अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ६ अगस्त २०२०
कोरोना कहर के बीच आज आज प्रदेश में ३९५ नए मरीज मिले हैं जिसमे रायपुर से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37, राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर से 9, कोरबा से 8, बलरामपुर से 8, गरियाबंद से 7, बालोद से 6, महासमुंद से 6, कांकेर से 6, जशपुर से 3, धमतरी से 2, बलौदाबाजार से 2, सरगुजा से 2, कोरिया से 2, बेमेतरा से 1, सूरजपुर से 1 और अन्य राज्य से 6 मरीज की पुष्टि हुई है।
सुगंधित फूलों और मीठे फलों से भरा होगा छत्तीसगढ़ का राम-मार्ग : डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे रोप रही है सरकार,पर्यटकों को वनौषधियों के भी होंगे दर्शन , तीर्थ के साथ जैव विविधता का भी ले सकेंगे लुत्फ
भगवान राम के एक पडा़व से दूसरे पडा़व तक ले जाने वाले मार्ग के दोनों किनारों पर नाना प्रकार के फूलों और फलों के वृक्ष रोपित किए जा रहे हैं। इस मार्ग पर पर्यटकों को अनेक तरह की वनौषधियों के भी दर्शन होंगे। पूरे राम वन गमन पथ पर ऐसा वातावरण निर्मित किया जा रहा है, जिससे राम के वनवास काल का मनोरम छत्तीसगढ़ सजीव हो उठे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर इसी महीने काम शुरु हो जाएगा।राम के वनवास काल से संबंधित 75 स्थानों को चिन्हित कर उन्हें नये पर्यटन सर्किट के रुप में आपस में जोडा़ जा रहा है। पहले चरण में उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित कोरिया जिले से लेकर दक्षिण के सुकमा जिले तक 9 स्थानों का सौंदर्यीकरण तथा विकास किया जा रहा है। इस पर 137 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च होंगे। ये सभी स्थान पहले ही प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर हैं। अब इन्हें और भी हराभरा किया जाएगा।
सभी चयनित पर्यटन-तीर्थों पर सुगंधित फूलों वाली सुंदर वाटिकाएं तैयार की जाएंगी। राम वन गमन के 528 किलोमीटर मार्ग के दोनों किनारों पर डेढ़ लाख से अधिक पौधे रोपित करने की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है। मूल परियोजना पर काम शुरु होने से पहले ही विभाग ने अपना 90 प्रतिशत काम पूरा भी कर लिया है। पूरे मार्ग पर पीपल, बरगद, आम, हर्रा, बेहड़ा, जामुन, अर्जुन, खम्हार, आंवला, शिशु, करंज, नीम आदि के पौधों का रोपण किया जा रहा है। इन पौधों की सुरक्षा के लिए बांस से बने विशेष तरह के ट्री-गार्डों का उपयोग किया जा रहा है, जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल हैं। इनका निर्माण महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किया गया है।
माध्यम से दुनियाभर के सामने राज्य जैव विविधता का प्रदर्शन भी किया जाएगा। यह परिपथ कोरिया स्थित गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान, सूरजपुर स्थित तमोर पिंगला अभयारण्य, बलरामपुर के सेमरसोत अभयारण्य, जशपुर के बादलखोल अभयारण्य, रायगढ़ के गोमर्डा अभयारण्य, मुंगेली के अचानकमार अभयारण्य, कवर्धा के भोरमदेव अभयारण्य, बलौदाबाजार स्थित बारनवापारा अभयारण्य, धमतरी स्थित सीतानदी अभयारण्य, गरियाबंद के उदंती अभयारण्य, बस्तर जिले में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान, पामेड़ और भैरमगढ़ अभयारण्यों को भी एक-दूसरे के करीब लाएगा। इनमें से उदंती तथा सीतानदी अभयारण्यों को 2009 से टाइगर रिजर्व घोषित किया जा चुका है।
राजधानी में आज से खत्म होगा लॉकडाउन, दो शिफ्ट में बाजार की दुकानें खोलने की तैयारी, रात में कर्फ्यू, लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, लेकिन बाजार व दुकानें खोलने को लेकर टाइम टेबल बदला जा सकता है
राजधानी में घोषित लॉकडाउन आज खत्म हो जाएगी। इससे पहले कल मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ लॉकडाउन को लेकर हालात की समीक्षा की। इस दौरान पूरे प्रदेश में लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हालात के अनुकूल कलेक्टरों को फैसला लेने का अधिकार दिया गया है। इस बीच मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राजधानी में लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, लेकिन बाजार व दुकानें खोलने को लेकर टाइम टेबल बदला जा सकता है, वहीं रात में कफ्र्यू लगाने की तैयारी है।
प्रशासन ने 7 अगस्त से राजधानी के सभी बाजार सूर्यास्त से पहले यानी शाम 6 बजे बंद करके 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू लगाने की तैयारी कर ली है। जो व्यवस्था बनाई जा रही है, उसके अनुसार पहली बार शहर के बाजार दो पाली में खुलेंगे। फल-सब्जी, किराना, दूध तथा नॉनवेज की दुकानें सुबह 6 बजे खुलकर दोपहर 12 बजे बंद कर दी जाएंगी। इसके बाद शहर के बाकी बाजार दोपहर 12 बजे खुलेंगे और शाम 6 बजे बंद किए जाएंगे। यह प्रस्ताव प्रशासन ने सहमति के लिए राज्य शासन को भेज दिया है। यही नहीं, इस पर सभी संबंधित लोगों और संगठनों की राय लेने के लिए कलेक्टर आज बैठक कर रहे हैं।
लॉकडाउन के नए प्रस्ताव में पहली बार बाजार को दो शिफ्ट में खोलने की बात आई है। पहली शिफ्ट सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक की होगी। इसमें किराना, राशन, सब्जी, फल, दूध, ब्रेड, मछली, मटन, अंडा यानी आवश्यक चीजों की बिक्री की जाएगी। दोपहर 12 बजे तक यह सारी दुकानें बंद हो जाएंगी। ठीक इसी समय यानी 12 बजे ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, शॉपिंग मॉल, सराफा, पंडरी, मालवीय रोड, एमजी रोड समेत बाकी बाजार खुलेंगे। ये सभी शाम 6 बजे बंद कर दी जाएंगी और रात का कफ्र्यू शाम 7 बजे से लागू हो जाएगा। यानी 7 बजे के बाद बिना किसी ठोस कारण के शहर में घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इमरजेंसी के बिना गाड़ी चलाने वालों की गाड़ी जब्ती करने के साथ ही उनसे जुर्माना वसूला जाएगा
राज्य शासन ने निजी क्लिनिकों, नर्सिंग होम्स एवं अस्पतालों में इलाज करवाने वाले कोविड-19 के सभी संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच कराने कहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने इंडियन मेडिकल एसोशिएशन, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निजी चिकित्सालयों में इलाजरत कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की तत्काल जांच कराने कहा है, जिससे कि इसके पीड़ितों की पहचान कर तुरंत उपचार शुरू किया जा सके। विभाग ने कहा है कि अस्पताल में इलाज करा रहे किसी मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल को भारत सरकार, आईसीएमआर एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरुप निसंक्रमित (Disinfect) कर 24 घंटे के बाद पुनः शुरू किया जा सकता है।
स्वास्थ्य सचिव ने आईएमए को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है। यहां अब तक कुल दस हजार से अधिक व्यक्ति इससे संक्रमित हो चुके हैं। कोविड-19 का संक्रमण अन्य रोग/रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों में गंभीर बीमारी के रुप में परिलक्षित होता है। समय पर जांच, पहचान और उपचार नहीं होने पर मृत्यु होने की संभावना भी अधिक होती है। प्रदेश में अभी तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 69 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 51 व्यक्ति किसी अन्य बीमारी (COMORBIDITY) से ग्रसित रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु के संबंध में यह संज्ञान में आया है कि इनमें से अधिकतर अस्पताल में उपचार तो ले रहे थे, परन्तु इनके द्वारा स्वयं कोविड-19 की जांच समय पर नहीं कराई गई। इसलिए ऐसे सभी व्यक्तियों का जो निजी क्लीनिक, नर्सिग होम या अस्पताल में उपचार ले रहे हैं और ये कोविड-19 के संदिग्ध मरीज हैं, तो इनकी तत्काल कोविड-19 जांच किया जाना आवश्यक है। कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें कोविड-19 अस्पताल रिफर किया जाना चाहिए।
राममंदिर निर्माण को लेकर भाजपा पर हमलावर हुयी छत्तीसगढ़ कांग्रेस पुछा,भाजपा स्पष्ट करें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण फैसला उनका है या सुप्रीम कोर्ट का
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी से गंभीर सवाल करते हुये कहा कि कल जब धर्म नगरी अयोध्या में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम हो रहा था तब भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई यह प्रचारित करने में जुटी हुई थी कि राम मंदिर का निर्माण का फैसला भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद का है और इसका पूरा श्रेय वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का भ्रामक प्रचार कर रहे थे। जबकि राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद का फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किया गया और इस फैसले का स्वागत पूरे देश के 130 करोड़ जनता ने किया। यह किसी राजनीतिक पार्टी या किसी स्वयंसेवी संगठन के द्वारा लिया गया फैसला नहीं था। यह फैसला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिया गया फैसला था।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को यह बताना चाहिए कि अगर यह मंदिर निर्माण का श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है तो क्या कारण थे कि प्रदेश के शिवरीनारायण मठ के प्रमुख महंत श्री रामसुंदर दास, गुरु घासीदास बाबा के वंशज, कबीरदास साहब के वंशज और आदिवासी समाज जो कि वनवास के समय भगवान श्री राम, सीता माता और लक्ष्मण की सहायता की थी उन्हें अयोध्या के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने आमंत्रित क्यों नहीं किया? जबकि इन्हीं के आशीर्वाद से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 15 साल से प्रदेश में मुख्यमंत्री के पद में सुशोभित थे और प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। वहीं दूसरी ओर जब रायपुर स्थित राम मंदिर से छत्तीसगढ़ की पावन माटी और विभिन्न स्थानों का पवित्र जल लेकर जब सिंधी समाज के प्रमुख युधिष्ठिर लाल महाराज अयोध्या की ओर प्रस्थान कर रहे थे तब चंद कदम दूर मौलश्री विहार के महलनुमा कोठियों में निवासरत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कौशल्या माता के मायके की माटी और पवित्र जल को रवाना करने के लिए राम मंदिर नहीं पहुंचे और इस कार्यक्रम से दूरी बना ली। और दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री गण रायपुर स्थित राम मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ के कार्यक्रम में शामिल हुए। माता कौशल्या के मायके से धर्म गुरुओं को आमंत्रित नहीं करके भारतीय जनता पार्टी विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्या संदेश देना चाहते हैं स्पष्ट करें।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने आरएसएस और विहिप से सवाल किया है कि कांग्रेस पार्टी को सेक्युलर और मुस्लिम हितैषी के रूप में प्रचारित करने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के नेताओ को बताना चाहिये कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा का संगठन है। उसके राष्ट्रीय संयोजक फैज खान को रायपुर से माटी लेकर अयोध्या भेजकर क्या संदेश देना चाहती है और बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी को भूमिपूजन कार्यक्रम का पहला निमंत्रण भेजकर वह मुस्लिम देशों के आगे क्या अपनी छवि सुधारना चाह रही है?
