अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ४ जून २०२०


👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश के क्वारेंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों की व्यवस्थाओं की प्रतिदिन सतत् रूप से मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए क्वारेंटीन सेंटरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में राज्य एक संवेदनशाील स्थिति से गुजर रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से छत्तीसगढ़ वापस आये श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को क्वारेंटीन शिविरों में रखा गया है, ताकि जनसमुदाय में कोरोना संक्रमण नहीं फैले। इसके लिए क्वारेंटीन सेंटरों में अत्यंत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कलेक्टरों से कहा गया है कि सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाए। सभी क्वारेंटीन संेटरों पर आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराया जाए। क्वारंेटीन संेटरों में कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार तत्काल आगामी तीन दिवस में लेने की कार्रवाई की जाए। सभी जिलों में 10 जून तक कोविड अस्पताल पूर्ण कर लिए जाए। क्वारेंटीन संेटरों पर सुरक्षात्मक उपाए सुनिश्चित किए जाए, ताकि वहां पर किसी प्रकार की जनहानि न हो और लोगों में असुरक्षा की भावना निर्मित न हो। क्वरेंटीन सेंटरों में प्रभारी अधिकारी रोटेशन से बनाए जाए, ताकि केवल कुछ व्यक्तियों की ही ड्यूटी न लगी हो, जिला स्तर पर उपलब्ध राजपत्रित अधिकारियों में से प्रभारी अधिकारी की ड्यूटी लगाए। मुख्य सचिव ने कलेक्टरों से कहा है उनकी कार्यकुशलता का आंकलन कोरोना नियंत्रण में किए गए कार्यो से होगी। उन्होंने दिए गए निर्देशों का सर्वोच्च प्राथमिकता से पालन सुनिश्चित करने और की गई कार्रवाई से उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवगत कराने को कहा है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


गुरुवार शाम को कोरोना के 27 नए मरीजों की पहचान हुई. जो नए मरीज मिले हैं उनमें जशपुर से 14, कबीरधाम से 4, राजनांदगांव से 6, और रायपुर से 3 मरीज हैं. राजधानी में जो नए मामले मिले हैं, उनमे से उरला के मेटल पार्क से 2 और 1 कबीर नगर का रहने वाला है. फिलहाल क्षेत्र को सील कर दिया गया है. और इनके संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही है.इन 27 नए मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हो गई है. वहीं कोरोना के कुल 711 मामले आ चुके हैं. जिनमें 189 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों में हैं. इसके साथ 3 व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है.

गुरुवार दोपहर को राजधानी में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसमें देवपुरी निवासी एक पत्रकार की नाबालिग बेटी संक्रमित पाई गई थी. जबकि रायपुर के मध्य और सबसे घना इलाका रामसागर पारा में एक 25 वर्षीय लड़की और उरला के एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाला एक युवक भी पॉजिटिव मिला था.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********




👉 READ MORE


जांजगीर चांपा जिले के पूर्व कलेक्टर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस अधिकारी को निलंबित करने और उच्च स्तरीय जांच कराने का निर्देश दिया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चांपा जिले के पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ एक महिला द्वारा की गयी शिकायत के मामले को काफी गंभीरता से लिया है. इसके साथ मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आरपी मण्डल को तत्काल संबंधित अधिकारी को निलंबित करने और पूरे प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय दल के कराने का निर्देश दिया है.

जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पुलिस ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और जिले के पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ 33 वर्षीय महिला की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया था. पाठक वर्तमान में संचालक भू अभिलेख के पद पर पदस्थ हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि महिला ने जांजगीर चांपा जिले की पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के सामने उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश किया था. महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले महीने की 15 तारीख को जनक प्रसाद पाठक ने महिला के पति को नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देकर कलेक्ट्रेट परिसर में उसके साथ बलात्कार किया था. महिला का पति सरकारी विभाग में है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

महिला ने आरोप लगाया है कि पाठक ने उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजा है. महिला ने मैसेज का स्क्रीन शाट लेकर पुलिस को दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को पाठक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और मामले की जांच की जा रही है. पाठक का तबादला 26 मई को कलेक्टर जांजगीर चांपा के पद से संचालक भू अभिलेख के पद पर किया गया था.

********Advertisement********




👉 READ MORE


भाजपा द्वारा विष्णु देव साय की नियुक्ति के बाद मिशन 2023 के बड़े-बड़े दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2023 को लेकर भाजपा के किये गये तमाम दावो को छत्तीसगढ़ का जनमानस और कांग्रेस खारिज करती है। 15 साल भाजपा ने छत्तीसगढ़ में लूट, फरेब और कुशासन की राजनीति की और जमकर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की। पूरे छत्तीसगढ़ को 15 साल भाजपा शासनकाल में कुपोषण का शिकार होने के लिये, गरीबी का शिकार होने के लिये मजबूर किया गया। 15 साल तक किसान कर्ज के बोझ में दबकर आत्महत्या करते रहे। भाजपा का 2100 रू. समर्थन मूल्य और 300 रू. 5 साल तक बोनस नहीं मिला तो भाजपा के बड़े-बड़े दावे और उन खोखले वादों की हकीकत को छत्तीसगढ़ की जनता ने समझ बुझकर भाजपा को 15 साल के शासनकाल के बाद 15 सीटें देकर विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। भाजपा कई दशकों तक विपक्ष की सकारात्मक भूमिका को ठीक से निभाये। सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाये ये समय की आवश्यकता है। यही छत्तीसगढ़ का जनादेश है और यही जनादेश रहेगा। भाजपा इसे समझ ले बेहतर होगा। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में किसान मजदूर दुखी हैं। किसानों को धान का दाम 2500 रू. कांग्रेस ने दिया है। किसानों की कर्जमाफी की है। तमाम आर्थिक कठिनाईयों के बावजूद किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 5700 करोड़ देने का फैसला लिया गया और 1600 करोड़, दिये गये। उससे कांग्रेस के प्रति समर्थन बना है। छत्तीसगढ़ में मजदूरों को मनरेगा में देश में सबसे ज्यादा काम मिल रहा है। किसान, मजदूरों की तरक्की के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का व्यापार, व्यवसाय भी तरक्की कर रहा है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जिस तरीके से केन्द्र की आर्थिक नीतियां लगातार देश को तबाह कर रही है और जिस तरीके से धान के समर्थन मूल्य में सिर्फ 53 रू. वृद्धि की गयी है, जबकि छत्तीसगढ़ धान उगाने वालों का किसानों का प्रदेश है। इन सारे मुद्दों पर पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रति नाराजगी है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया। जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में लाखों प्रवासी मजूदरों के आने के बाद भी प्रभावितों की संख्या कुछ सौ तक ही पहुंची है। जिस तरीके से केन्द्र सरकार ने कोरोना से निपटने में लापरवाही बरती। जबकि देश में कोरोना को लेकर जो अराजकता मोदी सरकार ने पैदा की। नमस्ते ट्रम्प का आयोजित किया 24 फरवरी को जबकि 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आ गया था। मध्यप्रदेश में निर्वाचित सरकार को गिराया गया। 23 मार्च को मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह ने शपथ ली और 24 मार्च से लाकडाउन किया गया। पीपीई किट घोटाला, टेस्ट किट घोटाला जिस तरीके से घोटाले भ्रष्टाचार कोरोना के आपदा काल में हुये है। मोदी जी ने कहा कोरोना को आपदा नहीं अवसर समझे। मोदी जी का संदेश भाजपा के नेता समझ गये। हिमाचल प्रदेश में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का त्यागपत्र हुआ तो इससे ध्यान हटाने के लिये छत्तीसगढ़ सरकार पर भाजपा झूठे निराधार आरोप लगा रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कोरोना की क्या स्थिति है मध्यप्रदेश में भाजपा शासित प्रदेश में, गुजरात में क्या स्थिति है भाजपा अपने गिरेबान में झांक कर देखें। छत्तीसगढ़ में तो क्वारेंटाईन सेंटर पूरी तरीके से गांवों की व्यवस्था में बनाये गये है। गांव के स्कूलों में बनायें गये है। समधी से ज्यादा सम्मानित कौन होता है, छत्तीसगढ़ में तो परंपरा है कि बारात भी आती है तो बारात को भी स्कूल में रूकाया जाता है। क्वारेंटाईन सेंटर में गांव के लोग व्यवस्था करते है, क्वारेंटाइन सेंटरों में जो लोग है, उन्हीं के गांव के बेटे है ये लोग जो कमाने खाने बाहर गये थे। क्वारेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था के विपक्ष के आरोप पूरी तरीके से असत्य है, निराधार है, स्तरहीन राजनीति के कारण लगाये जा रहे है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कोरोना के समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर विष्णु देव साय पर तंज कसते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कोरोना के कारण भाजपा नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पर जो झूठे निराधार आरोप लगाये थे, उनको भी जरा याद कर लें। इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जब एक शोक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे और प्रवासी श्रमिकों के शिविर चले गए थे तो भाजपा नेताओं ने झूठे निराधार बयान जारी किए थे। लेकिन आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ अनुराग सिंह देव सरगुजा युवा मोर्चा के अध्यक्ष निश्चल सिंह और अन्य नेताओं के प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष के ग्राम बगिया स्थित निवास की यह तस्वीर स्पष्ट यह प्रदर्शित करती है कि भाजपा नेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। अब यह तस्वीर स्पष्ट दिखाती है कि भाजपा नेताओं के खाने के दांत कुछ और हैं और दिखाने के दांत कुछ और।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश में अच्छे मुख्यमंत्रियों में टाॅप-2 में स्थान मिलने पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ वासियों में उत्साह है। खुशी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सर्वे में देश के टॉप-2 मुख्यमंत्रियों में स्थान मिलने पर पूरे प्रदेश के कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने के लिए रायपुर आना चाहते हैं। प्रदेश की जनता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को सम्मानित किये जाने से खुशी की लहर दौड़ गई है और प्रदेश की जनता भी अपने लाडले मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहती है। लेकिन कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण यह नहीं किया गया। भाजपा को प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए जनता ने चुना है और भाजपा से आशा है कि वह जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभाएगी। फोटो से तो यही स्पष्ट है कि भाजपा पूरी तरीके से गैर जिम्मेदार है और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर विषयों में भी भाजपा शीर्ष नेतृत्व नियमों का उल्लंघन कर रहे है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


क्वॉरेंटाइन सेंटर के नाम से बयान बाजी कर रहे भाजपा नेताओं को कांग्रेस ने तीखा जवाब दिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉक डाऊन वन में ही मजदूरों के लिये स्पेशल ट्रेन चलाने उनके सकुशल घर वापसी कराने की मांग मोदी भाजपा की सरकार से किए थे।उस दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता सांसद और विधायक मजदूरों के मसले में मौन रहकर अप्रत्यक्ष रूप से मजदूरों के घर वापसी के विरोध में ही खड़े थे।लॉकडाउन वन में ही मजदूरों की सकुशल घर वापसी सुनिश्चित हो जाती तो छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में कहीं भी क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रवासी मजदूरों के नाम से बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।प्रवासी श्रमिको को मोदी सरकार के अमानवीय व्यवहार,असंवेदनशीलता और यातना प्रताड़ना झेलना नहीं पड़ता।घर वापसी के प्रयास में मजदूरों की भूख, प्यास ,तबियत बिगड़ने और दुर्घटनाओं में मौत नहीं होती।मजदूरों के मासूम बच्चे गर्भवती महिलाओं को कोसो दूर बिना जूता चप्पल नंगे पांव सड़को पर भटकना नही पड़ता। महामारी आफ़तकाल में मोदी सरकार के लापरवाही गैरजिम्मेदाराना रवैया हठधर्मिता जिद्द के चलते देशभर में 600 से अधिक मजदूरों की अकाल मृत्यु हुई है।किसी बच्चे ने अपने पिता को खोया तो किसी वृद्ध माता पिता ने पुत्र को तो कोई सुहागन ने अपने मांग की सिंदूर को खोया है इस सब के लिए कोई जिम्मेदार है तो मोदी भाजपा की सरकार जिम्मेदार है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता वातानुकूलित कमरों में बैठकर क्वॉरेंटाइन सेंटर के विषय में बयानबाजी कर रहे हैं मजदूरों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाकर राजनीति रोटी सेक रहे हैं भाजपा के नेताओं को मजदूरों की रोटी की चिंता होती तो मोदी सरकार से मजदूरों के खातों में तत्काल 10000 जमा कराने की गुजारिश करते और न्याय योजना शुरू कर आने वाले 6 माह प्रत्येक आर्थिक रूप से अक्षम परिवार को 7500 मासिक देने की गुहार लगाते।असल मे भाजपा नेताओं को मजदूरों की नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक रोटी की चिंता है। मजदूरों के भूख प्यास में भी भाजपा नेता राजनीतिक अवसर तलाश रहे हैं। मोदी के आपदा में अवसर का मंत्र भाजपा नेता प्रयोग कर रहे हैं।आपदा संकट में फंसे मजदूरों को मदद करने के बजाय मात्र राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार निरंतर प्रवासी मजदूरों और छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों की चिंता कर रही है। छत्तीसगढ़ में आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन करने संकटकाल में 30 हजार करोड़ की राहत पैकेज की मांग मोदी सरकार किये हैं।जिसका विरोध भाजपा के नेता कर रहे हैं। इसे स्पष्ट हो गया कि भाजपा के नेताओं को छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर गृहणी व्यापारी छात्रों की चिंता नहीं है बल्कि भाजपा नेता इनको दुःखी रखकर इनके कष्ट इनके तकलीफ के नाम से मात्र राजनीति करना चाहते हैं ।

********Advertisement********




👉 READ MORE


राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष रायपुर में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 0771-2223471, 0771-2223472 है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की नोडल अधिकारी उपायुक्त श्रीमती गीता दीवान को बनाया गया है। इसी प्रकार बालोद जिले में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07749-223950 है। इसके नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र कुमार हैं, इनका मोबाइल नम्बर 96912-61772 है। बलौदाबाजार बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07727-223697, नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री अरविंद पाण्डेय हैं, इनका मोबाइल नम्बर 76939-22646 है। बलरामपुर 07831-273004 कंट्रोल रूम प्रभारी श्री विजय कुमार कुजूर अपर कलेक्टर 94252-31024 है। बस्तर जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07782-222044 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर कुमारी दीप्ती गौटे हैं, इनका मोबाइल नम्बर 94060-35160 है। बेमेतरा जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07824-222103 है। नोडल अधिकारी सहायक अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता हैं, इनका मोबाइल नम्बर 96304-00403 है। बीजापुर जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07853-220023 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर श्री ए.आर. राणा हैं, इनका मोबाइल नम्बर 70675-41566 है।

इसी प्रकार बिलासपुर जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07752-251000 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर श्री मनोज केशरिया हैं, इनका मोबाइल नम्बर 94242-28958 है। दंतेवाड़ा जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07856-252412 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर कुमारी आस्था राजपूत हैं, इनका मोबाइल नम्बर 94791-50879 है। धमतरी जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07722-238446 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर श्री डी.एस.धु्रव हैं, इनका मोबाइल नम्बर 75870-48930 है। दुर्ग जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07882-320601 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर डॉ. रविराज ठाकुर हैं, इनका मोबाइल नम्बर 73895-77569 है। गरियाबंद जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07706-241288 है। नोडल अधिकारी अधीक्षक भू अभिलेख श्री ख्याति कंवर हैं, इनका मोबाइल नम्बर 6263652163 है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07751-221004 है। नोडल अधिकारी संयुक्त कलेेक्टर श्री ब्रिधी चंदरा एक्का हैं, इनका मोबाइल नम्बर 94077-04679 है। जशपुर जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07763-223632 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय हैं, इनका मोबाइल नम्बर 96851-51962 है। जांजगीर-चांपा जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07817-222032 है। नोडल अधिकारी सहायक कलेक्टर श्याम सिंह पैकरा हैं, इनका मोबाइल नम्बर 81205-90331 है। कबीरधाम जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07741-232609 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार हैं, इनका मोबाइल नम्बर 94790-89190 है। कांकेर जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07868-241249 है। नोडल अधिकारी अपर कलेेक्टर श्री सी.एल.मारकण्डे हैं, इनका मोबाइल नम्बर 94255-40484 है। कोण्डागांव जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07786-242768 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर श्री बी.आर. धु्रव हैं, इनका मोबाइल नम्बर 87189-63027 है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसी तरह कोरबा जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07759-224255 है। नोडल अधिकारी अपर कलेेक्टर प्रिंयका ऋषि महोबिया हैं, इनका मोबाइल नम्बर 94255-38762 है। महासमुंद जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07723-223305 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर सीमा ठाकुर हैं, इनका मोबाइल नम्बर 99936-81890 है। कोरिया जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07836-232330 है। नोडल अधिकारी सहायक कलेेक्टर सूखनाथ अहिरवार हैं, इनका मोबाइल नम्बर 75873-71661 है। मुंगेली जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07755-264440 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर अनुराधा अग्रवाल हैं, इनका मोबाइल नम्बर 78280-72221 है। नारायणपुर जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07781-252214 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर श्री धनराज मरकाम हैं, इनका मोबाइल नम्बर 97535-36151 है। रायगढ़ जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07762-223750 है। नोडल अधिकारी संयुक्त कलेेक्टर श्री सुमंीत अग्रवाल हैं, इनका मोबाइल नम्बर 99079-86830 है। रायपुर जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 0771-2413233 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर श्री टी.आर. महेश्वरी हैं, इनका मोबाइल नम्बर 91655-06006 है।

इसी प्रकार राजनांदगांव जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07744-220557 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर श्रीमती लता उर्वशा हैं, इनका मोबाइल नम्बर 99811-85311 है। सरगुजा जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 0774-222722 है। नोडल अधिकारी अधीक्षक भू अभिलेख श्री अमित कुमार झा हैं, इनका मोबाइल नम्बर 77720-17934 है। सुकमा जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07864-284012 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर श्री रवि कुमार साहू हैं, इनका मोबाइल नम्बर 98278-82080 है। सूरजपुर जिले के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07775-266116 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर वाहिदुरहमान हैं, इनका मोबाइल नम्बर 79870-01223 है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


कोविड-19 प्रोटोकॉल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जांजगीर प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल, पुछेली के क्वारंटाइन सेंटर में रखी महिला को रिपोर्ट आए बिना ही छोड़ दिया गया. महिला क्वारंटाइन सेंटर से कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के तिलकेजा पहुंच गई. अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. जिले के ग्राम तिलकेजा में एक महिला की कोरोना मरीज के रूप में पहचान हुई है. बताया गया है कि महिला जांजगीर-चांपा जिले के पुछेली क्वारंटाइन सेंटर से लौटी थी.

महिला 16 मई को महाराष्ट्र से अपने मायके आई थी, जिसे जांजगीर में क्वारंटाइन किया गया था. 14 दिन पूरा होने पर 31 मई को महिला तिलकेजा लौटी थी. गांव वापस लौटने के बाद 2 जून को महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. महिला को इलाज के लिए कोरबा के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, घर के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है. सीएमएचओ डॉ. बीबी बोडे बताया कि मरीज को कोरबा के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. परिजनों का सैंपल लिया जा रहा है. एरिया को सील किया गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह की लापरवाही कोरबा के हरदीबाज़ार में सामने आई थी. क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी अधिकारी की लापरवाही पर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आए श्रमिक और अन्य लोगों को 14 दिन तक ठहराने के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन क्वारंटाइन सेंटर के संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है. लेकिन अधिकारी ने लापरवाही की. कलेक्टर किरण कौशल ने कार्य में लापरवाही बरतने और कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन नहीं करने के लिए क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी अधिकारी को आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया है.

********Advertisement********




👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में महिलाओं को अब अपने गांव में ही कमाई के कई रास्ते मिलने लगे हैं। खेती-किसानी और घर के कामों के साथ महिलाएं अतिरिक्त आय के जरिये को अपना रही हैं। इससे न सिर्फ उनमें आत्मनिर्भरता आई है बल्कि उनका हौसला भी बढ़ा है। राज्य सरकार भी महिलाओं के इसी आत्मविश्वास को जगाकर उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर रही है। आगे बढ़ रहीं इन्ही सबलाओं में बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टिपनी की जय महामाया स्व सहायता समूह की 12 महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने अपने काम से अपनी पहचान बनाई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अन्तर्गत प्रशिक्षण लेने के बाद समूह की महिलाओं ने 14 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट की बनाकर कर 24 हजार रूपये कमाए हैं। ये महिलाएं अब वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के साथ ग्रामीणों को पारंपरिक खाद बनाने का प्रशिक्षण भी दे रही हैं

समूह द्वारा विगत 7 माह से जैविक खाद बनाने का काम किया जा रहा है। अब तक उनके द्वारा गांव के किसानो को 14 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद 10 रूपये प्रति किलो की दर से बिक्री कर 14 हजार रूपये और 2500 प्रति ट्राली की दर से 4 ट्राली बेस्ट डी कम्पोस्ट खाद (उपचारित गोबर खाद) बिक्री कर 10 हजार रूपए कुल 24 हजार रूपये की आय अर्जित की है। महिलाओं ने बताया कि खाद निर्माण में प्रति किलो 4 रुपए का व्यय होता है जबकि बिक्री प्रति किलो रुपए 8 से 10 रुपए की दर से होती है इससे प्रति किलो 4 से 6 रुपए का लाभ प्राप्त हो जाता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

समूह की महिलाओं ने बताया कि किसानो द्वारा बोये गये फसलो के लिए प्राकृतिक खाद काफी लाभदायक साबित हो रहा है। वर्मी कम्पोस्ट खाद रासायनिक खाद की अपेक्षा भूमि के लिए ज्यादा उपयोगी है। इससे पर्यावरण के साथ भूमि को कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि इसके भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है और फसल की पैदावार भी अच्छी होती है। उन्होंने बताया कि जैविक खाद बनाने से पहले समूह की अध्यक्ष श्रीमती इन्द्ररानी देवांगन, सचिव श्रीमती क्रांती साहू सहित सदस्यों को थानखम्हरिया के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए टैंक बनाकर उसमें सूखी पत्तियों को सड़ाया जाता है,साथ ही खली, नीम के पत्ते,अनाज का भूसा और गोबर का उपयोग भी किया जाता है। मिश्रण में निर्धारित मात्रा में डाले गये केचुए इसे खाद में परिवर्तित कर देते हैं। इसमें एक से डेढ माह का समय लगता है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


रायगढ़ के विशेषीकृत कोविड-19 अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टॉफ को कोरोना वायरस संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव कराने में सफलता मिली है। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों की हालत स्थिर है। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उसमें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सी-सेक्शन डिलीवरी का यह पहला प्रकरण है। गर्भवती महिला के कोविड-19 पीड़ित होने के कारण सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण था। कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती से निपटने प्रदेश में तैयार किए जा रहे विशेषीकृत कोविड अस्पतालों में डिलीवरी का यह पहला प्रकरण था।

जम्मू से लौटी रायगढ़ के सारंगढ़ विकासखंड की गर्भवती महिला को गांव के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। वहां से उसे 31 मई को रायगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। क्वारेन्टाइन सेंटर से लाई गई इस महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखकर कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल लिया गया था। आरटी-पीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल इलाज के लिए रायगढ़ के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां 2 जून को सुबह डॉक्टरों की टीम ने महिला की सफल और सुरक्षित डिलीवरी कराई। इस टीम में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरवन्ती, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. पी.एल. पटेल और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वरूप भोई शामिल थे। डिलीवरी के बाद अभी जच्चा-बच्चा दोनों की हालत स्थिर है। स्टॉफ नर्सों द्वारा नवजात की देखभाल की जा रही है। साथ ही महिला का कोविड-19 का इलाज जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश में बनाए गए विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत मरीज लगातार ठीक होकर घर लौट रहे हैं। इन सर्वसुविधायुक्त अस्पतालों में कुशल डॉक्टरों एवं प्रशिक्षित नर्सों की तैनाती की गई है। रायगढ़ में हुई कोरोना पॉजिटिव महिला की सफल सिजेरियन डिलीवरी प्रदेश का पहला मामला है जहां कोविड-19 के उपचार के बीच गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


पनगंवा में बुधवार रात हाथियों ने बेरहमी से कुचलकर एक ग्रामीण की जान ले ली. गांव में आधी रात हाथी आने की सूचना पर शराब के नशे में धुत एक ग्रामीण हाथी को खदेड़ने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा. घर वालों के लाख मना करने पर भी वो नहीं माना. हाथी ने उसे बुरी तरह कुचलकर मार डाला. कटघोरा वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है. बाकि 5 लाख 75 हजार की राशि अंतिम प्रतिवेदन के बाद दी जाएगी. गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. घटना कोरबा जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर पनगंवा गांव में बुधवार रात लगभग 3 बजे की है. वन मंडल कटघोरा के पसान परिक्षेत्र के ग्राम पनगंवा के आसपास 12 हाथी सक्रिय है. उन्होंने अब तक इस इलाके में काफी कुछ नुकसान किया है. वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क करने के बावजूद गलती का खामियाजा एक अधेड़ ग्रामीण को जान गंवाकर भुगतना पड़ा.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मिली के मुताबिक दंतैल हाथी ग्राम बनिया में घरों में तोड़-फोड़ करते हुए रानी-अटारी कोल माइंस से गुजरकर तनेरा सर्किल के ग्राम पनगंवा के एक मोहल्ले में बुधवार रात पहुंचा था. हाथी के आने की आहट ने ग्रामीणों को सचेत कर दिया. यहां के एक व्यक्ति ने घर के भीतर से ही लोगों को सजग करने शोर मचाया. तब 55 साल का मोहर सिंह उत्साह में आकर घर से बाहर निकल गया. वह पहले से ही शराब के नशे में था, लेकिन हाथी के अपने क्षेत्र में आने की खबर से अपनी हालत का आंकलन न कर हाथी से अकेले ही निपटने के लिए कुल्हाड़ी लेकर घर से बाहर आ गया. उसकी दो बेटियों ने पिता को बाहर निकलने से कई बार रोका, लेकिन कोई असर मोहर सिंह पर नहीं पड़ा. इधर, हाथी ने अपने सामने आए मोहर सिंह को पलभर में कुचलकर मार डाला और वहां से चले गए.

********Advertisement********




👉 READ MORE


पुलिस ने अपरहण के 6 आरोपियों को धर दबोचा है. सभी ने फिरौती के लिए दो नाबालिग को अगवा किया था और उन्हें छोड़ने के लिए परिजनों से 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. बुधवार रात 8 बजे नाबालिग के पिता ने वारदात की सूचना बसना थाने में दी थी. जिसके बाद जिले में अपरहण की बात सामने आने पर पुलिस महकमे हड़कंप मच गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में चार टीमें बनाई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की.

साइबर सेल की मदद से एनएच-53 पर शेरे पंजाब ढाबा के पास आरोपियों की घेराबंदी की गई. जहां आरोपियों को फिरौती की रकम देने के नाम पर बुलाया गया था. जहां दो आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, इस बीच चार आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए थे. जिसे देर रात तक पुलिस ने खोज निकाला. आरोपियों का नाम मुन्ना साहू, लोकेश चंद्राकर, पुरुषोत्तम सोनी, फूल सिंह चंद्राकर, विक्की चंद्राकर और कालूराम बघेल है. एक आरोपी बलौदा बाजार और 5 तुमगांव क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन आरोपियों के चंगुल से दोनों नाबालिग को सही सलामत छुड़ा लिया गया है. आईजी ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की हैं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि, हेमलाल सागर के बड़े बेटे से पैसों का लेन-देन था, उससे पैसे वसूलने के लिए किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने बताया कि हेमलाल सागर का छोटा बेटा पटेवा में देखा गया था. पैसा वसूल करने के लिए उन्हे यह उपयुक्त समय लगा और और उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग कर कर ली. मुख्य आरोपी ने इसके लिए बलौदा बाजार के फूल सिंह और विक्की चंद्राकर को किडनैपिंग की योजना के बारे में बताया. फिर उन्हें फोर व्हीलर लेकर पटेवा आने के लिए राजी किया. इस बीच पटेवा निवासी ढालूराम बघेल दोनों बच्चों को उलझा कर रखे था. दोनों बच्चों को ढालूराम ने उसके बड़े भाई का दोस्त बताकर वहां रोके रखा था.इसी बीच फूल सिंह और विक्की चंद्राकर वाहन लेकर पटेवा पहुंचा, जहां ढालूराम बघेल ने दोनों बच्चों को फूल सिंह चंद्राकर के वाहन में बिठा दिया. वाहन में विक्की चंद्राकर, पुरुषोत्तम सोनी, मुन्ना साहू और ढालूराम बघेल भी बैठा और बच्चों को लेकर कापा गांव की ओर बढ़ गया. आरोपियों ने पहले से प्लान के मुताबिक बच्चों को कापा गांव में लोकेश चंद्राकर के घर रखा था.

********Advertisement********




👉 READ MORE


मनेंद्रगढ़ में धारा 144 और लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने तीन लाख 6 हजार रुपये की अनुमानित कीमत के गुटखे की बड़ी खेप जब्त की है. मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस को गुटखे की खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक अवैध गुटखा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर घुटरीटोला से मनेंद्रगढ़ आ रहा है.पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली जिसमें भारी मात्रा में गुटखा पाया गया. ट्रक से पुलिस ने 1800 पैकेट गुटखा बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत तीन लाख 6 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने गुटखे की इस बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इससे पहले जशपुर जिले में तपकरा पुलिस ने अवैध गुटखा ओर जर्दा की बड़ी खेप को जब्त किया था. गुटखा ओडिशा से परिवहन कर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त किए गए गुटखे की कीमत 36 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने वाहन चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है और जांच शुरू कर दी है.दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में गुटखा, जर्दा, तम्बाकू जैसे नशीले पदार्थों पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद इसकी तस्करी शुरू हो गई है.

********Advertisement********