अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

टेलीग्राम चैनल जॉइन करने क्लिक करें
https://t.me/knockout36

ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
https://twitter.com/36KNOCKOUT

फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
https://www.facebook.com/36knockout

यू टयूब चैनल मेंसब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCzVhvIycTtkiny_Lm7BDuEQ

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १० फरवरी २०२१

👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में ‘को-वैक्सीन’ के इस्तेमाल नहीं करने पर कहा कि ‘को-वैक्सीन’ जो आई है उसके अपनी रिस्क पर वैक्सीन लगाने का एक फॉर्म भेजा गया है, सार्वजनिक उपयोग के लिए जब केंद्र सरकार इसको रिलीज नहीं कर रही है तो बिना फॉर्म दे दे। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के नाते मैं छत्तीसगढ़ के नागरिकों के साथ ये रिस्क नहीं ले सकता। दबाव बनाकर ये कहना कि इसे लगाना पड़ेगा यह गलत है।

स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को मना भी किया, चिट्ठी भी लिखी इसके बाद भी वह भेज रहे हैं। हम गैर जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे हैं, मई तक इसकी एक्सपायरी डेट है। फेस 3 ट्रायल की जब रिपोर्ट आ जाएगी, इसका डेटा आ जाएगा तो इसे लगाने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारी दबाव क्यों बना रहे हैं?

स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि जो लोग लगवाना चाहते हैं को-वैक्सीन केंद्र सरकार वहां भेज दे। उनके हिस्से का कोविशील्ड छत्तीसगढ़ भेज दें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसी प्रदेश भर में रैलियां निकाल रहे हैं। ऐसी ही एक रैली आज मंगलवार को कांकेर के पखांजूर में निकाली गई थी। रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे थे। तभी एक युवक ने रैली के बीच में 'नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगा दिया। 'नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद' के नारे सुनकर कांग्रेसी बिफर गये और उस युवक की पिटाई कर दी।

घटना पखांजूर की है, जहां नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाने पर कांग्रेसियो ने एक युवक को बेदम पीटा। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसियों ने रैली निकाली थी। रैली में कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस बीच एक युवक के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने से बिफरे कांग्रेसियों ने युवक से जमकर मारपीट की। कांग्रेसी पुलिस के सामने युवक को पीटते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही। थोड़ी देर बाद पुलिस बीच बचाव करने आई और युवक को कांग्रेसियों से दूर किया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से देश में मंदी का माहौल है, लेकिन प्रदेश इसके प्रभाव से अछूता रहा है। इस दौरान प्रदेश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही अन्य सेक्टरों में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है।छत्तीसगढ़ के ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार रौनक बनी हुई है। प्रदेश में जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में ज्यादा कारों की बिक्री हुई है। पिछले साल के जनवरी माह में जहां 4523 कारें प्रदेश में बिकीं थीं, वहीं इस साल जनवरी माह में 4644 कारों की बिक्री हुई है। यह संख्या बीते दिसम्बर माह में 4233 बिकी कारो की संख्या से भी अधिक है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ किसानों और वनवासियों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की वजह से यहां के बाजारों में रौनक बनी रही है। इस साल शासन ने समर्थन मूल्य पर 93 लाख मीटरिक टन से अधिक धान की खरीदी की है, जिससे पिछले 20 सालों की धान खरीदी का रिकार्ड टूट गया है। इसके साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 19 लाख किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ के मान से 5750 करोड़ रुपए की आदान सहायता से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत शासन ने चार किश्तों में सहायता राशि के भुगातन का निर्णय लिया था, जिसकी तीन किश्तों के 4500 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

********Advertisement********

इसी तरह राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत 02 रुपए किलो में गोबर की खरीदी किए जाने से भी गांवों में आय का नया जरिया विकसित हुआ है। शासन द्वारा अब तक 35 लाख क्विंटल से अधिक गोबर की खरीदी की जा चुकी है, इसके एवज में लगभग 72 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। सुराजी गांव योजना के तहत गांव-गांव में 09 हजार 50 गोठानों का निर्माण स्वीकृत किया गया है, इनमें से 05 हजार 195 गोठानों का निर्माण पूरा हो चुका है।

इन गोठानों को आजीविका केंद्र के रूप में विकसित कर वहां आयमूलक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिला है। इसी तरह कोरोना संकट के समय राज्य के वनक्षेत्रों में देश मं सर्वाधिक लघु वनोपजों का संग्रहण किया गया। इस दौरान देश में संग्रहित कुल लघु वनोपजों का 73 प्रतिशत अकेले छत्तीसगढ़ में संग्रहित हुआ। शासन ने न केवल लघु वनोपजों के मूल्य में बढ़ोतरी की, बल्कि समर्थन मूल्य पर बिकने वाले लघु वनोपजों की संख्या 07 से बढ़ाकर 52 कर दी। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत एक दिन 26 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का भी रिकार्ड बनाया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कल राष्ट्रव्यापी आनलाईन अभियान-‘‘ज्वांइन सोशल मीडिया’’ कैपेन जारी किया गया है। कांग्रेस सोशल मीडिया में जुड़ने के लिये कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अरविंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इस अभियान से जुड़ने के लिये पूरे देश की जनता से अपील की है।

आज इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी महमंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, सोशल मीडिया प्रभारी रूचिरा चतुर्वेदी, आईटी सेल अध्यक्ष जयर्वधन बिस्सा, संचार विभाग सदस्य सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता विकास तिवारी, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता एम.ए. इकबाल, प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा,सेवादल के अध्यक्ष अरूण ताम्रकार, मणी वैष्णव, सागर सोलंकी, सत्यम शुक्ला ने इस अभियान की शुरूआत की।

छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव एवं संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा विस्तार से इस अभियान पर प्रकाश डाला गया एवं सोशल मीडिया प्रभारी रूचिरा चतुर्वेदी ने बताया कि भारत देश में इस अभियान के तहत 5 लाख लोगों को प्रथम चरण में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है और छत्तीसगढ़ में प्रथम दो माह में 11 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से ही इच्छुक लोगों को कांग्रेस संगठन में भी जिम्मेदारी जिलेवार दी जायेगी। पिछले 7 सालों में मोदी सरकार ने देश की आवाज को कुचलने का काम किया है पहले भूमि अधिग्रहण बिल लाकर किसानों की आवाज कुचलने का प्रयास किया फिर नोटबंदी लाकर आम नागरिकों की आवाज को कुचलने का प्रयास किया, जीएसटी लाकर छोटे व्यापारी की आवाज को कुचलने का प्रयास किया। आज महिला सुरक्षा की बात हो बेरोजगारी की बात हो, हर मुद्दे पर मोदी सरकार और भाजपा देश के आम नागरिकों की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है इन आवाज को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में रखने के लिये ‘‘ज्वांइन सोशल मीडिया’’ अभियान की शुरूआत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा की गयी है।

********Advertisement********

आईटी सेल अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में युद्ध स्तर पर यह अभियान चलाया जायेगा जिस प्रकार रमन सरकार के कुनीतियों के खिलाफ प्रदेश आईटीसेल की टीम एक आंदोलन खड़ा किया था उसी प्रकार इस अभियान के तहत प्रदेश के लोंगों को मोदी सरकार के कुनीतियों के खिलाफ मंच देने का प्रयास होगा।

इस अभियान से जुड़ने हेतु टोल फ्री नंबर 1800 1200 00044, व्हाट्सअप नंबर 7574000525 एवं ईमेल आईडी smw@inc.in जारी किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि पूरे देश में एक बड़ा तबका केन्द्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के अलोकतांत्रिक कृत्यों के विरोध में आवाज उठाना चाहता है और भाजपा की ट्रोल आर्मी के खिलाफ भी मुखरता से अपनी बात रखना चाहता है उनके लिये सोशल मीडिया में यह एक प्लेटफार्म तैयार किया गया है और भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया वारियर की फौज खड़ी की जायेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह जी जशपुर जिले से छत्तरपुर घटना के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देर से ही सही बेटियों के लिये आवाज उठाना सीख रहे हैं। यदि यही आवाज़ आपने अपने 15 साल के कार्यकाल में उठाई होती तो 27,000 बेटियां गायब नहीं होतीं । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि जशपुर जिले की घटना हृदयविदारक और अमानवीय घटना है ऐसी पीड़ा को किसी भी सूरत में कम नहीं किया जा सकता| इस पर कथित रूप से सियासत गर्माने का प्रपंच करना बहुत ही निचले स्तर की राजनीति का घोतक है। पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री रमन सिंह ने स्वीकार तो किया कि उनके कार्यकाल के दौरान राज्य की 27,000 बेटियां लापता हुईं| 2 साल में सरकार ने क्या प्रयास किए यह सवाल सटीक है पर उनके ग़ायब होने में आपकी सरकार की कितनी हिस्सेदारी है यह भी स्पष्ट कर देते तो थोड़ी आसानी हो जाती ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि जम्मू , कठुआ उन्नाव , हाथरस , उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जैसी अनेक घटनाओं में भाजपा का संरक्षण प्राप्त रहा या भाजपा के जनप्रतिनिधि और भाजपा के नेता सम्मिलित रहे। नेता तो नेता भाजपा नेत्रियां भी मानव तस्करी में संलिप्त पायी गयी हैं।

भारतीय जनता पार्टी अपने ऊपर दाग़ लगते ही दूसरों के दाग गिनाने लगती है । फिर बलरामपुर और भदोही का भी जवाब देना होगा| उन्होंने कहा है कि बलात्कार की घटनाएं अमानवीय ही होती हैं और इसकी पीड़ा को किसी भी सूरत में कम नहीं किया जा सकता। बलात्कार की घटनाएं कहीं भी हो किसी के भी साथ हो बेहद गंभीर हैं और मानवता के विरुद्ध अपराध हैं ।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में क्या हुआ? एक समय था जब एनसीआरबी के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ का दुर्ग बलात्कार की राजधानी बन गया था और उस समय भी मुख्यमंत्री रमन सिंह ही थे । मीना खल्खो और मड़कम हिड़में के साथ क्या हुआ था यह तो रमन सिंह आज तक बोल नहीं पाते. छत्तीसगढ़ के लोग इस बात को कभी भूल नहीं सकते की नसबंदी कांड, गर्भाशय कांड और झलिया मारी कांड जैसे महिलाओं के खिलाफ बड़े-बड़े अपराध रमन सिंह के कार्यकाल में ही हुये।

पूर्ववर्ती रमन सरकार के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार जैसा जघन्य अपराध किया जाता है तब उनकी आत्मा सोई हुई थी ।

भाजपा की राजनितिक सहयोगी भाजपा नेत्री बस्तर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आरोपी को संरक्षण देने का काम करती हैं।

भिलाई खुर्सीपार में बलात्कार पीड़िता युवती की आत्महत्या की घटना समूचे प्रदेश के माथे पर कलंक है यह घटना ह्रदयविदारक और मानवता को शर्मशार कर देने वाली है। इस मामले मे पूर्ववर्ती सरकार के मुखिया रमन सिंह का बयान बेहद आपत्तिजनक और असंवेदनशील था उस समय बेटियों के बारे में क्यों नही बोला जब बलात्कारियों को बचाने और पीडिता को सताने में पूरा तंत्र लगा होता था तब रमन सिंह मौन क्यों थे?

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक विभाग ने अपने कर्मियों को बेहतर सुविधा देने किए जा रहे प्रयासों में एक कदम और बढ़ाते हुए कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के समय विभिन्न प्रपत्रों को भरने की कवायद से छुटकारा दिला दिया है। अब फरवरी माह 2021 से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक अपना अंतिम भुगतान आवेदन सीधे कंप्यूटर से ऑनलाइन शुभकामना माड्यूल के माध्यम से ई-सहयोग में कर सकते हैं। इस प्रणाली से पूर्व कार्मिक अपने सेवानिवृत्ति की तिथि से लगभग 2 माह पूर्व एक पुस्तिका शुभकामना कार्मिक विभाग से प्राप्त करते थे। जिसमें रिटायरमेंट के पश्चात प्राप्त होने वाले सभी भुगतानों तथा औपचारिकताओं को पूर्ण करने दिशानिर्देशों का संकलन होता था सभी फॉर्म भरकर अपने कार्मिक कार्यालय में रिटायर होने वाले माह के प्रथम सप्ताह तक जमा करना होता था। इस बाद ही कार्मिक को रिटायरमेंट के अंतिम दिन पूरा भुगतान प्राप्त हो जाता था। संयंत्र के कार्मिक विभाग ने अपनी अनवरत सुधार की नीति के तहत अपने कार्मिकों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से कर्मी को उनके रिटायरमेंट के अंतिम कार्य दिवस को पूर्ण भुगतान उपलब्ध कराने के पूर्व प्रचलित कार्य विधि में और सुधार करते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया है।

********Advertisement********

नई सुविधा के तहत अब कर्मचारी रिटायर होने वाले माह के 15 तारीख तक अंतिम भुगतान के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। इस ऑनलाइन प्रणाली से कार्मिक द्वारा भरे जाने वाले विवरण में त्रुटि होने की संभावना नहीं है। इस प्रणाली में कार्मिक का डाटा पहले से भरा हुआ होता है। कार्मिक को अपने विवरण को केवल सत्यापित करना होगा। इस ऑनलाइन प्रणाली को सोमित आइच उप महाप्रबंधक (सीएण्डआईटी), तुषार रॉय चौधरी वरिष्ठ प्रबंधक (का-नियमन, एचआरआईएस) एवं निशा बाउल, उप प्रबंधक (का-एचआरआईएस) द्वारा विकसित किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


विभागीय जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद मुंगेली वनमंडल के रेंजर सीआर नेताम को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, बिलासपुर डीएफओ ने राज्य शासन को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए स्तरीय कमेटी का गठन करने की मांग की है। डीएफओ ने अपने पत्र में सीआर नेताम के चार साल के कार्यकाल की जांच करने की मांग की है। बता दें सीआर नेताम वही रेंजर हैं, जिन्हें बीते दिनों पत्रकार बनकर दो लोगों ने चूना लगाया था। सीआर नेताम को सीबीआई जांच का डर दिखाकर फर्जी पत्रकारों ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए का चूना लगाया था।

मिली जानकारी के अनुसार रेंजर सीआर नेताम ने एक सप्लायर को नियम के विरुद्ध जाकर चेक दिया था। इस चेक के माध्यम से सप्लायर ने 25 लाख रुपए आहरण भी कर लिए थे। वहीं, जब मामला सामने आया तो बिलासपुर डीएफओ ने जांच के आदेश दिए। जांच में बड़ी वित्तीय गड़बड़ी सामने आई है, जिसके बाद रेंजर को निलंबित कर दिया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


श्री राजेश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के मार्गदर्शन में विशेष अभियान प्रयास (एक कदम साइबर अपराध को रोकने हेतु) 9 फरवरी 2021 को प्रारंभ किया गया। प्रारंभिक स्तर पर वित्तीय संस्थान जैसे बैंकिंग से संबंधित अपराध को रोकने हेतु बैंकों के ग्राहकों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अपराध से ग्रामीण के साथ-साथ शहरवासी भी काफी मात्रा में ठगे जा रहे हैं। जिसको रोके जाने हेतु यह अभियान प्रारंभ किया गया है।

अभियान का शुभारंभ सिविक सेंटर भिलाई में किया गया। श्री राहुल शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग ने बताया कि साइबर अपराध जिसे इलेक्ट्रॉनिक अपराध के रूप में भी जाना जाता है। एक ऐसा अपराध है जिसमें किसी भी अपराध को करने के लिए कंप्यूटर नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क का उपयोग एक वस्तु या उपकरण के रूप में किया जाता है। डिजिटल लेनदेन के बढ़ते दौर में बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। जहां गैरकानूनी ढंग से बैंक अकाउंट से अनाधिकृत लेनदेन होते हैं । इसे ऑनलाइन फ्रॉड डिजिटल फ्रॉड या साइबर फ्रॉड की परिभाषा दी गई है। हैकर्स आपके अकाउंट की डिटेल हासिल करके उससे पैसा निकाल लेते हैं । भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि अगर कोई भी अनाधिकृत लेनदेन होता है तो उसके बाद भी आपका पूरा पैसा वापस मिल सकता है। इसके लिए सतर्कता जरूरी है । आरबीआई कहता है कि ऐसे किसी भी ट्रांजैक्शन की जानकारी देकर अपना नुकसान से बच सकते हैं।

********Advertisement********

साइबर धोखाधड़ी से बचाव - अपरिचित फोन काल/ ईमेल को सदा संदेह से देखे। बैंक अधिकारी या ग्राहक सेवा के कार्यकारी होने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का विवरण साझा न करें। काॅलर द्वारा भेजे गए ऑनलाइन फॉर्म में कभी भी कार्ड विवरण दर्ज न करें । आपकी जानकारी चोरी हो जाएगी। भुगतान प्राप्त करने के लिए भी भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करते समय सतर्क रहें। आप अपने खाते से पैसे को खो सकते हैं। वेब सर्च में दिखने वाले फर्जी ग्राहक सेवा नंबर से सावधान रहें। सभी ऑनलाइन खातों के लिए दो-कारक प्रमाणीकरण (पासवर्ड/ओटीपी) का उपयोग करें। अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर संख्या अज्ञात को ना दिखाएं/बताएं । वह फोन कॉल जिसमें आपकी बैंक संबंधी जानकारी मांगी जा रही हो उसे जानकारी साझा करने से बचें । कभी भी अपने बैंक संबंधी जानकारी फोन पर शेयर करने से बचें । अपने फोन पर आए किसी भी ओटीपी को किसी से साझा न करें। ऐसी कोई भी इनाम/लॉटरी का मैसेजेस का आपने आवेदन नहीं किया, उसको ओपन ना करें । किसी इनामी योजना के फोन कॉल पर कोई जानकारी शेयर ना करें।

कई वेबसाइट सेे सेकंड हैंड सामान सस्ते में खरीदते हैं तो आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि वेबसाइट पर ठग आजकल काफी सक्रिय है। वह लोगों को लगातार चूना लगा रहे हैं। खास बात यह है कि यह ठग लोगों को विश्वास दिलाने के लिए आर्मी की नकली आईडी का सहारा ले रहे हैं। आर्मी के आईडी दिखाकर बहुत से लोगों के साथ ठगी हुई है। इस तरह की ठगी को लेकर सीआईएसएफ ने इसी साल जुलाई में चेतावनी भी जारी की थी। आपके लिए यह जरूरी है कि वेबसाइट पर आंख बंद करके खरीदारी न करें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में आज 206 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 222 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 2 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3746 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 206 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 7 हजार 996 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 78 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 172 हो गई है।

आज मिलने वाले मरीजों में दुर्ग- 29, राजनांदगांव- 05, बालोद- 01, बेमेतरा- 04, रायपुर- 59, धमतरी- 08, बलौदाबाजार- 23, महासमुंद- 12, गरियाबंद- 01, बिलासपुर- 10, रायगढ़- 25 कोरबा- 04, जांजगीर- 02, मुंगेली- 03, सरगुजा- 07, सूरजपुर- 05, , बस्तर- 01, कोंडागांव- 02, दंतेवाड़ा- 01, कांकेर- 02, नारायणपुर- 01, बीजापुर- 01 शामिल है

********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


कृषि विभाग के उप संचालक एवं अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री डी.के. ब्योहार ने आज यहां बताया कि उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभाण्डी रायपुर से प्राप्त गुण नियंत्रण परिणाम अनुसार अमानक पाये जाने पर एसएसपी जिंक बैच नम्बर zn-SSP-88 का जिले में भण्डारण, वितरण तथा प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि एसएसपी जिंक बैच नम्बरzn-SSP-88 का निर्माता कम्पनी बीईसी फर्टिलाईजर बिलासपुर है। एसएसपी जिंक बैच नम्बरzn-SSP-88 का भण्डारण छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ संग्रहण केंद्र मुंगेली में किया गया था। जिसका नमूना लेकर गुण नियंत्रण प्रयोग शाला लाभाण्डी भेजा गया था।

********Advertisement********

इसी प्रकार अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री ब्योहार ने बताया कि उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभाण्डी रायपुर से प्राप्त गुण नियंत्रण परिणाम अनुसार अमानक पाये जाने पर नीम यूरिया बैच नम्बरsep-20 का जिले में भण्डारण, वितरण तथा प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि नीम यूरिया बैच नम्बरsep-20 का निर्माता कम्पनी कृषक भारतीय को आपरेटिव्ह लिमिटेड सूरत (गुजरात) है। नीम यूरिया बैच नम्बरsep-20 का भण्डारण बिल्हा, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित सरगांव, पथरिया में किया गया था। जिसका नमूना लेकर गुण नियंत्रण प्रयोग शाला लाभाण्डी भेजा गया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


शादी के नाम पर लड़की की खरीदी-बिक्री का केस सामने आया है. आरोपी ने लड़की का शारीरिक शोषण किया और जब बच्चा पैदा हुआ तो उसे छोड़ दिया. पुलिस ने जगदलपुर की रहने वाली शेफाली और मध्य प्रदेश के रायसेन के रहने वाले केशव सिंह को गिरफ्तार किया है. इस केस में रायपुर के गुढ़ियारी में रहने वाली महिला ममता अग्रवाल को भी आरोपी बनाया गया है. वह पहले से ही ऐसे ही एक केस में जेल में बंद है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 ,493 ,370 109 और 34 एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. इसमें मानव तस्करी से जुड़ी धारा भी जुड़ी है.
घटना के मुताबिक
जगदलपुर के एक गांव में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि कुछ समय पहले नयामुंडा निवासी शेफाली, ममता अग्रवाल और केशव उससे मिले थे. इस दौरान उन्होंने युवती को बताया कि उसकी शादी केशव से कराई जा रही है. युवती उनके चक्कर में फंस गई और परिजनों को बिना बताए आरोपियों के साथ रायपुर चली गई.रायपुर में सभी ममता अग्रवाल के घर रुके. इसके बाद युवती को केशव अपने साथ रायसेन लेकर चला गया. केशव ने युवती को बताया था कि वह उसे 2 लाख रुपये में खरीद कर लाया है. इस बीच युवती गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद केशव युवती को रायपुर में ममता अग्रवाल के घर छोड़ गया. केशव बच्चे को लेकर फरार हो गया. युवती जैसे-तैसे जगदलपुर पहुंची और मामले की शिकायत थाने में की.

********Advertisement********

इस मानव तस्करी केस की मास्टरमाइंड रायपुर निवासी ममता अग्रवाल को बताया जा रहा है. ममता अग्रवाल को कुछ दिन पहले ही कोंडागांव में आदिवासी युवतियों को बेचे जाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उससे पूरी पूछताछ पुलिस ने नहीं की थी. एक बार फिर ममता अग्रवाल का नाम सामने आया है. इस वारदात के बाद साफ हो गया कि लड़कियों की खरीद-फरोख्त का रैकेट चलाया जा रहा था.कयास लगाये जा रहे हैं कि बस्तर संभाग के कई जिलों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे शहर भेजा गया है. ममता अग्रवाल पर आरोप है कि उसने मध्यप्रदेश के मुरैना में दो आदिवासी बच्चियों को बेचा है. इस बार भी आरोप है कि उसने मध्य प्रदेश के रायसेन में रहने वाले केशव को ही युवती को बेचा था. सीएसपी ने ममता अग्रवाल से कड़ी पूछताछ करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में ममता को रिमांड पर लेकर बस्तर पुलिस उससे पूछताछ करेगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें


महासमुंद पुलिस ने रत्नों का कच्चा कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए की कीमत के रत्न जब्त किए हैं.पूरा मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सरायपाली बसना व पिथौरा क्षेत्र में भारी मात्रा में रत्न का अवैध व्यापार किया जा रहा है.दूसरे राज्यों से बहुमूल्य रत्न लाकर सरायपाली, बसना, महासमुन्द क्षेत्र में खपाया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने गिरोह को पकड़ने एक टीम गठित की.इसके बाद टीम ने बसना के सराफा मॉर्केट के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. जिसने अपने हाथ में कालेरंग का बैग रखा था और सोहन सोनी ज्वेलर्स के पास खड़ा था.पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेंद्र सिंह चौहान पिता नारायण सिंह उम्र 43 वर्ष थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ.प्र का रहने वाला बताया. आरोपी की तलाशी की गई गई तो उक्त बैग में से पैकेटों में विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न कुल 2600 नग जब्त किए गए.इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ थाना बसना में धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

********Advertisement********


इन पुलिस वालों की भूमिका रही सराहनीय
इस कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु. अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना बसना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि सिकन्दर भोई, नवधा राम खाण्डेकर, प्रआर. श्रवण कुमार दास, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, प्रवीण शुक्ला, आर. छत्रपाल सिन्हा, ललित यादव, देव कोसरिया, शुभम पाण्डेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, संदीप भोई, शैलेश ठाकुर, युगल पटेल, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, अजय जांगडे, विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू, लाला राम की अहम भूमिका रही.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर