अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ८ जुलाई २०२०
आज छत्तीसगढ़ से ६५ कोरोना मरीजों की पुष्टि की गयी है .स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिला रायपुर से 13,जिला दुर्ग से १२,नारायणपुर से १० ,राजनंदगांव से ८,दुर्ग से ६ दंतेवाडा से 4 ,कोरबा से 3 ,बेमेतरा सरगुजा कोरिया से २ २,बालोद गरियाबंद सुकमा कंकर से १ 1 मरीज शामिल हैं इन मरीजों में से रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती 3 मरीज आज शाम कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये मरीज रायगढ़, दुर्ग और गरियाबंद के बताए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।वहीं नए मरीज सिमरन सिटी मठपुरैना 1, बेबीलोन होटल से 2 कर्मचारी, फूल चौक बिरगांव, अभनपुर बेंद्री में व श्रीनगर से 1-1 और बाक़ी 3 अर्बन से पाये गए. संक्रमित लोगों में एक डॉक्टर, एक कॉस्टेबल, एक होटल कर्मचारी, गृहिणी शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में १० नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 500 सीटर बुनियादी क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, अन्य राज्यों से ये मजदूर लौटे थे। सभी मजदूरों को कि क्वारंटाइन किया गया है। वहीं जिले में कोरोना संक्रिमत व्यक्तियो की संख्या हुई 37 पहुंच गई है। आपको बता दें क्वारंटाइन सेंटर को कन्टेन्टमेंट जोन बनाया गया है।
राज्य शासन द्वारा जिले के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किये गए हैं,इन्हें सौंपी गयी है जिलो की कमान
राज्य शासन द्वारा जिले के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार प्रभारी सचिवों को माह में कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी सचिव हर जिले के भ्रमण के संबंध में संक्षिप्त ब्यौरा प्रतिमाह मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले को जिला धमतरी, प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ को जिला सरगुजा तथा बलरामपुर और प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को महासमुन्द तथा गरियाबंद जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। सचिव डॉ. एम. गीता को जिला बेमेतरा तथा कबीरधाम, श्रीमती निहारिका बारिक को जिला बिलासपुर, श्री सोनमणि बोरा को जिला बस्तर, श्री डी.डी. सिंह को जिला दंतेवाड़ा, श्री टी.सी. महावर को जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, सुश्री रीता शांडिल्य को जिला मुंगेली, श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल को जिला दुर्ग, श्री अविनाश चंपावत को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा तथा रायपुर, श्री निरंजन दास को जिला जांजगीर-चांपा, श्री प्रसन्ना आर. को जिला राजनांदगांव, श्री उमेश अग्रवाल को जिला बालोद, श्री अंबलगन पी. को जिला कोरबा, श्रीमती अलरमेलमंगई डी. को जिला रायगढ़, श्री धनंजय देवांगन को जिला कांकेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार संचालक श्री पी. दयानंद को जिला सूरजपुर, श्री नीरज बंसोड को जिला सुकमा, संयुक्त सचिव श्री नरेन्द्र दुग्गा को जिला कोरिया, सुश्री प्रियंका शुक्ला को जिला नारायणपुर तथा कोण्डागांव, आयुक्त डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाई को जिला बीजापुर और संयुक्त सचिव श्री भोस्कर विलास संदीपान को जिला जशपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है. इस दौरान संघ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का सम्मान भी किया है. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. जो भाजपा गोबर खरीदी योजना को लेकर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों ले रही थी. वहीं भाजपा अब आरएसएस के इस कदम को राजनीतिक से परे हटकर अच्छे कार्यों की सराहना बता रही है.
आरएसएस की इस मुलाकात को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि आरएसएस ने पूर्व में प्रदेश सहित अन्य राज्य सरकारों को गौ संवर्धन से संबंधित कई सुझाव दिए गए थे. उसमें गोबर के संबंध में भी सुझाव दिए गए थे और ऐसे में जब राज्य सरकार ने गोबर खरीदी का निर्णय लिया है तो राजनीति से परे हटकर सरकार के किए जा रहे हैं अच्छे कार्यों का स्वागत करना चाहिए. इसी के परिपेक्ष में आरएसएस के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनका अभिवादन किया है.
कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि भाजपा सफेद झूठ बोल रही है, गोबर खरीदने की योजना राज्य सरकार की योजना है जो नरवा, गरुवा, घुरवा बारी के तहत संचालित है. इसी के तहत गोबर खरीदने की योजना बनाई गई है और ऐसे में भाजपा इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए श्रेय लूटने में जुटी हुई है.
आरएसएस के गोबर खरीदी का स्वागत करने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा की संघ भाजपा नेताओं को बौद्धिक देकर बताए कि गोबर खरीदने का स्वागत क्यों करना चाहिए,गोबर खरीदी का विरोध करने वाले ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नहीं समझते
आरएसएस ने गोबर खरीदी का स्वागत करने पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा नेता अपनी राजनीति की सीख संघ से ही लेते हैं और गोबर खरीदी के मामले में विरोध करने से पहले एक बार संघ से पूछ लेना चाहिए। और संघ को भी चाहिए कि वे भाजपा नेताओं को थोड़ा बौद्धिक देकर बताएं कि गोबर ख़रीदने के सरकार के फ़ैसले का स्वागत क्यों करना चाहिए?
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के नेताओं ने सत्ता में 15 वर्ष रहते हुए गाय को सिर्फ वोट मांगने के लिए उपयोग किया और जब भूपेश सरकार ने ‘नरवा गरुवा घुरुवा बारी’ योजना लागू की तब से उन्हें तकलीफ़ हो रही है. अब जब सरकार ने गोबर खरीदने की घोषणा की है तो भाजपा के नेताओं की तकलीफ़ और बढ़ गई है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर तो सारी सीमाओं को लांघकर दुष्प्रचार करने में लग गए हैं और राजनांदगांव विधायक रमन सिंह भी उनका समर्थन करते नजर आये।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह सरकार ने गौरक्षा के नाम पर गौशालाएं बनवाईं और 15 साल के रमन सिंह सरकार में उनको करोड़ों रुपए का अनुदान भाजपा नेताओं की गौशालाओं को सरकार की ओर से मिलता रहा। गौशालाओं की अनुदान राशि की भाजपा सरकार के 15 साल में लगातार बंदरबांट की गयी। लेकिन अंततः भाजपा के नेता गौ सेवा करने वाले नहीं गौमाता को मारकर चमड़े, हड्डी और मांस का व्यापार करने वाले निकले। ऐसा एक से अधिक जगहों पर हुआ। भाजपा को इसी बात की तकलीफ है कि भूपेश सरकार क्यों गाय और गोबर को सम्मान देने की बात कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा नेताओं द्वारा लगातार किया जा रहा गोबर खरीदी का उपहास न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था के प्रति उनकी नासमझी दर्शाता है बल्कि सीधे-सीधे हिन्दू धर्म का, भारतीय परंपरा का और छत्तीसगढ़ की अस्मिता और स्वाभिमान का अपमान भी करता है। संचार विभाग प्रमुख ने कहा है कि गोबर को तो बहुत पवित्र माना जाता है। गौरी गणेश को गोबर से ही बनाया जाता है। हर पवित्र काम के पहले पूजा स्थल को गोबर से लीपकर पवित्र किया जाता है। पंचगव्य में गोबर सम्मिलित है। गोवर्धन पूजा के दिन गोवर्धन खुंदाने के बाद गोबर से माथे को तिलक करते हैं। यदि उस गोबर को सरकार अर्थव्यवस्था से जोड़ रही है, पशुपालकों, किसानों और मजदूरों की बेहतरी के लिये काम कर रही है तो भाजपा के नेताओं को हो रहा दर्द समझ के परे है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि वैसे तो संघ और भाजपा नेताओं के प्रिय नेता विनायक दामोदर सावरकर की भावनाएं भी गाय और गोबर को लेकर बहुत बुरी थीं और भाजपा राज में जब गौवंश के साथ अत्याचार हो रहा था तब भी संघ चुप रहा. लेकिन अगर अब संघ को सद्बुद्धि आ गई है तो उन्हें चाहिए कि वे अपने अनुसांगिक राजनीतिक संगठन भाजपा के नेताओं को भी कुछ बौद्धिक दें और उनसे कहें कि वे बिना हिचके सरकार की गोबर खरीद योजना का स्वागत करें. यदि संघ ऐसा नहीं कर पाता है तो समझ ले कि भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता के नज़रों में लगातार गिरती ही जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा एवं शिशु संरक्षण माह का किया शुभारंभ,गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 8 जुलाई से 21 जुलाई तक, 14 जुलाई से शिशु संरक्षण माह
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा एवं शिशु संरक्षण माह का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। उन्होंने अंबिकापुर में अपने निवास कार्यालय में नन्हें बच्चों को विटामिन-ए एवं आयरन सिरप पिलाकर दोनों अभियानों की शुरूआत की। प्रदेश में गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 8 जुलाई से 21 जुलाई तक और शिशु संरक्षण माह 14 जुलाई से 14 अगस्त तक संचालित किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने दोनों अभियानों का शुभारंभ करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े सभी 28 जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में डायरिया का प्रकोप बढ़ जाता है। इससे शिशु एवं बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित होते हैं। डायरिया से होने वाली मौतों की दर शून्य रखने के लिए जन-जागरूकता अभियान के साथ ही इलाज की भी व्यवस्था दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में दवाई या उपचार के अभाव में डायरिया से जान जाने की घटना नहीं होनी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष बच्चों में डायरिया की रोकथाम एवं प्रबंधन के लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 7194 ओ.आर.टी. (ओरल रिहाईड्रेशन थेरेपी) और जिंक कॉर्नर की स्थापना की जाएगी। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान पांच वर्ष के कम आयु के लगभग 30 लाख बच्चों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अभियान के अंतर्गत समुदाय व गांव स्तर पर घरों में ओ.आर.एस. का वितरण और ओ.आर.एस. एवं जिंक को बनाने की विधि का प्रदर्शन करने कहा। मितानिनों के माध्यम से लोगों को हाथ धुलाई का महत्व बताते हुए सही तरीके से हाथ धुलाई का भी प्रदर्शन कराने कहा।
श्री सिंहदेव ने बताया कि 14 जुलाई से शुरू होने वाले शिशु संरक्षण माह में प्रदेश भर में करीब 26 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक और लगभग 28 लाख बच्चों को एनीमिया की रोकथाम के लिए आई.एफ.ए. सिरप पिलाया जाएगा। इस दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक तथा छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को आई.एफ.ए. सिरप दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी. जांच के साथ उन्हें आई.एफ.ए. टैबलेट वितरित किए जाएंगे। अति गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनके उपचार और पोषण का स्तर सुधारने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराया जाएगा। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा एवं शिशु संरक्षण माह के शुभारंभ कार्यक्रम में सरगुजा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. सिसोदिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भजगावली और जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेन्द्र राम भी मौजूद थे।
गोधन न्याय योजना गांव में अतिरिक्त आमदनी का जरिया साबित होगा। राज्य सरकार की दूरदर्शिता से पशु पालकों और किसानों के हित मे बनाई गई यह योजना राज्य के किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगी।
गोधन न्याय योजना गांव में अतिरिक्त आमदनी का जरिया साबित होगा। राज्य सरकार की दूरदर्शिता से पशु पालकों और किसानों के हित मे बनाई गई यह योजना राज्य के किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगी। गांवों में गौठान आजीविका का केन्द्र बनेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस योजना से किसान अतिरिक्त आमदनी जुटाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है। किसानों के साथ-साथ हर वर्ग को इस योजना से फायदा होगा। गोधन न्याय योजना के माध्यम से तैयार होने वाले वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री सहकारी समितियों के माध्यम से होगी। राज्य मे किसानों के साथ-साथ वन, कृषि, उद्यानिकी, नगरीय प्रशासन विभाग को पौधरोपण एवं उद्यानिकी की खेती के समय बड़ी मात्रा मे खाद की जरुरत होती है। इसकी आपूर्ति इस योजना के माध्यम से उत्पादित खाद से हो सकेगी।
जांजगीर-चांपा जिले में राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बाड़ी के तहत सभी 9 विकासखण्डों मे 335 गौठान निर्माण स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 209 गौठानों का कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष गोठान का कार्य प्रगतिरत है। गावों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई गोधन न्याय योजना के तहत छुट्टा घुमने वाले पशुओं को गोठान में एकत्र कर रखा जाएगा। इससे फसलों की सुरक्षा होगी। गोठान में एकत्र गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया जाएगा। खाद बिक्री से गौठान समिति, किसानों और पशु पालकों को अतिरिक्त आमदनी होगी। शहरों में खुले में घुमने वाले पशुओं की रोकथाम होगी, जानमाल एवं फसल नुकसान पर लगाम लगेगी। वर्मी कम्पोस्ट से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। रासायनिक खादों के नकारात्मक प्रभाव से निजात मिलेगी। किसान फसलों का अधिक उपज ले सकेंगे। इस खाद से भूमि की उर्वरता भी बढ़ेगी। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह योजना महत्वपूर्ण है। फसल कटाई के बाद खेतों मे पैरा सहित फसल अपशिष्ट जला दिया जाता है। इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचता है। फसल अपशिष्ट पैरा मवेशियों के चारा के रूप में उपयोग होगा। किसान खेत में पैरा नहीं जलाएगें, पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल चरोदा भिलाई में (आरईएमसीएल) रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जो कि रेल मंत्रालय एवं राइट्स लिमिटेड के द्वारा एनर्जी क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित की गई कंपनी है। रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सहयोग से चरोदा भिलाई में 50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट चेन्नई की कंपनी द्वारा स्थापित किया जा रहा है। रेलवे ने लगभग 122 हेक्टर भूमि को 27 साल इस कार्य के लिए लीज पर दिया है। जिसे पूर्णत: स्थापित करने के लिए लगभग 2 साल का समय दिया गया था। संभवतया मार्च 2021 से इस सोलर पॉवर प्लांट से एनर्जी मिलने लगेगी।चरोदा भिलाई में (आरईएमसीएल) रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड रेल मंत्रालय एवं राइट्स लिमिटेड की ओर से एनर्जी क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित की गई कंपनी है।
उक्त कंपनी द्वारा 25 साल तक 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का मेंटेनेंस किया जाएगा एवं इस से निर्मित ऊर्जा को रायपुर रेल मंडल रेल परिचालन के लिए ट्रेक्शन के रूप में उपयोग करेगा। आगामी समय में रायपुर रेल मंडल अपनी कुछ गाड़ियों को सोलर पावर एनर्जी द्वारा संचालित करेगा, जिससे विद्युत ऊर्जा की बचत होगी एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। वर्तमान समय में विद्युत की लगभग 4.50 से 4.75 की दर की लागत आ रही है। सोलर पावर प्लांट लगने से यह लगभग 2.09 यूनिट लागत आएगी, जिससे लगभग 1.70 रुपए का फायदा होगा। अनुमानित आकलन के अनुसार प्रतिदिन 01 साल में लगभग 360 करोड़ राजस्व की बचत होगी। इस सोलर पावर प्लांट द्वारा प्रतिदिन लगभग ढाई लाख यूनिट एनर्जी उपलब्ध कराई जाएगी।
कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में खरीफ वर्ष 2020 में धान सिंचित एवं धान असिंचित फसलों को अधिसूचित किया गया है। जिसका बीमा 15 जुलाई 2020 तक कराया जाएगा। इसी प्रकार रबी वर्ष 2020 में गेहूं ंिसंचित फसल को अधिसूचित किया गया है। जिसका बीमा 15 दिसंबर 2020 तक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ऋणी किसानों के लिए भी फसल बीमा ऐच्छिक किया गया है। ऋणी किसान जो फसल बीमा में शामिल नही होना चाहते उन्हंे भारत सरकार द्वारा जारी घोषणा-पत्र खरीफ फसल के लिए 08 जुलाई 2020 तक संबंधित संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। घोषणा-पत्र निर्धारित तिथि तक जमा नहीं करने पर कृषक द्वारा ली गई ऋण राशि को अनिवार्य रूप से बीमाकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से फसल बीमा योजना का लाभ नजदीकी बैंक एवं सहकारी समितियों से सम्पर्क कर उठाने की अपील की है। कृषि विभाग द्वारा बीमा आवरण की जानकारी देते हुए बताया कि बीमाकृत क्षेत्र में कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसमी दशाओं में बुवाई, रोपण नहीं होने पर या हानि होने से यह बीमा सुरक्षा प्रदान करेगा। यह फसल बीमा आच्छादन अधिसूचित फसलों के कटाई के बाद अधिकतम दो सप्ताह (14 दिन) के लिए चक्रवात, चक्रवातीय वर्षा और बेमौसम वर्षा के मामले में लिया जाएगा। जिन्हंे फसल कटाई के बाद खेत में सुखने के लिये छोड़ा गया हो।
जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों धान सिंचित में प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 50 हजार रूपए एवं धान असिंचित में 35 हजार रूपए निर्धारित किया गया है। बीमित राशि का 2 प्रतिशत की दर से प्रीमियम धान सिंचित में एक हजार एवं धान असिंचित में 700 रूपए कृषकों को जमा करना होगा। इस वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु इकाई ग्राम को निर्धारित किया गया है तथा आगामी 03 वर्षो वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 खरीफ एवं रबी मौसम के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आॅफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। फसलों का बीमा कराने के लिए किसान निकटतम बैंक या सहकारी समितियों से संपर्क कर सकते हैं।
फसल बीमा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए महासमुंद जिले के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों जैसे महासमुंद विकासखण्ड में श्री बी.आर. घोड़ेसवार, मोबाईल नंबर 90092-29778, बागबाहरा में श्री डी.आर. चन्द्राकर, मोबाईल नंबर 99938-32329, पिथौरा में श्री डी.पी. पटेल, मोबाईल नंबर 88891-66853, बसना में श्री पी.एन. सामल, मोबाईल नंबर 94255-29174 एवं सरायपाली विकासखण्ड में श्री एन.के भोई के मोबाईल नंबर 90091-89849 तथा उप संचालक कृषि महासमुंद कार्यालय के फोन नंबर 07723-222039 पर संपर्क कर सकते है।
राजधानी में मंगलवार की देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए खम्हारडीह पुलिस ने हुक्का पीते हुए 11 लोगों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक सभी राजधानी के अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं.
IPS अजय यादव के रायपुर SSP बनने के बाद से ही राजधानी में गुंडे-बदमाशों और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि रेलवे फाटक के पास एक घर में अवैध रूप से हुक्का पार्टी चल रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां हुक्का पीने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए नशीला पदार्थ भी जब्त किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी युवक राजधानी के प्रतिष्ठित परिवार से हैं. बता दें कि, राजधानी में एसएसपी अजय यादव की पदस्थापना के बाद से ही लगातार गुंडे-बदमाश और अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है.
पकड़े गए आरोपियों के नाम जिनमे कुणाल जैन पिता पवन जैन वर्ष 24 कोतवाली चौक रायपुर,रोहित शर्मा पिता ओम प्रकाश 24 शर्मा समता कॉलोनी, करण पारेख पिता अखय पारेख 22टैगौर नगर, अर्शित अग्रवाल पिता रवि अग्रवाल25 समता कॉलोनी, हर्षवर्धन चोपड़ा पिता मनोज चोपड़ा24 सदर बाजार अर्थ अग्रवाल पिता आर्या अग्रवाल23 सदर बाजार, सिद्धान्त अग्रवाल पिता सुनील अग्रवाल 21 मोवा, जीतू भोई पिता राजू भोई20 गणेश नगर, सुकृत जैन पिता महेंद्र जैन23 टैगोर नगर, सिद्धार्थ डांगा पिता सुशील डागा24 सदर बाजार अंकित राठी पिता कुबेर राठी 23 के खिलाफ धारा 20(2) कोटपा एक्ट 2003 तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ८ जुलाई २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 08/Jul/2020 🌎 छत्तीसगढ़ में अब तक 370.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌍
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक राज्य में 370.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 8 जुलाई को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 11.5 मिमी, सूरजपुर में 4.6 मिमी, बलरामपुर में 5.1 मिमी, जशपुर में 12.9 मिमी, कोरिया में 5.3 मिमी, महासमुंद में 0.4 मिमी, बिलासपुर में 1.6 मिमी, रायगढ़ में 2.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 1.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 0.1 मिमी, कबीरधाम में 0.4 मिमी और दंतेवाड़ा में 1.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
कांकेर : 08/Jul/2020 🌎 दो सिंचाई योजनाओं के लिए 5.86 करोड़ रूपए स्वीकृत🌍
राज्य शासन ने कांकेर जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यो के लिए 5 करोड़ 86 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। सिंचाई योजना के स्वीकृत कार्यो में कांकेर जिले के विकासखण्ड दुर्गकोंदल की रैंगाटोली तथा मुगुंरपारा मदले के बीच नदी में स्टॉपडेम एवं पुलिया निर्माण के लिए दो करोड़ 92 लाख 6 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इस कार्य के पूरे हो जाने पर जल संवर्धन, निस्तारी एवं पेयजल के लिए पानी उपलब्ध होगा। योजना में क्षेत्र के किसानों को स्वयं के साधन से 82 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। इसी तरह विकासखण्ड दुर्गकोंदल दमकसा एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 94 लाख 42 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इन दोनों सिंचाई योजनाओं के कार्यो को कराने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। सिंचाई योजनाओं के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
बेमेतरा : 08/Jul/2020 🌎गृह मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को किया सम्मानित🌍
मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने बेमेतरा जिले के पुलिस अधीक्षक एवं जवानों के द्वारा अपराधों की रोकथाम और अपराध अन्वेषण एवं खोज-बीन के लिए नवीन तकनीक का उपयोग करने के लिए सम्मानित किया है। गृह मंत्री ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में विधायक श्री आशीष छाबड़ा की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल और उनकी टीम को शिल्ड और शाल देकर उन्हें सम्मानित किया। मंत्री श्री साहू ने पुलिस अधीक्षक को अपराधों पर नियंत्रण रखने, शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाने तथा बेमेतरा में पुलिस कंट्रोल रूम बनाने और तीन पालियों में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने घटना की सरसरी तौर पर जानकारी लेते हुए बताया कि पिछले माह तीन जून को अज्ञात ट्रक चालक द्वारा 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को गृह मंत्री ने काफी गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे, चूंकि यह कार्य बड़ी मुश्किल थी इसके लिए नये तकनीक जीपीएस डेटा एनालिसीस का उपयोग करते हुए लगभग 12 हजार ट्रकों की जांच की जाकर 19 जून को अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
गरियाबंद : 08/Jul/2020 🌎 वार्ड क्रमांक 18, ग्राम बरही, मोटरापारा एवं दीवनामुड़ा के चिन्हित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित🌍
गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखण्ड में गत मंगलवार को 6 नये केरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात संबंधित क्षेत्र के चौहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार देवभोग के वार्ड क्रमांक 18 में दो, ग्राम बरही में दो, ग्राम मोटरापारा में एक एवं ग्राम दीवानमुड़ा में एक कोरोना पॉजिटीव मिलने की पुष्टि की गई है।
दंतेवाड़ा : 08/Jul/2020 🌎 साप्ताहिक हाट-बाजारों में पशु चिकित्सा शिविर लगाए जायेंगे🌍
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के साप्ताहिक हाट-बाजार में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर संपन्न कराये जायेंगे। पशु चिकित्सा शिविरों में विभागीय योजनाओं, गरीबी उन्मूलन योजना आजीविका संवर्धन योजना एवं औषधी वितरण कर शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। कोरोना महामारी के मद्देनजर शिविर में मास्क, हैण्डसैनिटाइजर एवं फ्लेक्स का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
दंतेवाड़ा : 08/Jul/2020 🌎 आपदा में पशुधन हानि पर नियंत्रण कक्ष स्थापित🌍
जिले में किसी भी स्थान पर प्राकृतिक आपदा, बाढ़ आकाशीय बिजली वाहन दुर्घटना अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आपदा से पशुधन की हानि की सूचना दिए जाने हेतु पशु चिकित्सा सेवाएं दन्तेवाड़ा द्वारा कार्यालयीन स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। समस्त संस्था प्रभारी पशुचिकित्सा गीदम, दन्तेवाड़ा, कुआकोण्डा, कटेकल्याण को जारी निर्देशों के अनुरूप गठित किए गए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में श्रीमती आशा दुर्गम एवीएफओ मोबाईल नंबर-94790-70040 एवं 62614-88569 एवं श्री आत्माराम मण्डावी परिचालक मोबाईल नंबर-75873-98350 को आपदा से संबंधित सूचना दी जा सकती है।
बलौदाबाजार : 08/Jul/2020 🌎 विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन 11 जुलाई को🌍
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश एव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में जिला बलौदाबाजार में विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11 जुलाई 2020 को किया जा रहा है। इस विशेष ई-लोक अदालत में सिविल, दाण्डिक एवं एन आई एक्ट के सभी प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण विडीयो कान्फ्रेसिंग के जरिये किया जायेगा। ई-लोक अदालत में अपने प्रकरणों को रखने के संबंध में संबंधित पक्षकार अपने अधिवक्ता के माध्यम से विशेष ई-लोक अदालत हेतु निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन दिनांक 10जुलाई तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के कार्यालय में जमा कर सकते है।
बिलासपुर : 08/Jul/2020 🌎जिला पंचायत में समन्वयक रूर्बन मिशन नवीन कुमार देवांगन को 35 हजार रु रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार 🌍
प्रार्थी विजय कुमार राजगीर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम भदौरा जिला बिलासपुर के द्वारा एसीबी बिलासपुर में लिखित शिकायत की गई थी, कि केंद्र सरकार की रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदौरा के लिए स्टॉप डेम, स्कूल पानी टंकी में शेड निर्माण एवं गांव में 3 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए स्वीकृत लगभग 1400000 में से प्रथम किश्त रिलीज करने के एवज में नवीन कुमार देवांगन समन्वयक रूर्बन मिशन जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा 5% की राशि 35000 रु रिश्वत की मांग की गई, प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसकी शिकायत उसने एसीबी से की, एसीबी ने मामले का सत्यापन किया। जिसके फिर बिलासपुर एसीबी के द्वारा आज नवीन कुमार देवांगन समन्वयक रूर्बन मिशन जिला पंचायत बिलासपुर को 35000 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
जांजगीर-चांपा : 08/Jul/2020 🌎कार्ड बदलकर राशि निकालने वाला ATM का गार्ड गिरफ्तार🌍
जिले की चंद्रपुर थाना पुलिस ने ATM बदलकर राशि निकालने वाले ATM के गार्ड को गिरफ्तार किया है. घटना चंदपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल पीड़ित सदाशिव पांडेय को 28 जून को सुबह मोबाइल पर 20 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया. जिसके बाद उसने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकाला जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा 40 हजार रुपए निकालने के बारे में पता चला. पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट तुरंत चंद्रपुर थाने में दर्ज कराई. पीड़ित शख्स की रिपोर्ट पर पुलिस ने ATM में लगे CCTV फुटेज खंगाले जिसमें सुरेश चौहान को रुपये निकालते हुए देखा गया. पुलिस ने जब कड़ाई से आरोपी गार्ड से पूछताछ की तो उसने ATM से पैसा निकालने की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 और 379 धारा और IPC एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
कोंडागांव : 08/Jul/2020 🌎छोटे भाई ने किया बड़े भाई का मर्डर, शादी को लेकर होता था विवाद🌍
जिले के केशकाल थाना के तेंदुभाठा ग्राम में छोटे भाई ने बड़े भाई का मर्डर कर दिया. बताया जा रहा है कि शादी से संबंधित विवाद के चलते गुस्से में आकर छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई को कुल्हाड़ी से मार डाला.घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. साथ ही पुलिस ने हत्या में उपयोग किये गए कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है.जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक रिंकू कचलाम की उम्र 27 साल है और मृतक दिनेश कचलाम की उम्र 31 साल थी. ये दोनों सगे भाई थे. जिसमें से छोटे भाई की शादी हो गई थी और बड़े भाई की शादी नहीं हुई थी. जिससे नाराज बड़ा भाई आए दिन घर वालों से झगड़ा किया करता था.बीती रात करीब 9:30 बजे खाना खाते वक्त शादी के विषय को लेकर दोनों भाइयों के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई रिंकू कचलाम ने गुस्से में बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से वार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
राजनांदगांव : 08/Jul/2020 🌎 चोरी की मुरूम से हो रहा पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण ! अवैध मुरूम खनन करते चार हाईवा, एक जेसीबी जप्त 🌍
लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम बुद्धूभरदा से ग्राम किरगी तक कराए जा रहे सड़क निर्माण में चोरी की मुरूम का उपयोग करने का मामला सामने आया है। आज अवैध रूप से मुरूम परिवहन कर रहे चार हाइवा और एक जेसीबी मशीन को तहसीलदार द्वारा पकड़ा गया। ठेकेदार का नाम संजय सिंगी बताया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम किरगी से बुद्धूभरदा तक करीब 2.60 किमी. लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए 406.99 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है और काम का ठेका राजनांदगांव के ठेकेदार संजय सिंगी को मिला हुआ है। इस रोड के निर्माण को सात माह में यानि आगामी 17 नवंबर तक पूर्ण किया जाना है। इसी सड़क के लिए बुद्धूभरदा से मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। मुरूम की अवैध निकासी की सूचना पर डोंगरगांव के नायब तहसीलदार लीलाधर कंवर द्वारा कार्यवाही कर अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे तीन हाइवा और एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया। इनमें से एक हाइवा में शासकीय सड़क कार्य पीडब्ल्यूडी खैरागढ़ का पंपलेट चिपका हुआ था, जिससे ऐसा माना जा रहा है कि सरकारी वाहन के माध्यम से मुरूम की चोरी की जा रही थी।
रायपुर : 08/Jul/2020 🌎 बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चाकूबाजी मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, घायल युवक की हालत गंभीर 🌍
बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई चाकूबाजी की घटना में जितने आरोपी संलिप्त बताए जा रहे थे लगभग उनमे से सभी गिरफ्तार हो चुके हैं पुलिस ने 1 अपचारी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते दिन बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक को चाकू मारने का वीडियो वायरल हुआ था आरोपियों ने हत्या के इरादे से युवक पर हमला किया था और फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी घायल युवक अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
राजनांदगांव : 08/Jul/2020 🌎 जिले में कई थाना प्रभारियो का हुआ तबादला🌍
राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के थाना प्रभारियों का तबादला किया है । 21 थाना प्रभारियों को एक जगह से दूसरे थानों में स्थानांतरित किया गया है। इसमें निरीक्षक व उप निरीक्षक शामिल है।सोमनी में पदस्थ प्रशिक्षु उप पुलिस अधी क्षक रूचि वर्मा को बसंतपुर भेजा गया है, निरीक्षक सतरुमा तारम को अजाक से कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह को गैंदाटोला से मोहला, निरीक्षक निलेश पांडेय को मोहला से छुरिया, कांशी प्रसाद मरकाम को छुरिया से डोंगरगांव, निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर को लालबाग से अंबागढ़ चौकी, निरीक्षक शिवेंद्र कुमार राजपूत को डोंगरगांव से सोमनी, निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर को अंबागढ़ चौकी से खडग़ांव, निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र को साल्हेवारा से गैंदाटोला, निरीक्षक लोमेश सोनवानी को खैरागढ़ से साल्हेवारा भेजा गया है।
रायपुर : 08/Jul/2020 🌎 अमित जोगी हुए होम क्वारंटाइन 🌍
बुख़ार, गले में ख़राश और सिर-शरीर दर्द के कारण मुझे अगले 14 दिनों के लिए रायपुर में ऐतिहातन #होम_क्वारंटाइन कर दिया गया है।😔
इस दौरान मैं आप से मिल नहीं पाऊँगा किंतु फ़ोन पर अवश्य बात कर सकूँगा।
आप सभी से आग्रह है कि अपने-अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें।जान है हो जहान है!🙏
दुर्ग : 08/Jul/2020 🌎 दुर्ग से विभिन्न मार्गो पर बस सेवाएं प्रारंभ की गई यात्री बसों का विवरण🌍
रायपुर मार्ग पर संचालित कुल 12 बसों का समय सुबह 6ः30 से शाम 6 बजे तक, धमधा मार्ग पर संचालित कुल 6 बसों का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक, पाटन मार्ग पर संचालित कुल 7 बसों का समय सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक, दल्लीराजहरा मार्ग पर संचालित कुल 6 बसों का समय सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक, खैरागढ़ मार्ग पर संचालित कुल 6 बसों का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे है । राज्य के अंदर लंबी दूरी की बसें अंबिकापुर, कोंटा और बैलाडीला के लिए कुल 4 बसें है। उक्त बसों के अलावा शेष बसों को निष्प्रयोग वाहनों के रूप में बिना टैक्स जमा किये, रखे जाने की सुविधा भी शासन द्वारा प्रदान की गयी है। जिसके तहत अभी तक कुल 394 वाहनों की सूची बस ऑपरेटर द्वारा कार्यालय में दी जा चुकी है। बस ऑपरेटर द्वारा उक्त बसों का संचालन पूर्णतः सेनेटाइज किये जाने के उपरांत प्रारम्भ किया गया है जो नियमित रूप से आगे भी जारी रहेगी। लोगों को यात्री बस सुविधा अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस हेतु अंतरजिला परिवहन हेतु ई-पास की बाध्यता का शिथिलीकरण भी गया है।
दुर्ग : 08/Jul/2020 🌎व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक की भावभीनी विदाई🌍
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक श्री अनिल श्रीवास्तव 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आयोजित विदाई समारोह में विभाग के सेवानिवृत्त अपर संचालक श्री सी.के. शुक्ला, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक श्री पी.सी. वर्मा, महाप्रबंधक, श्री राजीव शुक्ला व सीएसआईडीसी के मुख्य महाप्रबंधक श्री सिमोन एक्का व सीएसआईडीसी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को पुष्प गुच्छ माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कार्यक्रम आरम्भ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक के सेवाकाल में पदस्थापना दौरान विभिन्न जिलो में कार्यरत रहने के दौरान उनके साथ कार्य अनुभवों को श्री सिमोन एक्का, श्री सी.के. शुक्ला, श्री पी.सी. वर्मा और श्री भूपेन्द्र कुमार गौर प्रबंधक, श्री कपिल कुशवाहा, प्रबंधक, श्री तुषार त्रिपाठी, सहायक प्रबंधक, श्री शैलेन्द्र सिंह सहायक प्रबंधक व उद्योगपति श्री विनोद शुक्ला द्वारा साझा किया गया। श्री अनिल श्रीवास्तव के कार्यशैली व नेतृत्व क्षमता को सभी ने सराहा व सेवानिवृत्ति पश्चात् उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री अनिल श्रीवास्तव द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों के आधार पर सभी कार्य को आत्मविश्वास व विभागीय ज्ञान से सुचारू रूप से संचालित करने का सुझाव दिया गया। अधिकारियों व सभी कर्मचारियों द्वारा शाॅल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के ग्राम भैसबोड़ केन्द्र नंबर 01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद, ग्राम मोहतरा केन्द्र नंबर 03 आंगनबाड़ी सहायिका एवं ग्राम निपनिया केन्द्र क्रमांक 01 आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु पूर्व में 11 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, किन्तु कोविड-19 लाॅकडाउन होने के कारण आवेदन पुनः आमंत्रित की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 निर्धारित है। इच्छुक आवेदिका अपना आवेदन परियोजना कार्यालय बिल्हा में जमा कर सकते हैं या सीधे पंजीकृत डाक से प्रेषित कर सकते हैं। जो आवेदक पूर्व में आवेदन जमा कर चुके है, उन्हें पुनः आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
बीजापुर : 08/Jul/2020 🌎 फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य हेतु 21 जुलाई तक निविदा प्रस्ताव आमंत्रित🌍
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के मुद्रण कार्य सहित बीएलओ वर्किंग कापी मुद्रण कार्य के लिए इच्छुक फर्मों/प्रतिष्ठानों से आगामी 21 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे तक निविदा प्रस्ताव सीलबंद लिफाफे में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर के पते पर अमंत्रित किया गया है। नियत तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा 24 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे निविदा समिति के द्वारा निविदाकारों अथवा प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी। निविदाकारों को निविदा के साथ अमानत राशि 20 हजार रूपये का राष्ट्रीयकृत बैंक से जारी बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना अनिवार्य है। वहीं निविदाकारों को आयकर रिटर्न प्रस्तुत करना होगा। निविदाकारों को पेन नम्बर, टिन नम्बर तथा जीएसटी नम्बर की प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उक्त निविदा प्रस्ताव सम्बन्धी विस्तृत शर्तें तथा जानकारी जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट बीजापुर जीओव्ही डाॅट इन पर लाॅगिन कर देखी जा सकती है। इसके साथ ही उक्त जानकारी का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीजापुर, भैरमगढ़ एवं भोपालपट्नम तथा कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर, भैरमगढ़, उसूर और भोपालपटनम के सूचना पटल पर किया जा सकता है।
मुंगेली : 08/Jul/2020 🌎 जिले के ग्राम झलरी, करनकापा और अखरार स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रि🌍
जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम झलरी, करनकापा और अखरार, स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन स्वामित्व रिक्त होने पर दुकानो की संचालन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, एवं अन्य सहकारी समितियों से समाचार प्रकाशित होने के सात दिवस के भीतर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इच्छुक समितियां आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजो के साथ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लोरमी में कार्यालयीन समय पर जमा किये जा सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नही किया जाएगा। लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री नवीन कुमार भगत ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा उचित मूल्य की दुकान संचालन की स्थिति मे ग्राम पंचायत को दुकान संचालन स्वतः करना होगा, अर्थात् किसी निजी व्यक्ति को दुकान संचालन हेतु अधिकृत नही किया जा सकेगा। ग्राम पंचायत द्वारा दुकान संचालन करने पर सरपंच, पंच , पंचायत सचिव एवं एक गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले कार्डधारक तथा अंत्योदय कार्ड धारक व्यक्ति जिसमे दो महिला सदस्य होना आवश्यक है, के समिति द्वारा संचालन किया जाना होगा। ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदन के पश्चात् स्थानीय शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति को सेल्स मेन के पद पर रखा जाना अनिवार्य होगा। इसी तरह स्वसहायता समूह द्वारा संचालित करने पर उनके समूह का पंजीयन समाचार जारी होने की तिथि से 3 माह पूर्व होना अनिवार्य है। समूह के खाते मे पर्याप्त धन राशि जमा होना अनिवार्य है। ताकि इलेक्ट्रॉनिक कांटा, टेबलेट एवं एक माह के खाद्यान्न तथा केरोसीन के डीडी जमा किया जा सके । समूह द्वारा विक्रेता के पद पर शिक्षित बेरोजगार महिला को रखना अनिवार्य होगा।
नारायणपुर : 08/Jul/2020 🌎 सहायक संचालक एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी को दी गयी भावभीनी विदाई🌍
जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर में लगभग 3 साल से पदस्थ सहायक संचालक श्री शशिरत्न पाराशर एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमति कीर्ति पाराशर का स्थानांतरण जिला जनसंपर्क कार्यालय महासमुंद होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर श्री पाराशर ने कहा कि जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने आपसी सामंजस्य के साथ विभागीय कार्य को संपादित करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। सभी ने सौंपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन भी किया। उन्होंने कहा कि नारायणपुर पदस्थापना की यादें उनके मानस पटल पर अविस्मरणीय रहेंगी। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्थनांतरित अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गयी। विदाई समारोह में सहायक संचालक श्री राहुल सिंह, श्री प्यारेलाल बेलसरिया, श्री अमित नूणीवाल, श्री दीपक साहू, श्री मिठूराम नरेटी, सियाराम नाग, तोमेष्वर मंडावी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 08/Jul/2020 🌎 राज्य में आज 32 हजार 650 जरूरतमंदों को मिला निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट🌍
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में गरीबों, श्रमिकों और निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जरूरतमंदों की मदद के लिए जिलों में संचालित क्वारेंटाईन संेटर एवं राहत शिविरों में 8 जुलाई को 32 हजार 650 जरूरतमंदों, श्रमिकों और निराश्रितों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरतमंद लोगों को मॉस्क, सेनेटाईजर एवं अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से आज 8 जुलाई को 1473 मास्क, सेनेटाईजर और साबुन आदि का वितरण किया गया।
बलरामपुर : 08/Jul/2020 🌎 क्वारेंटाइन सेंटर से भागे 14 प्रवासी मजूदरों को जिला प्रशासन ने खोज निकाला,🌍
जिले एक क्वारेंटाइन सेंटर से 14 प्रवासी मजूदरों के भागने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना से जिले प्रशासनिक हल्के में हड़कम्प मच गया। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में सभी 14 प्रवासी श्रमिकों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल रामचंद्रपुर विकासखण्ड के ग्राम डिंडो क्वारेंटाइन सेंटर से 4 जुलाई से प्रवासी मजदूरों के भागने का सिलसिला शुरू हुआ था। देखते ही देखते मजदूरों के भागने का आंकड़ा 14 हो गया था। मजदूरों के पतासाजी के लिए अभियान चलाया गया। आज एसडीओपी रामानुजगंज ध्रुवेश जायसवाल की टीम ने सभी 14 प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों से वापस लेकर डिंडो क्वारेंटाइन सेंटर पहुँची है। डिंडो चौकी में सभी के विरुद्ध भादवि की धारा 188,269,270 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।