वन विभाग द्वारा आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वन्य प्राणी जैसे, तेंदुआ, जंगली सूअर, लकड़बग्घा, बायसन, बाघ, सोन कुत्ता, जहरीले सांप या अन्य प्रकार के सांप, सियार, चीतल, बायसन, वन भैंसा, सांभर, बार्किंग डियर, नीलगाय, आदि, की मानव आवासीय क्षेत्र में आ जाने की सूचना मिलती है, तो तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि जान-माल और वन्य प्राणी की सुरक्षा की जा सके तथा वन्य प्राणी को रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक जंगलों में वापस छोड़ा जा सके। विभाग द्वारा बायसन या अन्य वन्य प्राणियों के आगे सेल्फी अथवा वीडियो बनाने के चक्कर में जान जोखिम में नहीं डालने की भी अपील की गई है। इसके साथ ही जिला स्तर पर वन मंडल द्वारा मनुष्य एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा की दृष्टि से कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जागरूक नागरिक वन विभाग को सूचित कर मानव-वन्य प्राणी द्वंद से बचाव के लिए सहयोग कर जान-माल की हानि होने से बचाने में सहभागी बन सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि वन क्षेत्रों में मानवीय बसाहट, अतिक्रमण, अवैध कटाई, अवैध उत्खनन, वन्य प्राणियों का अवैध शिकार तथा मानव विकास के लिए जंगलों का गैर वानिकी कार्य में व्यावर्तन के चलते वन्य प्राणियों के लिए प्राकृतिक आवास और प्राकृतिक संसाधन सीमित होते जा रहे हैं। इसके चलते वन्य प्राणी वनों से निकलकर मानवीय बसाहट वाले क्षेत्रों में आए दिन भटक कर आ जाते हैं, जिससे मानव-वन्य प्राणी द्वंद की स्थिति निर्मित होती है। इस द्वंद में कभी मनुष्य की जान चली जाती है, तो कभी वन्य प्राणी की जान चली जाती है। कभी फसल की हानि होती है, तो कभी संपत्ति का नुकसान होती है। ऐसे में प्राकृतिक संतुलन के साथ-साथ बहुत से सुनियोजित विकास कार्यों की और सावधानियों की आवश्यकता है, जिसमें मानव-वन्य प्राणी द्वंद को कम से कम किया जा सके।
कवर्धा जिले के डीएफओ ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी वन्य प्राणी जैसे, तेंदुआ, जंगली सूअर, लकड़बग्घा, बायसन, बाघ, सोन कुत्ता, जहरीले सांप या अन्य प्रकार के सांप, सियार, चीतल, बायसन, वन भैंसा, सांभर, बार्किंग डियर, नीलगाय, आदि, की मानव आवासीय क्षेत्र में आ जाने की सूचना हेतु कवर्धा वन मंडल के वन्य प्राणी रेस्क्यू सेल का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
बायसन आ जाए तो क्या करें - गांव के आसपास गौर या बायसन दिखने अथवा हमला करने की स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें। गौर द्वारा हमला किए जाने पर घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम चिकित्सालय में लेकर जाएं। गौर शर्मिला जानवर होता है। यह दूर से देखकर हमला नहीं करता। बायसन के दिखने पर इससे दूरी बनाए रखें। गौर के समूह के नजदीक ना जाएं एवं इसके आसपास भीड़ ना लगाएं। मादा गौर अपने बच्चों के साथ हो तो अधिक आक्रमक होती है। अतः ऐसी स्थिति में सतर्क रहें। गौर भोजन तथा पानी की तलाश में जंगल से भटक कर रहवासी क्षेत्र में आते हैं। अतः तालाब आदि के किनारे देखे जाने पर इन्हें अनावश्यक परेशान ना करें। वह स्वयं ही पानी पीकर जंगलों में वापस लौट जाते हैं। गौर के दिखाई देने पर उसे कुछ भी खिलाने का प्रयास ना करें। गौर के झुंड अथवा अकेले रहने पर उसे घेर कर मारने अथवा पकड़ने का प्रयास ना करें। गौर के आगे सेल्फी लेने या वीडियो बनाने के चक्कर में जान जोखिम में ना डालें।
तेंदुआ को जहर देकर मारा, खाल बेचने के फिराक में घूम रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई
गरियाबंद. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने तेंदुआ खाल बेचने के फिराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कानपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति जंगली जानवर तेंदुआ के खाल को बिक्री करने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है जो जिगर से कानपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एसडीएम रूपेश डाण्डे को निर्देशित कर थाना प्रभारी मैनपुर भूषण चंद्राकर के साथ टीम गठित कर अजय सिंह, आर माधव साहू, बीरबल नेताम, प्रकाश यादव, सैनिक पुरुषोत्तम डाहटे को ग्राम जिडार की ओर रवाना किया गया।
मुखबिर से मिले सूचना के अनुसार एक व्यक्ति जिडार रोड नदी पर पुलिया पर एक नीला रंग का पुराना बैग रखे मिला, जिसमे तेंदुआ खाल रखा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़े जाने के बाद नाम पता पूछने पर अपना नाम किशन यादव (29) पिता चिंताराम यादव साकिन जागी बिरदो थाना खल्लारी जिला धमतरी हाल मुकाम नाऊमुड़ा थाना मैनपुर का रहने वाला बताया।कड़ाई से पूछताछ करने पर संरक्षित वन्य प्राणी तेंदुआ को जहर देकर मारना और उसके खाल को टंगिया से छिलकर नमक डालकर पेड़ में रखकर सूखाना बताया। दांत, नाखून मूंछ को डर के कारण जलाकर नष्ट कर दिया। मौके पर आरोपी से एक नीले रंग के बैग में रखे संरक्षित तेंदुआ के खाल को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।
राजधानी रायपुर में आयुर्वेदिक डॉक्टर की पत्नी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अवंति विहार का है, जहां आयुर्वेदिक डॉक्टर अपने परिवार सहित 8 साल पूर्व उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निवास करने पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश छोड़ने की वजह पति के बिजनेस पार्टनर द्वारा छेड़छाड़ किया जाना था।
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि आरोपी बलबीर सिंह व बबलू सैफी अली द्वारा वर्ष 2019 में थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़िता का बलात्कार किया गया व उसकी अश्लील फोटो खींच ली गई। आरोपियों द्वारा लगातार अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी जाती रही। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके पति व बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दिया करते थे, जिसके कारण वह डर के चलते घटना का ज़िक्र किसी को नहीं किया। अब लगातार मानसिक प्रताड़ित होने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ पहुंच थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया।
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 376,506,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी है।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 अगस्त की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। अद्यतन रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित क्षेत्र इस प्रकार हैं -
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ६ अगस्त २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 06/Aug/2020 🌎 लोकवाणी में इस बार 'न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं' विषय पर होगी बात🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 9 अगस्त, रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं ’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे।
लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
रायपुर : 06/Aug/2020 🌎मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को दी जन्मदिन की बधाई🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के रायपुर निवास पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने श्री साहू के स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की कामना की।
रायपुर : 06/Aug/2020 🌎 नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को जन्मदिन की दी बधाई एवं शुभकामन🌍
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज गृह, जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को उनके शासकीय निवास पहुंचकर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री डॉ. डहरिया ने गृह मंत्री श्री साहू के लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
रायपुर : 06/Aug/2020 🌎 लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए जिला कलेक्टर अधिकृत : श्री भूपेश बघेल🌍
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है की लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है। कलेक्टर जिले की परिस्थितियों और जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और इस संबंध में वे स्थानीय व्यापारियों और लोगों से चर्चा कर निर्णय लेंगे।
श्री बघेल ने कहा है कि कोरोना से बचाव में ही सुरक्षा है। सभी लोगों को इस संकट से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, समय-समय पर हाथ धोने जैसे उपायों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। साथ ही अति आवश्यक होने पर ही भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाना चाहिए।
बीजापुर : 06/Aug/2020 🌎 बीजापुर जिले में 777 व्यक्तिगत एवं 1515 सामुदायिक पट्टे का होगा वितरण 🌍
राज्य शासन द्वारा वनांचल के निवासियों को वन अधिकार पत्र देने का सिलसिला निरंतर जारी है। बीजापुर जिले में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत निवासियों को 777 व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र एवं एक हजार 515 सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किये जायेंगे। जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार मान्यता देने का अनुमोदन किया गया है। जिले के बीजापुर तहसील के 257 तथा भैरमगढ़ तहसील के 520 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा सामुदायिक प्रयोजन के लिए एक हजार 515 सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके तहत् बीजापुर तहसील में 287, भैरमगढ़ में 444, भोपालपटनम में 323 तथा उसूर तहसील में 461 सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किये जायेंगे। अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 के तहत् जिले में अभी तक 8 हजार 704 वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किये गये हैं, जिसमें 7 हजार 962 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे तथा 742 सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र शामिल हैं।
रायपुर : 06/Aug/2020 🌎 मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 10 अगस्त को : धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग नीति की होगी समीक्षा🌍
राज्य शासन द्वारा धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग नीति की समीक्षा कर सुझाव देने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में होगी। बैठक में आगामी खरीफ वर्ष की धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग नीति की समीक्षा की जाएगी। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उप समिति के सदस्यों में परिवहन एवं वन मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, कृषि मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 06/Aug/2020 🌎 प्रदेश में अब तक 615.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌍
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 615.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक सूरजपुर जिले में 901.5 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 374.4 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 443.7 मिमी, बलरामपुर में 622.2 मिमी, जशपुर में 762.5 मिमी, कोरिया में 632.1 मिमी, रायपुर में 561.2 मिमी, बलौदाबाजार में 566.8 मिमी, गरियाबंद में 591.9 मिमी, महासमुन्द में 731.3 मिमी, धमतरी में 558.9 मिमी, बिलासपुर में 650.0 मिमी, मुंगेली में 446.4 मिमी, रायगढ़ में 611.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 517.3 मिमी तथा कोरबा में 776.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 650.6 मिमी, दुर्ग में 566.6 मिमी, राजनांदगांव में 441.3 मिमी, बालोद में 512.3 मिमी, बेमेतरा में 537.5 मिमी, बस्तर में 597.3 मिमी, कोण्डागांव में 898.4 मिमी, कांकेर में 491.9 मिमी, नारायणपुर में 702.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 718.7 मिमी, सुकमा में 610.9 मिमी तथा बीजापुर जिले में 750.0 मिमी औसत दर्ज की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 06 अगस्त को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा जिले में 27.8 मि.मी., सूरजपुर में 43.7 मि.मी., बलरामपुर में 37.1 मि.मी., जशपुर में 62.9 मि.मी. तथा कोरिया में 37.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। इसी तरह से रायपुर में 26.2 मिमी, बलौदाबाजार में 7.0 मिमी, गरियाबंद में 4.5 मिमी, महासमुन्द में 11.8 मिमी, धमतरी में 2.7 मिमी, बिलासपुर में 26.8 मि.मी., मुंगेली में 15.0 मिमी, रायगढ़ में 15.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 6.7 मिमी, कोरबा में 10.2 मिमी, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 9.7 मिमी, दुर्ग में 11.3 मिमी, कबीरधाम में 21.1 मिमी., राजनांदगांव में 22.2 मिमी, बालोद में 28.2 मिमी, बेमेतरा में 27.8 मिमी, बस्तर में 10.9 मिमी, कोण्डागांव में 3.2 मिमी, कांकेर में 2.1 मिमी, नारायणपुर में 13.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 8.6 मिमी, सुकमा में 23.5 मिमी तथा बीजापुर में 7.7 मिमी, औसत वर्षा दर्ज की गई।
अंबिकापुर : 06/Aug/2020 🌎 कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा स्वास्थ मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार प्रोटोकॉल का पालन करते 🌍
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा स्वास्थ मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित मृतक के पार्थिव शरीर के सुचारू प्रबंधन एवं अविलंब निपटान कराने हेतु स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
जारी आदेशानुसार टास्क फोर्स में नायब तहसीलदार श्री किशोर वर्मा को मजिस्ट्रियल ड्यूटी एवं कोतवाली थाना प्रभारी श्री भारद्वाज सिंह, मणिपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री ओमप्रकाश यादव, सहित कोतवाली थाना एवं मणिपुर चैकी से एक-एक आरक्षक को अन्य प्रशासनिक जिम्मेदारी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजो के पार्थिव शरीर को उनके रिश्तेदारों को सुपुर्द करने हेतु जारी निर्देशानुसार मृतक के संबंधी अथवा रिश्तेदारों द्वारा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जिला प्रशासन की देख-रेख में संपन्न कराया जाएगा।
धमतरी : 06/Aug/2020 🌎 नोडल अधिकारी नियुक्त🌍
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ’पढ़ई तुहर दुआर’ कार्यक्रम के सुचारू संचालन, क्रियान्वयन तथा अन्य गतिविधियों के लिए सहायक संचालक डाॅ.आर.एन.मिश्रा को जिला नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। गौरतलब है कि पूर्व में इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी, नगरी के प्राचार्य श्री आर.के. गुप्ता थे, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
बीजापुर : 06/Aug/2020 🌎 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल बीजापुर में प्रवेश हेतु लाॅटरी से होगी चयन प्रक्रिया🌍
शासकीय उत्कृष्ट अंगे्रजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल बीजापुर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत् प्रवेश हेतु लाॅटरी के माध्यम से छात्र-छात्राओ का चयन किया जायेगा। इस दिशा में 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे से उक्त शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल में लाॅटरी निकाली जायेगी। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. सम्मैया ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल बीजापुर में कक्षा पहली से बारहवीं तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, जिन कक्षाओं में निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है उन कक्षाओं में लाॅटरी के माध्यम से प्रवेश हेेेतु छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा। इस हेतु 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कक्षा चैथी से कक्षा दसवीं तक के लिए तथा दोपहर 2 बजे से सायंकाल 5 बजे तक कक्षा पहली से तीसरी तक की कक्षाओं के लिए लाॅटरी निकालकर चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी। उन्होने उक्त लाॅटरी प्रक्रिया के दौरान संबंधित छात्र-छात्राओं के माता-पिता और पालकों से उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।
मुंगेली : 06/Aug/2020 🌎 जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था का अवलोकन🌍
कलेक्टर श्री पी. एस. के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में चल रहे शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था का लगातार अवलोकन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था का अवलोकन करने जिले के ग्राम जरहागांव पहुॅचे और वहां कोविड-19 के संबंध में सुझाये गये मानदण्डों का पालन करते हुवे साधन विहीन छात्र-छात्राओं की मदद कर उनकी सतत सीखने की प्रक्रिया को रुकने न दे,बच्चो की और स्वयं की मानसिक दबाव को कम करने की समझाईश दी और शासन द्वारा सुझाये गये नवाचार जैसे लाउड स्पीकर,मोहल्ला क्लास ,बुलटू के बोल, जैसे पढ़ाई हेतु अपनाये जा रहे प्रयासों में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभगिता निभाने का आग्रह किया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज ने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों की बैठक ली । बैठक में उन्होने विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले शिक्षको को बधाई दी । बैठक में उन्होने प्राचार्य को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक भौतिक दूरी और मास्क का उपयोग करते हुवे कार्यालय खोलने, पाठ्य पुस्तको का वितरण एवं प्रवेश का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला डी.एम.सी. श्री व्ही. पी. सिंह ने वर्तमान परिस्थिति को जनता के बीच अपना स्वाभिमान एवं सम्मान स्थापित करने के लिए सुनहरा अवसर बताया है। बैठक को पढाई तुँहर दुवार को संचालित करने वाले जिला नोडल अधिकारी श्री पी. सी. दिव्य ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
सूरजपुर : 06/Aug/2020 🌎 सूरजपुर के उप तहसील पिलखा अंतर्गत ग्राम कुंजनगर, गौटियापारा, भोटपारा को कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित🌍
संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार सूरजपुर के उप तहसील पिलखा अंतर्गत ग्राम कंुजनगर, गौटियापारा, भोटपारा में एक व्यक्ति 04 अगस्त 2020 को कोविड-19 के धनात्मक मरीज पाये जाने के फलस्वरूप संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सूरजपुर के उप तहसील पिलखा अंतर्गत ग्राम कंुजनगर, गौटियापारा, भोटपारा को पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं जिसमें संक्रमित व्यक्ति के घर से उत्तर दिषा में कन्हाई के मकान तक, दक्षिण में खेत बाडी तक, पूर्व में ओंकार के मकान तक, पष्चिम में नन्ददेव भगत के मकान तक के क्षेत्र सम्मिलित हैं। साथ ही इस क्षेत्र में एक और व्यक्ति कोविड-19 के धनात्मक मरीज पाये जाने के कारण संक्रमित व्यक्ति के घर से उत्तर दिषा में खेत तक, दक्षिण में खेत तक, पूर्व में पक्की सड़क तक तथा पष्चिम में खसर्री तालाब तक के क्षेत्र को भी सम्मिलित किया गया हैं।
उक्त कन्टेंनमेंट जोन के लिए श्रीमती गरिमा ठाकुर, नायब तहसीलदार, पिलखा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। श्रीमती गरिमा ठाकुर, अपने मार्गदर्षन में कंटेन्टमेंट सेंटर की निगरानी हेतु 24 घंटे सातांे दिन राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. का पालन कराना सुनिश्चित करेंगी।
उक्त कन्टेन्मेंट सेंटर में फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। श्रीमती गरिमा ठाकुर, के मार्गदर्षन में षिफ्टवाईज कार्य करने के लिए सहायक के रूप में श्री रामराज यादव, शा.उ.मा.वि. कल्याणपुर, श्रीमती शषि सिंह, शा.प्रा.शा., थानपारा, कंुजनगर, श्री विरेन्द्र पैकरा, शा.प्रा.शा., झारपारा, कुंजनगर को नियुक्त किया गया हैं तथा खसर्री तालाब तक के क्षेत्र के लिए श्री कृष्ण कुमार सोनी, सचिव संलग्न पंचायत सूरजपुर, श्री अषोक सोनवानी, सचिव संलग्न जनपद पंचायत सूरजपुर, श्री विरेन्द्र प्रताप राजवाड़े सचिव, संलग्न जनपद पंचायत सूरजपुर को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
सूरजपुर : 06/Aug/2020 🌎 रामानुजनगर के ग्राम रामानुजनगर को कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित🌍
संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार रामानुजनगर के ग्राम रामानुजनगर में दो व्यक्ति 04 अगस्त 2020 को कोविड-19 के धनात्मक मरीज पाये जाने के फलस्वरूप संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु रामानुजनगर के ग्राम रामानुजनगर को पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं जिसमें संक्रमित व्यक्ति के घर से उत्तर दिषा में डाॅ. एस.एस. पैकरा के मकान तक, दक्षिण में डाॅ. सीमा त्रिपाठी एवं डाॅ. आर.एस. सिंह के मकान तक, पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तक, पष्चिम में खेत-खार तक के क्षेत्र सम्मिलित हैं।
सूरजपुर : 06/Aug/2020 🌎 स्वास्थ्य विभाग में भर्ती हेतु कौशल परीक्षा की समय-सारिणी जारी🌍
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन अंतर्गत कुल 14 पदों के लिए कौषल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। विभिन्न पदों के लिए परीक्षा तिथि, समय, स्थान, निष्चित की गई हैं। जिसमें 24 अगस्त 2020 को आइडियोलाॅजिस्ट प्रातः 11 से 11.30 बजे तक, टेक्नीकल असिस्टेन्ट आइडियोमेट्रिक 12 से 12.30 बजे तक, नर्सिंग आॅफिसर 1 से 1.30 बजे तक 25 अगस्त 2020 को ए.एन.एम. 11 से 11.30 बजे तक, प्रोग्राम एससोसिएट पीएचएन 12 से 12.30 बजे तक, सोषल वर्कर 1 से 1.30 बजे तक, 26 अगस्त 2020 को ओ.टी. टेक्नीषियन 11 से 11.30 बजे तक, टेक असिस्टेन्ट हेयरिंग इम्पेरड चिल्ड्रन 12 से 12.30 बजे तक, सीनियर नर्सिंग आॅफिसर 1 से 1.30 बजे तक, 27 अगस्त 2020 को ब्लाॅक मैनेजर अकाउंटेन्ट प्रातः 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक, ब्लाॅक मैनेजर डाटा दोपहर 01ः00 बजे से 02ः00 बजे तक, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर डाटा (आई.डी.एस.पी.) 03ः00 बजे से 04ः00 बजे तक, 28 अगस्त 2020 को सेक्रेटिएल असिस्टेन्ट 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक, जूनियर सेक्रेटियल असिस्टेन्ट 01ः00 बजे से 02ः00 बजे तक आयोजित होगी।
सूरजपुर : 06/Aug/2020 🌎 निर्वाचन कार्यालय से रद्दी कागजों के विक्रय हेतु आमंत्रित की गई निविदा🌍
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर में वर्ष 2018-19 की फोटोयुक्त, मतदाता सूची, विधानसभा चुनाव 2018 एवं लोकसभा चुनाव 2019 के निर्वाचन संबंधी अनुपयोगी कागज पत्रों को अनुपयोगी होने के कारण विक्रय किया जाना है। जिसका अनुमानित वजन लगभग 30 क्विंटल होगा। रद्दी कागज के व्यापारियों अथवा हाथ से कागज बनाने वाले कारीगरों जो इस प्रकार के कागज क्रय करने के इच्छुक हों, एतद् द्वारा सील बंद लिफाफा में 27 अगस्त 2020 को अपरान्ह 02ः00 बजे तक शर्ताे पर निविदा आमंत्रित की गई है। जिसे उसी दिन शाम 04ः00 बजे उपस्थित निविदाकर्ता/प्रतिनिधि के समक्ष खोली जावेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
सूरजपुर : 06/Aug/2020 🌎 शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 6वीं, 9वीं, 11वीं हेतु प्रवेश प्रारंभ : 06 अगस्त से 14 अगस्त 20🌍
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, सूरजपुर के प्राचार्य से प्राप्त जानकरी के अनुसार सत्र 2020-21 में शा0 कन्या शिक्षा परिसर, सूरजपुर में कक्षा 6वीं, 9वीं, 11वीं में छात्राओं को प्रवेष दिया जाना है। जिसमें वर्गवार सीटो का निर्धारण किया गया है। कक्षा 6वीं के लिए कुल रिक्त सीटें 32 हैं जिसमें अ.जा. के लिए 05, अ.ज.जा. के लिए 28, एवं वि.वर्ग,सामान्य के लिए 02 सीटे वर्गीकृत की गई हैं। कक्षा 9वीं के लिए कुल सीटें 6 हैं जिसमें अ.जा. के लिए 05, अ.ज.जा. के लिए 02 सीटें इसी प्रकार कक्षा 11वीं के लिए कुल 02 सीटें हैं जिसमें अ.जा. के लिए 01 और वि.वर्ग,सामन्य के लिए 01 सीटें वर्गीकृत की गई हैं।
बताया गया हैं कि कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 5वीं एवं 8वीं में ए ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं तथा कक्षा 11 वीं में प्रवेष हेतु कक्षा 10वीं में प्रथम श्रेणाी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। इच्छुक छात्राएं, अभिभावक कन्या षिक्षा परिसर, सूरजपुर में उपस्थित होकर पंजीयन फार्म 06 अगस्त 2020 से 14 अगस्त 2020 तक कर्यालयीन समय में प्राप्त या जमा कर पंजीयन करा सकतें हैं।
बलौदाबाजार : 06/Aug/2020 🌎 लॉक डाउन की मियाद नहीं बढ़ेगी आगे : सवेरे 8 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें🌍
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में जारी लॉक डाउन की मियाद 6 तारीख के बाद आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान कल 7 तारीख से कोरोना की रोकथाम के नियमों का पालन करते हुये संचालित हो सकेंगी। दुकानें सवेरे 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुली रह सकती हैं। जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने बताया कि कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है। रोजाना बड़ी संख्या में प्रकरण सामने आ रहे हैं। इसलिये हम सभी को पहले से और ज्यादा सजग और सावधान रहने की जरूरत है। संक्रमण की रोकथाम में सामुदायिक भागीदारी की अहम भूमिका है। सभी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना से बचाव का यही एक प्रभावी उपाय है। लोगों में कोरोना के बचाव से सम्बंधित तमाम उपायों के बारे में पर्याप्त जागरूकता हो चुकी है। बावजूद इसके पालन नहीं किये जाने पर जान बुझकर कानून की अवज्ञा किये जाने के आरोप में कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने व्यापारियों को भी बगैर मास्क पहने सामान लेने आये ग्राहकों को सामग्री नहीं बेचने के निर्देश दिए हैं।
जगदलपुर : 06/Aug/2020 🌎 कलेक्टर ने भाटपाल के रेडियो लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था का लिया जायजा🌍
कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भाटपाल में संचालित आमचो बस्तर रेडियो लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने ग्राम के बच्चों और उनके पालकों से लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था पर चर्चा किए।सभी ने इस व्यवस्था की सराहना किए।कलेक्टर श्री बंसल ने बच्चों से प्राप्त किए शिक्षा से मिली सीख का भी आँकलन किए। इस अवसर पर सीईओ जिपं श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि कोविड-19 काल में जिला प्रशासन के नवाचार लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था को अब पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है।इस व्यवस्था का प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सराहना की थी।
ग्राम पंचायत भाटपाल में लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था का सफल प्रयोग के उपरांत जिले के कई पंचायतों में इसका उपयोग किया जा रहा है।इस लाऊडस्पीकर से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ कोविड-19 के प्रति जागरूकता का प्रचार, कृषि, पोषण, स्वास्थ्य की भी जानकारी दी जा रही है।
बीजापुर : 06/Aug/2020 🌎 मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 7 अगस्त को जिले को देंगे 96 करोड़ रूपए के विकास कार्यों 🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बीजापुर जिले की जनता को 96 करोड़ रूपए की लागत के 171 विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला बीजापुर के भैरमगढ़ में 29 करोड़ 15 लाख 75 हजार रूपए के 39 कार्यों का लोकार्पण तथा 66 करोड़ 85 लाख रूपए लागत के 132 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा प्रभारी मंत्री बीजापुर श्री जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा सहित सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, अध्यक्ष जनपद पंचायत भैरमगढ़ श्री दशरथ कुंजाम एवं अध्यक्ष नगर पंचायत भैरमगढ़ श्री दशरथ परबुलिया की गरिमामयी उपस्थिति होगी।
रायपुर : 06/Aug/2020 🌎 मंत्रालय सहित नवा रायपुर तथा रायपुर स्थित सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय खुलेंगे 7 अगस्त से🌍
मंत्रालय सहित नवा रायपुर और रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में 7 अगस्त से अब पुनः कार्य संचालन होगा। कलेक्टर रायपुर द्वारा जारी लॉकडाउन 6 अगस्त को समाप्त होने के कारण आज राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग से इस आशय का दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।
इसके तहत मंत्रालय तथा नवा रायपुर और रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन में 7 अगस्त से तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई होगी। इसके लिए संबंधित विभाग को पृथक से रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें अनुभाग अधिकारी तथा उनसे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। मंत्रालय तथा विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
जारी दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा कार्यालयों में फेस मास्क के उपयोग और सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंस रखने के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। मंत्रालय तथा विभागाध्यक्ष कार्यालयों के प्रमुख द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं कार्यालयों में सेनिटाइजेशन तथा नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी। पूर्व की भांति मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारी वर्क फ्राम होम अथवा मंत्रालय से कार्य संपादित कर सकेंगे।
रायगढ़ : 06/Aug/2020 🌎 हुक्का बार में पुलिस ने मारा छापा, दर्जनभर से ज्यादा युवतियां पकड़ाई🌍
शहर के कोतरारोड स्थित गैदरिंग ग्राउंड हुक्काबार में गुरुवार को नगर निगम और तहसीलदार की टीम ने दबिश दी। इस दौरान हुक्का बार में दर्जन भर से अधिक युवक युवतियां पाए गए। बार संचालक न सिर्फ लाक डाउन अवधि में बिना अनुमति बार का संचालन कर रहा था बल्कि बार में प्रतिबंधित तंबाखू व हुक्का भी पाया गया।मामले में लाक डाउन का उल्लंघन पाए जाने और बिना अनुमति हुक्का बार का संचालन करने पर तहसीलदार ने बार को सील करने का निर्देश दिया है। वहीं बार में मौजूद युवक युवतियों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।दरअसल प्रशासन को शहर में बिना अनुमति हुक्का बार संचालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने जैसी शिकायतें मिली थी जिसके बाद तहसीलदार व निगम उपायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की।
रायपुर : 06/Aug/2020 🌎 PCC प्रभारी PL पुनिया का कल से रायपुर दौरा,कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में होंगे शामिल🌍
छत्तीसगढ़ सरकार के अंतर्गत बचे हुए निगम मंडल और बोर्ड में नियुक्तियां जल्द होने वाली है। कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक 8 अगस्त को होगी इस बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम सात बजे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया रायपुर पहुँच रहे है।समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में बचे हुए निगम मंडल और बोर्ड के नामों पर मुहर लगाई जाएगी। पुनिया इस बैठक में शामिल होने के बाद 22 ज़िलों में बनने वाले जिला कांग्रेस भवनों के शिलान्यास की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे।
जांजगीर-चांपा : 06/Aug/2020 🌎 4 अगस्त को गुजरात से लौटा था युवक, कोविड सेंटर के टॉयलेट में फांसी से लटक कर ली आत्महत्या🌍
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कोरोना के एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना जांजगीर के एक दिव्यांग स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर की है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.जानकारी के मुताबिक मृतक मालखरौदा क्षेत्र के जमगहन गांव का रहने वाला है. वह 4 अगस्त को ही गुजरात से लौटा था, जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर जांजगीर में भर्ती कराया गया था.
एसडीओपी जितेंद्र चंद्रकार ने बताया कि मरीज युवक ने शौचालय में फांसी लगाकर खुदकुशी की है. घटना की वजह पता नहीं चल पायी है. उसके साथी मरीजों का कहना है कि मृतक परेशान था.वहीं दिव्यांग कोविड केयर सेंटर इंचार्ज डॉ. अनिल जगत का कहना है कि आज सुबह ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है.
जगदलपुर : 06/Aug/2020 🌎 बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह गैंदु ने दिया इस्तीफा🌍
एशिया के सबसे बड़े परिवहन सगठन बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष पद से मलकीत सिंह गैंदु ने इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि गत 17 वर्षों से संघ के साथ जुड़े रहकर मलकीत सिंह 13 बार अध्यक्ष रहे हैं। मलकीत कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं। परिवहन व्यवसाय के साथ-साथ गैंदु की राजनीतिक सक्रियता के कारण उनके इस्तीफे को लेकर तमाम चर्चाएं भी शुरू हो गई है। मलकीत ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वे पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण समय की कमी के चलते एशिया के इतने बड़े संगठन के प्रमुख पद का त्याग कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस्तीफे के बाद भी बतौर सदस्य संघ के हितों में काम करने की बात लिखी है।
रायपुर : 06/Aug/2020 🌎 मेकाहारा से स्थाई वारंटी फरार,कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी,पुलिस महकमे में मचा हड़कंप🌍
रायपुर अंबेडकर अस्पताल में भर्ती एक स्थाई वारंटी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक राजधानी के ही खम्हारडीह थाना क्षेत्र के स्थाई वारंटी अशोक मंडल को पुलिस ने गत दिनों पकड़ लिया। उसे जेल भेजने के पहले उसके सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। आपको बता दें कि आज शाम तक ही अशोक मंडल के कोरोना सैंपल के टेस्ट की रिपोर्ट आनी थी, लेकिन उसके पहले ही वह पुलिस को चकमा देते हुए अस्पताल से फरार हो गया है।
कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने तक स्थाई वारंटी अशोक मंडल को अंबेडकर अस्पताल के वार्ड क्रमांक 2 में रखा गया था। उसकी रखवाली के लिए सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए थे। लेकिन आज खबर आई है कि सुरक्षाकर्मियों को फ्रेश होने जाने की बात कहते हुए अशोक मंडल अंबेडकर अस्पताल से फरार हो चुका है। पुलिस ने मौदहापारा थाने में अशोक मंडल के खिलाफ पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भागने का जुर्म कायम किया है।