छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की शनिवार अचानक तबीयत बिगड़ गई है. सीनियर जोगी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीम अजीत जोगी रायपुर (Raipur) के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल, अजीत जोगी रायपुर स्थित अपने बंगले पर थे. तभी उनकी तबीयत खराब होने लगी. फिर उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके पुत्र अमित जोगी ने खुद इस बात की पुष्टि की है. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनके सेहत की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.
अस्पताल के डॉ. सुनील खेमका ने फोन पर बताया है कि अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट ( Cardiac arrest) हुआ है. धड़कन लगभग रुक गई थी, लेकिन अब रिकवरी हो रही है. फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम उन्हें लगातार मॉनिटर कर रही है. जल्द ही अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में और जानकारी दी जाएगी.
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अजीत जोगी की तबीयत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है, पहले उन्हें एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें श्री नारायणा अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। जहां डाक्टरों की गहन निगरानी में उन्हें रखा गया है। डाक्टरों ने कहा कि जोगी को सांस लेने में तकलीफ है। उन्हें आईसीयू में भरती किया गया है। डाक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।
अजीत जोगी के स्वास्थ्य को लेकर शनिवार शाम अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) जारी किया है. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि डॉक्टरों द्वारा सांस की नली में फंसे हुए बीज को निकाल लिया गया है. डॉक्टर्स की एक टीम अजीत जोगी की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. अजीत जोगी का सिटी स्कैन भी कराया गया है. फिलहाल, उनके मस्तिष्क में सूजन पाया गया है. जोगी को 48-72 घंटे अंडर ऑबजरवेशन में रखा गया है.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
प्रदेश के सभी दलोँ के नताओं के तवीत के माध्यम से उनके स्वस्थ होने की कामना की
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @ajitjogi_cg जी के स्वास्थ्य के बारे में उनके सुपुत्र अमित जोगी जी से फ़ोन पर बात हुई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2020
मैंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री @ajitjogi_cg जी की तबियत सम्बंधित समाचार प्राप्त होते ही श्रीमती रेणु जी को फ़ोन कर जोगी जी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मैं ईश्वर से श्री जोगी जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ, आशा है वे जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच होंगे। pic.twitter.com/FKlKCkiwqD
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 9, 2020
पापा(@ajitjogi_cg)की तबियत बहुत गम्भीर है।ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है।वे एक योद्धा हैं।हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही,एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे।दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।
— Amit Jogi (@amitjogi) May 9, 2020
श्री अजीत जोगी जी को अचानक गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है. ईश्वर से प्रार्थना है की वह जल्दी ही स्वस्थ होकर लौटे.@ajitjogi_cg pic.twitter.com/uCiQrglq2D
— Rajesh munat (@RajeshMunat) May 9, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी की तबियत अचानक बिगड़ने की सूचना प्राप्त हुई है।
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) May 9, 2020
मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।