one short news only from Chhattishgarh ,dated: 06 MAY 2020




👉 READ MORE


मुंबई स्थित अमेरिका के वाणिज्यिक दूतावास (American Consulate) के कॉन्सल जनरल श्री डेविड जे. रॉंज ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव से चर्चा कर प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और इसके नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। अमेरिकी दूतावास के राजनीतिक-आर्थिक विभाग के अधिकारी श्री रॉबर्ट पॉलसन होजर ने भी श्री सिंहदेव से चर्चा कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली।

 स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने अमेरिकी कॉन्सल जनरल को बताया कि छत्तीसगढ़ में जनवरी माह से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी गई थी। प्रदेश में अभी कोरोना वायरस की आरटी-पीसीआर जांच चार लैब में हो रही है। शुरूआती दौर में केवल एम्स में ही इसकी सुविधा थी। ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच के लिए पूल टेस्टिंग भी की जा रही है। राज्य शासन द्वारा 75 हजार आरडी किट की खरीदी कर बेहतर सर्विलांस सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद प्रदेश को ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाकर, सतर्कता और सावधानी से इस कठिन समय में कोविड-19 से पार पाने हम एकजुट होकर सभी विभागों से समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं। 

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

श्री सिंहदेव ने बताया कि कोविड-19 संक्रमितों के इलाज के लिए प्रदेश के अनेक चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक संसाधन जुटाकर करीब आठ हजार बिस्तर तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 36 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। भारत सरकार से भी लगातार चर्चा और समन्वय कर प्रदेश के लिए संसाधन जुटाए जा रहे हैं। कोविड-19 के नियंत्रण के लिए राज्य और केंद्र सरकार एक दूसरे की मदद कर रही हैं।

  अमेरिकी कॉन्सल जनरल श्री डेविड जे. रॉंज द्वारा लॉक-डाउन अवधि में अर्थव्यस्था को गति देने किए जा रहे कार्यों के बारे में पूछने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव ने बताया कि मनरेगा के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आजीविका संवर्धन के कार्य अभी प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। इससे लाखों की संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। गांवों में लोगों की क्रयशक्ति बढ़ी है। ग्रामीण अर्थव्यस्था को मजबूत करने राज्य सरकार नरवा, गरवा, घुरवा, बारी जैसी महत्वाकांक्षी योजना संचालित कर रही है। इससे कृषि के लिए बेहतर जैविक संसाधन और गांवों में रोजगार के मौके बढ़ाने में सहायता मिल रही है।

 श्री सिंहदेव ने अमेरिकी कंसुलेट के अधिकारियों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के खाद्यान्न के रूप में उपयोग के बाद चावल से एथेनॉल बनाने की महत्वपूर्ण योजना पर काम चल रहा है। इसके मूर्त रूप ले लेने के बाद सरकार द्वारा उपार्जित पूरे धान का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। श्री सिंहदेव ने बातचीत में कहा कि अमेरिका द्वारा किसी भी तरह के सहयोग का राज्य सरकार स्वागत करेगी।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. भाजपा नेता और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने में सरकार गंभीर नहीं है. डॉक्टरों की एक साथ ड्यूटी लगा दी गई. डॉक्टरों का रिजर्व स्टाफ रखना चाहिए. कोटा से लाए गए बच्चों के लिए भी ठीक व्यवस्था नहीं की गई. मजदूरों के लिए भी बेहतर इंतजाम नहीं हैं.

उन्होंने सवाल किया कि सरकार बताए कि, 'उसने कोरोना से निपटने के लिए कितना खर्च किया. मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है. परमिशन के लिए लोग घूम रहे हैं. राज्य से बाहर जाने वालों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. आने वाले समय में और खतरा हो सकता है. हर जिले के लिए अलग अधिकारी नियुक्त करना चाहिए. किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. किसानों को पैसे की जरूरत है. सरकार सिर्फ वाहवाही लूट रही है. 800 करोड़ डीएमएफ फंड, मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी पैसा है, लेकिन सरकार खर्च नहीं कर रही है'.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


लॉक डाउन में मिली छूट के बाद अन्य राज्यों से मजदूर धमतरी जिले में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में एतिहात के तौर पर मजदूरों की मौके पर ही जांच पड़ताल कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। बड़ी संख्या है आने राज्य से मजदूरों के वापस आने से संक्रमित आ स्वास्थ्य मंत्री कि एकाएक पहचान कर पाना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों की नींद उड़ गई है। सूत्रों की माने तो बिहार समेत विभिन्न राज्यों में से 250 मजदूर वापस आए हैं। वही चार संदिग्ध लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि विभिन्न राज्यों से वापस लौटे मरीजों की जांच पड़ताल में कबीरधाम में छह और दुर्ग में 8 मजदूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक धमतरी जिला सेफ जोन में शामिल है।लेकिन, मजदूरों की वापसी शुरू होने के साथ अब उनके समक्ष बड़ी चुनौती है। एहतियात के तौर पर एक साथ कई उपाय किए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो जिले में अब तक विभिन्न राज्यों से 250 मजदूर वापस लौटे हैं इसकी विधिवत सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों धमतरी जिले के 618 मजदूर फंसे हुए हैं। इनमें कई तो हॉटस्पॉट एरिया में है। ऐसे में सेफ से आने वाले मजदूरों की सेहत की जांच कर तत्काल उन्हें कारण क्वारेंटाइन करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


राज्य पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर दस पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। इस तबादले से आठ जिलों के थाना निरीक्षक प्रभावित हुए हैं। बीजापुर जिले के दो, रायपुर के दो, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर व मुंगेली के एक-एक थाना निरीक्षक का तबादला हुआ है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


राजधानी के आमानाका इलाके के कुकुरबेड़ा मुहल्‍ले में कोरोना पॉजिटिव 24 वर्षीय युवक के मिलने के बाद आसपास क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा पं.रविशंकर शुक्‍ल विश्‍वविद्यालय से लगे कंटेनमेंट एरिया जो कि प्रभावित इलाका कुकुरबेडा के 1500 घरों का सर्वे करने एक टीम में एक एएनएम और दो मितानिनों की 20 टीमें बनाई गई हैं। कंटेनमेंट जोन के 12000 लोगों का सर्वे कर कोरोना वायरस के लक्षण जैसे सर्दी, सांस लेने में तकलीफ, खांसी व बुखार के मरीज मिलने स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया जा रहा है। सर्वे टीम को मंगलवार के दिन 700 घरों के 6000 लोगों की जांच में सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण वाले संदिग्‍ध लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा। आज लगातार दूसरे दिन भी 800 घरों का सर्वे किया गया है। कोरोना पाजेटिव युवक के क्‍लोज कांटेक्‍ट में आने वाले 38 लोगों का भी स्‍वास्‍थ्‍य जांच की जा रही है। इसमें से सभी का सैंपल कलेक्‍ट कर जांच के लिए भेजा गया है। युवक के क्‍लोज कांटेक्‍ट में आने वाले 16 लोगों को क्‍वारेंटाइन किया गया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

सीएमएचओ डॉ.मीरा बघेल ने बताया, कुकुरबेड़ा मोहल्‍ले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे इलाके को कलेक्‍टर क निर्देश पर सील कर दिया गया है। वहीं बाहरी लोगों की आवाजाही बंद कर दिए गए हैं। मोहल्‍ले के लोगों को सिर्फ इमेरजेंसी सेवा के लिए ही घर से निकलने की इजाजत दी गई है। साथ कंटेनमेंट जोन के किराना दुकानों को भी 14 दिन के लिए बंद कराया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अस्‍पतालों में इलाज के लिए आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की पहचान कर सैंपल लिया जाएगा।नगर निगम जोन-8 ने कुकुरबेडा एवं उसके आसपास के एरिया सहित कंटेनमेंट जोन के पूरे एरिया को लगातार दूसरे दिन एन्टी कोरोना वायरस स्प्रे करके सैनिटाइज किया। नगर निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानन्द साहू के निर्देश पर कुकुरबेडा में एवं आसपास के स्थानों में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज के पूरे घर सहित पूरे कंटेंमेंट जोन एरिया को सैनिटाइज किया जा रहा है। सम्पूर्ण क्षेत्र में नालो व नालियों के किनारे चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का सघन तरीके से छिड़काव भी कराया जा रहा है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


बस्तर को रेल सेवा से जोड़ने वाली किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के अांध्रप्रदेश स्थित अरकू रेल सेक्शन में चिमड़ीपल्ली स्टेशन के समीप सोमवार शाम एक हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई। इनमें एक रेलवे का ओएचई सेक्शन का कर्मचारी और दो ठेका श्रमिक थे। हादसें में घायल सात लोेेगों को विशाखापट्टपम ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना मंगलवार शाम की है। विदित हो कि जगदलपुर से करीब दो सौ किलाेमीटर दूर मंगलवार सुबह चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालू घाट सेक्शन में पहाड़ से चट्टानों के टूटकर लैंड स्लाइडिंग रेलपटरी पर गिरने की घटना के बाद रेलवे और ठेका कंपनी के श्रमिकों को मिलकार 30 लोगों की टीम रेललाइन से चट्टानें और मिट्टी हटाने पहुंचे थे। इसी टीम को रेललाइन की मरम्मत भी करना था।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

कार्य के दौरान अचानक दोबारा लैंड स्लाइडिंग हो गई और इसकी चपेट में आकर दस श्रमिक दब गए। जिसमें तीन की मौत हो गई। बताया गया कि एक व्यक्ति सुरेश कुमार 40 वर्ष रेलवे ओएचई कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल श्रमिक के वीरास्वामी 47 वर्ष और सीएस सूरी 42 वर्ष ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन में लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ रही हैं। जरूरी समान एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने और लौह अयस्क की ढुलाई हो रही है। लैंड स्लाइडिंग के बाद रेललाइन बाधित है और मालगाड़ियों की आवाजाही बंद है। लाइन क्लीयर करने के दौरान एक रेलकर्मी और दो श्रमिकों की मौत की घटना ने रेलवे को शोक में डाल दिया है। इधर बुधवार को भी रेललाइन क्लीयर करने का काम जारी था। बताया जाता है कि घटना की मुख्य वजह इलाके में पिछले तीन दिनों से रोज शाम को हो रही बरसात है। बरसात के कारण ही लैंड स्लाइडिंग की घटना हुई है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


शराब के नशे में बेटे ने अपनी माँ की हत्या की जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुटपुरा गांव में मंगलवार को शराब के नशे में अमृतलाल गढ़ेवाल (41 वर्ष) ने अपनी मां सुखिन बाई (60 वर्ष) की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृत लाल मंगलवार को दोपहर बाद शराब पीकर घर लौटा और अपनी पत्नी से विवाद करने लगा। विवाद से नाराज होकर उसकी पत्नी छोटी बच्ची को साथ लेकर घर से निकल गई। उन्होंने बताया कि जब इसका विरोध अमृत लाल की लकवाग्रस्त मां सुखिन बाई ने किया तो उसने मां को लाठी से पीटना शुरू कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

पाली थानांतर्गत आने वाले ग्राम रंगोले के रहने वाले एक शख्स की लाश संदिग्ध हालात में पाली के ही जंगल मे शराब दुकान के निकट बरामद हुई है. मृतक गुलाब दास पिता चैन दास (49) रंगोले का रहने वाला था और वह बिना बताए आज सुबह 4 बजे घर से निकला था.शिकार से जुड़ी विवेचना और जांच के लिए वनविभाग के कर्मचारी जब जंगल मे गश्त कर रहे थे तभी उन्हें लाश नजर आई. इसकी सूचना उन्होंने पाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव बरामद कर सूचना परिजनों तक पहुंचाई. मृतक गुलाब दास के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है. जानकारी यह भी मिली है कि युवक कुछ वक्त से मानसिक तौर पर बीमार भी था. गुलाब दास आदतन शराबी भी था इसका खुलासा परिजनों ने किया है

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

पारिवारिक विवाद में नशे में धुत बेटे ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर रोते हुए बताई सारी बात जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के सराईटोला गांव में एक पुत्र ने आवेश में आकर अपने पिता की हत्या कर दी जब उसे इसका पछतावा हुआ तो वह आज बुधवार (6 मई) की सुबह थाने पहुंचा और कहने लगा साहब, मैंने अपने पिता की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लिजिए। युवक अपने साथ एक कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा था जिसमें खून लगे हुए थे युवक थाने में रोते हुए पूरी घटना बताई उसने बताया कि बीती रात तकरीबन साढ़े 9 बजे उनके पिता रामानंद यादव 65 वर्ष और आरोपी पुत्र लोचन राम यादव के बीच किसी पारिवारिक मामले को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद मृतक रामानंद ने घर में रखे हुए कुल्हाड़ी को उठा कर उसके बेट से अपने बेटे को पिटना शुरू कर दिया। युवक ने वह कुल्हाड़ी अपने पिता के हाथ से छिन लिया और उस पर ही हमला कर दिया जिससे रामानंद की मौत हो गई घटना के वक्त आरोपी युवक नशे में था युवक रात भर अपने पिता के शव के पास बैठ कर रोता रहा और सुबह होते ही तुमला थाना पहुंचा और यह बात बताई पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है ।

********Advertisement********






👉 READ MORE


प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में विगत दिवस आयोजित राजस्व विभाग की अंतर विभागीय समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में विशेष रेल परियोजना खरसिया से धरमजयगढ़, घरघोड़ा से डोंगामौहा के लाईन सहित 104 कि. मी. बरौद फीडर रेल लाईन/साईडिंग हेतु शासकीय भूमि का हस्तांतरण एवं भारतीय रेल विभाग को विशेष रेल परियोजना हेतु पूर्व रेल गलियारे उरगा से धरमजयगढ़ तक नई रेल लाईन बिछाने हेतु शासकीय भूमि का आबंटन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। रेल परियोजना के लिए भूमि आवंटन के लिए ‌नियमानुसार छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता के तहत निर्धारित प्राबयाजि एवं भू भाटक निर्धारित किया जा कर भारतीय रेल विभाग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को विशेष शर्तों पर हस्तांतरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है । रेल परियोजना के लिए रायगढ़ जिले की धर्मजयगढ़ तहसील के ग्राम पुसलदा की। 1.026 हेक्टेयर, चितापाली की=0.232 हेक्टेयर, चंद्रशेखरपुर की 0. 874 हेक्टेयर, रूंपूगी की 0.341हेकटेयर, दुर्गापुर की 0.92 8 हेक्टेयर, फगुरम की 13 .718 हेक्टेयर, और कटाईपाली ग्राम की 1.026 शासकीय भूमि विशेष रेल परियोजना खरसिया से धर्मजयगढ़ घरघोड़ा से डोंगामौहा तक रेल लाइन के लिए भूमि आवंटित करने के लिए प्रस्तावित किया गया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

राजस्व मंत्री ने कहा कि लंबे समय से प्रस्तावित इस रेल्वे परियोजना को अंतर्विभागीय समिति की बैठक मे स्वीकृति करवाया गया। इस नए रेल परियोजना से जनता को लाभ मिलेगी और विकास कार्यो को गति प्राप्त होगा, बेहतर यातायात उपलब्धता से क्षेत्र मे रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा । उन्होने कहा कि सर्वांगीण विकास हेतु सुगम यातायात अति आवश्यक है इससे क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ती है। क्षेत्रीय निर्माण एवं खनिज उत्पादकता और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचती है और अर्थव्यवस्था भी मजबूत होता है । बैठक मे राजस्व सचिव रीता सांडिल्य, पंजीयक वाणिज्यिक कर पी संगीता, अपर सचिव वित्त सतीष पाण्डेय उपस्थित थे ।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन को देखते हुए भले ही 2 महीने का राशन निःशुल्क देने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. लाकॅडाउन के इस कठिन समय के दौरान भी गरीबों को राशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है. गरीबों ने जब सेल्समैन पर राशन की हेराफेरी का आरोप लगाया तो उसने अपनी गलती कूबल की और कहा कि वो पैसे लौटा देगा.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

महासमुंद जिले के चिंगरौद के उचित मूल्य की दुकान में के सेल्समैन की मनमानी से गरीब राशन कार्डधारक परेशान हैं. आरोप है कि जिस उपभोक्ता को 35 किलो चावल देना है, उसे 5 किलो चावल ही दिया जा रहा है और यदि कुछ लोगों को 35 किलो चावल मिल भी रहा है, तो उनके राशन कार्ड में 50 किलो चावल की एंट्री की जा रही है. इसके अलावा तौल में भी भारी गड़बड़ी की जा रही है. इसी से परेशान उपभोक्ताओं ने चिंगरौद की उचित मूल्य की दुकान पर हंगामा कर दिया. हालात ये हो गए कि पुलिस को आकर मामला संभालना पड़ा.

********Advertisement********






👉 READ MORE


आदर्श विद्यालय समूह को संपूर्ण रूप से डिजिटल कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने की स्थिति में नहीं हैं । इसलिए आदर्श विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों की परेशानिओं को भली भांति समझते हुए संपूर्ण विद्यालय गतिविधियों को डिजिटल करने का निर्णय लिया । पहले चरण के रूप में सभी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ की गईं जिसे अभिभावकों एवं विद्यार्थिओं ने खूब सराहा । प्रवेश प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ बनाने के लिए समूह के सभी विद्यालयों में प्रवेश पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिए गए हैं।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

आदर्श विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक अभिभावकों / विद्यार्थिओं को स्कूल की वेबसाइट www.adarshvidyalaya.net पर क्लिक करके अपने विद्यालय चुनना होगा । अपनी संबधित विद्यालय की वेबसाइट में पहुंचे के पश्चात नए प्रवेश पर क्लिक करके ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। अभिभावकों को प्रवेश से सम्बंधित जानकारी के लिए विद्यालय आने की आवशकता नहीं पड़ रही है । कोरोना संक्रमण को मिल कर हराने की दृढ़ संकल्प के साथ ये कदम लिए गए हैं । फिलहाल आदर्श विद्यालय समूह की चार विद्यालय है जो की शहर के चारों कोनों में फैले हैं ।

********Advertisement********