अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ४ दिसम्बर २०२०

👉 READ MORE


एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने वाले किसानों की संख्या छत्तीसगढ़ राज्य में देखे तो यह 94 प्रतिशत से भी ज्यादा है। भूपेश बघेल सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते पिछले दो साल में छत्तीसगढ़ राज्य में न केवल खेती का रकबा बढ़ा है बल्कि जो लोग खेती-किसानी को अलाभकारी व्यवसाय मानते हुए इसे छोड़ दिए थे वो लोग एक बार फिर वापस खेती की ओर अपना रूख कर लिए है।

छत्तीसगढ़ में 2017 में जहां 76 प्रतिशत किसानों ने एमएसपी पर धान बेचा था वहीं भूपेश सरकार के आने के बाद इसमें आशातीत वृद्धि देखी गई और यह आकड़ा 2018 में 92.61 और 2019 में 94.02 पहुंच गया है। इस साल राज्य में 2 लाख 48 हजार 171 नए किसानांे ने भी पंजीयन कराया है तो यह आकड़ा इस बार 98 प्रतिशत से भी पार पहुंचने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ में बीते एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है। राज्य में इस साल धान बेचने के लिए 21 लाख 29 हजार 764 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनके द्वारा बोये गए धान का रकबा 27 लाख 59 हजार 385 हेक्टेयर से अधिक है। दो सालों में धान बेचने वाले किसानों का रकबा 19.36 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 22.68 लाख हेक्टेयर और किसानों की संख्या 12 लाख 6 हजार बढ़कर 18 लाख 38 हजार हो गई है।

********Advertisement********

वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर 56.85 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। दो सालों के दौरान धान खरीदी का यह आंकड़ा 83.94 लाख मीट्रिक टन पहुंच गया। इस साल धान बेचने के लिए पंजीकृत किसानों की संख्या और धान की रकबे को देखते हुए समर्थन मूल्य पर बीते वर्ष की तुलना में ज्यादा खरीदी का अनुमान है। धान उपार्जन के लिए बारदाने की कमी के बावजूद भी राज्य सरकार इसके प्रबंध में जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सत्ता की बागडोर संभालते ही राज्य के 17 लाख 82 हजार किसनों का लगभग 9 हजार करोड़ रूपए का कृषि ऋण की माफी और 17 लाख से अधिक किसानों पर वर्षों से बकाया 244.18 करोड़ रूपए का सिंचाई कर माफ किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को उनका हक और उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए 21 मई 2020 से राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की। इस योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5750 करोड़ रूपए चार किश्तों में दिए जा रहे है। अब तक तीन किश्तों में किसानों को 4500 करोड़ रूपए की सीधी मदद दी जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी के तीसरे दिन 3 दिसम्बर तक 4 लाख 10 हजार 194 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। 3 दिसम्बर तक राज्य के एक लाख 20 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। राज्य के 39 हजार 832 किसानों को उनके द्वारा बेचे गए धान का 239.62 करोड़ रूपए का भुगतान ट्रांसफर किया गया है।

खरीफ वर्ष 2020-21 में तीन दिसम्बर को राज्य के महासमुंद जिले में 41 हजार 700 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बस्तर जिले में 2 हजार 633 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 402.72 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 96.16 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 12 हजार 77 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 6 हजार 532 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 271.12 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 287.8 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 18 हजार 805 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 3 हजार 10 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 14 हजार 562 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 828.84 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 11 हजार 545 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 17 हजार 736 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 31 हजार 387 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 30 हजार 990 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 24 हजार 485 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 27 हजार 658 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 39 हजार 960 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 30 हजार 999 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 22 हजार 948 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 19 हजार 401 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 34 हजार 540 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में एक हजार 227 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 2 हजार 998 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 2 हजार 372 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 5 हजार 402 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 4 हजार 939 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में गुरूवार को 1 हजार 555 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1 हजार 773 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद स्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2 लाख 20 हजार 177 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 300 है.बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 2 लाख 42 हजार 418 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से अब तक 2941 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं गुरूवार को 17 लोगों की मौत हुई है.आज शामिल हुयी मरीजो में दुर्ग- 117 राजनांदगांव- 101 बालोद- 76 बेमेतरा- 46 कवर्धा- 12 रायपुर- 229 धमतरी- 48 बलौदाबाजार- 68 महासमुंद- 47 गरियाबंद- 19 बिलासपुर- 109 रायगढ़- 112 कोरबा- 112 जांजगीर- 79 मुंगेली- 19 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 07 सरगुजा- 46 कोरिया- 40 सूरजपुर-65 बलरामपुर-24 जशपुर- 36 बस्तर- 21 कोंडागांव- 43 दंतेवाड़ा- 22 सुकमा- 5 कांकेर- 41 नारायणपुर- 02 बीजापुर- 06 अन्य राज्य- 03 हैं







