रूपये) रूपयें का के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

मुखबीर से सूचना मिली कि सीमावर्ती जिलें बरगढ़, ओडिशा की ओर से सिंघोडा/सरायपाली के रास्ते गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर थाना सिंघोडा की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 के नाकेबंदी कर मुखबीर से अनुसार बतायें गये वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक वाहन टाटा 1109 ई क्रमांक CG 17 H 2027 तेजरफ्तार से ओडिशा से आ रही थी.जिसे रेहतीखोल बार्डर के पास रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति 01. अशोक कुमार देहुरी पिता प्रसन्न कुमार देहुरी (26)निवासी जगन्नाथ प्रसाद थाना नाकटीदेउल जिला सम्बलपुर, ओडिशा 02. अशोक कुमार साहू पिता अनिरूट्ट साहू (27) निवासी जगन्नाथ प्रसाद थाना नाकटीदेउल जिला सम्बलपुर, ओडिशा सवार थे। उनसे पूछताछ करने पर ओडिशा का होना बताया और कहा की वो सम्बलपुर ओडिशा से अमरकंटक, मध्यप्रदेश को जा रहे हैं । ओड़िसा से किस कार्य से मध्यप्रदेश जाने के संबंध में पूछताछ किया गया तो गोलमोल जवाब देने लगे।

********Advertisement********

थाना की टीम को शक हुआ और वाहन की तलाशी ली तो वाहन में नारियल की बोरिया दिखाई दी नारियल की बोरियों को उठाकर देखा गया तो उसके नीचे बोरियों में भरा हुआ प्लास्टिक बोरी के अन्दर भुरे रंग का टेप लगा हुआ पैकेट दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालने पर 33 बोरियों में गांजा भरा हुआ मिला। अवैध गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर मध्य प्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 990 पैकेट में कुल 10 क्विंटल 05 किलो ग्राम गांजा जप्त कर उनके खिलाफ 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही की जा रही है।



यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिघोंडा उनिरिक्षक चन्द्रकान्त साहू, सहायं उपनिरीक्षक सनातन बेहरा आर0 शोभाराम वर्मा, सरोज बारिक, श्रीकान्त भोई, चितरंजन प्रधान, रमाकान्त त्रिपाठी, जैकी प्रधान, शुशांत बेहरा, आलोक शर्मा के द्वारा की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 'अस्मिता सम्मान' अभियान के नाम से मुहिम शुरू की है। मुहिम के तहत पुलिस ने 7 सालों से फरार बलात्कार के आरोपी समेत तीन महिला संबंधी अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार, झारखंड, उड़ीसा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दबिश दी। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

थाना केरलापाल के साल 2013 में दर्ज बलात्कार प्रकरण के फरार आरोपी अमजद खान को गिरफ्तार किया गया। अमजद के परिजनों का कहना था कि वह पागल हो गया है और पता नहीं कहां चले गया है, उसके बारे में कोई सूचना नहीं है। अमजद के परिजन ऐसा कह कर लगातार गुमराह कर रहे थे। पुलिस टीम ने उसे बिहार से गिरफ्तार किया।

थाना छिंदगढ़ के साल 2020 के बलात्कार प्रकरण के फरार आरोपी धनंजय खरवार को साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में हैदराबाद पुलिस की अहम भूमिका रही।

********Advertisement********

थाना गादीरास के साल 2020 में अपहरण व शीलभंग के प्रकरण के फरार आरोपी राकेश वेट्टी के संबंध में जानकारी लेकर, उसे उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में एक टीम उड़ीसा भेजी गई थी। उड़ीसा पहुंचने पर जानकारी मिली कि आरोपी उड़ीसा से फरार होकर तेलंगाना या आंध्रप्रदेश में कहीं छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी रितेश यादव को हैदराबाद से गिरफ्तार किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


रेत खदानों के शुरू होने के बाद भी अवैध रेत खनन एवं परिवहन रूक नहीं रहा है। रेत चोरों ने अब ट्रेक्टरों में अवैध रूप से खनिज-रेत को तिरपाल लगाकर वैध दिखाने की कोशिश कर परिवहन का नया तरीका ईजाद करने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे ही एक रेत चोरी और अवैध परिवहन के मामले में आज टास्क फोर्स के सदस्य एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री पंचराम सलामे ने उरगा-पंतोरा मार्ग में स्थित ग्राम सेमीपाली के मुख्य मार्ग पर कार्यवाही कर एक ट्रेक्टर को जप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उरगा-पंतोरा मार्ग की ओर तरदा, कनकी की ओर क्षेत्र भ्रमण में कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सलामे निकले थे। सेमीपाली के समीप स्थित ग्राम कुदुरमाल की सीमा से लगे हसदेव नदी क्षेत्र से अवैध रूप से रेत खनन कर ग्राम उरगा की ओर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर क्रमांक CG 12 AY 7610 को रूकवाकर रेत की राॅयल्टी पर्ची एवं अन्य दस्तावेजों की मांग श्री सलामे ने वाहन चालक से की। वाहन चालक श्री शत्रुघन केंवट ने पहले तो जाँचकर्ता अधिकारी श्री सलामे को गुमराह करते हुए रेत को भैंसामुड़ा की स्वीकृत रेत खदान से लाना और राॅयल्टी पर्ची आदि दस्तावेज वाहन मालिक उरगा निवासी के घर पर होना बताया। जांच अधिकारी के द्वारा संदिग्धरूप से परिवहन की शंका पर कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन चालक ने सच्चाई बता दी। वाहन चालक ने बताया कि वह रेत को कुदुरमाल से लगे हसदेव नदी के अवैध घाट से ला रहा है। ट्रैक्टर उरगा निवासी किसी दिनेश अग्रवाल को होना बताया जा रहा है। श्री सलामे ने यह पूरी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 1966 के तहत की है और रेत से भरे ट्रैक्टर को जप्त कर उरगा थाना में पुलिस के सुपुर्द किया है।

********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर रेत चोरों पर लगाम लगाने तथा रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स का गठन किया गया है। टाॅस्क फोर्स द्वारा रेत चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। छह सदस्यीय इस टास्क फोर्स के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन बनाए गए है। नायब तहसीलदार पंचराम सलामे, सहायक खनिज अधिकारी सबीना बेगम, पर्यावरण विभाग के सहायक अभियंता विजय पोर्ते, खनि निरीक्षक उत्तम खूँटे और नगर सैनिक रमाकांत दुबे इस टास्क फोर्स के सदस्य बनाए गए है। कलेक्टर ने टास्क फोर्स को अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के प्रकरणों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

जिला प्रशासन आम लोगों को रियायती दरों पर रेत सुलभरूप से उपलब्ध हो सके, इस लिहाज से रेत चोरो पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। नदी-नालो में बेतरतीब खुदाई करते खनिज संपदा का दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्रशासन यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि वैध रेट घाटों में भी पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित दरों पर ही रेत की बिक्री की जावे और ऐसा न करने वालों पर निरन्तर कार्रवाई भी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर