अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: १० जून २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक आज प्रदेश में 17 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इसमें बलरामपुर से 10, कोरबा व दुर्ग से 2-2, कोरिया , बिलासपुर व बेमेतरा से 1-1 मरीज शामिल है। बिलासपुर जिले में पदस्थ नायाब तहसीलदार भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इनकी ड्यूटी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में लगाई गई थी. प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आने से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल तहसीलदार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रकिया जारी है. साथ ही इनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान की जा रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर







********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ड्रिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का तेलंगाना राज्य की पॉवर कंपनी पर बकाया 2 हजार करोड़ रूपए के देयक के भुगतान की कार्रवाई हेतु सीएसपीडीसीएल को स्वतंत्र विद्युत उत्पादक (आईपीपी) मान्य करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ में स्टेट सेक्टर के अंतर्गत स्थापित 1000 मेगावॉट क्षमता की अटल बिहारी ताप विद्युत परियोजना (मड़वा) से विद्युत आपूर्ति हेतु सीएसपीडीसीएल एवं तेलंगाना राज्य की पावर कम्पनियों के मध्य 22 सितम्बर 2015 को दीर्घकालीन पीपीए निष्पादित किया गया है। जिसके तहत तेलंगाना राज्य को निरन्तर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को यह भी अवगत कराया है कि सीएसपीडीसीएल का 31 मार्च 2020 की स्थिति में 2 हजार करोड़ रूपये से अधिक का विद्युत देयक तेलंगाना राज्य की पॉवर कम्पनी पर बकाया है, जिसके कारण सीएसपीडीसीएल वित्तीय तनाव से गुजर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा घोषित ’आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के अंतर्गत राज्य के पॉवर सेक्टर को शामिल किया गया है तथा स्पेशल लॉन्ग टर्म ट्रांजेक्शन लोन स्कीम जारी की गई है। जिसके तहत आरईसी लिमिटेड एवं पीएफसी लिमिटेड के माध्यम से केन्द्रीय विद्युत उत्पादन एवं पारेषण उपक्रम सहित स्वतंत्र विद्युत उत्पादक एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत के पूर्व के बकाया राशि के भुगतान हेतु विद्युत वितरण कम्पनियों को सहयोग हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा है कि पीएफसी लिमिटेड द्वारा ऋण प्राप्त करने हेतु जारी पत्र में स्पेशल लॉन्ग टर्म ट्रांजेक्शन लोन टू डिस्कम फॉर कोविड-19 के अनुसार सीपीएसयू जेनको एण्ड ट्रान्सको. आईपीपीस एण्ड री-जनरेटर्स के 31 मार्च 2020 की स्थिति में बकाया बिलों के भुगतान हेतु ही पॉवर कम्पनियों को लोन दिया जाएगा। जिससे कि तेलगांना राज्य की पॉवर कम्पनियों को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के बकाया विद्युत देयकों के भुगतान हेतु लोन की पात्रता नहीं रहेगी, क्योंकि सीएसपीडीसीएल उक्त परिभाषा की श्रेणी में शामिल नही है।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड की वित्तीय तनाव की स्थिति के मद्देनजर इसे स्वतंत्र विद्युत उत्पादक मान्य करते हुए तेलंगाना राज्य की पॉवर कम्पनियों के द्वारा आरईसी लिमिटेड को प्रस्तुत ऋण आवेदन पर यथाशीघ्र विचार करने तथा आरईसी के अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है, ताकि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के बकाया देयकों का तेलंगाना राज्य पॉवर कंपनी से भुगतान प्राप्त हो सके। श्री बघेल ने कहा है कि इससे छत्तीसगढ़ राज्य की वितरण कंपनी के साथ ही तेलगांना राज्य की पावर कम्पनी एवं आर.ई.सी. लिमिटेड को भी लाभ प्राप्त होगा।

