स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में ‘को-वैक्सीन’ के इस्तेमाल नहीं करने पर कहा कि ‘को-वैक्सीन’ जो आई है उसके अपनी रिस्क पर वैक्सीन लगाने का एक फॉर्म भेजा गया है, सार्वजनिक उपयोग के लिए जब केंद्र सरकार इसको रिलीज नहीं कर रही है तो बिना फॉर्म दे दे। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के नाते मैं छत्तीसगढ़ के नागरिकों के साथ ये रिस्क नहीं ले सकता। दबाव बनाकर ये कहना कि इसे लगाना पड़ेगा यह गलत है।
स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को मना भी किया, चिट्ठी भी लिखी इसके बाद भी वह भेज रहे हैं। हम गैर जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे हैं, मई तक इसकी एक्सपायरी डेट है। फेस 3 ट्रायल की जब रिपोर्ट आ जाएगी, इसका डेटा आ जाएगा तो इसे लगाने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारी दबाव क्यों बना रहे हैं?
स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि जो लोग लगवाना चाहते हैं को-वैक्सीन केंद्र सरकार वहां भेज दे। उनके हिस्से का कोविशील्ड छत्तीसगढ़ भेज दें।
It's an established fact that COVAXIN is yet to complete trials of Phase 3. Forcing the vaccine for regular use on people who are already petrified of the pandemic is blackmailing them to be lab rats for the human testing of the drug on largest scale.(2/2) https://t.co/SaU2e0uV2h
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) February 9, 2021
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर