अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ६ जुलाई २०२०
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है . आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिंग की माने तो तो शाम ६ बजे जररी किये बुलेटिन में प्रदेश में ९२ मरीजों की पुष्टि की गयी है जिसमे राजनंदगांव से मिले है २१,रायपुर से १८ जगदलपुर से १७,बलौदाबाजार से 8,बिलासपुर से ७,सूरजपुर से ६,जान्ज्गीर-चांपा से ५ ,बेमेतरा से ३,दुर्ग.महासमुंद,कोरबा,बलरामपुर,सरगुजा ,दंतेवाडा,नारायणपुर से १ १ मरीज की पुष्टि हुयी है .
राजनांदगाव शहर में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों में सेलखोली-8 दुर्गा चौक लखोली-2 संजय नगर-2 राजीव नगर-1 मोहला-2 सोमनी-1 डोंगरगढ़-1 बटालियन-1
रायपुर में आज मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों में लाभांडी से 2 हेस्थ केयर वर्कर, पीएचक्यू से 1 कर्मचारी और 3 आरक्षक है. एक आरक्षक की पत्नी जगदलपुर में डॉक्टर है. इसके अलावा 2 प्रायमरी कॉन्टेक्ट, 3 इंटरनेशल ट्रेवल और 1 रियलस्टेड पगारिया कॉम्पलेक्श में काम करने वाला ब्रोकर है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस सप्ताह के रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन की घोषणा कर दी है प्रदेश के सभी जिले रेड या ऑरेंज में शामिल है ,कोई भी जिला ग्रीन जोन में शामिल नहीं है,केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 जुलाई की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाता है।
गौवध मनसा वाली भाजपा गौधन का आशय नहीं समझ सकती - कांग्रेस ,, भाजपाईयों को ग्रामीण - किसान अर्थव्यवस्था उन्नति के जनहितकारी फैसले साजिश क्यो लगते हैं - घनश्याम तिवारी
छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जहां गोधन न्याय योजना के तहत राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी अंतर्गत स्थापित गौठानों को रोजगार उन्मुखी बनाने के उद्देश्य से गोधन न्याय योजना की शुरूआत करने जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने भाजपा पूर्व विधायक देवजी पटेल के गोधन न्याय योजना में गोबर खरीदी पर साजिश के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, प्रदेश के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना गौपालन को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा और पशुपालकों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाना है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौठान को रोजगार उन्मुख बनाने के लिए गोबर का क्रय कर वर्मी कम्पोस्ट तैयार की जानी है, योजना से ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ किसान, भूमिहीन मजदूर एवं समस्त पशुपालकों की आमदनी में निरंतर बढ़ोत्तरी हो। जिसके तहत प्रदेश के लोगो से सुझाव भी मांगे गये है। सुझाव के फैसले के आधार पर डेढ़ रुपए प्रति किलो के दर से सरकार गौधन योजना के तहत गोबर खरीदी कर लाभ देना चाहती है। इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली के दिन से होना षेश है और भाजपा पूर्व विधायक देवजी पटेल को साजिश भी नज़र आने लग गया।
कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, पूर्वर्ती 15 वर्षो की भाजपा रमन सरकार में गौशालाओं में आर्थिक लाभ पाने के उद्देश्य से भूखे पेट बगैर चारा दिए हड्डी, चमड़ी से लाभ कमाने की विचारधारा रखने वाले लोगो को इस तरह के गौधन न्याय योजना की समझ नही। भाजपा शासनकाल में ग्रामीण, किसान भाजपा के लिए वोट बैंक से अधिक कुछ भी नहीं रहा, राज्य निर्माण के 20 वर्षों में सबसे अधिक 15 वर्षों तक सत्ता पर काबिज रहे मगर छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान मजदूर किसान की चिंता और परेशानियों से हमेशा भागते रहे।
कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि धान खरीदी की असफलता का आरोप बेबुनियाद है, आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इस वर्ष रिकॉर्ड तोड लगभग 83 लाख मेट्रिक टन धान खरीदा गया जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार है। ग्रामीण खेती किसानी की संस्कृति पर बोलने का हक भाजपा ने खो दिया है ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं का इतना ही ध्यान होता तो 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ धान के कटोरे की तरह सुरक्षित होता मगर व्यापारिक सोच विचार वाली भाजपा ने खेती किसानी को महत्व न देते हुए भ्रष्टाचार कमीशनखोरी की ओर ही अधिक ध्यान दिया जिसका ही परिणाम हजारों किसानों ने आत्महत्या कर चुकाई है।
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा निर्देश पर 11 जुलाई को विशेष छत्तीसगढ़ राज्य में ई -लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। श्री रामजीवन देवांगन, कार्यवाहक जिला न्यायाधीश द्वारा विशेष ई-लोक अदालत के आयोजन के संबंध में आज जिला न्यायालय दुर्ग के न्यायाधीशगणों की बैठक लेकर आवश्यक निदेश दिए गए। ई-कोर्ट के माध्यम से होने वाले लोक अदालत में राजीनामा हेतु आवेदन जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित प्रबंध कार्यालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण, न्याय सदन दुर्ग से प्राप्त की जा सकती है। राजीनाम आवेदन 9 जुलाई को कार्यालयीन समय में प्रबंध कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकेगा। इसके बाद पेश की गई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
राजीनामा आवेदन पक्षकार अपने अधिवक्ता के साथ शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रबंध कार्यालय जिला न्यायालय दुर्ग में जमा कर सकते हैं। पक्षकार एवं अधिवक्ता द्वारा दिए गए नंबर पर व्हाटसप के माध्यम से संबंधित खण्डपीठ को विडियो कांफ्रेसिंग के लिए भेज दी जाएगी। 11 जुलाई को प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किए जाऐगें।11 जुलाई को आयोजित होना वाले लोक अदालत में कोई भी पक्षकार एवं अधिवक्ता न्यायलय परिसर में भौतिक रूप से उपस्थित होना आवश्यक नहीं है।पक्षकार एवं अधिवक्ता आबंटित खण्डपीठ में सिर्फ विडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर अपना पक्ष रखेंगे।
विडियो कांफ्रेसिंग में उपस्थित हुए बिना किसी भी प्रकरण को राजीनामा के आधार पर निराकृत नही किया जाएगा।प्रस्तुत आवेदन के साथ आवेदक की पहचान पत्र संलग्न करना आवश्यक है। जिन आवेदनों में परचिय पत्र नही होगा, उन आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पक्षकारों की जानकारी के लिए अवार्ड की स्केन कापी को संबंधित अधिवक्ताध्पक्षकार को ई-मेल आई.डी. पर भेजा जा सकता है। अवार्ड की मूल कापी को पश्चातवर्ती अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। परिवार न्यायालय दुर्ग एवं श्रम न्यायालय दुर्ग में पेश होने वाले राजीनामा योग्य आवेदन प्रबंध कार्यालय में जमा की जाएगी। यदि वीडियो कॉन्फेसिंग में कोई परेशानी आती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या प्रबंध कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
जिन पक्षकारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली ई-लोक अदालत के बारे अथवा लोक अदालत प्रकरण में संबध में कोई समस्या हो तो उसके निवारण हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के कार्यालय अथवा प्रबंध कार्यालय जिला न्यायालय अथवा प्रबंध कार्यालय जिला न्यायलय दुर्ग में संपर्क कर सकते हैं
दंतेवाड़ा में प्रेशर बम की चपेट में आकर टीआई सहित दो जवान घायल; नक्सली कैंप ध्वस्त करके लौट रहे थे,कटेकल्याण क्षेत्र के मार्जूम में इनामी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पहुंचे थे डीआरजी जवान
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार को प्रेशर बम की चपेट में आकर टीआई सहित दो जवान घायल हो गए। कांस्टेबल को ज्यादा चोटें आई हैं। उसे जगदलपुर रेफर किया गया है। नक्सलियों के कैंप ध्वस्त कर ये जवान लौट रहे थे। इसी बीच आईईडी विस्फोटक लगे होने की सूचना मिली थी। सर्चिंग के लिए वहां पहुंचे तो प्रेशर बम की चपेट में आ गए। घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र की है। इसकी पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
कटेकल्याण क्षेत्र के मार्जूम इलाके में इनामी नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवान सर्चिंग पर निकले थे। मार्जूम इलाके में जवानों ने धावा बोला तो मौजूद नक्सली वहां से भाग निकले। इसके बाद जवानों ने वहां लगे कैंप ध्वस्त कर दिए। मौके से जवानों को पांच-पांच किलो के तीन आईईडी विस्फोटक और तीन पिठ्ठू बरामद हुए हैं।
वहां से लौटने के दाैरान जवानों को कलेपाल क्षेत्र में आईईडी लगे होने की सूचना मिली। इस पर टीआई बदरू पोटाम बाइक पर कांस्टेबल सुरेश नाग के साथ मौके पर पहुंचे। चिकपाल रोड पर जवानों ने इसी दौरान एक प्रेशर बम विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आकर टीआई और कांस्टेबल दोनों घायल हो गए। जवानों ने मौके से तीन किलो का आइईडी भी बरामद किया है। बदरू पोटाम सरेंडर नक्सली हैं और प्रमोशन के बाद टीआई बने हैं।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित रायपुर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग महिला स्व-सहायता समूह के लिये ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित रायपुर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग महिला स्व-सहायता समूह के लिये वित्तीय वर्ष 2020-21 में ऋण प्रदान करने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए है।
श्री एस. टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं या पहले से छोटे रूप में व्यवसाय संचालित कर रहे हैं।ऐसे महिला समूह अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिये एवं नए व्यवसाय संचालित करने के लिये व जिनको और पूंजी की आवश्यकता है।ऐसे समूह 5 से 10 लाख रुपए तक आवश्यकतानुसार ऋण ले सकते हैं। ऐसी महिला स्व-सहायता समूह जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग के सदस्यों की संख्या 80 प्रतिशत तथा अन्य की संख्या 20प्रतिशत सदस्य हो सकते हैं। पिछड़ा वर्ग हेतु 60 प्रतिशत उसी वर्ग के सदस्य तथा 40 प्रतिशत अन्य वर्ग के सदस्य हो सकते हैं। समूह में महिला एवं पुरूष दोनों हो सकते हैं। महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो,जिले के मूल निवासी हो। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र सहित पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं। जिस स्व-सहायता समूहों के सदस्य गरीबी रेखा से नीचे के होंगे उन्हें पात्रतानुसार अनुदान भी दिया जाएगा। पात्र हितग्रहियों का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा।
इस वर्ग के महिला स्व-सहायता समूह कलेक्ट्रट परिसर, रायपुर के जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. रायपुर कमरा नं.-34 से आवेदन-पत्र प्राप्त कर कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्र. 0771-4915063 में संपर्क किया जा सकता हैं
यह मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के होहेरपारा सरगा का है, जहां उमेंद्र कुमार विश्वकर्मा को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के भाई धुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि- 'उमेंद्र घर से अलग रहता था और हमेशा तलवार से मार देने की धमकी देता था। चार जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे वह अपने घर पर खाना खा रहा था, तभी उमेंद्र अपने घर से तलवार लेकर आया और दादी संपतिया विश्वकर्मा से गाड़ी की बात को लेकर विवाद करने लगा। धुरेंद्र बहन सुशीला के साथ मौके पर पहुंचा, तो बार-बार तलवार लहरा रहे भाई से बहन ने तलवार लूटने का प्रयास किया, जिसमें उसका दाहिना हाथ जख्मी हो गया। इसके बाद उमेंद्र ने छोटे भाई धुरेंद्र के सिर में तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे खून निकलने लगा।
खूनी संघर्ष की स्थिति देख पिता सर्जुन विश्वकर्मा ने उमेंद्र को सामने से पकड़ा तो वह अपने पिता पर जानलेवा हमला कर तलवार को पीठ से आर-पार कर दिया, जिससे वे जमीन पर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह तलवार छीना, इसके बाद उमेंद्र वहां से भाग गया।
सभी को 108 एंबुलेंस से सीतापुर अस्पताल लाया गया, यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सर्जुन विश्वकर्मा को रिफर कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उपचार के दौरान रविवार को दिन में लगभग साढ़े दस बजे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पूर्व में की गई रिपोर्ट पर आरोपित पुत्र के विरूद्घ धारा 25, 307 का अपराध दर्ज किया था, अब धारा 302 के तहत हत्या का भी मामला दर्ज करेगी।
चिटफंड कंपनी के 04 डायरेक्टर गिरफ्तार,अपराध दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर हुई आरोपियों की गिरफ्तारी,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा चिटफंड कंपनी के संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही के दिये गये हैं निर्देश
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा चिटफंड कंपनी संचालकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ पुलिस ने सर्वोदय मल्टीट्रेड कंपनी लिमिटेड के आरोपी संचालक राजकुमार साहू, कमलेष कुमार कोठले, सत्यपाल वर्मा, छम्मन साहू को गिरफ्तार किया है। आवेदक खिलावन चंद्राकर द्वारा लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिर्पोट दर्ज कराई गई थी कि चिटफंड कंपनी संचालकों द्वारा मासिक स्कीम, फिक्स डिपोजिट स्कीम एवं एमआईएफ स्कीम के बारे में बताकर प्रार्थी का 07 लाख 30 हजार रूपये एवं प्रार्थी के द्वारा लोगों से लगभग 18 लाख रूपये चिटफंड कंपनी सर्वोदय मल्टीट्रेड कंपनी लिमिटेड माइको इन्वेस्टमेंट कंपनी में लगभग 25 लाख रूपये जमा किये थे।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कंपनी का सीएमडी तरूण साहू फरार है। कंपनी से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज अन्य आरोपियों द्वारा तरूण साहू के पास होना बताया गया है। आरोपियों द्वारा कंपनी का संचालन आरोपी राजकुमार साहू के निवास स्थल अमलीपारा एवं आकाश गंगा पंचषील परिसर सेकण्ड फ्लोर सुपेला भिलाई से संचालित किया जा रहा था। सभी आरोपियों के संपत्ति संबंधी जानकारी एकत्रित की जा रही है। प्रकरण में चिटफंड कंपनी सर्वोदय मल्टीट्रेड कंपनी लिमिटेड माइको इन्वेस्टमेंट के 03 डायरेक्टर तरूण साहू, रंजीत सोनकर निवासी जिला बालाघाट, राजेन्द्र स्वासी निवासी बिरसामुण्डा चौक रांची की गिरफ््तारी शेष है। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों की तेजी से तलाश की जा रही है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ६ जुलाई २०२०
रायपुर : 06/Jul/2020 🌎 मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की दी शुभकामनाएं🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भगवान शिव की आराधना के प्रतीक पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सावन मास के प्रारंभ के साथ ही आज सावन का पहला सोमवार व्रत भी है। इस अवसर पर श्री बघेल ने प्रदेशवासियों की सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने इस कोरोना आपदा के समय में प्रार्थना करते हुए कहा कि महादेव सदैव की भाँति हम सब की रक्षा करें।
रायपुर : 06/Jul/2020 🌎 छत्तीसगढ़ में अब तक 357.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌍
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 357.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य में सर्वाधिक 539 मिमी वर्षा कोण्डागांव जिले में और सबसे कम 194.5 मिमी वर्षा कबीरधाम जिले में दर्ज हुई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सरगुजा जिले में 219.0 मिमी, सूरजपुर जिले में 485.0 मिमी, बलरामपुर में 284.6 मिमी, जशपुर में 389.3 मिमी, कोरिया में 322.3 मिमी, रायपुर में 345.2 मिमी और बलौदाबाजार में 309.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
इसी तरह से गरियाबंद में 391.0 मिमी, महासमुंद में 524.4 मिमी, धमतरी में 381.7 मिमी, बिलासपुर में 301.2 मिमी, मुंगेली में 271.2 मिमी, रायगढ़ में 333.5 मिमी और जांजगीर-चांपा में 259.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। कोरबा में 430.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 372.4 मिमी, दुर्ग में 413.6 मिमी, राजनांदगांव में 284.8 मिमी, बालोद में 358.3 मिमी और बेमेतरा में 309.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। बस्तर में 372.6 मिमी, कांकेर में 307.6 मिमी, नारायणपुर में 407.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 464.5 मिमी, सुकमा में 350.2 मिमी और बीजापुर में 397.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की जा चुकी है।
रायगढ़ : 06/Jul/2020 🌎 आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 21 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित🌍
एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण अंतर्गत पाली, कुसमुरा, बरपाली, सपनई एवं सोनुमूड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है। जिसके लिए 21 जुलाई 2020 शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी हो, जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है अथवा जिस ग्राम के आंगनबाड़ी केन्द्र के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक आवेदिका नियत तिथि एवं समय पर एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण)में सीधे कार्यालयीन अवधि में आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम-सेमरिया मे 02 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्रों के चौहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। ग्राम सेमरिया के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। जिले के साजा विकासखण्ड के ग्राम-कोंगियाकला मे 02 तथा ग्राम बोरतरा मे 03 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम कोंगियाकला तथा बोरतरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार साजा श्री तारसिंह खरे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। इसी तरह नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम मुरता 01 एवं घोघराली मे 01 कोरोना पाजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम मुरता एवं घोघराली के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार नवागढ़ सुश्री रेणुका रात्रे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ श्रीमती ज्योति सिंह होंगे।
कोरिया : 06/Jul/2020 🌎 नगर पालिक निगम चिरमिरी में कन्टेनमेंट जोन घोषित🌍
नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के कोरेन्टाईन सेन्टर सामुदायिक भवन, आजाद नगर, गोदरीपारा वार्ड क्र. 26 में 02 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये, नगर पालिक निगम चिरमिरी के कोरेन्टाईन सेन्टर सामुदायिक भवन, आजाद नगर, गोदरीपारा के पास से पूर्व दिशा में कुरासिया कालरी एस.ई.सी.एल. हॉस्पिटल, पश्चिम दिशा में मुक्तिधाम आजाद नगर गोदरीपारा की सीमा क्षेत्र, उत्तर दिशा में लिटिल फ्लावर स्कूल की बाहरी बाउण्ड्री वॉल तथा दक्षिण दिशा में गोदरीपारा चिरमिरी तक परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।
आम नागरिकों का उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उक्त कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में एसडीएम श्री पी.व्ही. खेस, मो.नं. 9977875252 को नियुक्त किया गया है।
रायपुर : 06/Jul/2020 🌎 राजधानी विहार कॉलोनी में मिला कोरोना पॉजिटिव,कंटेंटमेंट जोन घोषित🌍
भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत राजधानी विहार थाना विधानसभा में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व में कॉलोनी के दीवाल कचना की ओर, पश्चिम में कॉलोनी का मैदान,,उत्तर में शिव मंदिर और दक्षिण में ऐश्वर्या किंगडम कॉलोनी के दीवाल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु श्री अश्वनी राठौर, थाना प्रभारी,थाना विधानसभा, रायपुर मो.नं. 94791-91079 को नियुक्त किया गया है।
बिलासपुर : 06/Jul/2020 🌎रेप का आरोपी कोरोना पॉजिटिव, 65 अधिकारी व कर्मचारी होम क्वारेंटाइन, थाना सील🌍
सिविल लाइन थाने में दुष्कर्म के आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना को सील कर दिया गया है। वहीं आरोपी के संपर्क में आए एक पुलिस अधिकारी व तीन कांस्टेबल सहित अन्य कर्मचारियों का सैम्पल लिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है। आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार समेत थाने भर के 65 अधिकारी व कर्मचारी होम क्वारेंटाइन हो चुके हैं। दुष्कर्म आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाना सील किया गया है।दरअसल रविवार को सीएम भूपेश बघेल के बिलासपुर दौरे में थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। इसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सिविल लाइन थाने को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है। इस अवधि में सिविल लाइन थाने का काम तारबाहर थाने में होगा। कोरोना से थाना सील बंद होने का जिले का यह दूसरा मामला है।
रायपुर : 06/Jul/2020 🌎 एंटी करप्शन और ईओडब्ल्यू में गृह विभाग के 21 अधिकारी-कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति🌍
राज्य शासन द्वारा गृह विभाग के 21 अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवाएं गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में पदस्थ किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम इस प्रकार है। पंकज चंद्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अजितेश सिंह उप पुलिस अधीक्षक, सपन चौधरी उप पुलिस अधीक्षक, चुन्नी तिग्गा निरीक्षक, बिपिन रंगारी निरीक्षक, सुशांत बैनर्जी निरीक्षक, नितिन उपाध्याय निरीक्षक, एसएन सिंह निरीक्षक, योगेश कश्यप उप निरीक्षक, असिथ लकड़ा उप निरीक्षक, हरिराम वर्मा सहायक उप निरीक्षक, राजेन्द्र पाण्डे सहायक उप निरीक्षक, त्रिभुवन सिंह सहायक उप निरीक्षक, प्रेमराज बारिक प्रधान आरक्षक, जयनारायण यादव प्रधान आरक्षक, रविकांत पाण्डे प्रधान आरक्षक, मंगेलश परिहार प्रधान आरक्षक,संतोष यादव प्रधान आरक्षक, प्रमोद सिंह आरक्षक, सतीश सिंह आरक्षक और उपेन्द्र यादव आरक्षक का नाम शामिल हैं।
नारायणपुर : 06/Jul/2020 🌎 माडीन नदी में बही 3 महिलाएं, एक शव बरामद🌍
जिले के ओरछा मार्ग पर माडीन नदी में तीन महिलाएं तेज बहाव में बह गई है. सर्च ऑपरेशन में एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है वहीं दो महिलाओं की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि ओरछा मार्ग पर आमदाई घाटी के पास तीन ग्रामीण महिलाएं नदी पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन महिलाएं पानी के तेज बहाव में बह गई.
मामले की सूचना मिलते ही धनोरा पुलिस और आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इस दौरान एक महिला का शव बरामद किया गया है, वहीं दो अन्य महिलाओं की तलाश जारी है, तीनों महिलाएं झारा गांव की रहने वाली बताई जा रही है.
कोरबा : 06/Jul/2020 🌎नाले में फंसा ट्रक, बरबसपुर-गोढ़ी मार्ग पर लगा लंबा जाम🌍
रविवार रात एक ट्रक बरबसपुर-गोढ़ी मार्ग के नाले में फंस गया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया. घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक को नाले से निकाला गया. जिसके बाद जाम को खुलवाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही.रविवार को लगा जाम सोमवार को खुला. सोमवार सुबह तक लोग परेशान होते रहे. गोढ़ी-बरबसपुर मार्ग पर कोथारी रेलवे फाटक के निकट लंबा जाम लगा हुआ था. दोनों ही ओर से मालवाहक और छोटी कारों की कतार लगी हुई थी. दरअसल, बीती रात यहां एक ट्रक नाले में फंस गया था. सुबह होते ही ट्रक मालिकों और चालकों ने हाइवा की सहायता से ट्रक को नाले से बाहर निकाला. ट्रक को नाले से बाहर निकालने में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लग गया. इस दौरान दोनों ओर से सड़क पर जाम लगा रहा. इससे आम लोगों को आवागमन में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
कोरबा : 06/Jul/2020 🌎 आपराधिक घटनाओं में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार🌍
शहर में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी युवक बुधवारी क्षेत्र के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं.जानकारी के अनुसार दाऊ उर्फ चंद्रशेखर सिदार, राम लुमार मरावी, जय कुमार साकाल, फिरोज खान उर्फ बकरा, छोटू उर्फ हरिशंकर चौहान और सोनू उर्फ प्रकाश श्रीवास रात में संदिग्ध अवस्था में घूमते रहते थे. बताया जा रहा है कि शहर में हो रहे चोरी की घटनाओं में इनका हाथ है.इन सभी के खिलाफ धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कोरबा में पेश किया गया.
बिलासपुर : 06/Jul/2020 🌎 कलेक्टर ने स्कूल में किया मुनगा पौधरोपण, मुनगा महाअभियान का आगाज 🌍
जिले में करीब 250 स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, छात्रावासों सहित किसानों के बाड़ियों में मुनगा पौधा रोपण किया जायेगा। मुनगा प्रोटीन, विटामिन से भरपूर, खून की कमी दूर करने वाला, शुगर और किडनी की बीमारी में फायदेमंद है। यह बच्चों में कुपोषण दूर करने में प्रभावकारी है। मुनगे की इन खूबियों को देखते हुए इसके पौधारोपण का महाअभियान का प्रारंभ किया गया है। जिससे यह सहजता से उपलब्ध होगा और संस्थाओं के परिसरों में हरियाली सहित पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा।
आज सुबह तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने नगर निगम बिलासपुर वार्ड क्रं 1 के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सकरी के परिसर में मुनगा पौधा रोपण कर जिले में इस महाअभियान की शुरूआत की थी।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल सोनी, डीएफओ बिलासपुर वनमंडल श्री निशांत कुमार, श्री विजय केशरवानी, स्कूल प्राचार्य श्रीमती देवकी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
बिलासपुर : 06/Jul/2020 🌎 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु वरीयता सूची जारी : दावा-आपत्ति 15 जुलाई तक🌍
एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा क्षेत्रांतर्गत नगर पंचायत कोटा के वार्ड क्रमांक 10 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में आंगनबाड़ी सहायिका, नगर पंचायत रतनपुर क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 7 के आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड क्रमांक 7 के आंगनबाड़ी केन्द्र 1 में आंगनबाड़ी सहायिका वार्ड क्रमांक 5 के आंगनबाड़ी केन्द्र 2 में आंगनबाड़ी सहायिका एवं जनपद पंचायत क्षेत्रांगर्तत आंगनबाड़ी केन्द्र लारीपारा, लमकेना केेन्द्र 2, गोबरीपाट केन्द्र 2, करवा एवं बेलगहना केन्द 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र गंगानगर, मोहली, लारीपारा, भनवारंटक, जोगीपुर, अमने केन्द्र 1, खुरदूर, ढोलमौहा, गोबरीपाट केन्द्र 1, मानिकपुर केन्द्र 2, बारीडीह, बिरगहनी, धनुहारपारा, सेमरिया केन्द्र 1, आमामुडा, मेलनाडीह, छापरपारा में आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु मूल्यांकन समिति कोटा द्वारा अनंतिम वरियता सूची जारी कर दी गई है।
जिसे परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास कोटा, जनपद पंचायत कोटा, नगर पंचायत कोटा, रतनपुर एवं संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर सूची का अवलोकन किया जा सकता है। इस संबंध में 15 जुलाई तक दावा आपत्ति अभिप्रमाणित दस्तावेजों सहित परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास कोटा में कार्यालयीन दिवस एवं समय में प्रस्तुत कर सकते है।
रायपुर : 06/Jul/2020 🌎 श्री वासनीकर राज्य के विभागीय जांच आयुक्त नियुक्त🌍
राज्य शासन द्वारा श्री दिलीप वासनीकर को छत्तीसगढ़ का नया विभागीय जांच आयुक्त नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री वासनीकर को विभागीय जांच आयुक्त छत्तीसगढ़ के पद पर एक वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति दी गई है। राज्य शासन के आदेश के परिपालन में श्री वासनीकर ने आज 6 जुलाई को पूर्वान्ह में अपना पदभार ग्रहण किया ।
रायपुर : 06/Jul/2020 🌎 परिवहन मंत्री श्री अकबर ने नवा रायपुर में एकल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय का किया शुभारंभ🌍
राज्य शासन द्वारा श्री दिलीप वासनीकर को छत्तीसगढ़ का नया विभागीय जांच आयुक्त नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री वासनीकर को विभागीय जांच आयुक्त छत्तीसगढ़ के पद पर एक वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति दी गई है। राज्य शासन के आदेश के परिपालन में श्री वासनीकर ने आज 6 जुलाई को पूर्वान्ह में अपना पदभार ग्रहण किया ।
बिलासपुर : 06/Jul/2020 🌎 छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट पर हुआ कोरोना का असर-एक हप्ते के लिए रोकी गई कार्यवाही🌍
छत्तीसगढ़ में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना अब न्यायालय के गलियारे में भी पहुंच चुका है, ताजा मामले में
हाईकोर्ट परिसर स्थित महाधिवक्ता कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, संक्रमण से बचाने के लिए अधिकारियों का रविवार को परीक्षण किया गया, साथ ही एक सप्ताह के लिए महाधिवक्ता कार्यालय को बंद कर दिया गया है, इस बात की जानकारी होते ही हाईकोर्ट को भी एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है, हाईकोर्ट से जारी आदेश में टेंपरेरी बंद किए जाने की जानकारी दी गई है।