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कलेक्टर काॅन्फ्रेंस को संबंधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा। हमें थकना नहीं है, निराश नहीं होना है, बल्कि और तत्परता से इस लड़ाई को लड़ना है। कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा। रविवार, शनिवार सहित सभी त्यौहारों के दिन भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने काम किया है, इसके लिए सभी को धन्यवाद। अभी आंकड़े थोड़े बढ़े है, लेकिन मुझे विश्वास है, जैसे आपने अभी तक नियंत्रण किया है, आगे भी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर आईजी ने पैदल चलने वालों के लिए अच्छा काम किया। प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के साथ चप्पलों की भी व्यवस्था की गई। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के लिए नामांकित नोडल अधिकारियों ने प्रशंसनीय कार्य किया। रायपुर जिला प्रशासन ने भी अच्छा काम किया है। क्वारेंटाईन सेंटर में भी अच्छी व्यवस्था की गई है। क्वारेंटाईन सेंटर में अच्छी व्यवस्था आवश्यक है। औद्योगिक उत्पादन और रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगरीय क्षेत्रों में भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है। कुछ औैद्योगिक इकाईयों द्वारा बिना सूचना के श्रमिकों को लाया गया यह चिंतनीय है। मनरेगा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है। लोगों को व्यापक रोजगार दिया गया है। समय पर मजदूरी भुगतान भी हुआ है।

काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आम जनता को शासन के विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का समय सीमा में लाभ दिलाने के लिए लागू लोक सेवा गारंटी अधिनियम को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके तहत सादे कागज पर मिलने वाले आवेदनों को स्वीकार कर उस पर समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चत करने कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि आम जनता को किसी भी तरह की सेवा मिलने में परेशानी न उठानी पड़े इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। समय सीमा में सेवा उपलब्ध कराने में चूक करने वाले अधिकारियों पर नियमानुसार अर्थदंड की कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जिलों को 22 मार्च से पूर्व तक मिले समस्त आवेदनो का एक सप्ताह के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने के साथ ही आवेदनों की प्रक्रिया ऑनलाइन करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों की जिलेवार स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मुख्यमंत्री ने कांफ्रेंस में सभी कलेक्टरों को सीमांकन के कार्य को बरसात शुरू होने तक जारी रखने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों में सीमांकन के कार्य बरसात के वक्त में भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दस्तावेजों का जिले के किसी भी तहसील में पंजीयन कराने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड 19 महामारी के नियंत्रण तथा लाकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए राज्य में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य में काफी प्रभावी ढंग से अधिकारी कर्मचारियों ने काम किया इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

13 मार्च से अधिकारी कर्मचारी लगातार कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। अवकाश और त्योहार के दिनों में भी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने काम किया है। इससे राज्य में कोरोना संक्रमण की रोक थाम प्रभावी ढंग से हो सकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे भी इस महामारी पर नियंत्रण रहेगा ऐसा विश्वास है। उन्होंने अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को छत्तीसगढ़ राज्य में मिली सेवाओं के लिए भी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समाज सेवी संगठनों के सहयोग की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित हों। कोरोना महामारी से समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए सतर्कता जरूरी है। उन्होंने इस पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए।वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी 28 जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संभागीय कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, डीएफओ, सीसीएफ, जिला पंचायत के सीईओ और नगर निगमों के आयुक्त शामिल हुए।

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में कलेक्टर काॅन्फ्रेंस के पहले मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट और मोबाइल एप का लोकार्पण किया। इस वेबसाईट के जरिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित माॅनिटरिंग कर सकेंगे वहीं इस वेबसाईट और मोबाइल एप के जरिए आमजन इन योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस वेबसाईट और मोबाइल एप का निर्माण चिप्स द्वारा किया गया है।श्री भूपेश बघेल ने चिप्स के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल एप के जरिए जहां सीधे मुख्यमंत्री सचिवालय से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और निगरानी होगी वहीं दूसरी ओर योजनाओं की समस्त जानकारी वास्तविक समय पर आम-नागरिकों के लिए भी उपलब्ध रहेंगी।

