अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ७ दिसम्बर २०२०

👉 READ MORE


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिर्री में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75वे वार्षिक राज अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक राज अधिवेशन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समाज के पुरखों और विभूतियों ने केवल आजादी की लड़ाई ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने शिक्षा, कृषि, सहकारिता के साथ-साथ समाज सुधार जैसे उल्लेखनीय क्षेत्रों में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने ग्राम सिर्री में सामुदायिक भवन और नलजल योजना की स्वीकृति की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, बच्चों एवं ग्रामीणों के साथ-साथ नागरिकों की बेहतरी के लिए कई निर्णय लिए हैं। धान की सबसे ज्यादा कीमत छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दिसम्बर से धान खरीदी व्यवस्थित ढंग से चल रही है। धान खरीदी के लिए बारदाना की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि किसी किसान के पंजीकृत रकबे में यदि कोई त्रुटि होगा तो उसे जांच कर सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा में सुराजी गांव योजना की शुरूआत की गई है। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत दो रूपए प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदी की जा रही है। वर्मी कम्पोस्ट से जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। गौठान निर्माण से पशुधन की सुरक्षा और फसलों की सुरक्षा हो रही है।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए गौठानों में पैरादान करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि खेत में पैरा जलाने से धरती की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। पैरा न जलाएं, पैरा को गौठान में दान करें। पैरा से खाद बना सकती है, इससे फसल का उत्पादन बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज युवक-युवती परिचय पत्रिका ‘‘पुष्प परिणय‘‘ का विमोचन भी किया। अधिवेशन को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिरमौर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज 1229 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 716 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 12 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2989 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज मिले मरीजों में दुर्ग- 82 राजनांदगांव- 83, बालोद- 74, बेमेतरा- 26, कवर्धा- 23, रायपुर- 143, धमतरी- 39, बलौदाबाजार- 81, महासमुंद- 29, गरियाबंद- 26, बिलासपुर- 117, रायगढ़- 73, कोरबा- 86, जांजगीर- 57, मुंगेली- 16, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 4, सरगुजा- 67, कोरिया- 43, सूरजपुर- 42, बलरामपुर- 21, जशपुर- 11, बस्तर- 15, कोंडागांव- 11,, दंतेवाड़ा- 10, सुकमा- 7, कांकेर- 21, नारायणपुर- 11, बीजापुर- 08, अन्य राज्य- 03, शामिल है





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में कोविड-19 के परीक्षण के लिए आरटीपीसीआर, रेपिट एंटिजन और ट्रूनाट टेस्ट की दरें काफी कम कर दी गई है। राज्य के निजी अस्पतालों और पैथालाॅजी केन्द्रों में नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के तहत आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए यदि सेम्पल कलेक्शन पैथोलाजी सेन्टर में किया जाता है तो इसके लिए मरीज से 750 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार सेम्पल कलेक्शन मरीज के घर अथवा प्राइवेट अस्पताल में जाकर लिया जाता है तो उस स्थिति में मरीजों से जांच शुल्क 200 रुपए प्रति मरीज अतिरिक्त लिया जाएगा।

********Advertisement********

इसी तरह ट्रूनाॅट नेट टेस्ट के लिए यदि कोविड-19 टेस्ट का सेम्पल कलेक्शन पैथोलाजी सेन्टर में किया जाता है तो इसके लिए जांच शुल्क 1500 रूपए प्रति मरीज लिया जायगा। सेम्पल कलेक्शन मरीज के घर अथवा प्राइवेट अस्पताल में जाकर लिया जाता है तो उस स्थिति में मरीजों से जांच शुल्क 200 रुपए प्रति मरीज अतिरिक्त लिया जाएगा।

रेपिड एंटिजन टेस्ट के लिए यदि कोविड-19 टेस्ट का सेम्पल कलेक्शन पैथोलाजी सेन्टर में किया जाता है तो इसके लिए जांच शुल्क 400 रूपए प्रति मरीज लिया जायगा। इसी प्रकार सेम्पल कलेक्शन मरीज के घर अथवा प्राइवेट अस्पताल में जाकर लिया जाता है तो उस स्थिति में मरीजों से जांच शुल्क 200 रुपए प्रति मरीज अतिरक्ति लिया जाएगा। इस शुल्कों में सेम्पल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, जांच शुल्क एवं कंज्युमेबल, पीपीई किट इत्यादि का शुल्क सम्मिलित है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज बिलासपुर के सिम्स (CIMS) आडिटोरियम में कोविड-19 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जिले की 438 मितानिनों का सम्मान किया। उन्होेंने इस अवसर पर जिले में मितानिन भवन निर्माण की घोषणा भी की। कार्यक्रम में श्री सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में काम कर रहीं मितानिनें स्वास्थ्य विभाग की बुनियाद है। स्वास्थ्य विभाग की आधारभूत जिम्मेदारियों का निर्वहन मितानिनों द्वारा किया जा रहा है। इनके कंधों पर स्वास्थ्य विभाग अपनी इमारत खड़ी करता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप में वह क्षमता है कि आप एक बेहतर, सुरक्षित एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती हैं। मितानिनों द्वारा लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी शिकायत के किया जा रहा है। कोविड-19 एवं प्राथमिक स्तर की बीमारियों से निपटने का कार्य मितानिनों से ही प्रारंभ होता है।

कार्यक्रम में बिलासपुर के विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले 8 महीनों से कोविड-19 महामारी से लड़ने में मितानिनों ने एक सिपाही की तरह अपनी भूूमिका निभाई है। उन्होंने स्वयं एवं अपने परिवार की परवाह नहीं करते हुए बिलासपुर जिले को सुरक्षित रखा है।

********Advertisement********

कार्यक्रम में मितानिनों के साथ ही मितानिन टीम के सदस्यों, बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन, छ.ग. आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) की डीन डाॅ. तृप्ति नागरिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अनिल गुप्ता, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. प्रदीप शुक्ला, डाॅ. पुनीत भारद्वाज, डाॅ. रक्षपाल गुप्ता एवं कोविड-19 के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बिलासपुर नगर निगम के सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग, नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ‘‘विधायक तुँहर दुआर‘‘ कार्यक्रम के छठवें दिन आज रायपुरा एवं तात्यापारा वार्ड में सघन दौरा कर पूर्व में किये कार्यों का अवलोकन कर व्याप्त समस्याओं को लेकर आम जनता से रूबरू हुए। रायपुरा में पूर्व में स्वीकृत दो कांक्रीटीकरण रोड का भूमि पूजन कर सामुदायिक भवन के लिए भी आज भूमि पूजन किया। विकास उपाध्याय ने साफ-सफाई को लेकर विभिन्न वार्डों में मिल रही शिकायतों को लेकर गंभीर हैं एवं उन्होंने निगम आयुक्त को कल वार्डों के भ्रमण के दौरान साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है।इस बीच वे मंदिरों में भी जा कर दर्शन किये।

विधायक विकास उपाध्याय के ‘‘विधायक तुँहर दुआर‘‘ कार्यक्रम में साफ-सफाई को लेकर अधिकांश वार्डों में शिकायतें मिल रही हैं। विकास उपाध्याय ने पूरे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने कहा है साफ-सफाई को लेकर कोई समझौता नहीं की जाएगी। उन्होंनें इसकी गंभीरता को देखते हुए कल के कार्यक्रम में निगम आयुक्त को भी साथ चलने का निर्देश दिया है। रायपुरा में आज इसी बात को लेकर आम जनता की शिकायतें मिली कि नालियों का साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है वहीं नालियों के कवर न होने से भी मच्छरों के प्रकोप बढ़ रहे हैं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने साफ शब्दों में कहा जो ठेकेदार साफ-सफाई को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं उनका टेण्डर निरस्त किया जाएगा। रायपुरा में आज भ्रमण के दौरान पूर्व में स्वीकृत दो कांक्रीटीकरण रोड का भूमि पूजन के साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भी भूमि पूजन किया गया।

********Advertisement********

विधायक विकास उपाध्याय तात्यापारा वार्ड में भी पैदल चलकर एक-एक गलियों में आज दौरा किया। यहाँ भी साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए, वहीं भैंसथान का जो बड़ा ग्राउंड है वहाँ दूर-दराज के लोग कचरा लाकर फेंकते हैं पर प्रतिबंध लगाये जाने का निर्देश दिया और पूरे ग्राउंड को साफ-सफाई कर बच्चों के खेल-कूद के लिए अस्थाई तौर पर स्पोर्ट्स ग्राउंड के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इससे पूरे क्षेत्र में स्वच्छता का वातावरण के साथ ही काॅलोनी के बच्चों को खेल-कूद करने एक बड़ा जगह भी मिल जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


बस्तर जिले के कृषक अब दोगुने लाभ की फसल सूरजमूखी का कर रहे खेती इससे पूर्व कृषक केवल परम्परागत धान की खेती करते आ रहे थे। तिलहनी फसलों का क्षेत्र पूर्व वर्षों में बहुत कम था। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2015-16 में 8103 हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन की खेती की जा रही थी। वही इस वर्ष 2020-21 में 14280 हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहनी फसलों की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में वर्ष 2015-16 में सूरजमुखी का क्षेत्र 102 हेक्टेयर था, किन्तु वर्ष 2020-21 में 950 हेक्टेयर क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सूरजमुखी खरीफ, रबी, जायद तीनों मौसम में उगाई जाने वाली फसल है। इसके बीज में 45-50 फीसदी तक तेल पाया जाता है। इसके तेल में लिनोलिक अम्ल पाया जाता है, जो मानव शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा नहीं बढ़ने देता है। इसलिए दिल के मरीजो के लिए यह एक औषधि के समान है। पिछले कुछ वर्षों में सूरजमुखी अधिक उत्पादन क्षमता व अधिक मूल्य के कारण कृषकों के मध्यम लोकप्रिय हुआ है।

ऐसे ही एक कृषक बस्तर जिले के विकासखण्ड जगदलपुर के ग्राम उलनार के श्री मुन्ना नाग है, जिनका चयन कृषि विभाग की एक्सटेंशन रिफार्स आत्मा योजनान्तर्गत रबी 2019 में सूरजमुखी फसलोत्पादन हेतु किया गया। कृषक को निःशुल्क बीज, खाद विभाग द्वारा प्रदाय किया गया। कृषक द्वारा पूर्व वर्षों से भी सूरजमुखी की खेती की जा रही थी, किन्तु उचित बोनी, खाद प्रबंधन, कीट व्याधि नियंत्रण न होने के कारण कृषक को अधिक लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा था। वर्ष 2019 में कृषक का सम्पर्क कृषि विभाग के अधिकारियों से हुआ एवं उनके द्वारा उचित मार्गदर्शन व समय-समय पर तकनीकी जानकारी दिया गया। कृषक मुन्ना को बीजोपचार, कतार बोनी एवं सही समय पर खरपतवार व कीट व्याधि नियंत्रण संबंधी प्रशिक्षण विभाग द्वारा दिया गया ।

********Advertisement********

कृषक मुन्ना को विभाग द्वारा सौर सुजला योजनान्तर्गत सोलर पम्प प्रदाय किया गया। जिससे कृषक द्वारा द्विफसलीय उत्पादन प्रारंभ किया गया एवं कृषक की आय में वृद्धि होनी लगी। कृषक द्वारा वर्ष 2018-19 में 1.20 हेक्टेयर रकबे में स्वयं द्वारा 4.20 क्विंटल धान उत्पादन प्राप्त कर 17 हजार 850 रूपए शुद्ध आय प्राप्त किया गया। वर्ष 2019-20 में विभागीय अमलों से तकनीकी परामर्श व समय-समय पर खेत का निरीक्षण कर खेत की अच्छी तैयारी करवाकर, विभाग द्वारा उन्नत संकर बीज के प्रयोग एवं सही मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग कर अधिक उत्पादन किया एवं वर्ष 2019-20 में 1.20 हेक्टेयर क्षेत्र में 7.80 क्विंटल उत्पादन प्राप्त करते हुए 58 हजार 400 रूपए शुद्ध आय प्राप्त किया। इस प्रकार कृषक के आय में उचित तकनीकी प्रबंधन से फसलोत्पादन कर 8.11 प्रतिशत आय में वृद्धि हुई कृषक द्वारा इस वर्ष में सूरजमुखी की फसल लेने वाले है। कृषकों द्वारा निकट भविष्य में सूरजमुखी के क्षेत्र में और अधिक वृद्धि की संभावना है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा कबीरधाम जिले के मैकल पर्वत के चिल्फी घाटी के उपर ग्राम सरोदा दादर में विदेशी, स्वदेशी और घरेलू पर्यटकों को ठहराने के लिए सुन्दर-सुन्दूर कॉटेज बनाए गए है। सरोधा दादर ग्राम में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के द्वारा लगभग 11 एकड़ की भूमि पर एक बैगा एथनिक रिसॉर्ट का निर्माण कराया गया है। इसकी लागत 13 करोड रूपए है। इस रिसॉर्ट में पर्यटकों के रुकने के लिए इको लाग हट्स (खुडन कोटेजेस) और खानपान के लिए ग्रामीण परिवेश में कैफेटेरिया बनाया गया है। यहाँ स्थानीय ग्रामीण शैली में 10 आर्टिजन हट्स, एक हस्तशिल्प विक्रय सेंटर, स्थानीय जनजातियों के दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली वस्तुएँ, औजार आदि के प्रदर्शन के लिए एक इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया गया है। सांस्कृतिक कायक्रमों के लिए मुक्ताकाश मंच का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त एडवेंचर टूरिज्म के लिए आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए टेंट प्लेटफॉर्म भी बनाए गए है। पर्यटक यहाँ अपने टेंट लगाकर रूक सकते हैं। पर्यटकों और बच्चों के लिए एडवेंचर उपकरण भी लगाए गए हैं।

कबीरधाम छत्तीसगढ़ पर्यटन का एक अभिन्न अंग है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कबीरधाम जिले में पर्यटन के विकास और विस्तार भी किया गया है। विदेशी और घरेलू पर्यटकों की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके ठहरने के लिए मैकल पवर्त माला (चिल्फी घाटी) की सरोधा दादर में (बैगा) कॉटेज बनाए गए है। भोरमदेव मंदिर के समीप ही जहां से भोरमदेव अभयारण की शुरूआत होती है उस शुरूआती हिस्से में पर्यटक विश्राम गृह (नागमोरी) बनाए गए है।

सरोधा दादर बैगा एथनिक रिसॉर्ट कबीरधाम जिला मुख्यालय से लगभग 32 किमी की दूरी पर चिल्फी घाटी की पहाड़ी में बैगा ग्राम सरोधा दादर स्थित है । यह छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की सीमा के निकट है। इस क्षेत्र में बैगा जनजाति निवासरत हैं। यहाँ पर्यटन की दृष्टि से उपयुक्त ग्रामीण परिवेश और इको पर्यटन की दृष्टि से प्राकृतिक स्थल पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। टूरिस्ट सर्किट विकसित करने के उद्देश्य से केन्द्र के स्वदेश दर्शन योजना प्रारंभ की गयी थी।

********Advertisement********


कबीरधाम जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल
कबीरधाम जिले में पर्यटन की दृष्टि से ऐतिहासिक, पुरातत्विक, धर्मिक एवं पर्यटन महत्व के स्थल (1) भोरमदेव मंदिर ( 2) मड़वा महल (3) छेरकी मंदिर (4) चरण तीरथ (5) पुरात्तव महत्व के स्थल पचराही (6) बकेला, प्राकृतिक सौदर्य से अभिभूत प्रदेश की सबसे लम्बी चिल्फी घाटी जिसे नागमोरी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा इसलिये क्योकि इस घाटी की आकार नाग (सर्प) के सामान है। (7) भोरमदेव अभ्यारण (8) हिल स्टेशन (चार) है जहाँ से मैकल पर्वत माला की श्रृंखला देखी जा सकती है। इसके अलावा सहसपुर लोहारा में घटी के समान दिखाई देने वाली ऐतिहासिक बावली कुंआ, (9) रामचुआ मन्दिर, यहां ऐसी मान्यता है नर्मदा नदी के जल का दर्शन होता है। (10) डोंगरिया का जालेश्वर महादेव (11) जिले मे पांच मध्यम जलाशय है जिसमें सरोधा डेम, सुतियापाठ जलाशय, क्षीरपानी जलाशय, कर्रानाला बैराज और बैहराखार जलाशय है। इन सभी पर्यटन स्थलों के देखने और लुफ्त उठाने के लिए छुट्टियों में अपने परिवार को कम से कम 2 से 3 तीन का समय दिया जा सकता है।

राजधानी से महज 120 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है कबीरधाम
कबीरधाम जिला छत्तीसगसढ़ की राजधानी रायपुर (अंतराष्ट्रीय हवाई मार्ग) से महज 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आने के लिए वाताअनुकुलित नॉन स्टॉप बस सेवाए उपलब्ध है, जो महज 2 घटे 30 मीनट के कम समय में रायुपर से कवर्धा पहुंचा देती है। कवर्धा शहर में स्थनीय स्तर पर ठहने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के रिसॉट के अलावा बहुत सस्ते दर पर हॉटल उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को एक-दूसरे से सीखने और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार एक-दूसरे से जुड़े रहकर अपना शैक्षणिक विकास के उद्देश्य से प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन किया गया है। राज्य में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के सक्रिय सदस्य और प्रतिमाह किए जाने वाले कार्य की जानकारी के लिए पढ़ई तुंहर दुआर की वेबसाइट सीजीस्कूल डाॅट इन में एनआईसी के सहयोग से वेबपेज बनाया गया है। इसमें राज्य में कार्यरत प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी को आगामी एक सप्ताह के भीतर अपना पंजीयन कराना है। छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के पंजीयन के लिए वेब पेज में पंजीयन प्रारंभ हो गया है।

राज्य में कार्यरत शिक्षक अपनी रूचि और दक्षता के क्षेत्र का चयन कर समान विचार वाले शिक्षकों का एक दल किसी निश्चित उद्देश्य को लेकर काम करने के लिए अपना प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनाते हैं। प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर ऐसे बहुत से प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी मिलकर आपस में कार्य कर रहे हैं। शिक्षकों को अपने-अपने कम्युनिटी में अकादमिक चर्चाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य स्तर से चर्चा पत्र तैयार कर शिक्षकों को सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा जाता है। इसके आधार पर स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बहुत से बदलाव लाए गए हैं। पिछली बार इन प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के बारे में फीडबैक लेेते समय लगभग 70 हजार शिक्षक और 4 हजार से अधिक प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की जानकारी मिली थी।

********Advertisement********

प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के पंजीयन के संबंध में शंकाओं के समाधान और प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी साझा करने राज्य परियोजना कार्यालय के माध्यम से वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में राज्य भर से कुल 13 हजार से अधिक अधिकारी और शिक्षक शामिल हुए और विभिन्न जिलों से उनकी गतिविधियों की जानकारी दी गई। विकासखंड स्तर पर प्राथमिक स्कूलों से शामिल प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी 5 क्षेत्रों में कार्य कर रही है। इसमें प्राथमिक स्तर पर प्रारंभिक भाषा कौशल विकसित करना, सभी कक्षाओं में दस बिग-बुक के माध्यम से चित्र-कहानियों को तैयार करना, प्रारंभिक गणित में बच्चों को कौशल विकसित करने सुझाव, प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम 10 विज्ञान के सरल प्रयोग समझाना और बच्चों को बिना रटे अंग्रेजी में अपनी बात कहने की क्षमता का विकास करना शामिल है।

वेबीनार में मुख्य रूप से प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के गठन की प्रक्रिया और राज्य में पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के वेबपेज पर जाकर पंजीयन करने की जानकारी एनआईसी के श्री दिनेश साहू द्वारा दी गई। कार्यक्रम में बस्तर से श्री गणेश तिवारी, श्री अजय शर्मा, अंबिकापुर प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी समूह से सुश्री रेखा घोष और दल के सदस्य, बालोद से सुश्री नीलम कौर, दुर्ग से श्री रामकुमार वर्मा और श्री विवेकानंदन दल्लीवार, नारायणपुर से श्री उमेश रावत और दल के सदस्य, रायगढ़ से श्री चंद्रशेखर, दंतेवाड़ा से श्री वेदव्यास, कोरबा से सुश्री वसुंधरा कुर्रे, राज्य कार्यालय से श्री आशुतोष पाण्डे, सुश्री रागिनी और आशीष गौतम सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा शामिल हुए। कार्यक्रम में 13 हजार से अधिक लोग यूट्यूब के माध्यम से इस वेबीनार से जुड़े।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


अमृत मिशन जल योजना के तहत मुख्य मार्ग में जलवाहिनी बिछाने के लिए खोदा गया जिससे निगम की सप्लाई लाईन फुट गई । पार्षद मृत्युंजय दुबे ने निगम अधिकारियों को बुलवा कर पाईप लाईन दुरुस्त करवा कर अमृत मिशन के ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने की माँग की ।पार्षद मृत्युंजय दुबे ने आरोप लगाया है की करीब 3 महीने से सड़कें खुदी हुई हैं नई जलवाहिनी में ही जगह जगह लीकेज है । निगम अधिकारियों की बात अमृत मिशन के ठेकेदार नही सुनते जनता धूल और गड्ढों से परेशान है । पार्षद मृत्युंजय दुबे ने 7 दिनों के अन्दर पाईप लाईन में लीकेज सुधार कर खोदे गए सड़क में कांक्रीटीकरण करने की मांग की है जिससे रहवासियों और दुकानदारों को धूल और गढ्ढो से राहत मिले ।

पार्षद मृत्युंजय दुबे के मुताबिक "सुन्दर नगर-लाखेनगर आचार्य नरेन्द्र दुबे मार्ग को अमृत जल योजना के तहत नई जलवाहिनी ( पाईप लाईन ) बिछाने के नाम पर खोद दिया गया है जिसके कारण भीम नगर ,अश्विनी नगर की पुरानी जलवाहिनी भी फूट गयी है । जिससे भीम नगर के सैकड़ों परिवार को 4 दिनों से पानी नही मिला है । नगर निगम जोन 5 के आयुक्त को मैंने शिकायत की है उसके बाद 2 दिनो तक पाईप लाईन को सुधारने का कार्य चलता रहा । नगर निगम के इंजीनियर के साथ मैं स्वयं घण्टो तक वहाँ खड़े रहे तब कहीँ जाकर पाईप लाईन लीकेज ठीक हुआ और भीम नगर की जनता को नलों से पानी मिल पाया ।"

********Advertisement********

पार्षद मृत्युंजय दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा की 100 करोड़ रुपये से अधिक का टेण्डर लिए अमृत जल योजना के ठेकेदार के द्वारा स्तरहीन काम किया जा रहा है , महीनो से सडको को खोदकर छोड़ दिया जाता है , मुख्य मार्गो में जगह जगह गढ्ढो और धूल से रहवासी और व्यापारी परेशान हो रहे हैं । उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है । निगम आयुक्त और महापौर को जनहित में अमृत जल योजना के कार्य को समय पर पूरा कराने के लिए निर्देश देना चाहिए अन्यथा कभी भी जन आन्दोलन का सामना उन्हें करना होगा ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


देश में कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार और छेड़छाड़ जैसे मामलों में कमी नहीं आ रही है, बावजूद इसके ऐसी घटनाओं के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां योगा टीचर ने शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म किया है। मामले में महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी योगा टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल पूरा मामला एक योग गुरु की बदनियत से जुड़ा हुआ है। सिविल लाइन इलाके में एक योग गुरु जिसका नाम दुर्गेश राठोर बताया जा रहा है इस पर दुष्कर्म का आरोप लगा है । महिला ने बताया कि योग गुरु ने योग सिखाने के नाम पर पहले तो दोस्ती की बाद में प्यार मोहब्बत की बातें होने लगी और उसके बाद महिला का फायदा दुष्कर्म करके योग गुरु ने उठाया और उसके बाद उसे अपनाने से इंकार कर दिया । महिला पहले से शादीशुदा थी लिहाजा पुलिस ने इस मामले में कोर्ट की शरण लेने की सलाह दे डाली महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत गृह मंत्री से कि अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस कार्रवाई का दावा कर रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर