अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ६ जून २०२०


👉 READ MORE


पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है. रायपुर के भाजपा कार्यालय में साय ने प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभाली. साय ने इस नई जिम्मेदारी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है.विष्णुदेव साय ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पहले भी दो बार प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला है. साय ने कहा कि जब पहले वे अध्यक्ष थे तब भाजपा सत्ता में थी लेकिन अब विपक्ष में हैं. साय ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को चुनौती की तरह ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहकर प्रदेश अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वाहन करना और विपक्ष में रहकर काम करने में बहुत फर्क है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे.साय ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार लोगों को दिल से उतर चुकी है. प्रदेश में अगर आज चुनाव हो जाए तो निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी हम अभी से शुरू करेंगे और प्रदेश में फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे.

विष्णुदेव ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कांग्रेस के खिलाफ कई मुद्दे हैं, लेकिन लगातार चुनाव और अब इस कोरोना महामारी की वजह से हम सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं कर पाए हैं. साय ने कहा कि एक बार स्थिति पहले जैसी हो जाए, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी और उनके खिलाफ आंदोलन भी करेगी. उन्होंने इस दौरान संगठन को मजबूत करने की भी बात कही.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा को बड़ी पार्टी बताते हुए कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जो पार्टी कभी एकछत्र राज किया करती थी, उनके प्रधानमंत्री हुआ करते थे. हर प्रदेश में उनके मुख्यमंत्री हुआ करते थे. आज वही पार्टी अपने जनविरोधी कार्य, भ्रष्टाचार और घपलेबाजी के कारण जनता के दिलों से उतरती जा रही है.

********Advertisement********




👉 READ MORE


भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत कबीर नगर फेस-02, थाना कबीर नगर में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।अपर कलेक्टर ने पूर्व में सामुदायिक भवन कबीर नगर से विंध्य पब्लिक स्कूल बडा गार्डन तक, पश्चिम में सामुदायिक भवन से भूमिया तालाब की ओर सड़क, उत्तर में उड़ान बड़ा गार्डन चौक से लालमती हॉस्पिटल की ओर सड़क और दक्षिण में सामुदायिक भवन कबीर नगर से सिद्धि विनायक चौक तक को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु श्री लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल, थाना प्रभारी,थाना कबीर नगर , रायपुर मो.नं. 94791-91283 को नियुक्त किया गया है।कंटेंटमेंट जोन में सेनिटाइजेशन तथा आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति व्यवस्था हेतु श्री प्रवीण गहलोत जोन आयुक्त, जोन-08 मो.न. 99774-24466 नियुक्त किया गया है।

भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत मित्तल अस्पताल के पास ,खपराभट्टी क्षेत्र में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व में बंद है, पश्चिम में श्री बाबी मसीह के घर के सामने,शंकर नगर रोड,उत्तर में देवार डेरा के सामने खपराभट्टी और दक्षिण में मित्तल अस्पताल के सामने खपराभट्टी को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु श्री गौतम चंद गावड़े,थाना प्रभारी,थाना पंडरी,रायपुर मो.नं. 94791-91038 को नियुक्त किया गया है।कंटेंटमेंट जोन में सेनिटाइजेशन तथा आवश्यक वस्तुाओ की आपूर्ति व्यवस्था हेतु श्री अरुण कुमार साहू,जोन आयुक्त नगर पालिक निगम,जोन क्रमांक-03 रायपुर, मो नं. 81091-13933नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर मे ग्राम पंचायत धरसींवा अंतर्गत ग्राम धरसींवा,थाना धरसींवा में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।अपर कलेक्टर ने पूर्व में श्री राकेश यादव के घर के पास,पश्चिम में संदीप दुकान के पास,उत्तर में पानी टंकी के पास और दक्षिण में श्री अब्दुल हमीद के घर के पास को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु श्री बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी,थाना धरसींवा, रायपुर मो.नं. 94791-91054 को नियुक्त किया गया है।कंटेंटमेंट जोन में सेनिटाइजेशन तथा आवश्यक वस्तुाओ की आपूर्ति व्यवस्था हेतु श्री एच आर बघेल,मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत धरसींवा,मो.न. 94255-06285 नियुक्त किया गया है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सभी क्वारेंटाईन सेंटरों में गर्भवती माताओं, बच्चों और वृद्धजनों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के बिलासपुर जिले के ग्राम केसला में प्रवासी गर्भवती महिलाओं के लिए प्रदेश का पहला पृथक से क्वारेंटाईन सेंटर शुरू किया गया है। इस क्वारेंटाईन सेंटर में राज्य के बाहर से वापस लौंटी प्रवासी महिला श्रमिक जो गर्भवती है, उनकों ठहराया गया है ताकि उनकी बेहतर तरीके से देखभाल हो सके।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल क्वारेंटाईन सेंटरों की व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है और स्वयं इसकी सतत् मॉनिटरिंग भी कर रहे है। श्री बघेल गत दिवस प्रदेश के विभिन्न जिलों के क्वारेंटाईन सेंटरों में रह रहे श्रमिकों, महिलाओं, गांव के संरपचों और जिला कलेक्टरों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

बिलासपुर जिले के ग्राम केसला में गर्भवती माताओं के लिए वहां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अलग से क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। यह प्रदेश का पहला ऐसा क्वारेंटाईन सेंटर है जिसमें सिर्फ गर्भवती महिलाओं को रखा गया है। वर्तमान में इस सेंटर में 8 महिलाएं रूकी हुई हैं। जिनके लिये सभी तरह की आवश्यक व्यवस्था यहां उपलब्ध करायी जा रही है। इस क्वारेंटाईन सेंटर में महिला डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स तैनात किए गए है जो निर्धारित गाईडगाईन के अनुसार स्वयं और इन महिलाओं की सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, फेसशील्ड और अन्य जरूरी सावधानियों के साथ चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही हैं। यहां पर गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल के साथ-साथ उन्हें स्वच्छता और हाईजिन के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सभी महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के साथ ही कोरोना जांच के लिये उनके सैम्पल लिए गए है। यहां गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन, चाय, नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। संक्रमण से दूर रखने के लिये क्वारेंटाईन सेंटर में 24 घंटे में तीन बार साफ-सफाई की जा रही है। इस क्वारेंटाईन सेंटर की प्रभारी डॉ. प्रिया रावत ने बताया कि गर्भवती माताओं को मास्क की उपयोगिता, स्वयं तथा उनके गर्भ में पल रहे शिशुओं की समुचित देखभाल हेतु जरूरी सलाह दी जा रही है। इन महिलाओं का टीकाकरण भी किया गया है जिससे उनके तथा गर्भस्थ शिशु को बीमारियों से मुक्त रखा जा सके। इस सेंटर में महिलाएं खुशी-खुशी रहकर अपना क्वारेंटाईन अवधि पूरी कर रही हैं ।

********Advertisement********




👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भारत में यदि कोरोना ने महामारी का रूप लिया है तो इसका दोष भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार को है. इसलिए भाजपा को चाहिए कि वे शर्मिंदगी महसूस करें और मीनमेख निकालने की जगह जहां संभव हो सेवा करें. यही उनका प्रायश्चित है।उन्होंने कहा है कि भाजपा ने न केंद्र के स्तर पर लोगों की सहायता की और न राज्य के स्तर पर. भाजपा के लोग सिर्फ़ कमी तलाश करने की नाकाम कोशिशों में लगे रहे. अब जबकि छत्तीसगढ़वासी दुख और पीड़ा झेलते हुए अपने घर वापस आ गए हैं, भाजपा के लोगों को उनकी सुध लेनी चाहिए और थोड़ी बहुत सेवा कर लेनी चाहिए.

कोरोना संक्रमण पर उन्होंने कहा कि यदि केंद्र की भाजपा सरकार ने समय रहते एयरपोर्ट बंद कर दिए होते, जांच शुरु कर दी होती तो विदेशों से आने वाले लोगों को बीमारी फैलाने से रोका जा सकता था. लेकिन मोदी सरकार को ‘नमस्ते ट्रंप’ में लगी रही. फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना सोच विचार किए, बिना सलाह मशविरा किए लॉकडाउन करके मज़दूरों की हालत ख़राब कर दी और उन्हें पीड़ा, प्रताड़ना और भूख झेलने पर मजबूर कर दिया. करोड़ों मज़दूर सड़कों पर पैदल चलते घर के लिए निकलने के लिए बाध्य हुए. न भाजपा सरकार ने उनका किराया दिया और न राशन पानी की व्यवस्था की.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की सरकार बिना केंद्र की सहायता के मज़दूरों और बाहर से लौटे छत्तीसगढ़वासियों की सहायता कर रही है. बाहर से लौटे लोगों को उनके गांवों में ही क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है. सरकार ने बहुत सोच विचार करके क्वारेंटीन सेटरों की व्यवस्था सरपंचों और ग्रामवासियों को सौंपी है और प्रशासन की भूमिका सुविधाएं जुटाने तक रखी है. ऐसे में भाजपा के लोग यदि शिकायत कर रहे हैं तो वे छत्तीसगढ़वासियों को ही दोष दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जहां सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही है वहां भाजपा के लोगों को सुझाव देने चाहिए, सहायता तो वे न केंद्र में कर रहे हैं और न प्रदेश में. भाजपा निहित राजनैतिक स्वार्थ के लिए गांव की व्यवस्था में मीनमेख निकलने और विघ्न डालने की कोशिश न करे.उन्होंने कहा है कि भाजपा द्वारा अपने बयानों में इन मजदूर भाइयों के लिये जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है कांग्रेस उसकी कड़ी निंदा करती है.

********Advertisement********




👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े के बीच मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एम्स में कुछ घंटे के भीतर ही दो कोरोना पॉजेटिव मरीज की मौत हुई है। एक 19 साल की युवती के अलावे 34 साल के एक युवक की भी कोरोना से मौत हुई है। हालांकि दोनों अन्य बीमारी से भी संक्रमित बताये जा रहे थे। एम्स ने ट्वीट कर मौत की पुष्टि की है।एम्स के मुताबिक कल ही बिलासपुर से युवक को गंभीर हालत में एम्स में शिफ्ट कराया गया था, जहां आज सुबह करीब 11.30 बजे युवक की मौत हो गयी । जानकारी के मुताबिक युवक HIV पॉजेटिव था।

इससे पहले शुक्रवार की रात भी एक 19 साल की युवती की कोरोना से मौत हुई थी। एम्स ने इस मौत की पुष्टि शनिवार की सुबह ट्वीट के जरिये की थी। युवती को 1 जून को रायपुर के एक निजी अस्पताल से एम्स में शिफ्ट किया गया था। शुक्रवार की रात करीब पौने दस बजे युवती की मौत हो गयी थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********




👉 READ MORE


श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस परिसर स्थित दुर्ग के विशेषीकृत कोविड अस्पताल में 115 मरीजों के इलाज की सुविधा है। इस सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में अभी 45 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के सहयोग से संचालित इस अस्पताल में अभी दुर्ग जिले के आठ, बेमेतरा जिले के पांच, महासमुंद जिले के 12, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 13 और जांजगीर-चांपा जिले के सात मरीज कोविड-19 के उपचार के लिए भर्ती हैं। इस डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के आईसीयू में 15 और एचडीयू (High-Dependency Unit) में 35 बिस्तर हैं। 65 सामान्य बिस्तरों पर भी कोविड-19 की इलाज की सुविधा है। यहां भर्ती पुरूष एवं महिला मरीजों को अलग-अलग वार्डों में रखा गया है। आइसोलेटेड 16 बिस्तरों वाले सभी वार्डों में चार-चार स्नानगृह और चार-चार शौचालय हैं। दस बिस्तरों वाले वार्डों में भी चार-चार स्नानगृह और चार-चार शौचालय हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

अस्पताल प्रबंधन द्वारा पौष्टिकता एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ और मरीजों के लिए एक ही जगह पर भोजन तैयार करवाया जा रहा है। यहां मरीजों को सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर और रात के भोजन के साथ ही शाम को चाय-बिस्किट प्रदान किया जा रहा है। मरीजों की शारीरिक और मानसिक तंदुरूस्ती के लिए डॉक्टरों द्वारा रोज योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। मरीजों के मनोरंजन के लिए सभी वार्डों में सेट-टॉप बॉक्स और टेलीविजन की व्यवस्था है। यहां स्थापित पब्लिक एड्रेस सिस्टम से मरीज अपनी किसी जरूरत या परेशानी के बारे में कमांड-रूम में बैठे डॉक्टरों को तत्काल सूचित कर सकते हैं।

********Advertisement********




👉 READ MORE


पर्यटन और धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ के पहले चरण में चयनित 9 स्थलों में से चंदखुरी के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। उन्होंने चंदखुरी में माता कौशल्या की मंदिर और वहां के तालाबों और घाटों की नैसर्गिक सुंदरता को ध्यान में रखकर सौंदर्यीकरण का कार्य कराए जाने, ज्योति कलश कक्ष को एक विशेष आकार देकर आकर्षक बनाने, ताकि कम स्थान में अधिक से अधिक दीप प्रज्वलित किए जा सके, मंदिर परिसर में चारों ओर औषधीय और फलदार पौधे लगाने, घाट के आसपास समतली करण और मंदिर परिसर के पुल का चौड़ीकरण के निर्देश दिए। श्री साहू ने राजिम में किए जाने वाले पर्यटन विकास के कार्यों का स्वयं स्थल निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन पर्यटन स्थलों में विकास कार्य किए जाने हैं उन स्थलों का निरीक्षण करने के बाद ही वहां की विशेषता, महत्ता और आवश्यकता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य किए जाए, ताकि धन का अपव्यय न हो और कम लागत में महत्वपूर्ण सुविधाओं का विस्तार हो सके।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकसित करने के लिए प्रदेश के 9 स्थलों का चयन करते हुए 137 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत का एक कॉन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है। इन स्थलों को केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत पर्यटकों की सुविधा के लिए विश्वस्तरीय अधोसंरचनाएं विकसित करने का प्रावधान है। चयनित स्थलों में सीतामढ़ी-हरचौका जिला कोरिया, रामगढ़ जिला सरगुजा, शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा, तुरतुरिया जिला बलौदाबाजार, चंदखुरी जिला रायपुर, राजिम जिला गरियाबंद, सिहावा-सप्तऋषि आश्रम जिला धमतरी, जगदलपुर जिला बस्तर और रामाराम जिला सुकमा शामिल हैं। राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लिए राज्य शासन द्वारा गत वित्तिय वर्ष 2019-20 में 5 करोड़ और चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ रूपए का प्रावधान बजट में किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मंत्री श्री साहू ने बुधवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय में पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के काम-काज की समीक्षी की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी धार्मिक स्थलों और उन स्थानों में लगने वाले मेले-मड़ई की सूची एकत्रित करने को कहा, ताकि विभिन्न अवसर पर होने वाले धार्मिक आयोजनों, मेले-मड़ई, महोत्सव आदि को ध्यान में रखते हुए उन स्थानों का आवश्यक मरम्मत के साथ ही वहां पर धर्मशाला, मंदिरों में प्रसाद वितरण काउंटर एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्यों के लिए अनुदान राशि स्वीकृत करने के लिए वार्षिक कार्य-योजना बनाई जा सके। बैठक में सचिव पर्यटन श्री पी.अन्बलगन एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की प्रबंध संचालक सुश्री इफ्फत आरा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********




👉 READ MORE


री ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट दादाबाड़ी, रायपुर और संडे सेवा ग्रुप, रायपुर द्वारा लॉक-डॉउन के दौरान राज्य एवं राज्य के बाहर विभिन्न हिस्सों से उपचार के लिये डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय आये तथा देशव्यापी लॉक-डॉउन के कारण घर वापस न जा सकने वाले मरीजों के परिजनों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनित जैन ने कठिन समय में इस अमूल्य सहयोग के लिए श्री ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट और संडे सेवा ग्रुप के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

श्री ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट दादाबाड़ी द्वारा 24 मार्च से 3 मई तक सुबह और शाम दोनों समय 600-600 थाली भोजन प्रदान किया गया। ट्रस्ट द्वारा मरीजों के परिजनों को दोनों वक्त के खाने के लिये कोई तकलीफ न हो इसका ध्यान रखते हुए निर्धारित समय पर स्वच्छ एवं ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया। ट्रस्ट की तरफ से लॉक-डॉउन की अवधि में मरीजों के लिये रक्तदान भी किया गया। संडे सेवा ग्रुप ने भी 4 मई से 6 जून तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में मरीजों के परिजनों को प्रतिदिन सुबह और शाम 600-600 पैकेट भोजन प्रदान किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनित जैन ने श्री ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट दादाबाड़ी के अध्यक्ष श्री विजय कांकरिया एवं अन्य पदाधिकारियों सर्वश्री अभय भंसाली, त्रिलोक चंद बरड़िया, उज्जवल झाबक, राजेन्द्र गोलछा तथा सदस्यगणों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने संडे सेवा ग्रुप के अध्यक्ष श्री शशिकांत जैन, सचिव श्री कनक छाजेड़ एवं अन्य पदाधिकारियों सर्वश्री अनिल कुंडलिया, कमल मालू, संदीप अग्रवाल, प्रकाश कुंडलिया और लक्ष्मीपद बेगानी के प्रति भी आभार प्रकट किया है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. PSC ने सहायक कृषि संचालक के 25 पदों पर वैकेंसी निकाली है. साथ ही सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल के लिए 178 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नई नौकरियों का नोटिफिकेशन जारी किया है.

इसके अलावा सहायक कृषि संचालक के 25 पदों पर भी वैकेंसी निकाली गई है. छत्तीसगढ़ वन सेवा के लिए आवेदनकर्मी 16 जून दोपहर 12 बजे से 15 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 20 सितंबर 2020 को निर्धारित की गई है. वहीं कृषि सहायक संचालक के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून दोपहर 12 बजे से 14 जुलाई तक किया जा सकता है.

पीएससी से जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के बाद प्रतियोगी एक बार फिर अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं. लगातार कोरोना कहर के बीच युवाओं की नौकरी की उम्मीद पर ब्रेक लग गया था, जो अब पूरा होते दिख रहा है. इन दोनों नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी सीजी पीएससी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********




👉 READ MORE


प्राइवेट अस्पताल में भर्ती युवती से गैंगरेप के मामले में 2 हफ्ते बाद पीड़िता का मजिस्ट्रियल बयान दर्ज कर लिया गया है। युवती ने बयान में रेप के आरोप को दोहराया है। आज सिविल लाइन थाने में आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के बयान के मुताबिक 21 मई की रात 2 वार्डबॉय ने वारदात को अंजाम दिया था। शिनाख्त के लिए आरोपियों को लेकर सिविल लाइन पुलिस अपोलो अस्पताल पहुंची है। पीड़िता के सामने पहचान परेड कराई जाएगी। अस्पताल के दो वार्डबॉय पर रेप का आरोप है। चार संदेहियों को पहचान के लिए अपोलो अस्पताल लाया गया है । मजिस्ट्रियल बयान में पीड़िता ने रेप की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

दरअसल, युवती को बीते 18 मई को नाज़ुक हालत में शहर के एक प्राइवेट अस्पताल दाखिल कराया गया था। युवती के पिता की ओर से यह सूचना पुलिस को दी गई कि, युवती के साथ 21 मई को अस्पताल में गैंगरेप हुआ है। युवती की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई थी, वहीं स्लाइड परीक्षण रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।अस्पताल में गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

********Advertisement********




👉 READ MORE


भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव वर्तमान भाजपा जिला अघ्यक्ष रूपकुमारी चौधरी सहित महासमुंद के पूर्व विधायक डा. विमल चौपडा , सरायपाली के पूर्व विधायक रामलाल चौहान व त्रिलोचन पटेल, सहित धनेस नायक, राजेन्द्र उपवेजा, कामता पटेल, ऐतराम साहू, विक्की गुरू दत्ता, संजय डडसेना, मोहन कनौजे, आनंद बरिहा पर सिंघोड़ा थाना में धारा 188-IPC, 34-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।कोटवार ने शिकायत में बताया है कि उक्त सभी व्यक्तियों के द्वारा शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का उल्लंघन कर धारा 144 लागू होना जानते हुए भी क्वारेन्टाईन सेंटर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

अपराध ग्राम कलेण्डा के कोटवार महतलाल दीप की शिकायत पर दर्ज की गई है। ग्राम कलेण्डा के कोटवार ने बताया है कि ग्राम कलेण्डा स्थित शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय को शासन द्वारा क्वारेन्टाईन सेंटर बनाया गया है. जिसमें बाहर से आये हुए 29(उन्तीस) लोगों को रखा गया है. जहाँ 5 जून को उसके साथ निराकार यादव (पंच) क्वारेन्टाईन सेंटर के बाहर ड्युटी कर रहे थे.तब शाम करीबन 04:30 बजे के आसपास डा0 विमल चौपडा, रूप कुमारी चौधरी, रामलाल चौहान, त्रिलोचन पटेल, धनेस नायक, राजेन्द्र उपवेजा, कामता पटेल, संतराम साहू, विक्की गुरू दत्ता, संजय डडसेना, मोहन कनौजे एवं आनंद बरिहा क्वारेन्टाईन सेंटर आये कोटवार को गेट को खोलने बोला जिसपर कोटवार एवं निराकार यादव ने अन्दर जाने मना किया तो भाजपा नेता द्वारा हमें नहीं पहचानते क्या कहते हुए जबरदस्ती गेट को खोलकर क्वारेन्टाईन सेंटर के अन्दर घूसकर क्वारेंटाईन सेंटर में रखे गये लोगों से बातचीत करने लगे.

********Advertisement********




👉 READ MORE


फैशन डिजाइनर युवती से प्यार का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी के तहत अपराध दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र की है। पीड़िता 25 वर्ष की है जो फैशन डिजाइनिंग का काम करती है। आरोपी युवक का नाम अकिल सुर्यवंशी, निवासी शिव नगर आजाद चौक का रहने वाला है। आरोपी की डीडी नगर इलाके में एक मोबाइल की दुकान है। पीड़िता का आरोप हैं कि उसकी पहचान अकिल से कुछ सालों पहले ही उसके मोबाइल शाॅप पर हुई थी। धीरे धीरे दोनों के बीच मिलना जुलना बढ़ने लगा। आरोपी ने उसे प्यार के झांसे में लेकर मिलने के लिये गोलबाजार स्थित होटल सिटी पैलेस पर बुलाया और यहां पर दोनों के बीच संबंध भी बना। इस दौरान आरोप ने कुछ अश्लील फोटो पीड़िता की ले ली और उसके बाद लगातार मिलने को लेकर उसके ऊपर दबाव बनाने लगा। पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो सार्वजनिक करने और जान से मारने की उसे धमकी दी। इस बात से नाराज होकर युवती ने उससे मिलना जुलना बंद कर दिया था, जिसके बाद गुस्साएं आरोपी ने पीड़िता से बदला लेने के लिये उसकी अश्लील फोटो उसके भाई को भेज दी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********




👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के कांकेर में शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक बीएसएफ जवान ने आत्महत्या कर ली। नक्सली सर्चिंग से लौटने के दौरान उसने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है। घटना बीएसएफ कैंप से महज 50 मीटर दूर हुई है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने की है।

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत हरियाणा निवासी सुरेश कुमार बीएसएफ की 157 बटालियन में हेडकांस्टेबल पदस्थ था। उसकी ड्यूटी पंखाजुर स्थित संगम कैंप में थी। यहां से जवान नक्सली सर्चिंग पर निकले थे। वहां से लौटने के दौरान सुबह करीब 4 बजे गोली चलने की आवाज आई। इस पर कैंप से जवान भागकर मौके पर पहुंचे तो सुरेश का शव पड़ा था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई। घटना कैंप से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है। उसके शव को उठाकर कैंप में लाया गया। वहीं सड़क पर खून पड़ा होने के कारण उस पर मिट्टी और रेत डाल दी गई है। जवान के आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


कोरोना वायरस के चलते देश में लागू अनलॉक-1 के पहले चरण में धार्मिक स्थल 8 जून से खुल जाएंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने आज प्रदेश की समस्त मस्जिद, मदरसा, दहगाह, कब्रिस्तान के लिए एडवाइजरी जारी की। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी ने उक्त संस्थाओं के सदर एवं कमेटी के मेम्बरान को जारी एडवाइजरी के नियमों का पालन करने की अपील की है। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी ने कहा है कि कोविड-19 के लिए तय नियमों का पालन करने से ही संक्रमण को रोका जा सकता है। सभी सहयोग प्रदान करें और दुआ करें कि कोरोना वायरस से हिन्दुस्तान की आवाम को महफूज हो और जल्द से जल्द दुनिया से कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म हो।

मस्जिदों और मदरसों के लिए जारी एडवाईजरी में कहा गया है कि मस्जिदों से मुसल्ला, जानमाज, चटाई, दरी हटा दी जाए, फर्श पर नमाज अदा की जाए। सभी वक्त की नमाज के बाद फर्स को विशेष रूप से साफ कराया जाए। मस्जिदों में टावेल न रखी जाए और वजूखाना, टॉयलेट के उपयोग से बचे। मस्जिदों के हौंज खाली रखें। हैण्ड वाश, साबुन आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। थर्मल स्कैनर उपकरण की व्यवस्था कर आने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जाए। आम जमाती मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए वजू अपने-अपने घरों से बनाकर आएं। आम जमाती स्वयं की टोपी, तस्बीह आदि का उपयोग करें। मास्क का उपयोग अवश्य किया जाए। जमाती सभी वक्त की सिर्फ फर्ज नमाजें मस्जिदों में अदा करें। सुन्नत और नवाफिल नमाजें अपने-अपने घरों में अदा करें। 10 वर्ष तक के बच्चे और 65 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें। नमाज के बाद मुसाफा, हाथ मिलाने, गले मिलने से बचें, भौतिक दूरी के नियमों का पालन भी किया जाए। यदि किसी व्यक्ति को या उसके परिवार के किसी सदस्य को सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, कमजोरी, कफ आदि के लक्षण हो, तो वह मस्जिद में न आए, क्योंकि इससे संक्रमण एक-दूसरे में तेजी से फैलता है। मस्जिद में जाते-आते समय भीड़ जमा न करें, फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। स्वयं के चप्पल, जूते मस्जिद के बाहर सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित रूप से रखें। शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देशों का अनिवार्यतः पालन किया जाए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

दरगाह और कब्रिस्तान के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दरगाह और कब्रिस्तान में भीड़ जमा ना की जाए, फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। दरगाह में चादर, मजार को हाथ ना लगाएं, दूर से ही जियारत करें। फातेहा दूर से पढ़ें। फर्श की लगातार साफ-सफाई करें, हैण्ड वाश और साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए। थर्मल स्कैनर उपकरण की व्यवस्था कर आने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जाए और मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करें। दरगाह परिसर के अंदर और बाहर की दुकानों, स्टॉल आदि में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।

********Advertisement********