अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ९ सितम्बर २०२०
प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने बच्चों से हुए रूबरू उनकी बौद्धिक क्षमता को सराहा,बच्चों को आनलाइन एवं आफलाइन मोहल्ला क्लास से जोड़कर दी जा रही गुणवत्तायुक्त शिक्षा
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने आज जशपुर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन सहित अन्य शैक्षिक मॉडलों के क्रियान्वयन का जायजा लिया।
डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि शासन की महती पढ़ई तुंहर दुआर योजना अंतर्गत ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन, नवाचार एवं बच्चों के बौद्धिकी क्षमता के विकास के लिए जशपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य कर अन्य जिलों के लिए आदर्श प्र्रस्तुत किया है। उन्होंने मनोरा विकासखंड के चर्च पारा कांची, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल सोगड़ा, और जशपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल बघिमा में मोहल्ला क्लास और आॅनलाईन क्लास की जानकारी ली। ग्राम सोगड़ा कक्षा 6 वीं की छात्रा कुमारी संध्या ने कविता पाठ करके सुनाया तो उसे शाबासी दी। ग्राम बघिमा के दूसरी कक्षा के छात्र आदित्य भगत के कलाकृति की सराहना की। इस नन्हें बच्चे द्वारा अपने हुनर से अपने दादा, माता-पिता, भाई बहन का सुन्दर ढंग से फोटो का कोलाज बनाया है। ग्राम बघिमा की ही ऋतिका भगत द्वारा शिक्षिका दूत के रूप में कार्य करते हुए 49 बच्चों को आॅनलाईन शिक्षा से जोड़ने के लिए सराहनीय कार्य किया गया है। इस कार्य के लिए प्रमुख सचिव ने उन्हें प्रोत्साहित किया।
अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला शासकीय अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के लिए अच्छी गुणवत्ता युक्त टेबल, कुर्सी, प्रयोगशाला, लाईब्रेरी, की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि बच्चे में सीखने की कला विकसित हो और वे अपने कार्य को बेहतर तरीके से कर सके। उन्होंने स्कूल में स्लाइडिंग खिड़की लगाने के लिए निर्देश दिए।
संकल्प शिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण ,बच्चों के लिए बनाए गए अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब की प्रशांसा की प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने संकल्प शिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर बच्चों की सुविधा के लिए बनाए गए अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षण संस्थान के प्राचार्य शिक्षकों, बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए जशपुर जिले में अत्याधुनिक और आकर्षक लैब बनाया गया है। कम्प्यूटर लैब के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई में मदद तो मिलेगी ही साथ ही नए-नए चीजों को जानने का अवसर भी मिलेगा। प्राचार्य विनोद गुप्ता ने प्रोजेक्टर प्रजेंटेशन के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आॅनलाईन पढ़ाई जा रही शिक्षा पद्धति और संकल्प शिक्षण संस्थान के गतिविधियों के संबंध में प्रजेंटेंशन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत शासन से आए टीम के डिप्टी डायरेक्टर एनसीडीपी नई दिल्ली के डॉ. अनुभव श्रीवास्तव, आईसीएमआर नई दिल्ली के डॉ. अभिनव, सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली की प्रोफेसर डॉ. गीता यादव एवं स्वास्थ्य संचालनालय रायपुर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नेतराम बेक ने आज पेण्ड्री स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रभारी डीन डॉ. अतुल देशकर उपस्थित थे।
डॉ. अजय कोसम ने टीम को जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों का एंटीजन टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी लक्षण होने की स्थिति में आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए आईसीएमआर के स्टेण्डर्ड प्रोटोकॉल का अनुकरण किया जा रहा है। दिल्ली से आई टीम ने कोविड-19 हॉस्पिटल में उपलब्ध व्यवस्था की प्रशंसा की और संतोष जाहिर किया। टीम ने वायरल रिसर्च एण्ड डायग्नोस्टिक लेब्रोटरी का निरीक्षण किया और कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा।
विभागाध्यक्ष वायरोलॉजी लैब डॉ. विजय अंबादे ने बताया कि अभी प्रतिदिन 450 सैम्पल का परीक्षण किया जा रहा है। लैब टेक्नीशियन की संख्या बढ़ जाने पर 800 तक सैम्पल टेस्टिंग किया जा सकता है। टीम ने हॉस्पिटल में स्टॉफ के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर ने जानकारी दी कि स्वीपर की कमी होती है, जिसके लिए स्टॉफ बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, श्री अरविंद चौधरी एवं अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने बुधवार 09 सितम्बर को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शासकीय मेडिकल कालेज जगदलपुर में आयोजित फ्लैग आफ कार्यक्रम में निःशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से बस्तर जिले को एसईसीएल एवं सीएसआर मद से कोरोना वायरस से बचाव कार्य हेतु 7 नए निःशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सौगात मिला है। कोरोना वायरस के संक्रमण के समाप्ति के पश्चात इन गाड़ियों का उपयोग दुरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु किया जाएगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण कार्य में बहुमूल्य सेवा देने वाले फ्रंट लाइन कोरोना वारियर सफाई कर्मी महिला रेणुका ठाकुर, गुनमनी कश्यप, जैकलिन दान एवं कंचन नाग ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने बस्तर जिले वासियों को कोरोना वायरस के बचाव कार्य हेतु निःशुल्क 7 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसे बस्तर वासियों के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताया। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल सहित शासकीय मेडिकल कालेज के डीन डा. पैकरा, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द एक्का, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर.के. चतुर्वेदी के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
भाषण वीर और बयान वीर बनने वाले भाजपा के नेता अब प्रधानमंत्री मोदी से कहें कि पीएम केयर्स फंड में करोना के नाम से जमा किए गए हजारों करोड़ रुपए अब करोना ग्रस्त लोगों के इलाज के लिए और मदद के लिए खर्च किए जायें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सही समय है कि भाषण वीर और बयान वीर बनने वाले भाजपा के नेता प्रधानमंत्री मोदी से कहें कि पीएम केयर्स फंड में करोना के नाम से जमा किए गए हजारों करोड़ रुपए अब करोना ग्रस्त लोगों के इलाज के लिए और मदद के लिए खर्च किए जाएं । यह पैसा प्रधानमंत्री मोदी ने करोना पीड़ितों की सहायता के नाम पर ही तो इकट्ठा किया है । छत्तीसगढ़ सहित राज्य सरकारों को भाजपा की केंद्र सरकार ने संक्रमण से लड़ने के लिये लॉक डाउन के पूरे समय में न कुछ दिया और करोना से लड़ने के लिए न कुछ किया। इसे पूरा देश जान भी रहा है और समझ भी रहा है । भाजपा के छत्तीसगढ़ के सांसदों ने छत्तीसगढ़ के करोना संक्रमितों की मदद के लिए सांसद निधि से कुछ देना तो दूर एक चिट्ठी तक लिखना मुनासिब नहीं समझा। अब करोना महामारी के इलाज के बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा गया पत्र भाजपा के दोहरे चरित्र का जीता जागता सबूत है।
कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने विष्णु देव साय से पूछा है कि क्या आयुष्मान योजना या स्मार्ट कार्ड योजना में करोना महामारी के इलाज का विकल्प था ? विष्णु देव साय इतना ही बता दें कि क्या इन दोनों योजनाओं में आज भी करोना महामारी के इलाज के खर्च की कोई व्यवस्था या प्रावधान है ? भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साए जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस तरह के पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिख रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि इन योजनाओं में करोना के इलाज का कोई प्रावधान नहीं है। करोना महामारी के इलाज का आयुष्मान योजना या स्मार्ट कार्ड योजना में प्रावधान होने को लेकर विष्णु देव साय द्वारा किए जा रहे सारे दावे पूरी तरीके से गलत और अर्थहीन हैं। जब पत्र लिखना शुरू कर ही दिया है तो विष्णुदेव साय को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना चाहिए और करोना के इलाज का प्रावधान आयुष्मान योजना या स्मार्ट कार्ड योजना में कराना चाहिये ताकि देश को इसका लाभ मिल सके।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एनसीआरबी के रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त करते कहा कि प्रदेश मे हो रहे सड़क हादसों व अन्य हादसों को रोकने की दिशा में प्रदेश सरकार कोई कारगर कदम नही उठा रही है। इसके साथ ही अन्य हादसों में मौतों के आकंडों ने सवाल खड़ा कर दिया है कि तत्काल मेडिकल सुविधा नहीं मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़ी है। हाल में जारी रिपोर्ट से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में जो दुर्घटनाओं में मृत्यु की दर है वह राष्ट्रीय औसत से दोगुनी है। वर्ष 2019 में राष्ट्रीय औसत 31.5 प्रति लाख की जनसंख्या में था। जबकि छत्तीसगढ़ में यह 68.6 है,आज देश में यह दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और अन्य जो बड़े राज्य हैं वह भी दुर्घटनाओं में मृत्युदर के मामले में छत्तीसगढ़ से पीछे हैं। उन्होंने कहा कि यह बताता है कि छत्तीसगढ़ में जो दुर्घटनाएं होती हैं उसमें तत्काल उपचार और आवश्यक मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाने से मृत्युदर बढ़ती जा रही है और इसे रोकने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि समय पर एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल पाती है। कहीं कानूनी अड़चने भी बनी रहती है। दुर्घटनाजन्य स्थानों का चिन्हांकन भी नहीं किया जा रहा हैं।
प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का नारा दिया गया था, लेकिन 2019 में दुर्घटना में मृत्यु दर में छत्तीसगढ़ जो देश में दूसरे स्थान पर है। यह बेहद ही शर्मनाक है। प्रदेश सरकार को इस पर सोचना चाहिए। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष जहां 18839 लोगों की मृत्यु दुर्घटना में हुई थी। वर्ष 2019 में 19789 मृत्यु दुर्घटनाओं में हुई,जो पिछले वर्ष के मुकाबले 5 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि राष्ट्रीय औसत देखें तो सिर्फ 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय औसत से 5 गुना ज्यादा वृद्धि छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है। देश में छत्तीसगढ़ का इसमें सातवां स्थान है। गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, तमिलनाडु, त्रिपुरा यहां पर जो दर है,वह ऋणात्मक है। गुजरात जहां पर वाहनों की संख्या हमारे यहां से काफी ज्यादा है वहां पर भी कम दर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को कार्य योजना बनाकर कार्य करना चाहिए और सिर्फ कहने के लिए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की बात करने की बजाए वास्तव में इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। आत्महत्या मामले में प्रदेश में दर अन्य राज्यों से दुगनी है। बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है,युवाओं को छला जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि किसानों को उनकी अगली किस्त दिए जाने के संबंध में कोई निर्णय नही लिया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य की जनता में कोविड -19 के लिए हर्ड इम्यूनिटी अभी आई है कि नही यह जानने के लिए अब महानगरों की तर्ज पर यहां भी आई सी एम आर/आर एम आर सी ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीरो सर्वेलेंस कराया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि रायपुर सहित कुल 10 जिलों मे 16 सितंबर से यह सर्वे कराया जाएगा। रायपुर में 16 सितंबर से 18 सितंबर तक जिले के 2ब्लाक रायपुर और तिल्दा क्षेत्र से खून के सैम्पल लिए जाएंगे। हर जिले से 500 सैॅपल जिसमें हाई रिस्क ग्रुप जैस कम प्रतिरोधक क्षमता वाले टीबी और एच आई वी पीड़ित व्यक्ति ,कन्टेनमेंट जोन,स्वास्थ्य कर्मी,सुरक्षा कर्मी,पुलिस, सुरक्षा बल , पत्रकार, गा्रमीण ,जनजाति,औद्योगिक कर्मी,वाहन चालक ,बैंक एवं डाक कर्मी,उडडयन कर्मी,जेल में बंद कैदी,वृद्धाश्रम ,अनाथाश्रम,दुकाने, छात्रावाास आदि से कुल 260 सैंपल लिए जाएंगे और जिले के चयनित 6 क्लस्टर से 240 सैंपल लेंगंे। इन सैपल में एन्टीबॉडी इम्यूनोग्लोबुलि जी और एम की जांच की जाएगाी। सीरो सर्वे प्रति 10 लाख जनसंख्या में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के आधार पर किया जा रहा है।
जहां सर्वे होगा रायपुर जिले के अलावा वे जिले हैं बिलासपुर,कोरबा, मुंगेली, जशपुर,जांजगीर चांपा , बलरामपुर,बलौदाबाजार,राजनांदगांव एवं दुर्ग जिले शामिल हैं। शेष 9 जिलों में 20 सितंबर से सैंपल लिए जाएंगे।
उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत शक्ति महिला ग्राम संगठन रामाराम द्वारा सुकमा में शुरू की गई शबरी मार्ट का शुभारंभ फीता काटकर किया
उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत शक्ति महिला ग्राम संगठन रामाराम द्वारा सुकमा में शुरू की गई शबरी मार्ट का शुभारंभ फीता काटकर किया। शबरी मार्ट जिला मुख्यालय में कलेक्टर निवास के पास खोला गया है। इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। मंत्री ने समूह की महिलाओं से आत्मीय बातचीत की और मार्ट में उत्पादों का अवलोकन किया।
महिला समूह की महिलाओं ने बताया कि शबरी मार्ट में हमारे द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पाद जैसे शबरी मेडिमिक्स साबुन, शबरी इमली चस्का, शबरी मेडिमिक्स चारकोल साबुन, शबरी लेमन साबुन, शबरी रोज साबुन, शबरी पियर्स साबुन, शबरी मिर्च पाउडर, शबरी हल्दी पाउडर, शबरी धनिया पाउडर, शबरी फिनाईल, सेनेटरी पेड, दोना पत्तल, अंडा सहित जरूरत के विभिन्न वस्तुओं का विक्रय किफायती दर पर किया जायेगा। महिलाओं ने बताया कि पहले तैयार किये गये उत्पादों का विक्रय सरकारी कार्यालयों एवं हाट-बाजारों में किया जाता था। इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए ग्राहकों को एक स्थायी स्थान देने के लिए दुकान प्रारंभ किया गया है। वस्तुओं के आर्डर हेतु मोबाईल नम्बर 700461458 और 7067395016 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
इस समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत सुकमा के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सुकमा के उपाध्यक्ष श्री बोड्डू राजा, जनपद पंचायत सुकमा के अध्यक्ष श्रीमती आयती कलमू, नगर पालिका सुकमा के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, जिला व जनपद पंचायत के सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शबरी मार्ट की तारीफ करते हुये समूह की महिलाओं की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित महिला समूहों के सदस्य उपस्थित थे।
जिले के सात कृषि केंद्रो का लायसेंस को 31 मार्च 2021 तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कृषि केंद्रो में विकास खण्ड़ मुंगेली के मेसर्स सेवा सहकारी समिति मर्यादित नवागांव (चीनू), श्री किशोरी कृपा कृषि केंद्र झगरहट्टा, विकास खण्ड लोरमी के सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिंघनपुरी, श्री राम टेªडर्स मसनी, नवनीत कृषि केंद्र गोंडखाम्ही, मेसर्स नारायण प्रसाद अग्रवाल विकास खण्ड पथरिया के दुर्गा टेªडर्स अमोरा शामिल है। इन सभी थोंक व फुटकर उर्वरक दुकानों को कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उपसंचालक कृषि ने अनुज्ञा प्रमाण पत्र को उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत 31 मार्च 2021 तक के लिए निलंबित कर दिया है। अब इन सभी थोंक व फुटकर उर्वरक दुकानदारों द्वारा 31 मार्च 2021 तक किसी भी प्रकार के उर्वरक का भंडारण एवं वितरण नही कर सकेंगे।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी.के. ब्यौहार ने बताया कि कलेक्टर श्री एल्मा द्वारा जिले के किसानों को रासायनिक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान खरीफ मौसम में एक अप्रैल 2020 से जुलाई 2020 तक जिले के टाॅप-20 उर्वरक क्रेताओं की पहचान कर उनकी जांच करते हुए प्रतिवेदन संबंधित डेशबोर्ड पर अपलोड़ करने के निर्देश दिये गये थे। इसके परिपालन में उनके द्वारा उर्वरक क्रेताओं की पहचान की गई। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर उक्त सभी सात कृषि केंद्रो द्वारा वास्तविक किसानों को रासायनिक खाद का वितरण करना नही पाया गया। वास्तविक किसानों को रासायनिक खाद का वितरण नही करने की दोषी पाये जाने पर इन सभी सात कृषि केंद्रो के लायसेंस को 31 मार्च 2021 तक निलंबित कर दिया है।
सुकमा जिले में 2 अलग-अलग जगह एनकाउंटर की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है पहला पुलिस-नक्सली एनकाउंटर नक्सलियों द्वारा कैम्प किये जाने की सूचना पर दिनांक 08.09.2020 को एलारमड़गू एवं भेजी से डीआरजी, एसटीएफ एवं 202 वाहिनी कोबरा की पार्टी ग्राम एंटापाड़ की ओर निकली थी तभी दिनांक 09.09.2020 के प्रातः 08ः30 बजे डीआरजी, एसटीएफ की पार्टी को एंटापाड़ जंगल के पास नक्सलियों का कैम्प मिला, पुलिस पार्टी को देख नक्सलियों द्वारा फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी के तरफ से भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग कर कैम्प को ध्वस्त किया गया। जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले। सर्चिंग करने पर 01 बायनाकूलर, नक्सली टैंट, दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।
वहीं नक्सलियों द्वारा बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाकर किस्टाराम से पालोड़ी सड़क काटने की सूचना मिलने पर किस्टाराम व पालोड़ी से डीआरजी, एसटीएफ एवं 208 कोबरा की टीम सूचना स्थल के लिए रवाना हुई, पुलिस पार्टी को अपने ओर आता हुआ देख नक्सलियों द्वारा फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी के ओर से भी जवाबी फायरिंग किया गया। फायरिंग रूक-रूककर लगभग 02 घण्टे तक चली। जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले।
छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के उल्लंघन पर रियल एस्टेट एजेन्ट पर दस हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। रेरा की रजिस्ट्रार डॉ. अनुप्रिया मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रियल एस्टेट एजेन्ट मनोज राजपुत ले-आउट प्रा.लि. द्वारा बिना छत्तीसगढ़ रेरा के रजिस्टेªशन का उल्लेख किये हुए 20 अगस्त 2019 को समाचार पत्र में विज्ञापन जारी किया गया था। भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 की धारा-3 (1) के प्रावधान अनुसार रेरा में पंजीयन के बिना किसी भी भूखण्ड, अपाटमेंट या भवन आदि को किसी भी रीति से विज्ञापित, विपणित, बुक, विक्रय या विक्रय करने की प्रस्थापना अथवा किराये के लिए व्यक्तियों को आमंत्रित नहीं किया जा सकता है। उक्त प्रावधान का उल्लंघन करने के कारण प्राधिकरण द्वारा मनोज राजपुत ले-आउट प्रा.लि. को प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए 17 सितम्बर 2019 को नोटिस जारी की गई।
प्रकरण के सुनवाई के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया की संबंधित रियल एस्टेट एजेन्ट रेरा में पंजीकृत नहीं है और न ही उनके नाम से नगर निवेश कार्यालय दुर्ग में किसी प्रकार के ले-आउट स्वीकृत है। प्रकरण की सुनवाई के दौरान अनावेदक ने अपनी फर्म का 08 जनवरी 2020 को रियल एस्टेट एजेंट के रूप में छत्तीसगढ़ रेरा में पंजीयन भी कराया है, जिसका पंजीयन क्रमांक-CGRERA080120A000451 है। नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय, जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़) से 21 जनवरी 2020 को प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अनावेदक के फर्म के नाम पर कोई भी ले-आउट स्वीकृत नहीं है। भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 की धारा-9 के अधीन रजिस्ट्रीकृत प्रत्येक भू-संपदा अभिकर्ता के दायित्व का उल्लेख है कि भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 की धारा-10 (क) के अनुसार- ’किसी भी भू-संपदा परियोजना में यथास्थिति, किसी भूखण्ड, अपार्टमेंट या भवन या उसके भाग का, जिसका ऐसे संपवर्तक द्वारा किसी योजना क्षेत्र में, जो प्राधिकरण के पास रजिस्ट्रीकृत नहीं है, विक्रय किया जा रहा है, विक्रय या क्रय सुकर नहीं बनायेगा।’ इसी प्रकार भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 की धारा-10 (ग) (पप) के अनुसार- ’किसी समाचार पत्र में या अन्यथा उन सेवाओं के बारे में, जिनकी प्रस्थापना किया जाना आशयित नहीं है, किसी विज्ञापन के प्रकाशन को अनुज्ञात करने की दृष्टि से आलिप्त नहीं करेगा।’ पंजीकृत एजेंट होते हुए भी अधिनियम के प्रावधान का पालन नहीं किया गया। भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 की धारा-62 के अनुसार यदि कोई भू-संपदा अभिकर्ता जान बूझकर धारा-9 या धारा-10 के उपबंधों का अनुपालन करने में असफल रहता है, उनका उल्लंघन करता है, तो वह ऐसे प्रत्येक दिन के लिए जिसके दौरान ऐसा व्यतिक्रम जारी रहता है, 10 हजार रूपए की शास्ति के लिए जो संचयी रूप से भू-संपदा परियोजना के यथास्थिति, भूखण्ड, अपार्टमेंट या भवन, जिसके लिए विक्रय या क्रय सुकर बनाया गया है, प्राधिकरण द्वारा यथा अवधारित लागत के 5 प्रतिशत तक का दायी होगा। चंूकि मनोज राजपुत ले-आउट प्रा.लि. द्वारा भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 धारा-10 के उपबंधों का उल्लंघन किया है। अतः उनके विरूद्ध 10 हजार रूपए की शास्ति अधिरोपित करते हुए निर्देशित किया गया है कि उक्त शास्ति की राशि 10 हजार रूपए दो माह के भीतर प्राधिकरण में जमा करना सुनिश्चित करे। साथ ही यह अंतिम चेतावनी दी गई है कि उनके द्वारा पुनः अधिनियम की प्रावधानों का उल्लंघन करने पर प्रदत्त रेरा रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ९ सितम्बर २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 09/Sep/2020 🌎 राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सर्व संबंधितों से सुझाव आमंत्रित🌍
राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में सर्व संबंधितों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व्यक्ति अपना सुझाव राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर की ई-मेल cgnep2020@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की एकदिवसीय कार्यशाला 20 अगस्त को स्कूल शिक्षा मंत्री के मुख्य आतिथ्य और प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला की उपस्थिति में आयोजित की गई थी। कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्य के संदर्भ में चर्चा की गई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 09/Sep/2020 🌎एनएमडीसी के सीएमडी ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात,मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10 करोड़🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में एनएमडीसी के सीएमडी श्री सुमित देब ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि के चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस सहायता के लिए श्री देब को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव खनिज संसाधन विभाग श्री अन्बलगन पी. एवं एनएमडीसी के सलाहकार श्री दिनेश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेरला के ग्राम-गब्दा, मटिया, सुरजपुरा, ताकम एवं हरदी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-गब्दा, मटिया, सुरजपुरा, ताकम एवं हरदी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री डी.आर.डाहिरे होंगे।
जगदलपुर : 09/Sep/2020 🌎 बोदली और धर्माबेड़ा के उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित🌍
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोहण्डीगुड़ा के अन्तर्गत विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा में नवीन ग्राम पंचायतों बोदली और धर्माबेड़ा का गठन किया गया है। इन नवीन पंचायत में उचित मूल्य की दुकान का आंबटन किया जाना है। उचित मूल्य दुकान संचालन करने हेतु इच्छुक ग्राम पंचायत, स्व सहायता समूह वन विकास समिति के आवेदन कर सकते हैं। दुकान आंबटन के लिए विधिवत प्रारूप तथा आवश्यक दस्तावेज के साथ 30 सितम्बर 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लोहण्डीगुड़ा में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
राजनांदगांव : 09/Sep/2020 🌎 एकलव्य में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन 11 सितम्बर तक आमंत्रित🌍
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव में शिक्षा सत्र 2020-21 में कक्षा 7वीं, 9वीं एवं 11वीं के रिक्त सात सीट की पूर्ति के लिए 11 सितम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। जिसमें कक्षा 7वीं एवं 9वीं में 1-1 सीट छात्रा तथा कक्षा 11वीं में 4 सीट छात्र एवं 1 सीट छात्रा के लिए है। प्रवेश के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी तथा अनुसूचित जाति के पात्र विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव में प्रस्तुत कर सकते है। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
राजनांदगांव : 09/Sep/2020 🌎 कलेक्टर ने एमआरपी मूल्य से अधिक मूल्य में बेचने वाले मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश🌍
