अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ५ जून २०२०


👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच कोरोना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि आज प्रदेश में कुल 90 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 630 हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 90 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है और 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। आज मिले मरीजों में कोरबा से 40, बलौदाबाजार से 15, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 13, रायपुर से 3, राजनांदगांव से 2 और दुर्ग, बलरामपुर, कोरिया से 1-1 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि रायपुर एम्स से 10 और कोविड 19 हॉस्पिटल माना से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********




👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संत कबीर साहेब की जयंती के अवसर पर आज यहां अपने निवास परिसर में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कबीर विचार संचार अध्ययन केन्द्र द्वारा प्रकाशित तीन पोस्टरों का विमोचन किया। इन पोस्टरों में संत कबीर साहेब जी के चित्र के साथ उनके बीस दोहे जो आज के परिपेक्ष्य में प्रासंगिक हैं, प्रकाशित किए गए हैं। इस अवसर पर कबीर संचार अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष श्री कुणाल शुक्ला, विश्वविद्यालय के कुल सचिव डाॅ. आनंद बहादुर और श्री विवेक ठाकुर भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कुल सचिव श्री आनंद बहादुर के कहानी संग्रह ‘ढेला‘ तथा भारत के वरिष्ठ कलाकार श्री संजीव के उपन्यास ‘प्रत्यंचा‘ का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को कबीर जयंती की शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संत कबीर साहेब आध्यात्मिक संत के साथ-साथ एक समाज सुधारक और युग-प्रवर्तक मार्गदर्शक थे। जिन्होंने पूरी दुनिया को मानवतावादी समाज की रचना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर कठोरता से प्रहार किया। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, परोपकार और सामाजिक समरसता का उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में उनके अनुयायी हैं। श्री बघेल ने कहा कि संत कबीर साहेब के विचारों को प्रसारित करने का कबीर विचार संचार अध्ययन केन्द्र द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक आयुर्वेदिक सर्वज्वरहर चूर्ण (काढ़ा) लाॅन्च किया। यह चूर्ण गरियाबंद जिले के केशोडार में भूतेश्वर हर्बल वन धन केन्द्र की महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 10 जड़ी बूटियों को मिलाकर तैयार किया गया है। समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया यह आयुर्वेदिक सर्वज्वरहर चूर्ण कोरोना वायरस से बचाव में काफी मददगार होगा। मुख्यमंत्री ने मेडिकल काॅलेज और अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु वितरित किए जा रहे आयुर्वेदिक काढ़े की सराहना भी की।

गरियाबंद के महिला समूह द्वारा यह चूर्ण सौंठ, काली मिर्च, पीपली, लौंग, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, दाल चीनी, जायफल, जावित्री एवं तुलसी पत्र के मिश्रण से तैयार किया गया है। इस चूर्ण का उपयोग करने के लिए 10 मिली लीटर पानी उबालने के बाद उसमें डेढ ग्राम चूर्ण मिलाकर पानी उबालना बंद कर 10 मिनट के लिए रखने के बाद इसे छानकर पिया जा सकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इस चूर्ण का न्यूनतम तीन दिनों का तक सेवन करना होगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भूतेश्वर हर्बल वन धन केन्द्र गरियाबंद द्वारा वन औषधियों और जड़ी बूटियों से तैयार उत्पादों की केटलाग का विमोचन किया। इस वन धन केन्द्र की महिलाओं द्वारा अश्वगंधा से तैयार नवायष चूर्ण, पुनर्नवा चूर्ण, अश्वगंधा चूर्ण, सतावरी चूर्ण, कौंच चूर्ण, तुलसी चूर्ण, महाविषगर्भ तेल, भृंगराज तेल जैसे उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। केटलाग में इन उत्पादों के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि इम्युनिटी बढ़ाकर कोरोना से बचा जा सकता है। जड़ी बूटियों के मिश्रण से केशोडार में भूतेश्वर हर्बल वन धन केन्द्र की महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार यह चूर्ण इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इस संकट के समय में श्री भंवर लाल दुगर आयुर्वेद विश्व भारती, महाविद्यालय की रसायन शाला ने इसे प्रमाणित किया है। आयुष मंत्रालय नई दिल्ली के अनुसार यह कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होगा। यह नुस्खा 800 वर्ष प्राचीन आयुर्वेद की परिवार परंपरा से मिला है। यह सर्वज्वरहर चूर्ण मियादी बुखार सहित सभी प्रकार के बुखार, भूख की कमी, सिरदर्द, स्वांस में संक्रमण, दुर्बलता, कफ एवं खांसी में बहुत लाभकारी है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।

इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, श्री विनोद वर्मा, श्री राजेश तिवारी, श्री रूचिर गर्ग, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ एवं प्रबंध संचालक लघु वनोपज संघ श्री संजय शुक्ला, राज्य योजना आयोग के सदस्य श्री के.सुब्रमण्यम और सदस्य सचिव श्री राजेश राणा भी उपस्थित थे।

********Advertisement********




👉 READ MORE


जिले के पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक के खिलाफ दुष्कर्म के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी पारुल माथुर और अन्य पुलिस अधिकारी, पीड़ित महिला को साथ लेकर कलेक्टरेट पहुंचे और कलेक्टर केबिन का मुआयना किया। पुलिस ने सीसी टीवी के सिस्टम को जब्त किया है।एसपी पारुल माथुर ने बताया कि घटना के दिन 15 मई को महिला, कलेक्टोरेट पहुंची थी, यह सीसी टीवी में सामने आया है। मामले में कलेक्टोरेट के कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है। साक्ष्य जुटाने, पीड़िता के कॉल डिटेल भी निकाले जा रहे हैं। एसपी पारुल माथुर ने कहा है कि इन्वेस्टिगेशन की प्रक्रिया चल रही है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, उसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

आपको बता दें कि दो दिन पहले 3 जून को जांजगीर के सिटी कोतवाली थाने में जिले के पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ था। महिला द्वारा अश्लील मैसेज, अश्लील वीडियो के साक्ष्य को पुलिस को दिया गया है। महिला ने 15 मई को कलेक्टर चैंबर के रेस्ट रूम में पूर्व कलेक्टर द्वारा रेप की घटना को अंजाम देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एफआईआर के बाद पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है और सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

********Advertisement********




👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार ने कोरोना महामारी संकटकाल में प्रदेश के किसानों, मजदूरों और वनवासियों की जेब में पैसा की कमी होने नही दिया।न्याय योजना शुरू कर ग्रामीण और शहरी व्यवसाय में भी बढ़ोतरी करने का काम किया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा 18 महीने में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के टॉप 10 मुख्यमंत्रियों में दूसरा स्थान मिला है।किसानों की ऋण माफी और 2500 क्विंटल में धान खरीदी से देशव्यापी मंदी के बावजूद छत्तीसगढ़ इससे अछूता रहा

प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिल रहा है,राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 19 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे ।न्याय योजना से धान के साथ-साथ मक्का उत्पादक किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ और गन्ना उत्पादक किसानों को 13 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से कृषि सहायता राशि मिलेगी, भविष्य में दलहन तिलहन की फसल और भूमिहीन किसानों भी योजना से जोड़ा जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा ने 6 साल पहले किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा किया था जिसे 6 साल बाद भी पूरा नहीं कर पाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शपथ ग्रहण के तत्काल बाद ही किसानों से किये वादा को पूरा किये।किसानों का कर्ज माफ किए बिजली बिल हाफ किए धान की कीमत ₹2500 क्विंटल दिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार देश में इकलौती सरकार है जो किसानों को धान की सबसे ज्यादा कीमत दे रही है। आज वैश्विक स्तर पर जब क्रूड ऑयल के दाम 0 स्तर पर है ऐसे समय में भी मोदी भाजपा की सरकार आम जनता से पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि कर महंगाई का बोझ को बढ़ाने का काम कर रही है जबकि कोरोनावायरस संकटकाल में आर्थिक गतिविधियां बंद है आम लोगों के रोजी रोजगार व्यापार उद्योग सब कुछ चौपट हो चुका है ऐसे समय में देश की जनता को राहत देने का काम करना चाहिए। मोदी सरकार ने आपदाकाल में भी जनता के ऊपर बोझ बढ़ाने का काम किया है

प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि मध्यमवर्गीय परिवारों सहित दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक ठेला चालक छोटे व्यापारी छोटे उद्यमी सब की आर्थिक हालत खराब है । ऐसे समय में सीधी नगद सहायता के बजाय मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ का जुमला पैकेज घोषित कर देश की जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। सूट बूट की सरकार ने 20 लाख करोड़ के कर राहत पैकेज भी सूट-बूट वालों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया है। 20 लाख करोड़ राहत पैकेज से गरीब मजदूर किसान छोटे उद्यमी मध्यमवर्गीयपरिवारों को कोई लाभ नहीं दिया है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में 159 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां 9 हजार 312 लोगों के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन ने की है. कुछ दिन पहले तक यहां लगभग 7 हजार प्रवासी ठहरे हुए थे. कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर लेने के बाद घर भेजा जा रहा है, तो कुछ नए प्रवासी अब भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच रहे हैं. प्रशासन का दावा है कि सेंटर में हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. जबकि सेंटर में ठहरे लोगों के परिजनों की माने तो व्यवस्था और भी दुरुस्त की जानी चाहिए. साफ-सफाई का दायरा और भी बढ़ना चाहिए.यहाँ एक दिन में ४० मरीज मिलने से हडकंप मचा हुआ है यहाँ के विभिन्न सेंटरों में कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे इलाकों से आकर यहां ठहरे हुए हैं. यहां के कर्मचारियों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे लोगों को नाश्ते के बाद दोपहर और रात का खाना भी दिया जाता है. शौचालय के लिए साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर लगातार जांच कर समाधान किया जाता है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में पास के लोगों को ही रखा गया है. जिसके कारण यहां लोग अपने परिजनों के लिए खाना लेकर पहुंच रहे हैं. कुछ लोग नजर बचाकर अपने परिजनों से मुलाकात भी कर रहे हैं. जो कि गंभीर विषय है. यह सीधे तौर पर खतरे को आमंत्रण देने जैसा है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कोरबा शहर में होटल ग्रीन पार्क, महाराजा, सत्कार, टॉप इन टाउन और शिवालय जैसे कई होटलों को पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यह सभी रिहायशी इलाकों के बीचो-बीच स्थित हैं. यहां के स्थानीय निवासी इन क्वॉरेंटाइन सेंटर का विरोध भी कर रहे हैं. कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज, रिहायशी इलाकों के इन क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी पाए गए हैं. जिसके बाद इन सभी होटलों के आसपास के 50 मीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.घोषित कांतेमेंट क्षेत्र है :हायर सेकेंडरी स्कूल सेंद्रीपाली.इरेक्टर हॉस्टलपसान,होटल ग्रीन पार्क,बिंझरी,हाई स्कूल पचरा,शासकीय महाविद्यालय करतला,कटघोरा का वार्ड क्रमांक 10 खाल्हेपारा मोहल्ला,हरदीबाजार का अमगांव

********Advertisement********




👉 READ MORE


जिला प्रशासन द्वारा अनाधिकृत रूप से क्वारेंटाईन सेंटर में प्रवेश करने वाले एवं क्वारेंटाईन सेंटर से बाहर जाने वाले एवं क्वारेंटाईन नियम तोड़ने वाले लोगो के विरूद्ध सख्त रूख अपनाते हुए 07 लोगो पर तीन अलग-अलग प्रकरण में एफ.आई.आर. दर्ज करवाया गया है। सरायपाली अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि पहला मामला बसना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम संतपाली का है जहां पर आरोपी व्यक्ति 15 मई 2020 को ग्राम संतपाली में मुंबई से लौटा एवं उसे क्वारंेटाईन सेंटर में रखा गया था। आरोपी द्वारा क्वारंेटाईन की अवधि में रहते हुए एक दिन दीवार फांदकर निकट ग्राम के अंतर्गत अपने मित्र के पास जाकर शराब का सेवन किया गया। वरिष्ठ करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत बसना की रिपोर्ट पर मामले का संज्ञान लेते हुए थाना सरायपाली पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34, 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

दूसरा मामला बसना ब्लॉक के अंतर्गत भूकेल ग्राम पंचायत का है जहां आरोपी 02 व्यक्तियों का बेटा अन्य राज्य से लौट कर के आया था एवं उसे शासकीय उच्च प्राथमिक शाला क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था। क्वारंेटाईन की अवधि के दौरान आरोपी व्यक्तियांे द्वारा क्वारेंटाईन सेण्टर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया गया एवं बेटे से मुलाकात की गयी। मुलाकात के कुछ दिन बाद 31 मई 2020 को बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी तब जानकारी हुई कि आरोपियों द्वारा अनाधिकृत रूप से क्वारेंटाईन सेंटर में प्रवेश किया गया था। वरिष्ठ करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत बसना की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए थाना बसना पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188,269,270, महामारी अधिनियम धारा 03 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

तीसरा मामला बसना ब्लॉक अंतर्गत जलकोट ग्राम पंचायत का है जहा आरोपी 01 व्यक्ति अन्य राज्य से लौट कर के आया था एवं उसे शासकीय आगनबाड़ी सेंटर में क्वारेंटाईन में रखा गया था। क्वारेंटाईन की अवधि के दौरान आरोपी व्यक्ति के बुलावे पर उसे 02 अन्य मित्रांे (सहआरोपियों ) द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया गया एवं मुलाकात की गयी। मुलाकात के कुछ दिन बाद 31 मई 2020 को अन्य राज्य से लौटे आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। तब जानकारी हुई कि आरोपियों द्वारा अनाधिकृत रूप से क्वारंेटाईन सेंटर में प्रवेश किया गया था। वरिष्ठ करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत बसना की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए थाना बसना पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188,269,270,महामारी अधिनियम धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।

गौरतलब है कि भारतीय दण्ड संहिता. की धारा 188 के तहत शासकीय सेवक के द्वारा जारी विधिवत आदेश के उल्लंघन पर 06 माह की जेल का प्रावधान है। धारा 269 के तहत किसी बीमारी को फैलाने के लिए किया गया गैर जिम्मेदाराना काम करने पर छह महीने की जेल या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है। धारा 270 के तहत किसी जानलेवा बीमारी को फैलाने के लिए घातक या फिर नुकसानदायक काम करने पर दो साल जेल की या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशों के तहत क्वारेंटाईन संेटर से क्वारेंटाईन अवधि में बाहर जाना एवं किसी भी बाहरी व्यक्ति का अनाधिकृत प्रवेश वर्जित है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने घर के होम क्वॉरेंटाइन से बाहर निकले बगैर क्वॉरेंटाइन सेंटर के नाम से मनगढ़ंत असत्य आधारहीन बयान बाजी कर नेता प्रतिपक्ष होने का दायित्व की औपचारिकता निभाना बंद करें । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दायित्व का जिम्मेदारियों और अपने कर्तव्यों का संकट काल में 24 घंटा सातों दिन निर्वहन कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों के घर वापसी से लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर से उनके घर पहुंचने तक निरंतर उनके खाने-पीने रहने से लेकर उनके लिये चरणपादुका रोजगार उनके बच्चों की शिक्षा महिलाओं की सुरक्षा की चिंता छत्तीसगढ़ सरकार कर रही हैं । वही दूसरी ओर धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष होने के दायित्व को निर्वहन करने में असफल सिद्ध हुए हैं । नेता प्रतिपक्ष होने का मतलब कतई यह नहीं है कि सिर्फ झूठे आधारहीन आरोप लगाकर बयानबाजी ही की जाये।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा द्वारा कमाने खाने बाहर गए छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए प्रयोग की जा रही भाषा पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा के नेता प्रवासी मजदूरों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे ये मजदूर चीन जापान अमेरिका से आये हो। सच्चाई तो यह है कि मोदी सरकार द्वारा अदूरदर्शितापूर्ण बिना तैयारी के किये गए लॉक डाउन के दुष्परिणाम भारत के मजदूरों को भुगतने पड़े हैं। गरीबों को असहनीय कष्ट उठाने पड़ रहे हैं। मजदूरों को अपने देश मेंं अपने प्रदेश में अपने गांव में अपना घर होने के बावजूद मोदी सरकार के गलत नीतियोंं के परिवार सहित 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में शरणार्थियों की तरह रहना पड़ रहा है। लॉक डाउन से उत्पन्न विपत्ति के कारण मजदूरों की भूख, प्यास ,तबियत बिगड़ने और दुर्घटनाओं में मौत हुई । महामारी आपदा काल में मोदी सरकार के लापरवाही गैरजिम्मेदाराना रवैया हठधर्मिता जिद्द के चलते देशभर में 600 से अधिक मजदूरों की अकाल मृत्यु हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के नेता वातानुकूलित कमरों में बैठकर क्वॉरेंटाइन सेंटर के विषय में बयानबाजी न करें। मजदूरों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाकर राजनीति रोटी न सेकें। भाजपा के नेताओं को मजदूरों की रोटी की चिंता होती तो मोदी सरकार से मजदूरों के खातों में तत्काल 10000 जमा कराने की गुजारिश करते और न्याय योजना शुरू कर आने वाले 6 माह प्रत्येक आर्थिक रूप से अक्षम परिवार को 7500 मासिक देने की गुहार लगाते।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि असल मे भाजपा नेताओं को मजदूर की रोटी की नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक रोटी की चिंता है। मजदूरों के भूख प्यास में भी भाजपा नेता राजनीतिक अवसर तलाश रहे हैं। मोदी के आपदा में अवसर का मंत्र भाजपा नेता प्रयोग कर रहे हैं।आपदा संकट में फंसे मजदूरों को मदद करने के बजाय मात्र राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार निरंतर प्रवासी मजदूरों और छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों की चिंता कर रही है। छत्तीसगढ़ में आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन करने संकटकाल में 30 हजार करोड़ की राहत पैकेज की मांग मोदी सरकार किये हैं।जिसका विरोध भाजपा के नेता कर रहे हैं। इसे स्पष्ट हो गया कि भाजपा के नेताओं को छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर गृहणी व्यापारी छात्रों की चिंता नहीं है बल्कि भाजपा नेता इनको दुःखी रखकर इनके कष्ट इनके तकलीफ के नाम से मात्र राजनीति करना चाहते हैं ।

********Advertisement********




👉 READ MORE


कोरोना से सुरक्षित माने जाने वाली राजधानी भी अब संक्रमण के लपटों में बुरी तरह आ चुकी है ,चिंता की बात यह है की यहाँ आने वालों संक्रमित में प्रवासी नहीं बल्कि काम करने वाले और स्थानीय रहवासी लोग है जो स्थानीय लोगों के बीच रह रहे हैं ,इसके अलावा कोरोना से अधिकारिक मौत भी रायपुर में बिरगांव क्षेत्र से आई हैकोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित हिमालयन हाईट्स और रामसागरपारा के एक इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर इसे सील कर दिया गया है। मेडिकल इमरजेंसी के अलावा यहां से लोगों को गैर जरूरी काम से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। राशन व अन्य जरूरी सामानों की सप्लाई ऑनलाइन करायी जा रही है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दोनों जगहों पर पहुंच कर घर-घर जांच में लगी है। फिलहाल इन जगहों से और लोगों के संक्रमित होने की खबर नहीं है।

राजधानी रायपुर के हिमालयन हाईट्स और रामसागरपारा में बीती शाम क्रमश: एक युवती व एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, लेकिन दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा इन दोनों जगहों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। हिमालयन हाईट्स में सिर्फ एक गेट को छोड़कर बाकी सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। इसी गेट से लोगों को मेडिकल इमरजेंसी पर आने-जाने की छूट दी जा रही है। बाकी लोग फ्लैट्स में हैं और जरूरी सामान दुकानदारों के माध्यम से अपने घरों तक मंगा रहे हैं। इसी तरह रामसागरपारा में भी अग्रसेन पहुंच मार्ग-आसपास सील किए गए हैं। कंटेटमेंट जोन घोषित होने के बाद से यहां की सभी दुकानें बंद हैं और लोग कारोबार, कामकाज बंद कर अपने घरों में हैं। मौके पर तैनात पुलिस यहां के लोगों को गैर जरूरी काम से बाहर निकलने पर रोक लगाने में लगी है, ताकि कोरोना का संक्रमण और ज्यादा न हो। जिला स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि दोनों जगहों पर घर-घर जांच चल रही है। जांच में फिलहाल और कोई संक्रमित नहीं मिले हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसके पहले राजधानी रायपुर में हिमालयन हाईट्स, रामसागरपारा मिलाकर राजधानी रायपुर-आसपास दर्जनभर से अधिक कंटेंटमेंट जोन हो गए हैं और इन सभी जगहों पर नगर निगम की टीम नाली-सड़कों की सफाई में लगी है। घर-घर सेनिटाइज का काम भी कराया जा रहा है। बाकी कंटेंटमेंट जोन में सड्डू कॉलोनी, सांईनगर, कैलाशनगर, रावांभाठा, दोंदेखुर्द, चंगोराभाठा, प्रीतम नगर, गुरूमुख नगर, रावांभाठा, गणपति स्टील, देवेन्द्र नगर सेक्टर-5, कुम्हारपारा फाफाडीह, गेलाराम नगर देवपुरी, मेटलपार्क रोड उरला, इतवारी बाजार बिरगांव शामिल हैं। इनमे भी आवश्यकता अनुसार सावधानियां ली जा रही है.

********Advertisement********




👉 READ MORE


मुंबई-कोलकाता नेशनल हाइवे-53 पर महासमुंद जिले के पिथौरा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को रौंदते हुए करीब 50 फीट गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार एयर फोर्स अफसर की पत्नी की मौके पर मौत हो गई, वहीं साइकिल सवार ग्रामीण ने पिथौरा अस्पताल में दम तोड़ दिया।दुर्घटना में कार सवार अफसर की दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका प्राथमिक उपचार पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद रायपुर रेफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक नागपुर में एयर फोर्स ग्रुप कैप्टन के पद पर तैनात डी अमरेश (50) अपनी पत्नी गीतांजलि (42), पुत्री अमदीना(28), पुत्री अर्चिता(25) के साथ कार में सवार होकर गृहग्राम ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़हल जाने के लिए निकले थे। कार स्वयं डी अमरेश चला रहे थे।शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पिथौरा से एक किलोमीटर पहले मुराईधोआ नाला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे साइकिल सवार क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा निवासी करण यादव को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी।इस हादसे में कार में सवार डी अमरेश की पत्नी गीतांजलि (42) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी अर्चिता एवं अमदीना गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार करण यादव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********