अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ६ नवम्बर २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में भी कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकताओं का डॉटा-बेस तैयार किया जा रहा है। यह डॉटा-बेस टीकाकरण के लिए प्राथमिकता तय करने में सहायक होगा। डॉटा-बेस में नाम शामिल होने का तात्पर्य यह नहीं है कि उनका अनिवार्यतः टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने बताया कि टीकों के भंडारण एवं संधारण के लिए राज्य के पास पर्याप्त व्यवस्था है। इनके सुरक्षित संधारण के लिए अभी 530 कोल्ड-चेन (शीत श्रृंखला) प्वाइंट क्रियाशील हैं। साथ ही 80 नए कोल्ड-चेन प्वाइंट भी शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में टीकों की कुल संधारण क्षमता एक लाख पांच हजार लीटर है जो कि आवश्यकता से 60 हजार लीटर अधिक है। इस क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए नया वॉक-इन-कूलर उपलब्ध कराया गया है।

********Advertisement********

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी और सुचारू संचालन हेतु बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय के लिए राज्य टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्टीयरिंग समिति का भी गठन किया जा रहा है। सभी जिलों में भी जिला टास्क फोर्स समिति के गठन के आदेश दिए गए हैं। कोविड-19 टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक राज्य नोडल अधिकारी होंगी तथा राज्य टीकाकरण अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जिलों के लिए नोडल अधिकारी संबंधित कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। भारत सरकार द्वारा इस संबंध में प्राप्त निर्देशों के मुताबिक आगे की कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


जिलेवार मरीजों की संख्या है :-दुर्ग- 160,राजनांदगांव- 70,बालोद- 132,बेमेतरा- 52,कवर्धा- 46,रायपुर- 161,धमतरी- 27,बलौदाबाजार- 37,महासमुंद- 67,गरियाबंद- 32,बिलासपुर- 74,रायगढ़- 178,कोरबा- 114,जांजगीर- 237,मुंगेली- 22,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 06,सरगुजा- 40,कोरिया- 31,सूरजपुर- 45,बलरामपुर- 11,जशपुर- 21,बस्तर- 29,कोंडागांव- 54,दंतेवाड़- 29,सुकमा- 15,कांकेर- 22,नारायणपुर- 01,बीजापुर- 13, अन्य राज्य- 08 शामिल है







********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण काल में बाधित हो रही पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गांव में स्मार्ट फोन व नेटवर्क की समस्या के कारण वर्चुअल क्लास से कई बच्चे लाभान्वित होने से वंचित रह गये। ऐसे बच्चों की सतत शिक्षा के उद्देश्य से लाउड स्पीकर क्लास, मोहल्ला क्लास, बुल्टू के बोल जैसे अनेक नवाचार शिक्षकों ने किए। शिक्षकों द्वारा प्रेरित होकर शिक्षामित्रों ने मोहल्ला क्लास में बढ़-चढ़कर सहयोग भी किया। जिसके परिणामस्वरूप नेटवर्क विहीन दूरस्थ अंचल क्षेत्रों में भी पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत पारा मोहल्ला कक्षाएॅ अब सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं।

ऐसी ही कहानी है प्रदेश के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत संचालित पारा मोहल्ला क्लास ग्राम कोहकाबोड़ की। यहॉ शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक श्री भगवती प्रसाद सिन्हा ने यह निश्चय किया कि स्वयं ही मोहल्ला क्लास में नियमित रूप से अपनी सेवाएं देंगे। शिक्षक ने अपने निश्चय पर अटल व अडिग रहते हुए पिछले दो माह से ग्राम कोहकाबोड़ में नियमित रूप से अध्यापन का कार्य जारी रखा है। यहॉ मोहल्ला क्लास में इनके द्वारा पढ़ाए जा रहे कक्षा चौथी पांचवी के गणित विषय का आधा कोर्स पूर्णता की ओर है, वहीं कक्षा पहली के बच्चे भी अब वर्णमाला के अक्षरों को पहचानने, लिखने लगे हैं। शिक्षक द्वारा कक्षा पहली के बच्चों को वर्णमाला लिखना सिखाने के लिए वर्क बुक का प्रयोग किया जा रहा है जिससे बच्चों को काफी फायदा हुआ है, क्योंकि कोरोना प्रोटोकाल अंतर्गत हाथ पकड़कर बच्चों को लिखना सिखाना उचित नहीं है। वर्क बुक में ही अभ्यास करके सीखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया है। छोटे-छोटे बच्चों को वर्ण की पहचान के लिए रंगोली, हाथों में मेंहदी आदि विभिन्न नवाचारी गतिविधियां कराई जा रही हैं।

********Advertisement********

वर्तमान समय में मोहल्ला क्लास ग्राम कोहकाबोड़ के ही एक समाजसेवी श्री जितेंद्र कुमार साहू के घर एक बड़े बरामदा में संचालित है, जिन्होंने अपने ग्राम के बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूकता प्रदर्शित करते हुए स्वेच्छा से मोहल्ला क्लास आयोजित करने हेतु अपने घर में स्थान उपलब्ध करवाया। इसके अलावा मोहल्ला कक्षा में आने वाले बच्चों के लिए इन्होंने हैंडवाश के लिए साबुन, पीने का पानी, कूलर आदि विविध व्यवस्थाएॅ की। अब रोज सवा दस बजे से 12 बजे तक यहॉ पारा मोहल्ला कक्षा नियमित रूप से संचालित होती है। उल्लेखनीय है कि कोहकाबोड़ में संचालित इस मोहल्ला क्लास में शिक्षक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अध्यापन करा रहे है। शिक्षक द्वारा कक्षा कार्य व गृह कार्य की जांच दूर से की जाती है। यहां शिक्षकों द्वारा निर्बाध एवं निरंतर अध्यापन से बच्चों का पाठ्यक्रम भी आगामी दिसम्बर तक पूर्ण होने की संभावना है। इस मोहल्ला क्लास में महापुरुषों की जीवनी के साथ-साथ अन्य शैक्षिक गतिविधियों को भी बच्चों के बीच उत्साह के साथ कराया जा रहा है। शिक्षक श्री भगवती प्रसाद सिन्हा ने मोहल्ला क्लास की दीवार चित्रों के रूप में सहायक शिक्षण सामग्री लगाकर रखी है जो बच्चों को आकर्षित करती है, साथ ही साथ उनका ज्ञानवर्धन भी करती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन में राज्य सैनिक बोर्ड की अमलगेटेड स्पेशल फंड के राज्य प्रबंधन समिति की ऑनलाइन बैठक में वर्ष 2017 और 2018 सर्वाधिक धनराशि एकत्रित करने वाले रायपुर एवं दुर्ग जिले के कलेक्टर को गवर्नर ट्राफी से सम्मानित किया।

राज्यपाल ने वर्ष 2018 में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सर्वाधिक धनराशि एकत्रित करने के लिए रायपुर जिले के कलेक्टर डाॅ एस. भारतीदासन को प्रथम पुरस्कार और दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को दूसरा पुरस्कार दिया। इसी तरह उन्होंने वर्ष 2017 में सर्वाधिक धनराशि एकत्रित करने के लिए दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को प्रथम पुरस्कार और रायपुर जिले के कलेक्टर डाॅ एस. भारतीदासन को दूसरा पुरस्कार दिया गया।

बैठक में अमलगमेटेड स्पेशल फण्ड के राज्य प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल, छत्तीसगढ़ ओडिशा सब एरिया के कमाण्डर ब्रिगेडियर प्रशांत चैहान, समिति के पदेन सदस्य के रूप में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव गृह श्री सुब्रत साहू एवं राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो भी उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष डाॅ0 श्रीमती किरण मयीनायक द्वारा आज महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई जिला कार्यालय के सभाकक्ष में की गई। सुनवाई के प्रकरणों में कोण्डागांव जिले के पांच एवं नारायणपुर जिले के एक प्रकरण शामिल थे।

जिसमें मानसिक प्रताड़ना के (श्रीमती भाग्यश्री शर्मा निवासी कोण्डागांव/अनावेदक राहुल शर्मा केशकाल), (श्रीमती लीला नायक, निवासी ग्राम हिर्री/अनावेदक पोरेन्द्र भण्डारी ग्राम भण्डारसिवनी), (दिपिका राणा ग्राम निराछिंदली/अनावेदक अशोक नाग ग्राम बड़ेडोंगर), (आवेदिका भाविषा राजू निवासी कोण्डागांव/अनावेदक श्रीमती निशा शेख एवं अन्य निवासी कोण्डागांव), मारपीट से संबंधित (आवेदिका नेहा वर्मा निवासी कोण्डागांव/अनावेदक मनीष श्रीवास्तव एवं उनके पुत्र सिद्धार्थ श्रीवास्तव), (आवेदिका गुड्डी मण्डावी, सुखराम मण्डावी निवासी मोराड जिला नारायणपुर/अनावेदक मानिकराम निषाद निवासी करियामेटा) के प्रकरण थे।

सुनवाई के दौरान शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंश एवं फिजिकल डिस्टेंश का पालन किया गया। इसके पूर्व जिला कार्यालय पहुंचने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ श्रीमती किरण मयीनायक का कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत भी किया गया। इस सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार सहित महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

********Advertisement********

.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा 19 की उपधारा (5) के अंतर्गत फसल कटाई के पश्चात् खेतांे में बचे हुये फसल अवशेष को जलाना प्रतिबंधित किया गया है। कृषि विभाग ने बताया कि इसका उल्लंघन पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष को जलाने से वायु प्रदूषण होता है। जिसके कारण वायु प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम के तहत 02 एकड़ से कम के लिए 2500 रूपए प्रति घटना, 02 से 05 एकड़ तक पॉच हजार रूपए प्रति घटना एवं 05 एकड़ से अधिक होने पर 15 हजार प्रति घटना अर्थदण्ड एवं 06 माह की सजा का प्रावधान हैं। इसके लिए जिला दंडाधिकारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक, प्रदुषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को अधिकृत किया गया है।

********Advertisement********

राज्य में इस अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु कृषि विभाग के मैदानी अमलों के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष को न जलाने तथा इसका उपयोग पशुचारे के रूप में करने, कम्पोस्ट बनाने आदि की समझाईश दी जा रही है। फसल अवशेष प्रबंधन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। राज्य के किसानों से धान की फसल के अवशेष पैरा को गौठानों में दान देने के भी अपील की जा रही है, ताकि गौठानों में आने वाले पशुओं को नियमित रूप से पैरे को आहार के रूप में उपलब्ध कराया जा सके। जिन कृषकों के पास उपयोग से अधिक फसल अवशेष जैसे पैरा, भूसा आदि है, उन्हें खेत में जलाने के बजाय निकटतम गौठानों में पशुचारा के लिए उपलब्ध कराने एवं डी-कम्पोजर के घोल का छिड़काव कर कुछ ही दिनों में सुपर कम्पोस्ट खाद बनाकर उपयोग करने की समझाईश दी जा रही है। इससे वायु प्रदुषण में रोकथाम के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति में सुधार होगा, जो कि पर्यावरण सहित सबके लिए लाभकारी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


महिला उत्पीड़न दिवस पर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनके लिये न्याय मांगने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर किसी बेटी या बहन के साथ अत्याचार होगा तो हम सभी महिलाएँ एकजुट होकर पीड़िता व उसके परिवार की पूर्ण सुरक्षा की मांग करेंगे। विशेष तौर पर जहाँ-जहाँ भाजपा की सरकार है वहां महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अपराधियों को संरक्षण देने में लगे हैं, उन्होंने हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में अपराधियों पर कार्यवाही नहीं की जाती एवं सामूहिक बलात्कार जैसे घटनाओ के आरोपी खुले आम घूमते हैं। वहीं रेप पीडिता के शव को आनन-फानन में आधी रात को पेट्रोल डालकर जला दिया जाता है ये इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि भाजपा की सरकार किस स्तर तक जाकर अपराधियों को संरक्षण दे रही है। यूपी शासन व प्रशासन द्वारा सबूतों को छुपाने व मिटाने के लिये आधी रात में पीड़िता के शव को जला दिया जाता है, यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि कहीं ना कहीं भाजपा से जुड़े व्यक्ति इस कृत्य में शामिल है।

उन्होंने इस प्रकरण पर सवालिया निशान भी लगाया कि आप इस पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं? आपको व आपकी सरकार को किस बात का डर सता रहा है जो आप मूकदर्शक बन कर बैठे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि भारत की बेटियाँ व बहनें आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं व भय की ज़िंदगी जी रही हैं।बड़े-बड़े भाषणों से काम नहीं चलेगा आप कर के दिखाइए जहॉं काँग्रेस के नेता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये पैदल चल पड़ते हैं, वहीं उनके साथ धक्के देते हुए उनके कपड़े खींचते हुए इतनी ओछी हरकत भाजपा की सरकार में उत्तरप्रदेश में देखने को मिली। यदि छत्तीसगढ़ की बात करें तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद देना चाहूंगी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, यदि महिलाओं से संबंधित कोई भी घटना होती है तो तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाती है और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है। यहाँ के प्रशासन को भी आदेश दिया गया है कि महिलाओं से संबंधित घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जाये। बलरामपुर की घटना व कोंडागांव की घटना पर पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजने हेतु उनका हृदय से धन्यवाद करती हूं।



हाथरस रेप पीड़िता वाल्मीकि परिवार की दुर्दशा और अनुसूचित जाति एवं महिलाओं पर देश भर में हो रहे अत्याचार के संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ने महिला उत्पीड़न दिवस प्रदर्शन पर कहा कि आज हर जगह पर महिलाएं उत्कृष्ट कार्य कर रही है लेकिन केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता के अकुशल नेतृत्व के कारण आज माताएँ, बहनें, बेटियों के ऊपर अनाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हुआ है।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार हो हाथरस की घटना या अन्य महिला उत्पीड़न की घटना में आरोपियों को संरक्षण देना ही इन लोगों की आदत सी हो गई है। जब हमारे नेता राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी हाथरस पहुंचे तो उनके साथ वहां के पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। जिस सहजता से जिस शालीनता के साथ पीड़ित बच्ची के परिवारजनों से मिलना चाहते थे उन्हें मिलने तक नहीं दे रहे थे। भाजपा की सरकार बदले की भावना से कार्य करने वाली सरकार है। जनता ने जिस विश्वास के साथ प्रधानमंत्री के पद पर बिठाया उन्होंने अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन नहीं किया।

********Advertisement********

महिला उत्पीड़न दिवस पर एक दिवसीय धरने पर बोलते हुए महिला कांग्रेस प्रभारी शकुंतला डहरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को अब और सहन नहीं करेगी। उत्तरप्रदेश में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना असहनीय है एवं मानवता के नाम पर काला धब्बा है। उत्तप्रदेश में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है और आपराधिक मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। भाजपा की सरकार इन सब बातों से अनभिज्ञ उल्टे उनको शरण देने में लगी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि बेटी बचाओ के नारे खोखले हो गये है जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार है तब से महिला उत्पीड़न लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा नेता अपराधियों को संरक्षण देते है इसलिये अपराधियों का हौसला बढता जाता है।

जनपद अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, रायपुर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी, कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष हसन खान ने भी सभा को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश ठाकुर, उषारंजन श्रीवास्तव, वंदना राजपूत, सुधा सरोज, माया रानी सिंह, अनिता गुरूपंच, आशा, बबीता नथानी, पिंकी बाघ, आशा चौहान, अपर्णा फ्रांसिस, बिंदु रानी, सुधा सिन्हा, उषा राठौर, धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी गण, प्रदेश एवं रायपुर शहर में निवासरत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण, पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, समस्त प्रदेश पदाधिकारी, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी एवं सभी सदस्यगण, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एवं समस्त कांग्रेसजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


पूर्व मंत्री भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के धान को जब 2500 रू. प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी क़ी और 2500रू. प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खाता में सीधा भुगतान किया तब भाजपा नेताओं के पेट मे दर्द क्यो हो रहा था? छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओ ने तो ही किसान विरोधी षड्यंत्र रचकर मोदी सरकार से किसानों की धान का समर्थन मूल्य 1865 रू. में ही धान खरीदी करने दबाव बनवाया। किसानों को समर्थन मूल्य के अलावा अतिरिक्त राशि का सीधा भुगतान करने पर रोक लगवाई। किसानों को बोनस देने पर छत्तीसगढ़ से सेंट्रल पुल में चावल नही लेने की चेतावनी दी थी। सेंट्रल पूल में चावल लेने नियम शर्ते थोपे गये थे। आज वही भाजपा के नेता पूछ रहे हैं, किसानों को धान की कीमत 2500 रू. कैसे मिलेगा?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत को किसानों को धान की कीमत 2500रू. कैसे मिलेगी यह सवाल पूछने का अधिकार ही नही है? भाजपा की केंद्र सरकार बीते 7 साल से किसान विरोधी कृत्यों में ही लगी हुई है जिस प्रकार से तीन काला कानून बनाकर किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की साजिश रची गई है। एक राष्ट्र एक बाजार का नारा लगाने वाली मोदी सरकार किसानों को उपज का समर्थन मूल्य मिले इसकी गारंटी नहीं दे पा रही है। एक राष्ट्र एक बाजार का नारा लगाने वाली मोदी सरकार एक दर देने से भाग रही है। अतिआवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन कर जमाखोरी, कालाबाजारी का सरकारीकरण कर दिया गया। पूंजीपतियों को आम उपभोक्ताओं, किसानों, मजदूरों को लूटने का लायसेंस दे दी गई है। उस भाजपा के नेता अब किसानों के नाम से मात्र घड़ियाली आंसू बहा रहे है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार मोदी सरकार के किसान विरोधी चरित्र को भांप कर राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की है जिसके माध्यम से किसानों को 2500 रू. की अंतर की राशि दी जा रही है। अब तक किसानों के खाते में 4500 करोड़ रुपए अंतर की राशि पहुंच चुकी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि किसानों से धान 2500 रू. प्रति क्विंटल में खरीदी पर मोदी सरकार द्वारा लगाई गई नियम शर्ते में छूट की मांग पर भाजपा सांसदों ने किसी प्रकार का सहयोग नही किया। और यही भाजपा के नेता कहते थे क्या छत्तीसगढ़ का किसान देश के किसानों से अलग है? क्या उनके लिए अलग से नियम बनाया जाए? आज वही भाजपा के नेता किसानों को धान की 2500 रू. की अंतर राशि कैसे मिलेगी पूछ रहे हैं? भाजपा के नेता अपने किसान विरोधी कृत्यों पर ध्यान दें छत्तीसगढ़ का किसान भाजपा नेताओं के चाल चरित्र को पहचान चुका है। किसानों को धान की कीमत 2500 रू. ही मिलेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


रायपुर भिलाई नेशनल हाइवे पर स्थित भारत बेंज शो रूम के सामने बुधवार-गुरुवार की रात चलती कार में ड्राइवर बदलने का स्टंट करना युवकों को भारी पड़ गया। स्टंट के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सीधे डिवाइडर से जा टकराई और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, और दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों दोस्त रायपुर पार्टी करने आए थे

पार्टी करके वह वापस लौट रहे थे। युवक शराब के नशे में घुत थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आमानाका थाना प्रभारी भरत भरेठ के मुताबिक, भिलाई तालपुरी निवासी वैभव तिवारी (25) और नितीश यादव (25) तीसरे दोस्त शुभम पांडेय के साथ उसकी वर्ना कार सीजी 04 केयू 5550 में रायपुर पार्टी करने के लिए आए थे। तीनों बीती रात करीब सवा एक बजे वापस जा रहे थे। गाड़ी वैभव तिवारी चला रहा था।

********Advertisement********

कार भारत बेंज शो रूम के सामने पहुंची थी। इसी दौरान नितीश यादव गाड़ी चलाने की बात कहकर ड्राइवर बदलने लगे। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर में टकरा गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर तीनों को कार से बाहर निकालकर देखा तो नितिश यादव के सिर में गंभीर चोट आई थी। जिससे घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भिलाई रायपुर नेशनल हाइवे पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। बीती रात कार सौ किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही थी। तीनों युवक नशे में घुत थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


राजधानी रायपुर के आरंग इलाके में एक शिक्षिका ने आर्यसमाज मंदिर में एक युवक से शादी करने के बाद दुर्ग के एक अन्य शिक्षक से शादी कर ली। बाद में इसकी जानकारी होने पर शिक्षक ने आरोपी शिक्षिका और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के मुताबिक शिक्षिका सुष्मिता ने करीब चार साल पहले जगत खंडेलवाल से इंटरकास्ट मैरिज की थी। दोनों ने बैजनाथपारा स्थित आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली थी। बाद में शिक्षिका ने पहली शादी की जानकारी छुपाते हुए दुर्ग के शिक्षक विद्यासागर विक्रम सिंह से सामाजिक रीति रिवाज से शादी कर ली।

शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। बाद में सुष्मिता अपने मायके आ गई। इसके बाद दोबारा ससुराल नहीं गई। बाद में उसके पति शिक्षक ने पतासाजी की। इसके बाद शिक्षिका की पहले शादी होने का खुलासा हुआ। इसकी शिकायत विद्यासागर ने आरंग थाने में की। पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

********Advertisement********

.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


पुलिस ने दीपका चौक से गुजर रही जाइलो कार को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोकना चाहा तब ड्राइवर ने पहले गाड़ी सोमवारी बाजार की ओर मोड़ लिया, पीछा किये जाने पर तेज गति से टैक्सी स्टैंड के पास ब्रेकर में लगभग 2 फिट उछलकर बंद हो गया तभी हड़बड़ी में ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी की तो छह बोरी में भरे लगभग गांजा मिला. दीपका पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत 25 से तीस लाख रुपये बताया जा रहा है.इस मामले में भी पुलिस का मानना है कि जो नंबर गाड़ी में दिख रहे हैं वह फर्जी हो सकता है। फिलहाल दीपका थाना प्रभारी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है उनका कहना है कि जांच के बाद ही अपने उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद ही मामले का खुलासा करेंगी.

********Advertisement********

आमतौर पर गांजा तस्करों द्वारा झारखंड और उड़ीसा से गांजा की तस्करी की जाती है इस संबंध में जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि कोरबा दीपका और कोरबा कटघोरा मार्ग से गांजा की तस्करी की जाती है इन मार्गों से इसे मध्य प्रदेश दिल्ली एवं पंजाब पहुंचाया जाता है मध्य प्रदेश में जहां गांजा की कीमत 5 गुना बढ़ जाता है वही दिल्ली और पंजाब पहुंचते-पहुंचते छत्तीसगढ़ की अपेक्षा 10 गुना ज्यादा भाव मिलता है इन तस्करों द्वारा पुराने वाहनों का उपयोग, किराए के वाहनों का उपयोग तस्करी में किया जाता है अधिकतर मामलों में गाड़ी के नंबर बदले हुए पाए जाते हैं जिसकी तस्दीक बाद में चेचिस नंबर के आधार पर की जाती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनिज अधिकारी श्री हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग द्वारा बस्तर जिले में खनिज पदार्थो के अवैध परिवहन कर्ताओं विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत आज 05 नवम्बर को जिले के धरमपुरा, छापरभानपुरी, तारापुर, कुमरावण्ड, कोड़ेनार एवं मांदर क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज चूनापत्थर के 05 वाहन तथा रेत के 03 वाहन सहित कुल 08 वाहनों को अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्व खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रभारी खनिज अधिकारी श्री हेमंत चेरपा ने बताया कि अवैध परिवहन के सभी 08 प्रकरणों में बिना वैध अभिवहन पास के चालको द्वारा खनिज का परिवहन करते पाए जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि रेत के अवैध परिवहन करने वाले वाहनों से पूछताछ करने पर ग्राम मांदर में रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी दी गई। जांच दल द्वारा कार्यवाही के दौरान अवैध उत्खननकर्ता मौके से फरार हो गये। मौके पर उत्खनन में प्रयुक्त औजार बेलचा, फावड़ा एवं तगाड़ी को जप्त किया गया। जिस संबंध में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। उक्त सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 सहपठित खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


बुधवार रात जिले के बिहारपुर अंचल में तमिलनाडु की एक बस ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया है जिसमें करीब 52 मजदूर बैठे हुए थे, इसमें 32 किशोर भी शामिल हैं। 15 से 17 वर्ष के किशोरों को जिला मुख्यालय भेजा गया है जहां सीडब्ल्यूसी द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।



बुधवार की रात बिहारपुर अंचल के विशालपुर में तमिलनाडु प्रान्त की एक बस लोगों ने देखा और रोक कर चालक से पूछताछ की तो उचित जवाब नहीं दिया। संदेह पर इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को अपने कब्जे में ले लिया और पूरी रात मजदूर थाने में रहे जिनके खाने आदि की व्यवस्था की गई थी।हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नही की है। पुलिस के अनुसार बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने बताया कि विशालपुर में बच्चों के होने की जानकारी मिलने पर टीम वहां भेजी गई थी।सभी 32 बच्चों को सूरजपुर लाया जा रहा है जहां से उन्हें बाल सरंक्षण गृह भेजा जाएगा ओर बाद में परिवार की तस्दीक के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

********Advertisement********

52 मजदूरों को बस क्रमांक टीएन 34 बी 4496 से तमिलनाडु की एक धागा कंपनी में काम करने ले जाया जा रहा था। इसमें करीब 15 से 17 साल के 32 किशोर हैं । उक्त सभी लोग बलरामपुर, सिंगरौली व बिहारपुर अंचल के बताए गए हं, जिस बस से उन्हें ले जाया जा रहा था उसमें कोरोना नियमों का कोई पालन नही किया जा रहा था। न मास्क लगे थे और न कोई अन्य एहतियात बरती जा रही थी।बस मध्यप्रदेश से होकर आ रही थी जहां सीमा पर नाका लगा हुआ है।

इन नाकों पर आम आदमी के गुजरने में पुलिस के पूछताछ से पसीने छूट जा रहे हैं पर इतनी बड़ी बस बिना रोक टोक के कैसे पार हो गई, क्या कोई चूक हुई या नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की मिलीभगत हुई, यह जांच का विषय हो सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर