अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ८ जुलाई २०२०

👉 READ MORE


आज छत्तीसगढ़ से ६५ कोरोना मरीजों की पुष्टि की गयी है .स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिला रायपुर से 13,जिला दुर्ग से १२,नारायणपुर से १० ,राजनंदगांव से ८,दुर्ग से ६ दंतेवाडा से 4 ,कोरबा से 3 ,बेमेतरा सरगुजा कोरिया से २ २,बालोद गरियाबंद सुकमा कंकर से १ 1 मरीज शामिल हैं इन मरीजों में से रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती 3 मरीज आज शाम कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये मरीज रायगढ़, दुर्ग और गरियाबंद के बताए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।वहीं नए मरीज सिमरन सिटी मठपुरैना 1, बेबीलोन होटल से 2 कर्मचारी, फूल चौक बिरगांव, अभनपुर बेंद्री में व श्रीनगर से 1-1 और बाक़ी 3 अर्बन से पाये गए. संक्रमित लोगों में एक डॉक्टर, एक कॉस्टेबल, एक होटल कर्मचारी, गृहिणी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में १० नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 500 सीटर बुनियादी क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, अन्य राज्यों से ये मजदूर लौटे थे। सभी मजदूरों को कि क्वारंटाइन किया गया है। वहीं जिले में कोरोना संक्रिमत व्यक्तियो की संख्या हुई 37 पहुंच गई है। आपको बता दें क्वारंटाइन सेंटर को कन्टेन्टमेंट जोन बनाया गया है।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्य शासन द्वारा जिले के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार प्रभारी सचिवों को माह में कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी सचिव हर जिले के भ्रमण के संबंध में संक्षिप्त ब्यौरा प्रतिमाह मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले को जिला धमतरी, प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ को जिला सरगुजा तथा बलरामपुर और प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को महासमुन्द तथा गरियाबंद जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। सचिव डॉ. एम. गीता को जिला बेमेतरा तथा कबीरधाम, श्रीमती निहारिका बारिक को जिला बिलासपुर, श्री सोनमणि बोरा को जिला बस्तर, श्री डी.डी. सिंह को जिला दंतेवाड़ा, श्री टी.सी. महावर को जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, सुश्री रीता शांडिल्य को जिला मुंगेली, श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल को जिला दुर्ग, श्री अविनाश चंपावत को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा तथा रायपुर, श्री निरंजन दास को जिला जांजगीर-चांपा, श्री प्रसन्ना आर. को जिला राजनांदगांव, श्री उमेश अग्रवाल को जिला बालोद, श्री अंबलगन पी. को जिला कोरबा, श्रीमती अलरमेलमंगई डी. को जिला रायगढ़, श्री धनंजय देवांगन को जिला कांकेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसी प्रकार संचालक श्री पी. दयानंद को जिला सूरजपुर, श्री नीरज बंसोड को जिला सुकमा, संयुक्त सचिव श्री नरेन्द्र दुग्गा को जिला कोरिया, सुश्री प्रियंका शुक्ला को जिला नारायणपुर तथा कोण्डागांव, आयुक्त डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाई को जिला बीजापुर और संयुक्त सचिव श्री भोस्कर विलास संदीपान को जिला जशपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है. इस दौरान संघ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का सम्मान भी किया है. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. जो भाजपा गोबर खरीदी योजना को लेकर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों ले रही थी. वहीं भाजपा अब आरएसएस के इस कदम को राजनीतिक से परे हटकर अच्छे कार्यों की सराहना बता रही है.

आरएसएस की इस मुलाकात को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि आरएसएस ने पूर्व में प्रदेश सहित अन्य राज्य सरकारों को गौ संवर्धन से संबंधित कई सुझाव दिए गए थे. उसमें गोबर के संबंध में भी सुझाव दिए गए थे और ऐसे में जब राज्य सरकार ने गोबर खरीदी का निर्णय लिया है तो राजनीति से परे हटकर सरकार के किए जा रहे हैं अच्छे कार्यों का स्वागत करना चाहिए. इसी के परिपेक्ष में आरएसएस के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनका अभिवादन किया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि भाजपा सफेद झूठ बोल रही है, गोबर खरीदने की योजना राज्य सरकार की योजना है जो नरवा, गरुवा, घुरवा बारी के तहत संचालित है. इसी के तहत गोबर खरीदने की योजना बनाई गई है और ऐसे में भाजपा इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए श्रेय लूटने में जुटी हुई है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


आरएसएस ने गोबर खरीदी का स्वागत करने पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा नेता अपनी राजनीति की सीख संघ से ही लेते हैं और गोबर खरीदी के मामले में विरोध करने से पहले एक बार संघ से पूछ लेना चाहिए। और संघ को भी चाहिए कि वे भाजपा नेताओं को थोड़ा बौद्धिक देकर बताएं कि गोबर ख़रीदने के सरकार के फ़ैसले का स्वागत क्यों करना चाहिए?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के नेताओं ने सत्ता में 15 वर्ष रहते हुए गाय को सिर्फ वोट मांगने के लिए उपयोग किया और जब भूपेश सरकार ने ‘नरवा गरुवा घुरुवा बारी’ योजना लागू की तब से उन्हें तकलीफ़ हो रही है. अब जब सरकार ने गोबर खरीदने की घोषणा की है तो भाजपा के नेताओं की तकलीफ़ और बढ़ गई है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर तो सारी सीमाओं को लांघकर दुष्प्रचार करने में लग गए हैं और राजनांदगांव विधायक रमन सिंह भी उनका समर्थन करते नजर आये।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह सरकार ने गौरक्षा के नाम पर गौशालाएं बनवाईं और 15 साल के रमन सिंह सरकार में उनको करोड़ों रुपए का अनुदान भाजपा नेताओं की गौशालाओं को सरकार की ओर से मिलता रहा। गौशालाओं की अनुदान राशि की भाजपा सरकार के 15 साल में लगातार बंदरबांट की गयी। लेकिन अंततः भाजपा के नेता गौ सेवा करने वाले नहीं गौमाता को मारकर चमड़े, हड्डी और मांस का व्यापार करने वाले निकले। ऐसा एक से अधिक जगहों पर हुआ। भाजपा को इसी बात की तकलीफ है कि भूपेश सरकार क्यों गाय और गोबर को सम्मान देने की बात कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा नेताओं द्वारा लगातार किया जा रहा गोबर खरीदी का उपहास न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था के प्रति उनकी नासमझी दर्शाता है बल्कि सीधे-सीधे हिन्दू धर्म का, भारतीय परंपरा का और छत्तीसगढ़ की अस्मिता और स्वाभिमान का अपमान भी करता है। संचार विभाग प्रमुख ने कहा है कि गोबर को तो बहुत पवित्र माना जाता है। गौरी गणेश को गोबर से ही बनाया जाता है। हर पवित्र काम के पहले पूजा स्थल को गोबर से लीपकर पवित्र किया जाता है। पंचगव्य में गोबर सम्मिलित है। गोवर्धन पूजा के दिन गोवर्धन खुंदाने के बाद गोबर से माथे को तिलक करते हैं। यदि उस गोबर को सरकार अर्थव्यवस्था से जोड़ रही है, पशुपालकों, किसानों और मजदूरों की बेहतरी के लिये काम कर रही है तो भाजपा के नेताओं को हो रहा दर्द समझ के परे है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि वैसे तो संघ और भाजपा नेताओं के प्रिय नेता विनायक दामोदर सावरकर की भावनाएं भी गाय और गोबर को लेकर बहुत बुरी थीं और भाजपा राज में जब गौवंश के साथ अत्याचार हो रहा था तब भी संघ चुप रहा. लेकिन अगर अब संघ को सद्बुद्धि आ गई है तो उन्हें चाहिए कि वे अपने अनुसांगिक राजनीतिक संगठन भाजपा के नेताओं को भी कुछ बौद्धिक दें और उनसे कहें कि वे बिना हिचके सरकार की गोबर खरीद योजना का स्वागत करें. यदि संघ ऐसा नहीं कर पाता है तो समझ ले कि भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता के नज़रों में लगातार गिरती ही जा रही है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा एवं शिशु संरक्षण माह का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। उन्होंने अंबिकापुर में अपने निवास कार्यालय में नन्हें बच्चों को विटामिन-ए एवं आयरन सिरप पिलाकर दोनों अभियानों की शुरूआत की। प्रदेश में गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 8 जुलाई से 21 जुलाई तक और शिशु संरक्षण माह 14 जुलाई से 14 अगस्त तक संचालित किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने दोनों अभियानों का शुभारंभ करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े सभी 28 जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में डायरिया का प्रकोप बढ़ जाता है। इससे शिशु एवं बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित होते हैं। डायरिया से होने वाली मौतों की दर शून्य रखने के लिए जन-जागरूकता अभियान के साथ ही इलाज की भी व्यवस्था दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में दवाई या उपचार के अभाव में डायरिया से जान जाने की घटना नहीं होनी चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष बच्चों में डायरिया की रोकथाम एवं प्रबंधन के लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 7194 ओ.आर.टी. (ओरल रिहाईड्रेशन थेरेपी) और जिंक कॉर्नर की स्थापना की जाएगी। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान पांच वर्ष के कम आयु के लगभग 30 लाख बच्चों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अभियान के अंतर्गत समुदाय व गांव स्तर पर घरों में ओ.आर.एस. का वितरण और ओ.आर.एस. एवं जिंक को बनाने की विधि का प्रदर्शन करने कहा। मितानिनों के माध्यम से लोगों को हाथ धुलाई का महत्व बताते हुए सही तरीके से हाथ धुलाई का भी प्रदर्शन कराने कहा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



श्री सिंहदेव ने बताया कि 14 जुलाई से शुरू होने वाले शिशु संरक्षण माह में प्रदेश भर में करीब 26 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक और लगभग 28 लाख बच्चों को एनीमिया की रोकथाम के लिए आई.एफ.ए. सिरप पिलाया जाएगा। इस दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक तथा छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को आई.एफ.ए. सिरप दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी. जांच के साथ उन्हें आई.एफ.ए. टैबलेट वितरित किए जाएंगे। अति गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनके उपचार और पोषण का स्तर सुधारने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराया जाएगा। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा एवं शिशु संरक्षण माह के शुभारंभ कार्यक्रम में सरगुजा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. सिसोदिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भजगावली और जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेन्द्र राम भी मौजूद थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


गोधन न्याय योजना गांव में अतिरिक्त आमदनी का जरिया साबित होगा। राज्य सरकार की दूरदर्शिता से पशु पालकों और किसानों के हित मे बनाई गई यह योजना राज्य के किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगी। गांवों में गौठान आजीविका का केन्द्र बनेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस योजना से किसान अतिरिक्त आमदनी जुटाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है। किसानों के साथ-साथ हर वर्ग को इस योजना से फायदा होगा। गोधन न्याय योजना के माध्यम से तैयार होने वाले वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री सहकारी समितियों के माध्यम से होगी। राज्य मे किसानों के साथ-साथ वन, कृषि, उद्यानिकी, नगरीय प्रशासन विभाग को पौधरोपण एवं उद्यानिकी की खेती के समय बड़ी मात्रा मे खाद की जरुरत होती है। इसकी आपूर्ति इस योजना के माध्यम से उत्पादित खाद से हो सकेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



जांजगीर-चांपा जिले में राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बाड़ी के तहत सभी 9 विकासखण्डों मे 335 गौठान निर्माण स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 209 गौठानों का कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष गोठान का कार्य प्रगतिरत है। गावों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई गोधन न्याय योजना के तहत छुट्टा घुमने वाले पशुओं को गोठान में एकत्र कर रखा जाएगा। इससे फसलों की सुरक्षा होगी। गोठान में एकत्र गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया जाएगा। खाद बिक्री से गौठान समिति, किसानों और पशु पालकों को अतिरिक्त आमदनी होगी। शहरों में खुले में घुमने वाले पशुओं की रोकथाम होगी, जानमाल एवं फसल नुकसान पर लगाम लगेगी। वर्मी कम्पोस्ट से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। रासायनिक खादों के नकारात्मक प्रभाव से निजात मिलेगी। किसान फसलों का अधिक उपज ले सकेंगे। इस खाद से भूमि की उर्वरता भी बढ़ेगी। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह योजना महत्वपूर्ण है। फसल कटाई के बाद खेतों मे पैरा सहित फसल अपशिष्ट जला दिया जाता है। इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचता है। फसल अपशिष्ट पैरा मवेशियों के चारा के रूप में उपयोग होगा। किसान खेत में पैरा नहीं जलाएगें, पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल चरोदा भिलाई में (आरईएमसीएल) रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जो कि रेल मंत्रालय एवं राइट्स लिमिटेड के द्वारा एनर्जी क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित की गई कंपनी है। रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सहयोग से चरोदा भिलाई में 50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट चेन्नई की कंपनी द्वारा स्थापित किया जा रहा है। रेलवे ने लगभग 122 हेक्टर भूमि को 27 साल इस कार्य के लिए लीज पर दिया है। जिसे पूर्णत: स्थापित करने के लिए लगभग 2 साल का समय दिया गया था। संभवतया मार्च 2021 से इस सोलर पॉवर प्लांट से एनर्जी मिलने लगेगी।चरोदा भिलाई में (आरईएमसीएल) रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड रेल मंत्रालय एवं राइट्स लिमिटेड की ओर से एनर्जी क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित की गई कंपनी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

उक्त कंपनी द्वारा 25 साल तक 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का मेंटेनेंस किया जाएगा एवं इस से निर्मित ऊर्जा को रायपुर रेल मंडल रेल परिचालन के लिए ट्रेक्शन के रूप में उपयोग करेगा। आगामी समय में रायपुर रेल मंडल अपनी कुछ गाड़ियों को सोलर पावर एनर्जी द्वारा संचालित करेगा, जिससे विद्युत ऊर्जा की बचत होगी एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। वर्तमान समय में विद्युत की लगभग 4.50 से 4.75 की दर की लागत आ रही है। सोलर पावर प्लांट लगने से यह लगभग 2.09 यूनिट लागत आएगी, जिससे लगभग 1.70 रुपए का फायदा होगा। अनुमानित आकलन के अनुसार प्रतिदिन 01 साल में लगभग 360 करोड़ राजस्व की बचत होगी। इस सोलर पावर प्लांट द्वारा प्रतिदिन लगभग ढाई लाख यूनिट एनर्जी उपलब्ध कराई जाएगी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में खरीफ वर्ष 2020 में धान सिंचित एवं धान असिंचित फसलों को अधिसूचित किया गया है। जिसका बीमा 15 जुलाई 2020 तक कराया जाएगा। इसी प्रकार रबी वर्ष 2020 में गेहूं ंिसंचित फसल को अधिसूचित किया गया है। जिसका बीमा 15 दिसंबर 2020 तक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ऋणी किसानों के लिए भी फसल बीमा ऐच्छिक किया गया है। ऋणी किसान जो फसल बीमा में शामिल नही होना चाहते उन्हंे भारत सरकार द्वारा जारी घोषणा-पत्र खरीफ फसल के लिए 08 जुलाई 2020 तक संबंधित संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। घोषणा-पत्र निर्धारित तिथि तक जमा नहीं करने पर कृषक द्वारा ली गई ऋण राशि को अनिवार्य रूप से बीमाकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से फसल बीमा योजना का लाभ नजदीकी बैंक एवं सहकारी समितियों से सम्पर्क कर उठाने की अपील की है। कृषि विभाग द्वारा बीमा आवरण की जानकारी देते हुए बताया कि बीमाकृत क्षेत्र में कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसमी दशाओं में बुवाई, रोपण नहीं होने पर या हानि होने से यह बीमा सुरक्षा प्रदान करेगा। यह फसल बीमा आच्छादन अधिसूचित फसलों के कटाई के बाद अधिकतम दो सप्ताह (14 दिन) के लिए चक्रवात, चक्रवातीय वर्षा और बेमौसम वर्षा के मामले में लिया जाएगा। जिन्हंे फसल कटाई के बाद खेत में सुखने के लिये छोड़ा गया हो।

जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों धान सिंचित में प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 50 हजार रूपए एवं धान असिंचित में 35 हजार रूपए निर्धारित किया गया है। बीमित राशि का 2 प्रतिशत की दर से प्रीमियम धान सिंचित में एक हजार एवं धान असिंचित में 700 रूपए कृषकों को जमा करना होगा। इस वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु इकाई ग्राम को निर्धारित किया गया है तथा आगामी 03 वर्षो वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 खरीफ एवं रबी मौसम के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आॅफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। फसलों का बीमा कराने के लिए किसान निकटतम बैंक या सहकारी समितियों से संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



फसल बीमा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए महासमुंद जिले के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों जैसे महासमुंद विकासखण्ड में श्री बी.आर. घोड़ेसवार, मोबाईल नंबर 90092-29778, बागबाहरा में श्री डी.आर. चन्द्राकर, मोबाईल नंबर 99938-32329, पिथौरा में श्री डी.पी. पटेल, मोबाईल नंबर 88891-66853, बसना में श्री पी.एन. सामल, मोबाईल नंबर 94255-29174 एवं सरायपाली विकासखण्ड में श्री एन.के भोई के मोबाईल नंबर 90091-89849 तथा उप संचालक कृषि महासमुंद कार्यालय के फोन नंबर 07723-222039 पर संपर्क कर सकते है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


IPS अजय यादव के रायपुर SSP बनने के बाद से ही राजधानी में गुंडे-बदमाशों और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि रेलवे फाटक के पास एक घर में अवैध रूप से हुक्का पार्टी चल रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां हुक्का पीने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए नशीला पदार्थ भी जब्त किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी युवक राजधानी के प्रतिष्ठित परिवार से हैं. बता दें कि, राजधानी में एसएसपी अजय यादव की पदस्थापना के बाद से ही लगातार गुंडे-बदमाश और अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पकड़े गए आरोपियों के नाम जिनमे कुणाल जैन पिता पवन जैन वर्ष 24 कोतवाली चौक रायपुर,रोहित शर्मा पिता ओम प्रकाश 24 शर्मा समता कॉलोनी, करण पारेख पिता अखय पारेख 22टैगौर नगर, अर्शित अग्रवाल पिता रवि अग्रवाल25 समता कॉलोनी, हर्षवर्धन चोपड़ा पिता मनोज चोपड़ा24 सदर बाजार अर्थ अग्रवाल पिता आर्या अग्रवाल23 सदर बाजार, सिद्धान्त अग्रवाल पिता सुनील अग्रवाल 21 मोवा, जीतू भोई पिता राजू भोई20 गणेश नगर, सुकृत जैन पिता महेंद्र जैन23 टैगोर नगर, सिद्धार्थ डांगा पिता सुशील डागा24 सदर बाजार अंकित राठी पिता कुबेर राठी 23 के खिलाफ धारा 20(2) कोटपा एक्ट 2003 तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

********Advertisement********