छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एम्स हॉस्पिटल से एक राहत भरी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक एम्स के स्टाफ और सूरजपुर का एक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गया है। इन्हें आज शाम तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। गौरतलब है कि अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 23 सक्रिय मरीज थे इन मरीजों के घर जाने के बाद 21 मरीज बाकी रह जायेंगे। छत्तीसगढ़ उन राज्यों में से एक है जहां अब तक कोरोना के संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है।
Two COVID 19 patients including one Nursing Officer and one fron Surajpur quarantine center have been discharged by AIIIMS Raipur on Thursday after they were found negative in second consecutive test. Presently AIIMS have 21 active COVID 19 patients. All are in stable condition.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन में दुकान खोलने के लिए राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन;फल और सब्जी की दुकानें सिर्फ 6 दिन, शहरी क्षेत्र की सभी लाइसेंसी दुकानें 5 दिन
राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय के आदेशानुसार गाइडलाइन जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक, शहरी क्षेत्र में सभी दुकानें (प्रतिबंधित को छोड़कर) सप्ताह में पांच दिन खुलेंगी। दुकान लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक दुकान संचालित होगी। दुर्ग जिला प्रशासन ने अपने ऑफिशियल ग्रुप में इसे शेयर किया है। दुर्ग समेत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों (कंटेंनमेंट को छोड़कर) में ये गाइडलाइन लागू रहेगी।
इसी प्रकार दूध, डेयरी की दुकान, मिल्क पार्लर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे। बैंकिंग सेवाएं, इंश्यारेंस, एनबीएफसी गैस सेवाएं सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे।
यह दुकाने और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे
शासन की गाइडलाइन के मुताबिक होटल, रेस्तरा इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे। केवल रेस्तरा में होम डिलीवरी की सर्विस रात्रि 9 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक की जा सकेंगी। सार्वजनिक परिवहन जैसे- बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा व कैब सेवाएं बंद रहेंगी। सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग हॉल, जिम, खेलकूद कांप्लेक्स, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, नाट्य शाला, बार व सभागार, असेंबली हॉल बंद रहेंगे।
निम्न दाब बिजली उपभोक्ताओं को 31 मई तक नही लगेगा अधिभार,प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य जगत को सरकार के इन निर्णयों से मिली बड़ी राहत,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लिए कई बड़े फैसले
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के निम्नदाब, गैर घरेलू (व्यवसायिक), कृषि आधारित उद्योग समेत अन्य औद्योगिक उपभोक्ताओं के हित में कई बड़े फैसले लिए गए है।कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन अवधि में विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं संस्थानों सहित गैर घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा सरकार से रियायत दिए जाने की मांग लगातार की जा रही थी। जिस पर विचारोपरांत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा उनके हित में अनेक निर्णय लिए गए।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रदेश भर के सभी नगद बिल संग्रहण केंद्रों को अस्थाई रूप से बंद किया गया था। इसे दृष्टिगत रखते हुए लिए गए निर्णय के मुताबिक ऐसे सभी निम्नदाब विद्युत उपभोक्ता जिन्हें 23 मार्च से 3 मई 20 की अवधि में विद्युत देयक का भुगतान करना था उन्हें अब 31 मई 2020 तक बिना अधिभार के विद्युत देयक भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग भी इस पर सहमत है।
छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 23 मार्च से 30 जून 2020 के बीच प्रदेश में क्रय की जाने वाली विद्युत एवं पारेषण हेतु देयकों के विलंब से भुगतान पर वर्तमान में लागू “ डिलेड पेमेंट सरचार्ज ” की दर में पचास प्रतिशत की कमी की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग भी इस पर सहमत है।
कोरोना वायरस कोविड -19 के कारण विविध संकट से जूझ रहे प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य जगत को सरकार के इन निर्णयों से बड़ी राहत मिल सकेगी।
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक की घटना के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ भी एक पेपर मिल में इसी तरह का हादसा हो गया। मील में जहरीली गैस का रिसाव होने की वजह से वहां काम कर रहे सात मजदूर इसकी जद में आ गए। इन मजदूरों को तत्काल वहां से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। गैस की चपेट में आए सातों मजदूरों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से तीन लोगों की हालत यहां गंभीर बताई जा रही है।
घटना गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। रायगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुसौर के तेतला गांव में स्थित शक्ति पेपर मिल में हादसे की जानकारी मिली। सभी मजदूर मिल में स्थित एक गैस टैंक की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान वहां जहरीली गैस लीक होने लगी। टैंक के बाहर मौजूद लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन जो लोग टैंक के अंदर थे वे वहां फंसे रह गए और बेहोश हो गए।बाद में कुछ लोगों की मदद से उन्हें वहां से बाहर निकाला गया। घायलों का हाल जानने के लिए रायगढ़ के कलेक्टर और एसपी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिवार वालों से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि तीन मजदूरों की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। गैस की डोलमणि सिदार, सुरेंद्र गुप्ता, रूपधर मालाकार को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।
अन्य चार की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इंडस्ट्रियल सेफ्टी की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची है। मिल के संचालक का नाम दीपक गुप्ता बताया गया है। प्रारंभिक जांच में यहां क्लाेरीन गैस के लीक होने की बात सामने आ रही है। अमलई पेपर मिल में भी कुछ वर्ष पूर्व इसी तरह की घटना घटी थी। पेपर मिल में क्लोरीन गैस का उपयोग इंक की सफाई के लिए किया जाता है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने केंद्र की भाजपा मोदी सरकार पर आरोग्य सेतु एप से भारत की जनता पर उत्पन्न खतरे की आशंका को लेकर निशाना साधते हुए कहा
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने केंद्र की भाजपा मोदी सरकार पर आरोग्य सेतु एप से भारत की जनता पर उत्पन्न खतरे की आशंका को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि, आरोग्य सेतू एप में निजता के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे हैं। हम सब जानते हैं कि, भारत में निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है, जैसा सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है, आरोग्य सेतू एप के बारे में कल एक एथिकल हैकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि किस प्रकार से इसमें “निजता के अधिकार” के उल्लंघन का मुद्दा है, जिसे आईसीसी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने भी उठाया था और वे सही थे, उन्होंने पुनः ट्वीट कर ये बताया कि भारत सरकार की जो कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पोंस टीम है, जो सर्ड या सीईआरडी कहते हैं, उन्होंने उन तथ्यों के बारे में उनसे जानकारी ली; ये अपने आपमें सबूत है कि आरोग्य सेतू एप निजता के अधिकार का उल्लंघन करती है।
प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने बताया कि, इस संदर्भ में पांच छोटी-छोटी परंतु महत्वपूर्ण बातें हैं।
पहला -:
आरोग्य सेतू एप हर व्यक्ति का 24/7 सर्विलेंस करेगी यानि आप किससे मिलते हैं, कहाँ जाते हैं और किस व्यक्ति से कितनी देर मुलाकात करते हैं, ये एप रिकोर्ड करेगी। तो ये तो ऐसा ही हुआ कि एक जासूस कैमरा आपके सिर पर लगा दिया गया हो।
दूसरा -:
ये जो आरोग्य सेतू एप है, इसका निर्माण निजी क्षेत्र में किया गया है, सरकारी क्षेत्र में नहीं हुआ। वो गोईबीबो और मेक माय ट्रिप के फाउंडर द्वारा किया गया। हम सब जानते हैं कि वो गोईबीबो और मेक माय ट्रिप की 40 प्रतिशत मलकियत चीनी है और इसका जो बैकेंड ऑपरेशन है, वो भी प्राईवेट हाथों में है तो ऐसे में व्यक्ति की निजता को किस प्रकार से उल्लंघन नहीं होगा, ये कौन सुनिश्चित करेगा।
तीसरा -:
इस एप में बैकेंड पर ह्यूमन इंटर फेस है, यानि अगर आप असुविधाजनक हैं, तो कई शरारतपूर्ण तरीके से आपको रेड मार्क कर सकता है। अगर कोई पत्रकार या कोई और व्यक्ति असुविधाजनक होया सरकार से सवाल पूछता होऔर अगर उसे रेड मार्क कर दिया गया, तो उसके बाद ना आप बस या ट्रेन में चढ़ सकते हैं, ना आप सफर कर सकते, ना बॉर्डर क्रोस कर सकते हैं।एक तरह से आप बंधक बन जाएंगे, क्वारेंटांइन हो जाएंगे।
चौथा -:
ये क्लाउड सर्वर में जहाँ डेटा इक्कट्ठा होगा, ये कहाँ है, ये भारत सरकार नहीं बता रही, ये चीन में है, कोरिया में है, जापान में है या भारत में है?
पांचवा -:
महत्वपूर्ण, हमारी फौज ने इस प्रकार की एप पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा बनाकर हमारी फौजियों का डेटा चुराने के बारे हमारी फौज के अधिकारियों को आगाह किया है, इन बातों का कोई जवाब आजतक भारत सरकार ने नहीं दिया।
तिवारी ने आरोग्य सेतु एप की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, आरोग्यसेतु से यह जानकारी हैकरों तक पंहुच रही है। सारा डेटा चुराने जानकारियां सरकार तक पंहुचाने का खेल मात्र है। आरोग्य सेतु एप जब थर्ड पार्टी आरोग्य सेतु को हैक कर ले रही है तो यह डाटा तो देश के दुश्मनों तक भी पहुंचने में देर नहीं लगेगी, एक हैकर ने आरोग्य सेतु को हैक करके यह जानकारी प्राप्त कर ली कि, पीएम ऑफिस में देश की संसद में और सेना में कितने लोगों को करोना है। आरोग्य सेतु एप में तो यह भी जानकारी है कि डाउनलोड करने वाला कहां कहां गया। सेना, संसद, प्रधानमंत्री कार्यालय की यह जानकारियां दुश्मन देशों तक पहुंचेंगे तो क्या होगा?
प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, जिन मजदूरों को खाने के राशन के लाले पड़े हुए हैं रहने के लिए जगह नहीं है मोबाइल और मोबाइल चार्जिंग की कोई व्यवस्था नहीं है उन्हें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहना जले पर नमक छिड़कने की तरह है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के संयुक्त प्रेस वार्ता पर प्रश्न उठाते कहा कि जहां एक ओर पूरा देश और छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना महामारी के विपरीत परिस्थितियो में लड़ाई लड़ रहे है वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल लगातार जनता को गुमराह करने वाला बयान जारी कर रहे हैं।
विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा सांसद सुनील सोनी लगातार प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ कर सफलता अर्जित करने में सबसे अग्रणी है और मरीजों की संख्या में भी भारतीय जनता पार्टी के शासित राज्यों से कहीं कम है। इसका कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश कांग्रेस की टीम पूरी टीम शिद्दत के साथ इस महामारी का डटकर मुकाबला कर रही है यह बात भाजपा के बयान वीर सांसद को नागवार गुजर रही है और वह प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं। जबकि उन्हें बताना चाहिए कि केंद्र सरकार से कोरोना महामारी से उबरने और राज्य की अर्थव्यवथा सुधारने के लिए प्रदेश के मुखिया ने 30 हजार करोड़ की राहत पैकेज की मांग प्रधानमंत्री श्री मोदी से की है उस पर भाजपा के रायपुर सांसद सुनील सोनी यह मांगी गयी राशि दिलवाने के पक्ष में है कि नही है।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शराब दुकान में उमड़ी भीड़ और सोशल डिस्टेंस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं लेकिन 1 मई को उनके सरकारी बंगले में इससे ज्यादा भीड़ उमड़ी हुई थी सैकड़ों गाड़ी बंगले के बाहर खड़े हुए थे लोगों का तांता लगा हुआ था और सोशल डिस्टेंस तार-तार हो रही थी कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रश्न किया कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को यह बताना चाहिए कि 1 मई के दिन उनके बंगले में सैकड़ों हजारों की तादाद में भीड़ क्यों आयी हुई थी और अगर उनके आरोप निराधार हैं तो क्या पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल 1 मई के सीसीटीवी फुटेज को जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी देश के 600 से अधिक रेड, ग्रीन, ऑरेंज और ऑरेंज जोन जिलों में हो शराब बिक्री के विरोध में प्रेस वार्ता करेंगे।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लॉकडाउन (Lockdown) में 40 दिन बाद शराब (Liquor) की दुकान खुलने के कई साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं. मुंगेली (Mungeli) जिले में एक युवक पर गंभीर अपराध के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि शराब के नशे की लत के कारण युवक ने अपराध को अंजाम दिया है. लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलने के बाद युवक ने दारू पी. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी. इसके अलाव अपनी छोटी बहन के साथ भी दर्दनाक मारपीट की.
मुंगेली के बडाबाजार में गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक सोनू यादव ने धारदार टंगियें से अपनी मां और सगी छोटी बहन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मामूली विवाद में आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. मां की मौके पर ही मौत के बाद हो गई. जानलेवा हमले में घायल युवती को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी टंगिया हाथ में लेकर मोहल्ले में घूमने लगा, जिसकी सूचना पर मुंगेली पुलिस मौके पर पहुंची.
मुंगेली एएसपी कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी तेजराम पटेल कोतवाली टीआई समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर हथियार हाथ में लेकर बाहर घूमते हत्यारे सोनू यादव को गिरफ्तार किया. एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि आरोपी सोनू यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. फिलहाल शव का पंचनामा कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस परिजनों व आस पड़ोस से पूछताछ में जुटी है, जिससे पूरी घटना की मुख्यवजह सामने आ सके. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सोनू यादव नशे की लत का शिकार था.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है. रायपुर के दीपक कॉलोनी राजेंद्र नगर निवासी 45 वर्षीय जीवन लालवानी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि मृतक शराब (Liquor) की लत का शिकार था. लॉकडाउन के दौरान उसे 40 दिनों तक शराब नहीं मिली. इसके बाद 4 मई को जब सरकार ने शराब की दुकानें खोलीं तो उसने खूब शराब पी ली. आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा शराब पीने से ही उसकी मौत हो गई है. मृतक का शव घर में बिस्तर पर ही पड़ा मिला.
दीपक कॉलोनी में संदिग्ध मौत की खबर के बाद राजेंद्र नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राजेंद्र नगर थाना प्रभारी संजय पुंढीर ने मीडिया से कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर के बाद उनकी टीम दीपक कॉलोनी पहुंची थी. जीवन लालवानी के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलेगी. मृतक से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई है.
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत टाटिकसा क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों में दहशत है। क्वारेंटाइन सेंटर में 8 लोगों को रखा गया है। इसमें 7 हैदराबाद व एक महाराष्ट्र से आए मजदूर शामिल है।कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। पलायन मजदूरों की वापसी पर इन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है। ऐसे में मंगलवार की बीती रात गौतमी प्रसाद त्रिपाठी नशे में धुत होकर क्वारेंटाइन सेंटर में जा घुसा। ग्रामीणों को उठाकर साथ ले गया। शराब की बोतल निकाली और पीने को कहा।
क्वारेंटाइन मजदूरों ने इसका विरोध किया तो उन्ही के बिस्तर में एक मजदूर के साथ सो गया। घबराए मजदूरों ने जब शोर मचाया तब वहां से भाग गया। ग्रामीणों की मांग से है उक्त शराबी को गांव से बाहर क्वॉरेंटाइन कराया जाए। ग्रामीणों में दहशत है। क्योंकि यह शराबी क्वारेंटाइन सेंटर में लोगों से सेंटर संपर्क में आ गया। यदि क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद लोग वह किसी तरह से संक्रमित है तो वह शराबी के माध्यम से गांव में भी संक्रमण फैल जाएगा
शहर के एक बिल्डर का एटीएम कार्ड चोरी कर अलग-अलग किश्त में सवा लाख रुपए निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिल्डर का ही कर्मचारी निकला, जिसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.दरअसल नर्मदा नगर के पास शिवम बिल्डर के संचालक राकेश शर्मा और मुरारी शर्मा महाराष्ट्र बैंक में अकाउंटेंट हैं. इनके एटीएम से अलग-अलग किश्तों में 1 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए गए थे. इसकी भनक लगते ही जब उन्होंने अपना एटीएम कार्ड चेक किया, तो पता चला कि उनका कार्ड चोरी हो गया है. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की.
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनके ऑफिस में काम करने वाले राजेश सारथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि आरोपी लॉकडाउन के पहले ऑफिस से एटीएम और पिनकोड चोरी कर ले गया था और इसकी मदद से अलग-अलग किश्त में अकाउंट से रकम निकाल रहा था. जब अकाउंट से पैसे कटने लगे, तब संचालक को एटीएम चोरी होने का शक हुआ.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 25 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं.
छत्तीसगढ़ में 23 हाथियों के झुंड को नदी में स्नान करते देखा गया। ये हांथी महासमुंद से 15 किलोमीटर चलकर गरियाबंद जिले में पहुंचे। आईएफएस अधिकारी मयंक अग्रवाल ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि ‘All good things are wild and free’.
इस मामले में जब हमने आईएफएस मयंक अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि हाथियों का झुंड 2 मई को महासमुंद से गरियाबंद पहुंचे थे। इसमें बच्चे समेत 23 हाथी शामिल हैं। इन हाथियों में से एक हाथी पर रेडियो कॉलर भी लगा हुआ है। जिससे हाथियों के मूवमेंट की जानकारी हमें मिल रही है। अब फिलहाल ये सभी महासमुंद की ओर लौट गए हैं। फिलहाल सभी हाथी महासमुंद जिले के महानदी के तटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं, लिहाजा गरियाबंद के आसपास के ग्रामीणों ने राहत की साँस ली है। उन्होंने आगे बताया कि हाथियों के स्वभाव में ही होता है कि वो लगातार विचरण करते रहते हैं। वन विभाग की टीम या फिर ग्रामीणों के द्वारा इस झुण्ड को नहीं भगाया गया है। वो खुद ही विचरण करते हुए आगे बढ़ गए। उन्होंने यह भी बताया कि जिस रास्ते से ये विचरण करते गरियाबंद पहुंचे थे, इस दौरान कुछ किसानों के फसलों को भी नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा दिया जा रहा है। इसके अलावा हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया है।
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: 07 MAY 2020
Two COVID 19 patients including one Nursing Officer and one fron Surajpur quarantine center have been discharged by AIIIMS Raipur on Thursday after they were found negative in second consecutive test. Presently AIIMS have 21 active COVID 19 patients. All are in stable condition.
बेटे ने अपनी मां और बहन पर टंगिया से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के परिजन उसे कमाने को लेकर ताने देते थे, जिससे तंग आकर उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया। हमले के बाद आरोपी घर के बाहर टंगिया लहराता रहा। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां रामगोपाल तिवारी वार्ड में अनिल यादव ने मां और बहन पर टंगिया से हमला कर दिया। इस हमले में मां की मौत हो गई वहीं बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचकर आरोपी अनिल यादव को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।
हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी हमेशा राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं.
परिणाम स्वरूप पुलिस पब्लिक स्कूल, पेंशनबाड़ा को CBSE ने 12वीं कक्षा तक मान्यता प्रदान कर दी है.
मैं श्री डीएम अवस्थी जी और पुलिस स्कूल के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देता हूँ. pic.twitter.com/L2oGEYqBwr
लॉकडाउन के बीच सियादेवी मन्दिर से कुछ ही दूरी में खून से लथपथ महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची। यह घटना गुरुर थाना क्षेत्र का है, जहां सियादेवी मन्दिर से कुछ ही दूरी पर जंगल में अज्ञात महिला की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतका के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। पकड़े गए आठ आरोपितों से पूछताछ में एक जनपद सदस्य सहित दो और लोगाें का नाम आने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुछ और लोगों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। पकड़े गए आरोपितों में सिकसोड़ का जनपद सदस्य राजेंद्र सलाम पिता सुबेसिंह और उसका एक साथी मुकेश सलाम पिता रामचरण शामिल हैं। मीडिया से जुड़े एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता के भी पुख्ता प्रमाण मिले हैं। पुलिस के अनुसार वह फरार हो गया है। पुलिस इस मामले के आपस में जुड़े तार और नेटवर्क की तलाश कर एक-एक आरोपितों को दबोच रही है।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रदेश भर के सभी नगद बिल संग्रहण केंद्रों को अस्थाई रूप से बंद किया गया था। इसे दृष्टिगत रखते हुए लिए गए निर्णय के मुताबिक ऐसे सभी निम्नदाब विद्युत उपभोक्ता जिन्हें 23 मार्च से 3 मई 20 की अवधि में विद्युत देयक का भुगतान करना था उन्हें अब 31 मई 2020 तक बिना अधिभार के विद्युत देयक भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग भी इस पर सहमत है।
रायगढ़
:
07/May/2020
रायगढ़ के शक्ति पेपर मिल में जहरीली गैस का रिसाव। 7 मजदूर प्रभावित, तीन की हालत गंभीर।सफाई के लिए जुटे थे मजदूर। लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी थी पेपर मिल।