श्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस पोर्टल द्वारा समस्याओं के समाधान भी उपलब्ध कराए जायेंगे। मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना अंतर्गत नागरिक अपनी समस्याओं और जानकारियों की फोटो खींच कर एप में तत्काल भेज सकते हैं, जिसे एडमिन पैनल के माध्यम से निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारी को भेजा जाएगा और निराकरण होने तक निगरानी की जायेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल एप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हम नो पेपर मूल्यांकन और रियल टाइम मानिटरिंग की ओर बढ़ रहे हैं। स्कूल और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने दर्पण वेबसाइट और मोबाईल एप की विस्तृत जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर.पी.मंडल, अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई तथा मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव सुश्री सौम्या चौरसिया सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना (नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी) सहित महात्मा गाँधी की जयंती 02 अक्टूबर 2019 के दिन शुरू की जन-कल्याणकारी योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है। इन योजनाओं में सुराजी गांव योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना प्रमुख है। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल एप में आम-नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएँ दी जा रही है। वेबसाईट में ‘मुख्यमंत्री जी से बातचीत’ के अंतर्गत आम जन अपने विचार साझा कर सकते हैं। इसमें करोना के समाधान भी बताये गये हैं। मुख्यमंत्री जी से संवाद करने के लिए सीधे लिख सकते हैं, सोशल मीडिया एकाउंट से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा दर्पण में सभी प्रमुख योजनाओं की हर प्रकार की जानकारी आंकड़ों के साथ भी उपलब्ध कराई गयी है जैसे- नरवा योजना के अंतर्गत स्वीकृत नालों की कार्य प्रगति, सर्वे अनुसार लक्ष्य, घटकवार रिपोर्ट, योजना की सफलता की झलकियाँ आदि को विस्तार से बताया गया है।

मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट लिंक : https://cmchhattisgarh.cgstate.gov.in/Home

योजनाओं के लिंक : https://cmchhattisgarh.cgstate.gov.in/Home/Android-Apps

********Advertisement********



👉 READ MORE


कृषि संचालनालय एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने राज्य के किसानों को मौसम आधारित सलाह दी है कि मानसून के आगमन को मद्देनजर रखते हुए किसान खरीफ सीजन के लिए धान एवं अन्य फसलों के लिए तैयारियां कर ले। कीट व्याधियों की प्रतिरोधी एवं सहनशील किस्में छत्तीसगढ़ राज्य एवं विकास निगम एवं इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में उपलब्ध है। इन पर पौध रोगों एवं कीटों का असर कम होता है इसलिये किसान अपने प्रक्षेत्रों में लगाने वाली किस्मों का चुनाव करें एवं बीजों को फफूंद नाशी का उपचार करने के बाद ही बोवाई हेतु उपयोग करें। किसान भाई मृदा स्वास्थ्य के आधार पर ही खाद उर्वरक का उपयोग करें।

किसानों को मौसम आधारित सलाह दी गई है कि धान का रोपा पद्धति हेतु नर्सरी डालें। धान की रोपा हेतु नर्सरी की बोआई करे। इसके लिए मोटा धान 50 किलो ग्राम या पतला धान 40 कि.ग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से बीज डाले। धान का थरहा डालने या बोवाई से पूर्व स्वयं उत्पादित बीजों को नमक के घोल से उपचारित करें। प्रमाणित या आधार श्रेणी के बीजों को पैकेट में प्रदाय किये गये फफूंद नाशक से अवश्य उपचारित करें। किसान भाइयों को धान एवं अन्य फसल बोने के लिए तैयार रहने तथा सोसाइटी से उन्नत बीज एवं उर्वरक उठाकर भंडारण करने की सलाह दी जाती हैं। जिन स्थानों में मानसून पूर्व वर्षा हुई हो वहाँ कृषक खेतों की जुताई आवश्यक रूप से करें। मानसून पूर्व खुर्रा बुवाई के लिए कतार में सीडड्रिल से बुवाई करें एवं बीज 4 से 5 से.मी. गहराई पर डालें। एवं बुआई पश्चात् वर्षा होने पर अंकुरण पूर्व निंदानाशक का छिडकाव करें। खरीफ फसल लगाने हेतु बीज एवं उर्वरक की अग्रिम व्यवस्था करें। सिंचाई के साधन उपलब्ध होने की स्थिति में धान का थरहा तैयार करने के लिए खेतों में पलेवा देकर उपयुक्त ओल आते ही खेतों की अच्छी तरह जुताई से मिट्टी भुरभुरी कर खेत तैयार करें। इस प्रक्रिया से न केवल खरपतवार एवं कीट व्याधियाँ काफी हद तक नियंत्रित हो जायेगें साथ ही साथ धान का थरहा तैयार करने में सुविधा हो जायेगी। सोयाबीन, मक्का, मूंगफली आदि फसलों की बुवाई के लिए खेतों को गहरी जुताई कर तैयार करें जिससे बहुवर्षीय घास नष्ट हो जाये।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सब्जियों एवं फलों की फसलों के लिए किसानों को सलाह दी गई है कि थरहा (नर्सरी) को ऊँचे स्थान पर 15 से.मी. ऊँची हुई क्यारियों में लगाये तथा वायरस रोग से बचाने हेतु सफेद एग्रोनेट (मच्छरदानी) के अंदर लगावें। थरहा के पौधों को गलन से बचाने हेतु बीज को उपचारित कर बुवाई करें। आम, नीबूं वर्गीय एवं अन्य फसलों में सिचाई प्रबंधन करें। नये फल उद्यान के लिए तैयारी करें। फलदार वृक्षों हेतु निर्धारित दूरी पर गड्डे खोदकर छोड़ दें। इसी तरह से पशुपालक किसानों को सलाह दी गई है कि पशुओं को 50-60 ग्राम नमक पानी में मिलाकर अवश्य खिलाये। दुधारू पशुओं के आहार में दाना मिश्रण की मात्रा जरूर बढ़ावें।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी को कांग्रेस ने आपत्ति जनक और गैर जिम्मेदार बताया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और संचार विभाग के सदस्य सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके रमन सिंह सिर्फ सरकार पर आरोप लगाने के उद्देश्य से राज्य की जनता में भय फैलाने का का काम कर रहे हैं । राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या पिछले दिनों की तुलना में बढ़ी है लेकिन देश के अन्य राज्यो की तुलना में छत्तीसगढ़ आनुपातिक रूप से बेहतर स्थिति में है राज्य सरकार ने बचाव और इलाज के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं । मुख्यमंत्री रहते 15 साल रमनसिंह ईमानदारी से राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिए होते तो वर्तमान सरकार को इतनी मेहनत नही करनी पड़ती ।

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोरोना जैसे गम्भीर मसले पर रमन सिंह दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर नही उठ पा रहे है । कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या को रमन सिंह राज्य सरकार को कोसने के अवसर के रूप में देख रहे हैं। रमन सिंह के पास देश भर मे बढ़ रहे संक्रमण का क्या जबाब है ? आज भारत कोरोना मरीजो के मामले में दुनिया मे पांचवे स्थान के डरावने पायदान तक पहुच गया है तो इस भयावह स्थिति के लिए रमन सिंह केंद्र और मोदी से भी सवाल पूछने का साहस करेंगे ?

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के हालात घबराने या चिंता करने की नही सतर्क और सावधान रहने की है । राज्य में अब तक 93000 से अधिक टेस्ट हो चुके है जो भारत के अन्य राज्य के मुकाबले अनुपातिक रूप से बेहतर है। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के ऊपर पहुच गयी है तो उसका बहुत बडा कारण यह है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में ,लगभग तीन लाख की संख्या में प्रवासी मजदूर वापस आये है ये मजदूर महाराष्ट्र ,आंध्र और गुजरात से आये है जहाँ संक्रमण का स्तर देश मे सबसे ज्यादा है । आज भी लगभग 240000 मजदूरों को कोरेन्टीन करके प्रदेश के 19846 से क्वारन्टीन केंद्रों में रखा गया है । क्वारन्टीन कि अवधि में जिनके अंदर बीमारी के लक्षण आ रहे उनका टेस्ट करवाया जा उनके सम्पर्क में आने वालों का भी टेस्ट करवाया जा रहा । राहत की बात है राज्य में सामने आने वाले कोरोना मरीजो में 95 फीसदी से अधिक मरीज इन्ही प्रवासी मजदूरों और क्वारन्टीन सेंटरों से है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की निगरानी में प्रदेश सरकार ने कोविड से लड़ाई के सारे इंतजाम किये है । वर्तमान में एम्स के साथ मेकाहारा बिलासपुर रायगढ़ ,जगदलपुर तथा एसआरएल में टेस्टिंग हो रही है। राज्य में 7 लाख से अधिक लोगो के क्वारन्टीन की पूरी व्यवस्था है। राज्य में लगभग 4500 बेड रिजर्व है। 23 जिला अस्पतालों में कोविड के लिए 100 बेड आरक्षित किये गए है। मेकाहारा में 500 और एम्स में 500 मरीजो के भर्ती के इंतजाम के साथ राजधानी के माना और बिलासपुर में अलग से भी कोविड अस्पताल बनाये गए हैं।राज्य के सभी 6 मेडिकल कालेजो में उनकी क्षमता अनुसार न्यूनतम 200 बेड कोविड के लिए रखे गए है।हर जिले के महत्वपूर्ण निजी अस्पतालों में भी कोविड के लिए अलग से बेड और वेंटिलेटर आरक्षित किये गये हैं ।मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने बैठक ले कर राज्य में और बेड के इंतजाम के निर्देश दिए है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश मे 267000 कोरोना मरीज और 7400 लोगो की मौत का हिसाब रमन सिंह मोदी और केंद्र सरकार से क्यो नही लेते ? देश के 35 राज्यो केंद्र शाशित प्रदेशो तक कोरोना कैसे पहुचा ?क्यो केंद्र सरकार ने समय पर ठोस कदम नही उठाया ?देश मे कोरोना विदेश से ही तो आया क्यो समय रहते हवाई यात्रा नही रोकी गयी ?क्यो जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के पहले मजदूरों को वापसी के लिए समय नही दिया गया ? कोरोना की दस्तक के पहले वेंटिलेटर निर्यात की परमीशन क्यो दी गयी ? मोदी की नाक के नीचे पीपीई किट और नकली वेंटिलेटर घोटाला कैसे हो गया ?

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 25 मई को दिल्ली, जयपुर तथा उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, आगरा एवं नोएडा से लौटे 70 प्रवासी श्रमिकों की वापसी के बाद खोखसा के कोणार्क कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था।क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंचने के बाद से ही वहां की व्यवस्था संभाल रहे पंचायत प्रतिनिधियों और शासकीय कर्मियों से इनके द्वारा लगातार असहयोग की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा लगातार समझाईश के बाद भी क्वारेंटाइन सेंटर के सुचारू संचालन में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था।

विगत 27 मई को मना करने के बावजूद वहां क्वारेंटीन में रह रहे 27 श्रमिक नहाने के लिए खोखसा के बेलडबरी तालाब में चले गए।तालाब से लौटते समय तहसीलदार एवं पुलिस बल को गेट पर देखकर पंचायत सचिव, सरपंच और पंचों को गाली देने लगे। क्वारेंटाइन सेंटर में अवांछित कार्य करने वाले 27 और गाली-गलौच करने वाले सात मजदूरों के विरूद्ध जांजगीर थाने में एफ.आई.आर. दर्ज किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

खोखसा क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे 18 लोगों को कोविड-19 पीड़ित पाया गया है। वहां रह रहे 12 लोगों के 1 जून को सैंपल जांच की रिपोर्ट आने पर एक मजदूर कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया। पॉजिटिव केस मिलने पर वहां रह रहे 60 और श्रमिकों के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया। 2 जून को दो, 4 जून को सात तथा 5 जून को आठ श्रमिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बिलासपुर और दुर्ग के विशेषीकृत कोविड अस्पतालों में इन मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अभी खोखसा के क्वारेंटाइन सेंटर्स में 52 मजदूरों को क्वारेंटीन किया गया है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2020 (CG फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020) के तहत 178 फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. अगर आप भी वन विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या
फॉरेस्ट रेंजर- 157 पद असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड – 21 पद
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा PCB यानी साइंस स्ट्रीम में पास होना चाहिए और कृषि, वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, भूविज्ञान आदि किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. बता दें कि चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में ही होगी.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष (अन्य राज्य) और 21 से 40 वर्ष (छत्तीसगढ़) निर्धारित है. बता दें कि आयु की गणना 01.01.2020 के आधार पर की जाएगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के एससी/ एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
कैसे होगा चयन?
फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन और परीक्षा की तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 16 जून 2020 आवेदन की अंतिम तिथि- 15 जुलाई 2020 ऑनलाइन सुधार की तिथि- 18 से 24 जुलाई 2020 लिखित परीक्षा की तिथि- 20 सितंबर 2020
कितनी मिलेगी सैलरी?
फॉरेस्ट रेंजर के 157 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 38100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा जबकि असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड के 21 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश की अग्रणी मानवाधिकार एवं सामाजिक संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने 9 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश के 12 शहरों के 18 ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें 306 ब्लड यूनिट होल ब्लड एवं 2 यूनिट SDP एकत्रित हुआ।

संस्था के प्रदेश स्तरीय इस रक्तदान शिविर के कार्यक्रम संयोजक श्री विवेक साहू ने बताया कि संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चोपड़ा के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 12 शहर रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, काबिरधाम (कवर्धा), बेमेतरा, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ एवं सारंगढ़ के 18 ब्लड बैंक में कोरोना महामारी के कारण आयी रक्त की कमी को देखते हुए 9 जून को आयोजित किया गया जिसमें हर शहर में संस्था के सदस्यों ने एवं स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ रायपुर के सिटी ब्लड बैंक में प्रातः 9 बजे प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने रक्तदान कर किया।

संस्था के इस आयोजन से पूरे प्रदेश में 306 यूनिट होल ब्लड एवं 2 ओनित SDP एकत्रित हुआ। रायपुर में 76 यूनिट होल ब्लड एवं 1 SDP, भिलाई में 21 यूनिट होल ब्लड एवं 1 SDP, दुर्ग में 51 यूनिट, काबिरधाम में 32 यूनिट, बिलासपुर में 31 यूनिट, कोरबा में 27 यूनिट, राजनांदगांव में 25 यूनिट, रायगढ़ में 15 यूनिट, महासमुंद में 11 यूनिट, सारंगढ़ में 11 यूनिट, गरियाबंद में 6 यूनिट एवं बेमेतरा में 1 यूनिट एकत्रित हुए। बेमेतरा में संस्था के लगभग 20 सदस्य रक्तदान करने के लिए पहुँचे पर वहाँ के ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त होने के कारण मात्र 1 यूनिट रक्तदान किया गया। इस शिविर की सबसे खास बात रही कि महिलाओं ने भी इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया एवं अपनी परिचित महिलाओं को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करती रहीं। श्री विवेक ने आगे बताया कि इस रक्तदान शिविर में पहले से ही रक्तदाताओं को रक्तदान का समय दे दिया गया था जिससे ब्लड बैंक में भीड़ एकत्रित न हो। हर रक्तदान से पहले सीट को सेनिटाइज किया गया साथ ही रक्तदाताओं को भी ब्लड बैंक में अंदर जाने से पूर्व सेनिटाइज किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने रक्तदान शिविर के सफलता पर विवेक साहू एवं सभी जिलों के सदस्यों को बधाई देते हुए इस शिविर को 15 जून तक बढ़ाने का आह्वान किया साथ ही यह भी आशा जताई कि 15 जून तक पूरे प्रदेश में 1000 यूनिट रक्त एकत्रित हो जाएंगे जिससे पूरे प्रदेश में आई रक्त की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।

रायपुर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी विकास पटवा, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर जग्गी, प्रदेश महासचिव पंकज कुकरेजा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव हरदीप कौर, सह सचिव सुषमा समंतरॉय, मंजू बैदमुथा, अनिल कुचेरिया, अजय राठौड़, योगेंद्र भंडारी, राजेश चौरसिया, प्रेम साहू, नरेंद्र गिरि गोस्वामी, कीर्ति साहू, प्रशांत साहू, होमेश्वर साहू, श्रद्धा साहू, अनिता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल का भरपूर सहयोग मिला। साथ ही रायपुर में छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन, चरामेति फाउंडेशन, जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल, मारवाड़ी युवा मंच आस्था संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग इस शिविर में मिला।

रायपुर में मॉडल ब्लड बैंक, सिटी ब्लड बैंक, आशीर्वाद ब्लड बैंक, SSD ब्लड बैंक, बालाजी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ एवं यह शिविर 15 जून तक इन ब्लड बैंकों में चलेगा

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले कई दिनों से एक खबर आग की तरह फैली हुई है कि गुढ़ियारी क्षेत्र में गे युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसके संपर्क में आए 34 युवक भी संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 28 लोगों की कोरोना पुष्टि हो चुकी है. दरअसल यह खबर पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी है. कई मीडिया ने व्हाट्सएप वायरल मैसेज को न्यूज़ बनाकर परोस दिया. गुढ़ियारी क्षेत्र में यह भ्रामक खबर फैलने के बाद गे कम्युनिटी को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कम्युनिटी के लोगों से मकान खाली करवा दिया गया और काम में आने के लिए मना कर दिया गया. कम्युनिटी के कई लोग डिप्रेशन में हैं. कोरोना महामारी के समय कम्युनिटी बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रहा है.यह खबर रायपुर और दुर्ग क्षेत्र की गे कम्युनिटी के उपर गाज बन कर गिरी है

गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी से भी बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हमारे पास गे युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की कोई सूचना नहीं है. गे युवक के बारे में ना ही AIMS से कोई जानकारी मांगी गई ना डिटेल आया है. उन्होंने कहा कि गुढ़ियारी क्षेत्र में सिर्फ तीन कोरोना पॉजिटिव है. जो कि गे कम्युनिटी से नहीं है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि गे युवक के पॉजिटिव होने की खबर फर्जी है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मितवा सामाजिक संगठन की अध्यक्ष विद्या राजपूत ने कहा कि न्यूज के माध्यम से गे युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की झूठी खबरें फैलाई गई है. इस खबर की वजह से कुछ बच्चे सुसाइड करने की कोशिश कर रहे हैं. किसी को परिवार वालों ने घर से निकाल दिया है. इससे समाज के लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यह दिल्ली का वायरल न्यूज था, जिसे गुढियारी का बताकर वायरल कर दिया गया. केंद्र सरकार की ओर दिल्ली से इस संबंध में गुढियारी थाने में फोन भी आया था. विद्या ने अपील की है कि गे कम्युनिटी के बारे में बिना सत्यता की खबर न प्रकाशित किया जाए.

********Advertisement********