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने दवाईयों को एमआरपी मूल्य से अधिक मूल्य में बेचने पर सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वर्तमान में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण काल के दौरान सामान्यत: जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही है। मेेडिकल शॉप में दवाईयों को एमआरपी से अधिक मूल्य पर विक्रय किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग राजनांदगांव को निर्देश दिए हैं, कि वे अपने विभाग के निरीक्षकों द्वारा प्रतिदिन नगर के मेडिकल स्टोर्स का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें।
राजनांदगांव : 09/Sep/2020 🌎 कलेक्टर ने इन जगहों को कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित किया 🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने जिले में कोरोना (कोविड-19) के बढ़ते पॉजिटिव मामलों को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल कालेज पेण्ड्री, एकलव्य आवासीय विद्यालय पेण्ड्री, महाजन बाड़ी स्टेशन रोड, उदयाचल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी को कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित किया है। यहां कोविड-19 के मरीज रखे गए हैं। इस संस्थानों में चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन कम से कम एक बार मरीजों की जांच, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, निस्तारी, प्रसाधन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्श्चित करने के निर्देश दिए है। जिसके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री सीएल मारकण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बलौदाबाजार : 09/Sep/2020 🌎 बलौदाबाजार जिले में जारी है सघन कोरोना जांच अभियान🌍
विशेष कोरोना जांच शिविर की कड़ी में कल 10 सितम्बर को कसडोल विकासखण्ड के 4 स्थलों पर शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर कसडोल के नगर भवन सहित नगर पंचायत टुंड्रा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बया और शासकीय स्कूल चांदन में एक साथ लगेंगे। शिविर सवेरे 11 बजे से निर्धारित स्थलों पर शुरू होगा, जो कि अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा एंटीजन एवं आरटीपीसीआर दोनों तरह के नमूने लिए जाएंगे। एंटीजन टेस्ट का नतीजा कुछ ही घण्टे में मिल जाता है, जबकि आरटीपीसीआर का सैम्पल रायपुर भेजा जाता है। एक-दो दिन परिणाम आने में लग जाता है। कलेक्टर श्री सुनील जैन की विशेष पहल पर आयोजित शिविर में विकासखण्ड कसडोल के पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोज़गार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन, आरएईओ, थाना प्रभारी एवं स्टाफ आकर जांच कराएंगे। जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन भी शिविर का लाभ उठा सकते हैं।कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने मैदानी अमले को इन शिविरो में भेजकर जांच करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम श्री मिथिलेश डोनडे ने इन स्थलों का दौरा कर शिविर की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया की स्थलों पर शिविर सम्बन्धी तमाम तैयारियां पूरी हो गई हैं। श्री डोण्डे ने क्षेत्र की जनता और मैदानी शासकीय कर्मियों को इस विशेष जॉच एवं निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
सूरजपुर : 09/Sep/2020 🌎 21 सितम्बर तक रेवती रमन काॅलेज परिसर स्थित मल्टीपरपज हाॅल इन्डोर स्टेडियम बंद रहेगा🌍
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देष पर अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी के द्वारा वर्तमान समय में जिले में कोविड़-19 के मामले में लगातार वृद्धि को देखते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु पं. रेवतीरमन काॅलेज परिसर, सूरजपुर स्थित इन्डोर स्टेडियम (मल्टीपरपज हाॅल) को 21 सितम्बर तक के लिए पुर्णतः बंद कर दिया गया हैं।
दुर्ग : 09/Sep/2020 🌎 जिला पंचायत की सामान्य सभा और सामान्य प्रशासन की 10 सितंबर को आयोजित बैठक स्थगित🌍
जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा और सामान्य प्रशासन की बैठक दिनांक 10 सितंबर को आयोजित बैठक कोरोना नियंत्रण अन्तर्गत दिए निर्देश के अनुपालन में स्थगित कर दी गयी हैं।
दुर्ग : 09/Sep/2020 🌎 कोविड -19 की जांच की रणनीति में राज्य शासन की नई गाइडलाइन जारी🌍
राज्य शासन द्वारा कोविड -19 के टेस्टिंग पद्धति में संशोधन किया गया है, जिसके अनुसार प्राइमरी कांटेक्ट में समस्त लक्षण वाले कांटेक्ट की जांच होना चाहिए और समस्त बिना लक्षण वाले उच्च जोखिम वर्ग में आने वाले प्राइमरी कॉन्टैक्ट जैसे 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, इम्युनो-कंप्रोमाइस्ड एवं को-मोरबीडाइटीज ग्रस्त जैसे डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी रोग , सिकल सेल इत्यादि से प्रभावित व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन में इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आई.एल.आई ) अर्थात बुखार, सर्दी-खांसी अथवा सांस में तकलीफ वाले मरीज एवं सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एस.ए.आर.आई.)जैसे निमोनिया एवं श्वांस रोगी आदि तथा कोविड-19 के लक्षण वाले जैसे मुंह में स्वाद न आना, सुगंध ना आना, उल्टी या पतले दस्त होना एवं मांसपेशियों में दर्द वाले व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दूसरे उच्च जोखिम वर्ग में आने वाले 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, इम्युनो- कंप्रोमाइस्ड (रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी) एवं को-मोरबीडाइटीज ग्रस्त जैसे डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी रोग , सिकल सेल इत्यादि से प्रभावित व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं की भी जांच की जानी चाहिए। गाइडलाइन में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि किट के परिणाम लक्ष्णाात्मक रोगी के नेगेटिव हैं, तो ऐसे सभी रोगियों का आवश्यक रूप से आरटी-पीसीआर अथवा ट्रू नॉट परीक्षण किया जाए।
कवर्धा : 09/Sep/2020 🌎 होम आइसोलेशन में कोविड-19 के ईलाज के लिए नियम-शर्तो के आधार पर मिलेगी अनुमति🌍
स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में कोविड-19 के ईलाज की अनुमति नियम-शर्तो के आधार पर देने का निर्णय लिया है। होम आईशोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीज के रहने के लिए घर में हवादार कमरा और अलग शौचालय होना अनिवार्य है। यदि घर में ऐसी व्यवस्था नहीं है तो मरीज के ईलाज का प्रबंध कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा। सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने वाले परिवारों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी ने बताया कि होम आइसोलेशन के प्रबंधन तथा होम आइसोलेशन के इच्छुक मरीजों की निगरानी एवं समन्वय के लिए जिला स्तर पर सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे संचालित होने वाले कॉल सेंटर एवं कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। टोल फ्री नंबर 104 एवं जिला कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07741232078 है। जिस पर संपर्क कर मरीज अपनी समस्या बता सकते हैं एवं ईलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
कवर्धा : 09/Sep/2020 🌎 रेत, गिट्टी, ईट के अवैध परिवहन और भंडारण के 11 प्रकरण पर 11 वाहन जप्त, 90 हजार रूपए की अर्थदण्ड🌍
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम द्वारा जिले में अवैध रेत भंडारण, ईट, गिट्टी परिवहन एवं खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधितों के विरूद्ध 11 प्रकरणां में 90 हजार रूपए की अर्थदण्ड आरोपित किया है।खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत पांच सितंबर और छह सितंबर को कार्यवाही करते हुए नौ ट्रैक्टर रेत खनिज का, एक टाटा 709 ईट का एवं एक हाईवा गिट्टी कुल 11 गाडियां अवैध परिवहन करते पाया गया। वाहनों को जप्ती कर थाना कोतवाली में आठ गाडियां, पाण्डातराई में दो एवं पण्डरिया थाना में एक गाडी को अभिरक्षा में दिया गया, जिसमें अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर लगभग 90 हजार रूपए अर्थदंड आरोपित कर वसुली की जाएगी।खनिज निरीक्षक श्री रोहित साहू ने बताया कि पांच सितंबर को दो ट्रैक्टर रेत ग्राम मजगांव के पास अवैध परिवहन करते पाया गया, जिसे जप्त कर कवर्धा थाना में सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार छह सितंबर को ग्राम अमलीडीह, बरहट्ठी तहसील बोड़ला के पास पाचं टै्रक्टर अवैध रूप से रेत खनिज अवैध परिवहन करते पाया गया और गस्त के दौरान पंडरिया एवं पाण्डातराई में एक-एक टै्रक्टर रेत एवं टाटा 709 में ईट का अवैध परिवहन करते पाया गया जिसे जप्त कर संबंधित पाण्डातराई एवं पण्डरिया थाना के सुपुर्द किया गया।
रायगढ़ : 09/Sep/2020 🌎 जिंदल टावर में बने अस्पताल में आज से शुरू होगा इलाज 🌍
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मॉडल टाऊन केराझार के जिंदल टावर में बने कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी इस दौरान मौजूद रही। कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल के सभी वार्डों में घूमकर वहां कोविड मरीजों के इलाज के लिए की गई तैयारियों को देखा। जिंदल अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और आज से इलाज के लिए मरीज भर्ती किए जा सकते हैं। ज्ञात हो कि यह एक पेड अस्पताल होगा।अस्पताल के 3 फ्लोर में कुल 94 बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए हैं। जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सारी सुविधाएं रखी गयी हैं। डोंनिंग और डोंफिग के लिए अलग एरिया बनाया गया है। अस्पताल में पृथक से मेल और फीमेल वार्ड तैयार किये गए हैं। मरीजों से संवाद के लिए माइकिंग की व्यवस्था है। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जांजगीर-चांपा : 09/Sep/2020 🌎 प्रेमिका की हत्या कर पुलिस थाने पहुंचे प्रेमी ने कहा- परेशान कर दी थी🌍
जांजगीर-चांपा जिले में एक महिला की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर में ही छोड़ पुलिस थाने चला आया. आरोपी का नाम संदीप चौधरी बताया जा रहा है. जबकि मृतका का नाम मीना बघेल है.पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर महिला का शव बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक महिला शादी शुदा थी.
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 09/Sep/2020 🌎 1 सप्ताह के बाद 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी🌍
कोरोना संकट से निपटने के लिए आज मंत्रालय में मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 14 दिन तक होम आइसोलेशन में अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे। एक सप्ताह काम करने के बाद अधिकारी-कर्मचारी होम आइसोलेशन में रहेंगे।
बता दें कि शासकीय कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण फैलने के कारण अधिकारियों कर्मचारियों ने ऐसा निर्णय लिया है, इसके पहले भी अधिकारी कर्मचारी संघ शासन से मंत्रालय में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देशित भी किया था।
जशपुर : 09/Sep/2020 🌎 जमीन विवाद में बेटे के साथ मिलकर भाई के काटे दोनों हाथ-पैर🌍
बगीचा थाना क्षेत्र के टटकेला गांव में जमीन विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई पर जानलेवा हमला कर दिया।सनसनीखेज वारदात में भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भाई के दोनों पैर और हाथ काट दिए।घायल को गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत होगई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिलासपुर : 09/Sep/2020 🌎 प्रेस क्लब में कोविड 19 वायरल की टेस्टिंग, 2 पत्रकार आए कोरोना पॉजिटिव 🌍
प्रेस क्लब और स्वास्थ विभाग टीम के तत्वावधान में कोरोना चेकअप कैंप आ आयोजन किया गया। स्वास्थ विभाग की टीम की देखरेख में प्रेस क्लब परिसर में पत्रकारों ने अपनी जांच कराई जिसमे 2 पत्रकार कोरोना से संक्रमित पाए गए।कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सभी को चिंतित कर रखा है, कोरोना वॉरियर्स पत्रकार भी बड़ी संख्या मे इसकी चपेट मे आ रहे हैं। जिसके मद्देनजर प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा और सचिव वीरेंद्र गहवई की अगुवाई में स्वास्थ विभाग की टीम ने प्रेस क्लब में पत्रकारों का कोविड 19 वायरल टेस्ट का टेस्ट किया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए इस कैम्प में 35 पत्रकारों ने अपनी जांच कराई, जिनमें से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं अन्य 33 पत्रकारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के डॉ चन्द्रशेखर शुक्ला मेडिकल लैब टेक्नॉलॉजिस्ट के के तिवारी व सतीश चौहान की टीम ने प्रभारी दिलीप कुशवाहा के निर्देशन में जांच प्रक्रिया पूरी की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को कोरोना संक्रमण से बचने सावधानियों की जानकारी भी दी।
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा और सचिव वीरेंद्र गहवई ने सभी पत्रकारों से फिजिकल डिस्टेंसिंग समेत शासन की गाइडलाइन का पालन करने अपील के साथ इस कैंप के लिए स्वास्थ विभाग का आभार जताया।
रायपुर : 09/Sep/2020 🌎 कलेक्टर ने 12 कर्मचारियों को भेजा नोटिस, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही बनी वजह🌍
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक ओर जहां पूरा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर निकायों के कर्मचारी के साथ और भी अन्य विभागों के सपोर्टिंग स्टाफ लगे हुए हैं वहीं कुछ लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। अपनी ड्यूटी में लापरवाही के कारण रायपुर कलेक्टर ने 12 कर्मचारियों को नोटिस भेजा है, इन कर्मचारियों ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही बरती है जिसकी वजह से इन्हे नोटिस भेजा गया है।जानकारी के अनुसार कर्मचारी न तो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में गए, न तो उन्होने मुख्यालय में इस बात की जानकारी दी। इस मामले में 3 दिन के भीतर नोडल अधिकारी को जवाब देना होगा। वरना जवाब नहीं देने पर इनका वेतन काट दिया जाएगा।
धमतरी : 09/Sep/2020 🌎 रूद्री थाने में मिला पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव, एक संक्रमित की मौत 🌍
मिली जानकारी के मुताबिक आज जिले के वनांचल क्षेत्र के सिहावा थाने से 07 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें दो हेड कांस्टेबल और 5 आरक्षक शामिल है। वहीं दूसरी ओर रूद्री थाने से भी एक पुलिसकर्मी के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस खबर के बाद थानों में हड़कम्प मच गया है। इस सम्बंध में सिहावा थाना प्रभारी विपिन लकड़ा ने बताया कि थाने के दो प्रधान आरक्षक और पांच आरक्षक समेत 7 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले है। रूद्री थाना प्रभारी श्री नाग ने बताया एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव आया है।
रायपुर : 09/Sep/2020 🌎 माँ ने बच्चे साथ लगाई आग , माँ-बेटे की मौके पर मौत🌍
रायपुर के मंदिर हसौद इलाके के तुलसी गांव में 30 साल की महिला ने अपने ढाई साल के मासूम के साथ आग लगाकर खुदखुशी कर ली | मौके पर माँ बेटे की मौत हो गयी | मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है | |खुदकुशी का कारण अज्ञात हैं |