अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ७ अगस्त २०२०
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बीजापुर जिले की जनता को दी 96 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात, नव-निर्मित ट्रामा सेंटर का ई-लोकार्पण,भैरमगढ़ में इंद्रावती नदी में आवागमन के लिए बोट और एम्बुलेंस
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ई-लोकार्पण व भूमिपूजन के माध्यम से बीजापुर जिले की जनता को 96 करोड़ रूपए की लागत के 171 विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम का आयोजन बीजापुर जिले के विकासखंड मुख्यालय भैरमगढ़ स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। मुख्यमंत्री ने भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नव-निर्मित ट्रामा सेंटर का ई-उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर भैरमगढ़ में इंद्रावती नदी में आवागमन के लिए बोट और एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने की। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला बीजापुर के भैरमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 29 करोड़ 15 लाख रूपए के 39 कार्यों का ई-लोकार्पण तथा 66 करोड़ 85 लाख रूपए लागत के 132 निर्माण एवं विकास कार्यों का ई-भूमिपूजन किया। लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। इसके तहत लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार आदि की सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में है।
मुख्यमंत्री ने देश के सभी आकांक्षी जिलों में बीजापुर जिले के अव्वल होने पर पूरे जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा प्रभारी मंत्री बीजापुर श्री जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा सहित सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार सर्वश्री विनोद वर्मा और राजेश तिवारी मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री विक्रम मण्डावी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर वीडियो कॉल से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर गोधन न्याय योजना, वन अधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र की घर पहुंच सेवा योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बैंक सखी से भी बात की। कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, अध्यक्ष जनपद पंचायत भैरमगढ़ श्री दशरथ कुंजाम एवं अध्यक्ष नगर पंचायत भैरमगढ़ श्री दशरथ परबुलिया उपस्थित थे। मुख्यमंत्री निवास में मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आदिवासी विकास विभाग के सचिव श्री डी. डी. सिंह, राजस्व सचिव सुश्री रीता शांडिल्य उपस्थित थी।
आज प्रदेश में कुल २९८ नए मरीजों की पह्चान की गयी है और ७ मौत भी दर्ज की गयी है इन मरीजों में जिला रायपुर से ११८,दुर्ग से ३०,बिलासपुर से २८,रायगढ़ से १७ ,राजनंदगांव से १६,बलौदाबाजार ९,नारायणपुर से ९ ,महासमुंद से ६,सूरजपुर से ५,जशपुर से ५,सुकमा से ५ ,जांजगीर चांपा से 4,बस्तर से 4,कोरिया से 3,गरिय्बंद से 3,बालोद से २ ,बेमेतरा से २,दंतेवाडा से २ ,कोरबा से 1 मुंगेली से 1 गौरेला-पेंड्शारा-मरवाही से 1 , सरगुजा से 1 शामिल हैं
कोरोना मामले में बयानबाजी कर रहे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा नेताओं पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया,कांग्रेस का भाजपा पर तंज :अब पछताए होत क्या जब कोरोना चुग गया देश
कोरोना महामारी को लेकर गैर जिम्मेदाराना अनुचित राजनीतिक बयानबाजी कर रहे नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक और भाजपा नेताओं को कांग्रेस ने करारा जवाब दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा पर तंज कसा "अब पछताए होत क्या जब कोरोना चुग गया देश" मोदी भाजपा सरकार की कोरोना को लेकर हुई लापरवाही का खामियाजा देश का हर वर्ग भुगत रहा है।देश में जहाँ 30 जनवरी को एक मरीज था आज कोरोना प्रभावितों की संख्या 20 लाख का आंकड़ा पार कर गई ,41585से अधिक लोगों की मौत गई। 20 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था तबाह हो गया।10 करोड़ हाथों से रोजगार चला गया जिसका असर 50 करोड़ लोग पर वित्तीय संकट में आ गया।दिहाड़ी मजदूर रोजी रोजगार के लिए भटक रहे है।
व्यापार व्यवसाय बन्द पड़ा है मध्यमवर्गी परिवार गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। मजदूरों के पास खाने-पीने की समस्या है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इंजीनियरिंग मेडिकल एमबीए सहित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों का साल खराब हो गया।लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन नही कर पा रहे है किसी के सुख दुख में खड़े हो नही पा रहे है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कोरोना संकट को लेकर चेताया उस दिन से कोरोना रोकने उपाय किए जाते तो आज भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में टॉप थ्री में नही होता बल्कि देश कोरोना महामारी से मुक्त होता।दुर्भाग्य है मोदी भाजपा की सरकार को देश की चिंता नही रही बल्कि अपने मित्र ट्रम्प की यारी निभाने देश को कोरोना संकट में झोंक दिया। मोदी भाजपा के नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम और मध्यप्रदेश में चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने कालेधन की कमाई से खरीदी की गई विधायको की हवाई यात्रा देश के एक अरब तेंतीस करोड़ जनता पर भारी मुसीबत बनकर टूटा है।30 जनवरी को देश में एक कोरोना मरीज था।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा से पूछा जब देश में एक कोरोना मरीज था तो ताली थाली घंटी बजाये थे और दिया जलाए थे आज देश में 20लाख से अधिक कोरोना के प्रभावित है 41 हजार से अधिक की आसमयिक मौत हो गई। ऐसे में क्या देश की जनता माथा पीटे?या अब भी मोदी सरकार की कोरोना को लेकर हुई विफलता को छिपाने भाजपा कोई नया प्रोपोगंडा ऑर्गनाइज करेगी?कि धरमलाल कौशिक मोदी की गलती की नैतिक जिम्मेदारी लेंगे।
संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि देश में कोरोना महामारी फैलने के लिए भाजपा की केंद्र सरकार का कुप्रबंधन ही जिम्मेदार है जिनके कारण देश भर में कोरोना फैला। भाजपा के नेता कोरोना को लेकर उपदेश देना बंद करें। छत्तीसगढ़ में कोरोना से रिकवरी दर भाजपाशासित राज्यों से बहुत बेहतर है। जहां देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रति दस लाख आबादी 1500 से भी अधिक है वहीं छत्तीसगढ़ पर 342 है। मृत्यु दर देश में प्रति 10 लाख आबादी 30.80 है वहीं छत्तीसगढ़ मे मात्र 2.39 है। छत्तीसगढ़ की अपेक्षा भाजपा शासित राज्यों में कोरोना की वजह से मृत्यु होने वालों की संख्या 12 गुणा से अधिक है।
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 11020 प्रभावित मिले जिसमें से 8088 मरीज स्वस्थ होकर सकुशल घर पहुँच गये है। छत्तीसगढ़ में 25 हजार बिस्तरों का इंतजाम किया जा रहा है। 157 कोविड केयर सेंटर्स में 18598 बिस्तरों की व्यवस्था है। 20 हजार क्वारेंटाइन सेंटरों में 7 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक क्वारेंटाइन अवधि पूरा कर सकुशल घर लौट चुके हैं।
संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी को नियंत्रित होते देख भाजपा के नेता बेचैन है। आपदा में अवसर तलाशने वाले भाजपा नेता मनगढं़त तथ्यहीन राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। कोरोना नियंत्रित करने में महती भूमिका निभाने वाले कोरोना वारियर्स का अपमान कर रहे है। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारियों, डॉक्टरों, सफाई कर्मियों, नगरीय निकायों के कर्मचारियों समाज सेवी संगठन गुरुद्वारा कमेटी एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों ने राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कोरोना के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी है। इनमें से कुछ लोग संक्रमित भी हुए हैं। प्रदेश भर में पंचायतों ने अपने-अपने गांव के स्कूल भवन में क्वेरेन्टीन सेंटरों की जवाबदारी संभाली है। पंचायतों ने अपने अपने गांव के स्कूल भवन में क्वेरेन्टीन सेंटरों की जवाबदारी बखूबी निभाई भी है। ऐसे में भाजपा के द्वारा कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई को लेकर उठाये जा रहे सवाल छत्तीसगढ़ के कोरोनो योद्धाओं का अपमान है। भाजपा शासित राज्यों में मध्य प्रदेश गुजरात में महामारी नियंत्रण में बरती जा रही घोर लापरवाही और बढ़ते संक्रमण की स्थिति चिंताजनक है।
भाजपा ये तो बताए जब 17 जुलाई को श्री राहुल गांधी जी ने कहा था कि ’10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया।’
’इसी तेज़ी से ब्व्टप्क्19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।’
’सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।’
लेकिन आज ही देश में कोरोना का आंकड़ा 20 लाख से अधिक हो गया है। प्रदेश के भाजपा नेता कोरोना की आपदा में भी अवसर खोज रहे है। कोरोना से लड़ने के बजाय भाजपा नेताओं ने स्तरहीन राजनीति कर करोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भमिका निभाने वालों से लड़ने का निर्णय लिया है। भाजपा से कांग्रेस आज फिर से कह रही है कि करोना योद्धाओं का अपमान करना बंद करें और करोना के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ दे। ऐसे अपमानजनक बयान दे रही बौखलाई भाजपा को देख ऐसा महसूस होता है कि ’भाजपा नेता बीमारी से लड़ने के बजाय स्तरहीन बयानबाजी की राजनीति कर रहे है।’
कोरोना संक्रमण काल में रायपुर जिले के निजी स्कूल संचालक पालकों की जेब ना काट सकें, इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।
कोरोना संक्रमण काल में जिले के निजी स्कूल संचालक पालकों की जेब ना काट सकें, इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत जिलेभर के निजी स्कूल संचालकों से से स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा सत्र 2019-20 की फीस की जानकारी मांगी है। अब निजी स्कूलों की ट्यूशन और अन्य फीस का रेकार्ड विभागीय अधिकारी रखेंगे। कार्रवाई के दौरान साक्ष्य एकत्र करने में आसानी होगी।स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को पालकों को फीस की जानकारी विस्तारपूर्वक देनी होगी। पालकों से शुल्क लेने के बाद उन्हें रसीद भी देनी होगी। कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर निजी स्कूल प्रबंधन मार्च से फीस नहीं ले पा रहा है। हाईकोर्ट ने मार्च से शिक्षा सत्र 2019-20 के शेष महीनों का ट्यूशन फीस लेने का निर्देश दिया है।
शिक्षा सत्र 2020-21 में पूर्व शिक्षा सत्र का शुल्क ही स्कूल प्रबंधन को पढ़ाने के एवज में लेना होगा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1 हजार 253 निजी स्कूल हैं। इन स्कूलों के प्रबंधन को स्पष्ट रूप से स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हाईकोर्ट के निर्देशानुसार पालकों से फीस मांगने का निर्देश दिया है।अधीनस्थ अधिकारियों को निजी स्कूलों के पूर्व सत्र की फीस स्कूल मंगाने का निर्देश दिया है। शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए दाखिला कल शुक्रवार से राजधानी रायपुर में शुरू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया के साथ छात्रों को गणवेश, पुस्तक और मिड डे मील का राशन भी वितरित किया जाएगा। जिन स्कूलों में किताब, गणवेश और राशन पहुंच चुका है। वहां वितरण शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जिन बच्चों का लॉटरी में नाम आया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। 15 अगस्त तक जिले में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।
आमचो बस्तर कैंटिन के सहारे नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवार के सदस्यों को मिला रोजगार का अवसर,नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत् मिला अवसर
राज्य सरकार द्वारा नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत् मुआवजा राषि और रोजगार के अवसर मुहैया कराती है। इसी प्रयास में जिला प्रशासन बस्तर द्वारा जिले में नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवार के सदस्यों को रोजगार का अवसर प्रदान किया है। आमचो बस्तर कैंटिन के नाम से चलित कैंटिन संचालन करने का दायित्व उनको दिया गया है। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर निगम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की कंडम हुई एंबुलेंस को मॉडीफाई कर मोबाइल कैंटिन के रूप बनाया। इस मोबाइल कैंटिन को संचालन का दायित्व नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्यों को समूह के रूप में दिया गया है। इस आमचो बस्तर कैंटिन को शहर के मध्य स्थित चौपाटी में स्थानीय व्यंजनों का विक्रय करने के लिए जगह दी गई।
नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारो ने गांव छोड़कर शहर की ओर रूख किए उनमे जीने की ललक और रोजगार की चाहत को देखते हुए जिला प्रशासन ने कैंटिन संचालन के लिए इस समूह को आवष्यक प्रषिक्षण दिया गया है। इसमें लगभग 10 सदस्यों का समूह है।
कैंटिन संचालन करने वाले समूह में छिंदगुर के माधव, कापानार की सोमारी कवासी, कोलेंग की शांति सेठिया, मरदापाल की सुषीला मानीकपुरी ने बताया कि वे पहले माओवाद से पीड़ित होकर जान बचाने शहर आ गए थे, जीवन यापन की चिंता सताए जा रही थी। प्रशासन व पुलिस विभाग के समक्ष रोजगार हेतु उन्होंने आवेदन दिया था। कैंटिन संचालन से अब उन्हें लग रहा है कि उनकी जिंदगी उन्नति की ओर अग्रसर होगा।
नगर पालिक निगम द्वारा जिला प्रषासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की खराब पड़ी करीब 10 ऐसी एबुंलेस गाड़ियों को अलग-अलग जगह, अलग-अलग व्यवसाय के लिए तैयारी किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना ’पढ़ई तुंहर दुआर’ के लिए आज की ’हमारे नायक’ कु. विशाखा ने दंतेवाड़ा जिला को गौरवान्वित किया है। विशाखा शा.उ.मा.वि. बचेली की कक्षा 12वी विज्ञान की छात्रा है
दंतेवाड़ा जिला का छोटा सा नगर बचेली, जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य एवं लौह अयस्क प्रोजेक्ट के लिए प्रसिद्ध है। खनिज अयस्क के साथ-साथ नगर की छात्र छात्राओ के पास प्रतिभा की कमी नहीं है उसी प्रतिभा मे से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना ’पढ़ई तुंहर दुआर’ के लिए आज की ’हमारे नायक’ कु. विशाखा ने दंतेवाड़ा जिला को गौरवान्वित किया है। विशाखा शा.उ.मा.वि. बचेली की कक्षा 12वी विज्ञान की छात्रा है। विशाखा का परिवार रेलवे कॉलोनी बचेली में रहता है। उनके पिता श्री कृष्ण चंद्र दुर्गा रेलवे में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत है। माता जी श्रीमती कौशल्या दुर्गा गृहणी है। विशाखा के बड़े भाई बहन भी शा.उ.मा.वि. बचेली के भूतपूर्व होनहार विद्यार्थी रहे हैं। विशाखा का खेलकूद, एवं अन्य सांस्कृतिक साहित्यिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। विशाखा की यह उपलब्धि उनके स्कूल की अंग्रेजी विषय की व्याख्याता शिक्षिका श्रीमती पुष्पा वट्टी, ने अपने वाट्सअप ग्रुप में जोड़कर बताया कि ’’पढ़ई तुंहर दुआर’’ योजना मे किस प्रकार जुड़कर पढ़ाई करना है।
विशाखा ने अपनी शिक्षिका के मार्गदर्शन एवं अपनी बड़ी बहन की सहायता से अपना पंजीयन cgshool.in पोर्टल पर किया तथा ऑनलाइन कक्षाओं में सम्मिलित होकर पढ़ाई करने लगीं। वे अपनी बड़ी बहन के मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करती हैं। वे कोर्स मटेरियल की सहायता से नोट्स एवं प्रश्नों के उत्तर लिखती हैं। उन्होंने बताया कि उनके सभी विषयों के शिक्षक ऑनलाइन कक्षाओं में अध्यापन कार्य करते हैं एवं सभी विद्यार्थियों को कक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए सदैव प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते हैं। विशाखा प्रतिदिन नियमित रूप से self studies भी करती है। उनकी अंग्रेजी की व्याख्याता श्रीमती पुष्पा वट्टी जी ने बताया कि विशाखा विद्यालय हो या ऑनलाइन पढ़ाई सदैव सभी विषयों की कक्षाओं में नियमित रूप से सम्मिलित होती है तथा दिए गए गृहकार्य को नियमित रूप से पूर्ण करती हैं। वे विद्यालय में होने वाले सभी सत्रगत कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाती हैं। गुरू सदा अपने शिष्यों की अंतःशक्ति को बढ़ाते हैं, उन्हें प्रेरित करते हैं, प्रोत्साहित करते हैं एवं उनके जीवन को संवारते हैं। इसकी एक मिसाल हमें यहां देखने को मिली है। विशाखा ने बताया कि नवमीं कक्षा तक वे संकोची एवं बहुत कम बोलने वाली छात्रा हुआ करती थी।
उनकी हेल्थ केयर विषय की शिक्षिका गायत्री बेसाई के स्नेहिल समझाइश एवं प्रोत्साहन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा तथा उनके स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन आया। पढ़ाई के अतिरिक्त उन्हें गायन में रूचि है। उन्हें हेल्थ केयर विषय के प्रयोग एवं प्रायोजना कार्यों के अवलोकनार्थ अस्पताल भ्रमण हेतु ले जाया जाता है। वहां नर्सों की निःस्वार्थ सेवा कार्य से प्रेरित होकर वे भी नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। विशाखा ने खुशी जताई कि इस कोरोना संकट काल में ’’पढ़ई तुंहर दुआर’’ योजना के अंतर्गत ऑनलाइन एवं आफलाइन शिक्षा के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के भविष्य को संवार रहें हैं। इसके लिए उन्होंने हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा की व्याख्याता श्रीमती टी विजयलक्ष्मी ने ’पढई तुंहर दुआर’ योजना के आरम्भ होते ही पोर्टल मे अपने स्कूल शिक्षको और बच्चों को ग्रुप मे जोड़ा तथा होमवर्क, शंका समाधान करना सिखाया। CG PORTAL पर लॉगिन करना, कक्षाओ मे जाना, कोर्स मटेरियल देखना तथा होमवर्क करके पोस्ट करना सिखाया। तथा पोर्टल पर कई होमवर्क की जांच भी की। विद्यार्थियो द्वारा भेजे गए कई शंकाओं का समाधान भी CG PORTAL पर किया। श्रीमती टी विजयलक्ष्मी ने CG PORTAL पर ’’हमारे नायक’’ के लए अब तक कई शिक्षको और विद्यार्थियों के ब्लाग्स लिखे है। विशाखा और श्रीमती टी विजयलक्ष्मी इस की उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, सहायक संचालक श्रीमती अहिल्या ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्री एस एल सोरी, जिला नोडल अधिकारी श्री केशव सिंह, श्री ढलेश आर्य, जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र पांडे, सहायक परियोजना समन्वयक बी आर कोवासी ने शुभकामनाए प्रेषित किए।
आखिर क्या होता है रेयर ऑफ द रेयरेस्ट बॉम्बे ब्लड ग्रुप ,छत्तीसगढ़ में गिनती के है इस ग्रुप के डोनर ,कोरोना के इस समय रेयर बॉम्बे ब्लड ग्रुप का डोनेशन जगदलपुर में डोनेशन
लाखो लोगों में से किसी एक में पाया जाता है और उसका नाम बॉम्बे ब्लड ग्रुप है. इस रक्त समूह को रेयर ऑफ द रेयरेस्ट रक्त समूह भी कहते है.
बस्तर संभाग के एक मात्र रेयर बॉम्बे ब्लड ग्रुप के रक्तदाता श्री रमेश सेठिया जी कोरोना काल में अपना रक्त दान करके मानवता का परिचय दिया है रमेश सेठिया का रक्तदान रायगड़ा ओडिशा के कैंसर मरीज को दिया गया। इस रक्तदान के लिये एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, जगदलपुर के हैप्पी फ्रेंड्स क्लब, छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन एवं ब्लड रायगढ़ फेसबुक टीम के सदस्य आगे आये ,जो इस केस में लगे रहे रक्तदान करा कर मरीज को नई जीवन देने में मदद किये।
इस केस की जानकारी सबसे पहले रायगढ़ के सतीश सिंह ठाकुर एवं अमितेश गर्ग को हुई । सतीश खुद भी बॉम्बे ब्लड ग्रुप के डोनर है जो इस केस में रक्तदान के लिये तैयार थे परंतु लॉक-डाउन के करण वो उड़ीसा नही जा पा रहे थे फिर उन्होंने छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के टीम से सपर्क किया । उसके बाद जगदलपुर निवासी एक मात्र बॉम्बे ब्लड ग्रुप रक्तदाता श्री रमेश सेठिया जी को रक्तदान के लिये कहाँ गया वो तैयार हो गए और आज जगदलपुर ब्लड बैंक जा कर रक्तदान किया। यह ब्लड आज रायगड़ा ओडिसा ले जायेंया जाएगा। इस रक्तदान में विशेष सहयोग सतीश सिंह ठाकुर, अमितेश गर्ग, विवेक साहू, दीपक , नवीन जी का रहा।
लाखो लोगों में से किसी एक में पाया जाता है और उसका नाम बॉम्बे ब्लड ग्रुप है
यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर ब्लड टाइप विश्व में सिर्फ 0.0004 फीसदी लोगों में ही पाया जाता है. भारत में 10,000 लोगों में केवल एक व्यक्ति का ब्लड बॉम्बे ब्लड टाइप होगा. इसे Hh ब्लड टाइप भी कहते है या फिर रेयर ABO ग्रुप ब्लड. डॉक्टर वाई एम भेंडे ने 1952 में इसकी सबसे पहले खोज की थी. इसको बॉम्बे ब्लड इसलिए कहा जाता है क्योंकि सबसे पहले यह बॉम्बे के कुछ लोगों में पाया गया था. इस ब्लड टाइप के भीतर पाई जाने वाली फेनोटाइप रिएक्शन के बाद यह पता चला की इसमें एक H एंटीजेन होता है. इससे पहले इसे कभी नहीं देखा गया था. अधिक समझने के लिए इनकी लाल कोशिकाओं (RBC) में एबीएच एंटीजन होते हैं और उनकी सीरा में एंटी-ए, एंटी-बी और एंटी-एच होते है. एंटी-एच को ABO समूह में नहीं खोजा गया है, लेकिन प्रीट्रांसफ्यूज़न टेस्ट में इसके बारे में पता चला है. यही H एंटीजन ABO ब्लड समूह में बिल्डिंग ब्लॉक का काम करते है. एच एंटीजन की कमी "बॉम्बे फेनोटाइप" के रूप में जानी जाती है.
सावन के माह में अल्प वर्षा होने से किसान त्रस्त है ,भूमिगत बोर ही अब उनका सहारा है,सरप्लस बिजली वाले राज्य में बिजली के लिए तरस रहे किसानों ने घेरा ईडी का दफ्तर
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने 4 अगस्त को विभाग के अधीक्षण अभियंता मौर्य और संभागीय अभियंता टण्डन को सिंचाई पंपों को बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया था तब उन्होनें 3 दिन में सिंचाई पंपों की बिजली आपूर्ति में सुधार करने का भरोसा दिया था किंतु निर्धारित समय में बिजली आपूर्ति में सुधार न होने से आक्रोशित आधा सैकड़ा किसानों ने किसान संगठन के नेतृत्व में आज सीएसपीडीसीएल के ईडी कार्यालय को लगभग एक घंटा तक घेरे रखा।
किसानो का कहना था की अधिकांश किसान साल में सिर्फ खरीफ के 4 माह में ही सिंचाई पंपों के लिये बिजली का उपयोग करते हैं शेष 8 माह किसानों को बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है ऐसे में किसान इस बात से आक्रोशित हैं कि सरप्लस बिजली उत्पादन वाले राज्य होने के बावजूद जरूरत के समय ही बिजली न मिले तब कनेक्शन लेने का क्या फायदा ? किसानो ने यही भी आरोप लगाया की सावन के पूरे माह में अल्प वर्षा के कारण सिंचित खेती करने वाले किसान पूरी तरह सिंचाई पंपों पर निर्भर होकर किसी प्रकार अपने खेतों मे फसल को बचाने के लिये जद्दोजहद कर रहे हैं संकट की इस घड़ी में कुदरत के अलावा सीएसपीडीसीएल भी किसानों के साथ क्रूर व्यवहार कर रही है ऐसे समय में जब सिंचाई पंपों को चलाने के लिये किसानों को बिजली की सख्त जरूरत है विभाग सही गुणवत्ता की बिजली आपूर्ति करने में विफल रही है ।
विभाग के ईडी संजय पटेल ने किसानों को आश्वासन दिया है कि 3 दिन में सिंचाई पंपों को रोज 15-18 घंटे तक लगातार बिजली देना सुनिश्चित कर दिया जायेगा इसके अलावा सभी बिगड़े ट्रांसफार्मरों को 5 दिनों के अंदर बदलकर लो वोल्टेज सहितअन्य समस्याओं को भी दुरूस्त कर दिया जायेगा इस अवसर पर विभाग के एसई मौर्य और डीई टंडन भी उपस्थित थे।
किसानों के आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, झबेंद्र भूषण वैष्णव, पुरूषोत्तम वाघेला, उत्तम चंद्राकर, बद्रीप्रसाद पारकर, परमानंद यादव, प्रमोद पवांर, संतु पटेल, वेदनाथ हिरवानी, मंगलू राम बघेल,धर्मेश देशमुख , पुकेश्वर साहु लल्लु राम रामअवतार आदि शामिल थे ।
लॉकडाउन के दौरान गरीबों को बांटने के लिये लाये गये चावल की अफरा-तफरी के मामले में रतनपुर नगरपालिका के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे को पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के ठीक एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा ने इस मामले में उन्हें जबरन फंसाने का आरोप लगाया था जबकि कांग्रेस ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए गिरफ्तार करने की मांग की थी।
बीते 5 जुलाई को सहायक खाद्य अधिकारी अशोक कुमार सवन्नी ने रतनपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यालय के कमरे में तथा नगरपालिका परिस में अवैध रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल लाकर रख लिया है। यह चावल दुर्गावती स्व-सहायता समूह के संचालक राजेन्द्र महावर व महामाया उपभोक्ता भंडार से जतिन महावर ने उन्हें भिजवाया था। इस बारे में शिकायत मिलने पर एक जून को जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई समिति ने जांच भी की थी। मौके पर रतनपुर नगरपालिका के अनेक पार्षद और नगरपालिका के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया गया और दोनों उचित मूल्य की दुकानों की जांच की गई। वे इस गड़बड़ी में लिप्त पाये गये। उनके स्टाक में 9.15 क्विंटल चावल कम होना पाया गया। साथ ही नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उदासीनता भी सामने आई। उनका बयान था कि नगरपालिका परिसर में चावल रखे जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल का नगरपालिका परिसर में मिलना छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 व आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।
रतनपुर पुलिस ने उपरोक्त शिकायत की जांच करने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे सहित दोनों राशन दुकान संचालकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 तथा आईपीसी की धारा 409 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया था। रतनपुर पुलिस ने बताया कि आज एक आरोपी घनश्याम रात्रे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि एफआईआर दर्ज होने के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित सांसद, विधायको व संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा को रात्रे के पक्ष में ज्ञापन सौंपा था और एफआईआर को राजनीति प्रेरित बताते हुए रद्द करने की मांग की थी। उनका कहना था कि जब्त चावल गरीबों में बांटने के लिये ही एक जनप्रतिनिधि होने के नाते घनश्याम रात्रे ने मंगाया था। इसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी सहित अनेक नेताओं ने भी आईजी से मुलाकात कर आरोपी रात्रे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी। उसके खिलाफ धारा 420 के तहत भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई थी
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कोरोना से एक शिक्षक की मौत हो गई हैं। इस शिक्षक की ड्यूटी एक्टिव सर्विलांस टीम में घर घर जाकर सर्वे करने के लिए लगाई गई थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उक्त शिक्षक को 27 जुलाई से एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। आज सुबह इनकी मौत की खबर हैं
शासकीय प्राथमिक शाला देवादा में पदस्थ सहायक शिक्षक विनोद कुमार पटेल की कोरोना संक्रमण से आकस्मिक निधन हो गया,जिससे समस्त शिक्षक समुदाय में घोर निराशा व गहरा आक्रोश पनप रहा है,क्योंकि मृत शिक्षक विनोद पटेल ने विखं शिक्षाधिकारी बेरला के आदेश पर कन्टेनमेन्ट जोन में सर्दी,बुखार,खांसी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की खोज में घर घर सर्वे कार्य किया था,जबकि ऐसे सर्वे करने वाले शिक्षकों को किसी भी तरह के कोरोना सुरक्षा संसाधन शासन प्रशासन की ओर से उपलब्ध नही कराया गया था। कमोबेश पूरे प्रदेश में यही हाल है,जबकि छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ लगातार ऐसे कोरोना वारियर्स शिक्षकों के लिए 1 करोड़ की बीमा राशि व सुरक्षा संसाधन की मांग करते रहा है। कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षक विनोद पटेल के परिवारजन को 1 करोड़ मुआवजा और तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग छतीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने की है।
उल्लेखनीय है कि सर्वे उपरांत 27 जुलाई से मृत संक्रमित शिक्षक का रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था,और वे वेंटिलेटर पर थे। शिक्षक की इस तरह मौत पर प्रदेश का पूरा शिक्षक समुदाय आक्रोशित है,और अपने साथी के कोरोना संक्रमण की मृत्यु से भड़के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि इस मौत का जिम्मेदार कौन..?? शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल मे लगातार बच्चों और शिक्षकों के बीच असफल और अव्यवहारिक प्रयोग किये जा रहा है,शिक्षकों का बिना बीमा किये,बिना कोरोना सुरक्षा संसाधन दिए कोरोना संक्रमितों के बीच ड्यूटी लगा रहा है,गली मोहल्ले में जाकर पढ़ाने बोला जा रहा है, जब संक्रमण प्रदेश में अत्यंत कम था तो स्कूल और कक्षाएं बन्द रखी गई,अब जब कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है और प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हजारों में जा चुकी है प्रदेश के 114 विखं रेड जोन 4 विखं आरेंज जोन में तब विभाग गली मोहल्ले में क्लास लगाने हेतु शिक्षकों को बाध्य कर रही है, सारी जिम्मेदारी पालक,शिक्षक और समुदाय को दी जारी है,खुद विभाग अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़कर स्कूलों में कदापि कक्षा न लगाने हेतु ताकीद दे रही है,जिससे समुदाय,पालक और शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश है,समुदाय भी इसका विरोध करते संक्रमण के डर से व्यवस्था करने में खुद को असक्षम मानंते हुए ऐसी कक्षाओं को अपने गांव के गलियों में न लगाने की बात कह रही है,ऐसे भी गांवों और गलियों में कितना सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा किसी से छिपा नही हैं। संगठन के महासचिव धर्मेश शर्मा,प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा,बेमेतरा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तथा छतीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के बेरला इकाई ने कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों के आश्रित को 1करोड़ रुपये का मुआवजा व तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग शासन से की है।प्रदेश के समस्त कोरोना वारियर्स शिक्षकों के लिए 1 करोड़ का बीमा कराया जावे तथा उन्हें कोरोना सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराएं। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकमण के बीच गली मोहल्ले की पढ़ाई संक्रमण का बड़ा माध्यम बन सकती है,इसे तत्काल बन्द किया जावे।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ७ अगस्त २०२०
रायपुर : 07/Aug/2020 🌎 छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम में अध्यक्ष ने ली अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक🌍
पाठ्य पुस्तक निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पदभार ग्रहण के पश्चात आज अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक पाठ्य पुस्तक निगम के पेंशन बाड़ा, रायपुर स्थित कार्यालय के सभागार में ली। बैठक में सभी से परिचय प्राप्त करने के पश्चात कार्यालय परिचालन की जानकारी प्राप्त की। अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने ने अपने संबोधन में कहा कि आज से हमें एक नई शुरूआत करनी है। हमने कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों में भी शासकीय स्कूलों में संकुल स्तर तक पुस्तक वितरण का कार्य पूर्ण किया है। सभी को पुनीत पावन मन से एक होकर एक परिवार के रूप में कार्य करना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह की मंशानुरूप हमें पाठ्य पुस्तकों संबंधी दायित्वों का संपादन समय पर पूर्ण करना है। निगम की छवि एक ऐसे नई उंचाई तक ले जाना है जहां कार्यालय के साथ इनसे जुड़े सभी लोगों का भी एक नाम हो। परिवार के मुखिया होने के नाते आप सबके मान-सम्मान, सुरक्षा की जवाबदारी मेरी है। आप सभी लोगों से यह भी अपेक्षा है कि आप संस्थान के प्रति पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
दंतेवाड़ा : 07/Aug/2020 🌎 जिला अस्पताल में मास्टर ट्रेनर द्वारा कोविड-19 के तहत् सेम्पल कलेक्शन का प्रशिक्षण दिया गया🌍
जिले के जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के लिए जिले के विभिन्न कर्मचारियों को सैम्पल कलेक्शन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे मास्टर ट्रेनर द्वारा सैम्पल लेने की विधिवत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में स्टाफ नर्स लैब तकनीशियन ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक शामिल हुये।
कांकेर : 07/Aug/2020 🌎 थल सेना में भर्ती हेतु युवतियों के लिए सुनहरा अवसर🌍
छत्तीसगढ़ राज्य सहित कांकेर जिले के युवतियों को थल सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल सी.एम.एस. बाबू ने बताया कि भारतीय सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 27 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा उनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं या समकक्ष परीक्षा किसी भी विषय में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
धमतरी : 07/Aug/2020 🌎31 लीटर कच्ची शराब बरामद🌍
कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर आबकारी अमला द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मगरलोड के ग्राम मड़ेली में बेचने की नीयत से बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की सूचना पर आबकारी टीम को मिली। इसके मद्देनजर दल द्वारा आज सुबह छापामार कर कमार डेरा मड़ेली निवासी श्री बिहार, श्रीमती रुपौतीन और श्री चिंताराम के आधिपत्य से कुल 31 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद किया गया तथा मौके पर 80 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया। आबकारी दल द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1)(ख), 34(2) तथा 59(क) आब. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि पंजाब राज्य में नकली शराब के उपभोग से हुई जनहानि के मद्देनजर आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़ द्वारा अवैध शराब के विनिर्माण/धारण/ परिवहन/विक्रय पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
जगदलपुर : 07/Aug/2020 🌎 मदिरा दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालन हेतु अनुमति🌍
कलेक्टर श्री रजत बंसल ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शासनादेषानुसार नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने के उद्देष्य से बस्तर जिले के समस्त देषी मदिरा दुकान सी.एस. 2 (घघ), विदेषी मदिरा दुकानें एफ. एल. 1 (घघ) एवं मद्य-भण्डारण मद्यभाण्डागार को 07 अगस्त 2020 से आगामी आदेष पर्यन्त तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालन हेतु अनुमति प्रदान की जाती है।
सूरजपुर : 07/Aug/2020 🌎 प्रतापपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु 20 अगस्त तक आवेदन किये गये आमंत्रित🌍
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड प्रतापपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम गोटगवां, गोरगी, बरपटिया, लोलकी में संचालनकर्ता की नियुक्ति किया जाना है। जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियॉ, वृहद आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समिति (लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वषासीय निकाय के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए बताया गया है कि इच्छुक संस्था 20 अगस्त 2020 तक कार्यालयीन समय शाम 5ः30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय प्रतापपुर में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं।
महासमुन्द : 07/Aug/2020 🌎 राम मंदिर के बारें में गलत टिपण्णी करना पड़ा महंगा, मांगी माफ़ी.🌍
एक व्यक्ति को श्री राम मंदिर के बारें में गलत टिपण्णी करना महंगा पड़ गया. अपने फेसबुक पर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया कि ”श्री राम मंदिर बनने के बाद घी के दीये जलाकर भीख मांगने बैठ जाए ” जिसके बाद इस टिप्पणी पर लोगों ने अपना आक्रोश जताया.
मामला है कोतवाली थाना महासमुंद का. जहाँ नितेंद्र बनर्जी नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक ऐसी टिप्पणी की जिससे कई लोगों को ठेस पहुंची. इसके बाद जब राम भक्तों को खबर की जानकारी हुई तो थाने में इकट्ठा होकर बनर्जी के खिलाफ खूब नारेबाजी की तथा उसे माफी मांगने और हिंदुत्व के खिलाफ कभी भी ऐसी टिप्पणी नहीं करने की माफी मंगवाई गई. जहाँ थाने में नितेंद्र बनर्जी का माफी माँगते हुए विडियो बनाया गया. और नितेंद्र बनर्जी को माफी मांगने के बाद ही छोड़ा गया.
बनाये गए इस वीडयो में हिदुत्व नेता विक्रम ठाकुर भी दिखाई दे रहे है. इस टिप्पणी पर कांग्रेस तथा भाजपा दोनो पार्टी के नेताओं ने गलत बताया है.
मुंगेली : 07/Aug/2020 🌎 पंचायत के किसी कार्य में हस्तक्षेप करने पर संबंधित महिला पंचायत पदाधिकारी के विरूद्ध होगी कार्यवाही🌍
जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना ने आज यहां बताया कि पंचायत कार्यालय परिसर के भीतर महिला पंचायत पदाधिकारियों को पंचायत के किसी कार्य में उनके सगे संबंधी अथवा रिश्तेदार हस्तक्षेप नही कर सकेंगे। हस्तक्षेप करने पर संबंधित महिला पंचायत पदाधिकारी के विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि पंचायतराज अधिनियम के तहत निर्वाचित महिला पंचायत पदाधिकारियों के पंचायत के कामकाज यथा नियोजन, क्रियान्वयन एवं नियत्रण आदि में स्वंय निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं में महिला पदाधिकारियों की भागीदारी हेतु 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में उन्होने जिले के समस्त पंचायत सचिवो को उनके ग्राम पंचायत के संबंधित समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने और पंचायतों में होने वाले सम्मेलन में महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
रायपुर : 07/Aug/2020 🌎 राज्य योजना आयोग द्वारा शोध परियोजनाओं के लिए अभिरूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित🌍
छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग द्वारा शोध परियोजनाओं के लिए छत्तीसगढ़ में कार्यरत उच्च शिक्षण संस्थाओं, ख्याति प्राप्त अनुसंधान संस्थाओं एवं अनुसंधान कर्ताओं से शोध, अनुसंधान परियोजनाओं और अध्ययन प्रस्तावों के लिए अभिरूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है।
राज्य के प्रासंगिक विषयों पर अनुसंधान परियोजनाएं प्रारंभ करने, अध्ययन करने के लिए ईच्छुक पात्र अनुसंधानकर्ता, संस्थाएं, संगठन निर्धारित प्रपत्र में अपना प्रस्ताव ऑफलाईन अथवा ऑनालाईन ई-मेल आईडी ms.cgspc@gov.in पर सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ को भेज सकते हैं। अनुसंधान प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2020 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। पात्रता, आवेदन प्रपत्र, अनुसंधान दिशा-निर्देश आदि के बारे में विस्तृत विवरण राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ वेबसाईट http://spc.cg.gov.in/ में देखा जा सकता है।
बेमेतरा : 07/Aug/2020 🌎 कुछ शर्तो के साथ अब खुलेंगे बाजार एवं दुकानें : कलेक्टर ने किया अनलॉक का आदेश जारी🌍
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा लॉकडाउन आदेश सम्पूर्ण बेमेतरा जिला में 06 अगस्त 2020 के मध्य रात्रि 12:00 बजे तक प्रभावशील घोषित किया गया था तथा इस अवधि में प्रतिबंध से मुक्त दुकानों/बाजारों आदि के संचालन का समय प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित किया गया था।उपरोक्त आदेश की अवधि कल मध्य रात्रि से समाप्त हो गयी है। छ0ग0 शासन द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में पूर्ण लॉकडाउन उपरोक्त अवधि 06 अगस्त 2020 के मध्य रात्रि से समाप्त किये जाने के निर्देश दिये गये है तथा जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के उपयोग एवं सैनिटाईजेशन की मान्य प्रक्रिया (एसओपी) को अपनाते हुये सामान्य काम-काज के संचालन की अनुमति दी गई है। इस प्रक्रिया में कन्टेंमेंट जोन में मान्य प्रोटोकॉल के आधार पर कार्यवाही किये जाने तथा कन्टेंमेंट जोन में लागू प्रावधानों को कड़ाई से पालन के निर्देश दिये गये है। वर्तमान तक लॉकडाउन की अपनाई गयी प्रक्रिया के जारी रहते हुये कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों में कुछ कमी परिलक्षीत हो रही है।
धमतरी : 07/Aug/2020 🌎मजदूरों से भरी बस पलटी, बेंगलुरु से नेपाल जा रहे थे मजदूर🌍
संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास कर्नाटक की बस पलट गई है. बताया जा रहा है कि तीन अलग-अलग बस में बेंगलुरु से मजदूर नेपाल जा रहे थे. इसी दौरान संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 20 से 25 लोग बस में सवार थे. इनमें से 2 लोगों को चोटे आई है, जिन्हें संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है. बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए रवाना कर दिया गया है. फिलहाल हालात सामान्य है अर्जुनी पुलिस और यातायात पुलिस भी मौके पर रेस्क्यू कर रही है. अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि बेंगलुरु की एक कंपनी में 25 मजदूर परिवार काम कर रहे थे. सभी एक साथ उत्तरप्रदेश के लिए गुरुवार 6 अगस्त को बेंगलुरू से बस क्रमांक केए 20 सी 4097 में सवार होकर रवाना हुए. बस में 10 बच्चों समेत 30 लोग सवार थे.
रायपुर : 07/Aug/2020 🌎वैकल्पिक शिक्षा के उपर शासन के प्रयोग से भड़के शिक्षक ,लिखा मुख्यमंत्री को पत्र 🌍
.
रायपुर : 07/Aug/2020 🌎 .🌍
एरतघूम कर दुकानदारों व लोगो को अनलाॅक के दिषा निर्देषो के पालन की समझाईष दी नियम तोड़ने वालो 1131 लोगो को भविष्य हेतु चेतावनी देकर 10 जोनो ने 105435 रू. का जुर्माना वसूला, जोन 8 ने लाॅकडाउन नियम तोडने पर नंदनी डेयरी को सील किया pic.twitter.com/eA8d1WRZGk