********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


मुख्यसचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में कोविड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित राज्यस्तरीय स्टेरिंग कमेटी की पहली बैठक का आयोजन किया गया। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में अपनाई जाने वाली प्रकिया और कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई।बैठक में अपर मुख्यसचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्रीमती रेणु पिल्ले ने कोविड-19 टीकाकरण की प्रांरभिक तैयारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर मुख्यसचिव श्री सुब्रत साहु भी उपस्थित थे।

मुख्यसचिव ने कोविड-19 के टीकाकरण के लिए सभी जरूरी मार्गदर्शन और गाइडलाईन मैदानी स्थल पर तैनात टीकाकरण कर्मियो तक पहुचाने के निर्देश दिए है। उन्होेने कहा है कि कोविड -19 के टीकाकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर समूहो का निर्धारण किया जाये और सर्वे के माध्यम से जानकारी संकलित की जाये। उन्होने टीकाकरण की दवाईयो को सुरक्षित रखने के लिए मैदानी स्थल पर कोल्डचैन पॉइन्ट का चिंहाकन करने और उनकी सूची उर्जा विभाग को देने के निर्देश दिये है। श्री जैन ने उर्जा विभाग के आधिकारियों को कहा है कि समस्त कोल्डचैन पॉइन्ट पर बिजली की उपलब्धता निरंतर और निर्बाध रूप से सुनिचित की जाए। इसके लिए प्रस्तावित स्थल का निराक्षण कर जरूरी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये है। मुख्यसचिव ने टीकाकरण पश्चात होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधंन के लिए राज्यस्तर पर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये है। राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम में विशेषज्ञ चिकित्सको को तैनात किया जायेगा जो नियमित रूप से जिलों के सर्म्पक में रहेगें।

********Advertisement********

वैक्सीन की सुरक्षा के साथ ही टीकाकरण केन्द्र के आसपास के क्षेत्र को संक्रमण मुक्त रखने केे लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग को दिये गए हैैैै। टीकाकरण केन्द्रो से टीकाकरण के बाद निकले बायोमेडिकल वेस्ट (दवाई की खाली शीशी, शिरिंज निडील, रूई आदि ) का सुरक्षित तरिके से उठाव करने के विशेष निर्देश अधिकारियों को दिये गये है। श्री जैन ने टीकाकरण कर्मियो को प्रशिक्षित करने और उनसे सतत् सर्म्पक में रहने कहा है। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, गृह, समाज कल्याण, खेल एवं युवा कल्याण, स्कूल शिक्षा, उचशिक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, जनसर्म्पक, श्रम कौशल विकास, परिवाहन,खनिज ,आदिवासी विकास विभाग के सचिव, युनिसेफ यू.एन.डी.पी के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय कैडेट कोर , नेहरू युवा केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधि शामिल हुये।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


डीजीपी डीएम अवस्थी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईजी और एसपी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने एटीएम मशीन में गड़बड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने पर बस्तर पुलिस की प्रशंसा की और पुलिस टीम को इन्द्रधनुष सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की. डीजीपी अवस्थी ने समीक्षा करते हुए कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के साथ ही बेसिक पुलिसिंग पर भी ध्यान दें. डीजीपी ने कहा कि धान खरीदी के दौरान पुलिस पूरी तरह सजग रहें. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों में धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए चेक प्वाइंट बनाए. उन्होंने आगे कहा कि चिटफंड कंपनी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. साथ ही संपत्ति कुर्की की कार्रवाई में तेजी लाएं, जिससे निवेशकों को उनका पैसा शीघ्र वापस दिलाया जा सके.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि पुलिस छोटे-छोटे अपराध होने पर भी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें, जिससे अपराधियों में पुलिस के प्रति भय बना रहे. मामूली मामलों में भी सख्त कार्रवाई होने से अपराधियों को बड़ी घटनाएं अंजाम देने का मौका नहीं मिलेगा. इसके अलावा ट्रैफिक चेकिंग के दौरान चालानी कार्रवाई के साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि अवैध शराब, कबाड़, सायबर ठगों पर सख्त कार्रवाई करें.

********Advertisement********

डीजीपी अवस्थी ने कहा कि आपराधिक, अनुशासनहीन और भ्रष्ट प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों की विभाग में कोई जगह नहीं है. सभी एसपी भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त कार्रवाई करें. बैठक में रायपुर आईजी डॉ आंनद छाबड़ा, डीआईजी, सीआईडी सुशील द्विवेदी सहित सभी आईजी, एसपी उपस्थित रहे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा वर्ष 2020 में संस्कृत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्कृत विद्वानों का सम्मान किया जाएगा। इसके तहत महर्षि वाल्मीकि सम्मान, ऋष्यश्रृंग सम्मान, लोमश ऋषि सम्मान, कौसल्या सम्मान और महर्षि वेदव्यास सम्मान प्रदान किया जाएगा। महर्षि वेदव्यास सम्मान में 51 हजार रूपए और शेष सम्मानों के लिए प्रत्येक विद्वान को 31 हजार रूपए की राशि के साथ शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाता है। संस्कृत विद्वानों के सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा 20 दिसम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक विद्वान या संस्था अपना आवेदन सचिव छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् कार्यालय न्यूराजेन्द्र नगर पानी टंकी के पास, छत्तीसगढ़ हाथ करघा कार्यालय के सामने कार्यालयीन अवधि एवं दिवस में भेज सकते हैं। सम्मान प्रस्ताव का विवरण वेबसाईट ूूूरूध्ध्बहेअउण्बहेजंजमण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा प्रति वर्ष 5 संस्कृत विद्वानों को सम्मानित करने की श्रृंखला वर्ष 2013 से प्रारंभ की है। महर्षि वाल्मीकि सम्मान राज्य के ऐसे विद्वान या विदुषी को प्रदान किया जाता है जिसने संस्कृत में गद्य, पद्य अथवा चंपू में नई रचना की हो। ऋष्यश्रृंग सम्मान राज्य के गैर सरकारी या स्वैच्छिक संस्था अथवा व्यक्ति को दिया जाता है जो संस्कृत के प्रचार-प्रसार में लगा हो। लोमश ऋषि सम्मान राज्य के ऐसे संस्कृत अध्यापक को प्रदान किया जाता है जिसने प्राच्य संस्कृत विद्यालयों में संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। कौसल्या सम्मान राज्य स्तर की संस्कृति विदुषी को दिया जाता है और महर्षि वेदव्यास सम्मान संस्कृत विद्यामंडलम् को व्यापक स्तर पर बौद्धिक सहयोग प्रदान करने वाले अखिल भारतीय स्तर के एक संस्कृत विद्वान को प्रदान किया जाता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के सचिव ने बताया कि आवेदकों को संबंधित सम्मान के लिए सम्मान का नाम एवं वर्ष, व्यक्ति या संस्था का पूर्ण परिचय पत्र व्यवहार पता सहित, संबंधित सम्मान के लिए प्रमाणित विवरण, यदि कोई पुरस्कार या सम्मान प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, चयन होने की दशा में सम्मान ग्रहण करने के संबंध में आवेदक की सहमति दो पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ लिफाफे पर सम्मान एवं वर्ष का उल्लेख करते हुए संस्कृत विद्यामंडलम् के कार्यालय में जमा या डाक से भेज सकते हैं। सम्मान के लिए प्रविष्टि प्रस्तुत करने वाले का कार्य क्षेत्र छत्तीसगढ़ होना चाहिए। सचिव ने यह भी बताया कि संस्कृत विद्यामंडलम् से सम्मान प्राप्त विद्वान पुनः आवेदन न करें। इच्छुक विद्वान इन संबंध में संस्कृत विद्यामंडलम् के दूरभाष 0771-4001733 से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध चित्रकोट और चित्रकोट के समीप स्थित पर्यटन केन्द्रों में जिला प्रशासन की अगुवाई में स्थानीय पर्यटन समूह एवं पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास लगातार जारी है। सैलानियों को ट्रैकिंग की आवश्यक प्रशिक्षण सहित इन्द्रावती नदी किनारे ट्रैक करवाया जा रहा है। जिला प्रशासन पर्यटन को डिजिटल के अनेकों माध्यमों व स्थानीय-ग्रामीण निकायो के द्वारा नया आयाम में पहुँचने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की पहली महिला पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ द्वारा स्थानीय पर्यटन समूहो के सदस्यों को साहसिक खेलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ट्रैकिंग की बारीकियों एवं सावधानियों से उन्हें अवगत कराया जा रहा है।

सैलानीयों को प्रशिक्षण उपरांत ट्रेकिंग हेतु चित्रकोट से नीचे उतर कर नदियों के किनारे-किनारे, कठिन रास्तों से होते हुए और घने जंगलों को पार करवाते पर्यटकों को ट्रैक करवाया जा रहा है। बस्तर आने वाले सैलानियों में छत्तीसगढ़ की विभिन्न जिलों के साथ-साथ मुंबई, आंध्रप्रदेश, विशाखापट्टनम से 25 से 30 लोग शनिवार को हुए टैªकिंग में शामिल हुए। ट्रैक पूरी करके सभी सैलानियों ने मेंर्दी घुमर की पर्यटन समूह द्वारा बनाएं गये स्थानीय स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिया और इस पूरे ट्रैक का आनंद उठाया साथ ही मुक्तकंठ से तारीफ भी की।

********Advertisement********

भिलाई से आए ग्रुप के आशीष वर्मा ने कहा कि यह ट्रैक बहुत ही अलग एवं रोमांचित करने वाला था, ऐसे ट्रैक्स में वे बार-बार आना चाहेंगे। इसके अलावा मुंबई से आये पर्यटकों ने अपना अनुभव बताया जिसमें उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार रात चित्रकोट में कैंप किए जिसमें उन्हें चित्रकोट की रात्रि का नजारा एवं सुंदर दृश्य देखने को मिला साथ में रोमांचित ट्रैक का लुफ्त उठाने को मिला।

पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन की पहल व अथक प्रयास खराब मौसम को भी मात देकर सफल रही। प्रवासी पर्यटक ने स्थानीय पर्यटन समुह से मोहन यादव व गजेन्द्र ठाकुर एवं नैना के द्वारा पर्यटन के लिए किया गया कार्य सराहना किए। पर्यटकों ने बहुत ही ज्यादा इस ट्रैक का आनंद उठाया जो कि रोमांचित एवं यादगार था, साथ ही स्थानीय व्यंजनों का स्वाद और ट्रैकिंग का अनुभव मिला जिससे पर्यटन को बढ़ावा देने से पर्यटन में वृद्धि होती रहेगी और पर्यटकों के मन में बस्तर की याद हमेशा बनी रहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


मिली जानकारी के अनुसार रायपुर की रहने वाली युवती मुंबई में टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करती है। युवती को शादी का झांसा देकर मध्यप्रदेश के युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक के दोस्त ने भी युवती से दुष्कर्म किया। साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाया, अप्राकृतिक कृत्य भी किया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की महिला कलाकार मुंबई में टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करती है । इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर महिला राज्य महिला आयोग में शिकायत की। इसके बाद राज्य महिला आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखकर मामले में शिकायत के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

युवती ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ महिला आयोग से की। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक ने मामले को आयोग में पंजीकृत किया। इसके बाद महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखकर मामले में नियमानुसार अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही कार्रवाई की सूचना 18 दिन में आयोग को देने कहा गया है।

********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि आरोपी फिल्म अभिनेता की अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम के निर्माण कार्य से जुड़े हैं और दोनों के खिलाफ महिला कलाकार वर्सोवा थाने में अपराध दर्ज कराया है। हालांकि इस मामले में कार्रवाई नहीं होने के कारण युवती ने राज्य महिला आयोग में शिकायत की थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


किसी शासकीय या सामाजिक कार्यक्रमों में मंत्री व विधायकों का डांस अक्सर देखा जाता है, लेकिन आर्केस्ट्रा में इन जनप्रतिनिधियों का डांस कम ही देखने को मिलता है। इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया लोगों द्वारा दी जाती है,,ऐसा ही कुछ डांस कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक ने शादी समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में किया। उन्होंने गर्ल डांसर के साथ छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा-तुहर पारा...’ पर जमकर डांस किया।यह देख वहां मौजूद लोगों ने जहां तालियां बजाईं, वहीं कुछ समर्थकों ने स्टेज पर चढक़र नोट भी उड़ाए। इधर सोशल मीडिया पर विधायक के डांस को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

गौरतलब है कि भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो के गृहग्राम के पास ग्राम घुटरा में उनके परिचित की शादी हो रही थी। इसमें मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी डांस पार्टी को बुलाया गया था।स्टेज पर गीत की प्रस्तुति देते हुए एक कलाकार उनका हाथ पकडक़र डांस करने लगा। यह देख विधायक भी उसी रंग में रंग गए। विधायक ने छत्तीसगढ़ी गीत... हमर पारा तुंहर पारा, पारा एगो पारा..., की धुन पर जमकर ठुमके लगाए।यही नहीं, उन्होंने स्टेज पर गर्ल डांसर के साथ भी खूब डांस किया। उनका डांस देखकर शादी में मौजूद सारे लोग तालियां बजाने लगे। इसी बीच उनके 2 समर्थकों ने स्टेज पर चढक़र नोट भी उड़ाए।

********Advertisement********

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कांग्रेसी विधायक के डांस का वीडियो दूसरे ही दिन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यह देख कई लोगों ने उनकी खिंचाई की तो कई पक्ष में बात करते रहे। बहरहाल विधायक के डांस का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच प्रतिक्रिया जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


घूटकू से कलमीटार रेलवे स्टेशन के बीच एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्म हत्या कर ली। मृतक की पहचान सतनामी पारा निवासी रामेश्वर सोमचे पिता राम खिलावन सोमचे के रूप में हुई है। पुलिस में मामले में मर्ग कायम जांच में लिया है।जानकारी के अनुसार रामेश्वर सोमचे शिक्षक था वह नशे का आदि होने के कारण दिन भर नशे की हालत में रहता था। शिक्षक के नशे की लत से पूरा परिवार भी परेशान था। इस बात को लेकर कई बार परिजनों से विवाद भी हो जाता था।

बुधवार को सुबह 11 बजे के आस-पास लोगो ने घूटकू कलमीटार के बीच रामेश्वर को ट्रेन के आगे दौड़ते देखा दौड़ते दौड़ते रामेश्वर ट्रेन के सामने कूद गया।घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों ने पुलिस को बताया रामेश्वर नशे का आदि किन कारणों से उसने आत्म हत्या की इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर के ट्रेन से टकराने के बाद ट्रेन के चालक ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक मारकर मालगाड़ी को रोका था। घटना खम्बा नम्बर 735 के पास की है।

********Advertisement********

.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर