अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ४ जुलाई २०२०

👉 READ MORE


प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 68 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 112 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।आज प्रदेश की राजधानी रायपुर से 27, बेमेतरा से 9, नाराणपुर से 8, जांजगीर-चांपा से 7, बिलासपुर से 5, रायगढ़ व दंतेवाड़ा से 3-3, कोरिया व जगदलपुर से 2-2 नए मामले सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, वहीं राजधानी रायपुर अब छत्तीसगढ़ का हॉटस्पॉट बनते नजर आ रहा है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि राजधानी रायपुर में 27 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं आज दंतेवाड़ा जिले में भी तीन नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में आज मिले 27 नए कोरोना मरीजों में से पेड क्वारंटाइन में रहे 4 लोग, एक पुलिसकर्मी और एक इंश्योरेंस कंपनी का 1 कर्मचारी, 1 ड्राइवर, 1 दर्जी, 1 बावर्ची, 3 हेल्थ वर्कर, कोचिंग सेंटर में काम करने वाला कर्मचारी, जिला शिक्षा विभाग का कर्मचारी और कुड़ा बिनने वाली महिला भी शामिल है। वहीं दंतेवाड़ा जिले में मिले कोरोना संक्रमित सीआईएसएफ के जवान हैं।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों के साथ बैठक कर जिला मुख्यालय में बनने वाले कांग्रेस दफ्तर भवन निर्माण के संबंध में चर्चा की। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती 20 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की उपस्थिति में वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के 22 जिला मुख्यालय में कांग्रेस भवन निर्माण की शिलान्यास कराने पर भी विचार किया गया। इस दौरान केन्द्र सरकार के गरीब कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ को जोड़े जाने के संबंध में, जिला एवं शहर कार्यकारिणी गठन, बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों और बढ़ती महंगाई पर चर्चा एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के दौरान जनहित में किये गये कार्यो को जन-जन पहुंचाने सहित अन्य संगठनात्मक विषय एवं जिला एवं शहर अध्यक्षों के द्वारा बैठक में रखे गये विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला मुख्यालय में बनने वाले कांग्रेस दफ्तर के लिये पूर्व में हुये राजीव भवन के निर्माण की तरह ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ जनों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, गृहणियों, छात्रों से जन सहयोग लेने एवं निर्माण कार्य को पूरा करने की योजना विचार विमर्श हुआ। भाजपा के द्वारा सरकार पर झूठे, मनगढ़ंत तथ्यहीन आरोप लगाकर की जा रही जन-जन को गुमराह करने की राजनीति का हर स्तर पर सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सअप, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर कड़ा जवाब देने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिग एवं कोविड-19 के बचाव के उपायो का पालन किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

बैठक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूमुख सिंह होरा, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी, संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, उधोराम वर्मा जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, गिरीश दुबे जिला अध्यक्ष रायपुर, मोहित राम जिला अध्यक्ष जिला कोरबा ग्रामीण, सपना चौहान, डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर अध्यक्ष जिला जांजगीर-चांपा, गया पटेल अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस दुर्ग, हितेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष जिला बलौदाबाजार, नजीर अजहर, झुमक लाल दीवान, निर्मल कोसरे अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण, लाले राठौर जिला अध्यक्ष बीजापुर, तुलसी साहू जिला अध्यक्ष भिलाई शहर, संतोष साहू जिला अध्यक्ष सरगुजा प्रभारी, सागर सिंह बैस जिला अध्यक्ष मुंगेली, बलराम मौर्य कांग्रेस जिलाध्यक्ष बस्तर, मनोज सागर यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष जशपुर, देवनाथ उसेंडी कांग्रेस जिला अध्यक्ष नारायणपुर, बंशी पटेल कांग्रेस जिला अध्यक्ष बेमेतरा, भगवती राजवाड़े कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूरजपुर, अनिल शुक्ला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहर रायग़ढ़, अरूण मालाकार कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण रायगढ़, डॉ. रश्मि चंद्राकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महासमुंद, नीलकंठ चंद्रवशी कांग्रेस जिला अध्यक्ष कवर्धा, भावसिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष गरियाबंद, मनोज गुप्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरेला पेण्ड्रा मारवाही, विजय केशरवानी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण बिलासपुर, प्रमोद नायक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहर बिलासपुर, पदम सिंह कोठारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजनांदगांव ग्रामीण, शरद लोहाना कांग्रेस जिला अध्यक्ष धमतरी, महेश्वरी बघेल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुकमा, कुलबीर सिंह छाबड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहर राजनांदगांव शामिल हुये।

********Advertisement********



👉 READ MORE


स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा कैरियर काउंसलिंग और डिजिटल साक्षरता जैसे विषयों की विस्तृत श्रृंखला पर विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके तहत आज मेमोरी पावर पर विशेष ऑनलाईन कक्षा का आयोजन किया गया। इसका प्रसारण यूट्यूब चैनल पीटीडी छत्तीसगढ़ (PTD Chhattisgarh) पर किया गया। ऑनलाईन कक्षा में बच्चों ने पढ़ने का अनोखा तरीका सीखा। ऑनलाईन कक्षा से 3 हजार से अधिक लोग जुड़े।

आयोजित विशेष ऑनलाईन कक्षा में विद्यार्थियों को कुछ ऐसी तकनीक सिखाई गई जिससे रट्टा मारने के तरीके से मुक्त होकर अपनी कल्पना एवं संज्ञानात्मक शक्ति से अपने पढ़ने के तरीके में बदलाव ला सके। लिंक सिस्टम एवं हुक सिस्टम से यह संभव है। कक्षा में लाइव डेमो भी दिया गया, जिसमें 50 डिजिट का नंबर से लेकर इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं, विज्ञान के फार्मूले से लेकर गणित के इक्वेशन को इस तकनीक से पढ़ने और याद करने के तरीके को और बेहतर ढंग से बताया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन करते आ रही है। अब तक एससीईआरटी ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए विभिन्न विषयों पर सीजीस्कूलडाटइन पर वर्चुअल ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से 240 से अधिक कक्षाएं आयोजित की है, जिसमें राज्य से लगभग एक लाख 30 हजार छात्र शामिल हो चुके है।

स्कूल शिक्षा विभाग के पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम में मेमोरी पॉवर पर आयोजित विशेष ऑनलाइन कक्षा में वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार सत्यराज अय्यर ने बताया कि अक्सर हम 100 में 100 अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को अधिक बुद्धिमान या विद्वान मानते है और जो व्यक्ति अधिक अंक प्राप्त करने से चूक जाए तो उसे समाज में उतना बड़ा स्थान नही मिल पाता। मगर सच्चाई यह है कि विश्व इतिहास में हम झांक कर देखे तो जितने भी बडे़ से बड़े दिग्गज व्यक्तियों ने कला से लेकर के विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, वे या तो स्कूल के ड्रापआउट रहे अथवा स्कूल जाकर शिक्षा प्राप्त करने के सीमित साधन रहे। उन्होंने कहा कि अक्सर शालाओं में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होती है। परंतु पढ़ने का तरीका विद्यार्थी को स्वयं चयन करना पड़ता है। वर्तमान में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है। विद्यार्थियों में तनाव का माहौल बढ़ता जा रहा है। इसी कारण काफी विद्यार्थी रट्टा मार के परीक्षाओं में अपनी नैया पार कर लेते है। इससे मस्तिष्क की ताकत का हमें बचपन में एहसास नही होता और उससे फायदा उठाने में चूक जाते है।

आजकल हमारे फोन और टीवी दिन-प्रतिदिन स्मार्ट होे रहे है लेकिन हमारी स्मरण शक्ति दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। हम में से काफी लोग ऐसे है जिनको अपने परिवार वालों के फोन नंबर बताने के लिए अपना मोबाईल नंबर खोजना पड़ता है। एक तरफ डिजिटल टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को आसान बना रही है और दूसरी तरफ इसने हमें डिजिटल गुलाम भी बना दिया है। दिलचस्प बात यह है कि हमारा दिमाग शरीर के वजन का तीन प्रतिशत का प्रतिनिधित्व और शरीर की 20 प्रतिशत ऊर्जा का उपयोग करता है। कितने लोग अपने अविश्वसनीय दिमाग की शक्ति के बारे में जानते हैं ? मस्तिष्क की शक्ति से बेहतर कोई तकनीक नहीं है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम कल्पना शक्ति और रचनात्मक सोच पर आधारित अपने मस्तिष्क की शक्ति का अधिकतम उपयोग करने के लिए छात्रों और वयस्कों के बीच अधिक जागरूकता लाने की कोशिश कर रहे हैं। अपने अनुभवों को साझा करते हुए आदर्श विद्यालय मोवा रायपुर की छात्रा कु. भाग्यश्री ने बताया कि आज की कक्षा से हम जैसे विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिला और वे इस नई तकनीक को अपने पढ़ाई में जरूर आजमाएंगे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव ने आज निवास कार्यालय में प्रदेश में कोविड-19 की जांच और इलाज की समीक्षा की। कोरोना वायरस के अधिक से अधिक संदिग्ध और संक्रमितों की जांच के लिए राजनांदगांव, बिलासपुर और अंबिकापुर में नया आर्टिफिशियल लैब में मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए। अभी रायपुर के एम्स और भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय, जगदलपुर, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की आरटीसीपीआर जांच हो रही है। इसके साथ ही रायपुर के लालपुर स्थित लैब में ट्रू-नाट से सैंपल जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की आर्टिफिशियल लैब से टेस्टिंग क्षमता अभी 3 हजार 500 है। उसे बढ़ाकर 10 हजार करने की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के तीनों मेडिकल कॉलेजों में आर्टिफेशियल लैब को शीघ्र शुरू कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग रेणु जी पिल्ले, स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं श्री आर. प्रसन्ना, ओ.एस.डी. श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड, संचालक शिक्षा डॉ. एम.एस. आदिले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला और नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री नीलेश क्षीरसागर सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके के अनुमोदन के बाद कोविड-19 महामारी के प्रभाव को देखते हुए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की परीक्षा पद्धति और पीएच.डी. के प्रावधानों में संशोधन किया गया है। यह संशोधन अध्यादेश क्रमांक-18 (ब्वदकनबज व िम्गंउपदंजपवद) एवं अध्यादेश क्रमांक-60 (क्महतमम व िक्वबजवत व िच्ीपसवेवचील) में किया गया है। इसके अनुसार अंतिम वर्ष सेमेस्टर पाठ्यक्रम को छोड़कर स्नातक (यू.जी.)/स्नातकोत्तर (पी.जी) एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सभी मध्यवर्ती सेमेस्टर और वर्ष के अंत के परीक्षाओं का मूल्यांकन विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों द्वारा निर्धारित किए गए मूल्यांकन पद्धति के आधार पर किया जाएगा। राज्यपाल ने निर्देशित किया है कि विद्यार्थियों को परीक्षा एवं अन्य संबंधित गतिविधियों के संचालन के बारे में कम से कम 15 दिवस पहले सूचित किया जाए। जिन विद्यार्थियों की पीएच.डी. थीसिस की समय-सीमा समाप्त हो गई है या कोरोना महामारी की अवधि के दौरान समाप्त हो रही है, उन्हें थीसिस प्रस्तुत करने की निर्धारित तारीख से छह माह की अनुमति दी जाए।

यह प्रावधान यू.जी., पी.जी. एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष, अंतिम सेमेस्टर और विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी अमहाविद्यालयीन परीक्षाओं पर लागू नहीं होंगे। इनके लिए परीक्षा आयोजन का निर्णय कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



इन संशोधनों के अनुसार 14 मार्च 2020 से पहले आयोजित सभी परीक्षाओं का मूल्यांकन अध्यादेशों में निर्धारित मापदण्ड/प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। अंतिम वर्ष/सेमेस्टर पाठ्यक्रम को छोड़कर वर्ष 2019-20 के स्नातक (यू.जी.), स्नातकोत्तर (पी.जी.) एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अन्य सभी मध्यवर्ती सेमेस्टर और वर्ष के अंत की परीक्षाओं का मूल्यांकन, विश्वविद्यालय-महाविद्यालय द्वारा किये गए आंतरिक मूल्यांकन में छात्र द्वारा प्राप्त 50 प्रतिशत ग्रेडिंग अंक और शेष 50 प्रतिशत अंक पिछले सेमेस्टर या वर्ष में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। यदि, जहां पिछले सत्र में विषय उपलब्ध नहीं है, तो वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 100 प्रतिशत मूल्यांकन किया जायेगा। कोई छात्र ग्रेड या अंकों में सुधार करना चाहे, तो वह अगले सेमेस्टर-वर्ष के दौरान ऐसे विषयों के लिए विशेष परीक्षा में उपस्थित हो सकता है या वह विश्लेषण के बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया कोई अन्य अवसर में शामिल हो सकता है। अंतिम सेमेस्टर का कोई भी छात्र किसी सेमेस्टर में बैक होने की स्थिति में उसका मूल्यांकन विशेष प्रावधान के खंड-4 के अनुसार किया जाएगा। विद्यार्थियों की उपस्थिति के संबंध में यह माना गया है कि न्यूनतम प्रतिशत उपस्थिति की आवश्यकता होने पर लॉकडाउन की अवधि को सभी छात्रों की उपस्थिति माना जाएगा। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वर्तमान शैक्षणिक सत्र के परीक्षा और मूल्यांकन प्रणाली सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, विशेष उपबंधों के तहत स्वचालित रूप से रद्द कर दिया जाएगा।

कोविड-19 महामारी के प्रभाव के परिणाम स्वरूप पीएच.डी. से संबंधित प्रावधानों में अनुमोदन के अनुसार संशोधन किया गया है। यह संशोधन अध्यादेश क्रमांक-60 से संबंधित है। इसके अनुसार पीएच.डी. चिरायु-स्वर परीक्षाएं वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। पीएच.डी. डिग्री के लिए वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से वायवा-वायस परीक्षा आयोजित करते समय अनुसंधान सलाहकार समिति के सदस्यों, विभाग के सभी संकाय सदस्यों, अनुसंधान विद्वानों एवं अन्य विशेषज्ञ/शोधकर्ताओं द्वारा भाग लिया जाएगा। सभी के नियत रिकार्ड, जिसमें विशेषज्ञ द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट शामिल है, उसी को परीक्षा संचालित करने के लिए परीक्षक नियुक्त किया जाएगा। अनुसंधान विद्वानों के लिए न्यूनतम उपस्थिति के संबंध में लॉकडाउन की अवधि को भी न्यूनतम प्रतिशत माना जाएगा।

********Advertisement********



👉 READ MORE


अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये बिलासपुर के 3 हिन्दी माध्यम के स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में उन्नयन किया गया है। इन स्कूलों के संचालन के लिये गठित साधारण सभा की संयुक्त बैठक आज कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर की अध्यक्षता में प्रार्थना सभा भवन में आयोजित की गई।

कलेक्टर ने इन स्कूलों को बेहतर संचालन के लिये प्राचार्यों और शिक्षकों को महत्वपूर्ण जवाबदारी निभाने कहा। कलेक्टर ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने के इच्छुक बच्चों और उनके पालकों को प्राईवेट स्कूलों के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा अंग्रेजी मीडियम स्कूल संचालित करने की योजना लायी गयी है। शिक्षकों के लिये यह गर्व की बात है कि उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना में भागीदारी करने का मौका मिल रहा है। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, साफ-सफाई और स्कूल भवन के बेहतर रख-रखाव, व्यवस्था और अनुशासन से परिणाम भी बेहतर आएगा, इसका ध्यान रखना होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


लॉटरी पद्धति से मिलेगा प्रवेश
अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में क्लास-1 से लेकर क्लास-12 तक के कक्षाओं में लॉटरी पद्धति से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक क्लास में 40-40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। क्लास-1 से 5 तक हिन्दी या अंग्रेजी मीडियम से पढ़े बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। किंतु क्लास-6 एवं ऊपर के सभी कक्षाओं में केवल अंग्रेजी मीडियम से पढ़े बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इन स्कूलों में सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिये 2939 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनका परीक्षण किया जा रहा है। जिसके बाद 8 जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तारबाहर, 9 जुलाई को लाला लाजपतराय शाला और 10 जुलाई को मंगला उच्चतर माध्यमिक शाला में लॉटरी पद्धति से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इन स्कूलों में शिक्षकों का चयन प्रतिनियुक्ति द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ अतिरिक्त स्वीकृत पदों के अनुसार अतिरिक्त कक्षाएं भी प्रस्तावित की गयी हैं। इन सभी प्रस्तावों का साधारण सभा में अनुमोदन किया गया।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक भार्गव, श्री संदीप चोपड़े, श्री अखिलेश मेहता सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, संबंधित स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


यह पहला अवसर है जब मध्य भारत के राज्यों के गेहूं उत्पादक कृषकों को इस महाविद्यालय से गेहूं की नई किस्म प्राप्त होगी।इस महाविद्यालय में अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान परियोजना संचालित है। परियोजना द्वारा छत्तीसगढ़ के गेहूं उत्पादक कृषको के लिए छत्तीसगढ़ गेहूं-3, छत्तीसगढ़ गेहूं-4, छत्तीसगढ़ अंबर गेहूं एवं छत्तीसढ़ हंसा गेहूं विकसित किया जा चुका है। मध्य भारत अंतर्गत, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान के गेहूं उत्पादक कृषकों के लिये वर्तमान में सी.जी.-1029 (चपाती बनाने वाली) किस्म का विकास किया गया है, जिसमें एच.डब्लू 2004 एवं पी.एच.एस. 725 को पैतृक के रूप में उपयोग किया जा रहा है। इस किस्म का पिछले तीन वर्षाें में चार राज्यों के 39 अनुसंधान केन्द्रों में परीक्षण किया गया है। इस परीक्षण में सी.जी.-1029 की औसत उत्पादकता 52 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुई है एवं यह किस्म वर्तमान में देर से बोनी के लिए उपयोग किये जा रहे एच.डी.-2932, एम.पी.-3336 और एच.डी-2864 से 3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर ज्यादा उत्पादन देती है।

साधारणतः देर से बोनी करने पर 1000 दानों के वजन में गिरावट आती हैं और यह 40 ग्राम के आस-पास रह जाता है। देर से बुवाई परिस्थिति में भी सीजी-1029 किस्म में बहुत अधिक मोटा दाना बनता है एवं इस किस्म के 1000 दानों का वजन 47 ग्राम औसतन आता है। जो इसकी अधिक उत्पादकता का प्रमुख कारण है। इस किस्म में 12 प्रतिशत प्रोटीन है, 81.5 कि.ग्रा. प्रति हेक्टोलिटर वेट है आयरन 40.4 पी.पी.एम. है जो कि देर से बोनी हेतु अन्य प्रचलित किस्मों से अधिक है। यह किस्म अन्य किस्मों से जल्दी पकती है। उसका दाना अंबर रंग का चमकदार होता है। गेहंू के प्रमुख रोग जैसे काला रतवा व भुरा रतवा के प्रति वांछनीय सहन शीलता है। देर से बोनी करने पर भी अधिक उत्पादकता देने का प्रमुख कारण पुष्पन पश्चात् तापर सहनशीलता भी है। इस किस्म कि ताप सहनशीलता (टर्मिनल हीट टालरेंस) एक से कम होने के कारण यह किस्म मार्च-अप्रेल माह कि भीषण गर्मी में भी सहनशील है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इस किस्म के सभी अनुसंधान परिणाम प्राप्त हो चुका है, आने वाले समय में अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान परियोजना की वार्षिकी कार्यशाला (2020-21) में इस किस्म के सारे विवरण के साथ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान) के अध्यक्षता में होने वाली किस्म पहचान समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, तत्पश्चात भारत सरकार द्वारा इस किस्म के खेती कि अनुशंसा मध्य भारत क्षेत्र के राज्यों हेतु की जाएगी। इस परियोजना के प्रमुख अन्वेषक डाॅ. अजय प्रकाश अग्रवाल (प्रमुख वैज्ञानिक) पादप प्रजनन विभाग है। डाॅ. दिनेश पाण्डेय शस्य वैज्ञानिक श्रीमती माधुरी ग्रेस मिंज (तकनीकी सहायक) एवं डाॅ. डी.जे. शर्मा (वैज्ञानिक) पादप प्रजनन विभाग का इस कार्य मंे विशेष सहयोग रहा है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


रायगढ़ में कैश वैन के ड्राइवर और गार्ड को गोली मारकर लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।शुक्रवार दोपहर जिले के किरोड़ीमल चौक पर दो नकाबपोशों ने कैश वैन के ड्राइवर को गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गोली लगने से गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।घटना की सूचना पर मौके पर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं शहर के सथी थाना/चौकी प्रभारी, सायबर टीम पहुंची । सूचना पर बिलासपुर रेंज आई.जी. दिपांशु काबरा एवं एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा पूरे जिले को सील कराकर जिले के अंदर 50 नाकेबंदी पाइंट बनाकर रातभर वाहनों एवं आने-जाने वालों की सघन तलाशी अभियान चलाया गया।वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सरहदी जिले व सरहदी राज्य में नाकेबंदी कराकर अंतर्राज्यीय जिलों के पुलिस अधीक्षकों से तालमेल बिठाया गया। सभी 08 टीमों को अलग-अलग कामों में लगाया गया। पुलिस कन्ट्रोल रूम, जिंदल कम्पनी द्वारा लगाये गये CCTV कैमरों सहित शहर की सैकडो CCTV कैमरों के फुटेज चेक किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर द्वारा रायगढ़ एसपी एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए पुरस्कृत कराना बताये हैं । टीम में एडिशनल एसपी, सीएसपी, डीएसपी ट्राफिक, नगर कोतवाल कोतरारोड़, कोतवाली, चक्रधरनगर, भूपदेवपुर, खरसिया, जुटमिल टी.आई. एवं उनके स्टाफ तथा सायबर टीम के सदस्य विशेष भूमिका में थे ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


ऐसे पकडाए आरोपी
घटना की सूचना पर मौके पर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं शहर के सथी थाना/चौकी प्रभारी, सायबर टीम पहुंची । सूचना पर बिलासपुर रेंज आई.जी. दिपांशु काबरा एवं एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा पूरे जिले को सील कराकर जिले के अंदर 50 नाकेबंदी पाइंट बनाकर रातभर वाहनों एवं आने-जाने वालों की सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

आरोपियों के शहर से बाहर नहीं निकलने की जानकारी पुख्ता होने तथा केराझर गांव के पास आरोपियों का लास्ट लोकेशन देखा गया था । इसी बीच DSB शाखा में पदस्थ एक आरक्षक के मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि दो संदिग्ध केराझर में देखे गए हैं। तब केराझर एवं पास के दो गांवों को पुलिस की टीमें टारगेट कर आर्म्स लिये हुये 50 जवान की टीम गांव को कार्डन किये, कुछ जवान CSP अविनाश सिंह ठाकुर के साथ बीपी जैकेट हथियार लैस होकर एक-एक कर घरों की तलाशी ले रहे थे। गांववालों द्वारा पुलिस पार्टी के भरपूर सहयोग किया जा रहा था। तभी पुलिसपार्टी को एक कमरे अंदर दो संदिग्ध मिले, जिसमें एक युवक ने पुलिसपार्टी पर पिस्टल तान दिया,जान जोखिम में डाल पुलिसवालों ने झूमाझटकी कर हथियार पकड़े युवक को पटककर उससे हथियार छीनकर दोनों को हिरासत में लिये ।
ये हैं आरोपी
(1) सुधीर कुमार सिंह पिता झूलन राय उम्र 23 साल ग्राम खम्हौरी जिला सिवान बिहार हाल मुकाम सूर्या कॉम्प्लेाक्स पतरापाली कोतरारोड (2) पिन्टु वर्मा उर्फ विराट सिंह उर्फ छोटू उम्र 18 साल निवासी बिगबाजार थाना रामगढ़ जिला कैमूर बिहार से पूछताछ करने पर सुधीर सिंह ने बताया कि उसके पिता एवं भाई रायगढ़ में ही रहते हैं सुधीर जब भी रायगढ़ आता तो कैश वैन को देख कर उसे लूटकर 1 करोड रुपए कमाने का लालच मन में बना लिया और इस योजना को गांव जाकर अपने साथी पिन्टु वर्मा को बताया और लूट की प्लान के साथ 02 पिस्टल, 02 देसी कट्टा, 3 मैगजीन में 26 राउंड, 02 जिंदा कारतूस, 02 बटन चाकू के साथ प्री प्लानिंग कर कैश वैन को लूटने आए थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


केंद्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने एक खास तरह का मोबाइल फोन एप्प बनाया है। इस एप्प की मदद से बिजली गिरने के 30 से 40 मिनट पहले ही इसकी चेतावनी मोबाइल फोन उपयोगकर्ता को प्राप्त हो जाएगी। इस एप्प का नाम ‘दामिनी’ ¼Damini ) है, जो हमे बिजली गिरने के पहले चेतावनी देता है एवं साथ ही साथ इससे बचाव की भी जानकारी देता है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मैट्रोलोजी), पुणे ने इसे विकसित किया है एवं यह गूगल प्ले स्टोर पर निशुल्क उपलब्ध है।
BR> जिला कृषि मौसम इकाई के कृषि मौसम वैज्ञानिक उत्तम दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एप्प को एंड्राइड फोन उपयोगकर्ता आसानी से गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें रजिस्टर करने के बाद लोकेशन डालने पर यह एप्प उस स्थान में बिजली गिरने की आशंका होने पर उपयोगकर्ता को तुरंत इसकी सूचना दे देता है। इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं मे संचालित किया जा सकता है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मैट्रोलोजी, पुणे से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया भर में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा मौतें गाज गिरने से होती हैं। भारत में बिजली गिरने से हर साल 2000 मौतें होती हैं। इसी बात को ध्यान में रख कर दुर्घटनाओं को कम करने यह एप्प विकसित किया गया है और इस एप्प से लोगों को बहुत मदद मिलेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********